रविवार, 28 अगस्त 2016

बाड़मेर हज तो नसीब वालो को मिलता हैं - चौहान अपनो से दूर होते हाजियो के छलके आसू



बाड़मेर हज तो नसीब वालो को मिलता हैं - चौहान

अपनो से दूर होते हाजियो के छलके आसू


बाड़मेर 28 अगस्त। अल्लाह का घर मक्का मदीना की जियारत के लिए 25 हाजियो

का जत्था मालानी एक्सप्रेस से रवाना हुआ। हज सेवक बच्चु खां कुम्हार ने

बताया कि हाजियो को रवाना करने आये लोगो का हुजुम से रेलवे स्टेशन पर

मैले से माहौल हो गया। हर एक हाथ जोड़कर विनती कर रहा था मदीने वाले को

मेरा सलाम कहना। हाजियो की विदाई में समाज सेवी तनसिंह चौहान ने हाजियो

को माला पहनाकर हज की मुबारक बाद देते हुए कहा जिन लोगो ने पुण्य का काम

किये उन लोगो को हज जैसी यात्रा नसीब होती हैं। हर एक को हज जैसी यात्रा

नही मिलती, किस्मत वालो को ही हज की यात्रा नसीब होती हैं। वहा जाकर

जिला, प्रदेश व मूल्क की खुशहाली के लिए दुआ करें। इस मौके पर कांग्रेस

के जिलाध्यक्ष हाजी फतेह खां ने कहा कि हर मुसलमान के दिल की तमन्ना होती

हैं कि मैं एक बार अल्लाह का घर मक्का मदीना की जियारत करू। इस मौके पर

जिला हज कमेटी के पूर्व संरक्षक अशरफ अली ने कहा कि वहां नेक नियत से

मांगी गई दुआ कबुल होती हैं। हज पढकर ऐसा पाक हो जाता है जैसा अपनी मां

के पेट से आज ही पैदा हुआ हो। इस मौके पर पूर्व सरपंच हाजी जमाल खां,

युवा समाज सेवी जोगेन्द्रसिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य भीखा खां कंटल

का पार, एडवोकेट साकर खां, बरकत हुसेन, बसीर खा पूर्व सरपंच, ईनायत

नोहडी, हाजी सिकन्दर देताणी, पूर्व प्रधान बक्से खां, सुभान खां, कबूल खा

मीठे का तला, मास्टर जलालूदीन, अमरदीन सहित कई लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें