गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

जालोर युवा पंजीकरण महोत्सव में होगा मतदाताओं का पंजीकरण



जालोर युवा पंजीकरण महोत्सव में होगा मतदाताओं का पंजीकरण

जालोर 2 फरवरी - जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए 1 से 28 फरवरी तक ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ के तहत विशेष अभियान संचालित किया जायेगा जिसमें विधान सभावार पात्रा युवक व युवतियों के नाम मतदाता सूचियों में जोडे जाने का कार्य किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले मे ं18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ का आयोजन 1 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जायेगा जिसके तहत जिले में 18-19 आयु वर्ग के वंचित पात्रा युवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोडे़ जायेंगे। युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चयनित महाविद्यालयों व विद्यालयो में शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाये जायेंगे तथा शिविर के दिन विद्यालयों में वाद-विवाद, स्लोगन व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन कर वातावरण निर्माण किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिले में 15 हजार मतदाताओं का पंजीकरण किये जाने के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रा में 3-3 हजार का पंजीकरण किया जायेगा।

उन्होंने जिले की पांचों विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) को निर्देशित किया हैं कि वे सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रा के प्रत्येक भाग की सांख्यिकी समीक्षा के अनुसार कमजोर वाले विशेष क्षेत्रों में आंवटित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होनें निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सीनियर सैकण्डरी स्कूल, काॅलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, बालिका सी. सैकण्डी स्कूल, महिला विद्यालयों व शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में सम्बन्धित बीएलओ, सुपरवाईजर, ब्राण्ड एम्बेसेडर को मय मतदाता सूची 2017 व प्रपत्रा 6 आवेदन पत्रा के साथ उपस्थिति के लिए पाबन्द करें साथ ही पटवारी, ग्रामसेवक, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आश सहयोगिनी, एएनएम, एस.एच.जी. आदि को विशेष लक्ष्य आवंटित कर युवा मतदाताओं को शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 4 फरवरी को
जालोर 2 फरवरी - जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के तहत निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जायेगा तथा 4 फरवरी को सम्बन्धित वार्ड की निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 31 दिसम्बर, 2016 को पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदें के उप चुनाव के पूर्व सम्बन्धित वार्ड की मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2017 के अनुसार किया जायेगा जिसके तहत 4 फरवरी को निर्धारित स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाकर उसकी सूचना उक्त दिवस पर 12.00 बजे तक प्रस्तुत करें तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप दावें व आपत्तियाॅं प्राप्त कर उसकी पूरक सूची तैयार करें। उन्होनें निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को अन्तिम प्रकाशन कर उसकी सूचना उसी दिवस मध्यान्ह 1.00 बजे तक ईमेल से अनिवार्य रूप से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

----000---

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष शुक्रवार को भीनमाल आयेंगे
जालोर 2 फरवरी - राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन 3 फरवरी शुक्रवार को भीनमाल आयेंगे जहां वे भीनमाल नगरपालिका कार्यालय में सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्राी) चन्द्रप्रकाश टायसन 3 फरवरी शुक्रवार को जोधपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे भीनमाल नगरपालिका कार्यालय में समस्त स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारी एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारी के साथ भी बैठक करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे भीनमाल से पिण्डवाला के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

परिपक्वता प्रपत्रा व दस्तावेज आॅनलाईन भिजवायें
जालोर 2 फरवरी - जिले में 1 अप्रेल 2017 से 31 मार्च 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा सम्बन्धी समस्त दस्तावेज आॅनलाईन विभागीय पोर्टल पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर को भिजवाये।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की सहायक निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल, 2017 से 31 मार्च, 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों की राज्य बीमा पाॅलिसी 1 अप्रेल, 2017 को परिपक्व होगी इसलिए ऐसे समस्त कार्मिक 15 फरवरी, 2017 तक परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा सम्बन्धी समस्त दस्तावेज आॅनलाईन विभागीय पोर्टल पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर को भिजवाये ताकि उनके प्रकरण पत्रावली व खाते इत्यादि संकलित करने की कार्यवाही की जाकर परिपक्वता दिनांक को भुगतान अधिकार पत्रा जारी किये जा सके।

---000---

शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों का आयोजन
जालोर 2 फरवरी - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के तहत 3 फरवरी शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्रामीणजनों की विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण सहित संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रति शुक्रवार को चिन्हित स्थानों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 फरवरी को आईपुरा, नोसरा, सांफाडा, केशवना, कोरा, दासपां, रानीवाडाकल्लां, हरियाली व जाखल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें