शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

जालोर महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भक्ति रस से किया लोगों को मंत्रामुग्ध



जालोर महोत्सव में भजन सम्राट अनूप जलोटा ने भक्ति रस से किया लोगों को मंत्रामुग्ध



जालोर 17 फरवरी - जालोर महोत्सव के तहत देश के सुप्रसिद्व भजन गायक व गजलकार अनूप जलोटा ने गुरूवार को रात्रि में आयोजित विशाल भजन संध्या में राम, कृष्ण एवं मीरा के भजनों की बेहत्तरीन प्रस्तुतियाॅं देकर दर्शकों को मंत्रा मुग्ध कर दिया।

जालोर महोत्सव के दूसरे दिन स्थानीय जालोर स्टेडियम में नटराज मंच पर जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना एवं पूर्व मंत्राी जोगेश्वर गर्ग की उपस्थिति में आयोजित भजन संध्या में अनूप जलोटा ने राम, कृष्ण, मीरा के भजनों सहित गजलों की बेहत्तरीन प्रस्तुतियाॅ दी। उन्होनें मेरे मन में राम, मैरे तन में राम..............बोलो राम-राम..... जग में सुन्दर है दो नाम चाहे कृष्ण कहो या राम,......मैया म्होरी मै नही माखन खायों.....कभी राम बनके कभी श्याम बनके, गोविन्द जय-जय, राधा रमण जय-जय... अच्युत्तम केशवम् रामनारायणम्....... मीरा को ऐसी लागी लगन हो गई मगन..... प्रभुजी तुम चन्दन हम पानी.... कभी-कभी भगवान को भी भक्तों से काम पडे जाना था गंगा घाट प्रभु केवट की नाम चढे ..... ठुमक चलत बाजत पैजनिया.......आदि भजन गायें। उन्होनें भजन संध्या में स्वर्गीय जगजीतसिंह गजल तुम इतना मुस्करा रहे हो..... एवं फिल्मी गीत होठो को छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो........ रमैया वस्ता वया.... तथा झूम बराबर झूम शराबी आदि भजनों की आकर्षक प्रस्तुतियाॅ दी।

भजन संध्या में उनके साथ आई साथी भजन गायिक कोमल त्रिपाठी ने मैरा मन दर्पण कहलाये....श्याम तैरी बंशी पुकारें राधा-राम भजन भी गायें। अनूप जलोटा के साथ गिटार पर धीरज भाई एवं तबले पर अरशाद खान की संगत दर्शकों के दिल को छू गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्रसिंह, सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, समिति के सचिव मोहन पाराशर, उप समन्वयक मानवेन्द्र राजपुरोहित तथा पदाधिकारी केशव व्यास, सुरेश सोंलकी, सुरेश नागर, जगदीश आर्य एवं जयनारायण तथा नूर मोहम्मद सहित बडी संख्या में जिले के प्रबुद्व नागरिक एवं महिलायें उपस्थित थी।

----000---

जिला निर्वाचन अधिकारी ने महोत्सव में लगे कियोस्क का किया निरीक्षण



जालोर 17 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत स्थानीय जालोर महोत्सव में लगाये गये कियोस्क का जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने निरीक्षण किया तथा मौके पर नाम जुडवाने के लिए उपस्थित युवाओं से रूबरू होते हुए उन्हें मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन का आग्रह किया।

जालोर के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी राजेन्द्र सिंह ने बताया कि युवा पंजीकरण महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानीय स्टेडियम में जालोर महोत्सव के तहत युवाओं के अधिकाधिक पंजीकरण के लिए कियोस्क लगाया गया है जहां पर मतदाता सूची में नाम जुडवाने के लिए फार्म नम्बर 6 भरवाया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने शुक्रवार को प्रातः कियोस्क का निरीक्षण किया तथा उपस्थित युवाओं को प्रोत्साहित भी किया। उन्होनें बताया कि आगामी 21 फरवरी तक चलने वाले इस कियोस्क पर युवा मतदाता फार्म प्राप्त करने के साथ ही उन्हे पुनः जमा करवा सकेगें।

----000---

प्रभारी मंत्राी कमसा मेघवाल सोमवार को लेगी जिलाधिकारियों की बैठक



जालोर 17 फरवरी - जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल 20 फरवरी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलाधिकारियों की बैठक लेगी जिसमें जिलें में संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग की राज्य मंत्राी एवं जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा मेघवाल 20 फरवरी सोमवार को पूर्वान्ह 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगी जिसमें जिले में संचालित विकास कार्यो तथा योजनाओं आदि पर विचार विमर्श किया जायेगा। ।

----000---

शनिवार को संवाद व व्याख्यान से करेंगे युवाओं को जागरूक

बीएलओ 19 फरवरी को मतदान केन्द्रों पर करेंगे युवाओं का पंजीयन




जालोर 17 फरवरी - युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के तहत जालोर विधानसभा क्षेत्रा के युवाओं को जागरूक करने के लिए 18 फरवरी शनिवार को महाविद्यालयों व विद्यालयों में संवाद व व्याख्यान का आयोजन किया जायेगा वही 19 फरवरी रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविरों में बीएलओ द्वारा मतदाताओं का पंजीयन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) राजेन्द्र ंिसंह ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 1 जनवरी 2017 के सन्दर्भ में युवा पंजीकरण महोत्सव 2017 के अन्तर्गत 19 फरवरी रविवार को सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं का पंजीयन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ऐसे समस्त युवा जो 18 वर्ष के हो चुके है वे अपना मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 19 फरवरी रविवार को सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर बीएलओ के पास जाकर निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर अपना नाम मतदाता सूची में पंजीयन करवा सकते है। उन्होंने 19 फरवरी को विशेष शिविर के दिन सभी मतदान केन्द्रों पर बीएलओ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे तथा बूथ पर आने वाले समस्त आवेदनों की जांच कर आवेदन प्राप्त करेंगे तथा इस कार्य में अनुपस्थित रहने व इस राष्ट्रीय कार्य के प्रति लापरवाही दर्शाने पर नियमानुसार कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।

महाविद्यालय व विद्यालयों में विभिन्न अधिकारी करेगें संवाद
इसी प्रकार युवा पंजीकरण के लिए विशेष शिविर से पूर्व युवाओं मंे जागरूकता के लिए 18 फरवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे जालोर उपखण्ड अधिकारी राजेन्द्र सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) भैराराम चैधरी राबाउमावि प्रताप चैक जालोर में, सायला तहसीलदार ताराचन्द वेंकट राउमावि सायला में, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ राउमावि उम्मेदाबाद में, सायला विकास अधिकारी छोगाराम विश्नोई राउमावि बावतरा में, सायला बीईईओ मोहनलाल परिहार राउमावि पोषाणा में, सायला नायब तहसीलदार कस्तूराराम मीणा राउमावि कोमता में, जीवाणा नायब तहसीलदार रमेश कुमार माली राउमावि मेंगलवा में, जालोर नायब तहसीलदार पुखाराम मीणा राउमावि बिशनगढ़ में, जालोर विकास अधिकारी सुरेश कविया राउमावि सांथू में, जालोर नगरपरिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण राउमावि शहरी जालोर में, जालोर बीईईओ किशनाराम विश्नोई राउमावि भागली सिंधलान में, सानिवि जालोर के सहायक अभियन्ता रमेश सिंघाडिया आशापूर्णा विधि काॅलेज जालोर में, सर्व शिक्षा अभियान के एडीपीसी मोहनलाल राठौड शांतिनाथ विद्या भारती बीएड काॅलेज जालोर में, जिला साक्षरता एवं सतत् शिक्षा अधिकारी यज्ञदत शर्मा आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक जालोर में, जालोर बीसीएमओ डाॅ. रतनलाल जालोर पब्लिक सी.सै. स्कूल जालोर में, अति. जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा.) मुकेश सोलंकी ज्योतिबा फूले सीनियर सैकण्डरी स्कूल जालोर में, सानिवि सायला के सहायक अभियन्ता हरीराम चैधरी सुबोध सैकण्डरी स्कूल सायला में, सानिवि ग्रामीण जालोर के सहायक अभियन्ता अनिल माथुर इम्मानुअल सीनियर सैकण्डरी स्कूल जालोर में संवाद व व्याख्यान करेंगे तथा जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ राउमावि माण्डवला मंे प्रातः 12.10 बजे संवाद व व्याख्यान करेंगी।

---000---

विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी



जालोर 17 फरवरी - जालोर शहर में 18 फरवरी शनिवार को 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस से जुड़े क्षेत्रों में प्रातः 9 से प्रातः 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

जालोर डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 18 फरवरी शनिवार को 33/11 केवी नर्मदा जीएसएस पर ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण नर्मदा जीएसएस से जुडे क्षेत्रों हनुमान नगर, बागोडा रोड, लाल पोल, बडी पोल व पंचायत समिति रोड आदि क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति प्रातः 9 बजे से प्रातः 10 बजे तक बाधित रहेगी।

---000---

बाड़मेर ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण समिति कार्यशाला : भाटी



बाड़मेर ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण समिति कार्यशाला : भाटी



बाड़मेर :- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ हेमराज सोनी के

निर्देशानुसार जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने खंड बाड़मेर क्षेत्र की

ग्राम पंचायत जसाई, राणीगाँव, बालेरा, हातीतला के उपसरपंच/वार्ड पंच,

एएनएम, आशा सहयोगिनी, आगनवाडी कार्यकर्ता, एनजीओ प्रतिनिधि, स्वयं सहायता

समूह के प्रतिनिधि को ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण समिति का

प्रशिक्षण चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, और वर्ड विजिन इण्डिया बाड़मेर

द्वारा प्रशिक्षण दिया गया |




जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने ग्राम स्वास्थ्य स्वछता एवं पेयजल पोषण

समिति के उदेश्य, आशा एवं एएनम की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी

दी | भाटी ने बताया की इस प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत की आशा, एएनएम,

आगनवाडी कार्यकर्ता, सहायिका वार्ड पंच, एवं अन्य सदस्य प्रशिक्षण में

उपस्थित रहे | वर्ड विजिन इंडिया बाड़मेर के मेनेजर बिनीत बाखला ने अपने

संसथान के बारे में विस्तार से बताया एवं संस्थान द्वारा किये जा रहे

कार्यो का उल्लेख किया गया | प्रशिक्षण के दोरान वर्ड विजिन से अभिमन्यु

सिंह, जॉन, खुसबू आदि उपस्थित रहे | कार्यरत आशा सहयोगिनी एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा की

मासिक बैठक का आयोजन जिला स्वास्थ्य भवन में जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी

द्वारा ली गई | बैठक के दोरान भाटी ने टीकाकरण शत प्रतिशत पूर्ण करने

हेतु जानकारी दी एवं समस्त आशा सहयोगिनियो को पाबंद किया गया की आपके

कार्यक्षेत्र में कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित नही रहे, जिन बच्चो का

टीकाकरण नही हुवा है उनकी ड्यू लिस्ट तेयार करे एव आगामी टीकाकरण दिवस पर

आवश्यक रूप से लेकर आये एवं आगनवाडी केन्द्र पर सभी गर्भवती एवं धात्री

महिलाओ की माँ एक संकल्प पर मासिक बैठक लेने हेतु जानकारी दी गई एवं बैठक

के दोरान स्तनपान के बारे में सभी गर्भवती महिलाओ को जानकारी देवे | जिला

आशा समन्वयक राकेश भाटी ने बैठक के दोरान माह अप्रेल से दिसम्बर तक किये

गये कार्यो की समीक्षा की गई, जिन आशाओ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में

पूर्ण भागीदारी नही है उनको कार्य में सुधार करने हेतु पाबंद किया गया |

भाटी ने बताया की आगनवाडी क्षेत्र में सभी गर्भवती महिलाओ का प्रथम तिन

माह में आवश्यक रूप से पंजीयन किया जाये एवं गर्भावस्था के दोरान चार

जाँच एएनएम के पास ले जाकर करवाए ताकि गर्भावस्था के दोरान महिला को कोई

खतरा नही हो, सभी प्रसव संस्थागत करवाए, जिला अस्पताल से एसएसएनसीयु से

डिस्चार्ज बच्चो के नियमित रूप से फोलो अप करने, प्रसव पश्चात माँ एवं

बच्चो की 42 दिन तक जाँच करने हेतु एवं खतरे के लक्षण दिखाई देने पर

तुरंत प्रभाव से रेफर करने हेतु जानकारी दी गई | भाटी ने बताया की आगामी

15 दिनों में प्रत्येक आशा सहयोगिनी अपने कार्यक्षेत्र में भ्रमण कर अति

कुपोषित बच्चो की पहचान कर रिकोर्ड संधारण कर जिला अस्पताल में संचालित

कुपोषण उपचार केन्द्र में भर्ती करवाने हेतु बताया गया | भाटी ने सभी

आशाओ को बताया की अपने आगनवाडी केन्द्र के अधीन सभी किशोरी बालिकाओ की

सूचि तेयार करे एवं नियमित रूप से बैठक आयोजन करवाए | बैठक के दोरान डॉ

मुकेश गर्ग, मूलशंकर द्वे, ओमप्रकाश, कालू देव शर्मा एवं बाड़मेर शहर में

कार्यरत समस्त आशा सह्योगिनिया एवं जिला अस्पताल में कार्यरत यशोदा

उपस्थित रही |

बाड़मेर आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा



बाड़मेर आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा
बाड़मेर, 17 फरवरी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने शुक्रवार को बाड़मेर पंचायत समिति की मारूड़ी एवं आटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर शर्मा ने आमजन की समस्याआंे का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि शिविरांे मंे विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी एक साथ उपस्थित होकर ग्राम पंचायत स्तर पर आमजन की समस्याआंे का समाधान कर रहे है। उन्हांेने कहा कि ग्रामीण भामाशाह, स्वास्थ्य बीमा, जननी सुरक्षा, मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा जांच, विकलांग प्रमाण पत्र, जननी सुरक्षा बीमा योजना, स्वास्थ्य जांच, राजश्री योजनाओ का ग्रामीण अधिकाधिक लाभ उठाएं। साथ ही राजस्व मामलांे का निस्तारण करवाए। जिला कलक्टर शर्मा ने पालनहार योजना, श्रमिक योजनाआंे से लाभांवित होने के लिए पंजीयन करवाने के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने आमजन से जागरूक होकर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित होने का आहवान किया। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने अधिकारियों को लोगों की समस्याओं का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए। शिविरांे मंे पालनहार योजना, पेंशन प्रकरणांे के अलावा बिजली,पानी से जुड़े विभिन्न प्रकरणांे मंे आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियांे को दिए गए।

विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि मारूड़ी एवं आटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरांे मंे राज्य सरकार की हितकारी योजनाओं आदि से संबंधित कार्य किये जाकर ग्रामीणों मौके पर राहत प्रदान की गई। शिविरांे मंे जन प्रतिनिधियांे के साथ विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

जैसलमेर अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल नें अभावग्रस्त एंव सूखाग्रस्ति क्षेत्र का लिया जाएजा जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से ली सूखे की जानकारी



अन्तर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ययन दल नें

अभावग्रस्त एंव सूखाग्रस्ति क्षेत्र का लिया जाएजा

जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से ली सूखे की जानकारी

जैसलमेंर, 17 फरवरी। अतंर मंत्रालयिक केन्द्रीय अध्ध्ययन दल के निदेषक पुनीत कुमार मित्तल, सहायक आयुक्त सुजीत नायक, डी.जी.एम. अनिल ढिल्लन, सहायक निदेषक राकेष कुमार ने ष्षुक्रवार को जिलेें के अभावग्रस्त एंव सूखाप्रभावित क्षेत्र के गंावोें का भ्रमण कर अभाव की स्थिति का जायजा लिया एंव जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों से रूबरू होकर उनसे अकाल की स्थिति के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली एवं उनसे राहत प्रबंधन के लिए क्या गतिविधियां की जानी चाहिए उसके बारे में भी पूरा फीडबैक लिया।

केन्द्रीय अध्ययन दल नें ग्राम पंचायत दामोदरा, रूपसी पंचायत के ग्राम लोद्रवा तथा लाठी पंचायत के गावं भादरिया का भ्रमण कर सुूखे की स्थिति की विस्तार से समीक्षा की एंव जानकारी ली। इस दौरान जिला कलक्टर मतादीनष्षर्मा, जैसलमेंर विधायक छोटू सिंह भाटी, पोकरण विधायक शैतान सिंह राठौड, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी साथ में थे। दामोदरा एवं लोद्रवा में जैसलमेंर विधायक भाटी ने बताया की यहां के लोगो की मुख्य आजीविका का साधन पषुधन है एवं इस बार अकाल पडनें से यहां के पषुपालकों की स्थिति अच्छी नही है।

उन्होनें केन्द्रीय अध्ययन दल के निदेषक एवं अन्य सदस्यों को बताया कि इस अभाव की स्थिति मे पषुधन संरक्षण के लिए जितना जल्दी हो सके केन्द्र सरकार के माध्यम से पषु षिविर एवं गौषालाओं के साथ ही चारा डिपो खोलनें की व्यवस्था करावे वही लोगो को पीने के पानी के लिए पेयजन परिवहन की सुविधा भी उपलब्ध करावे।

केन्द्रीय अध्ययन दल नें दामोदरा में अटल संेवा केन्द्र में ग्रामीणो की बैठक लेकर उनसे अभाव की स्थिति की जानकारी ली। अध्ययन दल को सरपंच श्रीमति संगीता, कनोई सरपंच चुतर्भुज पालीवाल, खाबा के सज्जन सिंह, डेढा के सरपंच करमाली खंा के साथ ही अन्य ग्रामीणो ने बताया कि अकाल की स्थिति होने के कारण वें अपने पषुधन को बचाने में असमर्थ है इसलिए केन्द्र सरकार से ष्षीघ्र ही स्वीकृति प्रदान करावे। दल को लोद्रवा में सरपंच रूप सिंह, आम सिंह भाटी के साथ छत्रेल के मेघे खां, लोद्रवा के अर्जुन सिंह, पदम सिंह, बाबू सिंह, मताराराम ने भी पषुधन को बचाने के लिए पषु षिविर खोलनें की मांग की।

अध्ययन दल के निदेषक मित्तल ने बताया कि जिले की अभाव की स्थिति की रिेपोर्ट केन्द्र सरकार को प्रस्तुत करेंगें। अध्ययन दल नें लोद्रवा के पास का खेत-खलिहान का भी अवलोकन किया जहां पर अभाव कि स्थिति मंे किसी प्रकार की फसल नही हुई थी।

केन्द्रीय अध्ययन दल नें भादरिया गौषाला का भी अवलोकन किया एवं वहां श्री जगदम्बा सेवा समिति द्वारा पषुओं के संरक्षण के लिए की जा रही व्यवस्थाएं देखी। उन्होनंे भादरिया के सभा भवन में ग्रामीणों के साथ बैठक की इस दौरान पोकरण विधायक षैतान सिंह राठौड भी उपस्थित थे। पोकरण विधायक राठौड ने भी कहा कि पोकरण क्षेत्र में भी अकाल की स्थिति गंभीर है एंव ऐसे में लोगो के पषुधन को बचाना एवं उन्हे समय पर पीने का पानी उपलब्ध कराना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी इसलिए उन्होनें अध्ययन दल से कहा कि वें केन्द्र सरकार के माध्यम से अतिषीघ्र पषुषिविर खोलने की स्वीकृति प्रदान करावें ताकि यहंा के पषुधन को बचाया जा सके।

इस दौरान श्री जगदम्बा सेवा समिति के व्यवस्थापक जुगल किषोर आसेरा नें गौषाला में किये जा रहे पषुधन संरक्षण की जानकारी दी एवं कहा कि गौषाला को केन्द्र सरकार से अनुदान सहायता राषि प्रदान करावें ताकि वे इन हजारो असहाय एंव आवारा पषुओं के लिए चारे पानी की पुख्ता व्यवस्था कर सके। यहां पर सत्यनारायण पालीवाल, केसर सिंह, चुतर सिंह ने भी अकाल की अपने मुंह से बयां कर अध्ययन दल को अवगत कराया।

इस दौरान लोद्रवा एवं दामोदरा में तहसीलदार जैसलमेंर वीरेन्द्र सिंह भाटी, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई, विकास अधिकारी धनदान देथा तथा संबधित पंचायत के सरपंच एंव भादरिया में उपखंड अधिकारी पोकरण मूल सिंह राजावात, तहसीलदार नारायण गिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी उपस्थित थे। अध्ययन दल का ग्रामीणों ने हार्दिक स्वागत किया। लोद्रवा जैन मंदिर में जैन ट्रस्ट के सहमंत्री नेमीचंद जैन एवं मुख्य व्यवस्थापक चेतन बंब ने भी हार्दिक स्वागत किया।

------------------------

भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याण

के लिए षिविर आगामी 2 मार्च को पोकरण में

जैसलमेर, 17 फरवरी। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर का भूतपूर्व सैनिकों, विधवाओं एवं आश्रितों के कल्याणार्थ एक दिवसीय षिविर आगामी 2 मार्च को प्रातः 11 बजे पोकरण स्थित सैनिक विश्राम गृह में आयोजन किया जाएगा।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी जैसलमेर कर्नल भोजराजसिंह राठौड ने बताया कि वे स्वंय एवं अन्य सैन्य अधिकारीगण के साथ ही पूर्व सैनिकों, विधवाओं, और आश्रितों की समस्याओं का समाधान के लिए सैनिक विश्राम गृह पोकरण में आवष्यक योजनाओं तथा आधार कार्ड व जीवन प्रमाण पत्र सहित और अन्य लाभकारी जानकारी के लिए इस षिविर में यथासमय उपस्थित रहेंगें।

गौरतलब है कि इस संदर्भ में सभी पूर्व सैनिकों, विधवाओं तथा आश्रितों का आवष्यक दस्तावेजों में पूर्व सैनिक पहचान-पत्र, डिस्चार्ज बुक व पीपीओं, राषनकार्ड, बैंक डायरी व अन्य जरूरी दस्तावेज के साथ ही भारत निर्वाचन आयोग का पहचाना-पत्र अवष्य ही अपन साथ लेकर षिविर में उपस्थित होना सुनिष्चित कर इस षिविर में सैन्य दल व अधिकारी और गणमान्य बुजुर्ग विषेष तौर पर मौजूद होंगें।

कोटा नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...

कोटा नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...

नाराज पत्नी मासूम बच्चों को छोड़ गई तो पति ने तनाव में उठाया ये कदम...
कोटा. नयापुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक ने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली।

उप निरीक्षक रामकिशन गुर्जर ने बताया कि मुक्ति मार्ग निवासी संदीप शर्मा (30) मजदूरी करता था। उसकी पत्नी कुछ समय पहले बच्चों को छोड़कर पीहर चली गई थी।




इस कारण वह तनाव में था। शुक्रवार दोपहर उसने घर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। इसका पता चलते ही परिजनों ने उसे उतारा और एमबीएस अस्पताल लेकर गए।




जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

छत से गिरकर वृद्ध की मौत

नयापुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को घर की छत से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बृजराज कॉलोनी निवासी रामनारायण शर्मा (68) दिन में छत पर गए थे।




इस दौरान चक्कर आने पर वह नीचे गिर गए। उन्हें परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर गए। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों द्वारा पोस्टमार्टम नहीं करवाने की लिखित रिपोर्ट देने पर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।

शनिवार, 4 फ़रवरी 2017

बाड़मेर ग्रामीण घरेलू कनेक्शन जारी करने में नही होगी अनावश्यक देरी



बाड़मेर ग्रामीण घरेलू कनेक्शन जारी करने में नही होगी अनावश्यक देरी
बाड़मेर, 04 फरवरी। प्रदेश में विद्युतीकृत गांवो एवं आबादी क्षेत्र एवं गैर आबादी क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के तहत नए घरेलू बिजली कनेक्शन जारी करने में अब अनावश्यक देरी नही होगी। इसके लिए विद्युत वितरण निगम द्वारा पूर्व में जारी दिशा-निर्देशों को अधिक्रमित करते हुए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।

निर्देशों के अनुसार विभिन्न योजनाओं के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में नए घरेलू बिजली कनेक्शन निर्धारित समय में देने के लिए किए जाने वाले कार्य एवं स्थापित ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की स्वीकृति के लिए संबंधित अधिशाषी अभियन्ता को अधिकृत किया गया है। यदि भविष्य में ग्रामीण क्षेत्रों में घरेलू कनेक्शन जारी करने में अनावश्यक देरी होती है अथवा ट्रांसफार्मर जलता है तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिशाषी अभियन्ता की होगी। आबादी क्षेत्रों में विद्युतीकृत गांव व ढाणी में पहले स्थापित ट्रांसफार्मर से घरेलू कनेक्शन जारी किए हुए हैं, ऐसे ट्रांसफार्मर के समीप गैर आबादी क्षेत्र में सर्विस लाईन द्वारा अधिकतम 100 मीटर विस्तार तक कनेक्शन जारी किया जा सकता है। इस कार्य के लिए आवश्यक होने पर ट्रांसफार्मर की तकनीकी साध्यता को देखते हुए क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। गैर आबादी क्षेत्रों में स्व-वित्त व अन्य योजनाओं के अन्तर्गत गैर आबादी क्षेत्र (चरागाह एवं वन क्षेत्र के अतिरिक्त) में पूर्व में स्थापित सिंगल फेस ट्रांसफार्मर से सम्बन्धित एल.टी. तंत्र के समीप घरेलू कनेक्शन की मांग को देखते हुए सर्विस लाईन द्वारा अधिकतम 100 मीटर विस्तार तक कनेक्शन जारी किया जा सकता है। इसके लिए भी ट्रांसफार्मर की तकनीकी साध्यता को देखते हुए आवश्यकतानुसार ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि की जा सकती है। विभिन्न क्षमता के सिंगल फेस ट्रांसफार्मर पर जारी किए जाने वाले कनेक्शनों की संख्या 25 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर अधिकतम 25 कनेक्शन जारी किए जाएगें। इसी तरह 16 केवीए पर 16 कनेक्शन, 10 केवीए पर 10 कनेक्शन एवं 5 केवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर पर अधिकतम 5 कनेक्शन जारी किए जाएगें। सम्बन्धित सहायक अभियन्ता यह सुनिश्चित करेगें कि सिंगल फेस ट्रांसफार्मर की क्षमता से अधिक भार के कनेक्शन जारी नही किए जाए। नए कनेक्शन जारी करने के लिए एल.टी.एच.टी. विद्युत तंत्र का विस्तार नही किया जाएगा।

बाड़मेर 50 लाख से अधिक के कार्याें का कराना होगा परीक्षण

बाड़मेर 50 लाख से अधिक के कार्याें का कराना होगा परीक्षण
- महात्मा गांधी नरेगा योजना-जिलों में 50 लाख से अधिक राशि के कार्यों के प्रस्ताव का जिला स्तरीय कमेटी से परीक्षण कराना आवश्यक


बाड़मेर, 04 फरवरी। राज्य सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा योजना व अन्य योजनाओं के कन्वर्जेंस से 50 लाख रुपए से अधिक राशि के कार्यों के प्रस्तावों को राज्य स्तर पर भिजवाने से पहले जिला स्तरीय कमेटी से परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं।

ग्रामीण विकास विभाग के शासन सचिव राजीव सिंह ठाकुर ने समस्त जिला कलक्टरोें को पत्र लिखकर निर्देश दिए हैं कि राज्य स्तर पर भेजे जाने वाले प्रस्ताव का परीक्षण अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति जिसके अन्य सदस्य सम्बन्धित लाईन विभाग के अधिकारियों से कराया जाए। निर्देशांे के अनुसार कार्यों के प्रस्ताव का विस्तृत तकमीना तैयार करते समय समिति द्वारा मौका निरीक्षण करेगी तथा कार्य की आवश्यकता एवं उपयोगिता भौगोलिक स्थितियों के मापदण्डों के आधार पर आवश्यक डिजायन र्ड्राइंग तैयार की जाए। ठाकुर ने निर्देश दिए है कि एनीकट रपट निर्माण आदि के कार्य के प्रस्ताव भिजवाने से पूर्व यह भी सुनिश्चित किया जाये कि नजदीक में इस प्रकार का कोई अन्य कार्य तो नहीं करवाया गया है।




बाड़मेर सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा आज, प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटी



बाड़मेर सड़क सुरक्षा संबंधित परीक्षा आज, प्रथम आने पर मिलेगी स्कूटी
बाड़मेर, 04 जनवरी। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत बाड़मेर जिले मंे इस बार अनूठी पहल करते हुए विशेषकर छात्राआंे के लिए रविवार को दोपहर 2 से 5 बजे तक परीक्षा आयोजित होगी। इसमंे शामिल होने के लिए रविवार को प्रातः 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक पंजीयन कराया जा सकेगा। इस परीक्षा मंे प्रथम आने वाली छात्रा को महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी प्रदान की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेघानी ने बताया कि सड़क पर सुरक्षित वाहन संचालन, यातायात नियमांे, संकेतों, चिन्हों एवं मोटरवाहन से संबंधित विषयांे पर यह परीक्षा आयोजित होगी। उन्हांेने बताया कि राजकीय महिला महाविद्यालय एवं राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओ के लिए डा. बी.डी. तातेड़ एवं रामकुमार जोशी की देखरेख में आयोजित होने वाली इस परीक्षा मंे 16 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राएं ही भाग ले सकेगी। इसमें प्रथम स्थान पर आने वाली छात्रा को पुरस्कार के रूप में महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से स्कूटी एवं द्वितीय आने वाली छात्रा को मिनी लेपटॉप तथा तृतीय रहने वाली छात्रा को सांत्वना पुरस्कार 6 फरवरी को भगवान महावीर टाउन हॉल में आयोजित होने वाले समापन समारोह के दौरान दिए जाएंगे। उन्हांेने बताया कि परीक्षा मंे शामिल होने के लिए अभ्यर्थी को जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं फोटो युक्त पहचान पत्र लाना होगा।

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करियर गाइड एन्ड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करियर गाइड एन्ड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे प्रतिभागियों के मोटिवेशन के लिए जल्द करियर गाइड एंड मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन एक बार फिर करेगा ,

ग्रुप अध्यक्षः आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की सरहदी जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओ जो विभिन प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी कर रहे हैं ,उनके मार्गदर्शन के किये मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया जायेगा ,गत वर्ष ग्रुप द्वारा सेमिनार आयोजित किया था जिसमे आईएएस डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी ने यादगार मार्गदर्शन दिया था ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार की तयारी के लिए दस फरवरी को ग्रुप की अहम बैठक आहूत की गयी हैं जिसमे सेमिनार के आयोजन को लेकर चर्चा की जायेगा ,साथ ही सेमिनार में आमंत्रित किये जाने वाले मोटिवेटर आईएएस आईपीएस के साथ उच्च प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल रहे प्रतिभागियों को आमंत्रित करने पर चर्चा की जाएगी ,प्रारंभिक तैयारियों के लिए रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह इन्दा ,धन सिंह मौसेरी ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू श्रीमती ज्योति पनपालिया ,ललित छाजेड़ ,श्रीमती निर्मल सिंघवी ,तारा चौधरी ,हितेश मूंदड़ा ,ओमप्रकाश जोशी ,नरेन्द्र खत्री ,जय परमार ,स्वरुप सिंह भाटी ,सहित ग्रुप सदस्यो के साथ चर्चा की जाकर अंतिम रूप दिया जायेगा ,सेमिनार की तारिख और स्थान की घोषणा ग्रुप की कोर बैठक के पश्चात् की जाएगी

अजमेर महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ



अजमेर महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया विकास कार्यों का शुभारम्भ
श्रमिक कार्डो का किया वितरण
अजमेर, 4 फरवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा में विभिन्न विकास कार्यों का शुभारम्भ किया।

नगर निगम के वार्ड संख्या 44 में शिव चैक से बैरवा बस्ती जाने वाले रास्ते को आनासागर एस्केप चैनल पर बनी पुलिया नम्बर एक एवं कच्छावा गुवाड़ी के पीछे एस्केप चैनल पर बनी पुलिया नम्बर 2 के नवनिर्माण के कार्य का शिलान्यास किया। रामगंज में बिखरे बालाजी के पास के नाले तथा गोविंद नगर वाले नाले के अन्दर से गुजरने वाली पेयजल की पाइपलाइनों को हटाकर सुरक्षित जगह लगाने के कार्य का शिलान्यास किया। इससे क्षेत्रा की साफ-सफाई एवं स्वच्छ पेयजल वितरण में सहयोग मिलेगा। रामगंज व्यापारी एसोशिएसन ने इस कार्य के आरम्भ होने पर प्रसन्नता जतायी। रामगंज की पत्थर वाली गली में 15 लाख की लागत से बनने वाली सीसी रोड का शुभारम्भ किया। कच्छावाह गुवाड़ी में नए खोदे गए हैण्डपम्प का उद्घाटन किया। क्षेत्रा के 49 श्रमिकों को श्रमिक कार्डों का वितरण भी किया गया।

श्रीमती भदेल ने क्षेत्रा के लिए नए विकास कार्यों की घोषणा भी की। कंचन नगरी, कच्छावाह गुवाड़ी, चिरमोली का बाड़ा एवं दयाल बीड़ी फैक्ट्री के क्षेत्रा में 13 लाख की लागत से नयी पानी की लाइने बिछाई जाएगी। इसी प्रकार शिव चैक से भरोसा अगरबत्ती की गली, विनय नगर एवं दादाबाड़ी तक 50 लाख की लागत से सड़क बनायी जाएगी।



किया स्मारिका का विमोचन
श्रीमती भदेल ने राजस्थान ग्वाला समाज की स्मारिका ग्वाल पाल का विमोचन किया। विमोचन के समय ग्वाला समाज के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद यादव, सचिव गोविंद राम, स्मारिका के सम्पादक जुगल कच्छावाह एवं समाज के गणमान्य प्रतिनिधि उपस्थित थे।

श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्रा की पूरानी समस्याओं के निस्तारण के लिए राज्य सरकार हमेशा तत्पर है। कच्छावा गुवाड़ी और शिव चैक के पुलिया नीचे रहने के कारण नाले में पानी की आवक अधिक होने से दबाव के कारण गंदा पानी ओवरफ्लो होकर पास के घरों में घूस जाता था। इस समस्या के समाधान के लिए विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास निधि से 10 लाख की राशि से यह कार्य करवाए जाएंगे। पुलियों की चैड़ाई सड़क के बराबर होने से वाहन चालकों को भी सुविधा रहेगी साथ ही पर्याप्त ऊचांई पर पुलिया बनने से गंदे पानी का एस्केप चैनल में निकास भी सरल होगा क्षेत्रा में पानी की समस्या को दूर करने के लिए 5 हैण्डपम्प विधायक कोष से स्वीकृत किए गए थे। इनमे से 4 हैण्डपम्प खोदे गए है। पांचवा हैण्डपम्प एक सप्ताह में आरम्भ हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि संनिर्माण एवं अन्य श्रमिक कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रत्येक काम करने वाले का श्रमिक कार्ड बनाया जाना आवश्यक है। इस कार्ड के माध्यम से बीपीएल से भी ज्यादा लाभ प्राप्त किया जा सकता है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रार्थी का स्वयं जागरूक होना आवश्यक हैै। योजना की जानकारी प्राप्त करके ई-मित्रा के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन किया जा सकता है। श्रमिक कार्ड का समय-समय पर नवीनीकरण आवश्यक है। सरकार का काम जरूरतमंद पात्रा व्यक्ति को राहत पहुंचाना है। व्यक्तियों को स्वयं आगे आकर योजना का लाभ लेना चाहिए। क्योंकि ये योजनाएं समाज की आवश्यकता के अनुसार बनायी जाती है।

उन्होंने कहा कि बेटी बचाना समाज, परिवार एवं व्यक्ति का उत्तरदायित्व है। बेटी बचाने और नशे से दूर रहने का संदेश देने के साथ ही उपस्थित व्यक्तियों को नशे से दूर रहकर बेटी और बेटे का लालन-पालन समान करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय की आवश्यकता परिवार के सिमित होने से है। बच्चे अभिभावकों के द्वारा दिए गए संस्कारों को ही जीवन में अपनाकर व्यवहार करते है। एक पीढ़ी को दिए गए सही संस्कार 7 पीढ़ियों तक प्रभावी रहते है। हम सबकों मिलकर वर्तमान आर्थिक स्तर से ऊपर उठने का प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों से राजश्री योजना तथा प्रधानमंत्राी बीमा योजना का लाभ लेने का आह्वान किया। राज्य सरकार महिला एवं बाल विकास के माध्यम से राज्य की बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा से संबंधित 3 माह का आरएससीआईटी का कोर्स निःशुल्क करवाती है। बालिकाओं को इसमें प्रवेश लेकर भविष्य उज्ज्वल बनाना चाहिए। महिलाओं को उद्यमी के रूप में स्थापित करने के लिए विभाग द्वारा अमृता हाट का आयोजन किया जा रहा है। इससे घर पर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने वाली महिलाओं की सामग्री आसानी से बिक जाती है तथा उन्हें नए बाजार मिल जाते है।

स्थानीय पार्षद श्रीमती संतोष मार्या ने कहा कि ग्वाला समाज की सड़कों का निर्माण नगर निगम पार्षद फण्ड से किया जाएगा। वर्तमान सरकार द्वारा विकास की गंगा बाही जा रही है। इससे वार्ड के निवासियों की सुविधाओं में वृद्धि हुई है। वार्ड के निवासियों के श्रमिक कार्ड बनने से उनकों विशेष राहत मिलेगी श्रमिकों में आत्मविश्वास का संचार होगा। प्रथम चरण में 49 श्रमिकों के कार्ड वितरित किए गए है। आगामी चरणों में वार्ड के समस्त संनिर्माण श्रमिकों के कार्ड बनाए जाएंगे।

इस अवसर पर अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुड़ी एवं सीमा गोस्वामी, तान सिंह शेखावत और हेमन्त सांखला सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

छात्रावृति आवेदनों की अंतिम तिथि 8 फरवरी
अजमेर, 4 फरवरी। अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के लिए आॅन लाईन आवेदनों की शिक्षण संस्थानों के स्तर पर स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 8 फरवरी की गई है। जिले की शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर बकाया आवेदनों की शत प्रतिशत स्क्रूटनी निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से कर ले। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री उमर दराज खान ने दी।

पाली.पाली में आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक मामूली सूचना से कलेक्टर-एसपी समेत पूरे प्रशासन को भागना पड़ा मौके पर



पाली.पाली में आखिर ऐसा क्या हुआ कि एक मामूली सूचना से कलेक्टर-एसपी समेत पूरे प्रशासन को भागना पड़ा मौके पर


हेमावास बांध में लीकेज हो गया है जल्दी से वहां पहुंचो। जलदाय विभाग, चिकित्सा, पुलिस सहित कई विभागों को गुरुवार सुबह यह सूचना दी गई। जिस पर सभी तत्परता से मौके के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचे तो सामने आया कि यह तो मॉक ड्रील हैं। जब जाकर अधिकारियों की जान में जान आई।




आपात स्थिति में जिम्मेदार विभाग के अधिकारी-कर्मचारी कितनी तत्परता से मौके पर पहुंचे है। इसकी परीक्षा लेने के लिए जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम के निर्देश पर सुबह हेमावास बांध में लीकेज होने की सूचना विभिन्न विभागों में दी गई। इस पर जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम, पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव, एएसपी जयपाल यादव, एसडीएम विशाल दवे, सीओ सिटी नरेंद्र शर्मा, नगर परिषद एक्सईएन केपी व्यास, सदर थानाप्रभारी देरावर सिंह, चिकित्सा सहित कई विभागों के अधिकारी और कर्मचारी पहुंचे।




कुछ पहुंचे तो कुछ नहीं पहुंच पाए

सूचना मिलते ही विभिन्न विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके लिए रवाना हुए, लेकिन जल संसाधन व कृषि विभाग के अधिकारी काफी देर बाद भी मौके पर नहीं पहुंच सके। इस मौसम में हेमावास बांध के लीकेज होने की सूचना को कुछ विभाग के अधिकारियों मॉक ड्रील ही समझा और मौके पर जाने में तत्परता नहीं बरती।




एक-दूसरे से पूछते रहे क्या हुआ

अचानक हेमावास की तरफ वाहनों का रैला जाते देख शहरवासी भी किसी बड़े हादसे का अंदेशा जताते रहे। कई जने एक-दूसरे से पूछते रहे कि क्या घटना हुई है। इतनी गाडिय़ा कहा जा रही है। बाद में जब लोगों को मॉक ड्रील होने की जानकारी मिली तब जाकर जान में जान आई।

.पाली में ये क्या हुआ... फेसबुक की दोस्ती ने कर दिया शर्मसार...जानें आप भी



.पाली में ये क्या हुआ... फेसबुक की दोस्ती ने कर दिया शर्मसार...जानें आप भी
पाली में ये क्या हुआ... फेसबुक की दोस्ती ने कर दिया शर्मसार...जानें आप भी

फेसबुक पर चेटिंग के दौरान स्वयं को बिजनेसमैन बताकर आरोपित ने नाना क्षेत्र की विवाहिता को अपने प्रेमजाल में फंसाया। पहली मुलाकात में आरोपित ने विवाहिता को नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो भी बनाया। उस आधार पर आरोपित विवाहिता को ब्लेकमेल कर कई बार मिलने के लिए बुलाता रहा। चार माह की दोस्ती में विवाहिता से तीन बार दुष्कर्म किया।

आखिरकार परेशान होकर विवाहिता ने आरोपित फरीदकोट निवासी विजय उर्फ विरेन्द्र वर्मा (30) के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर ब्लेकमेल कर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया। गिरफ्तार आरोपित फिलहाल रिमांड पर है।

मोबाइ दुकान पर करता था काम

आरोपित फरीदकोट में एक मोबाइल की दुकान पर काम करता था। पूर्व में आरोपित ने और कितनी महिलाओं को अपने प्रेमजाल में फंसासा इसको लेकर पुलिस जांच में जुटी है।

उदयपुर.प्रसव पीड़ा में सड़क किनारे तड़पती रही महिला, समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, वहीं हो गया प्रसव



उदयपुर.प्रसव पीड़ा में सड़क किनारे तड़पती रही महिला, समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, वहीं हो गया प्रसव
सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से एक महिला कराहती रही और लोग मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन, जब तक एम्बुलेंस आती या कोई और वाहन की मदद मिलती महिला के प्रसव हो गया। ये घटना है गोगुन्दा इलाके की जहां शनिवार को एम्बुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने से रोड किनारे ही एक महिला का प्रसव हो गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।

जानकारी के अनुसार, गोगुन्दा ब्लॉक में नारायण कुम्हार के ईंट भट्टे पर कार्यरत मजदूर महिला को शनिवार को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल पहुंचते से पूर्व सड़क किनारे ही प्रसव हो गया। लोगों ने महिला की हालत खराब होते देख पतरे लगाकर पर्दा किया।

नागरिकों ने इसके लिए ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पोरवाल को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची और मजबूरी में सड़क किनारे प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद पहुंची पुलिस की जीप में जच्चा एवं बच्चे को बैठाकर अस्पताल भेजा गया।

बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद एवं शिव विधायक आज से क्षैत्र के दौरे पर

 बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद एवं शिव विधायक आज से क्षैत्र के दौरे पर
बाड़मेर, 5 फरवरी।

बाड़मेर जैसलमेर पूर्व सांसद एवं शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्रसिंह रविवार से बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षैत्र के दौरे पर रह कर आम जन की समस्या सुनेगे एंव कई विकास के कार्यो का लेाकर्पण करेगे।
        विधायक के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक मानवेन्द्र सिंह रविवार को प्रात‘ 11 बजे खारा राठौड़ान में नव निर्मित मन्दिर की प्रतिष्ठा में भाग लेगें उसके बाद ग्रामीणों से रूबरू होगें। उसके बाद विधायक बाड़मेर शहर आस पास गांवों मे कई सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लेगें । इसी ्रपकार  विधायक  सोमवार को प्रातः 11 बजे चाडियाली में एक सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेगें उसके बाद 11.30 बजे तिबनियार मे सामाजिक कार्यक्रम भाग लेगें ।  12 बजे बालासर में नव निर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकापर्ण कर आम जन समस्या सुनेगे। उसके बाद 2 बजे गब्रंाम पंचायत हड़वा में विधायक स्थानीय विकास योजना के तहत निर्तिम दस लाख के टयूबवेल का लोकापर्ण का जनता समिर्पित करेगें तथा जन समस्या सुनेगेे । उसके बाद विधायक 4 बजे सीताराम की ढाणी में जन सुनवाई करेगे। उसके बाद 5 बजे विधायक कोटड़ा गांव में राणा तेजमालसिंह व स्व श्री सरदारसिंह के निधन पर शोक  प्रकट करने हेतु उनके निवास जायेगे। इसी ्रपकार विधायक  सात फरवरी को ्रपात‘ 12 बजे पंचायत समिति रामसर के भवन का शिलान्यास कर आम जनता की जनसस्या सुनेगें ।    उसके बाद 3 बजे राउमावि सेतराउ में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में भाग लेगें । इसी ्रपकार विधायक  आठ फरवरी को प्रात 11 बजे आकली में नव निर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकापर्ण करेगें 12 बजे नागड़दा 33केवी जीएसएस 2 बजे जोरानाडा 33 केवी जीएसएस व 4 बजे रूपासरिया में नव निर्मित 33 केवी जीएसएस का लोकापर्ण करेगें तथा जनससमया सुनेगें । इसी ्रपकार विधायक 9 फरवरी को प्रात 11 बजे जूनापतारासर में समाज सेवी श्री तनसिंह चैहान द्वारा करवाया गया नव निर्मित मन्दिर प्रतिष्ठा समारोह मे भाग लेगें उसके बाद 2 बजे आर्दश विधा मन्दिर गिराब में विधायक केाष से दस लाख से निर्मित भवन का लोकापर्ण कर जन सुनवाई करेगें । उसके बाद 3 बजे विधायक केलणी में नव निर्मित उप स्वास्थ्य केन्द्र का लोकापर्ण करेगें  4 बजे रामावि रतेड़ीकला का लोकापर्ण कर जन सुनवाई करेगें ।
     इसी ्रपकार विधायक  दस फरवरी को  लवखुश महाविधालय धोरीमन्ना के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें उसके बाद धोरीमन्ना क्षै़त्र का दौर कर आम जनता से रूबरू होगें । इसी प्रकार विधायक 11 फरवरी को पंचायत समिति चैहटन के ढोक ,बाकलसर,बीजराड़ केलनोर,शोभाला एव रमजान की गफन का दौरा कर जन समस्या सुनेगें तथा कई विकास के कार्यो का लोकापर्ण भी करेगें । विधायक  12 फरवरी को प्रात 11 बजे बालोतरा में वीर दुर्गादास छात्रावास के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें तथा बालोतरा के गांवों का दौरा कर कई समाजिक कार्यक्रमों मे भाग लेगें । इसी ्रपकार विधायक 13 फरवरी को प्रामः 11 पंचायत समिति गडरारोड़ मे एक जन सुनवाई कर आम ग्रामीणों से रूबरू होगें उसके बाद 12 बजे खलिफे की बावड़ी, 1 बजे मायाणी 2 बजे बीजावाल व 4 बजे रोहिड़ाला में ग्रंाम पंचायत भवन का शिलाान्यास कर जन समस्या सुनेगें । इसी ्रपकार विधायक 14 व 15फरवरी को पंचायत समिति शिव के विभिन्न गांवों का दौरा कर जनससमया सुनेगें । 16 फरवरी को जैसलेमर जिले के गई गांवों का दौरा कर जनसमस्या सुनेगें ।18 फरवरी को गुजराज राज्य में जिला पाटन में राजपूत समाज के सम्मेलन मे भाग लेगें ।  इसी तरह विधायक 19 फरवरी को श्री मल्लीनाथ छात्रावास बाड़मेर के वार्षिक उत्सव में भाग लेगें । 

बाड़मेर कनाना बने वीर दुर्गादास नगर, सिवाना में लगे मूर्ति, संरक्षण हो दुर्गादास प्रोल का



बाड़मेर कनाना बने वीर दुर्गादास नगर, सिवाना में लगे मूर्ति, संरक्षण हो दुर्गादास प्रोल का

-सिवाना प्रधान का राज्य की मुखिया को गुजारिश पत्र

-वीरता के प्रतीक की शान बढ़ाने की गुजारिश

बाड़मेर

सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को पत्र लिख कर तीन माँगे कर राजस्थान के वीर शिरोमणि की शान को बढ़ाने की गुजारिश की है। राज्य की मुख्यमंत्री के साथ साथ पर्यटन मंत्री, बाड़मेर सांसद, राजस्व मंत्री और जिला कलेक्टर को लिखे पत्र में उन्होंने मुंशी प्रेमचंद की लेखनी का हिस्सा बन चुके बाड़मेर के वीर दुर्गादास के लिए सरकार और जिला प्रशासन से तीन अनुरोध किये है। सिवाना प्रधान गरिमा राजपुरोहित ने अपने पत्र में लिखा है कि बरसो से राजस्थान ही नही देश भर में अपनी वीरता और ओजस्वी व्यक्तित्व की वजह से लाखों लोगो के दिलो में राज करने वाले वीर शिरोमणि दुर्गादास की जन्मस्थली कनाना गाँव प्रशासनिक अनदेखी का शिकार है। यह वही जगह है जहाँ 13 अगस्त 1638 को सालवा कला में द्वितीय सावन सुदी 14 वि.स. 1695 में आसकारण जी के परिवार में वीर दुर्गादास का जन्म हुआ। जोधपुर नरेश जसंवतसिंह के सामान्त एवं सेना नायक का पुत्र होने को गौरव उनके साथ था जिसे बाद में वीर शिरोमणि के ख़िताब से जग में ख्यातनाम किया। एक वीर की जन्मभूमि होने के बावजूद एक सामान्य गाँव की श्रेणी जैसा ही हाल इस गाँव की रज का है जबकि इस रज ने हमे और हमारे राजस्थान को नाज करने वाली शख्शियत दी है। इस सम्बन्ध में मेरा आपसे विनम्र अनुरोध है कि आप कनाना का नाम बदल कर वीर दुर्गादास नगर करने की अनुकम्पा करावे। गाँव का नाम वीर दुर्गादास नगर होने से बढ़ने वाले गौरव से गाँव का यकीनन स्वरूप बदलेगा। इसी तरह छप्पन की पहाड़ियों की गोद में बसे सिवाना से भी वीर दुर्गादास का बरसो से नाता रहा है और सिवाना आज उपखण्ड मुख्यालय है। बाड़मेर से उदयपुर, जालोर, सिरोही, पाली और गुजरात एवं दक्षिण भारत की तरफ हर साल लाखों लोग सिवाना होकर गुजरते हैं। वही आस पास कई धार्मिक स्थल और जिनालय होने के चलते यहाँ धार्मिक अनुयायी भी इतनी ही तादात में यहाँ आते है ऐसे में सिवाना के ह्रदय स्थल पर वीर शिरोमणि की आदमकद मूर्ति की स्थापना करवाने की अनुकम्पा करावें। उनके पत्र के मुताबित आपके इस कदम से ना केवल इस धरा की शान बढ़ेगी वही यहाँ आने वाली भावी पीढ़ी हमारे ओजस्वी इतिहास से भी रूबरू होगी। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि वीर दुर्गादास की प्रमुख कर्म स्थली रही है वीर दुर्गादास प्रोल सिवाना यह वही जगह है जहाँ दुर्गादास ने औरगंजेब के पौत्र पोत्री का अपहरण कर कैद कर रखा था। छप्पन पहाड़ियों के सिवाना-हल्देश्वर मार्ग पर स्थित पीपलू गांव की पहाड़ी पर दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते पोति का अपहरण कर कैद रखा और दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते पोती को जो वात्सल्य दिया वह इतिहास में स्वर्णिम अक्षरो में दर्ज है। पीपलू की पहाड़ी पर स्वंय दुर्गादास द्वारा बनाए ऐतिहासिक भवन खण्डहरो के रुप में तब्दील हो चुका है। सार सम्भाल के अभाव में ऐतिहासिक कमरे जिनमे दुर्गादास ने औरगंजेब के पोते एवं पोती काो शिक्षा दी यहां एक बड़ा कमरा बनाया गया था। जिसके मध्य दीवार कर एक कमरे में औरगजेब के पोते तथा दूसरे कमरे में पोती को कैद रखां कमरे के बाहर बैठकर दुर्गादास ने दोनो को शिक्षा दी। दुर्गादास ने उन दो की शक्ल तक नही देखी थी। शिक्षा देने बाद दुर्गादास ने दोनो को ससम्मान औरगंजेब को सौप दिया था। उस वीर शिरोमणि की यह हाथ से बनी आखिरी निशानियां आज जर्जर हालातो में है। वीर दुर्गादास प्रोल को सर्दी,गर्मी और असमय हुई बारिस से अब तक काफी नुकसान पहुँचा चूका है। प्रोल की मुख्य दिवार बीते कई सालों से कई जगहों से टूट गई है जिसके जीर्णोद्वार की जरूरत है। आपसे विनम्र अनुरोध है कि इसके लिए भी तत्काल बजट एवं अनुभवी कामगारों की देखरेख में इसका पुराना वैभव लौटाने की अनुकम्पा करावे।सिवाना प्रधान ने अपने पत्र में राज्य की मुखिया और जिला प्रशासन को लिखा है कि उन्हें विश्वाश है सरकार वीर शिरोमणि दुर्गादास की जनस्थली कनाना गाँव के नाम परिवर्तन , उनकी कर्मस्थली सिवाना में उनकी आदमकद मूर्ति स्थापित करने एवं वीर दुर्गादास प्रोल का सरंक्षण के लिए जल्द ही अनुकम्पा करेंगे।

जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने तेजमालता में सुनीं ग्रामीणों की परिवेदनाएं



जैसलमेर, जिला कलक्टर शर्मा ने तेजमालता में सुनीं ग्रामीणों की परिवेदनाएं
साजीतो की ढाणी प्राथमिक विद्यालय को सोमवार को मिलेगी भूमि की सौगात
जैसलमेर, 04 फरवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई चैपाल में तेजमालता वांषिदों के लिए बहुत लाभदायी रही जहां कई ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण हुआ वहीं साजीतो की ढाणी राजकीय प्राथमिक विद्यालय को सोमवार को भूमि का असली हक मिल जायेगा। यहीं नहीं इसके साथ गिरधरसिंह की घरेलू मीटर रीडिंग जहां विद्युत विभाग के अधिकारी द्वारा सही कर दिया गया वहीं भोजराजसिंह को 5 दिन में बिजली मीटर मिल जाएगा।

रात्रि चैपाल में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण, उपखंड अधिकारी फतेहगढ रणसिंह, तहसीलदार तुलछाराम विष्नोई, विकास अधिकारी सुखराम विष्नोई,सरपंच तेजमालता खींमाराम, उपसरपंच पृथ्वीसिंह भाटी, समाजसेवी दिनेषपालसिंह भाटी, आसूराम के साथ ही अच्छी संख्या में ग्रामीणजन व जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

20 दिवस में विद्युत पोल लगेंगें

रात्रि चैपाल में जिला कलक्टर के समक्ष ग्रामीणों ने पुराने ढीले तारों व क्षतिग्रस्त पोल को सही कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। उन्होंनंे विद्युत विभाग के अधिकारी से जानकारी ली तो बताया कि 20 दिवस में तेजमालता में नये विद्युत पोल लगाकर ढीले तार सही कर दिये जायेगें वहीं जो ढाणियां विद्युतीकरण से वंचित रही है उनको पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम विद्युत योजना के द्वितीय चरण में लिया जाकर उनको भी विद्युत कनेक्षन से जोड दिया जाएगा।

पेयजल आपूर्ति सुधारें

जिला कलक्टर ने ग्रामीणों द्वारा पानी की बताई गई समस्या के संबंध में जलदाय विभाग के अधिषाषी अभियंता को निर्देष दिये कि वे पेयजल आपूर्ति में सुधार लावें। इस संबंध में अधिषाषी अभियंता ने बताया कि एक माह में साजीतो की ढाणी में नलकूप खोदकर चालू करा दिया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि जोगीदास गांव में नई जी.एल.आर. की स्वीकृति ले ली है। मार्च तक इसका निर्माण करा दिया जाएगा।

विद्यालय में टेªक बनाने का ले प्रस्ताव

रात्रि चैपाल में आसूराम ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कराने व विद्यालय में 1600 मीटर टेªक का निर्माण कराने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। इस संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी चारण ने सरपंच को पक्के टेªक का प्रस्ताव महानरेगा में लेकर उसकी स्वीकृति कराने के निर्देष दिये।

मेघवालों के वास में खोले आंगनवाडी केन्द्र

रात्रि चैपाल में रेषमाराम ने मेघवालों के वास में नई आंगनवाडी खोलने के संबंध में प्रार्थना-पत्र दिया। जिला कलक्टर शर्मा ने महिला एंव बाल विकास को निर्देष दिये कि वे सोमवार को इसकी जांच नियमों में आने पर आंगनवाडी स्वीकृति के प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्देष दिये।

बेटी बचाओं-बेटी पढाओं का लिया संकल्प

जिला कलक्टर ने रात्रि चैपाल में ग्रामीणों को अपने बेटी की तरह बेटियांे को बचाने व उनको उच्च षिक्षा अर्जित कराने की सीख दी एवं बताया कि जैसलमेर में पुरूष व महिला का अनुपात 1000 के पीछे 852 है जो चिंतनीय एवं समाज के लिए घातक है। जिला कलक्टर की सीख पर सरपंच खीमाराम के साथ ही सभी ग्रामीणों ने एक ही स्वर में कंकल्प लिया कि वे अपनी बेटियों को पढायेगें एंव उनको सुरक्षित करने में पूर्ण सहयोग करेंगें।

शौचालयों का करे उपयोग

जिला कलक्टर ने तेजमालता में शौचालय निर्माण की जानकारी ली तो विकास अधिकारी ने बताया कि यह पंचायत ओडीएफ की श्रैणी में चयनित हो गई है। इस पर जिला कलक्टर ने सभी को बधाई दी एवं कहा कि वे शौचालय का नियमित उपयोग कर स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग देंवें।

15 दिवस में हो समस्याओं का निराकरण

जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिये कि रात्रि चैपाल में प्रस्तुत की जाने वाली समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता से निस्तारित करावंे। उन्होंनें कहा कि 15 दिवस में विभाग स्तर पर निराकरण योग्य समस्या का हर हाल में निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत पहुंचावें।

योजनाओं का उठाएं लाभ

रात्रि चैपाल में जिला स्तरीय अधिकारियों ने सरकार की फ्लेगषिप एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी एवं उनका भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया। चैपाल का संचालन सहायक निदेषक सांख्यिकी डाॅ.बी.एल.मीणा ने किया। समाजसेवी दिनेषपालसिंह व सरपंच ने तेजमालता में रात्रि चैपाल रखने पर जिला प्रषासन का आभार जताया।

----000----

जालोर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रविवार को जालोर व भीनमाल आयेगें



जालोर मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष रविवार को जालोर व भीनमाल आयेगें
जालोर 4 फरवरी - राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रकाश टाटिया रविवार को जालोर आयंेगे तथा स्थानीय सर्किट हाउस में सिलिकोसिस बीमारी के सम्बन्ध में जिला कलेक्टर के साथ बैठक के उपरान्त भीनमाल के लिए प्रस्थान करेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री प्रकाश टाटिया 5 फरवरी रविवार को प्रातः 8.00 बजे जोधपुर से रवाना होकर 10.30 बजे जालोर पहुचेगे तथा स्थानीय सर्किट हाउस में सिलिकोसिस बीमारी के सम्बन्ध में बैठक लेगें तथा आंशिक ठहराव के बाद दोपहर 1.00 बजे भीनमाल के लिए प्रस्थान करेगे तथा भीनमाल से संायकाल 5.30 बजे जोधपुर के लिए रवाना होगें।                                            ----000---

जोधपुर 22 मामालों के आरोपी हिस्ट्रीशीटर समीर को राजपासा में भेजा जेल



जोधपुर 22 मामालों के आरोपी हिस्ट्रीशीटर समीर को राजपासा में भेजा जेल
22 मामालों के आरोपी हिस्ट्रीशीटर समीर को राजपासा में भेजा जेल

शहर में आरोपियों की धरपकड़ जारी है। यहां शनिवार को राजपासा में हिस्ट्रीशीटर समीर उर्फ पिंटिया पुत्र सिराजुद्दीन को निरुद्ध कर सेंट्रल जेल भेजा गया है। लायकान मोहल्ला रहवासी समीर के खिलाफ 22 मामले दर्ज हैं। 2 मामलों में उसे सजा हो रखी है। 4 में राजीनामा और शेष मामले कोर्ट में अंडर ट्रायल हैं।

सदर कोतवाली थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है। समीर सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है। उसपर जानलेवा हमले करने और अवैध हथियार रखने आदि मामले दर्ज हैं। एक आरोप में उसे 30 साल की सजा हो रखी है और एक अन्य में जुर्माना।

पुलिस उपायुक्त पूर्व के निर्देश पर सदर कोतवाल थानाधिकारी इंद्रसिंह ने इस आरोपी को हिरासत में लिया और राजपासा के तहत जेल में बंद किया। जानकारी के अनुसार समीर लियाकत हुसैन गैंग में था। लेकिन लियाकत हुसैन भी राजपासा में जेल में है।

जोधपुर इस बेरहम मां ने अपने ही बच्चों की एफडी का ब्याज हड़पा, धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार



जोधपुर इस बेरहम मां ने अपने ही बच्चों की एफडी का ब्याज हड़पा, धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार
इस बेरहम मां ने अपने ही बच्चों की एफडी का ब्याज हड़पा, धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार

घरेलू कलह तथा विवाद से परेशान होकर पुत्र के आत्महत्या करने के बाद वृद्ध दादा-दादी ने पोते तथा पोती के लिए दो-दो लाख रुपए की एफडी करवाई, ताकि उनका लालन-पालन व पढ़ाई आसानी से हो सके, लेकिन बहू ने एफडी की ब्याज राशि बच्चों पर खर्च ही नहीं की। पांच माह की जांच के बाद शुक्रवार को प्रतापनगर थाना पुलिस ने मां को ब्याज की राशि हड़प करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

उप निरीक्षक हरिसिंह के अनुसार बलदेव नगर निवासी शकुन्तला पत्नी कैलाशचन्द भण्डारी ने गत वर्ष सितम्बर में पुत्रवधू यशोदा पत्नी स्व. मनीष माहेश्वरी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था। पांच महीने की जांच में महिला पर लगे आरोप सही साबित हुए। एेसे में पुलिस ने शुक्रवार को नागौरी गेट के अंदर जालोरियों का बास निवासी यशोदा माहेश्वरी (28) को गिरफ्तार कर लिया। उसे शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा। उधर, महिला के परिजन का आरोप है कि पुलिस ने बगैर नोटिस दिए गिरफ्तार किया है।

इस बहू की हैं दो-दो सास, एक अनूठे रिश्ते की कहानी है 'एक विवाह एेसा भी'

प्रताडऩा की एफआईआर पर करवाई थी एफडी

पुलिस का कहना है कि शकुन्तला के पुत्र मनीष माहेश्वरी की शादी जालोरियों का बास निवासी यशोदा से हुई थी। दोनों के एक पुत्र व पुत्री है। पुत्र 12 वर्ष तथा पुत्री 9 वर्ष की हो चुकी है। वर्ष 2013 में मनीष ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद यशोदा ससुराल छोड़कर पीहर में रहने लग गई। उसने सास व ससुर पर प्रताडि़त करने का मामला दर्ज करवा दिया। पुत्र के निधन से पहले ही टूट चुके वृद्ध दम्पती घबरा गए। उन्होंने अपने पोते व पोती के भरण-पोषण के लिए दो-दो लाख रुपए की एफडीआर करवा दी। यशोदा एफडीआर की नॉमिनी थी।

बस की चपेट से गिरी वृद्धा के पांव के ऊपर से निकला टायर, गुस्साए लोगों ने फोड़े कांच

आरोप : भरण-पोषण न कर ब्याज राशि खर्च की

गत वर्ष सितम्बर में शकुन्तला ने पुत्रवधू यशोदा पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि बच्चों के भरण पोषण के लिए उसने दो-दो लाख रुपए की एफडीआर करवाई थी, लेकिन बच्चों की मां ने न तो भरण पोषण किया और न ही एफडीआर से मिलने वाले ब्याज की राशि बच्चों पर खर्च की। यह राशि उसने हड़प ली।

नई दिल्ली।खुशखबरी : BSNL ने लॉन्च किए नए ऑफर, 36 रुपए में आपको मिलेगा 1GB डेटा



नई दिल्ली।खुशखबरी : BSNL ने लॉन्च किए नए ऑफर, 36 रुपए में आपको मिलेगा 1GB डेटा
खुशखबरी : BSNL ने लॉन्च किए नए ऑफर, 36 रुपए में आपको मिलेगा 1GB डेटा

रिलायंस जिओ से मिल रही चुनौती के बाद दूसरी टेलिकॉम कंपनियों की तरह सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL ने भी अपने 3G इंटरनेट डेटा प्लान में की कीमतों में भारी कटौती की है। जिसके बाद कंपनी अब एक स्पेशल पैक के साथ 1GB 3जी डेटा मात्र 36 रुपए में दे रही है। कंपनी ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि उसने मार्केट में उपलब्ध अपने वर्तमान स्पेशल टैरिफ वाउचर पर 4 गुना ज्यादा डेटा देने का फैसला किया है।


इसके तहत अब बीएसएनएल के ग्राहकों को 291 रुपए के प्लान में 4 गुना अधिक यानी की 8जीबी डेटा मिलेगा। तो वहीं आपको बता दें कि ऑफर से पहले इस प्लान में केवल 2जीबी डेटा ही मिलता था। इसके साथ ही कंपनी 78 रुपए के प्लान में भी 2GB डेटा देगी। कंपनी ने कहा कि ऑफर के बाद बीएसएनएल अपने ग्राहकों को मात्र 36 रुपए में 1GB डेटा दे रही ही है जो फिलहाल मार्केट में उपलब्ध सबसे सस्ते प्लान में से एक है।
बीएसएनएल के कन्ज्यूमर मोबिलिटी के बोर्ड डायरेक्टर आरके मित्तल ने कहा कि हम अपने भी प्रीपेड मोबाइल ग्राहकों को सस्ती मोबाइल सेवाएं दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही बताया कि ऑफर 6 फरवरी, 2017 से पूरे भारत में लागू होगा। गौरतलब है कि रिलायंस ​जिओ अपने ग्राहकों को 31 मार्च 2017 तक मुफ्त में 4जी इंटरनेट सेवा उपलब्ध करवा रही है। जहां ग्राहकों हर दिन 1GB इंटरनेट डेटा फ्री में मिलता है। तो बाकी दूसरी कंपनियां 50 रुपए में 1GB डेटा मुहैया करा रही है।

फिक्स लाइन ब्रॉडबैंड के मामले में 9.95 मिलियन ग्राहकों के साथ BSNL अभी नंबर वन पर है। लेकिन मोबाइल ब्रॉडबैंड में अभी यह कंपनी 20.39 मिलियन ग्राहकों के साथ पांचवे स्थान पर है।

उदयपुर.उदयपुर एयरपोर्ट पर हार्दिक पटेल के पीएसओ को जांच में पकड़ा, मिली पिस्टल व कारतूस



उदयपुर.उदयपुर एयरपोर्ट पर हार्दिक पटेल के पीएसओ को जांच में पकड़ा, मिली पिस्टल व कारतूस


डबोक स्थित महाराणा प्रताप हवाई अड्डे पर शनिवार सुबह सीआईएसएफ ने पटेल पाटीदार आरक्षण आंदोलन के राष्ट्रीय संयोजक हार्दिक पटेल के निजी सिक्योरिटी अधिकारी सतीश कुमार के पास हथियार होने पर पकड़ लिया। पूछताछ व जांच में हथियार लाइसेंसशुदा होने पर पुलिस ने उसे छोड़ दिया लेकिन एयरपोर्ट अथॉरिटी ने नियमानुसार आवश्यक जुर्माना लगाया।

उदयपुर एयरपोर्ट पर हार्दिक पटेल के पीएसओ को जांच में पकड़ा, मिली पिस्टल व कारतूस

उपाधीक्षक (वल्लभनगर) घनश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्व सैनिक रोहतक हरियाणा निवासी सतीश कुमार गुजरात में हार्दिक पटेल का निजी सिक्यूरिटी अधिकारी लग रहा है। वह शादी में जा रहा था। फ्लाइट से पहले एयरपोर्ट पर चैकिंग के दौरान उसके पास 1 पिस्टल, 15 कारतूस व दो मैग्जीन होने की जानकारी दी।

सीआईएसएफ के जवानों व एयरपोर्ट अथॉरिटी ने उसकी जांच की। उसके पाल ऑल इंडिया अधिकृत लाइसेंस निकला। जांच कार्रवाई में पूर्व सैनिक की फ्लाइट छूट गई। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आवश्यक नियमानुसार जुर्माना लगाते हुए दो बजे की उसकी टिकट बुक कराई। अथॉरिटी

शुक्रवार, 3 फ़रवरी 2017

जोधपुर सेंट्रल जेल से बंदियों का भार हुआ कम, जालोर-बालोतरा जेल में शिफ्ट होंगे 150 बंदी



जोधपुर सेंट्रल जेल से बंदियों का भार हुआ कम, जालोर-बालोतरा जेल में शिफ्ट होंगे 150 बंदीजोधपुर सेंट्रल जेल से बंदियों का भार हुआ कम, जालोर-बालोतरा जेल में शिफ्ट होंगे 150 बंदी
जोधपुर
जालोर व बालोतरा उप कारागृह की मरम्मत का काम पूरा होने के बाद दोनों जेलों को फिर से शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद दोनों जेलों के करीब 150 से अधिक बंदियों को वापस यथास्थान भेज दिया गया है। इससे जोधपुर सेंट्रल जेल प्रशासन को राहत मिली है।
बस की चपेट से गिरी वृद्धा के पांव के ऊपर से निकला टायर, गुस्साए लोगों ने फोड़े कांच
संभाग की सबसे बड़ी जोधपुर सेंट्रल जेल की क्षमता 1500 बंदियों की है। गत दिनों जालोर व बाड़मेर जिले के बालोतरा उप कारागृह के भवन का मरम्मत का काम शुरू होने के बाद यहां के बंदियों को जोधपुर जेल में रखा गया था। रोज यहां से बड़ी संख्या में बंदी जालोर व बाड़मेर पेशी के लिए भेजे जाते थे।
इससे जेल प्रशासन को जाप्ता व पेशी पर ले जाने की समस्याओं से सामना करना पड़ता था। कुछ दिनों पहले जालोर व बालोतरा जेल का काम पूरा होने के कारण इन जेलों को फिर से शुरू कर दिया गया। यहां के 150 बंदियों को पुन: शिफ्ट किया गया। अब जोधपुर सेंट्रल जेल में करीब 1325 बंदी रहे हैं।
vवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष व 20 सीसीटीवी चालू
जोधपुर सेंट्रल जेल में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष चालू कर दिया गया है। इस कक्ष को सीधे न्यायालय से जोड़ा गया है। यहां बंदियों की सुनवाई हो सकेगी। इसी कक्ष में सीसीटीवी के कैमरे का कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। जेल में करीब 20 सीसीटीवी कैमरे संदिग्ध बैरकों में लगा दिए गए हैं। जेल की हर गतिविधि कैमरे में कैद की जा रही है।
दोनों जेल शुरू की जा चुकी है
जालोर व बालोतरा जेल को फिर से शुरू कर दिया गया है। यहां के बंदियों को भी शिफ्ट कर दिया गया है। बीस सीसीटीवी कैमरे जोधपुर जेल में चालू कर दिए गए। करीब 150 बंदी शिफ्ट होने से कुछ राहत मिली है।
- विक्रम सिंह, जेल अधीक्षक, जोधपुर सेंट्रल जेल, जोधपुर

जैसलमेर सूर्य सप्तमी हर्षोल्लास के साथ मनायी गई



जैसलमेर सूर्य सप्तमी हर्षोल्लास के साथ मनायी गई


जैसलमेर, 03 फरवरी/ स्वर्ण नगरी जैसलमेर में शुक्रवार को गड़सीसर सरोवर स्थित शाक द्विपीय ब्राहमण समाज की बगैची में सूर्य सप्तमी का आयोजन परम्परागत ढंग से समारोहपूर्वक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधिवत् यज्ञ का आयोजन भी रखा गया एवं सूर्यदेव की विधिवत् पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर समाज के प्रतिभाषाली छात्र-छात्राओं को जिनके अंक 75 प्रतिषत से अधिक थे उन्हें नकद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के प्रति काफी उत्साह दिखाई दिया।

सूर्य सप्तमी के दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी और विषिष्ट अतिथि नगरपरिषद सभापति कविता कैलाष खत्री थे। उन्होंने इस अवसर पर बालिका षिक्षा को अधिकाधिक बढ़ावा देने के साथ ही युवा पीढी को अपने जीवन में बेहतरीन ढंग से कडी मेहनत कर कामयाबी हासिल करने पर विषेष जोर दिया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष राणीदान जी सेवक ने आगन्तुक अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुंए समाज का विस्तारपूर्वक परिचय दिया एवं मांगीलाल जी सेवक ने प्रेरणादायी संस्मरण सुनाए। इसके साथ ही समाज के मौजीज लोग चिंतामणी शर्मा , बंषीलाल शर्मा , हरिवल्लभ शर्मा , छगनलाल शर्मा , वासुदेव शर्मा , षिवलाल शर्मा के अलावा समाज की महिलाएॅं एवं बालक-बालिकाएॅ भी अच्छी संख्या में उपस्थित थी। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में समाज के युवा कार्यकर्ताओं सर्वश्री राजेन्द्र कुमार ,संतौष कुमार ,नरेष कुमार ,दीपक शर्मा ,क्षितिज शंकर शर्मा , गिरीराज सेवक ,हेमंत शर्मा के साथ ही अन्य उत्साही युवा कार्यकर्ताओं ने अपना सराहनीय योगदान दिया। सूर्य सप्तमी के दौरान संतौष टैट हाऊस की ओर से टैंट एवं अन्य व्यवस्थाएॅं निःषुल्क प्रदान की गई।

----000----





अजमेर उतराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्डस का होगा नियोजन



अजमेर उतराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्डस का होगा नियोजन
अजमेर, 3 फरवरी। उतराखण्ड विधानसभा चुनाव में संभावित ड्यूटी के लिए अजमेर जिले के होमगार्डस को नियोजित किया जाएगा।

ग्रह रक्षा प्रशिक्षण केन्द्र के समादेष्टा एल.एन.एस.राठौर ने बताया कि 7 फरवरी को आयोजित होने वाले उतराखण्ड विधानसभा चुनाव के लिए होमगार्डस की सेवाए लिए जाने की संभावना है। इसके लिए पांच फरवरी को वे होमगार्डस जिनकी फरवरी माह के लिए ड्यूटी नहीं लगी है । पांच फरवरी को प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक जिला कार्यालय वे उप केन्द्र कार्यालयों में नियोजन के लिए उपस्थित रहेंगे।

खण्ड स्तरीय बैकर्स समिति की बैठकें 13 फरवरी से
अजमेर, 3 फरवरी। जिले की वित्तीय वर्ष 2016-17 की तृतीय तिमाही की खण्ड स्तरीय बैकर्स समिति एवं वसूली समिति की बैठकें अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री आर.के. जांगिड की अध्यक्षता में आयोजित होगी।

बैंक आॅफ बड़ौदा के सहायक अग्रणी बैंक प्रबन्धक श्री ओ.पी.बालोटिया ने बताया कि अपराह्न तीन बजे सोमवार 13 फरवरी को पंचायत समिति भिनाय, 14 फरवरी को पंचायत समिति अंराई, 15 फरवरी को पंचायत समिति पीसांगन, 16 फरवरी को पंचायत समिति मसूदा एवं शुक्रवार 17 फरवरी को सिलोरा पंचायत समिति की बैठक किशनगढ़ नगर पालिका में खण्ड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठकें आयोजित होगी। इसी प्रकार, सोमवार 20 फरवरी को पंचायत समिति सरवाड़, 21 फरवरी को पंचायत समिति केकड़ी, 22 फरवरी को पंचायत समिति श्रीनगर तथा 23 फरवरी को पंचायत समिति जवाजा में बैठक होगी। सोमवार 27 फरवरी को अजमेर खण्ड की बैठक अग्रणी बैक कार्यालय जवाहरलाल नेहरू अस्पताल के पास आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि बैठक में वित्तीय वर्ष 2016-17 की वार्षिक साख योजना में दिसम्बर 2016 तक की तिमाही की ऋण वितरण, राजकीय ऋण योजनाओं, रोडा एक्ट वसूली, किसान के्रडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, बैकिंग कस्र्पाेन्डेन्स, प्रधानमंत्राी जनधन योजना, ओवर ड्राफ्ट, प्रधानमंत्राी जीवन ज्योति बीमा योजना, मुद्रा योजना सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी।




दस्तकारों एवं शिल्पियों के पंजीयन शिविर 8 एवं 9 फरवरी को
अजमेर, 3 फरवरी। जिले के दस्तकारों एवं शिल्पियों के निशुल्क आॅन लाइन पंजीयन के लिए जिला उद्योग केन्द्र द्वारा 8 एवं 9 फरवरी को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में शिविर आयोजित किए जाएगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि राज्य सरकार के उद्योग विभाग द्वारा हस्तशिल्प के क्षेत्रा में कार्य करने वाले शिल्पियों एवं दस्तकारों के विकास के लिए हैण्डमेड इन राजस्थान पोर्टल को विकसित किया गया है। राज्य सरकार द्वारा इनको दी जाने वाली सहायता एवं सुविधा के लिए पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है। पंजीयन के माध्यम से मार्केटिंग एवं बैंक ऋण में सहायता उपलब्ध करवायी जाएगी। अजमेर शहर के शिल्पियों दस्तकारों के लिए आॅनलाइन पंजीयन का शिविर बुधवार 8 फरवरी एवं गुरूवार 9 फरवरी को प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित होंगे। विभाग द्वारा मौके पर ही निशुल्क आॅन लाइन पंजीयन किए जाएगे। इसमें मुड्डे बनाने वाले, पेंटिंग, पेचवर्क, पेपरमेसी, आरातारी, क्रोशिया, कशीदाकारी, मिट्टी के खिलौने एवं आॅटिफिशियल ज्वैलरी तथा अन्य दस्तकारी का कार्य करने वाले व्यक्ति लाभ ले सकते है। पंजीयन के लिए भामाशाह कार्ड, बैंक पासबुक एवं राशन कार्ड अनिवार्य है।

विद्यालयों के समय में परिवर्तन
अजमेर, 3 फरवरी। अजमेर जिले में समस्त विद्यालयों के संचालन का समय सोमवार 6 फरवरी से शिक्षा विभाग के नियमानुसार होगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सूफियान चैहान ने बताया कि पूर्व में सर्दी के असर के कारण राजकीय एवं निजी विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया था। अब सर्दी का असर कम होने के कारण विद्यालयों का संचालन पुनः शिक्षा विभाग के द्वारा निर्धारित नियमों एवं पंचांग के अनुसार किया जाएगा।

छात्रावृति आवेदनों की अंतिम तिथि 8 फरवरी
अजमेर, 3 फरवरी। अल्प संख्यक मामलात विभाग द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं मैरिट कम मीन्स छात्रावृति के लिए आॅन लाईन आवेदनों की शिक्षण संस्थानों के स्तर पर स्क्रूटनी की अंतिम तिथि 8 फरवरी की गई है। जिले की शिक्षण संस्थाएं अपने स्तर पर बकाया आवेदनों की शत प्रतिशत स्क्रूटनी निर्धारित तिथि तक आवश्यक रूप से कर ले। यह जानकारी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री उमर दराज खान ने दी।

जैसलमेर असंगठित श्रमिकों के बैंकों में अधिक से अधिक खाते खुलवावे-जिला कलक्टर



जैसलमेर असंगठित श्रमिकों के बैंकों में अधिक से अधिक खाते खुलवावे-जिला कलक्टर
श्रमिकों को योजनाओं में समय पर लाभ प्रदान कराने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 03 फरवरी/ जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने श्रम कल्याण अधिकारी को निर्देष दिए कि वे जिले में श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें एवं उन्हें श्रम हिताधिकारी बनावें। उन्होंने श्रमिकों को श्रम कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कर पात्र श्रमिको को लाभान्वित करनें के निर्देष दिए। उन्होंनंे यह भी निर्देष दिए कि विभिन्न योजनाओं में जितने आॅनलाईन आवेदन पत्र प्राप्त होते है उनमें 7 दिवस में बैंकों से सम्पर्क कर भुगतान कराने की व्यवस्था करावें। उन्होंनें अब तक विभिन्न योजना में 1303 आवेदन पत्र बकाया है उनको सात दिवस में भुगतान करवाकर शून्य की स्थिति में लावें।

जिला कलक्टर शर्मा शुक्रवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स समिति की बैठक में यह निर्देष दिए। उन्होंनें संबधित अधिकारियांे को निर्देष दिए कि वे निर्माण ढेकेदारों से समय-समय पर सैस कर की वसूली करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें जलदाय एवं पंचायत समिति सांकडा के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे श्रमिकों के पंजीयन में बढोतरी लाने के लिए विषेष प्रयास करें। उन्होंनें बैठक में माह जनवरी तक की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की एवं निर्देष दिए कि वे श्रमिकों के हित के लिए तन-मन से कार्य कर सरकार की श्रम कल्याण की विभिन्न कल्याणकारी एवं अनुदान योजनाओं से लाभान्वित करें।

बैठक में श्रम कल्याण अधिकारी भवानीप्रताप चारण ने बताया कि अब तक 3 करोड के विरूद्व 5 करोड 13 लाख 82 हजार 661 रुपये सैस कर के रुप में वसूले गए है। उन्हांेने बताया कि इस अवधि में तीनों पंचायत समितियों द्वारा 17041 श्रमिकांे का, श्रम विभाग द्वारा 20993 तथा निर्माण विभागों एवं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन कार्य पर 447 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। इस प्रकार कुल 38 हजार 531 श्रमिकों का पंजीयन किया गया। उन्होंनें बताया कि जनवरी 2017 तक श्रम कल्याण विभाग द्वारा 2729 निर्माण के परिजनों को विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित किया जा चुका है।

बैठक में अधीक्षक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग सुनील कालानी, सहायक अभिंयता नगरपरिषद राजीव कष्यप, जलदाय प्रेमाराम, कनिष्ठ अभियंता जल संसाधन राजूराम प्रजापत के साथ ही तीनों समितियों के पंचायत प्रसार अधिकारी उपस्थित थे।

----000----




बीसूका की बैठक 15 फरवरी को
जैसलमेर, 03 फरवरी/ बीस सूत्री कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा के लिए जिलास्तर पर गठित द्वितीय स्तरीय समिति की मासिक बैठक जिला कलेक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 15 फरवरी को अपरान्ह् 4 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है। प्रभारी बीसूका डाॅ.बी.एल.मीणा ने यह जानकारी दी।

----000----

मरू महोत्सव के दौरान विद्युत व्यवस्था सुचारू रखने के लिए

कनिष्ठ अभियंता एवं कर्मचारी नियुक्त

जैसलमेर, 03 फरवरी/ जैसलमेर में तीन दिवसीय जग विख्यात मरू महोत्सव 2017 का आयोजन 8 से 10 फरवरी तक किया जा रहा है। मरू महोत्सव के दौरान विद्युत व्यवस्था निर्बाध रूप से चले इसके लिए अधीक्षण अभियंता विद्युत एम.आर.जाट ने एक आदेष जारी कर बताया कि 2 कनिष्ठ अभिंयता एवं तकनीकी कर्मचारी लगाए है। आदेष के अनुसार लोकेष सैन के साथ ही 5 लाईनमैन एवं तकनीकी हेल्पर जैसलमेर शहरी क्षेत्र के लिए तथा राहुल गर्ग को सम क्षेत्र के लिए नियुक्त किया है। ये अधिकारी मरू महोत्सव के एक दिन पूर्व अपने क्षेत्र में विद्युत सप्लाई लाईन का दुरूस्तीकरण करवायेगें एवं तीनों दिवस विद्युत आपूर्ति को सुचारू रूप से संचालित करेगें।

----000----

जिला स्तरीय जन सुनवाई 16 फरवरी को
जैसलमेर, 03 फरवरी/ जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समाधान के लिए जन सुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय सम्पर्क समाधान जन सुनवाई षिविर का आयोजन 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखा गया है। सहायक निदेषक लोक सेवाएं, सम्पर्क अनुभाग कैलाषचन्द्र शर्मा ने यह जानकारी दी एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे इस जनसुनवाई में आवष्यक रूप से उपस्थित होवें।

----000----





















भीनमाल 72 जिनालय में त्रिदिवसीय ध्वजारोहण समारोह का होगा आगाज कल



भीनमाल  72 जिनालय में त्रिदिवसीय ध्वजारोहण समारोह का होगा आगाज कल


इतिहास प्रसिद्व श्री लक्ष्मी वल्लभ पाष्र्वनाथ 72 जिनालय महातीर्थ में षष्ठम वार्षिक ध्वजारोहण का त्रिदिवसीय कार्यक्रम रविवार 5 फरवरी से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमो के साथ शुरू होगा ।

मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि 72 जिनालय में जैन मुनि जयरत्न विजय म.सा. तथा भावी आचार्य ज्योतिष सम्राट मुनिराज ऋषभचंद्र विजय म.सा. की निश्रा मे त्रिदिवसीय महोत्सव के तहत प्रति दिन महापुजन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होगे । कार्यक्रम के तहत रविवार 5 फरवरी को दोपहर में पंच कल्याण महापुजन होगा तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत भगवान भक्ति भावना में जैन भजन गायक, राजस्थानी लोक कलाकार तथा डान्स ग्रुप द्वारा अनुठे कार्यक्रम पेष किया जायेगा। महोत्सव के दुसरे दिन सोमवार 6 फरवरी को दोपहर में अट्ठारह अभिषेक महापुजन होगा तथा रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत गीत बहार कार्यक्रम में मंुबई के प्रसिद्व बोलीवुड गायक, गायिका, जैन भजन गायक, राजस्थानी लोक कलाकार तथा हास्य अभिनेता द्वारा अनुठे कार्यक्रम पेष किया जायेगा।

मीडिया प्रभारी माणकमल भण्डारी ने बताया कि 72 जिनालय में मंगलवार 7 फरवरी को शुभ मोहरत में ध्वजारोहण किया जायेगा। इसी दिन प्रातः 8.30 बजे सŸारभेदी पूजन होगा । रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा हैं। जिसमें अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि भाग लेगें। मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह के तहत बधावा नृत्य होगा तथा लोक कलाकार मंदिर के बाहरी परिसर में आंगी, गैर डांडिया, मयूर नृत्य, कच्छी घोडी नृत्य, ढोल, बांकिया तथा नौपत वादन का प्रदर्षन करेंगे। इसी अवसर पर ध्वजारोहण समारोह के तहत मंदिर के भीतर रंग मंडप में प्रभु वंदन एंव नृत्य कार्यक्रम डिम्पल ग्रुप द्वारा पेष किया जायेगा।

श्री लक्ष्मी वल्लभ पाष्र्वनाथ 72 जिनालय महातीर्थ में षष्ठम वार्षिक ध्वजारोहण के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तहत मंदिर परिसर को रंग बिरंगे फूलो से सजाया गया है। इस समारोह को लेकर जैन समाज एवं अन्य भक्तो में उत्साह का वातावरण है। महोत्सव को लेकर दक्षिण भारत के बैगलुरू, चैन्नई, हैदराबाद, मैसुर, कोईम्बतुर , विजयवाडा, मुम्बई, अहमदाबाद सहित कई नगरो एवं महानगरो से श्रद्वालुओ का आवागमन शुरू हो गया है।

नई दिल्ली।नोटबंदी : गड़बड़ी करने वाले 156 अधिकारियों पर गिरी गाज, मोदी सरकार ने किया निलंबित



नई दिल्ली।नोटबंदी : गड़बड़ी करने वाले 156 अधिकारियों पर गिरी गाज, मोदी सरकार ने किया निलंबित
नोटबंदी : गड़बड़ी करने वाले 156 अधिकारियों पर गिरी गाज, मोदी सरकार ने किया निलंबित

नोटबंदी के दौरान जिन बैंक अधिकारियों ने गड़बड़ी की हैं, अब उनपर सरकार ने सख्त कार्यवाई कर उन्हें निलंबित कर दिया है।

सरकार ने शुक्रवार को कहा कि नोटबंदी के दौरान कई बैंक अधिकारी अनियमितता में शामिल रहे हैं और इस अपराध में शामिल रहे सरकारी बैंकों के 156 तथा निजी बैंकों के 11 अधिकारियों को निलम्बित कर दिया गया है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने लोकसभा में एक तारांकित प्रश्न के जवाब में कहा कि नोटबंदी के दौरान सरकारी तथा निजी बैंकों के कई अधिकारी अनयिमितता में संलिप्त रहे हैं। सरकार को मिली सूचना के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के 156 अधिकारियों को निलम्बित करके 41 अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

नोटबंदी के दौरान गड़बड़ी करने के मामले में निजी क्षेत्र के बैंकों के 11 अधिकारी निलम्बित हुए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान हुए आपराधिक मामले भी हुए हैं और ऐसे 26 मामलों में पुलिस तथा केंद्रीय जांच ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई गई है।







साथ ही उनका कहना था कि बैंक अधिकारियों के खिलाफ अनियमितता को लेकर गड़बड़ी की गंभीरता के आधार पर ममाले चलाए जाते हैं और बैंक अपनी नियमावली के अनुसार अपने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करता है।

कोटड़ा.इस आदिवासी परिवार में हुआ खूनी खेल, आपसी रंजिश में किया फायर, एक की मौत



कोटड़ा.इस आदिवासी परिवार में हुआ खूनी खेल, आपसी रंजिश में किया फायर, एक की मौत
इस आदिवासी परिवार में हुआ खूनी खेल, आपसी रंजिश में किया फायर, एक की मौत

उपखण्ड के माण्डवा थाना क्षेत्र में आदिवासी परिवार के बीच आपसी रंजिश के कारण हुए फायर में एक व्यक्ति की मौत हो गई। परिवार में विवाद इतना बढ़ गया कि आवेश में आकर एक व्यक्ति पर गोली चला दी गई जिससे उसकी मौत हो गई।

विलाप करती मृतक की पत्नी व अन्य रिश्तेदार।

घटना शुक्रवार सवेरे तकरीबन 8 बजे की है, जब मृतक मणा 40 भाडिया बूम्बरीया निवासी झेड अपने पिता व अपने पुत्र सहित एक अन्य व्यक्ति के साथ किसी पुराने विवाद को लेकर अपने ही घर से कुछ दूर अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा। दोनों पक्षों के बीच पुरानी बातचीत से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पक्ष के मूनीया पिता भीमा बूम्बरीया ने आवेश में आकर गोली चला दी। जिसके कारण मणा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का पिता व पुत्र वहां से जान बचाकर भाग निकले।

घटना की सूचना माण्डवा थाने पर दी। इस पर माण्डवा थानाधिकारी बहादुरमल देवड़ा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। मौके पर मणा लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही मणा की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कोटड़ा सीएचसी पहुंचा दिया। इस दौरान मणा के पिता भाडिया ने मूनीया पिता भीमा बूम्बरीया व बला पिता होमा बूम्बरीया के खिलाफ नामजद रिपोर्ट पुलिस को दी है ।

भोपाल।प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, घर में चबूतरा बनाकर किया दफन



भोपाल।प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, घर में चबूतरा बनाकर किया दफन

प्रेमिका की गला दबाकर हत्या, घर में चबूतरा बनाकर किया दफन
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रेमिका की गला दबाकर हत्या करने के बाद प्रेमी ने शव को घर के भीतर ही सीमेंट-कंक्रीट के चबूतरे में दफन कर दिया। पुलिस ने गुरुवार देर शाम युवती का शव बरामद करने के बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया।




पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बकोरा की रहने वाली श्वेता शर्मा (28) की भोपाल के उदयन दास से फेसबुक पर दोस्ती हुई और वह प्यार में बदल गई। उसके बाद श्वेता घर वालों से नौकरी मिलने की बात कहकर जून 2016 भोपाल चली आई और यहां साकेत नगर में उदयन के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रहने लगी।




पुलिस के मुताबिक, श्वेता से परिजनों का दिसंबर के बाद से संपर्क टूट गया। इस पर उसके परिजनों ने बकोरा में पुलिस में जनवरी के पहले सप्ताह में गुमशुगदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। बकोरा पुलिस ने श्वेता के मोबाइल की लोकेशन भोपाल के साकेत नगर की पाई तो पुलिस दल गुरुवार की शाम को भोपाल पहुंच गया।




गोविंदपुरा क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) वीरेंद्र मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि बकोरा के बैंक अधिकारी शिवेंद्र शर्मा की बेटी श्वेता के मोबाइल फोन की लोकेशन साकेत नगर के एक मकान की मिली। इसके बाद बकोरा पुलिस ने भोपाल के पुलिस दल के साथ मिलकर इस बात की पुष्टि की कि श्वेता उदयन के साथ इसी मकान में रहती थी।




मिश्रा के अनुसार, उदयन से पूछताछ की तो उसने बताया कि श्वेता उसके साथ रहती थी और विवाद होने पर पिछले दिनों गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को घर के भीतर सीमेंट कंक्रीट का एक प्लेटफार्म (चबूतरा) बनाकर दफन कर दिया।




मिश्रा ने बताया कि गुरुवार देर रात चबूतरे को तोड़कर श्वेता का शव बरामद कर लिया गया और आरोपी उदयन को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। वह हत्या कर श्वेता के शव को दफनाने का सही-सही ब्यौरा नहीं दे रहा है।




आरोपी ने पुलिस को बताया है कि उसका श्वेता से दिसंबर माह के अंतिम दिनों में विवाद हुआ और वह इतने गुस्से में आ गया कि उसने श्वेता की गला दबाकर हत्या कर दी। उसने शव को घर से बाहर ले जाकर ठिकाने लगाने का मन बनाया, पर राज खुलने के डर से घर के भीतर ही चबूतरा बनाकर शव दफन कर दिया।

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

कई मायनांे मंे ऐतिहासिक रहा मुख्यमंत्री का बाड़मेर दौरा



कई मायनांे मंे ऐतिहासिक रहा मुख्यमंत्री का बाड़मेर दौरा
बाड़मेर,02 फरवरी। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे का एक दिवसीय दौरा कई मायनांे मंे ऐतिहासिक रहा। निम्बाणियांे की ढाणी के अलावा बायतू मंे आयोजित कार्यक्रमांे के दौरान ऐतिहासिक जनसमूह की मौजूदगी ने मुख्यमंत्री श्रीमती राजे के दौरे का ऐतिहासिक बना दिया। गौर करने योग्य बात यह है कि पहली मर्तबा इस तरह के कार्यक्रम मंे शामिल होने के लिए जोधपुर संभाग के अलावा प्रदेष के अन्य जिलांे से सैकड़ांे लोग बाड़मेर पहुंचे।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने निम्बाणियो की ढाणी मंे पूर्व विधायक स्वर्गीय तगाराम चौधरी के परिजनांे को ढ़ाढ़स बंधाया। इस दौरान स्वर्गीय चौधरी के परिवार के प्रत्येक सदस्य के बारे मंे विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने तगाराम चौधरी के व्यक्तित्व की प्रषंसा करते हुए यह भी कहा कि वे अक्सर आमजन की समस्याआंे के समाधान के लिए अड़ जाते थे। श्रीमती राजे ने चौधरी की पत्नी गंवरीदेवी के साथ उनकी पुत्रवधु सिगरती देवी से काफी देर तक परिवार के बारे मंे जानकारी ली। उन्हांेने तगाराम चौधरी के भाई ठेकेदार स्वर्गीय जीवणाराम चौधरी की पत्नी से भी बातचीत की। राजे ने स्वर्गीय चौधरी के पोतांे एवं पोतियांे की षिक्षा, रोजगार के बारे मंे भी जाना। मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने निम्बाणियांे की ढाणी मंे विस्तार से स्वर्गीय तगाराम चौधरी के अनुभवांे को साझा करते हुए उनको जनहितैषी बताया। निम्बाणियो की ढाणी मंे गुरूवार को प्रदेष के विभिन्न जिलांे से सैकड़ांे लोग पहुंचे। वहीं बाड़मेर जिले के दूर-दराज इलाकों से पहुंचने वालांे की तादाद भी खासी रही। यह ऐसा पहला मौका था जब समाज के प्रत्येक तबके की ऐतिहासिक भीड़ किसी कार्यक्रम मंे देखी गई, वहीं प्रदेष की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने भी खुलकर समय दिया।

हेमजी का तला, अरणेष्वर धाम मंे भी ऐतिहासिक भीड़ की मौजूदगी रही। स्थानीय एवं प्रदेष के विभिन्न स्थानांे से आए जन प्रतिनिधियांे की मौजूदगी में मुख्यमंत्री श्रीमती राजे ने हर क्षेत्र मंे बाड़मेर एवं प्रदेष के विकास का भरोसा दिलाया। ऐतिहासिक भीड़ एवं मुख्यमंत्री के बाड़मेर की जनता के प्रति समर्पण ने इस दौरे का ऐतिहासिक बना दिया।

बाड़मेर ब्लाक युवा पड़ौस संसद का हुआ आयोजन



बाड़मेर  ब्लाक युवा पड़ौस संसद का हुआ आयोजन

बाड़मेर 02 फरवरी। नेहरू युवा केन्द्र बाड़मेर द्वारा सिणधरी में ब्लाक युवा पड़ौस संसद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए कनिष्ठ अभियन्ता रोशनी ठाकुर ने युवाओ से अपील कि वे जागरूक रह कर कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठावे तथा भारत सरकार व राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओ से आम जन को रूबरू करावे। उन्होने युवाओ को स्वच्छ भारत मिशन अभियान सहित उजला योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर राजस्थान कौशल एंव आजीविका विकास निगम के जिला सलाहाकार गोैतम माथुर ने युवाओ को जिले में चल रही विभिन्न कौशल योजनाओ के बारे में बताते हुए कहा कि वे इन प्रशिक्षण केन्द्रो से लाभान्वित होकर स्वंय के हाथ में हुनर रखे। युवा पड़ौस संसद कार्यक्रम में डिजिटल भुगतान के बारे में जानकारी देते हुए अशांेक कुमार मीणा ने कहा कि जब हम डिजिटल भुगतान करेगे तो देश से भ्रष्टाचार व आतंकवाद के विरूद्व चलाई जा रही मुहिम को शक्ति मिलेगी।

कार्यक्रम में नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक ओमप्रकाश जोशी ने भारत सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ बेटी बचाओ-बेटी पढाओ,पर्या्रवरण जागरूकता,प्रधानमंत्री जन धन योजना की जानकारी सहित युवाओ को बाल विवाह रोकथाम में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की ।

कृर्षि पर्यवंेक्षक अफसाना बानो ने युवाओ को जैविक ,खेती के बारे में समझाते हुए कहा कि आज के युग में हमे जैविक खादो का अधिक से अधिक उपयोग करना चाहिए ताकि हम स्वस्थ खाद्य सामग्री खेतो से प्राप्त कर अपनी काया को निरोगी बना सकंे।

इस मौके सामाजिक कार्यकत्र्ता मोटाराम , भोमाराम, नेहरू युवा केन्द्र के राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक श्री राम ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

जालोर युवा पंजीकरण महोत्सव में होगा मतदाताओं का पंजीकरण



जालोर युवा पंजीकरण महोत्सव में होगा मतदाताओं का पंजीकरण

जालोर 2 फरवरी - जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए 1 से 28 फरवरी तक ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ के तहत विशेष अभियान संचालित किया जायेगा जिसमें विधान सभावार पात्रा युवक व युवतियों के नाम मतदाता सूचियों में जोडे जाने का कार्य किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले मे ं18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ का आयोजन 1 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जायेगा जिसके तहत जिले में 18-19 आयु वर्ग के वंचित पात्रा युवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोडे़ जायेंगे। युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चयनित महाविद्यालयों व विद्यालयो में शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाये जायेंगे तथा शिविर के दिन विद्यालयों में वाद-विवाद, स्लोगन व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन कर वातावरण निर्माण किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिले में 15 हजार मतदाताओं का पंजीकरण किये जाने के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रा में 3-3 हजार का पंजीकरण किया जायेगा।

उन्होंने जिले की पांचों विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) को निर्देशित किया हैं कि वे सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रा के प्रत्येक भाग की सांख्यिकी समीक्षा के अनुसार कमजोर वाले विशेष क्षेत्रों में आंवटित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होनें निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सीनियर सैकण्डरी स्कूल, काॅलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, बालिका सी. सैकण्डी स्कूल, महिला विद्यालयों व शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में सम्बन्धित बीएलओ, सुपरवाईजर, ब्राण्ड एम्बेसेडर को मय मतदाता सूची 2017 व प्रपत्रा 6 आवेदन पत्रा के साथ उपस्थिति के लिए पाबन्द करें साथ ही पटवारी, ग्रामसेवक, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आश सहयोगिनी, एएनएम, एस.एच.जी. आदि को विशेष लक्ष्य आवंटित कर युवा मतदाताओं को शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 4 फरवरी को
जालोर 2 फरवरी - जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के तहत निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जायेगा तथा 4 फरवरी को सम्बन्धित वार्ड की निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 31 दिसम्बर, 2016 को पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदें के उप चुनाव के पूर्व सम्बन्धित वार्ड की मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2017 के अनुसार किया जायेगा जिसके तहत 4 फरवरी को निर्धारित स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाकर उसकी सूचना उक्त दिवस पर 12.00 बजे तक प्रस्तुत करें तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप दावें व आपत्तियाॅं प्राप्त कर उसकी पूरक सूची तैयार करें। उन्होनें निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को अन्तिम प्रकाशन कर उसकी सूचना उसी दिवस मध्यान्ह 1.00 बजे तक ईमेल से अनिवार्य रूप से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

----000---

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष शुक्रवार को भीनमाल आयेंगे
जालोर 2 फरवरी - राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन 3 फरवरी शुक्रवार को भीनमाल आयेंगे जहां वे भीनमाल नगरपालिका कार्यालय में सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्राी) चन्द्रप्रकाश टायसन 3 फरवरी शुक्रवार को जोधपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे भीनमाल नगरपालिका कार्यालय में समस्त स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारी एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारी के साथ भी बैठक करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे भीनमाल से पिण्डवाला के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

परिपक्वता प्रपत्रा व दस्तावेज आॅनलाईन भिजवायें
जालोर 2 फरवरी - जिले में 1 अप्रेल 2017 से 31 मार्च 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा सम्बन्धी समस्त दस्तावेज आॅनलाईन विभागीय पोर्टल पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर को भिजवाये।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की सहायक निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल, 2017 से 31 मार्च, 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों की राज्य बीमा पाॅलिसी 1 अप्रेल, 2017 को परिपक्व होगी इसलिए ऐसे समस्त कार्मिक 15 फरवरी, 2017 तक परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा सम्बन्धी समस्त दस्तावेज आॅनलाईन विभागीय पोर्टल पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर को भिजवाये ताकि उनके प्रकरण पत्रावली व खाते इत्यादि संकलित करने की कार्यवाही की जाकर परिपक्वता दिनांक को भुगतान अधिकार पत्रा जारी किये जा सके।

---000---

शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों का आयोजन
जालोर 2 फरवरी - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के तहत 3 फरवरी शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्रामीणजनों की विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण सहित संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रति शुक्रवार को चिन्हित स्थानों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 फरवरी को आईपुरा, नोसरा, सांफाडा, केशवना, कोरा, दासपां, रानीवाडाकल्लां, हरियाली व जाखल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

----000----

बाड़मेर वसुंधरा राजे की सभा में हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगे।।

बाड़मेर वसुंधरा राजे की सभा में हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगे।।


बाड़मेर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की आज बायतु विधानसभा के हेमजी का तला में आयोजित जनसभा में युवाओ ने विरोध करते हुए काले झंडे लहराने का प्रयास किया तथा हनुमान बेनीवाल जिंदाबाद के नारे लगा कर सभा का माहौल एक बारगी गरमा दिया।।।मौके पर सुरक्षा बलों और पुलिस ने तत्काल एक दर्जन से अधिक युवाओ को हिरासत में ले लिया।।पुलिस ने मामले को नियंत्रित कर लिया।।मुख्यमंत्री का युवा वर्ग विरोध जता रहे थे।जिसकी पूर्व में आशंका व्यक्त की गयी थी।।हनुमान बेनीवाल समर्थकों ने कल हनुमान बेनीवाल के मुख्यमंत्री विजिट से पहले आने की खबर भी वायरल की थी।।मुख्यमंत्री आज बायतु में चल रहे अरणेश्वर मेले में शिरकत करने आई थी।।।