उदयपुर.प्रसव पीड़ा में सड़क किनारे तड़पती रही महिला, समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस, वहीं हो गया प्रसव
सड़क किनारे प्रसव पीड़ा से एक महिला कराहती रही और लोग मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन, जब तक एम्बुलेंस आती या कोई और वाहन की मदद मिलती महिला के प्रसव हो गया। ये घटना है गोगुन्दा इलाके की जहां शनिवार को एम्बुलेंस के समय पर नहीं पहुंचने से रोड किनारे ही एक महिला का प्रसव हो गया। इसमें स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है।
जानकारी के अनुसार, गोगुन्दा ब्लॉक में नारायण कुम्हार के ईंट भट्टे पर कार्यरत मजदूर महिला को शनिवार को अचानक प्रसव पीड़ा होने पर अस्पताल पहुंचते से पूर्व सड़क किनारे ही प्रसव हो गया। लोगों ने महिला की हालत खराब होते देख पतरे लगाकर पर्दा किया।
नागरिकों ने इसके लिए ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. पोरवाल को फोन किया लेकिन एम्बुलेंस नहीं पहुंची और मजबूरी में सड़क किनारे प्रसव कराया गया। प्रसव के बाद पहुंची पुलिस की जीप में जच्चा एवं बच्चे को बैठाकर अस्पताल भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें