शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

झालावाड़ उचित मूल्य दुकानदारों के अधिकृत स्थानों में परिवर्तन



झालावाड़ उचित मूल्य दुकानदारों के अधिकृत स्थानों में परिवर्तन
झालावाड़ 2 सितम्बर। जिला रसद अधिकारी प्रतिभा देवठिया ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र झालावाड़ में उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 5 को वार्ड नं. 6 के लिये अस्थाई रूप से राशन वितरण के लिये अधिकृत किया गया था अब इसके स्थान पर उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 13 को अस्थाई तौर पर राशन वितरण के लिये अधिकृत किया गया है।

इसी प्रकार उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 13 को वार्ड नं. 17 के लिये अधिकृत किया गया था इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 5 को अधिकृत किया, दुकानदार वार्ड नं. 20 को वार्ड नं. 21 के लिए अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 25 को अधिकृत किया है, उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 25 को वार्ड नं. 9 के लिए अधिकृत किया गया था इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 20 को अधिकृत किया है, उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 7 को वार्ड नं. 10 के लिए अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 18 को अधिकृत किया है, उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 18 को वार्ड नं. 16 के लिये अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार वार्ड नं. 7 को अधिकृत किया है तथा ग्राम पंचायत रनायरा के उचित मूल्य दुकानदार को ग्राम पंचायत उन्हैल (नागेश्वर) के लिये अस्थाई रूप से अधिकृत किया गया था, इसके स्थान पर अब उचित मूल्य दुकानदार ग्राम पंचायत कछनारा तहसील गंगधार को अस्थाई तौर पर आगामी आदेशों तक राशन वितरण के लिये अधिकृत किया गया है।

---00---

एमजेएसए-द्वितीय के सर्वे कार्य का निरीक्षण
झालावाड़ 2 सितम्बर। मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान-द्वितीय के अन्तर्गत चल रहे सर्वे कार्य के निरीक्षण हेतु एमजेएसए से सबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण 3 एवं 4 सितम्बर 2016 को फील्ड में जाकर निरीक्षण करेंगे तथा रिपोर्ट जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सदस्य सचिव एमजेएसए को प्रस्तुत करेंगे।

---00---

बाड़मेर परिसंपति संधारण एवं जीआईएस संबंधित प्रशिक्षण 6 को

बाड़मेर परिसंपति संधारण एवं जीआईएस संबंधित प्रशिक्षण 6 को
बाड़मेर, 02 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत निर्मित परिसंपतियांे के संधारण एवं परिणाम के संबंध मंे जीआईएस के क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण 6 सितंबर को प्रातः 11 बजे से बाड़मेर पंचायत समिति सभागार मंे रखा गया है।
बाड़मेर पंचायत समिति के विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी ने बताया कि इस प्रशिक्षण मंे कनिष्ठ अभियंता, कनिष्ठ तकनीकी सहायकांे, ग्राम सेवकांे एवं ग्राम रोजगार सहायकांे को निर्धारित समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

20 सितंबर से पुनःआयोजित होंगे भामाशाह योजना सुविधा शिविर -मुख्यमंत्री के निर्देश पर 20 से 30 सितंबर तक पुनः आयोजित होंगे भामाशाह योजना सुविधा शिविर
बाड़मेर, 02 सितंबर। मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के निर्देश पर 20 से 30 सितंबर तक प्रत्येक पंचायत समिति मुख्यालय एवं दो अन्य प्रमुख स्थान तथा शहरी वार्डों में एक से दो दिन के लिए भामाशाह योजना सुविधा शिविर आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में मुख्य सचिव ओ.पी. मीना ने सभी जिला कलक्टरों को पत्र लिखकर भामाशाह सुविधा शिविरों में आम नागरिकों की भागीदारी एवं शिविरों में प्रदान की गई सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन शिविरों को पुनः आयोजित करने के निर्देश दिए है।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि इन शिविरों में भामाशाह नामांकन, सीडिंग अद्यतन के साथ-साथ बैंकिंग सेवाएं, राशन वितरण तथा भामाशाह योजना के माध्यम से दी जा रही विभिन्न सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी। इन शिविरों में ब्लाक एवं शहरी निकाय तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। ताकि भामाशाह प्लेट फार्म के माध्यम से सुविधाएं प्राप्त करने में आ रही समस्या एवं शंका का तत्काल निवारण किया जा सके। भामाशाह योजना सुविधा शिविरों की दिनांक एवं स्थान का शिविरों से पूर्व स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशन करवाया जाएगा, ताकि लाभार्थी शिविरों में पहुंचकर राशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, बैंकिंक सुविधा, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, भामाशाह नामांकन इत्यादि का लाभ प्राप्त कर सकें। उल्लेखनीय है कि गत माह राज्य के सभी ब्लाकों व शहरी निकायों मेें भामाशाह सर्विस डिलीवरी व्यवस्था के प्रदर्शन एवं भामाशाह प्लेटफार्म से जुड़ी विभागीय योजनाओं से सम्बन्धित समस्या एवं शंका समाधान के लिए भामाशाह सुविधा शिविरों का आयोजन किया गया था।
सीमा गृह रक्षा दल के स्वयंसेवकांे के चयन
के लिए आवेदन आमंत्रित

बाड़मेर, 02 सितंबर। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर के अधीन कंपनी मुख्यालयांे पर स्वयंसेवकांे के रिक्त पदांे के विरूद्व पुरूष गृह रक्षा स्वयंसेवकांे के नामांकन के लिए चयन प्रक्रिया बाड़मेर कार्यालय मंे संपन्न होगी। इसके लिए कार्यालय समय मंे आवेदन पत्र निःशुल्क प्राप्त कर संबंधित दस्तावेजांे के साथ कंपनी मुख्यालय मंे जमा करवाया जा सकता है।
सीमा गृह रक्षा दल के गण समादेष्टा रवि व्यास ने बताया कि रामसर कंपनी मुख्यालय मंे 11 एवं धोरीमन्ना के 5 पदांे के लिए नामांकन 3 अक्टूबर, सांचोर के 5 पदांे एवं शौभाला के 1 पद के लिए 4 अक्टूबर, चैहटन के 8 एवं बाखासर कंपनी के 11 पदांे के लिए 5 अक्टूबर को नामांकन के लिए चयन किया जाएगा। नामांकन का समय प्रातः 8 बजे सीमा गृह रक्षा दल मुख्यालय बाड़मेर परिसर रहेगा। उन्हांेने बताया कि इसके लिए 8 एवं 9 सितंबर को आवेदन पत्र वितरण किए जाएंगे। आवेदन पत्र जमा कराने की तिथि 15 एवं 16 सितंबर रहेगी।
व्यास ने बताया कि आवेदन पत्र निर्धारित तिथि को सांय 5 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता चतुर्थ कक्षा उत्तीर्ण, आयु 18 से 45 वर्ष, ऊंचाई 168 सेमी न्यूनतम, सीना 81 सेमी बिना फुलाये एवं 86 सेमी बिना फुलाए होना चाहिए। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियांे को शारीरिक मापदंड मंे 05 सेमी की छूट दी जाएगी। लेकिन सीना 05 सेमी फुलाना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी के पास संबंधित परिधि, क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। नामांकन के लिए निर्धारित तिथि को दस्तावेजांे की छाया प्रतियां एवं मूल दस्तावेज साथ लाने होंगे।

अजमेर,गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए तीन स्थानों पर बनेंगे कुण्ड



अजमेर,गणेश प्रतिमा विसर्जन के लिए तीन स्थानों पर बनेंगे कुण्ड

जिला कलक्टर की अध्यक्षता में गणेश प्रतिमा विसर्जन संबंधी बैठक सम्पन्न

शहर में अब नहीं बनेगी पीओपी की मूर्तियां, पूर्व में बनी मूर्तियां ही बेची जा सकेंगी

मिट्टी और गोबर से बनी मूर्तियों के उपयोग को मिलेगा बढ़ावा

नगर निगम करेगा शहर के सभी चैराहों की विशेष सजावट


अजमेर, 2 सितम्बर। अजमेर जिला प्रशासन, नगर निगम एवं विभिन्न संगठनों द्वारा इस वर्ष अनंत चतुर्थी पर गणेश मूर्ति विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्थाएं की जाएंगी। शहर में तीन स्थानों पर मूर्ति विसर्जन के लिए कुण्ड बनेंगे, यहां तक मूर्तियों को पहुंचाने के लिए यातायात की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। शहर में प्लास्टर आॅफ पेरिस की नई मूर्तियां अब नहीं बनेंगी। पूर्व में बेची जा चुकी एवं बेचने के लिए तैयार की जा चुकी प्लास्टर आॅफ पेरिस की मूर्तियों का उपयोग एवं विक्रय किया जा सकता है। गणेश पूजा के लिए मिट्टी और गोबर से बनी मूर्तियों के उपयोग को बढ़ावा दिया जाएगा। नगर निगम द्वारा तैयार किए गए कुण्ड में सिर्फ मिट्टी व गोबर से तैयार मूर्तियां ही विसर्जित होंगी। प्लास्टर आॅफ पेरिस से निर्मित मूर्तियों को गंगाजल एवं तीर्थराज पुष्कर के जल के छींटे देकर अलग रखा जाएगा। इनके निस्तारण का उचित समाधान भी निगम द्वारा किया जाएगा। नगर निगम गणेश चतुर्थी पर शहर के सभी चैराहों पर विशेष सजावट कर रोशनी की जाएगी।

गणेश चतुर्थी पर गणेश जी की मूर्ति स्थापना एवं अनंत चतुर्दशी पर गणेश मूर्ति विसर्जन से संबंधित बैठक आज जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल एवं महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत की अगुवाई में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न संगठनों से चर्चा के पश्चात गणेश चतुर्थी एवं अनंत चतुर्दशी के पर्व पर विशेष व्यवस्थाएं करने का निर्णय किया गया। जिला कलक्टर श्री गोयल ने बताया कि गणेश चतुर्थी पर ज्यादा से ज्यादा मिट्अी व गोबर से बनी मूर्तियों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने अपील की की पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी मिट्ी व गोबर से बनी मूर्तियों का अधिक से अधिक उपयोग करें। शहर में अब नई प्लास्टर आॅफ पेरिस की मूर्तियों का निर्माण नहीं किया जा सकता।

उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा अनंत चुर्दशी पर गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। निगम द्वारा शहर में तीन स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की जा रही है। सुभाष उद्यान स्थित कुण्ड के अलावा दो अन्य कुण्डों के लिए स्थान शीघ्र ही चयनित कर लिए जाएंगे। इस बार अनंत चतुर्दशी पर यातायात की भी विशेष व्यवस्था रहेगी। प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर ट्रक, टेक्ट्रर व अन्य बड़े वाहनों का प्रवेश पूरी तरह वर्जित रहेगा। श्रद्धालू टेम्पों व अन्य छोटे वाहनों से ही मूर्तियां कुण्ड तक ला सकेंगे। कुण्ड पर मूर्ति विसर्जन के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। कुण्ड में मिट्टी व गोबर से बनी मूर्तिया ही विसर्जित की जाएंगी। पलस्टर आॅफ पेरिस से बनी मूर्तिया यदि कुण्ड तक आती भी है तो गंगाजल व तीर्थराज पुष्कर के जल से छींटे देकर नगर निगम द्वारा निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर ने बैठक में नेशनल ग्रीन ट्रीब्यूनल के फैंसले और उस पर केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्राण मण्डल द्वारा जारी की गई गाईड लाइन की जानकारी देते हुए बताया कि प्लास्टर आॅफ पेरिस द्वारा निर्मित मूर्तिया व अन्य केमिकल उत्पाद पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इस कारण प्लास्टर आॅफ पेरिस के उत्पादों को हतोत्साहित किया जाना जरूरी है। मिट्टी व पर्यावरण हितैषी उत्पादों को बढ़ावा देना हम सबकी जिम्मेदारी है।

नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि इस बार अनंत चतुर्दशी पर निगम द्वारा शहर के सभी चैराहों की भव्य सजावट की जाएगी। रोशनी के लिए भी विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है। उन्होंने बताया कि निगम कुण्ड में प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भी विशेष व्यवस्था करेगा। इन कुण्डों पर नगर निगम का स्टाॅफ एवं अन्य संगठनों के वाॅलिनटियर तैनात रहेंगे। जो प्रतिमा विसर्जन के लिए आने वालों का सहयोग करेंगे।

बैठक में उपस्थित विश्वहिन्दू परिषद के श्री शशि प्रकाश इंदौरिया, श्री संजय तिवारी, हिन्दू जागरण मंच के सुभाष चन्द्र गहलोत, विश्वहिन्दू रिषद के श्री लेखराज सिंह, यूनाईटेड अजमेर के श्री ओ.एस.माथुर, कीर्ति पाठक, मूर्ति निर्माताओं आदि ने भी इन सुझावों पर सहमति जतायी। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जाना आवश्यक है। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोरकुमार, अबु सूफियान चैहाना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अवनिश कुमार, नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी सहित अन्य अधिकारी एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

बाड़मेर भाजपा नगरमण्डल के पदाधिकारियों ने काजीहाऊस में श्रमदान कर व्यवस्थाओं को देखा



बाड़मेर भाजपा नगरमण्डल के पदाधिकारियों ने काजीहाऊस में श्रमदान कर व्यवस्थाओं को देखा



बाड़मेर आजप्रातः 11 बजे भाजपा नगर मण्डल के पदाधिकारियों ने काजी हाऊस जाकर व्यवस्थाओं को देखा काजीहाऊस मेंचारों तरफ किचड़ ही किचड़ फैला हुआहैं सूखेचारे की गुणवता निम्नस्तर की हैंचारा रखने के लिए गौदाम की व्यवस्था नहीं हैं ऐसे में चारा खूले में पड़ारहताहैं।काजीहाऊस में गवालों की संख्या बहुत ही कम हैंऔरभीकईअव्यवस्थाएंहैं।इन सब व्यवस्थाओं के देखने के बाद भाजपा पदाधिकारियों निराश्रि गौवंषजो उठनेमेंअसमर्थ औरबिमारथीउनकोउठाकरसाफसूथरेस्थानपरबैठायागयागौवंष के लिए चारागाहोंकोसाफकियागया।जहांपरकिचड़ था वहां पर मिट्टी डाली गई।मच्छरों के लिए सीएमएचओं के कर्मचारियों कोबुलाकरमच्छरमार ने की दवाई का छिड़का वकिया गया।जो गौवंष बिमार था उसकेलिए पशु चिकित्सालय सेपशुचिकित्सक को बुलाकरबिमारगौवंष का ईलाज करवाया गया।

इसकाजीहाऊसमेंयह व्यवस्थाएंहोनीचाहिए -नियमितचिकित्साव्यवस्थाहो, नियमितहरेचारे की व्यवस्थाहों, हरेचारे के लिए कुतर मषीन की अति आवष्यकता हैं।चारास्थल व पानी खेली के पास पत्थरबंदी हो ताकि किचड़ न हो।ग्वालों की संख्यायामेंवृद्वि होतथाउनकोवेतनमाननियमितमिलतारहे।

काजीहाऊससंचालनहेतूजिलाप्रषासन, नगरपरिषद व समाजसेवीबन्धुओ की कमेटी बने जो काजीहाऊस की व्यवस्थाओं को देखे व आमजन इसके प्रति जागरूक करसहीढंग सेसुचारू करें।इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मोहनलालकुर्डिया, पार्षदजगदीष खत्री, नगरमहामंत्री रमेष सिंह ईन्दा, मनोनित पार्षद कालूजांगिड़, कैलाषआचार्य, अब्दुलरहमानतैली, सवाईकुमावत, भगवानदासठारवानी, अमरसिंहभाटी, नरपतसिंह धारा, रामेष्वरसोनी, किषोरभार्गव, आनन्दपुरोहित, ओमप्रकाषजाटोल, ओमसेंवर, किषोर खत्री सहितकईभाजपाकार्यकर्ताउपस्थितथे।

बाड़मेर धरना बना महिला की मौत का कारण।।

बाड़मेर धरना बना महिला की मौत का कारण।।

बाड़मेर अभी कलेक्टर परिसर के बाहर दर्दनाक हादसा हो गया ।किसी घर की बहु बच्चों की माँ और पति की पत्नी एक पल में जुदा हो गयी।ऐसा दर्दनाक हादसा इस स्थान पर पहली बार हुआ।।इस हादसे का जिम्मेदार बाहर चल रहा धरने को लोग मान रहे हैं। धरने के कारन एक साइड रोड पत्थर लगा के बन्द कर दी जिसके चलते ट्रैक चालक गलत साइड से निकल तो सामने से आ रही स्कूटी ट्रैक के एकाएक नीचे आ गयी।इस दर्दनाक हादसे के सेकड़ो लोग गवाह बने।उनकी आँखों के आगे यह हादसा हो गया और वो कुछ नही कर पाये।।धरना स्थल जिला प्रशासन ने तय कर रखा हैं मगर धरनार्थियों द्वारा रास्ते पत्थर रख के बन्द करने के बावजूद किसी ने उसे खुलवाने का प्रयास नही किया।।छोटे छोटे हादसे तो अमूमन होते हैं।मगर इस तरह का दर्दनाक हादसे ने एक बारगी प्रत्यक्षदर्शियों को अंदर तक हिला गया।।ये सबसे ज्यादा भीड़ भाड़ वाली जगह हैं।पंचायत समिति और कलेक्टर परिसर का मुख्य द्वार इसी तरफ बाहर निकलते हैं।।

धरना स्थल को लेकर जिला प्रशासन को एक बार पुनः सोचना चाहिए। पूर्व के आदेशों के मुताबिक शहर के भीतरी इलाकों में सुबह 9 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश निषेद्ध है। इस पर भी सवाल उठने चाहिए।

जैसलमेर शेरगढ के सेतरावा में भूतपूर्व सैनानी रैली 10 सितम्बर को



जैसलमेर शेरगढ के सेतरावा में भूतपूर्व सैनानी रैली 10 सितम्बर को
जैसलमेर, 2 सितंबर। तहसील शेरगढ के सेतरावा में भूतपूर्व सैनानी रैली का आयोजन 10 सितंबर 2016 को वीर दुर्गादास सीनियर सैकण्डरी स्कूल सेतरावा में किया जा रहा है। इस रैली का उद्वेष्य “सम्मान तथा सहायता “ है। इण्डिय आर्मी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस रैली में पेन्षन के लिए परिवेदना निवारण, ई.सी.एच.एस.कार्ड एवं सीएसडी कार्ड का पंजीकरण ,स्वास्थ्य षिविर, सूचना एवं सहायता स्टाॅल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। रैली में सम्मान समारोह का भी आयोजन रखा गया है। जिसमें योग्य भूतपूर्व सैनिकों के लिए मोडिफाईड आॅटों स्कूटरों का वितरण, भूतपूर्व सैनिकों की बेटियों की शादी के लिए आर्थिक सहायता व योग्य भूतपूर्व सैनिकों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। सभी भूतपूर्व सैनिकों,वीर नारियों एवं वीरांगनाओं को भूतपूर्व सैनानी रैली में आमंत्रित किया गया है।

----000----

सीमा सुरक्षा बल द्वारा शनिवार को गडीसर चैराहा पर वाहनों के रिफलेक्टर लगाए जाएगें
जैसलमेर, 2 सितंबर। जिले में वाहनों की बढती हुई दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के निर्देषों की पालना में जिले में चलाए जा रहे सभी वाहनों जिसमें रिफलेक्टर नहीं लगा है उन वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के लिए शनिवार, 3 सितंबर को गडीसर चैराहा पर रिफलेक्टर लगाने का कार्यक्रम रखा गया है।

उप महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर उत्तर ने बताया कि इस अभियान में अधिक से अधिक वाहनों पर रिफलेक्टर लगाए जाएगें। उन्होंने इसके लिए जिला परिवहन अधिकारी व यातायात पुलिस को पूरा सहयोग देने का आग्रह किया।

---ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक 5 सितंबर को

जैसलमेर, 2 सितंबर। ग्राम विकास एवं पंचायती राज योजनाओं की समीक्षा के लिए गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 5 सितंबर,सोमवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में रखी गई है । मुख्य कार्यकारी अधिकारी नारायणसिंह चारण ने बताया कि इस बैठक में बीएडीपी, महानरेगा, मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास, सांसद/विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना की माह अगस्त तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इसके बाद राष्ट्रीय पोषाहार सहायता कार्यक्रम समिति की भी बैठक आयोजित होगी जिसमें मीड-डे मील व्यवस्था पर समीक्षा की जाएगी।

----000----

जिले में रास्ते संबंधी समस्याओं का निराकरण अभियान-2016 का प्रथम चरण चलाया जाएगा-नोडल अधिकारी नियुक्त

जैसलमेर, 2 सितंबर। राज्य सरकार के निर्देषानुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार अभियान-2016 के दौरान रास्तें संबंधी अनेक समस्याएं के निराकरण के लिए “रास्ते संबंधी समस्याओं का निराकरण अभियान-2016“माह सितंबर व अक्टूबर में पूर्व तैयारी के रूप् में प्रथम चरण का अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान चालू स्थायी रास्तो के राजस्व अभिलेख में अंकन की कार्यवाही की जाएगी। इसके पश्चात माह नवंबर से 15 दिसंबर 2016 तक रास्तों पर अतिक्रमण हटानें के लिए द्वितीय चरण का अभियान चलाया जाएगा।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर इस अभियान संबंधी कार्यो के प्रभावी परिवेक्षण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

----000----

जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक 8 सितंबर को

जैसलमेर, 2 सितंबर। जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय एवं समीक्षा समिति की बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में 8 सितंबर,गुरूवार को प्रातः 11ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागा में रखी गई है। लीड बैंक अधिकारी आर.के.भंवरायत ने बताया कि इस बैठक में माह जून तक की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।

----000----

विशेष योग्य जनों को विवाह के लिए सुखद वैवाहिक जीनव योजना के अन्तर्गत अनुदान

जैसलमेर, 2 सितंबर। विषेष योग्य जनो को विवाह के लिए निदेषालय विषेष योग्य जन द्वारा संचालित सुखद वैवाहिक जीवन योजना के अन्तर्गत 25 हजार रूपये का अनुदान उपलब्ध कराया जाता है। योजना के अन्तर्गत विषेष योग्य जन के पास 40 प्रतिषत विकलांगता का विकलांग प्रमाण पत्र होना आवष्यक है। आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। योजना के अन्तर्गत आवेदक को विवाह के एक माह पूर्व या विवाह सम्पन्न होने के बाद 6 माह की अवधि में विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में आवष्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन करना होगा। आवेदक राजस्थान राज्स के गृह जिले का मूल निवासी होना चाहिए। योजना के अन्तर्गत आवेदन की जांच कर पात्र पाये जाने पर आवेदक को विभाग द्वारा 25 हजार रूपये की सहायता राषि उसके बैंक खाते में आॅनलाईन जमा की जावेगी।

सहायक निदेषक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अधिकाधिक विषेष योग्य जनों को लाभ दिलाने के लिए जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों से अपील है कि योजना का अपने क्षेत्र में अधिकारिक प्रचार प्रचार कराते हुए पात्र आवेदकों के आवेदन कराने में अपना सहयोग पूर्ण प्रदान करावें जिससे कि पात्र आवेदक योजना का लाभ प्राप्त कर सके। विषेष योग्य जन योजना की अधिक जानकारी के लिए सहायक निदेषक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिटी डिसपेंसरी के पास,गांधी कालोनी जैसलमेर स्थित कार्यालय से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है।

----000----

जैसलमेर, 632वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ शनिवार, बाबा की बीज से



जैसलमेर, 632वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ शनिवार, बाबा की बीज से

मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ होगा मेले का आगाज


जैसलमेर, 2 सितंबर/ द्वारकाधीष भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया से 632वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला 3 सितंबर, शनिवार से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। शनिवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ 632 वां भादवा मेले का शुभारम्भ होगा।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 19 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियांे के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल,विद्युत,सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाऐ निरन्तर दे रहे है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर कुषल तैराक वहां तैनात है। उन्होंने बताया कि इस बार विषेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

रामदेवरा मेले के प्रति लाखों भक्तजनों का उत्साह सचमुच दर्षनीय है। मेले में मेलार्थी उपलब्ध साधनों के साथ बाबा के जय कारे लगाते हुए साईकिलो, मोटरसाईकिलो, अपने निजी साधनों तथा पदयात्रा एवं कनक दण्डवत करते हुए रामदेवरा पहुच रहे है।

जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाप्ता तैनात है वहीं सादी वर्दीधारी के पुलिसकर्मी भी अपनी चैकस सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब पर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी तैनात है।

मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान ने बताया कि मेले में दर्षनार्थियों की भारी गहमागहमी रह रही है तथा सवेरे-सवेरे से ही भक्तजन लम्बी-लम्बी कतारों में खडे होकर अपनी बारी के अनुरूप श्रद्धा भावना सहित अपने ईष्ठ देव बाबा रामसापीर की समाधि के दर्षन कर रहे है। उन्होंने बताया कि श्रृद्धालुओं को बाबा की समाधी के सुचारू रूप से सुविधापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। उन्होंने बताया की 22 घण्टे नीज मन्दिर खुला रह रहा है जिससे भक्त जन आसानी से दर्षन कर रहे है।

उन्होंने बताया कि मेले में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था होने से मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पूरी सुरक्षा है वही पार्किग होने के कारण मेला परिसर में वाहन भी अन्दर नही आ रहे है। उन्हेाने बताया कि पार्किग स्थल पर बडी गाडियां,छोटी गाडिया व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित की जाकर उनकी पार्किग व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही पार्किग स्थल पर पहली बार अस्थाई पुलिस चैकी व 50 गुणा 50 का टेन्ट व शीतल मीठे पेयजल की व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों के लिए अस्थाई व चल शौचालय पर्याप्त मात्रा में लगाए गए है।

उन्होंने बताया कि मेले में पहली बार मुख्य सडकों व मुख्य मोड पर संकेत बोर्ड लगाए गए है वहीं रामदेवरा दर्षक मानचित्र भी लगाए गए है। मेले में आने वाले यात्रियों को आर0ओ के मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं बीलिया फिल्टर प्लांट से मीठे पानी की आपूर्ति की गई है। विद्युत आपूर्ति 24 घंटे निरबात रूप से चलती रहें एवं ट्रिपिंग की समस्या ना हो इसके लिए 6 नये ट्रांसफाॅर्मर लगाए गए है। एवं एक ट्रांसफाॅर्मर रिजर्व में रखा गया है।

विकास अधिकारी टीकमाराम चैधरी ने बताया कि पहली बार मेले सफाई व्यवस्था को छः जोन में विभक्त किया जाकर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रामदेव नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना केन्द्रो के संचालन होने से अपने परिजनों से बिछुडने वालो को पुनः मिलाया जा रहा है। वही इन केन्द्रो के माध्यम से जेब कतरों से सावधान रहने, अपने समान की हिफाजत स्वयं करने के साथ ही मेलाधिकारी के आवष्यक संदेष प्रसारित किये जा रहे है।

उपअधीक्षक पुलिस नानकसिंह ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है जो हर गतिविधि पर कडी नजर रख रहे है वही कतार में खडे भक्त जनों को दर्षन कराने में पुरा सहयोग दे रहे है।

मेले में जलदाय विभाग द्वारा कतार में खडे भक्तजनों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा टुंटियां लगे हुए टैंकर खडे किये हुए है वही स्काउट गाईड द्वारा लोगो को मीठा पानी पिलाया जा रहा है।

----000----

बाड़मेर कलेक्टर परिसर के बाहर दर्दनाक हादसा ।महिला की मौत

बाड़मेर कलेक्टर परिसर के बाहर दर्दनाक हादसा ।महिला की मौत

बाड़मेर एक मिनट पहले जिला कलेक्ट्सर कर्यालय के बाहर स्कूटी पे सवार एक महिला को टर्बो ट्रक में टक्कर मार दी। महिला का सर टायरों के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गयी।ट्रक ड्राईवर ने मौके से फरार होने का प्रयास किया पर जनता ने पीछा का पकड़ पुलिस की हवाले कर दिया।मौकेपे भारी भीड़ जमा। पुलिस पहुंची मौके पे.मृतक की पहचान दीपा पत्नी राजू सिंधी निवासी मधुबन कॉलोनी के रूप में हुई 

जैसलमेर बेटियों के साथ अनपढ बहुओं को भी पढाना जरूरी-अंजना मेघवाल



जैसलमेर बेटियों के साथ अनपढ बहुओं को भी पढाना जरूरी-अंजना मेघवाल

फतेहगढ में विकास की नई उड़ान अभियान का सफल आयोजन

जैसलमेर 2 सितम्बर, 2016। समाज के समग्र विकास के लिए बेटियों को पढाना जरूरी है साथ ही बच्चों और परिवार के सही पालन पोषण के लिए अनपढ बहुओं को भी पढाना आवष्यक है। हम जानते हैं कि डिजिटल इण्डिया के इस दौर में भी अनपढ बहुए अपनी रिस्तेदारों से बात करने के लिए परिवार के सदस्यों से नम्बर मिलाने का आग्रह करती रहती है। इसलिए अनपढ बहु पढेंगी तो परिवार के साथ समाज के विकास की राह आसान बनेगी। सरकार की ओर से किसानों, मजदूर, गरीबजन एवं विद्यार्थियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। जानकारी के अभाव में बहुत से लोग इन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह जाते हैं। क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय की ओर से ग्रामीणक्षेत्र में आयोजित किए जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों से लाभ लेकर हजारों लोग कल्याणकारी योजनाओं से सीधे जुड़ रहे हैं। क्षेत्रीय प्रचार निदेशालय की ओर से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहगढ में आयोजित विकास की नई उड़ान के मुख्य कार्यक्रम में ग्रामीणजन को संबोधित करते हुए मुख्य अथिति एवं जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने यह बात कही।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने कहा कि स्वच्छता को बढावा देने के लिए हर घर में शौचालय होना चाहिए साथ ही उनका उपयोग सुनिष्चित किया जाना चाहिए। देखा जाता है कि स्कूलों के प्रवेष लेने वाली 100 बेटियों में से 8 वीं के बाद कुछ लड़किया स्कूल छोड़ देती हैं हमें प्रयास पूर्वक बेटियों की पढाई को जारी रखना है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढकर खुले में शौच जाने वाले लोगों की मानसिकता बदलने की पहल करनी चाहिए ताकि हम सुखी और तन्दुरूस्त रहकर विकास में भागीदार बनें।

इससे पहले क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी राजेष मीणा ने अथितियों का स्वागत करते हुए बताया कि क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय भारत सरकार की एकमात्र मीडिया इकाई जो सर्वाधिक लोगों से सीधे संवाद करता है। इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी रणसिंह, तहसीलदार तुलसाराम विष्नोई, सरपंच सवाईलाल सेन, समाजसेवी दिनेषपाल सिंह, उमराव सिंह चारण, शम्भूदान चारण मौजूद रहे।

उपयोगी एवं पे्ररक पुरस्कार पाकर खिले विजेताओं के चेहरे

खेलों के माध्यम से आमजन को कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के लिए क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय की ओर से पूर्व प्रचार के दौरान फतेहगढ एवं समीप के गांवों में स्वच्छ घर-स्वच्छ आंगन, संदेष के साथ मेहन्दी प्रतियोगिता, संदेष परक रंगोली, बाॅलिवाल, कबड्डी, म्यूजिकल चेयर तथा दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। साथ ही मुख्य कार्यक्रम में संदर्भ वक्ताओं द्वारा दी गयी जानकारी को अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रष्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सफल और सही जवाब देने वाले प्रतिभागियों को फतेहगढ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान निदेषालय की ओर से जिला प्रमुख एवं जिला कलक्टर ने पे्ररक संदेष छपे छाते, कैप, की चैन, नेट और बाॅल आदि पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

बाड़मेर कांजी हाउस पे राजनीती।।दलालो को दूर करो व्यवस्था अपने आप सुधर जायेगी।



बाड़मेर कांजी हाउस पे राजनीती।।दलालो को दूर करो व्यवस्था अपने आप सुधर जायेगी।

बाड़मेर पिछले कुछ महीनो से नगर परिषद बाड़मेर द्वारा संचालित कांजी हाउस गौशाला की बेहद भयावह तस्वीरें सामने आ रही हे।।कांजी हाउस गौशाला बिना किसी ठोस योजना के संचालित हो रही हैं शुरू में गौशाला की कमान नगर परिषद से नक्कारा व्यक्तियो के हाथो सौंप दी।।गौशाला के नाम चांदी कुटी।।मनचाही दरो पर चारा ,बड़ेबन्दी,पानी आदि की व्यवस्था होती रही।मगर जब व्यवस्थित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया की।इन दलालो की कमाई प्रभावित हुई।।आयुक्त ने कांजी हाउस के प्रति काफी संवेदनशीलता दर्शाई।कांजी हाउस की व्यवस्था के लिए सूखे और हरे चारे के टेंडर किये।।सभापति ने रोक दिए।आयुक्त करे तो क्या करे।आयुक्त आदेश करता हे सभापति कुंडली मर देते हैं। इनके बीच दलाल मजे ले रहे हैं मिडिया को इस्तेमाल कर ।कोई भी गौ शाला इस तरह से संचालित नही होती।।गौ शाला संचालन के लिए पूर्ण योजना बनानी पड़ती हैं।कांजी हाउस में जमीन काफी हैं।।परिषद इसके एक भाग में हरा चारा उगाने की योजना अमल में लाये और स्थाई समाधान करे।।पानी की व्यवस्था के लिए टांका बनाये।।इसका संचालित टपोरी लोगो के हाथ में देने की बजाय शहर के मौजिज लोगो के साथ परिषद और जिला प्रशासन की संयुक्त कमिटी बनाये।।गौ रक्षक नियुक्त करे।।परिषद लाखो रुपये खर्च करके भी बदनामी का ठीकरा अपने गले बाँध रही हैं। तो यह योजना के आभाव में हो रहा हैं। नासमझ और नक्कारा लोगो के हाथ में गौ शाला देंगे तो यही होगा।आखिर कार सभापति और आयुक्त खुद मोजिज लोगो के साथ बैठकर कांजी हाउस के निरंतर संचालित की योजना बनाये।।काम रोकने की बजाय काम को गति दे।।आयुक्त का यह कहना की उन्हें काम करने नही दिया जा रहा।।स्पस्ट रूप से सारी बाते समझ आ जानी चाहिए जनता और प्रशासन को।।गायो पे राजनीती और कमाई की धारणा छोड़ इसे सुचारू संचालित करने के लिए अनुभवी और सेवा भावी लोगो को साथ रखे।।गौ शाला जेसे बड़े कार्य आपसी लड़ाई में अव्यवस्थित होते हैं।।गायो का मरणा चारे का आभाव कारण नही हैं।।आवारा गायो के पेट में पोलितजिं बड़ा कारण हैं। तो पशुपालन विभाग का भी सहयोग उपचार के लिए लिया जाए।।गौ वंश के प्रति अपनी जवाबदारी निभाए।।या इसे बिलकुल बन्द कर दिया जाए।।चारे की कोई कमी नही।हरा चारा शुरू किया तो इसे सभापति ने बन्द क्यों किया।।सभापति गौ शाला का संचालन खुद अपने हाथ में ले।।दो टेक्सी लगाई जाए जो घर घर से गायो के लिए रोटी एकत्रित करे।।गौ शाला पे राजनीती की बजाय धरातल पर काम करने की जरुरत हैं। सभी विरोधात्मक रवैया अपना कर बयानबाज़ी में व्यस्त हैं।।आयुक्त स्व विवेक से निर्णय ले।।दलालो को दूर करे ।कमेटी के माध्यम से गौ शाला संचालित करे। BNT@##

गुरुवार, 1 सितंबर 2016

उदयपुर.सावधान, मासूम शक्लों वाली इन बालाओं की ठगी का शिकार कहीं आप ना हो जाएं, जानिए इनकी हकीकत..



उदयपुर.सावधान, मासूम शक्लों वाली इन बालाओं की ठगी का शिकार कहीं आप ना हो जाएं, जानिए इनकी हकीकत..
सावधान, मासूम शक्लों वाली इन बालाओं की ठगी का शिकार कहीं आप ना हो जाएं, जानिए इनकी हकीकत..

शहर में अहमदाबाद की युवतियों का एक गिरोह सड़कों पर चंदा वूसली करता नजर आ रहा है। गुरूवार को इसी तरह की वूसली पर कुछ युवाओं ने ऐतराज जताते हुए उन्हें पुलिस को सौंप दिया। यह गिरोह तीन दिन से उदयपुर में है जो चंपालाल धर्मशाला में ठहरा हुआ है।




गुरूवार को जब इस गिरोह की 6-7 लड़कियां सड़कों पर खड़े होकर हाथ में सादे कागज पर नाम लिखकर लोगों से हिरणमगरी थाना क्षेत्र में वसूली कर रही थीं तभी कुछ युवाओं ने हंगामा करते हुए पुलिस को बुला लिया। बाद मे पुलिस ने इन्हें थाने पर लाकर बिठा दिया।







इनके पास नकदी और कागज पर लिखे लोगों के नाम मिले। इनका ना तो किसी तरह का कोई संगठन है और ना ही कोई रजिस्टर्ड संस्था है। केवल घर बार नहीं होने और भूखे मरने की बात कहकर यह लोगो से 10 रूपए से लेकर 500 रूपए तक ले रही थीं। पूछताछ मे पता चला कि यह करीब 30 जनों का गिरोह है जिसमें सभी लड़कियां और महिलाएं हैं जो उदयपुर में आकर यह काम कर रहा है।




पुलिस ने इन्हें शहर से चले जाने को कहा, वहीं इनके कामकाज के बारे मे पूछा तो उन्होंने बताया कि वह मांगकर खाते हैं उनके पुरखे भी इसी तरह का काम करते थे। लोगों ने इस गिरोह के खिलाफ शिकायत कर उचित कार्रवाई करने की मांग की।

जेडीए से नाराज मंत्री राजपालसिंह शेखावत ने ये कहा राजमहल पैलेस मामले पर

जेडीए से नाराज मंत्री राजपालसिंह शेखावत ने ये कहा राजमहल पैलेस मामले पर

जेडीए से नाराज मंत्री राजपालसिंह शेखावत ने ये कहा राजमहल पैलेस मामले पर
जयपुर. जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यप्रणाली और प्राधिकरण प्रमुख की कथित मनमानी से नाराज यूडीएच मंत्री राजपालसिंह शेखावत ने गुरुवार को राजमहल पैलेस मामले पर सरकार और जेडीए का पक्ष रखा। उनके सुर बदले नजर आए और उन्होंने जेडीए की कार्रवाई को विधि सम्मत बताया।

अतिक्रमण जेडीए की जमीन पर और इसी के खिलाफ कार्रवाई की

शेखावत ने पत्रकारों से बातचीत में खुलासा किया कि होटल का गेट खसरा नंबर 194 में शामिल है। गेट के एक तरफ की भूमि पर जेडीए की ओर से कलाकृतियां लगाई गई हैं, जबकि दूसरी तरफ की भूमि पर शुभम् एनक्लेव का पार्क भी जेडीए ने ही विकसित किया है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब दोनों तरफ की भूमि खसरा नंबर 194 में है तो बीच की भूमि कब्जे के कैसे बाहर हो सकती है? उन्होंने दावा किया कि अतिक्रमण तो जेडीए की जमीन पर था और इसी के खिलाफ जेडीए ने कार्रवाई की है। शेखावत ने कहा कि जेडीए की ओर से प्रकरण में की गई समस्त कार्रवाई कानून सम्मत है। खसरा नंबर 188 व 194 जेडीए के अवाप्तशुदा खसरे हैं। इन खसरों की भूमि को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं है। होटल सील किया गया गेट और इसके दोनों ओर की जमीन खसरा नंबर 194 में स्थित है।

पूर्व राजपरिवार के दावे में इन दोनों खसरों का जिक्र नहीं

शेखावत ने मामले में अदालत की डिग्री को लेकर भी पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि डिक्री खसरा नं.-188 व 194 पर लागू नहीं है। क्योंकि इस प्रकरण में पूर्व राजपरिवार की ओर से पेश दावे में कहीं भी इन दोनों खसरों का जिक्र नहीं है। खसरा नंबर-188 और 194 पर कार्रवाई कर हटाए गए अतिक्रमण को लेकर शेखावत का कहना है कि अवाप्त की गई जमीन पब्लिक प्रोपर्टी है और जनता के लिए ही उपयोग हो सके, इसे देखते हुए अतिक्रमण हटाया गया है। उन्होंने कहा कि यह कहना भी गलत होगा कि पूर्व राजपरिवार की जमीन किसी कारण से खाली करवाई गई। जेडीए ने तो बिड़ला और गोकुलपुरा सहित कई बड़े लोगों की जमीन से अतिक्रमण हटा दिए।

2 गोली खाकर शहीद हुआ चूरू का राजेन्द्र सिंह, शहीद का बेटा बोला-'मैं भी बनूंगा फौजी'

2 गोली खाकर शहीद हुआ चूरू का राजेन्द्र सिंह, शहीद का बेटा बोला-'मैं भी बनूंगा फौजी'


सालासर (चूरू). वीरों की भूमि शेखावाटी का एक और बेटा देश के लिए शहीद हो गया। यह बेटा था चूरू जिले के गांव राजियासर का राजेन्द्र सिंह। राजपुताना राइफल्स का यह जवान जम्मू कश्मीर में नौसेरा क्षेत्र के अखनूर सेक्टर पर तैनात था।




वहां 30 अगस्त को पेट्रोलिंग के दौरान 2 गोली लगने से वीरगति को प्राप्त हुआ। गुरुवार को पैतृक गांव राजियासर में राजकीय सम्मान इनकी अंत्येष्टि की गई। इस बहादुर बेटे के अंतिम दर्शन करने और इसे विदाई देने के लिए पूरा शेखावाटी उमड़ा। ...आगे की स्लाइड्स में देखें अधिक तस्वीरें

----

-बुधवार को राजेन्द्र के शहीद होने की सूचना मिलने पर गांव शोक में डूब गया। शहीद की पार्थिव देह गुरुवार सुबह गांव लाई गई।

-पार्थिव देह घर पहुंची तो उनके अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लग गया। अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग शामिल हुए।

-शहीद का दिपेन्द्र सिंह 10वीं में पढ़ता है। एक बेटी है दिव्या। पिता की शहादत पर गर्व करते हुए बेटे ने भी फौजी बनने की इच्छा जताई।

-राजेन्द्रसिंह एक महीने की छुट्टी लेकर 15 जुलाई को गांव आया था। रक्षा बंधन व कृष्ण जनमाष्टमी मनाकर 26 अगस्त को वापस गया था।

-30 अगस्त की दोपहर को पेट्रोलिंग के दौरान हुई फायरिंग में एक गोली राजेन्द्र की गर्दन व दूसरी सिर में लगी।

-राजपुताना राइफल्स 13 जवानों व राजस्थान पुलिस के 11 जवानों ने शहीद राजेन्द्र सिंह को सलामी दी।

-राजेन्द्र के पिता भागीरथ सिंह व माता सुप्यार कंवर वृद्ध है। दोनों ने बेटे की शहादत पर गर्व जताया।

-1 जुलाई 1984 जन्मे लांस नायक राजेन्द्रसिंह 13 साल पहले 21 जनवारी 2003 को सेना में भर्ती हुए थे।




---------




एक भी विधायक नहीं पहुंचा

राजस्थान सरकार को दो मंत्री देने वाले चूरू जिले से एक भी मंत्री/विधायक राजेन्द्र की अंतिम यात्रा में शामिल हुआ। जनप्रतिनिधियों की शहीद बेटे की प्रति बेरुखी गांव में चर्चा का विषय रही। वहीं चूरू जिला कलक्टर ललीत गुप्ता, पुलिस अधिक्षक राहुल बारहठ, जिला प्रमुख हरलाल सहारण, सुजानगढ़ एडिश्रल एसपी योगेन्द्र फौजदार, डिप्टी हुनमान कविया, सालासर थानाधिकारी बलराजसिंह मान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवरलाल पुजारी, भाजपा जिलाध्यक्ष वासुदेव चावला, सुजानगढ़ प्रधान गणेश ढाका, अभिनेष महर्षि, नरेश गोदारा, हिम्मतसिंह मालासी, जितेन्द्रसिंह व मनीष रिणवां समेत अनेक लोगों ने शहीद की पार्थिव देह पर पुष्पचक्र अर्पित किए।

इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने भारतीय चैनलों के प्रसारण पर लगाई रोक



इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने भारतीय चैनलों के प्रसारण पर लगाई रोक
पाकिस्तान ने भारतीय चैनलों के प्रसारण पर लगाई रोक

भारत के खिलाफ पाकिस्तान का एक और असली चेहरा सामने आया है। पाकिस्तान ने अपने यहां सभी भारतीय टीवी चैनलों के प्रसारणों पर रोक लगा दिया है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने भारतीय टीवी चैनलों के डीटीएच सर्विस प्रसारण पर रोक लगा दिया है।




पाकिस्तान में बड़े पैमानें में भारतीय टीवी चैनलों के दर्शक हैं। पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने एक बैठक कर देश में किसी भी भारतीय चैनल का प्रसारण बैन कर दिया है। अथॉरिटी के के चेयरमैन ने कहा कि करीब 30 लाख भारतीय डीटीएच डीकोडर्स की बिक्री देश में हो रही है।




हम न केवल बिक्री को रोकना चाहते हैं बल्कि पाकिस्तानियों को इन डिकोडर्स को बेच रहे भारतीय डीलर्स को पैसे के भुगतान के जरिए का भी पता लगाने को कहेंगे।

अजमेर छोटा लाम्बा में बनेगी 50 लाख की सी.सी.सड़कें



अजमेर छोटा लाम्बा में बनेगी 50 लाख की सी.सी.सड़कें

जिला कलक्टर श्री गोयल ने सांसद आदर्श ग्राम पंचायत में की रात्रि चैपाल

स्कूल के सामने से हटेगी विद्युत विभाग की डी.पी., कई समस्याओं का मौके पर निस्तारण


अजमेर एक सितम्बर। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित छोटा लाम्बा ग्राम पंचायत में आज रात्रि चैपाल की। उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। ग्राम पंचायत क्षेत्रा में 50 लाख रूपये लागत की सी.सी. सड़के तैयार करवायी जाएगी। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने परेशानी का कारण बनी विद्युत विभाग की डी.पी. तुरन्त प्रभाव से अन्यत्रा शिफ्ट किए जाने की निर्देश भी दिए गए। अजमेर जिले सहित ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ सांसद आदर्श ग्राम पंचायत छोटा लाम्बा में रात्रि चैपाल के दौरान जनसुनवाई की। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को बताया कि विद्यालय के समक्ष डी.पी. लगी होने के कारण हादसे का अंदेशा बना रहता है। श्री गोयल ने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि इस डीपी को तुरन्त अन्यत्रा शिफ्ट किया जाए। चैपाल में जानकारी मिली कि ग्राम पंचायत की कई सड़कंे क्षतिग्रस्त है। कीचड़ भरा होने से ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सी.सी. सड़कों के प्रस्ताव तैयार किए जाए। यहां 50 लाख लागत की सड़के तैयार करवायी जाएगी।

रात्रि चैपाल में ग्रामीणों ने समस्या रखी कि पशुओं के चरने के लिए चारागाह बहुत कम है। ज्यादातर चारागाह की भूमि पर अतिक्रमण हो रखा है। इस पर जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि इन अतिक्रमणों को तुरन्त हटाकर चारागाह भूमि का विकास किया जाए। कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाए। उन्होंने गांव के विकास के लिए सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विलेज डवलपमेंट प्लान शीघ्र तैयार करने के लिए निर्देश दिए।

जिला कलक्टर श्री गोयल ने वन विभाग को वन भूमि पर गार्ड लगाने, ग्राम पंचायत का राजस्व नक्शा तैयार करने, महात्मा गांधी नरेगा योजना के तहत ग्रामीण सड़कों के प्रस्ताव बनाने के भी निर्देश जारी किए । रात्रि चैपाल में सड़क, पानी, बिजली, सफाई, सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने सहित करीब 100 से अधिक परिवाद प्राप्त हुए। इन सभी को राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज कर समयबद्ध तरीके से समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा।

जिला कलक्टर श्री गोयल की अगुवाई में अधिकारियों ने ग्रामीणों को केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जिला कलक्टर ने ग्रामीणों को स्वच्छता का महत्व समझाते हुए स्वच्छ भारत मिशन के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि खुले मे शौच एक अभिशाप है। इससे हम सब को मिलकर मुक्ति दिलानी होगी।

रात्रि चैपाल में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमलराम मीना, उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।