शनिवार, 28 अक्टूबर 2017

बाड़मेर किसानों को आठ घंटे बिजली दी जाय -- भादू

बाड़मेर किसानों को आठ घंटे बिजली दी जाय -- भादू    

बाड़मेर : अनार एवं जीरा उत्पादक संघ बाड़मेर के जिलाध्यक्ष रणवीर सिंह भादू ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री एवं ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर कहा कि भाजपा सरकार ने अपने घोषणा पत्र में राज्य के किसानों को आठ घंटे बिजली देने का वादा किया था परन्तु किसानों को छः घन्टे से ज्यादा बिजली कभी नहीं दी।और अब बिजली कटौती के नाम पर मात्र चार घंटे ही बिजली दी जा रही हैं जबकि अब किसानों के रबी की फसल की बुवाई शुरू हो चुकी हैं वैसे भी बाड़मेर जिले में इस बार खरीफ़ की फसल कहि पर अतिवर्ष्टि तो कहि पर वर्षा की कमी के कारण नस्ट हो गई थी। इस कारण रबी की फसल की बुवाई के लिए बाड़मेर जिले के किसानों को विशेष प्राथमिकता देते हुए आठ घंटे बिजली देने की मांग की हैं।भादू ने कहा कि यदि सात दिन में सरकार ने आठ घंटे बिजली देने के आदेश नही किये तो बाड़मेर के किसान सरकार के विरुद्ध आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें