सोमवार, 29 अगस्त 2016

अजमेर विद्यालयों में लगेंगे बुक बैंक के शिविर



अजमेर  विद्यालयों में लगेंगे बुक बैंक के शिविर

अजमेर 29 अगस्त। बुक बैंक के अन्तर्गत विद्यालयों में विशेष शिविर आयोजित कर लगाकर पढ़ने की आदत विकसित करने, देने का भाव जागृत करने तथा पुस्तकों का अधिकतम उपयोग करके वृक्ष बचाने का कार्य किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार की अध्यक्षता में बुक बैंक की बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इसमें बुक बैंक से विद्यालयों को जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। श्री कुमार ने बताया कि विद्यालयों के द्वारा छात्रों, अध्यापकों, अभिभावकों तथा कार्यक्षेत्रा में निवासरत नागरिकों के माध्यम से हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकों का संग्रहण तथा वितरण करवाया जाएगा। विद्यालय द्वारा संग्रहित की गई पाठ्य पुस्तकें शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत प्रवेशित विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी। बाल साहित्य निकटवर्ती विद्यालय के जरूरतमंद विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाया जाएगा। प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी से संबंधित पुस्तकें बुक बैंक के माध्यम से जारी की जाएगी। इन्हें निश्चित समयावधि पश्चात पुनः जमा कराना होगा।

उन्होंने बताया कि अजमेर में गंाधी भवन पुस्तकालय को मुख्य संग्रहण केन्द्र बनाया जाएगा। विद्यालयों द्वारा संग्रहित की गई पुस्तकें प्रथम चरण में स्थानीय जरूरतमंद विद्यार्थियों को उपलब्ध करवायी जाएगी। इसके पश्चात शेष बची पुस्तकों को मुख्य संग्रहण केन्द्र में भेजा जाएगा।

एप के माध्यम से होगा बुक बैंक में पुस्तकों का संग्रहण एवं वितरण

बुक बैंक के लिए पुस्तकों का संग्रहण एवं वितरण मोबाईल एप के माध्यम से किया जाएगा। इससे पुस्तकों के संग्रहण एवं वितरण पर केन्द्रीकृत माॅनिटरिंग की जा सकेगी। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के जिला सूचना अधिकारी श्री अंकुर गोयल ने एन्ड्रायड मोबाईल एप सोशयलकाॅप्स कलेक्ट के द्वारा पुस्तकों के वितरण एवं संग्रहण पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर उपयोग में लिया जा सकता है। प्रत्येक विद्यालय को लाॅगिन आई.डी. और पासवर्ड जारी किए जाएंगे। इससे संबंधित विद्यालय का पेज खुल जाएगा। बुक बैंक आप्शन पर क्लिक करके पूरी जानकारी के साथ पुस्तक प्रदान की जा सकेगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चैहान, नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दर्शना शर्मा, सावित्रि राजकीय बालिका विद्यालय की प्राचार्या लीलामणी सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।


दिव्यांगों के युनिवर्सल आईडी बनाने का प्रशिक्षण आयोजित

अजमेर 29 अगस्त। दिव्यागों के युनिवर्सल आई.डी. बनाने के संबंध में सोमवार को सूचना केन्द्र सभागार में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्री जयप्रकाश ने बताया कि भारत सरकार के तत्वाधान में दिव्यांगों की युनिवर्सल आई.डी. बनाने के संबध में आयोजितक एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षक श्री नरेन्द्र यादव ने प्रोजक्टर के जरिये दिव्यांगों की आई.डी. बनाने के बारे में विस्तापूर्वक बताया। इस आई.डी को बनाते समय आने वाली चुनौतियों तथा उनके निराकरण के बारे में विशेष सत्रा रखा गया। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में संभाग के समस्त जिला कलक्टर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं निदेशालय के नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अजमेर, भीलवाडा, नागौर तथा टोंक के जिला स्तरीय अधिकारियों, संभाग के सभी प्रमुख चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों , प्रमुख मेडिकल आॅफिसर्स, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, सामाजिक न्यय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालयों के कार्यरत सूचना सहायक अथवा समकक्ष कार्मिक, एनालिस्ट कम कम्प्यूटर प्रोगामर जिला कार्यालय सूचना प्रोद्योगिक विभाग तथा निदेशालय विशेष योग्यजन के उपनिदेशक श्री संजय सावलानी ने भाग लिया।

बाड़मेर 142दिनों से खोये बालक को बाल कल्याणसमिति के प्रयास से उनके मातापिता से मिलवाया



बाड़मेर 142दिनों से खोये बालक को बाल कल्याणसमिति के प्रयास से उनके मातापिता से मिलवाया
बाड़मेर । बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने झारखंड राज्य के गुमषुदा बालक केा जो पिछले 9 अप्रेल 2016 से अपने घर से गया हुआ था स्कूल जाने के लिये और उसके बाद लौट कर घर नहीं आया जो बाड़मेर के बालगृह में पिछली 27 जुलाइ्र से रेल्वे पुलिस के जरिए चाईल्ड लाइन 1098 बाड़मेर मार्फत आया हुआ है। बच्चे के मातापिता को ढुढ़ने के लिए बाड़मेर बाल कल्याण समिति ने चाईल्ड लाइन के समन्वयक सोनाराम के मार्फत उनके माता पिता से सम्पर्क साधने के लिए प्रयास किये गए। आखिर चार पांच दिन पूर्व बालक के परिवार वालों से गुमला झारखंड की बाल कल्याण समिति व चाईल्ड लाइन से पता लगा ।

बाल कल्याण समिति बाड़मेर के अध्यक्ष नवनीत पचैरी व सदस्य राजाराम सर्राफ ने सोमवार को झारखण्ड राज्य के गुमला जिले के 13 वर्शीय बालक को उसके माता पिता को मिलान करवाने में चाईल्ड लाइन 1098 बाड़मेर के समन्वयक सोनाराम के प्रयास से झारखण्ड राजय के गुमला जिले में सम्पर्क साधा तो माता पिता एकदम अपने बच्चे से मिलने को उतावले हो गए और बाड़मेर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेष होकर बच्चे के माता पिता होने के प्रमाणिक दस्तावेज प्रस्तुत किये। बाल कल्याण समिति बाड़मेर ने बालक के माता पिता के दसतावेजों की जांच करके बच्चे की कान्सलिंग करवा कर कि बालक अपने माता पिता के साथ जाना चाहता है या नहीं और बालक से उसके माता पिता होने की तस्दीक करने के पष्चात बालक को षपथ पत्र लेते हुए उसके माता पिता को सुपुद्र किया। बालक ने अपने माता पिता को देख कर खुषी जाहिर की। क्योंकि बालक अपने माता के बिना 142 दिन निकाले है।

जैसलमेर रोजगार मेले का आई.टी.आई में हुआ आयोजन विभिन्न योजनाओं के तहत 18 आवेदन-पत्रों का किया गया वितरण



जैसलमेर रोजगार मेले का आई.टी.आई में हुआ आयोजन विभिन्न योजनाओं के तहत 18 आवेदन-पत्रों का किया गया वितरण



जैसलमेर, 29 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय जैसलमेर के तत्वावधान सोमवार को जिला मुख्यालय पर गांधी काॅलौनी स्थित आई.टी.आई कार्यालय में बैरोजगारों को स्वरोजगार प्रदान की दृष्टि से रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले के दौरान कई बैरोजगार आषार्थियों ने बढ़चढ़ कर बड़ी रुचि के साथ भागीदारी निभाई।

रोजगार मेले के अवसर पर जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण , श्रम कल्याण विभाग के जिला प्रबंधक राहुल टाक , टाटा मोटर्स के एच.आर. मैनेजर विजय भव्या, जीयुएस सिक्युरिटी कंपनी के एच.आर. बी.एल.शर्मा के साथ ही आई.टी.आई के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने रोजगार मेले के बारे में यह जानकारी देते हुए बताया कि टाटा मोटर्स साणंद(गुजरात) द्वारा 9 बेरोजगारी युवको में मेकेनिकल मे चयन किया गया तथा सिक्यूरिटी सर्विसेज गुडगांॅव द्वारा 15 सुरक्षा गार्ड में चयन किया गया। आरएसएडीसी द्वारा विभिन्न टेªड मंे प्रषिक्षण के लिए 9 युवकों का पंजीयन किया गया इसी प्रकार 95 निर्माण श्रमिको का पंजीयन एवं 10 का नवीनीकरण किया गया । षिक्षा छात्रवृति योजना के अन्तर्गत 6 आवेदन पत्र भरवाए गए तथा विभिन्न योजनाओं में 18 लोगों के आवेदन पत्रों का वितरण किया गया।

----000----

आरटीई के तहत निजी विद्यालयों की भौतिक सत्यापन की जांच हेतु दलों का गठन, प्रशिक्षण संपन्न

जैसलमेर, 29 अगस्त। आरटीई के तहत निजी विद्यालयों को फीस पुर्नभरण सत्र 2016-17 का भौतिक सत्यापन करवाने हेतु दलों को आज दिनांक 22.8.2016 को पंचायत समिति सम के सभागार में भौतिक सत्यापन दल के अध्यक्ष का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक प्रतापसिंह कस्वां ने भौतिक सत्यापन करने वाले दल अध्यक्ष से सत्यापन के दौरान सतर्कता बरतने के साथ ही विभागीय नियमानुसार संपूर्ण रेकर्ड की जांच समय पर (दिनांक 23.8.2016 से 10.9.2016) कर भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन रिपोर्ट संबंधित ब्लाॅक कार्यालय में जमा करावें। उन्होंने पंचायत समिति जैसलमेर के अधीन संचालित सभी निजी विद्यालयों के संस्थाप्रधानों को निर्देशित किया है कि वे भौतिक सत्यापन प्रतिवेदन रिपोर्ट सत्र 2016-17 की प्रति आरटीई वेबपोर्टल से दो प्रति में डाउनलोड कर रखें। ताकि जांच दल जांच कर सकें। इसके अभाव में जांच नहीं होती है तो संपूर्ण जिम्मेवारी संबंधित संस्था की होगी।

जिन विद्यालयों ने सत्र 2015-16 के द्वितीय किश्त हेतु क्लेम बिल जनरेट कर रजिस्र्टड डाक से प्रेषित कर रजिस्र्टड नम्बर पोर्टल पर नहीं चढाये है वे दिनांक 25 अगस्त से पूर्व पूर्ण कर लें। अन्यथा इसके अभाव में सत्र 2015-16 की द्वितीय किश्त का भुगतान नहीं हो सकेगा। जिसकी समस्त जिम्मेवारी संबंधित संस्थाप्रधान की होगी। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री कमलकिशोर व्यास ने दलों के अध्यक्षों को सख्त हिदायत दी कि वे बिना पक्षपात के अपना काम ईमानदारी व निष्ठा के साथ सम्पादित करें। ताकि इस योजना का लाभ दुर्बल वर्ग के विद्यार्थियों को मिल सकें। इस अवसर पर ब्लाॅक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी पंचायत समिति जैसलमेर उम्मेदसिंह भाटी, एबीईईओ बसंत कुमार छंगाणी ने भी अपने विचार प्रकट किये।

बाड़मेर मां एक संकल्प कार्यक्रम”मां“ में ममता जगाएगी आषा सहयोगिनी



  बाड़मेर मां एक संकल्प कार्यक्रम”मां“ में ममता जगाएगी आषा सहयोगिनी

बाड़मेर, 29 अगस्त। नवजात के जन्म पर पहले मां का दूध पिलाने को लेकर अब

आषा सहयोगिनी घर-घर जाकर प्रचार करेगी। महिलाओं में बच्चे के जन्म के समय

मां के दूध पिलाने को लेकर होने वाली भ्रांतियों को भी दूर किया जायेगा।

यह जानकारी सोमवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनील

कुमार सिंह बिष्ट ने जिला स्वास्थ्य भवन बाड़मेर के मिटिंग हाॅल में मां

एक संकल्प अभियान के जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारम्भ पर दी। उन्होंने

बताया कि 29 अगस्त सेे जिले में मां एक संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ सभी

ब्लाॅक में किया गया है। उन्होंने बताया कि नवजात को पहला दूध मां का

पिलाने को लेकर कई तरह के अंधविष्वास व रूढ़िवाद बना रहता है। इसकों दूर

कर उन्हें जन्म के समय बच्चे को मां का दूर पिलाने से होने वाले फायदे के

बारे में बताया जायेगा। जिससे षिषु मृत्युदर में भी कमी लायी जा सकेगी।

कार्यक्रम में जिले की आशा सहयोगिनियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में आशा

सहयोगिनीयों को “मां” एक संकल्प कार्यक्रम के बारे में जिला आशा समन्वयक

श्री राकेश भाटी द्वारा विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

20 फीसदी अकाल मौत रूकेगी

स्तनपान अर्थात बच्चे को जन्म से छह माह के दौरान मां का दूध नहीं मिलने

से 20 प्रतिषत मामलों में षिषु मृत्युदर बढ़ जाती हैं। इसको कम करने के

लिये भारत सरकार की ओर से मां एक संकल्प अभियान के नाम पर कार्यक्रम की

शुरूआत की है।

आषा बनेगी मां की प्रेरक

षिषु को जन्म के समय मां का दूध सर्वोतम आहार के रूप में पिलाने के बारे

में आषा मां की प्रेरक बनेगी। आषा मां के दूध की महत्वता के साथ यह भी

बतायेगी की बच्चों में छह माह तक मां का दूध पिलाने से रोग प्रतिरोधक

क्षमता का भी विकास होता है। ग्राम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति की

बैठकों में आषा सहयोगिनी गर्भवती महिला के साथ उसके पति, सास व परिवार के

अन्य सदस्यों को भी जन्म के समय मां के दूध पिलाने की महत्वता के बारे

में बतायेगी। जिसके लिये तीन में बैठकें कराने पर आषा सहयोगिनी को 100

रूपये की प्रोत्साहन राषि भी दी जायेगी।

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&




जिला स्तर पर आषाओं को हर वर्ष किया जायेगा सम्मानित




बाड़मेर। जिले में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाली आषा सहयोगिनियों को अब

जिला सम्मेलन में प्रति वर्ष सम्मनित किया जायेगा। हर ब्लाॅक में अग्रणी

रहने वाली दस आषाओं को ब्लाॅक में रोल माॅडल बनाकर पेष किया जायेगा।

जिससे दूसरी आषा सहयोगिनी प्रेरणा लेकर अपने कार्य तथा दिये गये लक्ष्यों

को पूरा करने के लिये प्रेरित हो। जिले की करीब 500 आषा सहयोगिनियों में

समन्वयक व सहयोग व परस्पर सम्पर्क बढ़ाने की दृष्टि से नवाचार के रूप में

रविवार को जिले के सिवाना ब्लाॅक में जिला आषा सम्मलेन का आयोजन किया

गया। जिला आषा समन्वयक श्री राकेष भाटी ने बताया कि आषा सम्मलेन में जिले

के प्रत्येक ब्लाॅक से 100 से अधिक आषा सहयोनियों ने भाग लिया।




योजनाओं में आषा की भूमिका समझाई

जिला आषा सहयोगिनी सम्मलेन में आषाओ को चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की

योजनाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा मां एक संकल्प अभियान, टीकाकरण,

मौसमी बीमारियांें में आषा सहयोगिनी की भूमिका के बारे में भी बताया गया।

इस दौरान प्रष्नोतरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। प्रष्नोतरी

प्रतियोगिता में विजेता रहने वाली आषा सहयोगिनी को पुरस्कार वितरित किये

गये। भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना से जुड़े परिवारों को मिलने वाले लाभा

तथा बीमा योजना में 30 हजार से 3 लाख तक के निषुल्क उपचार के बारे में

बताया। आषा सहयोगिनियों की ओर से राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के

पा़त्र परिवारों के घर-घर सर्वे के बारे में भी जानकारी ली गई।




विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

सम्मेलन में आशाओं द्वारा 100 मीटर दौड़, एकल नृत्य, एकल संगीत, मटका दौड़,

प्रश्नोत्तरी (आशा सम्बन्धित) बाॅल फेंको, सुई पिरोह, सिक्का खोज, माचिस

डिब्बी से आकृतियां आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा इन

प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ रहने वाली आशाओं को प्रथम, द्वितिय एवं

तृतिय पुरूस्कारों से सम्मानित किया गया। सम्मेलन के दौरान चिकित्सा

विभाग में सर्वश्र्रेष्ठ कार्य करने वाली आशाओं को भी सम्मान्नित किया

गया । सम्मेलन का मंच संचालन श्री कमलेश कुमार, बीएचएस द्वारा किया गया।

जालोर एक दिवसीय मानवाधिकार आमुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को



जालोर  एक दिवसीय मानवाधिकार आमुखीकरण कार्यशाला मंगलवार को

जालोर 29 अगस्त - संविधानिक समाज यात्रा के संरक्षक जस्टिस सुरेन्द्र नाथ भार्गव द्वारा एक दिवसीय मानवाधिकार आमुखीकरण कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त मंगलवार को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि संविधानिक समाज यात्रा के संरक्षक जस्टिस सुरेन्द्र नाथ भार्गव द्वारा एक दिवसीय मानवाधिकार आमुखीकरण कार्यक्रम के तहत 30 अगस्त को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे कार्यशाला में आवश्यक रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

---000---

डीएलसीसी व डीएलआरसी की बैठक बुधवार को

जालोर 29 अगस्त - जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) व जिला स्तरीय साख समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक 31 अगस्त बुधवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित की जायेगी।

मार्गदर्शी बैंक के मुख्य प्रबन्धक एम.एस.राठौड ने बताया कि माह जून 2016 को समाप्त तिमाही की जिले में बैकिंग एवं वित्तीय संस्थाओं द्वारा अर्जित प्रगति एवं उपलब्धियों, वार्षिक साख योजना, सरकारी ऋण योजनाओं एवं अन्य बैकिंग गतिविधियों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति (डीएलसीसी) व जिला स्तरीय साख समीक्षा समिति (डीएलआरसी) की बैठक 31 अगस्त को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मंे आयोजित की जायेगी।

---000---

जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक 31 को

जालोर 29 अगस्त - जिला स्तरीय कौशल एवं आजीविका विकास समिति की बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 31 अगस्त बुधवार को सायं 5.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

---000---

जिला स्तरीय हैण्डबाॅल खेलकूद प्रतियोगिता सांकरणा मंे


जालोर 29 अगस्त - बरसात के पानी की अधिकता को दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय हैण्डबाॅल खेलकूद प्रतियोगिता 17 व 1़9 वर्ष प्रथम समूह 2 सितम्बर से 5 सितम्बर तक भंवरानी के स्थान पर सांकरणा में आयोजित की जायेगी।

जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्यामसुन्दर सोलंकी ने बताया कि जिला स्तरीय हैण्डबाॅल खेलकूद प्रतियोगिता 17 व 1़9 वर्ष प्रथम समूह 2 सितम्बर से 5 सितम्बर तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भंवरानी में आयोजित की जानी थी किन्तु बरसात के पानी की अधिकता को दृष्टिगत रखते हुए अब प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांकरणा में आयोजित की जायेगी।

उन्होंने प्रतियोगिता से सम्बन्धित कार्मिकों को अपनी उपस्थिति राउमावि भंवरानी के स्थान पर राउमावि सांकरणा में देने के लिए निर्देशित किया हैं।

---000---

एक दिवसीय कौशल, रोजगार उवं उद्यमिता शिविर मंगलवार को

जालोर 29 अगस्त - रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारांे को लाभान्वित करने के लिए 30 अगस्त मंगलवार को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला प्रशासन के संरक्षण में रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित बेरोजगारों को लाभान्वित करने के लिए 30 अगस्त को एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) जालोर में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवकों को उनकी योग्यता के अनुसार निजी क्षेत्रा के औद्योगिक संस्थानों से प्राप्त रिक्तियों के आधार पर रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाना तथा मौके पर ही स्वरोजगार के लिए आवेदन पत्रा तैयार कर सम्बन्धित विभागों को प्रेषित कर स्वावलम्बी बनाना हैं।

उन्होने बताया कि शिविर में भर्ती के अतिरिक्त बेरोजगार आशार्थियों को व्यवसायिक मार्गदर्शन तथा सरकार द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं, प्रशिक्षण की जानकारी एवं ऋण आवेदन पत्रा भरवाने के लिए सम्बन्धित विभागांे द्वारा आवेदन पत्रा भरवाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आशार्थी अपने शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक, अनुभव इत्यादि के दस्तावेज एवं पासपोर्ट साईज फोटो सहित शिविर में उपस्थित होकर लाभान्वित हो सकते हैं।

जालोर नगरीय क्षेत्रा की जल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित

जालोर 29 अगस्त - जलदाय विभाग द्वारा जालोर नगर के पेयजल भडारकों की सफाई के कारण दो दिन पेयजल आपूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।

जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिाकी विभाग के नगर खण्ड के सहायक अभियन्ता द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार जालोर शहर मुख्य हैड वक्र्स के सी.डब्ल्यू.आर. बागोडा रोड जालोर पर 900 के.एल के दोनो मुख्य पेयजल भण्डारक टैंकों की 30 अगस्त को सफाई कार्य के कारण शहर की आपूर्ति आगामी दो दिवस के लिए आंशिक रूप से बाधिक रहेगी।

----000---










बाड़मेर, रोजगार उद्यमिता शिविर 31 को



बाड़मेर,  रोजगार उद्यमिता शिविर 31 को

बाड़मेर, 29 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा 31 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजित योजनाओं की जानकारी आवेदन पत्र भरवाए जाएगें।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित कम्पनी टाटा मोटर्स कम्पनी द्वारा मैकेनिक एवं गार्ड के पद पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार जो युवा स्नातक है उनका सुपरवाईजर के पद पर चयन किया जाएगा। शारीरिक मापदण्ड पूर्ण रखने वाले युवा शिविर में उपस्थित हो सकते है। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा स्टॉल लगाई जाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

-0-

शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को

शिक्षकों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलाई जाएगी


बाडमेर, 29 अगस्त। पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में सभी निजी, सरकारी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों को बेटी बचाओं- बेटी पढाओं की शपथ दिलाने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर दिलाई जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं की षिक्षा एवं उनके सर्वागींण विकास हेतु अर्न्तविभागीय समन्वय द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन राज्य में किया जा रहा है ताकि बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा सकें।

-0-

पेंशन प्रकरणांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 29 अगस्त। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणांे की समीक्षा के लिए त्रैमासिक बैठक 30 अगस्त, मंगलवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होने वाली इस बैठक के दौरान जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-
विभागीय न्यायिक प्रकरणांे के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 29 अगस्त। न्याय विभाग की बेवसाइट लाईटस पर विभागीय न्यायिक प्रकरणांे की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 30 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे ऐसे समस्त प्रकरण जिनमंे राज्य सरकार या राज्य सरकार का कार्यालय संबंधित है, की प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए लाईटस साफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की नवीनतम प्रगति की समीक्षा न्याय विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार की जानी है।

-0-

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई 1 सितम्बर को

बाडमेर 29 अगस्त। प्रथम गुरूवार 1 सितम्बर को उपखण्ड अधिकारी एच.आर. मेहरा की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति बाडमेर में जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार चतुर्थ शुक्रवार को भी जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी एच.आर. मेहरा ने बताया कि उक्त जनसुनवाई एवं बैठक में उपखण्ड स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। उन्होने बाडमेर विधायक मेवाराम जैन एवं बाडमेर प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी से उक्त जन सुनवाई एवं बैठक में भाग लेने हेतु विशेष रूप से आग्रह किया है।

-0-

भामाशाह योजना की वीडियो कांफ्रेसिंग आज

बाडमेर, 29 अगस्त। भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग मंगलवार 30 अगस्त को प्रातः 9.30 से 11.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान सीडिंग की प्रगति, नवीन पेंशन, मनरेगा एक्टिव वर्कर एवं एनएफएसए परिवारों की जारी स्वीकृति के साथ सीडिंग पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा भामाशाह कार्ड वितरण, भामाशाह एवं आधार कार्ड नामांकन, वितीय लेनदेन, भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों में शेष रही शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग में समस्त उपखण्ड अधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कोषाधिकारी, जिला रसद अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर , पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना पेयजल ंलिफ्ट परियोजना के कार्याे को तीव्र गति के साथ निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करावें -जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेष्वरी



जैसलमेर , पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना पेयजल ंलिफ्ट परियोजना

के कार्याे को तीव्र गति के साथ निर्धारित समय सीमा मे पूर्ण करावें

-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेष्वरी

-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेष्वरी

जैसलमेर , 29 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेष्वरी ने पोकरण में सोमवार को पोकरण से माड़वा के मध्य संचालित किए जा रहे पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना पेयजल ंलिफ्ट परियोजना के कार्याे का निरक्षण किया। उन्होंने पेयजल परियोजना के कार्य की धीमी गति की प्रगति के प्रति नाराजगी व्यक्त की एवं उन्होंने एस.पी.एम.एल. इन्फ्रा कम्पनी को उन्हीं के प्रतिनिधियों को निर्देष दिए कि वे इस कार्य को तीव्रगति से पूर्ण करावंे। उन्होंने यहां चल रहे खुदाई कार्य एवं डाले जा रहे पाईप कार्य का भी बारिकी से अवलोकन किया।

इस दौरान पोकरण विधायक शैतानंिसह राठौड पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी,समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास और नारायणसिंह तंवर, पोकरण के उपखंड अधिकारी काषीराम चैहान, अतिरिक्त मुख्य अभियंता परियोजना पे्र्रमसुख शर्मा तथा अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग ओ.पी.व्यास उपस्थित थे।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती माहेष्वरी परियोजना के अधिकारियों को निर्देष कि वे कार्यो की नियमित रूप से प्रभावी माॅनेटरिंग करावें इस कार्य में बेहतरीन ढंग से गति लावें। उन्होंने कम्पनी के प्रतिनिधियों को निर्देष दिए कि वे इस कार्य के लिए चार की जगह आठ दस हिटेजी मषीनें तत्काल लगाकर कार्यो को त्वरित गति से सुसम्पन्न करवानें पर विषेष जोर दिया एवं साथ ही पाईपों की उपलब्धता शीघ्र करवानें के निर्देष दिए।

उन्होंने एक माह में ट्रेक का खुदाई का कार्य करने के भी निर्देष दिए एवं साथ ही पाईपलाईन के लेवलिंग के कार्य का भी पूरा-पूरा ध्यान रखने के निर्देष दिए।



--000--

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेष्वरी ने बाबा की समाधी के किए दर्षन

जैसलमेर, 29 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेष्वरी ने सोमवार को रामदेवरा में बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन किए एवं पूजा अर्जना की, उन्होंने बाबा रामदेव से देष एवं प्रदेष में सुख-समद्वि एवं खुषहाली की कामना की। श्रीमती महेष्वरी को नीज मन्दिर में पुजारी ने पवित्र झारी का आचरण किया। श्रीमती महेष्वरी ने जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेला मे अब-तक की गई व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

इस अवसर पर पोकरण विधायक शैतानसिंह राठौउ, जैसलमेर विधायक छोटसिंह भाटी, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी के साथ ही समाजसेवी जुगलकिषोर व्यास, नारायणसिंह तंवर उपस्थित थे।

---000----

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेष्वरी ने आषापुरा देवीमाता के किए दर्षन

जैसलमेर, 29 अगस्त। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्रीमती किरण महेष्वरी ने पोकरण में सोमवार को पोकरण से माड़वा के मध्य संचालित किए जा रहे पोकरण-फलसूण्ड-बालोतरा-सिवाना पेयजल ंलिफ्ट परियोजना के कार्याे का निरक्षण कार्यक्रम के पष्चात उन्होंने पोकरण स्थित आषापुरा में आषापूर्णा मातेष्वरी के दर्षन किए एवं प्रदेष में सुख समद्वि एवं खुष्हाली की मंगल कामना की।

----000----

बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा को लेकर मासिक बैठक मंगलवार को

संबंधित अधिकारीगण समय उपस्थित होवें

जैसलमेर, 29 अगस्त। जिले में बीस सूत्री कार्यक्रम की समीक्षा के लिए मासिक बैठक का आयोजन 30 अगस्त ,मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बताया कि इस बैठक के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारीगण माह जुलाई ,2016 की प्रगति के साथ नियत समय पर उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें। बैठक में जिला कलक्टर शर्मा द्वारा माह जुलाई 2016 तक आवंटित लक्ष्यों के विरुद्ध हुई प्रगति के बारे में विस्तार समीक्षा की जाएगी।

--000--

अजमेर विद्यालयों के लिए आवंटित भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त



अजमेर विद्यालयों के लिए आवंटित भूमि होगी अतिक्रमण मुक्त
अजमेर 29 अगस्त। जिले में विद्यालयों को आवंटित भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में निर्देश प्रदान किए।

उन्होंने अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती दर्शना शर्मा को निर्देशित किया कि जिले की समस्त सीनियर सैकण्डरी एवं माध्यमिक विद्यालयों को आवंटित भूमि की विस्तृत रिपोर्ट सात दिवस में संस्था प्रधान से प्राप्त की जाए। इस रिपोर्ट में आवंटित भूमि की वर्तमान स्थिति तथा काबिज अतिक्रमियों की विस्तृत सूचना शामिल की जाए। ऐसे विद्यालय जिनके विद्यालय तथा खेल मैदानों की भूमि पर कोई अतिक्रमण नहीं है। उनके संस्था प्रधानों को इस बाबत् रिपोर्ट देनी होगी कि विद्यालय के नाम आवंटित समस्त भूमि पर किसी प्रकार का कोई अतिक्रमण नहीं है।

श्री गोयल ने केकड़ी क्षेत्रा में हाल ही में बनी सड़कों की रिपोर्ट तैयार करने के लिए सार्वजनिक निर्माण के विभाग के अधिकारियों को निर्देर्शित किया। उन्होंने जिले में स्वीकृत आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य तुरन्त आरम्भ करने के लिए जिला परिषद के अधिकारियों को कहा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. के.के.सोनी को निर्देर्शित किया कि मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए। स्थानीय प्रशासन द्वारा प्लास्टिक कैरी बेग के प्रतिबंध पर प्रभावी तरीके से लागू करवाने के लिए स्थानीय उपखण्ड अधिकारियों को माॅनिटरिंग करने के निर्देश प्रदान किए गए। जिले में बेसहारा पशुओं को गौशालाओं में स्थान देने के लिए भी निर्देश प्रदान किए।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अबु सूफियान चैहान, कोषाधिकारी सूरज प्रकाश मोंगा सहित समस्त जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।



पटाखों के अस्थायी लाईंसेंस के लिए आवेदन आमंत्रित
अजमेर 29 अगस्त। अजमेर जिले में विस्फोटक नियम 2008 के अन्तर्गत आगामी दिपावली त्यौहार के लिए आतिशबाजी एवं पटाखों की ब्रिकी के लिए अस्थायी लाईंसेंस जारी करने के लिए आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है।

जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विस्फोटक अधिनियम की धारा 84 के अन्तर्गत अस्थायी अनुज्ञा पत्रा प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति 9 सितम्बर तक निर्धारित प्रपत्रा में आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्रा उपखण्ड क्षेत्रा के लिए संबंधित उपखण्ड कार्यालय से तथा अजमेर शहर के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर के कार्यालय से निर्धारित शुल्क अदा कर प्राप्त किया जा सकता है। आवेदन पत्रा पर 2 रूपए का कोर्ट फीस स्टाम्प लगाना होगा। आवेदन पत्रा के साथ निर्धारित प्रारूप में शपथ पत्रा नोटेरी प्रमाणित, व्यापार स्थल का साईड प्लान, अग्निशमन यंत्रा भरा होने की रसीद तथा यदि पूर्व में अनुज्ञा पत्रा जारी हुआ हो तो उसकी प्रति संलग्न करनी होगी। विस्फोटक पदार्थों की दो दुकानों में नियमानुसार 15 मीटर की दूरी होना आवश्यक है। भरे हुए आवेदन पत्रा संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अथवा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर कार्यालय में 9 सितम्बर तक जमा कराने होंगे।

जैसलमेर रामदेवरा मेलें में मेलार्थियों के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं/सुविधाएं बेहतरीन ढंग से समय पर उपलब्ध करावें जिला अधिकारीगण-जिला कलक्टर


जैसलमेर रामदेवरा मेलें में मेलार्थियों के लिए सभी आवष्यक व्यवस्थाएं/सुविधाएं

बेहतरीन ढंग से समय पर उपलब्ध करावें जिला अधिकारीगण-जिला कलक्टर

वर्तमान में बरसात के कारण फैली गन्दगी को तत्कान हटाने को दिए निर्देष

जैसलमेर, 29 अगस्त। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों के साथ जिले में पेयजल,विद्युत एवं मौसमी बीमारियों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने सुविख्यात रामदेवरा को दृष्टिगत रखते हुए अधिकारीगण को उन्हें बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध काराने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने मेले के दौरान पर्याप्त चिकित्सा,पेयजल,विद्युत व्यवस्था को सुचारू एवं सुव्यवस्थित बनाएं रखने पर विषेष बल दिया। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देष दिए कि वे रामदेवरा मेले में पर्याप्त मात्रा में चिकित्सा स्टाॅफ लगाने की तत्काल व्यवस्था करें एवं अभी से रामदेवरा आ रहे दर्षनार्थियों के लिए चिकित्सा के पुख्ता प्रबंध हो एवं पर्याप्त मात्रा में दवाईयां उपलब्ध हो। उन्होंने वर्तमान में विद्युत व्यवस्था को बेहतररन ढंग से सुचारु करने के निर्देया दिए।

उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था को अत्यंत गंभीरता सेते हुए विषेष रुप से बरसात के कारण जैसलमेर शहर क्षेत्र एवं रामदेवरा में फैली गंदगी/जमा कीचड़,मलबे इत्यादि को तत्काल को हटाने एवं नालियों में ब्लिचिंग पाउडर का छिडकाव करवाने के निर्देष दिए। जिला कलक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वर्ततान में हुई अच्छी बारिष के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में गिरे विद्युत पोलों ,क्षतिग्रस्त हुई बिजली तारों एवं खराब पडे ट्रांसफार्मर को शीघ्र सही करने तथा रामदेवरा में सम्पूर्ण क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति को बेहतरीन करने के निर्देष दिए। उन्होनंे नगर के मुख्य सड़कण् मार्गो, हनुमान चैराहा तथा कलेक्ट्रेट के बाहर तथा अन्य स्थलों जहां कहीं पर भी बरसात के कारण फैले गंदे कीचड़ और जमा हुई मिट्टी/मलबे को नगरपरिषर स्तर से जे.सी.बी/कीचड़ हटाने की मषीने इत्यादि लगा कर वहां से तत्काल हटाने की कार्यवाही करने के निर्देष दिये। उन्होंने हाल ही में हुई बारिष के कारण जलदाय विभाग के आगे सड़क मार्ग पर फैलेे जमा गंदे पानी को भी वहां से तुरंत हटाने के निर्देष दिय।

जिला कलक्टर शर्मा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली व समसामयिक साप्ताहिक बैठक में ये निर्देष दिए। बैठक में आयुक्त नगरपरिषद एस.के.चावडा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एन.आर.नायक के साथ ही जलप्रदाय, विद्युत, आरयूडीआईपी, पषुपालन, तथा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने सभी अधिकारीगण को जिले में होने वाली अतिवृष्टि अन्य प्राकृतिक आपदाओं के संबंध में कोई मामला उनके ध्यान में आता है तो वे तत्काल जिला कार्यालय केा उसकी सूचना तैयार कर भिजवाना सुनिष्चित करेगें। उन्होंने आरयूडीआईपी के अधिकारी को नगर में तथा सोनार दुर्ग में अधुरे पडे सीवरेज कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देष दिए।

जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे जिले में पेयजल आपूर्ति को सुचारू रूप से बनाएं रखें। उन्होंने जैसलमेर शहर मंे भी पेयजल आपूर्ति सुचारू बनाएं रखने के लिए आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिए। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे अमरसागर गेट से ओवरफ्लो होकर गंदा पानी जो हनुमान चैराहा से आगे तक फैल जाता है उसकी रोकथाम के लिए स्थाई समाधान तत्काल करें। उन्होंने शहर की सफाई व्यवस्था पर चर्चा करते हुए आयुक्त को निर्देष दिए कि वे अब पर्यटन सीजन को ध्यान में रखते हुए दुर्ग के साथ ही अन्य पर्यटन स्थलों पर सफाई की अच्छी व्यवस्था करावें वहीं मुख्य बाजार व अन्दर की गलियों की सफाई के लिए भी पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी लगाकर उचित सफाई करावे।

उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंता को निर्देष दिए कि वे रामदेवरा मेलें में आने वाले पद यात्रियों के पैदल ट्रेक का कार्य त्वरित गति से करावें ताकि पैदल यात्री सुगमता से सुरक्षा के साथ पद यात्रा कर रामदेवरा पहुंच सके। उन्होंने गौरव पथ के साथ शेष रही नालियों का निर्माण भी करानें के निर्देष दिए।

उन्होने संयुक्त निदेषक पषुपालन को निर्देष दिए कि वे पषुओं की बीमारी के प्रति सजग रहें एवं समय पर उपचार की व्यवस्था सुनिष्चित रखें। उन्होंने फलेड़ी ,करड़ा ,पोछीणा तथा अन्य गांवों में ढांणियों में पषुओं में फैली बीमारी के बारे में वहां तत्काल टीम भेज कर आवष्यक जांच करवा उनका पुख्ता ईलाज करने के निर्देष प्रदान किए।

रविवार, 28 अगस्त 2016

झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना से आये पत्रकार दल ने जल संरक्षण कार्यों की सराहना की



झालावाड़ मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान

आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना से आये पत्रकार दल ने जल संरक्षण कार्यों की सराहना की

झालावाड़ 28 अगस्त। आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना राज्य के पत्रकार दल ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत जिले में बनी जल संरक्षण संरचनाओं का दौरा किया।

15 सदस्यीय पत्रकार दल ने हरनावदा एवं सरोद गांव में स्ट्रेगर्ड ट्रेन्चेज, फील्ड बण्डिग, मिनी परकोलेशन टेंक, डीप सीसीटी आदि जल संरचनाओं को देखकर उनकी सराहना की। इस अवसर पर राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष (राज्य मंत्री स्तर) श्री श्रीराम वेदिरे ने पत्रकारों को फोर वाटर कंसेप्ट्स की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे वर्षा जल की एक-एक बूंद भूमि के अन्दर समाहित हो सकेगी जिससे भूमि का जल स्तर भी बढ़ेगा एवं पशुओं को पीने का पानी भी उपलब्ध हो सकेगा।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि एक स्टेªगर्ड ट्रेन्चेज की खुदाई पर 450 रुपये की राशि ही खर्च होती है जबकि उसमें 10 टेंकर पानी का संरक्षण होता है। उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत के जिले में 8 लाख 96 हजार 270 स्टेगर्ड ट्रेन्चेज, 1 लाख 85 हजार 448 डीप सीसीटी, 13 हजार 40 सीसीटी, 97 हजार 843 फील्ड बण्डिग, 574 मिनी परकोलेशन टैंक, 50 एनीकट, 354 तलाई, 21 माइक्रो स्टोरेज टैंक, 32 फार्म पौण्ड तथा 4 चैकडेम बनाये गये हैं।

अभियान के जिला प्रभारी एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामपाल शर्मा ने पत्रकार दल को जल संरचनाओं का अवलोकन कराते हुए कहा कि अभियान से पूर्व जहां बंजर भूमि थी वहीं अब किसान दो फसलें लेने लगे हैं।

पत्रकारों के दल में दैनिक हिन्दू, साक्षी टीवी, ईटीवी तथा नमस्ते तेलंगाना समाचार पत्र के प्रतिनिधि सहित अन्य इलेक्ट्रानिक चैनल एवं प्रिन्ट मीडिया के प्रतिनिधि शामिल थे।

जैसलमेर,ग्रुप फॉर पीपुल्स का नीम महोत्सव का आगाज़ आज राजस्व मंत्री करेंगे

जैसलमेर,ग्रुप फॉर पीपुल्स का नीम महोत्सव का आगाज़ आज राजस्व मंत्री करेंगे


 जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स के  नीम महोत्सव का आगाज़ सोमवार दोपहर दो बजे गुलाब  सागर परिसर में राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी करेंगे ,ग्रुप के जिला अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने बताया की ग्रुप रेगिस्तान इलाको में पर्यावरण सरंक्षण के लिए औषधीय नीम के पौधे श्रृंखलाबद्ध लगाएगा ,बाड़मेर जिले में साल भर में बारह हजार नीम के पौधे लगाने का अभियान शुरू कर दिया गया हैं ,जैसलमेर में व्यापक वर्षा के साथ सोमवार को नीम महोत्सव का आगाज़ गुलाब सागर ठिकाने के परिसर में 101 नीम के पौधे लगाकर शुरुआत की जाएगी ,अभियान का आगाज़ राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल और नगर  परिषद् सभापति कविता कैलाश खत्री द्वारा की जाएगी। ग्रुप द्वारा समस्त तयारी कर ली गयी हैं  ,

जैसलमेर विधायक भाटी के नाम से जारी फर्जी ओडियो व मैसेज के विरूद्ध परिवाद दर्ज

जैसलमेर विधायक भाटी के नाम से जारी फर्जी ओडियो व मैसेज के विरूद्ध परिवाद दर्ज

जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी के नाम से सोशल मीडिया पर दिनांक 26.08.2016 को वायरल हुए एक ओडियो व मैसेज के विरूद्ध पुलिस कोतवाली जैसलमेर में परिवाद दर्ज करवायी गई है परिवाद विधायक भाटी के निजी सहायक दीपसिंह सौलंकी ने करवाई है परिवाद में यह लिखा गया है कि ओडियो व मैसेज में जो आवाज छोटूसिंह भाटी की बताई गई है जो बिल्कुल फर्जी है। ओडियों में सामाजिक विद्वेषता फैलाने वाली भद्दी भाषा का प्रयोग किया गया है। विधायक महोदय को जानबूझ कर राजनैतिक रूप से बदनाम करने की साजिश की गई है जबकि ओडियो में स्पष्ट रूप से किसी अन्य की आवाज प्रतीत हो रही है उक्त ओडियो कई ग्रुपों में भेजा गया है ताकि माहौल खराब हो एवं विधायक जैसलमेर की छवि प्रभावित हो इस ओडियो के वायरल होने से जनमानस में विधायक महोदय के प्रति गलत संदेश गया है जो कि गहरी साजिश का नतीजा है। परिवाद में यह निवेदन किया गया है कि उक्त ओडियो व मैसेज की सम्पूर्ण सत्यता की गहराई से जांच की जाकर झूठा ओडियो व मैसेज वायरल करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जावे।

बाड़मेर हज तो नसीब वालो को मिलता हैं - चौहान अपनो से दूर होते हाजियो के छलके आसू



बाड़मेर हज तो नसीब वालो को मिलता हैं - चौहान

अपनो से दूर होते हाजियो के छलके आसू


बाड़मेर 28 अगस्त। अल्लाह का घर मक्का मदीना की जियारत के लिए 25 हाजियो

का जत्था मालानी एक्सप्रेस से रवाना हुआ। हज सेवक बच्चु खां कुम्हार ने

बताया कि हाजियो को रवाना करने आये लोगो का हुजुम से रेलवे स्टेशन पर

मैले से माहौल हो गया। हर एक हाथ जोड़कर विनती कर रहा था मदीने वाले को

मेरा सलाम कहना। हाजियो की विदाई में समाज सेवी तनसिंह चौहान ने हाजियो

को माला पहनाकर हज की मुबारक बाद देते हुए कहा जिन लोगो ने पुण्य का काम

किये उन लोगो को हज जैसी यात्रा नसीब होती हैं। हर एक को हज जैसी यात्रा

नही मिलती, किस्मत वालो को ही हज की यात्रा नसीब होती हैं। वहा जाकर

जिला, प्रदेश व मूल्क की खुशहाली के लिए दुआ करें। इस मौके पर कांग्रेस

के जिलाध्यक्ष हाजी फतेह खां ने कहा कि हर मुसलमान के दिल की तमन्ना होती

हैं कि मैं एक बार अल्लाह का घर मक्का मदीना की जियारत करू। इस मौके पर

जिला हज कमेटी के पूर्व संरक्षक अशरफ अली ने कहा कि वहां नेक नियत से

मांगी गई दुआ कबुल होती हैं। हज पढकर ऐसा पाक हो जाता है जैसा अपनी मां

के पेट से आज ही पैदा हुआ हो। इस मौके पर पूर्व सरपंच हाजी जमाल खां,

युवा समाज सेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य भीखा खां कंटल

का पार, एडवोकेट साकर खां, बरकत हुसेन, बसीर खा पूर्व सरपंच, ईनायत

नोहडी, हाजी सिकन्दर देताणी, पूर्व प्रधान बक्से खां, सुभान खां, कबूल खा

मीठे का तला, मास्टर जलालूदीन, अमरदीन सहित कई लोग उपस्थित थे।

बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक सहित पांच पुलिस अधिकारियो के खिलाफ जाँच के आदेश,



बालोतरा जिला पुलिस अधीक्षक सहित पांच पुलिस अधिकारियो के खिलाफ जाँच के आदेश,
जिला पुलिस अधीक्षक सहित पांच पुलिस अधिकारियो के खिलाफ जाँच के आदेश,

अतिरिक्त न्यायिक मजिस्ट्रेट बालोतरा ने एक वाद पर दिए आदेश,

बालोतरा के पूर्व थाना अधिकारी पर मुकदमे का बिना जाँच निस्तारण करने के आरोप,

बाकि चारो अधिकारियो पर थाना अधिकारी को बचाने का आरोप,

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर करेंगे मामले की जाँच।

बाड़मेर डीईओ को अधिकार नहीं है कि वो मान्यता रद्द कर सकें-शर्मा



बाड़मेर डीईओ को अधिकार नहीं है कि वो मान्यता रद्द कर सकें-शर्मा


निजी विद्यालय के संचालको का आयोजित हुआ स्नेह मिलन समारोह, कई समस्याओं पर हुआ मंथन




बाड़मेर शहर के निजी विद्यालयांे के संचालको का स्नेह मिलन समारोह एवं समस्या समाधान कार्यशाला का आयोजन रविवार को स्थानीय जाट चेरिटेबल ट्रस्ट में स्कूल शिक्षा परिवार जयपुर के सचिव अनिल शर्मा के मुख्य आतिथ्य, जोधपुर सम्भाग एसएसपी के अध्यक्ष मुकेश मांडण की अध्यक्षता एवं जोधपुर के जिला प्रभारी रणवीरसिंह, जिलाध्यक्ष जोधपुर रामनिवास मंडा, सुखराम खोखर, संयुक्त सचिव जयपुर ललित शर्मा व बाड़मेर जिलाध्यक्ष मगराज कडवासरा के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस दौरान उपस्थित समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि अनिल शर्मा ने कहा कि सभी संचालक कानूनी व कागजी कार्रवाई में पूरी तरह सही रहे। फिर किसी से डरने की जरूरत नहीं है। अगर आरटीई का भौतिक सत्यापन से आप संतुष्ठ नहीं हो तो दुबारा करवा सकते है। आपकि मान्यता कोई भी रद्द नहीं कर सकता। चाहे वो डिईओ क्यों नहीं हो। उन्हांेने कहा कि राज्य सरकार निजी विद्यालयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। जहां एक तरफ सरकार समान शिक्षा की बात कर रही है, वहीं दूसरी और सरकारी विद्यालय के विद्यार्थियांे को मिलने वाली योजनाओं से निजि विद्यालय के छात्रों को वंचित कर दोहरा मापदण्ड अपना रही है जो कि पूर्णतया गलत है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वर्तमान में निजी क्षेत्र की शिक्षण संस्थानों के लिए तरह-तरह के नियम कायदें लगाकर उन पर अपना अंकुश बनाने का प्रयास कर रही है। निजी शिक्षण संस्थानों को भी अपने आप को समयानुसार कानून व नियमों से अवगत रहना चाहिए। वहीं शिक्षकों का वेतन भी बैंक के माध्यम से करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सभी को एक व संगठित होकर आपसी प्रतिस्पर्धा को समाप्त कर संगठनात्मक भाव से कार्य करना चाहिए। वहीं किसी भी छात्र को बिना टीसी के प्रवेश नहीं देना चाहिए। सभी विद्यालयांे का अधिकार है कि वे प्रत्येक छात्र से 12 माह का शिक्षण शुल्क लेंवे। कोई भी अधिकारी बकाया शिक्षण शुल्क के विद्यार्थियांे को टीसी जारी करने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि आप अपने विद्यालय को प्रगति की और तभी ले जा सकते है जब आपके पास वास्तिविक बजट व कार्ययोजना होगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि 4 सितम्बर तक आरटीई का भुगतान नहीं हुआ तो वो 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस का कार्यक्रम नहीं मनाने देंगे। इसके लिए चाहे उन्हें जेल ही क्यों न जाना पडे। उन्होंने कहा कि संचालक कभी भी उन्हें अपनी समस्याएं बता सकते है वे सदैव समस्या समाधान के लिए तत्पर रहेंगे। साथ ही उन्होंने बाडमेर जिले के संचालको की एकता व संगठित भावनाओं को देखते हुए कहा कि उन्हें इतना विश्वास नहीं था कि सीमा के आखिरी छोर पर भी लोग इतने जागरूक होंगे। इस दौरान निजी विद्यालय संचालको ने एक खुले सत्र में बारी-बारी अपनी समस्याएं बताई। जिनमें काफी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया गया। वहीं शर्मा ने आश्वासन दिया कि जयपुर जानेे के बाद नियमानुसार व कानूनी प्रक्रिया से समस्याओं का समाधान किया जायेगा। इससे पूर्व बाडमेर शिक्षा परिवार की और से अतिथियो का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण बाडमेर जिलाध्यक्ष मगराज कडवासरा द्वारा व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन हरिश जांगिड ने किया। आनन्द जे थोरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर नारायणदास खत्री, सुरेश जाटोल, मोहनसिंह, बन्नाराम बेनिवाल, ईश्वर खत्री, केसूराम जैलिया, मेवाराम पंवार, डूंगराराम, सेंवराराम बैरड़, गंगाराम चौधरी, जबार खान जालोर, अशोक प्रजापत, बालहंस जसोल, बालाराम सुभाष त्रिलोकाराम सेंवर, खेतसिंह, रूपाराम देवासी, संदीप गौड़, नरपतसिंह, ललितपाल सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आयोजित हुआ स्नेह मिलन समारोह

इस दौरान जिले के निजी विद्यालय संचालको का अनिल शर्मा के मुख्य आतिथ्य में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर के सैकडो संचालको ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। वहीं हर ब्लाॅक स्तर पर ऐसे आयोजन करने की बात कही।