इस्लामाबाद।पाकिस्तान ने भारतीय चैनलों के प्रसारण पर लगाई रोक
भारत के खिलाफ पाकिस्तान का एक और असली चेहरा सामने आया है। पाकिस्तान ने अपने यहां सभी भारतीय टीवी चैनलों के प्रसारणों पर रोक लगा दिया है। पाकिस्तान मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेगुलेटरी अथॉरिटी ने भारतीय टीवी चैनलों के डीटीएच सर्विस प्रसारण पर रोक लगा दिया है।
पाकिस्तान में बड़े पैमानें में भारतीय टीवी चैनलों के दर्शक हैं। पाकिस्तान की इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रेग्युलेटरी अथॉरिटी ने एक बैठक कर देश में किसी भी भारतीय चैनल का प्रसारण बैन कर दिया है। अथॉरिटी के के चेयरमैन ने कहा कि करीब 30 लाख भारतीय डीटीएच डीकोडर्स की बिक्री देश में हो रही है।
हम न केवल बिक्री को रोकना चाहते हैं बल्कि पाकिस्तानियों को इन डिकोडर्स को बेच रहे भारतीय डीलर्स को पैसे के भुगतान के जरिए का भी पता लगाने को कहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें