बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल करियर गाइड एन्ड मोटिवेशन सेमिनार आयोजित करेगा
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे प्रतिभागियों के मोटिवेशन के लिए जल्द करियर गाइड एंड मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन एक बार फिर करेगा ,
ग्रुप अध्यक्षः आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की सरहदी जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओ जो विभिन प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी कर रहे हैं ,उनके मार्गदर्शन के किये मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया जायेगा ,गत वर्ष ग्रुप द्वारा सेमिनार आयोजित किया था जिसमे आईएएस डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी ने यादगार मार्गदर्शन दिया था ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार की तयारी के लिए दस फरवरी को ग्रुप की अहम बैठक आहूत की गयी हैं जिसमे सेमिनार के आयोजन को लेकर चर्चा की जायेगा ,साथ ही सेमिनार में आमंत्रित किये जाने वाले मोटिवेटर आईएएस आईपीएस के साथ उच्च प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल रहे प्रतिभागियों को आमंत्रित करने पर चर्चा की जाएगी ,प्रारंभिक तैयारियों के लिए रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह इन्दा ,धन सिंह मौसेरी ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू श्रीमती ज्योति पनपालिया ,ललित छाजेड़ ,श्रीमती निर्मल सिंघवी ,तारा चौधरी ,हितेश मूंदड़ा ,ओमप्रकाश जोशी ,नरेन्द्र खत्री ,जय परमार ,स्वरुप सिंह भाटी ,सहित ग्रुप सदस्यो के साथ चर्चा की जाकर अंतिम रूप दिया जायेगा ,सेमिनार की तारिख और स्थान की घोषणा ग्रुप की कोर बैठक के पश्चात् की जाएगी
बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल बाड़मेर प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी में जुटे प्रतिभागियों के मोटिवेशन के लिए जल्द करियर गाइड एंड मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन एक बार फिर करेगा ,
ग्रुप अध्यक्षः आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की सरहदी जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओ जो विभिन प्रतियोगी परीक्षाओ की तयारी कर रहे हैं ,उनके मार्गदर्शन के किये मोटिवेशन सेमिनार का आयोजन किया जायेगा ,गत वर्ष ग्रुप द्वारा सेमिनार आयोजित किया था जिसमे आईएएस डॉ जीतेन्द्र कुमार सोनी ने यादगार मार्गदर्शन दिया था ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की सेमिनार की तयारी के लिए दस फरवरी को ग्रुप की अहम बैठक आहूत की गयी हैं जिसमे सेमिनार के आयोजन को लेकर चर्चा की जायेगा ,साथ ही सेमिनार में आमंत्रित किये जाने वाले मोटिवेटर आईएएस आईपीएस के साथ उच्च प्रतियोगी परीक्षाओ में सफल रहे प्रतिभागियों को आमंत्रित करने पर चर्चा की जाएगी ,प्रारंभिक तैयारियों के लिए रावत त्रिभुवन सिंह राठौड़ ,जोगेंद्र सिंह चौहान ,संजय शर्मा ,डॉ लक्ष्मीनारायण जोशी ,महेश पनपालिया ,रमेश सिंह इन्दा ,धन सिंह मौसेरी ,आदिल भाई ,रणवीर सिंह भादू श्रीमती ज्योति पनपालिया ,ललित छाजेड़ ,श्रीमती निर्मल सिंघवी ,तारा चौधरी ,हितेश मूंदड़ा ,ओमप्रकाश जोशी ,नरेन्द्र खत्री ,जय परमार ,स्वरुप सिंह भाटी ,सहित ग्रुप सदस्यो के साथ चर्चा की जाकर अंतिम रूप दिया जायेगा ,सेमिनार की तारिख और स्थान की घोषणा ग्रुप की कोर बैठक के पश्चात् की जाएगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें