जिले में राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान अब 15 जुलाई तक चलेंगंे
जैसलमेर: 29 जून । राज्य सरकार ने राजस्व लोक अदालत-न्याय आपके द्वार अभियान कि तिथि में बढोतरी की है। जिले में राजस्व लोक अदालत षिविर 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलेंगंे। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर उपखंड वार षिविरांे का कार्यक्रम जारी किया है।
जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेष कि अनुसार 4 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर क्षेत्र का पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेंर पर राजस्व लोक अभियान षिविर लगेगा। जिसमें ग्राम पंचायत डाबला,भू,अमरसागर,बडाबाग,पिथला,रुपसी,छत्रैल,मोकला व बरमसर शामिल है। इसी प्रकार उपखंड पोकरण/भणियाणा का 4 जुलाई को रामदेवरा पंचायत मुख्यालय पर षिविर लगेगा। जिसमें ग्राम पंचायत छायण,लोहारकी एवं रामदेवरा शामिल है। उपखंड फतेहगढ क्षैत्र में 4 जुलाई को ग्राम पंचायत मण्डाई में षिविर आयोजित होगा।
इसी प्रकार 5 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में चांधन में षिविर आयोजित होगा। जिसमें ग्राम पंचायत धायसर,हमीरा,बासनपीर,बडोडा गांव,सोढाकोर,चांधन शामिल है। उपखंड पोकरण/भणियाणा में पोकरण में षिविर लगेगा जिसमें ग्राम पंचायत डिडाणिया,पोकरण,लंवा व उंजला शामिल है। 6 जुलाई को उपखंड पोकरण के ग्राम पंचायत खेतोलाई में राजस्व लोक अदालत षिविर आयोजित होगा। जिसमें ग्राम पंचायत खेतोलाई,केलावा,गोमट व लाठी शामिल है। 7 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर के ग्राम पंचायत मोहनगढ में षिविर आयोजित होगा जिसमे ग्राम पंचायत काणोद,बांकलसर,बाहला,नेहडाई,जवाहर नगर,ताडाना व मोहनगढ शामिल है। उपखंड फतेहगढ में ग्राम पंचायत तेजमालता में षिविर आयोजित होगा जिसमें ग्राम पंचायत तेजमालता,मोढा व कुण्डा शामिल है।
इसी प्रकार 8 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में ग्राम पंचायत रामगढ राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत तनोट,राघवा,रायमला,रामगढ,तेजपाला,सोनू,पूनमनगर,नेतसी व शाहगढ शामिल है। उपखंड पोकरण/भणियाणा में ग्राम पंचायत सांकडा में षिविर आयोजित होगा जिसमें ग्राम पंचायत सांकडा,नेडान,चैक व मोडरडी शामिल है। 11 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में ग्राम पंचायत खुईयाला में लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत खुईयाला,सियाम्बर प बांधा शामिाल है। उपखंड पोकरण/भणियाणा में ग्राम पंचायत में फलसूण्ड मुख्यालय पर न्याय आपके द्वार षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत मानासर,भुर्जगढ,फलसूण्ड,पदमपुरा,भीखोडाई,बलाड,दांतल,स्वामी जी की ढाणी शामिल है। उपखंड फतेहगढ में ग्राम पंचातय मुख्यालय नरसिंगों की ढाणी में षिविर आयोजित होगा जिसमें ग्राम पंचायत छतांगढ, अडबाला,कोटडी व नरसिंगों की ढाणी शामिल है।
इसी प्रकार 12 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में ग्राम पंचायत मुख्यालय खुहडी में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत सिपला,बैरसियाला,म्याजलार,दव,पोछिणा व खुहडी शामिल हैं।उपखंड पोकरण/भणियाणा मंे ग्राम पंचायत मुख्यालय भणियाणा में षिविर रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत सरदारसिंह की ढाणी,पन्नासर,रातडिया,झाबरा व भणियाणा शामिल है। 13 जुलाई को उपखंड भणियाणा/पोकरण में ग्राम पंचायत मुख्यालय माडवा में षिविर रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत बारठ का गांव,झलारिया व माडवा शामिल है।
इसी प्रकार 14 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में ग्राम पंचायत मुख्यालय सम में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है। जिसमें ग्राम पंचायत कनोई,धनाना,दामोदरा,सम,लूणार,बीदा,डेढा व हरनाउ शामिल है। उपखंड पोकरण/भणियाणा में ग्राम पंचायत मुख्यालय लूणाकलां में षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत जैमला,जालोडा पोकरणा,भैसंडा व लूणाकलां शामिल है। 15 जुलाई को उपखंड जैसलमेंर में ग्राम पंचायत मुख्यालय सुल्ताना में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत खींया,पारेवर,देवा,बोहा,काठोडी,खींवसर व सुल्ताना शामिल है उपखंड भणियाणा/पोकरण में ग्राम पंचायत मुख्यालय राजमथाई में षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत बांधेवा,राजगढ,ओला तथा राजमथाई शामिल है। उपखंड फतेहगढ में ग्राम पंचायत मुख्यालय फतेहगढ में राजस्व लोक अदालत षिविर रखा गया है जिसमें ग्राम पंचायत रिवडी,मण्डाई,सांगड,फतेहगढ,देवीकोट,रासला,मूलाना,डांगरी,उण्डा तथा कीता शामिल है।
------000-------
ग्राम पंचायत डाबला,उजलां व रिवडी में 88 नामान्तरकरण खोल गए व 19 खातो का विभाजन
जैसलमेर: 29 जून । ग्राम पंचायत डाबला,उजलां व रिवडी में मंगलवार को आयोजित हुआ राजस्व लोक अदालत षिविर ग्रामीणों के लिए काफी लाभदायी रहा। इन पंचायतों में संबंधित तहसीलदारों द्वारा 88 नामान्तरकरण खोले गए एवं 19 खातो का आपसी सहमति से बंटवारा किया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने बताया की ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित हुए षिविर के दौरान उपखंड अधिकारी जैसलमेंर संजय कुमार वासु द्वारा धारा 136 के तहत 5 खातों में दुरस्ती की गयी इसी प्रकार ग्राम पंचायत उजलां में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी पोकरण काषीराम चैहान द्वारा 2 खातों में तथा ग्राम पंचायत रिवडी में आयोजित षिविर में उपखंड अधिकारी फतेहगढ जयसिंह द्वारा 4 खातों में दुरस्ती करके संबंधित लोगों को राहत प्रदान की गई।
उन्हांेने बताया की ग्राम पंचायत डाबला में आयोजित षिविर के दौरान तहसीलदार जैसलमेंर पुखराज भार्गव द्वारा 58 नामान्तकरण खोलकर लोगों को बहुत बडी राहत प्रदान की। इसी प्रकार 10 खातों में दुरुस्ती की गई 12 खातों में आपसी सहमति से बंटवारा किया गया एवं 65 राजस्व नकलें प्रदान की गई तथा 88 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। ग्राम पंचायत रिवडी में आयोजित षिविर में तहसीलदार फतेहगढ तुलछाराम विष्नोई द्वारा 17 नामान्तरकरण खोले गए, 2 खातों में दुरुस्ती की गई, 6 खातों का बंटवारा किया गया। इसके साथ ही 32 राजस्व नकलें प्रदान की एवं 8 अन्य प्रकरण निस्तारित किए गए। ग्राम पंचायत उजलां में आयोजित षिविर के दौरान तहसीलदार द्वारा 13 नामान्तरकरण खोले गए, 1 खाते का बंटवारा किया गया तथा 10 राजस्व नकलें प्रदान किए गए।
------000-------
जैसलमेंर जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय गांधी काॅलोनी में 1 जुलाई को निःषुल्क जांच षिविर का आयोजन
जैसलमेर: 29 जून । आयुर्वेद विभाग एवं डाबर इण्डिया लिमिटेड के सयुक्त तत्वाधान में एक जुलाई,षुक्रवार को प्रातः 9 बजे राजकीय जिला आयुर्वेदिक चिकित्सालय गांधी काॅलोनी जैसलमेंर में निःषुल्क आयुर्वेदिक जांच चिकित्सा षिविर रखा गया है। इस चिकित्सा षिविर में विभिन्न प्रकार की बीमारियों का उपचार किया जाएगा। इस षिविर में आयुर्वेद विषेषज्ञ डाॅ चम्पा सोलंकी,डाॅ अषोक पंवार,डाॅ हेमतोष पुरोहित अपनी सेवाएं देगें।
------000-------
जिला आपदा प्रबधंन की कार्ययोजना 30 जून तक प्रस्तुत करें
जैसलमेर: 29 जून । अतिरिक्त जिला कलक्टर नखतदान बारठ ने आपदा प्रबंधन से जुडे अधिकारियों को प्रत्र प्रेषित कर सूचित किया है कि वे जिलें में संभावित बाढ/अतिवृष्टि से सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में अपने अपने विभाग की आपदा प्रबंधन की कार्ययोजना तैयार कर 30 जून तक हार्ड एवं साॅफ्ट काॅपी में कार्यालय जिला कलक्टर सहायता को आवष्यक रुप से भिजवावें।
------000-------
पशुधन आरोग्य जिला चल इकाई द्वारा जुलाई माह में 12 पषुचिकित्सा षिविर लगाए जायेंगंे
जैसलमेर: 29 जून । संयुक्त निदेषक पषुपालन डाॅ मलखान मीणा ने बताया की पषुधन आरोग्य जिला चल इकाई द्वारा जुलाई माह में 12 पंचायतों में पषुचिकित्सा षिविरों का आयोजन किया जाएगा । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील पोकरण क्षेत्र में 1 जुलाई के ग्राम पंचायत छायण, 4 जुलाई को मोडरडी व 8 जुलाई को ग्राम पंचायत टावरीवाला में निःषुल्क पषु चिकित्सा षिविर रखा गया है।
उन्होंने बताया कि तहसील फतेहगढ क्षेत्र में 11 जुलाई को ग्राम पंचायत कपूरिया में, 13 जुलाई को अडबाला में,15 जुलाई को चेलक,तहसील जैसलमेंर क्षेत्र में 18 जुलाई को ग्राम पंचायत बांकलसर,20 जुलाई को खुईयाला,22 जुलाई को बैरसियाला में तथा तहसील भणियाणा क्षेत्र में 25 जुलाई को ग्राम पंचायत लूणाकलां,27 जुलाई जैमला तथा 29 जुलाई को भैसंडा में पषुचिकित्सा षिविर रखें गए है। इस दौरान पंचायत क्षेत्र की ढाणियों में चिकित्सा कार्य संपादित किया जायेगा वहीं रास्ते में आने वाले गौषालों एवं पषुषिविरों का भी निरीक्षण कर वहां बीमार पषुओं का उपचार किया जाएगा।
------000-------
तहसील भणियाणा के लौंगासर गांव में नया राजस्व गांव भोपालगढ नवसृजित हुआ
जैसलमेर: 29 जून । राजस्व विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार तहसील भणियाणा में मूल राजस्व गांव लौंगासर में नवीन राजस्व गांव भोपालगढ नवसृजित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें