शनिवार, 28 अक्तूबर 2017

मुख्यमंत्री एवं स्पाइसजेट की प्रेस काॅन्फ्रेंस जयपुर-जैसलमेर-दिल्ली, जयपुर-वाराणसी उड़ानें रविवार से शुरू होगी




मुख्यमंत्री एवं स्पाइसजेट की प्रेस काॅन्फ्रेंस

जयपुर-जैसलमेर-दिल्ली, जयपुर-वाराणसी उड़ानें रविवार से शुरू होगी


जयपुर, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने शनिवार को स्पाइसजेट की जयपुर-जैसलमेर-दिल्ली हवाई सेवा की शुरूआत की औपचारिक घोषणा की। इस हवाई सेवा की पहली उड़ान रविवार 29 अक्टूबर को होगी। स्पाइसजेट रविवार से ही जयपुर-वाराणसी हवाई सेवा भी शुरू कर रहा है।

श्रीमती राजे ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर आयोजित प्रेस काॅन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान के विभिन्न जिलों और देश के दूसरे शहरों के बीच हवाई सेवाओं के विस्तार से पर्यटकों के साथ-साथ व्यापारियों और आमजन को लाभ होगा। उन्होंने कहा कि जयपुर से जैसलमेर और वाराणसी का सीधा हवाई सम्पर्क हो जाने से धार्मिक पयर्टन को बढ़ावा मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि स्पाइसजेट कम्पनी राजस्थान के अन्य शहरों के लिए भी उड़ानें शुरू कर हवाई सेवाओं का विस्तार करेगी।

स्पाइसजेट के प्रबंध निदेशक श्री अजय सिंह ने कहा कि उनकी कम्पनी रविवार को राजस्थान से कुल पांच नई उड़़ान शुरू कर रही है। उन्होंने बताया कि जयपुर-जैसलपुर-दिल्ली के साथ-साथ जैसलमेर-दिल्ली, जोधपुर-दिल्ली, उदयपुर-मुम्बई हवाई सेवाएं भी कल से ही शुरू हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती राजे की प्रेरणा और प्रयासों से ही स्पाइसजेट राजस्थान को इतनी अधिक एयर कनेक्टिविटी दे पाया रहा है।

इस अवसर पर पर्यटन राज्यमंत्री श्रीमती कृष्णेन्द्र कौर दीपा, प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन श्री पीके गोयल और स्पाइसजेट के चीफ एडमिनिस्टेªटिव आॅफिसर श्री जीपी गुप्ता उपस्थित थे।

---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें