पंचशील क्षेत्रा में 7 करोड़ की लागत से 33 केवी के 2 नए जीएसएस का शुभारम्भ
अजमेर उत्तर में हुए 156 करोड़ के विद्युत संबंधी कार्य - श्री देवनानी
आसपास के 50 हजार लोगों को होगा फायदा, शहरी विद्युत तंत्रा को सुधारने के लिए हो रहा काम
अजमेर, 28 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार शहरों एवं गांवों में विद्युत तंत्रा को सुधारने तथा उपभोक्ताओं तक बेहतरीन सेवा उपलब्ध कराने के लिए पूरे प्रसार तंत्रा को सशक्त करने की दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे के नेतृत्व में सिर्फ अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में ही 156 करोड़ रूपए बिजली के क्षेत्रा में खर्च किए गए हैंै। पंचशील में बनने वाले इन 2 नए जीएसएस से क्षेत्रा के करीब 50 हजार उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज गणेश गुवाड़ी, पंचशील क्षेत्रा में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट योजना के तहत 7 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 2 नए जीएसएस के कार्यों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे चाहती हैं कि शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को पूरी बिजली पूरी गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हो। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए राज्य व केन्द्र की विभिन्न योजनाओं के तहत विद्युत तंत्रा सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहे अजमेर में विद्युत संबंधी विकास कार्यों में विशेष रूचि दिखाकर कार्य किए गए है। विभिन्न स्थानों पर सड़कों के ऊपर से बिजली के तारों का जाल हटाकर भूमिगत केबल डाली गई है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पिछले पौने चार साल में 156 करोड़ के विद्युत संबंधी कार्य करवाए गए हैं। शहर का कोई ऐसा कोना नहीं है जो विद्युत सुधार से अछूता हो। इस कार्य पर और भी करोड़ों रूपए खर्च किए जाएंगे।
श्री देवनानी ने कहा कि इंटीग्रेटेड पावर डवलपमेंट योजना के तहत 7 करोड़ रूपए की लागत से बनने वाले 2 नए जीएसएस से गणेश गुवाड़ी, माकड़वाली, पंचशील ए ब्लाॅक, ई ब्लाॅक, केरियों की ढाणी, भैरूबाड़ा, विशाल नगर, लोहागल, बीएसयूपी क्वार्टर, देवनगर, हनुमान नगर सहित आसपास के क्षेत्रों को फायदा मिलेगा। करीब 50 हजार विद्युत उपभोक्ता इस योजना के तहत लाभान्वित होंगे।
इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, पार्षद श्री प्रकाश मेहरा, श्री धर्मेन्द्र चैहान पस्थित थे।
43 करोड़ की लागत से निखरी शहर की सड़कें- श्री देवनानी
शिक्षा राज्यमंत्राी ने किया जयपुर रोड एवं ज्ञान विहार काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ
अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में हर इलाके में हुआ सड़कों का सुदृढ़ीकरण
अजमेर, 28 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि स्मार्ट सिटी की पहचान वहां की सड़कों से होती है। पिछले पौने चार सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में 43 करोड़ रूपए की लागत से सड़कों का कायाकल्प हुआ है। क्षेत्रा में सभी तरफ प्रमुख सड़कों का निर्माण करवाया गया है। आने वाले सालों में सड़क सुदृढ़ीकरण पर कई करोड़ रूपये खर्च किए जाएंगे।
शिक्षा राज्य मंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने आज किशनगढ़ कोठी जयपुर रोड एवं ज्ञान विहार काॅलोनी में विधायक कोष से बनने वाली सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि अजमेर शहर देश के प्रमुख शहरों में शामिल होने जा रहा है। केन्द्र व राज्य की कई प्रमुख योजनाएं यहां लागू की गई है। इन योजनाओं के साथ ही अजमेर की सड़कों का भी सम्पूर्ण विकास कराया जा रहा है। पिछले पौने चार सालों में करीब 43 करोड़ की लागत से शहर में सड़कों का निर्माण कराया गया है।
श्री देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती हैं कि राजस्थान के शहरी क्षेत्रा सभी बुनियादी सुविधाओं से पूरी तरह लैस हों। राज्य सरकार ने जयपुर रोड़ से शहर में आने वाली सड़क, पुष्कर रोड़, फाॅयसागर रोड़, स्टेशन रोड़, महावीर सर्किल से पृथ्वीराज मार्ग, सूचना केन्द्र से बस स्टैण्ड, जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की आसपास की सड़कों सहित शहर के अंदरूनी हिस्सों हाथीभाटा, नयाबाजार, कोटड़ा, चैरसियावास, बाबूगढ़, पुलिस लाइन, भोपों का बाड़ा आदि क्षेत्रों में सड़कों का जाल बिछाया है।
राज्य सरकार के इन्हीं प्रयासों के तहत शहर से सटे हाथीखेड़ा, बोराज, माकड़वाली, लोहागल आदि गांवों में मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ योजनाओं के तहत सड़कों का निर्माण किया गया। पुष्कर रोड़ को भी चैड़ा करने का कार्य किया गया।
उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख मार्गों से अतिक्रमण हटाकर सड़क चैड़ी की गई है। इन कार्यों पर करोड़ों रूपए खर्च किए जाएंगे।
इस अवसर पर पार्षद श्री अनिश मोयल, श्री महेन्द्र जैन मित्तल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।
शिक्षा राज्यमंत्राी ने दी गोपाष्टमी की शुभकामना
पुष्कर रोड गौशाला पर किया गौ माता का पूजन
अजमेर, 28 अक्टूबर। शिक्षा राज्यमंत्राी श्री वासुदेव देवनानी ने प्रदेशवासियों को गौपाष्टमी की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने आज पुष्कर रोड स्थित गौशाला पर गौ माता का पूजन किया। इस अवसर पर उनके साथ पार्षद श्री जे.के.शर्मा, श्री रमेश सोनी, श्री अनिश मोयल, श्री प्रशान्त यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी उपस्थित थे।
माॅडल बनेगा लामाना तालाब, पशुओं क¨ मिलेगी राहत
अजमेर, 28 अक्टूबर। पशु मेले के लिए प्रसिð लामाना म माताजी की नाडी तालाब क¨ भी माॅडल रूप म विकसित किया जाएगा। इसके लिए तालाब पर खुर्रा निर्माण और सघन वृक्षार¨पण किया जा रहा है। गांव म लम्बे समय से तालाब क¨ विकसित किए जाने की मांग बनी हुई थी। अब महात्मा गांधी नरेगा य¨जना के तहत यह कार्य करवाया जा रहा है।
जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि लामाना म माताजी की नाडी तालाब के किनारे प्रसिð काली माता का मन्दिर है। मन्दिर की बनी क्षेत्रा म हर साल प्रसिð लामाना पशु मेला लगता है जिसम हजार¨ं ग्रामीण और पशु भाग लेते है। साथ ही यह तालाब ग्रामीण¨ं के लिए भी पशुओं क¨ पानी पिलाने, ग्रामीण¨ं के नहाने एवं पानी से जुड़े अन्य कार्यों के लिए भी काम आता है। तालाब पर सुविधाएं नह° ह¨ने से ग्रामीण¨ं एवं पशुओं क¨ र¨जाना परेशानी झेलनी पड़ती थी।
उन्ह¨ंने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा य¨जना के तहत माॅडल तालाब म विकसित करने के लिए तालाब का चयन किया गया। यहां ग्रामीण¨ं के लिए घाट र्निमाण, पशुओं के पानी पीने के लिए खुर्रा निर्माण, पेड़¨ं के चार¨ं और चबूतरा एवं सघन वृक्षार¨पण किया जाएगा। खुर्रा निर्माण ह¨ने से पशुओं क¨ भी राहत मिलेगी।
सरपंच कैप्टन मांगू सिंह रावत ने बताया कि तालाब की सुन्दरता बढ़ाने के लिए पेड़¨ं के चार¨ं तरफ ग्राम पंचायत द्वारा चबूतरा निर्माण करवाया जा रहा है। इससे ग्रामीण¨ं क¨ धूप से बचाव एवं रात्रि म विश्राम की सुविधा मिलेगी।
बघेरा का माॅडल तालाब बनेगा र्पयटक¨ं के लिए आर्कषण का केन्द्र
महात्मा गांधी नरेगा के तहत माॅडल तालाब के रूप म ह¨गा विकसित
अजमेर, 28 अक्टूबर। महात्मा गांधी नरेगा य¨जना से अभिनव पहल के तहत जिले के अन्तिम छ¨र पर स्थित धा£मक कस्बे बघेरा म वराह सर¨वर का र्काय आने वाले दिन¨ं म पर्यटक¨ं के लिए आर्कषण का केन्द्र बनेगा।
जिला कलक्टर श्री ग©रव ग¨यल ने बताया कि माॅडल तालाब के किनारे स्थित भारत का एक मात्रा प्राचीनतम भगवान वराह का मन्दिर ह¨ने से प्रतिवर्ष हजार¨ की संख्या म यहां पर्यटक आते ह®। तालाब के किनारे पर स्थित भगवान वराह का मन्दिर अपनी प्राचीनता और भव्यता के लिए जाना जाता है। सर¨वर के किनारे फेसवाल निर्माण, प्रवेश द्वार एवं फुटपाथ का निर्माण कार्य प्रारम्भ ह¨ चुका है। पर्यटक स्थल क¨ ध्यान म रखते हुए माॅडल तालाब की फेसवाल की गुलाबी रंग से पुताई भी करवा दी गयी है। तालाब के चार¨ ओर बडे - बडे पेड़ लगे हुए जिसके चार¨ ओर चबूतरे एवं फुटपाथ का कार्य शुरू ह¨ चुका है।
उन्ह¨ंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा भी कार्य म विशेष रूचि ली गई है। वर्ष भर पानी से भरा रहने वाले वराह सागर सर¨वर पर राज्य सरकार की मंशानुसार माॅडल तालाब के कार्य ह¨ने से पर्यटक स्थल क¨ एक नई उम्मीद¨ं के पंख लगगे। महात्मा गांधी नरेगा य¨जना से माॅडल तालाब का निर्माण कार्य शुरू ह¨ने से ल¨ग¨ं म खासा उत्साह है।
श्री पुष्कर मेला -2016
ध्वजारोहण के साथ पुष्कर मेले का शुभारम्भ
समारोह में हुआ नगाड़ा वादन
अजमेर, 28 अक्टूबर। संसदीय सचिव सुरेश सिंह रावत, नगर पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर गौरव गोयल एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र सिंह के द्वारा शनिवार को मेला मैदान में ध्वजारोहण करके पुष्कर मेला 2016 का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल भी उपस्थित थी।
मेले के शुभारम्भ समारोह में परम्परागत विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करके ध्वजारोहण किया गया। पूजा पण्डित कैलाशनाथ ने सम्पन्न करवायी। ध्वजारोहण के पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी के दल ने राजस्थानी लोक धुनों के साथ सुरीला नगाड़ा वादन किया। साथ ही जर्मनी की निना ने पोई डांस, वैनेजुएला के एलन ने कांटेक्ट बाॅल डांस तथा रूस की सोनाटा ने परी नृत्य प्रस्तुत किया। समारोह में परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा से सजी लगभग 200 बालिकाओं ने मंगल बेला के गाान पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रामुग्ध कर दिया। ऊष्ट्र श्रृंगारक श्री अशोक टांक के दल ने मरूस्थली काफीले का प्रदर्शन किया।
मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए मेला मैदान के पास ही प्रशासन एवं पुलिस के कैम्प स्थापित किए गए है । मेला अवधि में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्रा एवं सरोवर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है ।
होगा हारमोनी मैराथन का आयोजन
अजमेर, 28 नवम्बर। अन्तर्राष्ट्रीय पुष्कर मेले में हारमोनी मैराथन का आयोजन 3 नवम्बर को किया जाएगा।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि 28 अक्टूबर से प्रारंभ ह¨ने वाले पुष्कर मेले के द©रान दूसरी बार ऐतिहासिक हारम¨नी मैराथन का आय¨जन 3 नवंबर 2017 क¨ प्रातः 600 बजे किया जाएगा। ऐतिहासिक दरगाह ख्वाजा साहब एवं ब्रह्मा मंदिर के जुड़वा शहर अजमेर और पुष्कर क¨ ज¨ड़ने के लिए पिछले वर्ष यह नवाचार जिला प्रशासन द्वारा किया गया था जिसे संपूर्ण भारत म सराहा गया। इस बार भी यह मैराथन दरगाह ख्वाजा साहब की दरगाह से प्रारंभ ह¨कर ब्रह्मा मंदिर तक जाएगी जो मेला मैदान पुष्कर म संपन्न ह¨गी। इसका रन लगभग 21 किल¨मीटर का रहेगा।
उन्होंने बताया कि सामाजिक सद्भाव एवं धा£मक समरसता क¨ बढ़ाने के उद्देश्य से की जा रही इस हारम¨नी मैराथन का प्रारंभ दरगाह ख्वाजा साहब के निजाम गेट से ह¨कर यह महावीर स£कल, बजरंगगढ़, पुरानी च©पाटी, नई च©पाटी ,न©सर घाटी, पुष्कर घाटी, गुरुद्वारापुष्कर ,सावित्राी माता मंदिर एवं मेला मैदान तक पहुंचेगी । शहर के प्रत्येक र्वग के छात्रा¨ं से लेकर श©किया धावक¨ं तक इसम भाग ले सकेंगे। इसके लिए एक मिनी मैराथन क¨ भी इसी म समाहित किया गया है। मिनी मैराथन भी हाफ मैराथन के साथ ही दरगाह ख्वाजा साहब से प्रारंभ ह¨कर पुरानी च©पाटी पर 3 किल¨मीटर यात्रा संपन्न होगी।
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा इसके लिए न¨डल अधिकारी नगर निगम उपायुक्त प्रशासन ज्य¨ति ककवानी को नियुक्त किया गया है। हारमनी मैराथन क¨ सफल बनाने के लिए सभी संभव प्रयास किए जा रहे ह®। इसके लिए अधिक से अधिक सामाजिक संगठन¨ं एवं स्थानीय संस्थाओं द्वारा सहय¨ग प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए यूनाइटेड अजमेर,लायंस क्लब अजमेर,र¨टरी क्लब इत्यादि ने अपनी सहमति दी है। हाफ मैराथन म जीसी 1, सीआरपीएफ जीसी 2, नसीराबाद आर्मी, हाड़ी रानी बटालियन, अजमेर पुलिस, रेलवे पुलिस फ¨र्स तथा विभिन्न हेल्थ क्लब भाग ले रहे ह®। प्रशासन द्वारा इसे सफल बनाने के लिए बेहतर यातायात प्रबंधन ,चिकित्सकीय तैयारियां एवं रास्ते के नाश्ते एवं वाटर स्टेशन के लिए समुचित व्यवस्था की जा रही है । रजिस्ट्रेशन ई फैक्टर की वेबसाइट के साथ ही नगर निगम उपायुक्त प्रशासन के कार्यालय म भी कराया जा सकता है ।
सभी प्रतिभागिय¨ं क¨ मेडल और स£टफिकेट प्रशासन द्वारा प्रदान किए जाएंगे।
मैराथन का मुख्य आकर्षण इसम भाग ले रहे हाॅकी के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ओलंपियन श्री अश¨क कुमार, बास्केटबाॅल के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं ओलंपियन श्री ज¨रावर सिंह तथा टेबल टेनिस के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी अनुक्रम जैन एवं मानव ठक्कर रहगे। वे इस 21 किल¨मीटर के हाफ मैराथन म भाग लगे। साथ ही इसम अजमेर पुष्कर के स्थानीय धावक¨ं के अलावा विदेशी मेहमान भी भाग ले रहे ह®। जिला कलक्टर ग©रव ग¨यल द्वारा समस्त शहरवासिय¨ं से यह आव्हान किया गया कि अधिक से अधिक संख्या म भाग ल एवं अपना रजिस्ट्रेशन करा कर अपना चेस्ट नंबर प्राप्त कर।
किशनगढ़ में ध्यान की कार्यशाला आयोजित
अजमेर, 27 अक्टूबर। हार्टफुलनेस संस्था की ओर से राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ में तीन दिवसीय ध्यान सत्रा का आयोजन किया गया।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ की प्रधानाचार्या श्रीमती वंदना माथुर ने बताया कि स्वस्थ्य मन में ही स्वस्थ व शांत मस्तिष्क रहता है। एकाग्रता व ध्यान के माध्यम से ही विद्यार्थी तनावमुक्त रहकर अपना अध्ययन कर पाते है। ध्यान की यह तीन दिवसीय कार्यशाला अद्भुत थी। इसमें बच्चों ने तनाव मुक्ति हेतु शिथिलीकरण (रिलेक्शेसन), ध्यान, सफाई व प्रार्थना की विधियां सीखायी गई। विद्यालय के विज्ञान वर्ग की कक्षा 12 की 160 छात्राओं व स्टाफ सदस्यों ने इसमें भाग लिया। इस कार्यशाला का संचालन हार्टफुलनेस संस्था के श्री शैलेन्द्र गौड़, श्री नित्येन्द्र उपाध्याय, श्री मनीष गहलोत, श्रीमती अमिन्दर कौर मैक एवं श्रीमती प्रेमलता गहलोत ने किया। कार्यशाला के पश्चात छात्राएं काफी उत्साहित नजर आयी तथा ध्यान की यह विधि अपने जीवन का हिस्सा बनाने की इच्छा व्यक्त की। अब प्रति सप्ताह एक कालांश ध्यान का कराया जाएगा।
नसीराबाद नगर पालिका के वार्डों को स्थानान्तरण के लिए प्रस्ताव पारित
अजमेर, 28 अक्टूबर। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे की पहल पर रक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नव गठित नसीराबाद नगर पालिका के कंटोनेंट बोर्ड के वार्ड संख्या 4,5,6 व 7 तथा वार्ड संख्या 1,2,3 व 8 के सिविल नोटिफाईड एरिया को स्थानानान्तरण करने की कार्यवाही प्रारम्भ हो गई है। इसके लिए शनिवार को विशेष बैठक में वोटिंग के माध्यम से प्रस्ताव पारित किया गया।
नव गठित नसीराबाद नगर पालिका के वार्ड संख्या 4,5,6 व 7 का सम्पूर्ण क्षेत्रा तथा वार्ड संख्या 1,2,3 व 8 के सिविल नोटिफाईड एरिया को स्थानान्तरित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा रक्षा मंत्रालय केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया था। जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद कंस्लटेशन प्रोसेस प्रारम्भ होने के क्रम में कंटोनेंट बार्ड नसीराबाद द्वारा विशेष बैठक रखी गई थी। जिसमें इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। चर्चा उपरान्त वाटिंग के माध्यम से उक्त प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में बिगे्रडियर श्री गगनदीप चीमा कंटोनेंट बोर्ड के सीईओ श्री एच.एस.मीना, सिविल एरिया कमेटी के अध्यक्ष श्री योगेश सोनी, नसीराबाद के विधायक श्री राम नारायण गुर्जर, कंटोंनेंट बोर्ड के सदस्य एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान सहित नगर पालिका के मनोनीत सदस्य एवं पार्षदगण उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें