सोमवार, 29 अगस्त 2016

बाड़मेर, रोजगार उद्यमिता शिविर 31 को



बाड़मेर,  रोजगार उद्यमिता शिविर 31 को

बाड़मेर, 29 अगस्त। जिला रोजगार कार्यालय बाडमेर द्वारा 31 अगस्त को प्रातः 10.30 बजे नेहरू युवा केन्द्र बाडमेर में कौशल रोजगार उद्यमिता शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में रोजगार कार्यालय द्वारा अक्षत कौशल योजना, प्लेसमेन्ट एजेन्सी, व्यवसायिक मार्गदर्शन एवं विभिन्न स्वनियोजित योजनाओं की जानकारी आवेदन पत्र भरवाए जाएगें।

जिला रोजगार अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि शिविर में प्रतिष्ठित कम्पनी टाटा मोटर्स कम्पनी द्वारा मैकेनिक एवं गार्ड के पद पर भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार जो युवा स्नातक है उनका सुपरवाईजर के पद पर चयन किया जाएगा। शारीरिक मापदण्ड पूर्ण रखने वाले युवा शिविर में उपस्थित हो सकते है। इसके अलावा भूतपूर्व सैनिक भी इस शिविर का लाभ उठा सकते है। शिविर में आरएसएलडीसी द्वारा स्टॉल लगाई जाकर युवाओं को हूनर सीखने के लिए चयनित किया जाएगा। इसके अलावा विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा स्वरोजगार एवं ऋण संबंधी जानकारी दी जाएगी। इच्छुक आशार्थी अपने मूल प्रमाण पत्रों एवं उनकी फोटो कॉपी एवं पासपोर्ट साइज के फोटो लेकर शिविर में उपस्थित हो सकते है।

-0-

शिक्षक दिवस 5 सितम्बर को

शिक्षकों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं की शपथ दिलाई जाएगी


बाडमेर, 29 अगस्त। पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के अवसर पर जिले में सभी निजी, सरकारी विद्यालयों तथा महाविद्यालयों के सभी शिक्षकों को बेटी बचाओं- बेटी पढाओं की शपथ दिलाने हेतु शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाकर दिलाई जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम, बालिकाओं की षिक्षा एवं उनके सर्वागींण विकास हेतु अर्न्तविभागीय समन्वय द्वारा इस योजना का क्रियान्वयन राज्य में किया जा रहा है ताकि बालिकाओं के प्रति सकारात्मक वातावरण का निर्माण किया जा सकें।

-0-

पेंशन प्रकरणांे की त्रैमासिक समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 29 अगस्त। जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणांे की समीक्षा के लिए त्रैमासिक बैठक 30 अगस्त, मंगलवार को जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे रखी गई है।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होने वाली इस बैठक के दौरान जिला स्तर पर बकाया पेंशन प्रकरणांे की समीक्षा की जाएगी। संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक सूचनाआंे के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

-0-
विभागीय न्यायिक प्रकरणांे के संबंध मंे बैठक आज
बाड़मेर, 29 अगस्त। न्याय विभाग की बेवसाइट लाईटस पर विभागीय न्यायिक प्रकरणांे की प्रविष्टि एवं अपडेशन के संबंध मंे अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई की अध्यक्षता मंे कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे 30 अगस्त, मंगलवार को प्रातः 11 बजे बैठक रखी गई है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने बताया कि इस बैठक मंे ऐसे समस्त प्रकरण जिनमंे राज्य सरकार या राज्य सरकार का कार्यालय संबंधित है, की प्रभावी पैरवी एवं पर्यवेक्षण के लिए लाईटस साफ्टवेयर पर इन्द्राज एवं अपडेशन की नवीनतम प्रगति की समीक्षा न्याय विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार की जानी है।

-0-

उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई 1 सितम्बर को

बाडमेर 29 अगस्त। प्रथम गुरूवार 1 सितम्बर को उपखण्ड अधिकारी एच.आर. मेहरा की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र पंचायत समिति बाडमेर में जन सुनवाई एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इसी प्रकार चतुर्थ शुक्रवार को भी जन सुनवाई का आयोजन किया जाएगा।

उपखण्ड अधिकारी एच.आर. मेहरा ने बताया कि उक्त जनसुनवाई एवं बैठक में उपखण्ड स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। उन्होने बाडमेर विधायक मेवाराम जैन एवं बाडमेर प्रधान श्रीमती पुष्पादेवी से उक्त जन सुनवाई एवं बैठक में भाग लेने हेतु विशेष रूप से आग्रह किया है।

-0-

भामाशाह योजना की वीडियो कांफ्रेसिंग आज

बाडमेर, 29 अगस्त। भामाशाह योजना की प्रगति की समीक्षा के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेसिंग मंगलवार 30 अगस्त को प्रातः 9.30 से 11.00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने बताया कि इस दौरान सीडिंग की प्रगति, नवीन पेंशन, मनरेगा एक्टिव वर्कर एवं एनएफएसए परिवारों की जारी स्वीकृति के साथ सीडिंग पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा भामाशाह कार्ड वितरण, भामाशाह एवं आधार कार्ड नामांकन, वितीय लेनदेन, भामाशाह सुविधा एवं समाधान शिविरों में शेष रही शिकायतों एवं समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की जाएगी। उन्होने बताया कि वीडियो कांफ्रेसिंग में समस्त उपखण्ड अधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक मनरेगा, अग्रणी जिला प्रबन्धक, कोषाधिकारी, जिला रसद अधिकारी, समस्त विकास अधिकारी एवं तहसीलदारों को उपस्थित होने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें