बाड़मेर। प्रथम मेरिट लिस्ट।। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रवेश की अंतिम तिथि 29 जून
बाड़मेर। स्थानीय एस.बी.के.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए. बी.एससी, बी.काॅम, प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये प्रथम मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज महाविद्यालय में अंतिम तिथि दिनांक 29.06.2016 प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आवष्यक रूप से जमा करवा देवे। उसकेे पश्चात् ही वे अपना निर्धारित प्रवेष शुल्क ई -मित्र पर दिनांक 30.06.2016 तक जमा करवा सकेगे । अन्यथा उनका प्रवेष स्वतः निरस्त हो जायेगा एवं उनके स्थानों को रिक्त मानते हुए प्रतिक्षारत विद्यार्थियों को प्रवेष दे दिया जावेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को अपने विद्यालयो से मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी. प्राप्त नहीं हुई है, वे इस आषय का शपथ पत्र दें कि वे 15 दिवस में महाविद्यालय में मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी.जमा करवा देगें अन्यथा उनका प्रवेष प्राचार्य द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा।
आवष्यक प्रमाण पत्रांे का सेट महाविद्यालय में जमा करने हेतु
1. मेरिट सूची में आने का बधाई पत्र
2. आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी
3. अंतराल प्रमाण पत्र (यदि हो)
4. 10 वीं की अंकतालिका ( छायाप्रति )
5. 12 वीं की अंकतालिका ( छायाप्रति व मूल )
6. जाति प्रमाण पत्र ( छायाप्रति )
7. टी.सी. एवं सी.सी (मूल व छायाप्रति)
8. पिता /संरक्षक का आय घोषणा पत्र
9. बोनस अंक का प्रमाण पत्र (यदि हो)
10. अनुच्छेद जी (यदि ओबीसी का प्रमाण पत्र एक साल से अधिक पुराना हो तो। )
बाड़मेर। स्थानीय एस.बी.के.राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी.ए. बी.एससी, बी.काॅम, प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिये प्रथम मेरिट लिस्ट में स्थान प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को अपने मूल दस्तावेज महाविद्यालय में अंतिम तिथि दिनांक 29.06.2016 प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आवष्यक रूप से जमा करवा देवे। उसकेे पश्चात् ही वे अपना निर्धारित प्रवेष शुल्क ई -मित्र पर दिनांक 30.06.2016 तक जमा करवा सकेगे । अन्यथा उनका प्रवेष स्वतः निरस्त हो जायेगा एवं उनके स्थानों को रिक्त मानते हुए प्रतिक्षारत विद्यार्थियों को प्रवेष दे दिया जावेगा।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ जे.के.पुरोहित ने बताया कि जिन विद्यार्थियों को अपने विद्यालयो से मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी. प्राप्त नहीं हुई है, वे इस आषय का शपथ पत्र दें कि वे 15 दिवस में महाविद्यालय में मूल अंकतालिका, टी.सी. व सी.सी.जमा करवा देगें अन्यथा उनका प्रवेष प्राचार्य द्वारा निरस्त कर दिया जायेगा।
आवष्यक प्रमाण पत्रांे का सेट महाविद्यालय में जमा करने हेतु
1. मेरिट सूची में आने का बधाई पत्र
2. आवेदन पत्र की हार्ड काॅपी
3. अंतराल प्रमाण पत्र (यदि हो)
4. 10 वीं की अंकतालिका ( छायाप्रति )
5. 12 वीं की अंकतालिका ( छायाप्रति व मूल )
6. जाति प्रमाण पत्र ( छायाप्रति )
7. टी.सी. एवं सी.सी (मूल व छायाप्रति)
8. पिता /संरक्षक का आय घोषणा पत्र
9. बोनस अंक का प्रमाण पत्र (यदि हो)
10. अनुच्छेद जी (यदि ओबीसी का प्रमाण पत्र एक साल से अधिक पुराना हो तो। )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें