शुक्रवार, 2 सितंबर 2016

बाड़मेर भाजपा नगरमण्डल के पदाधिकारियों ने काजीहाऊस में श्रमदान कर व्यवस्थाओं को देखा



बाड़मेर भाजपा नगरमण्डल के पदाधिकारियों ने काजीहाऊस में श्रमदान कर व्यवस्थाओं को देखा



बाड़मेर आजप्रातः 11 बजे भाजपा नगर मण्डल के पदाधिकारियों ने काजी हाऊस जाकर व्यवस्थाओं को देखा काजीहाऊस मेंचारों तरफ किचड़ ही किचड़ फैला हुआहैं सूखेचारे की गुणवता निम्नस्तर की हैंचारा रखने के लिए गौदाम की व्यवस्था नहीं हैं ऐसे में चारा खूले में पड़ारहताहैं।काजीहाऊस में गवालों की संख्या बहुत ही कम हैंऔरभीकईअव्यवस्थाएंहैं।इन सब व्यवस्थाओं के देखने के बाद भाजपा पदाधिकारियों निराश्रि गौवंषजो उठनेमेंअसमर्थ औरबिमारथीउनकोउठाकरसाफसूथरेस्थानपरबैठायागयागौवंष के लिए चारागाहोंकोसाफकियागया।जहांपरकिचड़ था वहां पर मिट्टी डाली गई।मच्छरों के लिए सीएमएचओं के कर्मचारियों कोबुलाकरमच्छरमार ने की दवाई का छिड़का वकिया गया।जो गौवंष बिमार था उसकेलिए पशु चिकित्सालय सेपशुचिकित्सक को बुलाकरबिमारगौवंष का ईलाज करवाया गया।

इसकाजीहाऊसमेंयह व्यवस्थाएंहोनीचाहिए -नियमितचिकित्साव्यवस्थाहो, नियमितहरेचारे की व्यवस्थाहों, हरेचारे के लिए कुतर मषीन की अति आवष्यकता हैं।चारास्थल व पानी खेली के पास पत्थरबंदी हो ताकि किचड़ न हो।ग्वालों की संख्यायामेंवृद्वि होतथाउनकोवेतनमाननियमितमिलतारहे।

काजीहाऊससंचालनहेतूजिलाप्रषासन, नगरपरिषद व समाजसेवीबन्धुओ की कमेटी बने जो काजीहाऊस की व्यवस्थाओं को देखे व आमजन इसके प्रति जागरूक करसहीढंग सेसुचारू करें।इस कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मोहनलालकुर्डिया, पार्षदजगदीष खत्री, नगरमहामंत्री रमेष सिंह ईन्दा, मनोनित पार्षद कालूजांगिड़, कैलाषआचार्य, अब्दुलरहमानतैली, सवाईकुमावत, भगवानदासठारवानी, अमरसिंहभाटी, नरपतसिंह धारा, रामेष्वरसोनी, किषोरभार्गव, आनन्दपुरोहित, ओमप्रकाषजाटोल, ओमसेंवर, किषोर खत्री सहितकईभाजपाकार्यकर्ताउपस्थितथे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें