बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

बाड़मेर, लंबित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए प्रभावी पैरवी करेंः शर्मा



बाड़मेर, लंबित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए प्रभावी पैरवी करेंः शर्मा

पुलिस एवं अभियोजन विभाग के मध्य समन्वय पर हुआ विचार-विमर्श


बाड़मेर, 28 अक्टूबर। लंबित प्रकरणांे के निस्तारण के लिए प्रभावी पैरवी की जाए। इसके लिए समस्त विभागांे को समन्वित प्रयास करने की जरूरत है। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने बुधवार को जिला मुख्यालय पर पुलिस एवं अभियोजन विभाग के अधिकारियांे के मध्य समन्वय स्थापित करने के लिए आयोजित त्रैमासिक बैठक के दौरान यह बात कही।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने कहा कि न्यायालयांे मंे विचाराधीन प्रकरणांे मंे पुलिस एवं अभियोजन साक्षियांे को तलब कर बार-बार उपस्थित होने के उपरांत भी साक्ष्य नहीं हो पाती है। इसके कारण ऐसे मामलांे मंे स्वतंत्र व्यक्ति अभियोजन गवाह रहने मंे आनाकानी करते है। अदालत मंे उपस्थित होने के बावजूद शहादत नहीं होने से श्रम, अर्थ एवं समय का अप्व्यय होता है। इसके लिए अभियोजन अधिकारियांे को आवश्यक कार्यवाही करनी चाहिए। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि हार्ड कोर अपराधी एवं केस आफिसर स्कीम मंे चयनित मामलांे मंे आरोपियांे को सजा दिलाने के लिए एपीपी, पीपी एवं एडीपी साक्षियांे को समझाने, नजदीक तारीख पेश लेने के लिए केस आफिसर का अपेक्षित सहयोग करें। इस दौरान केस आफिसर के उपस्थित नहीं होने के मामले मंे पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि संबंधित केस आफिसर्स को इसके लिए पाबंद किया जाएगा।

बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि प्रकरणांे के चालान के साथ मालखाना आईटम न्यायालय मंे जमा नहीं होने से बिना वजह पेडिंग रहते है। आबकारी के मामलांे मंे शराब का स्टाक भारी मात्रा मंे थानों मंे जमा पड़ा है जिसकी वजह से स्थान के अभाव मंे खासी दिक्कतें आती है। ऐसे मामलांे मंे माल निस्तारण के लिए अभियोजन की ओर से विशेष तौर पर पैरवी करने की जरूरत है। जिला कलक्टर ने कहा कि अधिकतर अभियोजन अधिकारी अनुसंधानकर्ता के मुख्य बयान के बाद चले जाते है, जबकि क्रास मंे अनावश्यक सवाल होने से अभियोजन अधिकारी को उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग करना चाहिए। उन्हांेने प्रकरणांे मंे पत्रावली की गोपनीयता भी सुनिश्चित करने की जरूरत जताई। उन्हांेने कहा कि पक्षद्रोही होने वाले अभियोजन गवाहांे से अभियोजन अधिकारी को पुनःजिरह करने, जानबूझ कर साक्ष्य नहीं देने एवं आरोपी का बचाव करने वाले तथ्यांे को साबित करने का प्रयास अभियोजन अधिकारी को करना चाहिए। ताकि गवाह पक्षद्रोही होने से बरी होने वाले अपराधियांे पर प्रभाव पड़े। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने कहा कि झूठे मामले दर्ज करवाने की वजह से पुलिस को अनावश्यक दिक्कतांे का सामना करना पड़ता है। उन्हांेने कहा कि झूठे मामले दर्ज करवाने वाले लोगांे के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्यवाही करवाने का प्रयास कर रहे है। बैठक के दौरान जिला कलक्टर शर्मा ने अभियोजन अधिकारियांे को प्रकरणांे संबंधित पत्रावलियां संधारित करने के निर्देश दिए ताकि जिरह अथवा अन्य कानूनी प्रक्रिया को संपादित करने मंे सहुलियत हो। उन्हांेने एफआर लगने वाले मामलांे की पत्रावलियां भी पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक भिजवाने की प्रक्रिया की टेªकिंग करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एस.के.बिष्ट ने अवगत कराया कि चिकित्सा विभाग की ओर से 116 नमूने लिए गए। इसमंे से 113 के परिणाम आ चुके है। इसमंे 47 अवमानक/मिक्सब्रांड पाए गए। इसके अलावा 17 मामलांे मंे चालान पेश किया जा चुका है। जबकि 17 मामलांे मंे चालान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इस दौरान जेलर चेनसिंह महेचा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक संजय सावलानी, अभियोजन अधिकारी पंकज कुमार शर्मा, गणपत गुप्ता, सुरेश मोदी समेत संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान महिला अत्याचार एवं अनुसूचित जाति जन जाति के व्यक्तियांे पर होने वाले अत्याचार संबंधित मामलांे की समीक्षा करते हुए इसमंे प्रभावी कानूनी कार्यवाही एवं इसके निस्तारण के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए गए।

अजमेर लक्ष्य तय करके जिले को ख ुले में शौच से मुक्त करें - प्रो. देवनानी



अजमेर लक्ष्य तय करके जिले को ख ुले में शौच से मुक्त करें - प्रो. देवनानी
अजमेर 28 अक्टूबर। प्रभारी मंत्राी एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत लक्ष्य निर्धारित करके जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए जिला परिषद सभागार में उपस्थित अधिकारियों का आव्हान किया।

प्रो. देवनानी ने जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया की उपस्थिति में जिले को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए प्रत्येक पंचायत समिति के विकास अधिकारी को लक्ष्य तय करने के लिए कहा उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत अजमेर जिला राजस्थान में सर्वेश्रेष्ठ कार्य करें इसके लिए आवश्यक हैं कि समयबद्ध योजना बनाकर कार्य किया जाए। प्रत्येक परिवार में शौचालय हो यह आवश्यक है साथ ही यह भी आवश्यक है कि शौचालय क्रियाशील हो और उसका सभी सदस्य नियमित उपयोग करें। प्रशासन को समय-समय पर खुले में शौच से मुक्त ग्राम पंचायतों में जाकर ग्राम वासियों की आदतों में आए स्वच्छ बदलाव का अवलोकन करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन शौचालयों की गुणवत्ता बेहतर हो जिससे वे लम्बे समय तक परिवार द्वारा उपयोग में लाए जा सके। निर्मित शौचालयों का भौतिक सत्यापन आवश्यक रूप से किया जाए और कम से कम 10 प्रतिशत शौचालयों का सत्यापन विकास अधिकारी व्यक्तिगत स्तर पर रैण्डेमली करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों का उपयोग शौचालय निर्माण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए किया जाए और उनके निर्वाचन क्षेत्रा में बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाए। गांवों को खुले में शौच से मुक्त होने के पश्चात् ग्रामीणों के स्वास्थ्य में वृद्धि होगी एवं चिकित्सा व्यय में कमी आएगी।

प्रो. देवनानी ने सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिले के समस्त विद्यालयों में छात्रा-छात्राओं के लिए पृथक शौचालयों की व्यवस्था हो उनमें पानी तथा सफाई की समुचित व्यवस्था रखी जाए। जिले के सभी विद्यालयों के शौचालयों की पर्यवेक्षण रिपोर्ट तैयार की जाए जिसमें उनके कार्यशील होने, नियमित साफ-सफाई करने एवं सफाई की राशि के सदुपयोग के बारे में स्पष्ट धरातलीय सूचना अंकित हो। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्मित करने की कार्ययोजना बनाने के लिए भी निर्देशित किया।

जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि अधिकारियों द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवास से पूर्व स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्राीय कार्मिकों को सूचित किया जाना चाहिए जिससे की प्रवास सार्थक हो सके। इसी प्रकार जिला परिषद के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जिले को खुले मे ंशौच




से मुक्त करने की पंचायत समितिवार कार्ययोजना का कलैण्डर जिला स्तर पर प्रस्तुत करें जिससे ग्राम पंचायतों का फोलोअप आसानी से किया जा सके।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक श्रीमती विजय लक्ष्मी गौड़, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक श्री दिनेश कुमार एवं श्री विजेन्द्र सिंह सहित पंचायत समितियों के विकास अधिकारी तथा स्वच्छ भारत मिशन के ब्लाॅक समन्वयक सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

गृह उद्योग योजना प्रशिक्षण के लिए संस्थाओं से आवेदन पत्रा आमंत्रित

अजमेर 28 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा गृह उद्योग योजना के प्रशिक्षण आयोजित करने के लिए संस्थाओं से आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी.नवल के अनुसार जिला उद्योग केन्द्र द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए गृह उद्योग योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने के लिए स्वयं सेवी संस्थाओं एवं तकनीकी प्रशिक्षण संस्थानों से आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है। संस्था न्यूनतम तीन वर्ष पूर्व पंजीकृत होनी चाहिए। गृह उद्याग योजना के अन्तर्गत ब्यूटीशियन, फेशन डिजाईनिंग, आरीतारी, क्रोशिया,फूड प्रोसेसिंग, बैग,साॅफ्ट टाॅयज,पेपरमेशी, मूर्तिकला,सिलाई आदि विषयों का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। इच्छुक संस्थान जिला उद्योग केन्द्र से 10 नवम्बर तक आवेदन पत्रा प्राप्त कर 15 नवम्बर से पूर्व जमा करवा सकते है। संस्थाओं को प्रशिक्षण उपरान्त प्रशिक्षित न्यूनतम 60 प्रतिशत बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाना होगा।

उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के आवेदन पत्रा आमंत्रित
अजमेर 28 अक्टूबर। जिला उद्योग केन्द्र द्वारा युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध करवाने के लिए उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के आवेदन पत्रा आमंत्रित किए गए है।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री सी.बी. नवल ने बताया कि जिला उद्योग केन्द्र द्वारा वर्ष 2015-16 के लिए नवम्बर माह में 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्र्र्र्र्र्र्र्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार युवा आवेदन कर सकते है। प्रशिक्षण में उद्योग स्थापित करने के लिए आधारभूत जानकारियां, खाता तैयार करना, कच्चे माल की प्राप्ति, तैयार माल के बेचान एवं विविध करों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की जाएगी। जिसे विषय विशेषज्ञ, चार्टेट अकांटेंट, वित्तीय अधिकारी, विधिक अधिकारी, माप विज्ञान निरीक्षक एवं श्रम निरीक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा। सैद्धान्तिक प्रशिक्षण के साथ-साथ व्यवहारिक प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का उद्ेश्य बेरोजगार युवा को उद्यमी बनाना रहेगा। युवा स्वयं रोजगार प्राप्त करने के साथ-साथ दूसरों को भी रोजगार प्रदान कर सके ऐसा प्रशिक्षण दिया जाएगा।



उन्होंने बताया कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के युवा 31 अक्टूबर तक जिला उद्योग केन्द्र में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पत्रा के साथ शैक्षिणक योग्यता प्रमाण पत्रा, जन्म तिथि प्रमाण पत्रा, जाति प्रमाण पत्रा एवं दो फोटो जमा कराने होंगे। अनुसूचित जाति, जन जाति एवं महिलाओं के लिए 100 रूपए एवं सामान्य वर्ग के लिए 200 रूपए के प्रशिक्षण शुल्क का प्रावधान रखा गया है।


मासिक रोजगार शिविर का आयोजन 17 नवम्बर को अरबन हाट में
अजमेर 28 अक्टूबर। जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन 17 नवम्बर को वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में किया जाएगा। जिसमें विभिन्न विभाग युवाओं को रोजगार प्रदान करने वाली योजनाओं से अवगत कराएंगे एवं निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए चयनित किया जाएगा।

सतर्कता समिति की बैठक 10 नवम्बर को

अजमेर 28 अक्टूबर। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक 10 नवम्बर को कलेक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित होगी। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा विभिन्न प्रकरणों पर विचार विमर्श करके परिवादी को राहत पहुंचायी जाएगी।

सूरत।शारीरिक संबंध नहीं बनाने देने पर पत्नी को मौत के घाट उतारा



सूरत।शारीरिक संबंध नहीं बनाने देने पर पत्नी को मौत के घाट उतारा


डिंडोली इलाके में दो दिन पहले संदिग्ध हालत में एक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने सोमवार रात उसके पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के मुताबिक डिंडोली अश्वनी पार्क सोसायटी निवासी संगीता उर्फ पिंकी की हत्या उसके पति अनिल शुक्ला ने ही की थी। संगीता ने पिछले तीन-चार महीनों से अनिल से दूरी बना रखी थी। अनिल जब भी उससे शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहता, वह इनकार कर देती थी। इस बात को लेकर दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था।

शनिवार रात घर की छत पर सोते समय फिर इसी बात को लेकर विवाद हुआ। गुस्से में उसने संगीता का सिर पकड़कर पिलर पर दे मारा। सिर में अंदरूनी चोट लगने से संगीता की मौत हो गई। सुबह जब वह नहीं उठी तो परिजनों ने एम्बुलेंस बुलाई और उसे स्मीमेर अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।

प्राथमिक पूछताछ में अनिल ने पुलिस को बताया था कि संगीता को मिर्गी की बीमारी थी। उसने इसी वजह से उसकी मौत होने की आशंका व्यक्त की थी, लेकिन पुलिस ने शव का पैनल पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें सिर में चोट से मौत का खुलासा हुआ। सोमवार रात पुलिस ने अनिल को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू की तो उसने संगीता की हत्या करना कबूल कर लिया।

बड़ी खबर...शिक्षा बोर्ड मेरिट में नहीं जोड़ेगा सत्रांक और प्रेक्टिकल अंक

बड़ी खबर...शिक्षा  बोर्ड मेरिट में नहीं जोड़ेगा सत्रांक और प्रेक्टिकल अंक

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की अगले वर्ष होने वाली सीनियर सैकंडरी और सैकंडरी परीक्षा की योग्यता सूची (मेरिट) में विद्यार्थियों के सत्रांक और प्रायोगिक परीक्षाओं के अंक नहीं जुड़ेंगे।

मेरिट का निर्धारण महज सैद्धांतिक परीक्षाओं के आधार पर होगा। हालांकि परीक्षा परिणाम और अंक तालिकाएं सत्रांक और प्रायोगिक परीक्षाओं में प्राप्त अंकों को जोड़कर जारी होगी। इसके अलावा अगले साल से बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं में बार-कोडिंग प्रणाली लागू होगी।

बोर्ड की परीक्षा समिति की बैठक में मेरिट सहित परीक्षा से जुड़े अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ। बोर्ड की योग्यता सूची में सत्रांक के अंकों की वजह से फर्जीवाड़े की आशंका बनी रहती है। इस साल दसवीं की राज्य स्तरीय योग्यता सूची में एक ही विद्यालय के 17 विद्यार्थियों को जगह मिलने के बाद बोर्ड परीक्षाओं की विश्वसनीयता को लेकर सवालिया निशान खड़े हो गए थे।

बोर्ड ने इसकी जांच राज्य पुलिस की शाखा स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) को सौंप रखी है। राजस्थान पत्रिका ने सत्रांक और प्रायोगिक परीक्षा अंकों में फर्जीवाड़े को लेकर मेरिट के खेल में फिक्सिंग सहित अन्य मुद्दों पर 30 मई 2015 को विशेष स्पॉटलाइट पेज प्रकाशित किया था।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बी.एल. चौधरी ने बताया कि कुछ वर्षों से योग्यता सूची को लेकर विवाद उठते रहे हैं। मेरिट के नाम पर निजी विद्यालयों की प्रतिस्पर्धा, विद्यार्थियों को भ्रमित करने और गलत तरीके अपनाने के मामले सामने आने के बाद बोर्ड ने परीक्षा प्रणाली की समीक्षा की।

20 में से 20 सत्रांक

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि अधिकांश निजी विद्यालय योग्यता सूची को लेकर अपने विद्यार्थियों को 20 में से 20 सत्रांक देते हैं। इसी तरह प्रायोगिक परीक्षाओं में भी विद्यार्थियों को मनचाहे अंक दे दिए जाते हैं। इससे योग्यता सूची प्रभावित होती है। इस तरह के फर्जीवाड़े की आशंका से निबटने के लिए परीक्षा समिति ने सत्रांक और प्रायोगिक परीक्षा के अंक को हटाकर महज सैद्धांतिक परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट जारी करने की अनुशंसा की है।

कॉपियों में होगी बार कोडिंग

प्रो. चौधरी ने बताया कि इस वर्ष एक निजी स्कूल संचालक की ओर से अपने विद्यालय के परीक्षार्थियों को मनचाहे अंक देने के लिए परीक्षक को प्रलोभन और धमकी देने का मामला सामने आने के बाद इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए उत्तर पुस्तिकाओं में रोल नंबर की जगह बार-कोडिंग की व्यवस्था लागू की जाएगी। अगले साल होने वाली परीक्षाओं में यह व्यवस्था 10वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं में लागू होगी, जबकि अगले वर्षों में बोर्ड की सभी परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं में इसे लागू कर दिया जाएगा। पत्रिका ने इस संबंध में 7 अक्टूबर के अंक में रोल नंबर पहचानना नहीं होगा मुमकिन समाचार प्रकाशित किया था।

उच्च शिक्षण संस्थानों से आरक्षण हटाना राष्ट्रहित में: सुप्रीम कोर्ट

उच्च शिक्षण संस्थानों से आरक्षण हटाना राष्ट्रहित में: सुप्रीम कोर्ट


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राष्ट्रीय हित में यह आवश्यक हो गया है कि उच्च शिक्षण संस्थाओं में सभी तरह के आरक्षण से दूर रहा जाए। शीर्षस्थ न्यायालय ने केन्द्र सरकार से यह भी कहा कि वह इस संबंंध 'सकारात्मकÓ प्रभावशाली कदम उठाए।

न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायाधीश पीसी पंत की पीठ ने कहा कि सुपर स्पेशयलिटी कोर्सेस में चयन का प्रारम्भिक मापदंड मेरिट बनाने के लिए केन्द्र और राज्य सरकारों के कई बार स्मरण दिलाने के बाद भी जमीनी हालत जस के तस हैं और मेरिट पर आरक्षण का आधिपत्य रहता है।

पीठ ने यह भी कहा कि विशेषाधिकारों से हालत नहीं बदले हैं। चिकित्सा संस्थानों में सुपर स्पेशयलिटी कोर्सेस में आरक्षण मुद्द के दो मामलों पर शीर्षस्थ अदालत ने यह भी कहा कि 'वास्तव में कोई आरक्षण नहीं होना चाहिए।

देश के यह सामान्य हित में है कि उच्च शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार किया जाए और उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढ़ाकर देश के लोगों की मदद की जाए।पीठ ने निर्णय देते हुए कहा कि उसे उम्मीद और विश्वास है कि केन्द्र सरकार और राज्यों की सरकारें इस पहलू पर बिना देरी किए गंभीरता से विचार करेंगी और समुचित दिशा-निर्देश देने की ओर बढ़ेंगी।पीठ ने कहा कि वह आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में प्रवेश प्रक्रिया में दखल नहीं दे सकती क्योंकि राष्ट्रपति के आदेश को संवैधानिक रूप से चैलेंज नहीं किया जा सकता।

क्यों किया जाता है करवा चौथ का व्रत?

क्यों किया जाता है करवा चौथ का व्रत?


सुहागिन महिलाएं अखंड सौभाग्य के लिए 30 अक्टूबर 2015 को को करवा चौथ का व्रत रखेंगी। इस दिन चंद्रोदय में गणेश जी की पूजा-अर्चना के बाद अर्घ्य देकर व्रत खोला जाता है। इस बार चंद्रोदय रात्रि 8.32 बजे होगा।

व्रत खोलने से पूर्व छलनी में दीपक रखकर, उसकी ओट से पति की छवि को निहारने की परंपरा भी करवा चौथ पर्व की है। इस दिन बहुएं अपनी सास को चीनी के करवे, साड़ी व शृंगार सामग्री भेंट करती हैं।

माना जाता है कि इस व्रत को करने से पति-पत्नी का रिश्ता मधुर आैर मजबूत बनता है। साथ ही सुयोग्य वर प्राप्ति के लिए भी करवा चौथ का व्रत किया जाता है।सभी सुहागन स्त्रियां अपने पति की लंबी उम्र और स्वस्थ जीवन की कामना करती हैं, वहीं कुंवारी लड़कियां भी सुयोग्य वर प्राप्ति के लिए यह व्रत कर सकती हैं।

पंडित राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस खास दिन कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो कुंवारी कन्याओं के विवाह में विलम्ब एवं सुयोग्य वर संबंधी परेशानियां दूर हो सकती हैं।

मंगलवार, 27 अक्तूबर 2015

गुजरात से आए 34 लोग सिर्फ जुआ खेलने

गुजरात से आए 34 लोग सिर्फ जुआ खेलने


राजसमंद. राजस्थान-गुजरात सीमा पर स्थित एक ढाबे पर ताश के पत्तों पर चल रहे सट्टे का भंडाफोड़ कर पुलिस ने 34 जनों को गिरफ्तार कर करीब साढ़े आठ लाख रुपए बरामद किए। गिरफ्तार आरोपितों में अधिकांश गुजराती है, जो प्रतिदिन दांव लगाने के लिए राजस्थान में आ रहे थे। गुप्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए उदयपुर से विशेष टीम भेजी थी। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रप्रसाद गोयल ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली गुजरात-राजस्थान सीमा पर पहाड़ा थाना क्षेत्र के झांझरी गांव में एक ढाबे पर करीब एक माह से बड़े पैमाने पर जुआ खेला जाता है। मुख्य सरगना ग्रीनपार्क सोसायटी कलोल गांधीनगर (गुजरात) निवासी युसूफ पुत्र उस्मान भाई मलिक है। जुआ खेलने के लिए प्रतिदिन अहमदाबाद व गांधीनगर के लोग काफी आते है। इस पर अम्बा माता थानाधिकारी राजेन्द्र जैन को भेजकर जांच करवाई गई। जांच में पुष्टि होने पर विशेष टीम ने सोमवार को वहां दबिश दी। मौके पर मौजूद लोग इधर-उधर भागने लगे। मौके से 34 जनों को गिरफ्तार कर दांव पर लगे 8 लाख 57 हजार 450 रुपए नकद व ताश के पत्ते बरामद किए। जांच में सामने आया कि अधिकांश आरोपित अहमदाबाद व गांधीनगर से शाम चार बजे वाहनों में यहां पहुंचते थे और रात 8 से 9 बजे लौट जाते थे। आसपास जंगल होने व लोगों की आवाजावी नहीं होने से सटोरियों ने इसे अड्डा बना रखा था।

इनको किया गिरफ्तार : सरखेज अहमदाबाद निवासी दिनेश ठाकुर, सोला गांव निवासी हंसमुख पटेल, सीलज अहमदाबाद निवासी अश्विन भाई पटेल, घनश्याम भाई पटेल, मेहसाणा निवासी भरतभाई पटेल, गांधीनगर निवासी विक्रम राजपूत, नवरंगपुरा निवासी नितिन जैन, कलोल निवासी शैलेष भाई बारोठ, निमेश बारोठ, देवेन्द्र बारोठ, मनोज भाई सोलंकी, चांद लोडि़या निवासी शीतलभाई पटेल, अजयभाई जोशी, गांधीनगर निवासी युसूफ पठान, मेहसाणा निवासी भरत चौहान, सीत्तपुर पाठन निवासी असलम भाई, अमित खान, हैदर खान, इरफान शेख, महबूब खान, महेश कृपलानी, नरेश चंदानी, अशोक भाई, झांझरी पहाड़ा निवासी दीपक मीणा, मेहसाणा निवासी बसंत मोदी, रफ्यूद्दीन भाई, वस्तारपुर अहमदाबाद निवासी मनूभाई बारोठ, विष्णु भाई, गौरांग पटेल, अशोक भाई, मुफत भाई पटेल व युसूफ।

सर्वे: UP के बाद राजस्थान में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार, महिलाओं के साथ हो रहे हैं RAPE

सर्वे: UP के बाद राजस्थान में दलितों पर सबसे ज्यादा अत्याचार, महिलाओं के साथ हो रहे हैं RAPE

दलितों के खिलाफ होने वाले अपराधों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म और यौन अपराधों के मामले सबसे ज्यादा रहते हैं और इस मामले में जनसंख्या अनुपात के लिहाज से गोवा की स्थिति सबसे खराब है जबकि अपराधों की संख्या के हिसाब से उत्तर प्रदेश पहले नबंर पर है। अपराध रिकार्ड ब्यूरो की ओर से जारी रिपोर्ट में यह खुलासा किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार गोवा में प्रति एक लाख अनुसूचित जाति के लोगों में से 67 प्रतिशत अपराध का शिकार बनते हैं जिनमें 66 फीसदी हिन्दू, 25 फीसदी इसाई और 8 फीसदी मुसलमान होते हैं। इस क्रम में गोवा के बाद राजस्थान और आंध्र प्रदेश का स्थान है जहां दलितों के खिलाफ अपराध का प्रतिशत क्रमश: 66 और 49 फीसदी है।

 
यूपी के बाद राजस्थान में हुए दलितों के खिलाफ सबसे ज्यादा अपराध

देश के सबसे अधिक आबादी वाले उत्तर प्रदेश में दलितों के खिलाफ गत वर्ष सबसे ज्यादा 8075 अपराध हुए। इसके बाद 8028 अपराध की वारदात के साथ राजस्थान दूसरे स्थान पर, 7893 वारदात के साथ बिहार चौथे स्थान पर, 4151 वारदात के साथ मध्यप्रदेश पांचवे स्थान पर और 4144 वारदात के साथ आंध्र प्रदेश छठे स्थान पर रहा। इन आंकडों के अनुसार शीर्ष पांच राज्यों में हुए अपराधों की संख्या देश में हुए कुल अपराधों का 69 फीसदी रही।

पिछले साल दर्ज हुए थे 47064 मामले

वर्ष 2014 के दौरान अनुसूचित जाति के लोगों के खिलाफ देशभर में अपराध के 47064 मामले हुए जो कि इससे पहले के पांच वर्षों की तुलना में 44 फीसदी ज्यादा थे। वर्ष 2010 में ऐसे अपराधों की संख्या 32712 थी जो कि वर्ष 2014 में बढकर 47064 पर पहुंच गई। इन अपराधों में महिलाओं के खिलाफ दुष्कर्म और अन्य यौन अपराधों की संख्या 8913 रही। कुल मामलों में से केवल 40,300 मामलों की रिपोर्ट ही पुलिस में दर्ज कराई गई।

अभी हो रहे अत्याचार

दलितों के अधिकारों की रक्षा के लिए बनाए गए तमाम कानूनों और मीडिया द्वारा ऐसे मामलों में सक्रियता दिखाने के बावजूद दलितों के खिलाफ अपराध की घटनाएं अभी भी सुर्खियों में हैं। जाति व्यवस्था के खिलाफ लिखने वाली एक युवा दलित लेखिका हाल में कर्नाटक में कुछ कट्टरपंथियों के हमले में बाल बाल बची। हरियाणा के सुनपेड गांव में दो बच्चों को जिंदा जलाए जाने की घटना के पीछे भी ऊंची जाति के लोगों का हाथ बताया जा रहा है।

जोधपुर पड़ौसी ने महिला का यौन शोषण कर आपत्तिजनक फोटो खींच किया ब्लैकमेल



जोधपुर पड़ौसी ने महिला का यौन शोषण कर आपत्तिजनक फोटो खींच किया ब्लैकमेल


फलोदी की रहने वाली एक महिला ने अपने पड़ौसी के खिलाफ यौन शोषण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। महिला ने पुलिस को बताया कि गत जून में वह अपने पैतृक निवास में अकेली सो रही थी। इस मौके का फायदा उठाते हुए पड़ौस में रहने वाले नारायण उर्फ नेहरू जोशी उसके घर आया। उसने महिला को अकेली देखकर बालात्कार किया। इस दौरान आरोपी ने महिला के कुछ आपत्तिजनक फोटो भी अपने मोबाइल से खींच लिए।

पुलिस को दी जानकारी में पीडि़ता ने बताया कि आरोपी उसके पैतृक मकान का पड़ौसी और स्वजाति बंधु है। इस कारण उसका महिला के घर आना-जाना रहता है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। एक बार हुई इस घटना को उसने लोकलाज के चलते परिजनों को नहीं बताया। इस बात का फायदा उठाकर आरोपी उसको मोबाइल से खीचीं गई आपत्तिजनक फोटोज को वाट्सअप पर जगजाहिर करने की धमकी देकर परेशान करने लगा।

फिर किया महिला का शोषण

आरोपी ने महिला के साथ अपने किराए के मकान में गत 9 अक्टूबर को बुलाया। इसके बाद उसने महिला को कमरे में बंद कर उसके साथ फिर बलात्कार किया। निरंतर प्रताडऩा और यौन शोषण से पीडि़त दो बच्चों की मां ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिस पर परिजनों ने भी अपने स्तर पर आरोपी को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसके नहीं मानने पर अदालत में इस्तगासा लगाकर पुलिस में रिपोर्ट दी।

लक्ष्मणगढ़ (अलवर).दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया



लक्ष्मणगढ़ (अलवर).दुष्कर्म के बाद युवती की हत्या कर शव को फंदे से लटकाया
कस्बे के कोली मोहल्ला निवासी एक व्यक्ति ने उसकी 18 वर्षीय पुत्री की दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव फंदे पर लटकाने का मामला स्थानीय थाना पुलिस में दर्ज कराया है।

कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण चार घंटे तक अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। पुलिस ने अलवर में पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।

थाना प्रभारी जयराम चौधरी ने बताया कस्बे के कोली मोहल्ला निवासी एक जने ने सोमवार देर रात्रि करीब 10 बजे एक रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि उसकी 18 वर्षीय लड़की घर पर अकेली थी। पड़ौस में रहने वाले रवि कुमार पुत्र नेमीचन्द कोली ने उसके घर के कमरे में घुस आया और लड़की से दुष्कर्म किया।

रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया कि आरोपित ने लड़की द्वारा घटना की जानकारी परिजनों को देने के भय से गले में चुन्नी से फं दा डाल कर उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पंखे से लटका दिया।

इसी दौरान उसके पुत्र घर पहुंचे तो आरोपित रवि मकान की छत से कूद कर भाग गया। कुछ गलत होने की आशंका पर उसके पुत्रों ने मकान के अन्दर जाकर देखा तो लड़की पंखे से लगे फंदे में लटकी मिली।

उन्होंने उसे नीचे उतारा और कस्बे के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस ने देर रात्रि शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल के मोर्चरी में रखवा दिया। मंगलवार प्रात: चिकित्साधिकारी रूपेन्द्र शर्मा ने महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण पोस्टमार्टम अलवर क राने की बात कही।

इस पर थानाधिकारी जयराम चौधरी शव को अलवर ले गए। वे प्रकरण की जांच भी कर रहे है। चौधरी ने बताया कि पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

नहीं मिला वाहन

मानवता उस समय शर्मसार हो गई जब मृत पुत्री के शव को अलवर ले जाने के लिए वाहन की जरूरत पड़ी। चिकित्साधिकारी ने अस्पताल में नसबंदी शिविर होने के कारण कभी भी अस्पताल में एम्बुलेंस आवश्यकता पडऩे की आशंका के चलते एम्बुलेंस उपलब्ध कराने में असमर्थता जता दी।

मृतका का पिता शव को ले जाने के लिए करीब दो-तीन घंटे तक वाहन की तलाश में इधर-उधर भटकता रहा, लेकिन कोई भी वाहन चालक शव ले जाने के लिए तैयार नहीं हुआ।

इस पर सरपंच बच्चू तिवाड़ी ने थाना प्रभारी जयराम चौधरी से वाहन की व्यवस्था करने का अपील की। बाद में पुलिस थाना प्रभारी ने शव को ले जाने के लिए वाहन की व्यवस्था की।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस उपाधीक्षक प्यारेलाल मीना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे तथा थानाधिकारी जयराम चौधरी से आवश्यक जानकारी ली।

लोगों में आक्रोश

कस्बे के अस्पताल में महिला चिकित्सक नहीं होने से युवती का पोस्टमार्टम नहीं होने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया। लोगों ने अस्पताल में महिला चिकित्सक लगाने की मांग की।

कोटा. नशे का सामान लेकर घूम रहे थे, दो तस्करों को सुनाई सजा

कोटा. नशे का सामान लेकर घूम रहे थे, दो तस्करों को सुनाई सजा

कोटा. जीआरपी थाना क्षेत्र में 5 साल पहले गिरफ्तार दो डोडा चूरा तस्करों को एनडीपीएस अदालत ने सजा से दंडित किया है। विशिष्ट लोक अभियोजक राजेश अड़सेला ने बताया कि जीआरपी के जवान 10 नवम्बर 2010 को कोटा रेलवे स्टेशन पर गश्त कर रहे थे।

तभी वहां देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन आकर रुकी। पुलिसकर्मियों ने ट्रेन के सामान्य कोच की जांच की तो दो संदिग्ध व्यक्ति मिले। तलाशी लेने पर उनके पास अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा मिला।

आरोपित रतलाम के नागदी गांव निवासी अनिल वाल्मीकि के पास से 19 किलो 500 ग्राम व विजय सिंह उर्फ बिज्जू के पास से 11 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया।

एनडीपीएस अदालत ने आरोपित अनिल को 6 साल कठोर कैद व 50 हजार रुपए जुर्माने से और विजय सिंह को 5 साल कठोर कैद व 40 हजार रुपए जुर्माने से दंडित किया है।

पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते दूदू पटवारी स्वामी गिरफ्तार

पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते दूदू पटवारी स्वामी गिरफ्तार


जयपुर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए मंगलवार को जयपुर के दूदू तहसील के पदस्थ पटवारी सुरेंद्र स्वामी को पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया है । सुरेन्द्र स्वामी के पास पटवार हल्का रैहलाना गांव का अतिरिक्त चार्ज भी है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिरीक्षक हवासिंह घुमरिया ने बताया कि परिवादी मोहम्मद सलीम और शिवदयाल ने ब्यूरो में शिकायत दर्ज करवायी कि उन्होने पाँच बीघा जमीन का सौदा कराया था । जिसकी रजिस्ट्री नाप के बाद होनी थी।

जमीन की नपाई के लिए पटवारी सुरेन्द्र स्वामी ने तीस हजार रूपये रिश्वत की मांग की। दोनों पार्टीज के बीच मामला पन्द्रह हजार रूपये में तय हुआ था।

ब्यूरो टीम अजमेर की विशेष यूनिट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी ने शिकायत के सत्यापन के बाद दूदू तहसील में पदस्थापित पटवारी सुरेन्द्र स्वामी को पन्द्रह हजार रूपये की रिश्वत लेते हुये गिरफ्तार किया गया। इस मामले में एसीबी निवारण अधिनियम के तहत आगे की कार्यवाही की जा रही है।

बाड़मेर,महापड़ाव के बाद जीती ग्रेड पे की जंग

बाड़मेर,महापड़ाव के बाद जीती ग्रेड पे की जंग

उर्जा मंत्री ने दी सैद्धांतिक सहमति, एक माह में ग्रेड पे लागू करने का लिखित मंे आश्वासन, सिफारिश के लिए कमेटी गठित, हजारों कर्मचारियों में खुशी की लहर, आंदोलन समाप्त
बाड़मेर, 27 अक्टूंबर।
आईटीआई प्रशिक्षित तकनीकी कर्मचारियों की ग्रेड पे 2400 करने की मांग को लेकर चल रही मांग के बीच अधिवेशन का आयोजन एवं उसके महापड़ाव मंे बदलने एवं टूल डाउन हड़ताल के कारण उत्पन्न हुई विद्युत व्यवधान के चलते सरकार को कर्मचारियों की मांगो के आगे झुकना पड़ा, और सरकार द्वारा एक माह में कर्मचारियों की मांगो को मानने की सैद्धांतिक सहमति दी। सरकार द्वारा इस संबंध मंे लिखित मंे आश्वासन देने के बाद कर्मचारियों ने अपना महापड़ाव एवं टूल डाउन सोमवार देर रात समाप्त कर दिया। वहीं इस एतिहासिक जीत दर्ज कर कर्मचारियों के मंगलवार को बाड़मेर पहुंचने पर कर्मचारियों द्वारा उनका जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कर्मचारी नेताओं का जगह-जगह स्वागतः-
प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि पिछले कई सालो से चली आ रही तकनीकी कर्मचारियों की ज्वलंत समस्या ग्रेड पे की मांग के माने जाने से ना सिर्फ बाड़मेर बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी की लहर छा गई। बाड़मेर पहुंचने पर इन कर्मचारी नेताओं का जगह-जगह स्वागत किया गया। प्रदेश सचिव खीमकरण खींची, संभाग अध्यक्ष आईदानसिंह ईंदा, जिलाध्यक्ष हिंगलाजदान देथा, रमेश चैधरी, हनुमान विश्नोई, प्रकाश विश्नोई, चेतन जोगल, अशोक नामा, गणपत प्रजापत, राजेन्द्र सोनी, लिखमाराम, राजेन्द्र गुर्जर, जयपालसिंह, मदन भाटिया, दलाराम, नितिन जैन, सहित सैकड़ो कर्मचारियों के जयपुर से पचपदरा, बायतु, बाड़मेर, चैहटन, शिव एवं धोरीमन्ना पहुंचने पर वहां के कर्मचारियों ने ढ़ोल नगाड़े बजाकर एवं फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया।
पुलिस की कार्यवाही से उग्र हुआ आंदोलनः
प्रदेश प्रवक्ता रमेश पंवार ने बताया कि राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन द्वारा ग्रेड पे 2400 करने की मांग को लेकर रविवार को जयपुर मंे प्रदेश स्तरीय द्वितीय अधिवेशन का आयोजन किया गया था, लेकिन इस अधिवेशन में सरकार की ओर से किसी भी प्रतिनिधि के नहीं पहुंचने के कारण रविवार शाम अधिवेशन महापड़ाव और टूल डाउन मंे तब्दील हो गया। इस बीच सोमवार अलसुबह पुलिस ने जबरन कार्यवाही करते हुए अधिवेशन स्थल पर सो रहे एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वीराज गुर्जर सहित करीब 19 नेताओं को हिरासत में ले लिया और अन्य कर्मचारियों पर लाठीचार्ज करते हुए भगा दिया। पुलिस की इस दमनकारी नीति के विरोध मंे कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया और उन्होने अपना रूख उग्र करते हुए 400 केवी जीएसएस हीरापुरा में प्रवेश कर कब्जा जमाया एवं गिरफ्तार नेताओं की रिहाई की मांग की। कई घंटे तक मांगे नहीं मानने और कर्मचारियों के काम पर नहीं लौटने के कारण हीरापुरा सहित अन्य ग्रिड सब स्टेशनों की बिजली गुल हो गई और जयपुर शहर सहित कई शहर और कस्बे अंधेरे में डूब गए। इस बीच फिर से पुलिस ने कर्मचारियों को वहां से हटाने के लिए बल प्रयोग करने की कोशिश लेकिन कर्मचारियों द्वारा आत्मघाती कदम उठाने की चेतावनी दी गई जिसके बाद पुलिस और सरकार को झूकना पड़ा और कर्मचारी नेताओं की रिहाई के साथ ही वार्ता के लिए बुलाया।
एक माह में लागू होगी रिपोर्टः
इस मामले में सोमवार देर रात करीब 11 बजे उर्जा राज्य मंत्री पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, उद्योग मंत्री गजेन्द्रंिसह खींवसर सहित डिस्काॅम प्रशासन ने कर्मचारी नेता पृथ्वीराज गुर्जर, कार्यकारी अध्यक्ष चेतन दवे, डी.एल. नागर सहित प्रतिनिधि मण्डल से वार्ता की एवं कर्मचारियों की ग्रेड पे की मांग पर सैद्धांतिक सहमति दी और इसमें रही कमी को पूरा करने के लिए एक माह का समय मांगा। सरकार की ओर से इस संबंध मंे लिखित मंे कमेटी भी गठित की गई जिसमें प्रमुख शासन सचिव वित्त, सचिच जयपुर, संयुक्त निदेशक आरएण्डए जयपुर, मुख्य कार्मिक अधिकारी जयपुर अधिकारी शामिल हैं और यह एक माह में ग्रेड पे की मांग को लेकर रही कमी को पूरा करते हुए अपनी सिफारिश सरकार को सौपेगी और इसके बाद सरकार इस मांग को लागू करेगी। इस लिखित आश्वासन के बाद सोमवार देर रात करीब 1 बजे कर्मचारियों ने अपना आंदोलन समाप्त कर दिया।

जालोर डायरी जालोर जिले की आज की ताज़ा खबरे

जालोर डायरी जालोर जिले की आज की ताज़ा खबरे 


जिला आयोजना समिति की बैठक सम्पन्न


जालोर 27 अक्टूम्बर -जिला आयोजना समिति की बैठक जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में मुख्य आयोजना अधिकारी ने विभागों से प्राप्त 30 सितम्बर तक की प्रगति रिपोर्ट सदन के समक्ष प्रस्तुत की। सदन में विभागों द्वारा प्रगति रिपोर्ट समय पर नहीं भिजवाने एवं बैठक में अनपुस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में आयोजना समिति के सदस्य मंगलसिंह सिराणा व हिम्मताराम ने कहा कि किसानों के खेतों में मवेशियों यथा रोज, जंगली सूअर, आवारा सांड सहित अन्य पशुओं द्वारा किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं जिसके बचाव के उपायों के लिए किसानों को राजकीय योजनाओं मंे शत-प्रतिशत अनुदान दिया जावे ताकि किसानों की फसल सुरक्षित हो सकें।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने नवाचार योजनाओं के प्रस्ताव प्रस्तुत किए जिसे बैठक में पारित किया गया।

---000---

अपशिष्ट के निस्तारण व उपयोग के लिए बैठक सम्पन्न

जालोर 27 अक्टूम्बर - जिला उद्योग केन्द्र में मंगलवार को बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ग्रेेनाईट पत्थर के अपशिष्ट के निस्तारण एवं लाभप्रद उपयोग के लिए आवश्यक विचार विमर्श किया गया।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक कब्बूराम मेहरा ने बताया कि उद्योग विभाग जयपुर के निर्देशानुसार आयोजित बैठक में ग्रेनाईट पत्थर से निकलने वाली स्लरी की डम्पिंग एवं उसके उचित निवारण के लिए विचार-विमर्श किया गया। बैठक में ग्रेनाईट एसोसिएशन के पदाधिकरियों ने कहा कि ग्रेनाईट स्लरी के डम्पिंग के लिए स्वयं के खर्चे से भूमि खरीदने के लिए तैयार हैं तथा उन्होंने सरकार से भूमि के रूपान्तरण में आवश्यक छूट दिलवाने की बात कही। इसी प्रकार उन्होंनेे ग्रेनाईट स्लरी लाभप्रद उपयोग पर चर्चा करते हुए बताया कि स्लरी से ईंटे बनाने का उद्योग लगाया जा सकता हैं जिसकी इकाईयों के लिए सरकार से ऋण एवं रियायत देने की बात कही। बैठक में ग्रेनाईट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सदस्य, रिको, खान विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

---000---

45 ग्राम पंचायतों में सामाजिक अंकेक्षण 29 अक्टूम्बर को

जालोर 27 अक्टूम्बर - महात्मा गांधी नरेगा एवं इन्दिरा आवास योजनाओं के तहत 45 ग्राम पंचायतों में 29 अक्टूम्बर को सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी ने बताया कि पूर्व में आयोजित सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में सायला पंचायत समिति की ओटवाला, रानीवाडा पंचायत समिति की जाखडी व जोडवास, सांचैर पंचायत समिति की हरियाली व पांचला तथा भीनमाल पंचायत समिति की नांदिया ग्राम पंचायत में कोरम के अभाव व पर्यवेक्षण रिपोर्ट के आधार पर सामाजिक अंकेक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया हैं। उन्होंने बताया कि चतुर्थ चरण में इन ग्राम पंचायतों सहित कुल 45 ग्राम पंचायतो में सामाजिक अंकेक्षण किया जायेग।

परियोजना अधिकारी (वित्त एवं लेखा) चम्पालाल जीनगर ने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया हैं कि सामाजिक अंकेक्षण कार्य के तहत निर्धारित ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रभारी अधिकारी व सामाजिक अंकेक्षण दल के संसाधन व्यक्तियों को अंकेक्षण कार्य के लिए भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि अंकेक्षण कार्य के लिए ग्राम सभा का आयोजन किया जा सकें।

---000---

मीसा व डी.आई.आर. बन्दियों के पेंशन स्वीकृति के लिए समिति का गठन

जालोर 27 अक्टूम्बर - राजस्थान मीसा एवं डी.आई.आर. बन्दियों के पेंशन नियम, 2008 के तहत पंेशन स्वीकृति के लिए समिति का गठन किया गया हैं।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार राजस्थान मीसा एवं डी.आई.आर. बन्दियों को पेंशन नियम, 2008 के तहत पेंशन स्वीकृति के लिए समिति गठित की गई हैं जिसमें जिला मजिस्ट्रेट व जिला कलक्टर अध्यक्ष तथा जिला समाज कल्याण अधिकारी व जिला जेल अधीक्षक सदस्य होंगे।

पर्यटन स्थाई समिति की बैठक बुधवार को

जालोर 27 अक्टूम्बर - पर्यटन स्थाई समिति की बैठक जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में 28 अक्टूम्बर बुधवार को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।

पर्यटन स्वागत केन्द्र आबू पर्वत के सहायक निदेशक भानुप्रताप ने बताया कि पर्यटन स्थाई समिति की बैठक में जालोर जिले में विभिन्न स्थानों पर रिसर्जेन्ट राजस्थान के लिए होटल व्यवसाय के लिए उपलब्ध भूमि की सूचना तैयार करने, सुन्धा माता कन्जर्वेशन क्षेत्रा में ईकों ट्रेल का भ्रमण के लिए मानचित्रा व अन्य जानकारी तैयरा करने, जालोर जिले में धार्मिक पर्यटन के अन्तर्गत पैदल तीर्थ यात्रियों के लिए चुनिन्दा मार्गो पर स्थान चिन्हित कर मौलिक सुविधाओं का विकास करने, जालोर के ऐतिहासिक दुर्ग के सम्पर्क मार्ग में विभिन्न स्थानों पर शैड मय बैठक व्यवथा बनाये जाने व धार्मिक पर्यटन के विकास के लिए सुन्धा माता धार्मिक पर्यटन स्थल के नजदीक पीने के स्वच्छ पानी के लिए हाईटेक प्याऊ, शौचालय व स्नानागार आदि की बडे स्तर पर व्यवस्था किये जाने सम्बन्धित बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी।

---000---

पेंशन स्वीकृतकर्ता के समक्ष उपस्थित होना होगा

जालोर 27 अक्टूम्बर - सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत पेंशनरों को सम्बन्धित पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी के सामने व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना होगा।

कोषाधिकारी दशरथ कुमार सोलंकी ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत पेंशनर को पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी सम्बन्धित उपखण्ड अधिकारी या विकास अधिकारी के सामने व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होना होगा तथा पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी पेंशनर की अन्य उपलब्ध सूचनाओं के आधार पर डाटा प्रमाणित करेगा इसके पश्चात् प्रमाणीकरण की कार्यवाही को पूर्ण माना जायेगा और डाटा में भी चिन्हित किया जायेगा।

उन्होनें बताया कि इसके अतिरिक्त पेंशनरों के प्रमाणीकरण के दौरान ई-मित्रा कियोस्क पर किन्हीें कारणों से पेंशनर की अंगुली की छाप (फिंगर प्रिंट इम्प्रेशन) की कार्यवाही पूर्ण नहीं हो पाती हैं तो ऐसे मामलों में कियोस्क धारक को एक विकल्प उपलब्ध करवाया गया हैं जिसमें यह प्रमाणित किया जायेगा कि कई बार अंगुली की छाप लेने के बाद भी रजिस्टर्ड नहीं हो पा रहा हैं और वह पेंशनर की फोटो लेने के बाद अप्रमाणित डाटा पेंशन स्वीकृतकर्ता अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी या विकास अधिकारी) को भेज देगा।

---000---

आरएएस परीक्षा के लिए आवश्यक निर्देश

जालोर 27 अक्टूम्बर -राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ संयुक्त प्रतियोगी (प्रारम्भिक) परीक्षा 2013 का आयोजन जिला मुख्यालय 31 अक्टूम्बर को किया जायेगा जिसमें नकल की प्रभावी रोकथाम के लिए आयोग द्वारा आवश्यक निर्देश जारी किए गए है।

जिला कलक्टर डाॅ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान परीक्षा की तैयारी के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसमें आयोग द्वारा परीक्षा में अनुचित साधनों के माध्यम से नकल पर रोक लगाने के लिए परीक्षार्थी के कान की जांच करने, जूते-मोजे पहनके परीक्षा में नहीं आने एवं पहनकर आने पर खुलवाने, मोबाईल साथ में नहीं लाने, हाथ घडी पहनके नहीं आने एवं पहनकर आने पर खुलवाने े तथा उक्त सामग्री को अन्य स्थान पर रखवाये जाने की व्यवस्था सम्बन्धित केन्द्राधीक्षक द्वारा करवाने के निर्देश दिये गये। इसी प्रकार आयोग ने सतर्कता दलों व पर्यवेक्षकों को परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षार्थियों की आकस्मिक जांच करने व अनुचित साधनों का उपयोग करते पाये जाने पर परीक्षार्थी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

---000---

बुधवार को विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी

जालोर 27 अक्टूम्बर -जालोर शहर में 28 अक्टूम्बर बुधवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी सीटी जीएसएस से विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

डिस्काॅम के सहायक अभियन्ता (एचटीएम) प्रवीण परिहार ने बताया कि जालोर शहर में 28 अक्टूम्बर बुधवार को प्रातः 7.30 बजे से प्रातः 10 बजे तक 33/11 केवी सीटी जीएसएस की मरम्मत व रख-रखाव का कार्य किया जायेगा जिसके कारण 33/11 केवी सीटी जीएसएस से जुडे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।

सांसद देवजी पटेल ने रेल राज्यमंत्री सिन्हा के साथ किया जेला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रसार



सांसद देवजी पटेल ने रेल राज्यमंत्री सिन्हा के साथ किया जेला विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रसार
भाजपा के प्रत्याषी नितेश कुमार को मत एवं समर्थन देने की अपील की

जालोर सिरोही सांसद देवजी पटेल ने मंगलवार को बिहार विधानसभा चुनाव के तहत जेला विधानसभा क्षेत्र का दौरा कर चुनाव प्रसार किया। सांसद पटेल के साथ रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा भी उपस्थित थे। उन्होंने स्थानीय लोगों से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी नितेश कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील की। उन्होंने केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की जन कल्याणकारी योजना की जानकारी की। लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में बिहार में पूर्ण बहूमत के साथ भाजपा की सरकार बनाने में सहयोग एवं समर्थन करने की अपील की। सांसद पटेल ने जेला विधानसभा क्षेत्र में गठीत पार्टी के बुथ कमेटी की भी समीक्षा की। सांसद पटेल ने रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा के साथ दरभंगा विधानसभा क्षेत्र में भी चुनावी सभाओं को संबोधित किया। इस अवसर पर सांसद पटेल के साथ आबू पिंडवाडा विधायक समाराम गरासीया, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद भादु, भारताराम देवासी, हीराराम जाखड़, बाबुनाथ सहित स्थानीय भाजपा प्रत्याशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।