बुधवार, 29 जून 2016

बाड़मेर.पड़ोसी भी नहीं जानते कि चतरसिंह ने निशानेबाजी में 42 मेडल जीते



बाड़मेर.पड़ोसी भी नहीं जानते कि चतरसिंह ने निशानेबाजी में 42 मेडल जीते
पड़ोसी भी नहीं जानते कि चतरसिंह ने निशानेबाजी में 42 मेडल जीते

बाड़मेर-जैसलमेर जिले की सीमा पर बसा कोहरा गांव। अधिकृत तौर पर जैसलमेर जिले में आने वाला कोहरा गांव भौगोलिक रूप से इस कदर कोने में आया हुआ है कि जैसे अपने नाम को ही सार्थक कर रहा है। इस कोहरा गांव में वर्षों से कोहरे में घिरा एक नाम है चतरसिंह राठौड़, जिन्हें गुमनाम शख्सियत कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी। सत्तर व अस्सी के दशक में इस शख्स की राइफल से निकली गोलियों ने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कुल 42 मेडल पर निशाना साधा।




यदि भाग्य ने साथ दिया होता तो यह अनपढ़ शख्स अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज करणीसिंह के बाद ओलिम्पिक खेलने वाला राजस्थान का दूसरा निशानेबाज बन जाता, लेकिन एेसा हो न सका। फिर भी जो उपलिब्धयां इस शख्स के खाते में हैं, वह गुमनाम रहने लायक तो कत्तई नहीं। लेकिन हकीकत यह है कि उनकी इन उपलब्धियों के बारे में उनके पड़ोसी तक ठीक से नहीं जानते।

प्रतिभा के धनी चतरसिंह

सीमा सुरक्षा बल के गठन के साथ ही अनपढ़ चतरसिंह राठौड़ को बीएसएफ में भर्ती होने का मौका मिल गया। वर्ष 1966 में बीएसएफ में भर्ती होने से पहले उन्होंने हथियार को हाथ भी नहीं लगाया। लेकिन बीएसएफ के इन्दौर स्थित टे्रनिंग सेण्टर में जैसे ही हथियार उनके हाथ में आया, वैसे ही उनकी कुदरती प्रतिभा खुलकर सामने आ गई।




ट्रेनिंग में वह अपने बैच के बेस्ट निशानेबाज बनकर उभरे। बीएसएफ ने उनकी निशानेबाजी की प्रतिभा को पहचाना। 22 राइफल व फुल बोर राइफल में उनकी महारत को देखते हुए उन्हें इसका विशेष अभ्यास करवाया गया। महज दो वर्ष के भीतर ही उन्हें नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इण्डिया की ओर से राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला।




वर्ष 1971 में राठौड़ ने 22 राइफल 75 मीटर डिस्टेंस व फुल बोर राइफल 300 मीटर डिस्टेंस में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह सिलसिला वर्ष 1984 तक चलता रहा। इस दरम्यान उन्होंने देश के विभिन्न शहरों में आयोजित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में कुल 42 मेडल जीते। 1980 के मास्को ओलम्पिक में क्वालीफाई करने का मौका भी उनके हाथ आया, लेकिन वह चूक गए।

सेवानिवृत्ति के बाद खेती

कुदरती प्रतिभा का धनी यह निशानेबाज वर्ष 1995 में बीएसएफ में हवलदार के पद से सेवानिवृत्त हो गया और गांव में बसे-बसाए परिवार के साथ नई जिन्दगी एक किसान के रूप में शुरू कर दी। निशानेबाजी में मिले मेडल व सर्टिफिकेट एक बक्से में डालकर रख दिए। बीते बीस वर्ष से चतरसिंह गांव में ही खेती कर रहे हैं।

अरे साहब! इतने सारे मेडल

भारतीय खाद्य निगम बाड़मेर में पदस्थापित रहीमखां छीपा कोहरा गांव के निवासी हैं। आखातीज पर वह गांव गए तो उन्हें पता चला कि चतरसिंह का पांव फ्रेक्चर हो गया है। छीपा उन्हें देखने चले गए। किसी कारणवश मेडल से भरा वह संदूक छीपा के सामने खुला तो उन्होंने पूछ लिया कि यह क्या है? चतरसिंह ने जवाब दिया कि ये पुरानी यादें हैं, लेकिन अब किसी काम की नहीं।




चतरसिंह ने को बताया कि अब मैं भी यह चाहता हूं कि कोई मुझसे भी निशानेबाजी का हुनर सीखे। हालांकि यह कैसे होगा, कोई नहीं जानता।

जैसलमेर मे चुतरसिह हत्याकांड के विरोध मे जनता हो रही है लामबंद ।



जैसलमेर मे चुतरसिह हत्याकांड के विरोध मे जनता हो रही है लामबंद  ।
जोधपुर मे मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिह खाँगटा के नेतृत्व मे सैकड़ों युवाओं ने प्रदर्शन कर चुतरसिह प्रकरण की जाँच CBI से करवाने और दोषियों को बर्खास्त कर मुकदमा चलाने की माँग की ।

पोकरण मे भी लोगों मे इस हत्याकांड के विरुद्ध जबरदस्त रोष देखने को मिला । सैकड़ों की संख्या मे लोगों ने एकत्रित होकर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर प्रकरण की CBI जाँच की मांग की ।

बालोतरा मे भी लोगों मे चुतरसिह हत्याकांड मे जैसलमेर पुलिस के खिलाफ जबर्दस्त गुस्सा देखने को मिला । भारी संख्या मे लोगो ने एकत्रित होकर SDM,कार्यालय तक रैली निकालकर ज्ञापन सौंपा । और इस हत्याकांड की जल्द से जल्द CBI से जाँच करवाने की माँग की । माँगे ना मानने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी ।

जैसलमेर चुतर सिंह के खिलाफ थे १७ मुकदमे १५ न्यायलय में। पुलिस अधीक्षक का खुलासा



जैसलमेर चुतर सिंह के खिलाफ थे १७ मुकदमे १५ न्यायलय में। पुलिस अधीक्षक का खुलासा


जैसलमेर जैसलमेर पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ने बुधवार दोपहर आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया की मोकळा में तीन दिन  पहले पुलिस की गोली से मारे गए बछिया निवासी चुतर सिंह के खिलाफ सतरह मुकदमे दर्ज हैं जिसमे 15 न्यायलय में चल रहे हैं ,मोहनगढ़ ,खुहड़ी ,सांकड़ा ,सांगड ,कोतवाली ,सदर जैसलमेर ,राजीव नगर थाना जोधपुर ,जैसलमेर में ये मामले दर्ज हैं ,इस पन्द्र मुकदमों के चलन न्यायलय में पेश किये जा चुके हैं ,सभी मुकदमे जेर ट्रायल हैं ,कई मुकदमों में जमानत करने के बावजूद अपराधी गतिविधियों में लिप्त रहे चुतर सिंह के खिलाफ निगरानी रखने की िजजजत गिराब थाना द्वारा गत साल स्वीकृति मांगी गयी थी व्ही पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा चुतर सिंह की हिस्ट्रीशीट खोली गयी ,पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचर ने बताया की चुतर सिंह अपराधिक प्रवर्ति का था ,गिराब थाना का हिस्ट्रीशीटर था 







बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण विकास के साथ जल संरक्षण की पहल



बाड़मेर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान ग्रामीण विकास के साथ जल संरक्षण की पहल
बाड़मेर, 29 जून। बाड़मेर जिले मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के जरिए ग्रामीण विकास के साथ जल संरक्षण की अनूठी पहल की गई है। पक्के तालाबांे से ग्रामीणांे को कई माह तक पेयजल उपलब्ध होगा, वहीं पहाड़ांेे से निकलकर व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने को बनाए गए एनिकट भूमिगत जल स्तर को ऊपर उठाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। इसकी बदौलत स्थानीय कुआंे के रिचार्ज होने से ग्रामीणांे को लंबे समय तक सिंचाई एवं पेयजल सुविधा मिल सकेगी।

बाड़मेर जिले की सिणधरी पंचायत समिति की डाबड़ ग्राम पंचायत मंे डाबड़ तालाब जीर्णाेद्वार कार्य से ग्रामीणांे के सपने साकार होने वाले है। यहां 50 लाख की लागत से तालाब की पाल को पक्का करने के साथ पानी की आवक के लिए विशेष प्रकार की नालियांे का निर्माण कराया गया है। सरपंच पुराराम चैधरी के मुताबिक इस तालाब के पानी का उपयोग आसपास के कई गांवांे के ग्रामीण पेयजल के लिए करते है। इस तालाब को पक्का करने एवं आगोर के विस्तार की जरूरत काफी समय से महसूस की जा रही है। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान मंे यह कार्य होने से इस तालाब मंे करीब एक साल की जरूरत के मुताबिक पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। ग्रामीण प्रेमसिंह भाटी का कहना है कि डाबड़ तालाब पक्का बन जाने से इसमंे ज्यादा मात्रा मंे पानी एकत्रित होगा, इससे ग्रामीणांे को खासी सहुलियत होगी। सहायक अभियंता सुमेरसिंह के मुताबिक इस तालाब का जीर्णाेद्वार इस तरह से कराया गया है कि आसपास मंे व्यर्थ बहने वाला पानी इसमंे एकत्रित हो। उनके मुताबिक इस तालाब मंे 300 लाख लीटर पानी एकत्रित होगा।

डाबड़ ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत करीब 500 टांकांे का निर्माण हुआ है। इससे अब तक सिर पर मटकी उठाकर पानी लाने वाली महिलाआंे एवं अपनी गाढ़ी कमाई से पेयजल जुटाने के लिए कड़ी मशक्कत करने वाले ग्रामीणांे को खासी राहत मिलने की उम्मीद है। इनके खेतांे एवं घरांे के पास टांका का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। बस अब बारिश होने का इंतजार है। ऐसे ही ग्रामीण कानाराम पुत्र हनुमानराम निवासी डाबड़ के खेत मंे घर के पास 1.65 लाख की लागत से टांका बनाया गया है। कानाराम टांका निर्माण को लेकर बेहद उत्साहित है, उनका कहना है कि कई साल बाद अब पानी के लिए उनको भटकना नहीं पडे़गा। अब तक महिलाएं पानी लाती है, आधे से ज्यादा दिन तो पानी जुटाने की मशक्कत मंे लग जाता है। इसी तरह उदाराम खेत मंे बने टांके का जिक्र करते हुए बेहद खुश हो जाते है। वे बताते है कि उनका एक बड़ा सपना पूरा हो गया है। अब महिलाआंे को लंबी दूरी से सिर पर पानी की मटकी उठाकर लाने की जरूरत नहीं होगी। अब तक बारिश का पालर पानी उनकी प्यास बुझाएगा।

जल संरक्षण से भूजल स्तर बढ़़ाने की कवायदः सिवाना पंचायत समिति की सैला ग्राम पंचायत मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बारिश के पानी को संग्रहित करके भूजल स्तर बढ़ाने की कवायद की गई है। कार्यकारी एजंेसी वन विभाग ने यहां एमपीटी हेमावास मिनी प्रकुलेशन ट्रीटमेंट का निर्माण कराया है। इस पर 4.83 लाख रूपए व्यय किए गए है। इसमंे 60 लाख क्यूबिक लीटर पानी एकत्रित होगा। इससे आसपास के गांवांे मंे भू जल का स्तर बढ़ने के साथ कुएं रिचार्ज हांेगे। इससे ग्रामीण एक वर्ष मंे दो फसलंे ले सकंेगे। इसी तरह 17.02 लाख की लागत से दातूरा एनिकट , 15.77 लाख की लागत से सुलिया भाखरी समेत कई एनिकटांे का निर्माण कराया गया है। इनकी मदद से अब तक व्यर्थ बहने वाले बारिश के पानी को रोकने की कवायद की गई है। इनका निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। इसमंे बारिश होने के साथ पानी की आवक शुरू होगी, जो जगह-जगह एनिकट में एकत्रित होने के बाद आगे जाएगी। इससे भू जल स्तर मंे काफी सुधार होने की संभावना है। बहरहाल, बाड़मेर जिले मंे जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच, अधीक्षण अभियंता जल ग्रहण हीरालाल अहीर के निर्देशन में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत वृहद स्तर पर जल संरक्षण संरचनाआंे का निर्माण होने से अब तक व्यर्थ बहने वाले पानी के जरिए ग्रामीणांे के जीवन मंे आमूलचूल परिवर्तन आने की उम्मीद है।




पत्रकारांे ने देखे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन के कार्य

बाड़मेर, 29 जून। बाड़मेर जिले की सिणधरी एवं सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायतांे मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का पत्रकारांे के दल ने अवलोकन किया।

सहायक अभियंता तेजसिंह चैधरी एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल के साथ बाड़मेर के विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया से जुड़े पत्रकारांे ने सिणधरी पंचायत समिति की डाबड़ एवं सिवाना पंचायत समिति की सैला ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत चल रहे कार्याें का निरीक्षण किया। इस दौरान सिवाना पंचायत समिति के विकास अधिकारी इन्द्रसिंह राजपुरोहित, सहायक अभियंता तेजसिंह चैधरी, सुमेरसिंह, हरीश चैहान, सैला की सरपंच श्रीमती फूसी देवी समेत कई जन प्रतिनिधियांे एवं अधिकारियांे ने सिणधरी एवं सिवाना की विभिन्न पंचायत समितियांे मंे मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कार्याें के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत बारिश के पानी का अधिकाधिक संग्रहण एवं भू जल स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विभिन्न निर्माण कार्य कराए गए है। इसमंे ग्रामीणांे ने खुलकर सहयोग किया है। जल संरक्षण के लिए वृहद स्तर पर कराए गए कार्याें से ग्रामीणांे को पेयजल संकट से राहत मिलेगी। वहीं मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान का वास्तविक उददेश्य सार्थक सिद्व होगा।

जैसलमेर जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान अब 15 जुलाई तक चलेंगंे



जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान अब 15 जुलाई तक चलेंगंे
जैसलमेर: 29 जून । राज्य सरकार ने राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान कि तिथि में बढोतरी की है। जिले में राजस्व लोक अदालत षिविर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेंगंे। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर उपखंड वार षिविरांे का कार्यक्रम जारी किया है।

जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेष कि अनुसार 4 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर क्षेत्र का पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेंर पर राजस्व लोक अभियान षिविर लगेगा। जिसमें ग्राम पंचायत डाबला,भू,अमरसागर,बडाबाग,पिथला,रुपसी,छत्रैल,मोकला व बरमसर शामिल है। इसी प्रकार उपखंड पोकरण/भणियाणा का 4 जुलाई को रामदेवरा पंचायत मुख्यालय पर षिविर लगेगा। जिसमें ग्राम पंचायत छायण,लोहारकी एवं रामदेवरा शामिल है। उपखंड फतेहगढ क्षैत्र में 4 जुलाई को ग्राम पंचायत मण्डाई में षिविर आयोजित होगा।

इसी प्रकार 5 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में चांधन में षिविर आयोजित होगा। जिसमें ग्राम पंचायत धायसर,हमीरा,बासनपीर,बडोडा गांव,सोढाकोर,चांधन शामिल है। उपखंड पोकरण/भणियाणा में पोकरण में षिविर लगेगा जिसमें ग्राम पंचायत डिडाणिया,पोकरण,लंवा व उंजला शामिल है। 6 जुलाई को उपखंड पोकरण के ग्राम पंचायत खेतोलाई में राजस्व लोक अदालत षिविर आयोजित होगा। जिसमें ग्राम पंचायत खेतोलाई,केलावा,गोमट व लाठी शामिल है। 7 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर के ग्राम पंचायत मोहनगढ में षिविर आयोजित होगा जिसमे ग्राम पंचायत काणोद,बांकलसर,बाहला,नेहडाई,जवाहर नगर,ताडाना व मोहनगढ शामिल है। उपखंड फतेहगढ में ग्राम पंचायत तेजमालता में षिविर आयोजित होगा जिसमें ग्राम पंचायत तेजमालता,मोढा व कुण्डा शामिल है।

इसी प्रकार 8 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में ग्राम पंचायत रामगढ राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत तनोट,राघवा,रायमला,रामगढ,तेजपाला,सोनू,पूनमनगर,नेतसी व शाहगढ शामिल है। उपखंड पोकरण/भणियाणा में ग्राम पंचायत सांकडा में षिविर आयोजित होगा जिसमें ग्राम पंचायत सांकडा,नेडान,चैक व मोडरडी शामिल है। 11 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में ग्राम पंचायत खुईयाला में लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत खुईयाला,सियाम्बर प बांधा शामिाल है। उपखंड पोकरण/भणियाणा में ग्राम पंचायत में फलसूण्ड मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत मानासर,भुर्जगढ,फलसूण्ड,पदमपुरा,भीखोडाई,बलाड,दांतल,स्वामी जी की ढाणी शामिल है। उपखंड फतेहगढ में ग्राम पंचातय मुख्यालय नरसिंगों की ढाणी में षिविर आयोजित होगा जिसमें ग्राम पंचायत छतांगढ, अडबाला,कोटडी व नरसिंगों की ढाणी शामिल है।

इसी प्रकार 12 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में ग्राम पंचायत मुख्यालय खुहडी में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत सिपला,बैरसियाला,म्याजलार,दव,पोछिणा व खुहडी शामिल हैं।उपखंड पोकरण/भणियाणा मंे ग्राम पंचायत मुख्यालय भणियाणा में षिविर रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी,पन्नासर,रातडिया,झाबरा व भणियाणा शामिल है। 13 जुलाई को उपखंड भणियाणा/पोकरण में ग्राम पंचायत मुख्यालय माडवा में षिविर रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत बारठ का गांव,झलारिया व माडवा शामिल है।

इसी प्रकार 14 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में ग्राम पंचायत मुख्यालय सम में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत कनोई,धनाना,दामोदरा,सम,लूणार,बीदा,डेढा व हरनाउ शामिल है। उपखंड पोकरण/भणियाणा में ग्राम पंचायत मुख्यालय लूणाकलां में षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत जैमला,जालोडा पोकरणा,भैसंडा व लूणाकलां शामिल है। 15 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में ग्राम पंचायत मुख्यालय सुल्ताना में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत खींया,पारेवर,देवा,बोहा,काठोडी,खींवसर व सुल्ताना शामिल है उपखंड भणियाणा/पोकरण में ग्राम पंचायत मुख्यालय राजमथाई में षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत बांधेवा,राजगढ,ओला तथा राजमथाई शामिल है। उपखंड फतेहगढ में ग्राम पंचायत मुख्यालय फतेहगढ में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत रिवडी,मण्डाई,सांगड,फतेहगढ,देवीकोट,रासला,मूलाना,डांगरी,उण्डा तथा कीता शामिल है।



------000-------

ग्राम पंचायत डाबला,उजलां व रिवडी में 88 नामान्तरकरण खोल गए व 19 खातो का विभाजन
जैसलमेर: 29 जून । ग्राम पंचायत डाबला,उजलां व रिवडी में मंगलवार को आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों के लिए काफी लाभदायी रहा। इन पंचायतों में संबंधित तहसीलदारों द्वारा 88 नामान्तरकरण खोले गए एवं 19 खातो का आपसी सहमति से बंटवारा किया गया।

अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया की ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित हुए षिविर के दौरान उपखंड अधिकारी जैसलमेंर संजय कुमार वासु द्वारा धारा 136 के तहत 5 खातों में दुरस्ती की गयी इसी प्रकार ग्राम पंचायत उजलां में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान द्वारा 2 खातों में तथा ग्राम पंचायत रिवडी में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह द्वारा 4 खातों में दुरस्ती करके संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई।

उन्हांेने बताया की ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित षिविर के दौरान तहसीलदार जैसलमेंर पुखराज भार्गव द्वारा 58 नामान्तकरण खोलकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की। इसी प्रकार 10 खातों में दुरुस्ती की गई 12 खातों में आपसी सहमति से बंटवारा किया गया एवं 65 राजस्व नकलें प्रदान की गई तथा 88 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। ग्राम पंचायत रिवडी में आयोजित षिविर में तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई द्वारा 17 नामान्तरकरण खोले गए, 2 खातों में दुरुस्ती की गई, 6 खातों का बंटवारा किया गया। इसके साथ ही 32 राजस्व नकलें प्रदान की एवं 8 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। ग्राम पंचायत उजलां में आयोजित षिविर के दौरान तहसीलदार द्वारा 13 नामान्तरकरण खोले गए, 1 खाते का बंटवारा किया गया तथा 10 राजस्व नकलें प्रदान किए गए।

------000-------

जैसलमेंर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय गांधी काॅलोनी में 1 जुलाई को निःषुल्क जांच षिविर का आयोजन
जैसलमेर: 29 जून । आयुर्वेद विभाग एवं डाबर इण्डिया लिमिटेड के सयुक्त तत्वाधान में एक जुलाई,षुक्रवार को प्रातः 9 बजे राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय गांधी काॅलोनी जैसलमेंर में निःषुल्क आयुर्वेदिक जांच चिकित्सा षिविर रखा गया है। इस चिकित्सा षिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जाएगा। इस षिविर में आयुर्वेद विषेषज्ञ डाॅ चम्पा सोलंकी,डाॅ अषोक पंवार,डाॅ हेमतोष पुरोहित अपनी सेवाएं देगें।

------000-------

जिला आपदा प्रबधंन की कार्ययोजना 30 जून तक प्रस्तुत करें
जैसलमेर: 29 जून । अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने आपदा प्रबंधन से जुडे अधिकारियों को प्रत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि वे जिलें में संभावित बाढ/अतिवृष्टि से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में अपने अपने विभाग की आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार कर 30 जून तक हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में कार्यालय जिला कलक्टर सहायता को आवष्यक रुप से भिजवावें।

------000-------

पशुधन आरोग्य जिला चल इकाई द्वारा जुलाई माह में 12 पषुचिकित्सा षिविर लगाए जायेंगंे
जैसलमेर: 29 जून । संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा ने बताया की पषुधन आरोग्य जिला चल इकाई द्वारा जुलाई माह में 12 पंचायतों में पषुचिकित्सा षिविरों का आयोजन किया जाएगा । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील पोकरण क्षेत्र में 1 जुलाई के ग्राम पंचायत छायण, 4 जुलाई को मोडरडी व 8 जुलाई को ग्राम पंचायत टावरीवाला में निःषुल्क पषु चिकित्सा षिविर रखा गया है।

उन्होंने बताया कि तहसील फतेहगढ क्षेत्र में 11 जुलाई को ग्राम पंचायत कपूरिया में, 13 जुलाई को अडबाला में,15 जुलाई को चेलक,तहसील जैसलमेंर क्षेत्र में 18 जुलाई को ग्राम पंचायत बांकलसर,20 जुलाई को खुईयाला,22 जुलाई को बैरसियाला में तथा तहसील भणियाणा क्षेत्र में 25 जुलाई को ग्राम पंचायत लूणाकलां,27 जुलाई जैमला तथा 29 जुलाई को भैसंडा में पषुचिकित्सा षिविर रखें गए है। इस दौरान पंचायत क्षेत्र की ढाणियों में चिकित्सा कार्य संपादित किया जायेगा वहीं रास्ते में आने वाले गौषालों एवं पषुषिविरों का भी निरीक्षण कर वहां बीमार पषुओं का उपचार किया जाएगा।

------000-------

तहसील भणियाणा के लौंगासर गांव में नया राजस्व गांव भोपालगढ नवसृजित हुआ
जैसलमेर: 29 जून । राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार तहसील भणियाणा में मूल राजस्व गांव लौंगासर में नवीन राजस्व गांव भोपालगढ नवसृजित किया गया है।

बाड़मेर पति की प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने की थी हत्या पर्दाफास

बाड़मेर पति की प्रेमी के साथ मिल पत्नी ने की थी हत्या पर्दाफास 


सुनील दवे 
बाड़मेरो समदड़ी प्रार्थीश्रीवेलारामपु= नेमारामजातिपटेल नि0 पुख्ता री पुलिस थाना रोहट जिला पाली ने ,क लिखित िरपोर्ट पे’ा की कि दिनांक 23-06-2016 को दोपहर 12 बजे से मेरा भाई छोÛाराम पु= नेमाराम मेरे पास था उस के बाद कुछ भी कहकर नहीं Ûया।‘ााम को ?ार नहीं आया।सुबह मालूम हुआ कि छोÛाराम की ला’ा सामुजा सरहद म ेंपडी हैजिस पर मैं मौके पर आया व देखा कि मेरे भाई छोÛाराम की ला’ा सामुजा से पुख्ता रीरोड पर जाल के पास खुद की धोती से Ûले में जाल से बंधी हुई पायी।छोÛाराम व उसके ससुरालवालों के बिच पिछले छः महिने से िववाद चलरहा है।मेरे भाई छोÛाराम का ेहीराराम पु= चैलारामपटेल नि0 भौंरडा जिलाजालौर व छोÛाराम की पत्नि ने साजि’ा रचकर मारा है।उक्त िरपोर्ट पर अभियोÛ संख्या 93 दिनांक 24-06-2016 धारा 302/34 भादस में पंजीब} कर अन्वे”ा. ाप्रारंभ िकया Ûया।अन्वे”ा.ा के दौरान श्रीपरि’ादे’ामुख पुलिस अधी{ाक बाडमेर के निर्दे’ाानुसार व श्रीराजे’ाकुमार माथुर पुलिसउप-अधी{ाक वृताधिकारी वृत बालोतरा के निकट सुपरविजन म ेंमन् थानाधिकार ीभंवरसिंह पोकर.ा ाउनिपु मय पुलिस टीम }ारा आरोपीयान की तला’ा पतारसी की जाकर िदनांक 28-06-2016 को आरोप ीहीराराम पु= चैलाराम जाति पटेल नि0 भौंरडा व मृतक छोÛाराम की पत्नि श्रीमतीकमला को दस्तयाब कर Ûहनतापूर्वक अन्वे”ा.ा पूछताछ करने पर पाया Ûया कि श्रीमतीकमला काफी समय से अपने पीहर बिजली िजला जालौर में ही थी।आरोप ीहीराराम व मृतक की पत्नि श्रीमतीकमला के बिच काफी वर्”ाो से प्रेमप्रसंÛ चल रहा था।श्रीमतीकमला आरोपी हीराराम के साथ नाता िववाह करना चाहती थी मÛर मृतक छोÛाराम के जीवित रहते यह कार्य संभव नहीं होने की वजह से मृतक छोÛाराम को अपने रास्ते से हटाने के लि, दोनों ने “ाडयन्= रचकरअपनेकास्तकारÛटूनाथ पु= चैथनाथ जाति कालबेलिया नि0 रामा पुलिस थाना नौसरा जिला जालौर को मृतक छोÛाराम की हत्या करने के लि, 30,000/- रूपये की सुपारी दी Ûई। जिस पर Ûटूनाथ ने उक्त कार्य को अंजाम देने के लि, अपने सहयोÛी जबरनाथ पु= मं’ाीनाथ जाति कालबेलिया निवासी राखी पुलिस थाना समदडीको साथ लेकर ?ाटना रोज दिनांक 23-06-2016 को मृतक छोÛाराम की पत्नि कमला को साथ भेजने के संबंध में मृतक छोÛाराम से मोबाईल पर वार्ता कर दोनों अपराधी मोटरसाईकिल लेकर Ûांव पुख्तारी ’ााम के समय पहुंचे व मृतक छोÛाराम को उसकी पत्नि को साथ भेजने का झांसा देकर अपने साथ मोटरसाईकिल पर बिठाकर सरहद सामुजा में सुनसान जÛह पर लेकर आये तथा उक्त दोनों ने मृतक छोÛाराम के साथ मारपीट कर Ûला ?ाोंटकर उसकी हत्या कर दी। हत्या का राज छिपाने के लि, मृतक के पहनी धोती को Ûले में डालकर जाल के पेड से बांध दिया। जिस पर उक्त दोनो Ûटूनाथ व जबरनाथ की संभावित ठिकानों पर तला’ा पतारसी कर दस्तयाबी की जाकर अन्वे”ा.ा पूछताछ किया Ûया तो हीराराम व श्रीमती कमला के कहने पर ?ाटना को अंजाम देना स्वीकार किया जिस पर आरोपी Ûटूनाथ पु= चैथनाथ जाति कालबेलिया नि0 रामा पुलिस थाना नौसरा जिला जालौर, जबरनाथ पु= मं’ाीनाथ जाति कालबेलिया निवासी राखी पुलिस थाना समदडी, हीराराम पु= चेलाराम जाति पटेल चैधरी निवासी भौरडा पुलिस थाना नौसरा जिला जालौर व- श्रीमती कमला पत्नी छोÛाराम जाति पटेल चैधरी निवासी पुखतारी पुलिस थाना रोहिट जिला पाली हाल बीजली जिला जालौरको Ûिरफ्तार किया Ûया।

मंगलवार, 28 जून 2016

बाड़मेर। दो बेटे और पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ने की आत्महत्या

बाड़मेर। दो बेटे और पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ने की आत्महत्या 


बाड़मेर। बाड़मेर जिले के बलाऊ गांव में मंगलवार को एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चो की हत्या करने के बाद खुद ने भी आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी अनुसार मंगलवार को ग्राम बलाउ में अली का तला में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व दो बच्चो की हत्या कर स्वयं द्वारा आत्महत्या कर ली। घटना की सुचना मिलने पर थानाधिकारी सदर बाड़मेर मय पुलिस जाब्ता द्वारा घटनास्थल अली का तला, सियाणी नाडी में स्थित हनीफखां पुत्र हुसैनखां जाति मुसलमान की रहवासी ढाणी पहुंचे जहां पर आंगन में हनीफखां की पत्नी फरीदा उम्र 30 साल, उसका बडा पुत्र आरीफ उम्र 3 साल व छोटा पुत्र इकबाल उम्र 9 माह की लाशे चारपाई पर पडी मिली तथा ढाणी से थोडी दुरी पर स्थित टांके में हनीफ खां उम्र 36 साल की लाश पाई गई। प्रथम दृष्टया पारिवारीक कलह के कारण मृतक हनीफ द्वारा रात्री में सोये हुए अपनी पत्नी व दोनो बच्चो की कुल्हाडी से वार कर हत्या कर स्वयं द्वारा पानी के टांका मे कुदकर आत्महत्या करना पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाड़मेर। रोड़वेज अव्यवस्था से यात्री परेशान , तिलक बस स्टेण्ड पर टिकट खिड़की व्यवस्था करने की मांग

बाड़मेर। रोड़वेज अव्यवस्था से यात्री परेशान , तिलक बस स्टेण्ड पर टिकट खिड़की व्यवस्था करने की मांग

बाड़मेर। शहर मे आम जनता के सुविधाजनक स्थान तिलक बस स्टेण्ड पर यात्री सुविधा हेतु स्थित टिकट खिड़की व्यवस्था को रोड़वेज द्वारा बिल्कुल ही हटा देने के कारण वर्तमान में बाड़मेर की समस्त आम जनता/यात्रीगण भयंकर रूप से परेशान हो रहे है।

रोड़वेज का नया बस स्टेण्ड बाड़मेर मुख्य शहर के बाहरी छोर पर, दूर होने के कारण यात्रियों को जितना किराया उनके जानें वाले स्थान का लगता है, उससे भी अधिक दुगुना-चैगुना अतिरिक्त किराया टैक्सी आदि वाहन को देकर रोड़वेज के इतने दूर नये बस स्टैण्ड तक पहुॅचना पड रहा है। एक तरफ इतनी बढती महंगाई के चलते आम जनता/यात्रियों पर रोड़वेज की उक्त अव्यवस्था के कारण किराये की दोहरी मार पड़ रही है। बीमारी के उपचार हेतु आने-जाने वाले बीमार/वृद्ध/चलने फिरने से लाचार यात्री/आम जनता इससे भारी परेशान हो रही है।

आम जनता के सार्वजनिक उपयोग के स्थाई रुप से आरक्षित तिलक बस स्टेण्ड की उक्त भूमि का व्यवसायिक प्रयोजनार्थ उपयोग किया जाना अनुचित है। अन्यथा बाड़मेर शहर में आम जनता के सार्वजनिक सुविधा के उपयोग हेतु कोई खुला स्थान बच ही नहीं पायेगा? एवं बाड़मेर शहर की आम जनता को भारी परेशानी उठानी पडेगी।

news के लिए चित्र परिणाम

रोड़वेज बसें आम जनता की यातायात सुविधा के लिए है, रोड़वेज बसें भारी वाहन की श्रेणी में भी नहीं आती है। रोड़वेज बसे तिलक बस स्टेण्ड पर टिकट खिड़की पर आकर, यात्री भार लेकर स्वतः ही रवाना हो जायेगी। इससे किसी प्रकार की यातायात व्यवस्था भी बाधित नहीं होगी। एवं आम जनता को राहत मिलेगी।

रोडवेज प्रशासन द्वारा वास्तविक तथ्यों को छुपाकर आम जनता की सुविधा को नजरअंदाज कर बहाने बाजी करते हुए बार-बार नये-नये तरीके निकालकर गलत तथ्यों की रिपोर्ट पेश कर टालमटौल की जारही है।

बाड़मेर शहर के अन्दर यात्री सुविधा हेतु टिकट खिड़की की समुचित व्यवस्था नहीं करने से यात्री अपने घरेलु सामान सहित लदे हुये, इधर-उधर भटक कर परेशान हो रहे है। यात्रियों को शहर के बाहर छोड़ा जा रहा है। यात्रियों को वर्तमान भंयकर गर्मी में रोड़वेज के इतने दूर नये बस स्टेण्ड तक पहुंचने में परेशानी उठानी पड़ रही है। जिस कारण रोड़वेज डिपों के समस्त मार्ग के यात्री प्रभावित होकर परेशान है।

रोड़वेज द्वारा तिलक बस स्टेण्ड के बाहर चैहटन-गडरा-साचैर मार्ग के लिए टिकट खिड़की व्यवस्था करना बताया जारहा है। परन्तु उक्त स्थान पर यात्रियों के खड़े रहकर बसों का इन्तजार करने हेतु कोई जगह ही नहीं है। टिकट खिड़की पर रोड़वेज का कोई कर्मवारी बैठता ही नहीं है। भंयकर गर्मी में यात्रियों को धूप में मुख्य सड़क पर ही खड़ा रहना पड़ता है। महिला यात्रियों को तो इससे भारी परेशानी हो रही है। इसके उपरान्त भी रोड़वेज बसें उक्त स्थान पर आती ही नहीं है, लोग इन्तजार करते रहते है।

बाड़मेर शहर की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए बाड़मेर मुख्य शहर के अन्दर रोड़वेज के यात्री सुविधा हेतु तिलक बस स्टेण्ड पर सभी मार्ग के यात्रियों के लिये टिकट खिड़की व्यवस्था करना बहुत ही आवश्यक है।

बाड़मेर सांसद/सभी विधायकगण द्वारा आमजन की कोई सुनवाई नहीं-
बाड़मेर की आमजनता/समस्त यात्रीगण का कथन है कि रोड़वेज की उक्त अव्यवस्था से आम जनता को राहत दिलवाने हेतु उनके द्वारा बाड़मेर के माननीय सांसद एवं जिले के समस्त विधायक महोदय से बार बार निवेदन कर अवगत कराने के उपरान्त भी सांसद महोदय एवं सभी विधायक महोदय अपनी आखे मुदे हुये है। आम जनता/समस्त यात्रीगण निरंतर परेशान होकर दुखी हो रहे है। आम जनता की कोई सुनवाई नहीं होकर उन्हें राहत नहीं मिल पा रही है।

यात्री अवैध वाहनों से यात्रा करने को मजबुर-
बाड़मेर रोड़वेज के प्रबन्धक यात्रियों की सुविधा को बिलकुल ही अनदेखा कर अवैध वाहन/निजी बसों आदि को बढावा देने की कवायद में लगे हुये है। जिला मुख्यालय बाड़मेर पर रोड़वेज की उपरोक्त अव्यवस्था के कारण ही अवैध वाहनों का संचालन हो रहा है रोड़वज यात्री इतने दूर नये बस स्टेण्ड नहीं पहुंचकर अपने हित में अवैध वाहनों से ही यात्रा करना उचित समझते है। जिसके लिए बाड़मेर का रोड़वेज प्रशासन ही जिम्मेवार है। रोड़वेज प्रशासन द्वारा रोकथाम हेतु पुलिस प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया जा रहा है, जबकि इसके लिए रोड़वेज प्रबन्धन ही जिम्मेदार है। बाड़मेर रोड़वेज प्रबन्धक की मनमानी के कारण बाड़मेर में रोड़वेज यात्रियों का हाल-बेहाल है।

बाडमेर। औद्योगिक समिति की बैठक 30 को

बाडमेर। औद्योगिक समिति की बैठक 30 को


बाडमेर। जिला स्तरीय औद्योगिक समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 30 जून को सायं 4.00 बजे जिला कलक्टर कार्यालय में आयोजित की जाएगी।
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक धनश्याम गुप्ता ने बताया कि उक्त बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण की पुष्टि, गत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालना, विभिन्न विभागों में लम्बित प्रकरणों पर विचार विमर्श सहित विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी।
news के लिए चित्र परिणाम

बाडमेर। आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक 30 जून को

बाडमेर।  आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की समीक्षा बैठक 30 जून को


बाडमेर। दक्षिणी पश्चिमी मानसून की पूर्व तैयारी हेतु आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण की 8 जून को सम्पन्न बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा हेतु आवश्यक बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में 30 जून को प्रातः 10.00 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई ने संबंधित अधिकारियों को मानसून तथा बाढ जैसी स्थिति से बचाव व नियन्त्रण के लिए की गई तैयारियों की सूचना 29 जून तक ई मेल के द्वारा भिजवाने तथा 30 जून को आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।
news के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। बादलों की आवाजाही, बारिश के आसार

बाड़मेर। बादलों की आवाजाही, बारिश के आसार 

@ छगन सिंह चौहान (बाड़मेर )

बाड़मेर। मानसूनकी आहट के बाद सोमवार को अधिकांश समय बादलों की आवाजाही रही। कहीं खास बारिश नहीं हो पाई। वही शहर में मंगलवार सुबह से धूप छांव का खेल चल रहा है। बाड़मेर में पूरे दिन बादलों की आवाजाही बनी रही। हालांकि, कई बार मौसम बदला पर बारिश ने शहरवासियों को मायूस किया। हालांकि, बादलों की आवाजाही से दिन में कई बार तेज धूप से राहत मिली। जून बीतने को है लेकिन अभी तक जरूरत के मुताबिक बरसात नहीं हुई है। बीते कुछ दिनों से मानसूनी बादलों की आसमान में आवाजाही लगी हुई है। लेकिन एक साथ पूरे जिले में घनघोर बारिश नहीं हो रही है।



बाड़मेर। प्रथम मेरिट लिस्ट।। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 जून

बाड़मेर। प्रथम मेरिट लिस्ट।। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 जून 


बाड़मेर। स्थानीय एस.बी.के.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए. बी.एससी, बी.काॅम, प्रथम वर्ष में प्रवेश  के लिये प्रथम मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज महाविद्यालय में अंतिम तिथि दिनांक 29.06.2016 प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आवष्यक रूप से जमा करवा देवे। उसकेे पश्चात् ही वे अपना निर्धारित प्रवेष शुल्क ई -मित्र पर दिनांक 30.06.2016 तक जमा करवा सकेगे । अन्यथा उनका प्रवेष स्वतः निरस्त हो जायेगा एवं उनके स्थानों को रिक्त मानते हुए प्रतिक्षारत विद्यार्थियों को प्रवेष दे दिया जावेगा।



महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को अपने विद्यालयो से मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी. प्राप्त नहीं हुई है, वे इस आषय का शपथ पत्र दें कि वे 15 दिवस में महाविद्यालय में मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी.जमा करवा देगें अन्यथा उनका प्रवेष प्राचार्य द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा।

आवष्यक प्रमाण पत्रांे का सेट महाविद्यालय में जमा करने हेतु
1. मेरिट सूची में आने का बधाई पत्र

2. आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी

3. अंतराल प्रमाण पत्र (यदि हो)

4. 10 वीं की अंकतालिका ( छायाप्रति )

5. 12 वीं की अंकतालिका ( छायाप्रति व मूल )

6. जाति प्रमाण पत्र ( छायाप्रति )

7. टी.सी. एवं सी.सी (मूल व छायाप्रति)

8. पिता /संरक्षक का आय घोषणा पत्र

9. बोनस अंक का प्रमाण पत्र (यदि हो)

10. अनुच्छेद जी (यदि ओबीसी का प्रमाण पत्र एक साल से अधिक पुराना हो तो। )

सोमवार, 27 जून 2016

इस्लामाबाद।पाकिस्तान में किन्नर भी कर सकेंगे निकाह, इस्लाम ने बताया जायज



इस्लामाबाद।पाकिस्तान में किन्नर भी कर सकेंगे निकाह, इस्लाम ने बताया जायज


पाकिस्तान के लाहौर में किन्नरों का निकाह इस्लामी कानून के मुताबिक वैध बताते हुए 50 मौलवियों ने सोमवार को फतवा जारी किया है। जानकारी के मुताबिक, तनजीम इत्तेहाद-आई-उम्मत से संबद्ध मौलवियों की ओर से जारी फतवे में कहा गया है कि ऐसे किन्नर जिनमें शारीरिक रूप से पुरुषों के अंग हैं, उनका ऐसे खोजे से निकाह जायज है जिसमें स्त्री के अंग मौजूद हो।




फतवे के अनुसार स्पष्ट अंग वाले किन्नर आम आदमी व औरत से भी शादी कर सकते हैं। जिन किन्नरों में पुरुष व महिला दोनों के अंग हैं, उनका निकाह जायज नहीं है। संपत्ति से बेदखल करना गैर-कानूनी फतवे में यह भी कहा गया है कि किन्नरों को संपत्ति से बेदखल करना गैर-कानूनी है और वैसे माता-पिता जो अपने किन्नर बच्चों को संपत्ति से बेदखल कर देते हैं, सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई करे।




फतवे में किन्नरों के प्रति समाज के नजरिए का भी जिक्र किया गया है। इसमें किन्नरों को अपमानित करने या उन्हें चिढ़ाने वाले कृत्यों पर पाबंद लगाने की बात कही गई है। साथ ही, सरकार से किन्नरों को पहचान पत्र जारी किए जाने की मांग की गई है ताकि उन्हें समाज में पहचान मिले और वो भी अन्य पाकिस्तानी नागरिकों की तरह नौकरी, व्यापार व सामाजिक गतिविधियों में हिस्सा ले सकें।

'शाही शादी' में एक-दूजे के हुए यदुवीर-त्रिशिका, 40 साल बाद बजी शहनाई

'शाही शादी' में एक-दूजे के हुए यदुवीर-त्रिशिका, 40 साल बाद बजी शहनाई


मैसूरु के पूर्व शाही परिवार के उत्तराधिकारी यदुवीर कृष्णदत्ता चामराजा वाडियार (24) सोमवार को अपनी मंगेतर और राजस्थान के डूंगरपुर के पूर्व राजघराने की त्रिशिका कुमारी सिंह (23) के साथ विवाह के बंधन में बंध गए।




विरासती शहर मैसूरु के मशहूर अम्बा विलास पैलेस (मैसूरु महल) में आयोजित इस शाही शादी में वाडियार और डूंगरपुर के पूर्व राजघराने के सदस्यों के अलावा उत्तर भारत के कई पूर्व शाही परिवारों से आमंत्रित अतिथि शामिल हुए। वाडियार परिवार ने कुछ विदेशी अतिथियों को भी आमंत्रित किया था।




करीब 450 अतिथियों की मौजूदगी में यदुवीर और त्रिशिका ने सात फेरे लिए। मेहमानों के स्वागत के लिए महल परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। शादी महल परिसर में ही बने अष्टकोणीय कल्याण मंडप में संपन्न हुआ। सोमवार सुबह सूर्योदय के साथ ही महल परिसर में वैवाहिक अनुष्ठान शुरू हो गए थे। कल्याण मंडप को खासतौर पर मैसूरु मल्लिगे और अन्य फूलों से सजाया गया था।

बाड़मेर चुतरसिंह हत्या काण्ड की सी.बी.आई. जांच को लेकर एक जुट हुआ राजपूत समाज



बाड़मेर चुतरसिंह हत्या काण्ड की सी.बी.आई. जांच को लेकर एक जुट हुआ राजपूत समाज
बाड़मेर 27 जून

जैसलमेर में हुए चुतरसिंह हत्या कांड को लेकर आज जिला मुख्यालय बाड़मेर में श्री राणीरूपादे संस्थान में राजपूत समाज की बैठक हुई। इस बैठक में सामुहिक निर्णय लिया गया कि इस हत्या कांड में जैसलमेर पुलिस अधिकक्षक भी उतने ही दोषी है जितना की वो काॅनस्टेबल। पुलिस अधीक्षक के आदेष के बिना यह कतैई सम्भव नहीं है कि एक कांस्टेबल अपने स्तर पर राह चलते निहत्थे लोगों पर गोलियां चलाये या फायरिंग करे।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस नृष्ंस हत्याकाण्ड की जाँच सी.बी.आई. से करवाई जाये और पुलिस अधीक्षक समेत जितने भी लोग दौषी है उन सब को अभियुक्त बनाया जाये।

महेन्द्र सिंह तारातरा ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडवोकेट स्वरूपसिंह ने कहा कि जब तक चुतरसिंह के परिजनों के साथ न्याय नहीं हो जाता तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे और यह आन्दोलन दिनों दिन और ज्यादा विस्तृत होगा। पूरे बाड़मेर जैसलमेर में इसको लेकर मुहिम छेड़ी जोयेगी और पीड़ीत परिवार के साथ अतिषिघ्र न्याय नहीं होता है तो उग्र आन्दोलन किया जायेगा।

बैठक को सम्बोंधित करते हुए संागसिंह लूणू ने कहा कि चुतरसिंह कोई आतंकवादी या नक्सली तो नहीं था जो उसकी इस प्रकार पुलिस वालो द्वारा नृष्सं हत्या कर दी गई और इस पूरे प्रकरण में पुलिस जो भुठभेड की कहानी बता रही है जो सरासर झूठी है। उन तीनों के पास कोई हथियार नहीं था और बिना किसी चेतावनी के एकाएक उन तीनों पर गोलियां चला दी। जिसमें चुतरसिंह की मौत हो गई तथा दो अन्य युवक गोलियां लगने से घायल हो गए। और अभी जोधपुर के अस्पताल में जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहे है।

बैठक को सम्बोधित करते हुए राजेन्द्र सिंह भीयांड़ ने बताया कि पुलिस ने चुतरसिंह को एक सुनियोजित तरिके से मारा है ये इससे भी सिद्ध हो जाता है कि चुतरसिंह को गोली मारने के कई घंटो बाद तक वहीं घटना स्थल पर मरने के लिए छोड़ दिया गया और जब पुलिस वालों को पुरी तसल्ली हो गई कि अब यह मर गया है तब मोर्चरी में ले जाकर पटक दिया।

वहीं बैठक को सम्बोंधित करते हुए रामसर उपप्रधान मगरसिंह खारा ने कहां कि अगली बड़ी बैठक बुधवार 29 जून को सुबह 11 बजे स्थानीय श्री राणीरूपादे संस्थान, गेहंु रोड़ पर रखी गई है। बैठक के उपरांत मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन दिया जायेगा। जिसको लेकर अलग अलग क्षेत्रवार कमेटियां बनाकर लोगों को जिम्मेदारियों दी गई है।

बैठक में निर्मल सिंह दांता, मानसिंह दुधोड़ा, दीपसिंह रणधा, शेरसिंह भुरटिया, बाबूसिंह सरली, महावीर सिंह चूली, प्रवीण सिंह आगोर, गजेन्द्र सिंह खारा, भोमसिंह बलाई, वीपी सिंह,सवाई सिंह आकोड़ा, महेंद्र सिंह आगोर, विजय सिंह तारातरा, महेंद्र सिंह हडवा, लोकेन्द्र सिंह गोरडिया सहित कई समाज के लोग उपस्थित थे|

अजमेर, अब अजमेर खेलेगा मिल बांटकर टाॅय बैंक के लिए दो मोबाइल वैन करेगी खिलौनों का संग्रह



अजमेर, अब अजमेर खेलेगा मिल बांटकर

टाॅय बैंक के लिए दो मोबाइल वैन करेगी खिलौनों का संग्रह

अजमेर, 27 जून। जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सोमवार को टाॅय बैंक के लिए खिलौने जमा करने की दो मोबाइल वैन को हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया। अब अजमेर खेलेगा मिल बांटकर का संदेश देने वाली ये वैन अजमेर के दक्षिण तथा उत्तर विधानसभा क्षेत्रों की विभिन्न काॅलोनियों में घूम घूमकर खिलौने प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करेगी। वैन के द्वारा आॅडियों क्लीप्स के जरिए नागरिकों को गिफ्ट ए टाॅय अभियान के प्रति जागरूक किया जाएगा। मौके पर नागरिकों द्वारा प्रदान किए खिलौनों को टाॅय बैंक के लिए जमा करेगी तथा उन्हें रसीद भी प्रदान की जाएगी। खिलौने प्रदान करते समय खिलौने के साथ संबंधित की फोटो ली जाएगी। इस फोटो को प्रतिदिन मोबाइल एप में डालकर खिलौने जमा करवाए जाएंगे। खिलौने केन्द्रीकृत व्यवस्था के अन्तर्गत जमा होते ही प्रदाता के मोबाइल पर शुक्रिया संदेश जाएगा।

श्री गोयल ने बताया कि दोनों मोबाइल वैन ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान के खुशी प्रोजेक्ट के तहत हिन्दुस्तान जिंक के वित्तीय सहयोग से संचालित होगी। मंगलवार 28 जून से 15 जुलाई तक यह वैन प्रतिदिन 3-3 काॅलोनियों में घर-घर से खिलौने एकत्रा करेगी।

उन्होंने बताया कि अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा की मोबाइल वैन 28 जून और 5 जुलाई को आदर्श नगर एवं बालुपरा, 29 जून और 6 जुलाई को बिहारी गंज, भजन गंज एवं सिंगार चावरी, 30 जून और 7 जुलाई को अलवर गेट, नगरा एवं बिहारी गंज, एक जुलाई को मार्टिण्डल ब्रिज एवं राजा सर्किल क्षेत्रा, 2 जुलाई को रामगंज , चन्द्रवरदायी नगर, 4 जुलाई को पर्वतपुरा, माकुपुरा एवं विज्ञान नगर, 8 जुलाई को मार्टिण्डल ब्रिज क्षेत्रा, राजा सर्किल, जादूघर एवं मयूर काॅलोनी, 9 जुलाई को गुलाब बाड़ी एवं तोपदड़ा, 11 जुलाई को केसर गंज एवं उसरी गेट, 12 जुलाई को मीरशाह अली, घूघरा घाटी एवं भोपांे का बाड़ा, 13 जुलाई को अजय नगर, सुभाष नगर एवं रामगंज, 14 जुलाई को केसर गंज, उसरी गेट , आशा गंज एवं भगवान गंज तथा 15 जुलाई को अलवर गेट, नगरा एवं धौला भाटा में खिलौनों का संग्रहण करेगी। इस वैन के प्रभारी श्री बालू सिंह होंगे जिन्हें मोबाइल नम्बर 7023219805 पर फोन करके निर्धारित काॅलोनी में वैन की स्थिति का पता लगाकर खिलौने प्रदान किए जा सकेेंगे।

श्री गोयल ने बताया कि दूसरी वैन अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में मंगलवार 28 जून और 5 जुलाई को चामुण्डा काॅलोनी एवं फाॅयसागर रोड, 29 जून और 6 जुलाई को राम नगर , शिव नगर एवं सिंधी काॅलोनी, 30 जून और 7 जुलाई को नागफनी, अरिहंत काॅलोनी एवं महावीर काॅलोनी, एक जुलाई और 8 जुलाई को वैशाली नगर एवं पंचशील, 2 जुलाई और 9 जुलाई को शास्त्राी नगर, लोहाखान एवं पुलिस लाइन, 4 जुलाई को कोटड़ा, आजाद नगर एवं बी.के.कौल नगर, 11 जुलाई को कुंदन नगर, गांधी नगर एवं पलटन बाजार, 12 जुलाई को वैशाली नगर, पंचशील एवं क्रिश्चियनगंज, 13 जुलाई को गंज, काला बाग, सुन्दर विलास, नया बाजार, हाथी भाटा, 14 जुलाई को चामुण्डा काॅलोनी, फाॅय सागर रोड, प्रेम नगर एवं सोनी नगर तथा 15 जुलाई को रातीडांग, चैरसियावास एवं वैशाली नगर के क्षेत्रों से खिलौने संग्रहित होंगे। इस द्वितीय वैन के प्रभारी श्री धर्मेन्द्र सिंह रावत है। इनके मोबाइल नम्बर 8890902094 पर सम्पर्क करके कार्यक्रम के अनुसार निर्धारित काॅलोनी में वैन को अपने घर पर बुलाकर खिलौने प्रदान किए जा सकते है।

इस अवसर पर प्रोटोकाॅल अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर, ग्रामीण एवं सामाजिक विकास संस्थान के सचिव श्री अभय सिंह एवं श्री विक्रम सिंह उपस्थित थे।




अमृत योजना की बैठक 30 जून को

अजमेर, 27 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में गुरूवार 30 जून को अमृत योजना की बैठक प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित होगी।

बडग़ांव (जालोर) देखिए... इस दर्जी ने कैसा बनाया घोसला



बडग़ांव (जालोर) देखिए... इस दर्जी ने कैसा बनाया घोसलादेखिए... इस दर्जी ने कैसा बनाया घोसला
पूर्व दिशा से आई टेलर बर्ड के समूह ने इन दिनों कस्बे के निकटवर्ती खेतों में पड़ाव डाल रखा है। मारवाड़ी में सूंगरी, हिंदी में दर्जी चिडिय़ा या बया और अंग्रेजी में टेलर बर्ड के नाम से जानी जाने वाली यह चिडिय़ा हर साल जून माह में पूर्व दिशा से आती हैं। इन चिडिय़ों ने बारिश के चलते अपने घोंसले बनाने शुरू कर दिए हैं। घोंसला बनाते समय मादा सूंगरी घोसले के अंदर व नर सूंगरी घोसले के बाहर रहकर तिनके पिरोती हैं। इन दिनों मादा सूंगरी ने घोसले में अंडे देना शुरू कर दिया है। अंडा देने के बाद नर चिडिय़ा का घोसले में प्रवेश वर्जित हो जाता है। वह घोंसले के बाहर रहकर अंडे की सुरक्षा करती है। बाज व चील से अंडों को बचाने के लिए ये सूंगरी दल बनाकर तेज आवाज के साथ चहचहाने लगती है। अधिकांश घोसलों का प्रवेश द्वार पूर्व दिशा में होता है। ताकि सूर्य की पहली किरण घोसले में पड़ सके। सूंगरी के घोंसले वहां अधिक होते हैं, जहां पर आसपास में लोग रहते हैं। नर सूंगरी का रंग पीला तथा मादा का सफेद व हल्का पीला होता है। क्षेत्र में टेलर बर्ड के घोंसले इन दिनों बच्चों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।

अजमेर, प्रभारी सचिव श्री शर्मा ने किया निरीक्षण



अजमेर, प्रभारी सचिव श्री शर्मा ने किया निरीक्षण
अजमेर, 27 जून। जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा ने आज किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत काढ़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान में भाग लेकर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली तथा किशनगढ़ शहर में अन्नपूर्णा भण्डार का निरीक्षण भी किया।

जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा आज अपने अजमेर दौरे के दौरान किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत पाटन में चुरली, चुन्दड़ी एवं पाटन तथा बांदरसिंदरी में खेड़ा कर्मसीतान आदि स्थानों पर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के कार्य भी देखे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना ने उन्हें कार्य की प्रगति से अवगत कराया। श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।

इसके पश्चात श्री शर्मा ने ग्राम पंचायत काढ़ा के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित राजस्व लोक अदालत, न्याय आपके द्वार शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार से शिविर की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में जनसुनवाई भी की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क, पानी, बिजली आदि समस्याओं का तत्काल निराकरण करें साथ ही मनरेगा की भुगतान भी समय पर की जाए। शिविर में ग्रामीणों के राजस्व संबंधी वादों का निस्तारण किया गया।

प्रभारी सचिव श्री शर्मा ने किशनगढ़ शहर में संचालित अन्नपूर्णा भण्डार का निरीक्षण कर विभिन्न जानकारी ली। अन्नपूर्णा भण्डार संचालक श्री बलराज सैनी ने उन्हें वस्तुओं की समय पर प्राप्ति, मूल्य बिक्री, भण्डारण आदि की जानकारी दी।




पुष्कर मेले संबंधी बैठक कल
अजमेर, 27 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार 28 जून को आरटीडीसी होटल सरोवर में आयोजित होने वाली पुष्कर मेले से संबंधित बैठक अब दोपहर 2 बजे होगी। पूर्व में यह बैठक प्रातः 11 बजे होनी थी।

लोकायुक्त श्री कोठारी कल श्रीनगर आएंगे
अजमेर, 27 जून। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी एक दिवसीय राजकीय यात्रा पर 28 जून को श्रीनगर आएंगे।कार्यक्रमानुसार लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारीगण 28 जून को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक पंचायत समिति, श्रीनगर के मीटिंग हाॅल में जन साधारण से शिकायतें प्राप्त करेंगे।

इसके बाद इसी सभागार में न्यायमूर्ति श्री कोठारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भाग लेंगें।


पालनहार योजना में दस्तावेज आमंत्रित
अजमेर 27 जून। किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत विधवा पालनहार, अनाथ पालनहार, विशेष योग्यजन पालनहार के अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक सत्रा 2015-16 की अंकतालिका या प्रवेश पत्रा आमंत्रित किए गए है। उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार ने बताया कि किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत विधवा पालनहार, अनाथ पालनहार, विशेष योग्यजन पालनहार के अध्ययनरत बच्चों की अंकतालिका प्राप्त नहीं होने से पालनहारों को भुगतान में बाधा आ रही है। किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा के पंचायत समिति सिलोरा व अरांई तथा नगर परिषद क्षेत्रा किशनगढ़ में पालनहारों को भुगतान किया जाना है।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सिलोरा एवं नगर परिषद किशनगढ़ क्षेत्रा के पालनहार योजना के लाभार्थी अपने दस्तावेज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, गैस गोदाम के पास, कोर्ट रोड मदनगंज किशनगढ़ एवं पंचायत समिति अरांई क्षेत्रा के लाभार्थी अपने दस्तावेज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, दादिया चैराहा अरांई में जमा करा सकते है। दस्तावेज के रूप में अंकतालिका और बोर्ड परीक्षार्थी है तो अंकतालिका या प्रवेश पत्रा जमा कराया जा सकता है।


हथकरघा बुनकरों को मिलेंगे नगद पुरस्कार, आवेदन आमंत्रित
अजमेर 27 जून। हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान करने हेतु आगामी 30 जून तक आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि अजमेर जिले में कार्यरत हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आवेदन के लिए वे बुनकर पात्रा हैं जो कम से कम 3 वर्षों से हथकरघा पर कार्य कर रहे हो तथा उन्होंने इस अवधि में यह पुरस्कार प्राप्त नहीं किया। पात्रा हथकरघा बुनकर सिविल लाइन स्थित जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्रा प्राप्त कर 30 जून तक केन्द्र में जमा करवा सकते है।

नई दिल्ली।केंद्र सरकार की बड़ी कामयाबी, विदेशी बैंक खातों में मिला 13,000 करोड़ का काला धन



नई दिल्ली।केंद्र सरकार की बड़ी कामयाबी, विदेशी बैंक खातों में मिला 13,000 करोड़ का काला धन

केंद्र सरकार की बड़ी कामयाबी, विदेशी बैंक खातों में मिला 13,000 करोड़ का काला धन
विदेशी बैंक खातों में अघोषित आय छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में केंद्र सरकार को सफलता हाथ लगने लगी है। इसी सिलसिले में इनकम टैक्स अथॉरिटीज ने अब तक 13,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के काले धन का पता लगा लिया, वह भी महज दो चरणों (साल 2011 और 2013) में मिली सूचनाओं के आधर पर।

जिनिवा के एचएसबीसी बैंक में कम से कम 400 भारतीयों के डिपॉजिट्स के मामलों में इनकम टैक्स अथॉरिटीज ने 8186 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया, जो विदेशी खातों के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा है।

एक इनकम टैक्स असेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक ऐसे खाताधारकों से 5377 करोड़ रुपए टैक्स की मांग की जा चुकी है। गौरतलब है कि एचएसबीसी जिनिवा बैंक में भारतीयों के खातों की जानकारी साल 2011 में फ्रांस की सरकार ने दी थी।




वहीं, साल 2013 में इंटरनेशनल कंसॉर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) की वेबसाइट से मिली जानकारी के आधार पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने 700 भारतीयों के विदेशी खातों में 5000 करोड़ रुपए की आघोषित आय का पता लगा लिया।




आईसीआईजे की वेबसाइट से पकड़ में आए काला धन को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने क्रिमिनल कोट्र्स में अब तक 55 प्रॉसिक्युशन कंप्लेंट्स दायर कर चुका है। इन सब मामलों में जान-बूझकर टैक्स नहीं भरने का आरोप लगाया गया है। वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान ऐसे लोगों की ओर से झूठा बयान दिए जाने को मुकदमे का आधार बनाया गया है।

उदयपुर.उदयपुर की महिला सीआई बोली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा मेरा



उदयपुर.उदयपुर की महिला सीआई बोली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा मेरा
उदयपुर की महिला सीआई बोली, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ नारा मेरा

जैसलमेर के धोरों में पल-बढ़ कर पुलिस सेवा में आई चेतना भाटी ने अपने गांव की बेटियों को आगे बढ़ाने व पढ़ाने के लिए खूब जी-तोड़ मेहनत की, कविताओं व लेखनी के जरिए 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओÓ का नारा भी बुलंद किया। इस नारे को पहले राज्य सरकार व बाद में केन्द्र सरकार ने काम में लेते हुए इस पर योजना बना डाली।



आज यह नारा पूरे देश में अपना अहम स्थान रखता है लेकिन इसे बुलंद करने वाली भाटी का नाम गुमनामी के अंधेरे में खो गया। भाटी ने इस नारे को लिखने का दावा करते हुए केन्द्र सरकार को दस्तावेज भिजवाए हैं।

ठेका कंपनी अफसर के घर पर हुई फायरिंग, अफवाह आनंदपाल की




उदयपुर में महिला थानाधिकारी पद पर सेवा दे रही चेतना भाटी का कहना है कि मुझे पद, पैसा व प्रमोशन नहीं चाहिए। आप तो सिर्फ इसे राजस्थान की बेटी को समर्पित कर राज्य का गौरव बढ़ा दीजिए। यह सम्मान किसी को भी मिले, मेरे राज्य का नाम होना चाहिए।

पहले सीएम, अब पीएमओ को लिखा खत

भाटी का कहना है कि जैसलमेर में कन्या भ्रूण हत्या रोक बेटियां बचाने के लिए उन्होंने कविताएं लिखकर पोस्टर बनाए थे। अगस्त 2012 में नागौर पुलिस लाइन में निरीक्षक थी, तब इस पोस्टर को तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजा था और पोस्टर विमोचन का निवेदन किया था। पोस्टर कन्या भू्रण हत्या को रोकने के लिए जागृति के लिए था। इस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ लिखा गया था। तत्कालीन सरकार से कोई जवाब नहीं मिला।

नौकरी के नाम पर बेरोजगारों से ठगी, 8 गिरफ्तार




जनवरी 2015 में प्रधानमंत्री व केन्द्र सरकार की ओर से इसे राष्ट्रीय योजना में शामिल किया गया। भाटी ने इस नारे के रचियता के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय के लोक सूचना अधिकारी को पत्र लिखकर सूचना चाही। सभी ने योजना के बारे में जानकारी दे दी लेकिन रचियता के बारे में किसी ने नहीं बताया। भाटी ने इस नारे को रचने का दावा किया है।