नई दिल्ली।केंद्र सरकार की बड़ी कामयाबी, विदेशी बैंक खातों में मिला 13,000 करोड़ का काला धन
विदेशी बैंक खातों में अघोषित आय छिपाने वालों के खिलाफ कार्रवाई में केंद्र सरकार को सफलता हाथ लगने लगी है। इसी सिलसिले में इनकम टैक्स अथॉरिटीज ने अब तक 13,000 करोड़ रुपए से ज्यादा के काले धन का पता लगा लिया, वह भी महज दो चरणों (साल 2011 और 2013) में मिली सूचनाओं के आधर पर।
जिनिवा के एचएसबीसी बैंक में कम से कम 400 भारतीयों के डिपॉजिट्स के मामलों में इनकम टैक्स अथॉरिटीज ने 8186 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा किया, जो विदेशी खातों के बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा है।
एक इनकम टैक्स असेसमेंट रिपोर्ट के मुताबिक, 31 मार्च 2016 तक ऐसे खाताधारकों से 5377 करोड़ रुपए टैक्स की मांग की जा चुकी है। गौरतलब है कि एचएसबीसी जिनिवा बैंक में भारतीयों के खातों की जानकारी साल 2011 में फ्रांस की सरकार ने दी थी।
वहीं, साल 2013 में इंटरनेशनल कंसॉर्शियम ऑफ इन्वेस्टिगेटिव जर्नलिस्ट्स (आईसीआईजे) की वेबसाइट से मिली जानकारी के आधार पर इनकम टैक्स अधिकारियों ने 700 भारतीयों के विदेशी खातों में 5000 करोड़ रुपए की आघोषित आय का पता लगा लिया।
आईसीआईजे की वेबसाइट से पकड़ में आए काला धन को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने क्रिमिनल कोट्र्स में अब तक 55 प्रॉसिक्युशन कंप्लेंट्स दायर कर चुका है। इन सब मामलों में जान-बूझकर टैक्स नहीं भरने का आरोप लगाया गया है। वेरिफिकेशन प्रोसेस के दौरान ऐसे लोगों की ओर से झूठा बयान दिए जाने को मुकदमे का आधार बनाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें