सोमवार, 27 जून 2016

अजमेर, प्रभारी सचिव श्री शर्मा ने किया निरीक्षण



अजमेर, प्रभारी सचिव श्री शर्मा ने किया निरीक्षण
अजमेर, 27 जून। जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा ने आज किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं महात्मा गांधी नरेगा कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने ग्राम पंचायत काढ़ा में आयोजित राजस्व लोक अदालत अभियान में भाग लेकर ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी ली तथा किशनगढ़ शहर में अन्नपूर्णा भण्डार का निरीक्षण भी किया।

जिले के प्रभारी सचिव श्री मुकेश शर्मा आज अपने अजमेर दौरे के दौरान किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में पहुंचे। उन्होंने ग्राम पंचायत पाटन में चुरली, चुन्दड़ी एवं पाटन तथा बांदरसिंदरी में खेड़ा कर्मसीतान आदि स्थानों पर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा के कार्य भी देखे। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री कमल राम मीना ने उन्हें कार्य की प्रगति से अवगत कराया। श्री शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं।

इसके पश्चात श्री शर्मा ने ग्राम पंचायत काढ़ा के अटल सेवा केन्द्र पर आयोजित राजस्व लोक अदालत, न्याय आपके द्वार शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने उपखण्ड अधिकारी अशोक कुमार से शिविर की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने शिविर में जनसुनवाई भी की और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क, पानी, बिजली आदि समस्याओं का तत्काल निराकरण करें साथ ही मनरेगा की भुगतान भी समय पर की जाए। शिविर में ग्रामीणों के राजस्व संबंधी वादों का निस्तारण किया गया।

प्रभारी सचिव श्री शर्मा ने किशनगढ़ शहर में संचालित अन्नपूर्णा भण्डार का निरीक्षण कर विभिन्न जानकारी ली। अन्नपूर्णा भण्डार संचालक श्री बलराज सैनी ने उन्हें वस्तुओं की समय पर प्राप्ति, मूल्य बिक्री, भण्डारण आदि की जानकारी दी।




पुष्कर मेले संबंधी बैठक कल
अजमेर, 27 जून। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में मंगलवार 28 जून को आरटीडीसी होटल सरोवर में आयोजित होने वाली पुष्कर मेले से संबंधित बैठक अब दोपहर 2 बजे होगी। पूर्व में यह बैठक प्रातः 11 बजे होनी थी।

लोकायुक्त श्री कोठारी कल श्रीनगर आएंगे
अजमेर, 27 जून। लोकायुक्त न्यायमूर्ति श्री एस.एस.कोठारी एक दिवसीय राजकीय यात्रा पर 28 जून को श्रीनगर आएंगे।कार्यक्रमानुसार लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारीगण 28 जून को दोपहर 3 बजे से 4 बजे तक पंचायत समिति, श्रीनगर के मीटिंग हाॅल में जन साधारण से शिकायतें प्राप्त करेंगे।

इसके बाद इसी सभागार में न्यायमूर्ति श्री कोठारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जायेगी, जिसमें गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारीगण भाग लेंगें।


पालनहार योजना में दस्तावेज आमंत्रित
अजमेर 27 जून। किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत विधवा पालनहार, अनाथ पालनहार, विशेष योग्यजन पालनहार के अध्ययनरत बच्चों की शैक्षणिक सत्रा 2015-16 की अंकतालिका या प्रवेश पत्रा आमंत्रित किए गए है। उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार ने बताया कि किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा में सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना के तहत विधवा पालनहार, अनाथ पालनहार, विशेष योग्यजन पालनहार के अध्ययनरत बच्चों की अंकतालिका प्राप्त नहीं होने से पालनहारों को भुगतान में बाधा आ रही है। किशनगढ़ उपखण्ड क्षेत्रा के पंचायत समिति सिलोरा व अरांई तथा नगर परिषद क्षेत्रा किशनगढ़ में पालनहारों को भुगतान किया जाना है।

उन्होंने बताया कि पंचायत समिति सिलोरा एवं नगर परिषद किशनगढ़ क्षेत्रा के पालनहार योजना के लाभार्थी अपने दस्तावेज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, गैस गोदाम के पास, कोर्ट रोड मदनगंज किशनगढ़ एवं पंचायत समिति अरांई क्षेत्रा के लाभार्थी अपने दस्तावेज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, दादिया चैराहा अरांई में जमा करा सकते है। दस्तावेज के रूप में अंकतालिका और बोर्ड परीक्षार्थी है तो अंकतालिका या प्रवेश पत्रा जमा कराया जा सकता है।


हथकरघा बुनकरों को मिलेंगे नगद पुरस्कार, आवेदन आमंत्रित
अजमेर 27 जून। हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान करने हेतु आगामी 30 जून तक आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए हैं।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल ने बताया कि अजमेर जिले में कार्यरत हथकरघा बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार द्वारा नगद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। आवेदन के लिए वे बुनकर पात्रा हैं जो कम से कम 3 वर्षों से हथकरघा पर कार्य कर रहे हो तथा उन्होंने इस अवधि में यह पुरस्कार प्राप्त नहीं किया। पात्रा हथकरघा बुनकर सिविल लाइन स्थित जिला उद्योग केन्द्र से आवेदन पत्रा प्राप्त कर 30 जून तक केन्द्र में जमा करवा सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें