शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015

जैसलमेर तार एवं वाहन चोरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाईयाॅ



जैसलमेर तार एवं वाहन चोरों के खिलाफ जिला पुलिस की बडी कार्यवाईयाॅ
तार चोरी व लूट की वारदातों में वांछित हिस्ट्रीशीटर गैंग के साथ गिरफतार
जैसलमेर जिले मंे स्थापित पवन ऊर्जा कम्पनियों में आये दिन होने वाली चोरियों पर अंकुश लगाने तथा चोरियों को अंजाम देने वाले तार चोरों को गिरफतार करने हेतु पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. राजीव पचार के आदेशानुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत जिले के पुलिस थाना सांगड के सहयोग से सांझा कार्यवाही करते हुए सदर पुलिस थाना जैसलमेर द्वारा तार चोरी व लूट के कई प्रकरणों मंें वांछित बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर सवाईसिंह तथा उसकी गैंक के सदस्य पूनमसिंह, खेतसिंह व मूलसिंह को गिरफतार किया गया। सवाईसिंह व मूलसिंह जिले के पुलिस थाना सदर, खुहडी, सांगड एवं सांकडा के कई प्रकरणों में वांछित थे तथा लगातार पुलिस टीमें इनका पीछा कर रही थी। उक्त सभी तार चोरों से पुछताछ जारी है। जिसमेें ओर कई वारदातों के खुलने की संभावना हैं।

चढता सुरज धीरे धीरे से मिली पहचान- जाहिद नाजाँ

चढता सुरज धीरे धीरे से मिली पहचान- जाहिद नाजाँ


जीत जाँगिड़ सिवाणा/एम.ताहिर
बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त मशहुर कव्वाल जाहिद नाजाँ का कार्यक्रम....

बोले- बचपन से ही था कव्वाली का शौक....


सिवाना! हिंदुस्तान के मशहुर कव्वालो में शुमार अंतर्राष्ट्रीय फिल्मी फनकार जाहिद नाजाँ, जिनकी कव्वाली 'चढता सुरज धीरे धीरे' ने पुरे देश ही नही वरन् सात समंदर पार भी उन्हें खुब पहचान दिलवाई और हर उम्रवर्ग में शख्स को अपना कायल कर दिया! यही कारण था कि देश के कोने कोने में इन्हें अपना कार्यक्रम देने के लिये बुलाया गया! इसके साथ ही विदेशों से भी उन्हें कई आमंत्रण प्राप्त हुए और विदेशी सरजमीं पर भी जाहिद नाजाँ ने अपनी आवाज का खुब जादू बिखेरा! गुरूवार रात बाड़मेर जिले के सिवाना कस्बे में महफिल-ए-कव्वाली में शिरकत करने आए जाहिद नाजाँ ने जीत जाँगिड़ से विशेष साक्षात्कार में अपने अनुभव साझा कियें! प्रस्तुत हैं प्रमुख अंश.......

पत्रकार- देश के मशहूर फनकारों में आपका नाम हैं, आपको कव्वाली का शौक कबसे हैं?
जाहिद नाजाँ- मुझे कव्वाली का शौक बचपन से ही हैं! बचपन में कव्वाली सुनता था और फिर गाने का प्रयास करता! करीब १३ वर्ष की आयु में मैने गाना शुरू किया था!

पत्रकार- आपकी सबसे पसंदीदा कव्वाली कौनसी हैं?
जाहिद नाजाँ- (मुस्कुराकर...) वही, जो आप सबकी पसंद हैं और जिसके कारण मैं इस मुकाम पर हूँ! जिसके कारण मुझे ये लोकप्रियता हासिल हुई हैं! (गुनगुनाते हुए...) चढ़ता सुरज धीरे धीरे, ढलता हैं ढल जाएगा!

पत्रकार- ये कव्वाली गाने की प्रेरणा आपको कहाँ से मिली?
जाहिद नाजाँ- दरअसल ये मेरे चाचा अजिज नाजाँ ने लिखी थी और उन्हीं की प्रेरणा से मुझे ये गाने का मौका मिला!

पत्रकार- चढता सूरज धीरे धीरे से आपको पहचान मिली, इसके बाद विदेशों से भी बुलावा आया?
जाहिद नाजाँ- जी हाँ, इस कव्वाली की दिवानगी का आलम इस कदर था कि इसके बाद सात समंदर पार से भी कई बुलावे आए! मैने अमेरिका, लंदन, ईराक, कुवैत में भी अपने कार्यक्रम किये!

पत्रकार- आज आप सिवाना में हैं, राजस्थान में इससे पहले भी आपने कार्यक्रम किये हैं, कैसा लग रहा हैं?
जाहिद नाजाँ- बहुत अच्छा, इससे पहले मैं कई बार अजमेर शरीफ पर कार्यक्रम में आ चुका हूँ! राजस्थान के लोगो का अपार प्यार और स्नेह मिलता रहा हैं! यही मोहब्बत मुझे अक्सर यहाँ रेगिस्तान में खींच लाती हैं|

पाक से आई बारात, पद्मिनी-करणी सिंह लेंगे 7 फेरे

पाक से आई बारात, पद्मिनी-करणी सिंह लेंगे 7 फेरे



भारत और पाकिस्तान की सरहद पर भले ही माहौल गर्माता रहा है, लेकिन दोनों देशों की आवाम के बीच आज भी दिलों के रिश्ते हैं।




इसका उदाहरण आज कानोता में होने वाली शादी में देखने को मिल रहा है। बात हो रही है पाकिस्तान के अमरकोट रियासत के कुंवर करणी सिंह और कानोता की पद्मिनी कुमारी की शादी की।




शुक्रवार को होने वाले शादी समारोह के लिए पाकिस्तानी बारात गुरूवार रात को कानोता पहुंची। ग्राम पंचायत कानोता के सरपंच की अगुवाई में पूरे गांव ने आथित्य सत्कार के साथ बारात का स्वागत किया।




जानकारी के अनुसार कानोता के पूर्व ठिकानेदार एवं होटल नारायण निवास के मालिक मान सिंह की पुत्री पद्मिनी कुमारी की शादी पाकिस्तान के अमरकोट रियासत के पूर्व राजघराने के राणा हमीर सिंह के पुत्र कुंवर करणी सिंह से होनी है।




पद्मिनी कुमारी और करणी सिंह की शादी आज कानोता स्थित नारायण निवास में हो रही है। शादी समारोह के लिए पाकिस्तान से 120 सदस्यीय बारात गुरूवार रात को कानोता पहुंची।




यहां पर ग्राम पंचायत सरपंच कमलेश शर्मा की अगुवाई में सैकड़ों ग्रामीणों ने पाकिस्तान से आए बारातियों का आथित्य सत्कार किया।




पंचायत की ओर से बारात को गोविंददेवजी की प्रतिमा भेंट की गई। इस बारात में उत्तरप्रदेश की बलरामपुर, आवागढ़ और मैसूर रियासत सहित अन्य पूर्व राजघरानों के लोग शामिल हैं। सरहद पार से आई बारात को लेकर कानोता में उत्साह का माहौल है।




इस विवाह में कई विदेशी मेहमान भी शरीक हो रहे हैं जिनमें कई पाकिस्तानी राजनीति के बड़े चेहरे और चर्चित लोग भी नजर आएंगें। इसके अलावा हिन्दुस्तान के कई रजवाड़े और राजनीतिक चेहरे इस शादी के गवाह बनेंगे।

गुरुवार, 19 फ़रवरी 2015

सरकार ने कांग्रेस को दिल्ली मुख्यालय खाली करने कहा -


Image Loading

लोकसभा चुनाव में शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। पार्टी को अभी चंदे के एक मामले में आयकर विभाग के नोटिस का जवाब दिए ज्यादा दिन नहीं हुए हैं कि सरकार ने कांग्रेस को दिल्ली स्थित मुख्यालय खाली करने का नोटिस भेज दिया है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि पार्टी ने नोटिस का जवाब भेज दिया है। केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने कांग्रेस को नोटिस जारी कर 24 अकबर रोड स्थित मुख्यालय, 26 अकबर रोड पर स्थित सेवा दल का दफ्तर, पांच रायसीना रोड स्थित यूथ कांग्रेस का दफ्तर और चाणक्य पुरी स्थित एक बंगला खाली करने का नोटिस भेजा है। सरकार की दलील है कि इन सभी बंगलों को खाली करने की समयसीमा 26 जून 2013 को खत्म हो गई है। कांग्रेस कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा ने कहा कि पार्टी को इस तरह के नोटिस मिला था। पार्टी ने उनका जवाब भेज दिया है। उसके बाद शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से कोई पत्र नहीं आया है। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने मुख्यालय खाली करने के लिए कुछ और वक्त मांगा है। दरअसल, कांग्रेस को पार्टी मुख्यालय बनाने के लिए राऊज एवेन्यू में 9ए भूखंड आवंटित किया गया था। पार्टी ने अपनी स्थापना के 125वीं वर्षगांठ के मौके पर 28 दिसंबर 2009 को इंदिरा गांधी भवन का शिलान्यास भी किया था। पार्टी ने उस वक्त उम्मीद जताई कि नए कार्यालय के निर्माण का काम 2010 के अंत तक खत्म हो जाएगा। शहरी विकास मंत्रालय की तरफ से भेजे गए नोटिस (दिनांक 22-10-2015) में कहा गया है कि 8093 वर्ग मीटर जमीन का कब्जा 25 जून 2010 को मिल गया था। इसलिए, तीन साल का रियायत का समय 26 जून 2013 को खत्म हो गया। इन बंगलों को खाली करने का नोटिस पता बंगला टाइप 24, अकबर रोड़, नई दिल्ली श्।।। 26, अकबर रोड़, नई दिल्ली श्।।। 5, रायसीना रोड़, नई दिल्ली श्।।। सी-।।/109, चाणक्यपुरी श्।अ -

विधानसभा सत्र 25 से, सत्ता और विपक्ष ने की तैयारी



विधानसभा के बजट सत्र को देखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष ने कमर कस ली है। स्वाइन फ्लू, यूरिया की कमी और कानून व्यवस्था जैसे मुद्दे सरकार के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं। सदन की पिछली कार्यवाहियों पर गौर से नजर डाले तो पता चलता है कि सत्ता पक्ष को विपक्ष से ज्यादा खुद के विधायकों से खतरा है।



बीजेपी के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी, राव राजेंद्र सिंह और प्रह्लाद गुंजल सत्ता पक्ष के लिए परेशानी खड़ा कर सकते हैं। इन नेताओं के तेवरों का सीधा फायदा विपक्ष को मिलता दिख रहा है।




विपक्ष की तैयारियां

कांग्रेस को सदन में संख्या बल में कमी का खामियाजा उठाना पड़ता है। जमींदारा पार्टी के साथ डॉ किरोड़ी लाल मीणा, हनुमान बैनीवाल, माणिक चंद सुराणा और बीएसपी विधायकों के साथ होने पर विपक्ष की ताकत कुछ हद तक नजर आती है।




इस मामले में कांग्रेस विधायक रमेश मीणा का कहना है कि विपक्ष संख्या बल में भले ही कम है लेकिन खास असर नहीं पड़ेगा। उनका दावा है कि स्वाइन फ्लू, कानून-व्यवस्था जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को जमक र घेरा जाएगा।




गौरतलब है कि बजट सत्र को देखते हुए पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट ने भी पार्टी को विशेष रणनीति बनाने के निर्देश दिए हैं। कुछ विधायकों का ये भी मानना है कि मजबूत भूमिका निभाने के लिए विपक्ष को आपसी गुटबाजी से पार पाना होगा।




उपचुनावों के बाद कांग्रेस के संख्या बल में इजाफा हुआ है। जिसका सीधा फायदा विपक्ष को मिलेगा।




सत्ता पक्ष की तैयारी

सदन में सत्ता पक्ष को एकजुट रखने की कमान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने संभाली हुई है। उन्होंने सभी विधायकों को पूरी तैयारी के साथ सदन में आने को कहा है।




सत्ता पक्ष की मुख्य रणनीति है कि प्रश्नकाल और 295 कार्यवाही के जरिए ज्यादा से ज्यादा मामले उठाए ताकि विरोधी दल को सदन में ज्यादा बोलने का मौका नहीं मिल पाए।




सत्ता पक्ष का दावा है कि विपक्ष के पास सरकार को घेरने के लिए कोई ठोस मुद्दा नहीं है। लिहाजा उनके हर हमले का मजबूती से जवाब दिया जाएगा।




गौरतलब है कि विधानसभा का बजट सेशन 25 फरवरी से शुरू हो रहा है। सीएम वसुंधरा राजे होली के बाद वित्त मंत्री के तौर पर सदन में बजट पेश करेंगी।

बाडमेर 104 जननी एक्सप्रेस अब नसबंदी केसों को भी घर पहुंचाएगी

बाडमेर 104 जननी एक्सप्रेस अब नसबंदी केसों को भी घर पहुंचाएगी


बाडमेर, 19 फरवरी। चिकित्सा संस्थानों पर फिक्स डे पर हुए नसबंदी केसेज को संस्था से घर तक पहुंचाने हेतु 104 जननी एक्सप्रेस का उपयोग किए जाने की स्वीकृति दी गई है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट ने बताया कि 104 जननी एक्सप्रेस वाहन का उपयोग प्राथमिकता से क्रमशः ईमरजेन्सी केयर, प्रसूता को घर से अस्पताल लाने एवं नसबंदी केसेज को घर पहुंचाने में लिया जाएगा।

-0-

बाडमेर सिलिकोसिस बीमारी से पीडित श्रमिकों का सर्वे व चिन्हित करने हेतु शिविर लगेंगे

बाडमेर सिलिकोसिस बीमारी से पीडित श्रमिकों का सर्वे व चिन्हित करने हेतु शिविर लगेंगे

बाडमेर, 19 फरवरी। जिले में सिलिकोसिस बीमारी से पीडित श्रमिकों का सर्वे एवं चिन्हित करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएगें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.एस.के.एस. बिष्ट ने बताया कि 24 फरवरी को नोसर, सणपा, त्रिशुलिया, गोदारों का सरा, 25 को सरणू व आकल, 10 मार्च को जूना पतरासर, 14 को मांगता, 17 को देवडा, 20 को मेली तथा 25 मार्च को असाडा में चिकित्सा केम्प आयोजित किए जाएगें। उन्होने बताया कि संबंधित क्षेत्र के चिकित्सा अधिकारी इन शिविरों में संभावित मरीजों को चिन्हित करने एवं उनके सिलोकोसिस प्रमाणीकरण हेतु जिला अस्पताल बाडमेर में गठित नयूमोकोनोसिस बोर्ड को रेफर करेंगे।
-0-

बाडमेर पाक नागरिकों के नागरिकता प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही हेतु शिविर 23 को

बाडमेर पाक नागरिकों के नागरिकता प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही हेतु शिविर 23 को
बाडमेर, 19 फरवरी। पाक नागरिकों को लम्बी अवधि की वीजा एवं नागरिकता प्रदान करने संबंधी प्रकरणों में शीध्र कार्यवाही हेतु 23 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे जिला मुख्यालय पर शिविर का आयोजन किया जाएगा।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ. पी. बिश्नोई ने बताया कि उक्त शिविर में ऐसे पाक नागरिक जो वैद्य पासपोर्ट से भारत में प्रवेश कर स्थाईवास की अनुमति के साथ भारत में निवास कर रहे है, ऐसे पाक नागरिक जो दिनांक 31-12-2009 से पूर्व आकर भारत में स्थाई वास के 7 वर्ष कर चुके हो तथा ऐसे पाक नागरिक जिन्होने भारतीय नागरिक से विवाह/निकाह किया है, उसका पंजीकृत विवाह प्रमाण पत्र/निकाहनामा प्रस्तुत किया है, के लम्बी अवधि की वीजा एवं नागरिकता प्रदान करने संबंधी प्रकरणों के शीध्र निस्तारण संबंधी कार्यवाही की जाएगी। उन्होने बताया कि शिविर में उप सचिव (नागरिकता) महेन्द्र कुमार एवं सेक्शन आफिसर (नागरिकता) एम.आर. मीना द्वारा पात्र पाक नागरिकों के लम्बी अवधि की वीजा एवं नागरिकता संबंधी आवेदन पत्रों पर कार्यवाही की जाएगी।

-0-

जैसलमेर डकैती का पर्दाफाष, छः मुल्जिम गिरफतार

जैसलमेर  डकैती का पर्दाफाष, छः मुल्जिम गिरफतार

जैसलमेर  पिछले वर्ष जनवरी माह में गमेषा कम्पनी के तार केबल रोल को लेकर आ रहे एक ट्रक के ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक को लूट कर ले जाने के प्रकरण में अज्ञात लूट गैंग के खिलाफ मुकदमा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में दर्ज हुआ था। जिसमें काफी प्रयास के बाद पुलिस थाना कोतवाली द्वारा एफआर लगा दी गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार द्वारा मामले को रिओपन करते हुए इस मामले की जांच थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर दिलीप खदाव को दी गई। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सुराग रहित डकैती की घटना का पर्दाफाष करते हुए छः डकैतों को गिरफतार किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव के नेतृत्व में पुलिस टीम हैड कानि. खुशालचंद, श्यामसिंह कानि. राजेन्द्र, हजारसिंह, बिशन, पंकज, भूपेन्द्रएवं महिला कानि. मीरा द्वारा अथक प्रयास करते हुए गुरूवार को डकैती में शामिल मुल्जिमान धनसिंह पुत्र श्री भगवानसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल पेषा मजदूरी निवासी हापा पुलिस थाना खुहड़ी जैसलमर, भौमसिंह पुत्र श्री उगमसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल पेषा मजदूरी निवासी मसूरिया पुलिस थाना सम जैसलमेर, जनकसिंह पुत्र श्री कूम्पसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल पेषा मजदूरी निवासी बींजराज का तला पुलिस थाना झिंझनियाली, केषरसिंह पुत्र श्री अमरसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल पेषा मजदूरी निवासी रूपसी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, मीरेखां उर्फ शंकरेखां पुत्र श्री खेरू खां जाति मुसलमान उम्र 30 साल पेषा मजदूरी निवासी सोजियों की ढाणी पुलिस थाना लाठी जैसलमेर, बाबूसिंह पुत्र श्री हुकमसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल पेषा मजदूरी निवासी लखा पुलिस थाना झिंझनियाली को न्यायालय में पेष कर पांच दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पुलिस द्वारा रिमाण्ड के दौरान मुल्जिमानों से अन्य वारदातें खुलने की सम्भावना हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य डकैतों की सरगर्मी से तलाष कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के निर्देषन में सदर थाना पुलिस की विषेष टीम के प्रयासों से जिले में पवन उर्जा संयंत्रों में चोरी व लूट पाट की घटनाओं में पिछले 7-8 महिनों में काफी कमी दर्ज की गई हैं। थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में थाना सदर पुलिस द्वारा पूर्व में भी गमेषा कम्पनी के ही काहला स्थित कन्ट्रोल रूम व यार्ड से लूट के प्रकरण में अथक प्रयास करते हुए 11 डकैतों को गिरफतार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की गई थी।

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर खास आयोजन ड़िंगळ के विकास पर होगी चर्चा

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर खास आयोजन ड़िंगळ के विकास पर होगी चर्चा 

दीकरी का विमोचन जिला कलेक्टर करेंगे ,डॉ राजेंद्र बारहट करेंगे शिरकत 


बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को जय नारायण व्यास महिला बी एड महाविद्यालय में मायड़ भाषा दिवस का आयोजन प्रातः ग्यारह बजे  जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रखा गया हैं। इस दिन राजस्थानी भाषा में लिखित पुस्तक दीकरी का लोकार्पण भी होगा ,साथ ही समिति के हाल ही में चुने गए जान प्रतिंनिधियो का सम्मान भी किया जायेगा ,समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ राजेंद्र सिंह बारहट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ,वाही बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह  राठोड जलसे के ख़ास मेहमान होंगे। 

समिति के प्रदेश उप पाटवी  चन्दन सिंह भाटी ने बताया की मायड़ भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा की ड़िंगळ शैली के विकास पर खास चर्चा होगी ,कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा के विद्वान नरपत दान जी आसिया ,राजस्थानी भाषा के रसखान मीठा खान मीर ,सुरेश दाधीच ,ओम प्रकाश उज्जवल खास मेहमान होंगे ,

उन्होंने बताया की कार्यक्रम के पहले सत्र में आर ऐ एस अधिकारी डॉ नखतदान बारहट लिखित राजस्थानी भाषा की पुस्तक दीकरी का लोकार्पण जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। इसी सत्र में राजस्थानी भाषा के विकास पर चर्चा होगी ,उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दूसरे सत्र में राजस्थानी भाषा शैली ड़िंगळ के व्यापक विकास पर चर्चा होगी और डिंगल में काव्य पाठ होगा ,इस सत्र में राजस्थानी भाषा समिति के उन सदस्यों का सम्मान किया जायेगा जो हाल ही में नगर परिषद और पंचायत चुनावो में निर्वाचित हुए हैं। 

राज्यपाल कल्याण सिंह के विमान की आपात लैंडिंग

जोधपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा मे भाग लेने जा रहे राज्यपाल कल्याण सिंह का विमान गुरूवार को डायवर्ट कर जोधपुर में उतारा गया।

जानकारी के मुताबिक कल्याण सिंह अपने विमान से श्रीगंगानर के सूरजगढ़ जा रहे थे। वहां पर घना कोहरा होने के कारण उनका विमान जोधपुर एयरपोर्ट पर सुबह 9.35 बज उतारा गया।


इसके बाद पीएम मोदी की सभा की सभा में भाग लेने के लिए वह सड़क के रास्ते से सूरजगढ़ पहुंचे। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार को सूरजगढ़ में राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभारंभ करेंगे।

भारत में 20 रूपए लीटर मिल सकता है पेट्रोल!



जयपुर दुनियाभर में कच्चे के तेल के दाम में गिरावट दर्ज की जा रही है जिसके चलते पेट्रोल-डीजल काफी सस्ता हुआ है। भारत में पिछले 7 महीनों में पेट्रोल-डीजल के दामों में कई बार कमी की गई।



हालांकि ये कमी भारत में उतनी नहीं हुई जितनी होनी चाहिए थी। लेकिन एक अमरीकी इकोनॉमिस्ट के अनुसार क्रूड ऑयल के दाम अगर 20 डॉलर तक और गिरते है तो भारत में पेट्रोल-डीजल 10 से 20 रुपए प्रति लीटर के दाम पर मिलने लगेगा।




अमरीकी इकोनॉमिस्ट ए गैरी शिलिंग के अनुसार, वेस्ट टेक्सास इंटरमिडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड की कीमत 10 से 20 डॉलर तक गिर सकती हैं। अमरीका में तेल खपत का बेंचमार्क डब्लूटीआई हैं।




अगर शिलिंग का अनुमान सही साबित होता है तो भारतवासियों के लिए ये बड़ी खुशी की बात होगी। ऐसा होने के बाद देशावासियों को 10 से 20 रुपए लीटर के दाम पर पेट्रोल-डीजल मिल सकेगा।




हालांकि देश में पेट्रोलियम कंपनियां सरकारी नियंत्रण से मुक्त हैं। अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढाव के आधार पर ही पेट्रोलियम कंपनियां देश में पेट्रोल-डीजल के दामों को घटाती-बढ़ाती है। गौरतलब है कि फरवरी माह में ही पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की गई थी।

उद्योगों का पानी कैंसर का कारण: वसुंधरा राजे



मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की लॉचिंग के मौके पर कहा कि उद्योगों का दूषित पानी राज्य की नहरों में मिल रहा है।



इससे राजस्थान में लोग कैंसर से पीडि़त हो रहे हैं। हालात यह हैं कि जो ट्रेन इस इलाके में होकर निकलती हैं उनका नाम ही कैंसर ट्रेन रख दिया गया है। इसके अलावा राजे ने कहा कि राजस्थान में अकाल पड़ता है।




लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी और प्रधानमंत्री मोदी की नदियों को जोडऩे की योजना से यह सूरत बदल सकती है। उन्होंने कहा राजस्थान सरकार ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।




साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश में अकाल पडऩे पर किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन राजस्थान में किसान पशु पालन कर जीवन यापन कर लेता है लेकिन आत्महत्या नहीं करता।




हालांकि सीएम राजे ने पीएम मोदी के सामने किसानों को उचित समर्थन मूल्य नहीं मिलने की मुद्दा भी उठाया।




इसके लिए समय-समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी होनी चाहिए। राजे ने कहा कि जैतून के उत्पादन में राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।




राजे ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है प्रधानमंत्री बजट में राजस्थान का ख्याल रखेंगे।

पीएम मोदी ने मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना को किया लॉन्च



सूरतगढ़ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के सूरतगढ़ में राष्ट्रीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना का शुभरंभ किया।



बतौर प्रधानमंत्री मादी पहली बार राजस्थान में आए हैं। मोदी ने देशभर के चुनिंदा प्रगतिशील किसानों को कृषि कर्मण पुरस्कार प्रदान किया।




इस मौके पर पीएम मोदी के साथ मुख्यमंत्री वुसंधरा राजे, राज्यपाल कल्याण सिंह, स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़, केन्द्रीय मंत्री निहालसिंह मेघवाल सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद थे।




पंजाब-एमपी के सीएम पहुंचे

कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सूरतगढ़ पहुंचेंगे। उड़ीसा, गुजरात, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक के कृषि मंत्री भी सूरतगढ़ पहुंचे हैं। कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित सभी नौ राज्यों के कृषि विभाग के प्रमुख सचिव और भारत सरकार के कृषि सचिव आशीष्ा बहुगुणा भी कार्यक्रम में पहुंचे।




स्वाइन फ्लू के लिए पांच टीमें

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने सभा स्थल पर पांच मेडिकल टीमें तैनात की हैं और सूरतगढ़ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन बिस्तरों वाला आईसीयू भी तैयार कर दिया है।




स्वास्थ्य विभाग के निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. बीआर मीणा के निर्देश पर प्रत्येक टीम को 30 एमजी और 75 एमजी की 100-100 टेब्लेट्स दी गई हैं और एन-95 व थ्री लेयर मास्क दिए गए हैं। लूणकरणसर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में एसपी मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम भी तैनात की गई है।

रामेश्वरम हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ



रामेश्वरम हिंदुओं का एक पवित्र तीर्थ है। यह तमिल नाडु के रामनाथपुरम जिले में स्थित है। यह तीर्थ हिन्दुओं के चार धामों में से एक है। इसके अलावा यहां स्थापित शिवलिंग बारह द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है।

भारत के उत्तर मे काशी की जो मान्यता है, वही दक्षिण में रामेश्वरम् की है। रामेश्वरम चेन्नई से लगभग सवा चार सौ मील दक्षिण-पूर्व में है। यह हिंद महासागर और बंगाल की खाड़ी से चारों ओर से घिरा हुआ एक सुंदर शंख आकार द्वीप है। बहुत पहले यह द्वीप भारत की मुख्य भूमि के साथ जुड़ा हुआ था, परन्तु बाद में सागर की लहरों ने इस मिलाने वाली कड़ी को काट डाला, जिससे वह चारों ओर पानी से घिरकर टापू बन गया। यहां भगवान राम ने लंका पर चढ़ाई करने से पूर्व एक पत्थरों के सेतु का निर्माण करवाया था, जिसपर चढ़कर वानर सेना लंका पहुंची व वहां विजय पाई। बाद में राम ने विभीषण के अनुरोध पर धनुषकोटि नामक स्थान पर यह सेतु तोड़ दिया था। आज भी इस 30 मील (48 कि.मी) लंबे आदि-सेतु के अवशेष सागर में दिखाई देते हैं। यहां के मंदिर के तीसरे प्राकार का गलियारा विश्व का सबसे लंबा गलियारा है।

रामेश्वरम् से दक्षिण में कन्याकुमारी नामक प्रसिद्ध तीर्थ है। रत्नाकर कहलानेवाली बंगाल की खाडी यहीं पर हिंद महासागर से मिलती है। रामेश्वरम् और सेतु बहुत प्राचीन है। परंतु रामनाथ का मंदिर उतना पुराना नहीं है। दक्षिण के कुछ और मंदिर डेढ़-दो हजार साल पहले के बने है, जबकि रामनाथ के मंदिर को बने अभी कुल आठ सौ वर्ष से भी कम हुए है। इस मंदिर के बहुत से भाग पचास-साठ साल पहले के है।

रामेश्वरम का गलियारा विश्व का सबसे लंबा गलियारा है। यह उत्तर-दक्षिणमें 197 मी. एवं पूर्व-पश्चिम 133 मी. है। इसके परकोटे की चौड़ाई 6 मी. तथ ऊंचाई 9 मी. है। मंदिर के प्रवेशद्वार का गोपुरम 38.4 मी. ऊंचा है। यह मंदिर लगभग 6 हेक्टेयर में बना हुआ है।

मंदिर में विशालाक्षी जी के गर्भ-गृह के निकट ही नौ ज्योतिर्लिंग हैं, जो लंकापति विभीषण द्वारा स्थापित बताए जाते हैं। रामनाथ के मंदिर में जो ताम्रपट है, उनसे पता चलता है कि 1173 ईस्वी में श्रीलंका के राजा पराक्त्रम बाहु ने मूल लिंग वाले गर्भगृह का निर्माण करवाया था। उस मंदिर में अकेले शिवलिंग की स्थापना की गई थी। देवी की मूर्ति नहीं रखी गई थी, इस कारण वह नि:संगेश्वर का मंदिर कहलाया। यही मूल मंदिर आगे चलकर वर्तमान दशा को पहुंचा है।

बुधवार, 18 फ़रवरी 2015

बाड़मेर बालोतरा जसोल रोड पर स्थित एच.आर.टी.एस प्लांट की दीवार टूटी

 बाड़मेर बालोतरा जसोल रोड पर स्थित एच.आर.टी.एस प्लांट की दीवार टूटी
ओम प्रकाश सोनी 
खेतो में भरा प्रदुषित पानी,किसान परेषान

बालोतरा। बाड़मेर जाने वाले नेषनल हाईवे से जसोल की ओर जाने वाले बाय पास मार्ग पर स्थित वाटर पोल्युषन ट्रस्ट का कच्चा वाटर प्लांट दोपहर के बाद में अचानक टूट गया। प्लांट के टुटने से रासायनिक प्रदुषित पानी आस पास के खेतो में भरने लगा। तेज वेग से आ रहे पानी से बाढ जेसा नजरा देखने को मिला। खेतो में काम कर रहे लोगो ने भागकर खुद को रासायनिक प्रदुषित पानी के सेलाब से बचाया। खेत के मालिको का आरोप है कि प्लांट की दीवार के टुटने की जानकारी तुरंत ही ट्रस्ट के पदाधिकारियो को दे दी गई थी पर एक घंटे के बाद ट्रस्ट पदाधिकारी मोके पर पर पहुचे पर तब तक खेतो में पानी भर गया। खेतो में रासायनिक पानी के भर जाने से किसानो को अब खेतो के बंजर होने का डर सता रहा है। बाद मे उपखंड अधिकारी उदय भानु चारण मोके पर पहुचे ओर दीवार को सही करवाया। गोरतलब है कि प्रदुषित पानी को भरने के लिये बने एच.आर.टी.एस. प्लांट की सही तरीके से देखरेख नही होने से आए दिन प्रदुषित पानी लुणी नदी ओर नदी के आस पास स्थित खेतो में भर जाता है। वाटर पोल्युषन ट्रस्ट हाईकोर्ट के आदेषो की अवहेलना करके लुणी नदी में रासायनिक प्रदुषित पानी छोड़ रहा है पर प्रदुषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी ओर प्रषासन हाईकोर्ट के आदेषो को ताक पर रखने वाले टेक्सटाईल युनिेटो के खिलाफ केाई कार्रवाही नही कर रहा है। 

बाडमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु प्रभावी पर्यवेक्षण के निर्देश


बाडमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु प्रभावी पर्यवेक्षण के निर्देश
बाडमेर, 18 फरवरी। जिले में ब्लाॅक स्तर पर स्वाइन फ्लू के उपचार, रोकथाम एवं बचाव संबंधी की जा रही कार्यवाही के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को ब्लाॅक आवंटित कर संबंधित ब्लाॅक मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के साथ नियमित रूप से संयुक्त भ्रमण कर व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग के निर्देश दिए गए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. सुनिल कुमार सिंह बिष्ट ने बताया कि जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खुशवंत खत्री को चैहटन, सिणधरी व धोरीमना, जिला क्षय रोग अधिकारी बाडमेर डाॅ. पंकज खुराना को शिव, सिवाना व बालोतरा तथा जिला परियोजना समन्वयक आरएमएससी डाॅ. बी.एस. गहलोत को बायतु व बाडमेर ब्लाॅक में फील्ड विजित करने के निर्देश दिए गए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि किसी भी प्रकार की सर्दी, जुकाम, बुखार होने पर अपने आप दवाईयां न ले तथा नीम हकीम के पास जाने से बचे। उन्होने उचित परामर्श व उपचार के लिए सरकारी अस्पतालों में परामर्श लेने को कहा है ताकि संदिग्ध रोगी होने पर उचित जांच व उपचार किया जा सकें। उन्होने बताया कि डब्लयुएसओ गाईड लाईन अनुसार किसी व्यक्ति के स्वाइन फ्लू से संक्रमित होने पर अगर 48 घण्टे के अन्दर टेमीफलू दवाई मिल जाती है तो रोगी को गम्भीर बीमारी या मृत्यु से बचाया जा सकता है, जिसमें गर्भवती महिला भी शामिल है।

उन्होने सभी जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकताओं, गैर सरकारी संगठनों, सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उपरोक्त जानकारी से ग्राम पंचायत स्तर पर अधिक से अधिक लोगों को स्वाइन फ्लू के बचाव, उपचार के संबंध में जागरूक करने की अपील की है ताकि आम जन को समय पर उपचार मिल सकें।

-0-

बाडमेर सांसद ने की विकास कार्यो की समीक्षा

बाडमेर सांसद ने की विकास कार्यो की समीक्षा योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन एंव प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देश

बाडमेर, 18 फरवरी। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चैधरी ने केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के त्वरित क्रियान्वयन एवं प्रभावी माॅनिटरिंग के निर्देश दिए है ताकि सरकारी धन का सदुपयोग हो सकें। वह बुधवार को जिला स्तरीय सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे।

इस अवसर पर सांसद चैधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा जन हित में संचालित विभिन्न योजनाओं की सार्थकता इसी बात में निहित है कि उनका वास्तविक लाभ उन व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए जिनके लिए वे योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होने कहा कि सरकार द्वारा जनहित तथा जन सुविधाओं के लिए विभिन्न योजनाओं द्वारा सरकारी वित का प्रावधान किया जाता है ऐसे में जिले के जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी आपसी समन्वय के साथ लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप बेहतर कार्य को अंजाम दें।

सांसद चैधरी ने जनता से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारियोें से अपने दायित्वों के प्रति गम्भीरता बरत कर अपने कार्यो में जनहित को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होने अधिकारियों से जिले में पानी, बिजली, चिकित्सा, सडक आदि मूलभूत सुविधाओं को मुहैया कराने के लिए संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने व्यवस्थाओं में सुधार करने तथा इसमें आत्मियता का रूप देने के निर्देश दिए।

बैठक में उन्होने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारन्टी कार्यक्रम, इन्दिरा आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सडक योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, समेकित वाटरशेड प्रबन्धन कार्यक्रम, अनुसूचित जन जाति कार्यक्रम, पिछडा क्षेत्र अनुदान निघि सहित ग्रामीण विकास मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की संबंधित अधिकारियों से विस्तार पूर्वक समीक्षा की। उन्होने आगामी गर्मी के मद्देनजर जिले में पेयजल की समस्या का सर्वोच्च प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश देते हुए अभी से कार्ययोजना बनाकर पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में स्वीकृत हैण्डपम्प शीध्र खुदवाने तथा खराब हैण्ड पम्पों की तत्काल मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने स्वच्छ भारत मिशन अभियान को अहम मुद्दा बताते हुए जन प्रतिनिधियों से व्यापक प्रचार प्रसार एवं सक्रिय सहयोग करने को कहा। उन्होने सख्त हिदायत दी कि योजनाओं के कियान्वयन में किसी भी स्तर पर अनियमितता अथवा भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर उसे गम्भीरता से लिया जाकर सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने ग्रामीण विकास की विभिन्न योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि राशि का सदुपयोग होना चाहिए तथा किए गए कार्यो की उपयोगिता स्पष्ट दिखाई देनी चाहिए। उन्होने विभिन्न योजनाओं की बकाया यू.सी. एवं सी.सी. तत्काल भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में जन प्रतिनिधियों ने जनता जल योजना के कनेक्शन पुनः जोडने, क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत कराने, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत स्वीकृत पेंशन का भुगतान समय पर कराने आदि की मांग रखी।

बैठक में जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, जिले के प्रधान, मनोनित समिति सदस्य, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरड़ा समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-2-

दौसा में अनियंत्रित होने से पलटी बस, 2 मरे, 37 घायल

दौसा जिले के गंगापुर लालसोट में भैरूबाबा प्याऊ के पास बुधवार को एक निजी बस के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए।

बताया जा रहा है कि निजी बस जयपुर से करौली जा रही थी। बस जैसे ही भैरूबाबा प्याऊ के पास पहुंची, चालक ने नियंत्रण खो दिया। इस कारण से बस पलट गई।


इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।


बस में करीब 50 यात्री सवार थे।

बाड़मेर प्रसूता ने दिया 108 एम्बुलेंस में लड़के को जन्म--------


बाड़मेर प्रसूता ने दिया 108 एम्बुलेंस में लड़के को जन्म--------
 

बाड़मेर अजीत,समदड़ी। आज सुबह अजीत से जोधपुर रेफेर किये गए प्रसव पीड़िता के एक केस में समदड़ी से 108 एम्बुलेंस चम्पादेवी/सुरेशकुमार 26 जाती-जोगी निवासी-अजीत को जोधपुर लेकर जा रही थी की रास्ते में प्रसावपीड़िता को दर्द ज्यादा होने के कारण एम्बुलेंस के उमेद हॉस्पिटल पहुचने से पहले ही 108 एम्बुलेंस में स्टाफ छगनलाल और किशनाराम ने महिला के सुरक्षित डिलिवरी करवाई जिसमे महिला ने प्रातः 6:30 बजे एक लड़के को जन्म दिया।प्रसव के बाद दोनों जच्चा-बच्चा को जोधपुर के उम्मीद अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015

पटना। 31 हजार लेकर भूल जाओ दुष्कर्म

पटना। बिहार में एक पंचायत ने दुष्कर्म मामले में बेतुका फैसला कर सबको हैरान कर दिया। पंचायत सदस्यों ने दुष्कर्म पीडिता को आरोपी से 31 हजार रूपए लेकर घटना को भूल जाने की हिदायत दी। लेकिन आरोपी ने दुष्कर्म पीडिता को पैसे देने से मना कर दिया। पंचायत के अन्यायपूर्ण फैसले के खिलाफ पीडिता ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया। 31,000 to victim to forget rape

पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी पटना के करीब 150 किमी दूर नावादा जिले के एक दबंग परिवार से ताल्लुक रखता है। आरोपी ने पीडिता को पैसे देने से मना कर दिया साथ ही मुंह खोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।
पुलिस अधिकारी बिरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि आरोपी ने पीडिता को मुंह खोलने पर उसे और उसके परिवारजनों को गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। आखिरकार पीडिता ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई। मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


पीडिता के पिता ने बताया कि पहले तो पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से मना कर दिया था, लेकिन बाद में मीडिया कर्मियों द्वारा मामला उठाए जाने पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की।


पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पिछले हफ्ते पीडिता जब शौच के लिए जा रही थी तभी आरोपी से उसका अपहरण कर दो दिन तक दुष्कर्म किया।

सभापति व पालिकाध्यक्षों महापौर व पार्षदों के भत्ते बढ़े



नगर निगम में जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्षदों के मासिक भत्तों में बढ़ोतरी की गई है। महापौर का मासिक भत्ता दोगुना कर दिया गया है जबकि पार्षदों के भत्तों में तीन गुना वृद्धि हुई है। नगर परिषदों के सभापति व पालिकाध्यक्षों के भत्ते भी बढ़ाए गए हैं। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से इस बारे में नगर निगम को आदेश मिले हैं। इसमें महापौर का मासिक भत्ता 10 से बढ़ाकर 20 हजार रूपए किया गया है। पार्षदों के मासिक स्टेशनरी, टेलीफोन और वाहन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही प्रति बैठक देय भत्ते बढ़ाए गए हैं। पहले प्रति बैठक 500 और अधिकतम 1500 रूपए (तीन बैठकों के लिए) देय थे। अब बढ़ाकर प्रति बैठक 600 और अधिकतम 1800 रूपए कर दिए गए हैं। ये भत्ते स्थानीय निकायों को स्व अर्जित आय से देने होंगे।



परिषद-पालिकाओं में पार्षदों के भत्ते

श्रेणी परिषद पालिका

टेलीफोन भत्ता 1000 600

स्टेशनी भत्ता 600 500

वाहन भत्ता 1000 750

कुल 2600 1850




नगर निगम में पार्षदों के भत्ते

श्रेणी पहले अब

टेलीफोन भत्ता 375 1500

स्टेशनरी भत्ता 500 750

वाहन भत्ता 300 1500

कुल 1175 3750

(भत्ते प्रतिमाह)

किसे कितना भत्ता
श्रेणी                         पहले                        अब
महापौर                    10000                      20000
सभापति                   7500                       12000
अध्यक्ष                     5000                        7500 

पेट्रोल से नहीं नारियल तेल से दौड़ा ट्रक






आपने पेट्रोल-डीजल से गाड़ी चलते देखा है लेकिन कभी आपने सोचा है कोई गाड़ी नारियल के तेल से दौड़ी हो। कोच्चि में कुछ वैज्ञानिकों ने ये कारनामा कर दिखाया है।




कोच्चि में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा वाहन बनाया है जो 1 लीटर नारियल तेल से 22 किमी. का माइलेज देता है।




डीजल इंजन वाले छोटे से ट्रक को पिछले एक साल से वे डीजल की जगह नारियल तेल से चला रहे हैं और उन्होंने इस जैव ईंधन को व्यावसायिक करने के लिए केन्द्र सरकार से सम्पर्क किया है।




ये वैज्ञानिक कोच्चि के एससीएमएस इंस्टीट्यूट ऑफ बायोसाइंस एंड बायोटेक्नोलॉजी रिसर्च एंड डेवलपमेंट और एससीएमएस स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से जुड़े हैं।




वैज्ञानिकों ने कहा कि टाटा एसीई ट्रक बनाने वाली कंपनी का दावा है कि ये वाहन एक लीटर डीजल में 16 किलोमीटर का माइलेज देता है, जबकि जैव ईंधन से ये प्रति लीटर 22.5 किलोमीटर का माइलेज दे रहा है।




छह वैज्ञानिकों के इस दल का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक सी मोहनकुमार ने बताया, इस वाहन को हमने एक साल पहले खरीदा था। अब तक यह 20 हजार किलोमीटर चल चुका है और इसने साबित कर दिखाया है कि नारियल तेल डीजल की जगह ले सकता है।Ó




मोहनकुमार ने कहा कि अमेरिकी पेटेंट के लिए उन्होंने पहले ही आवेदन कर रखा है साथ ही जैव ईंधन के रूप में इसका व्यवसायीकरण करने के लिए केंद्र सरकार से भी संपर्क किया है।

झील को छूते ही हर चीज बन जाती है पत्थर!



पारस के पत्थर के बारे में आपने अक्सर सुना होगा जो कोई उसे छू ले सोना बन जाता है।



ये तो नहीं पता इस कहवात में कितनी सत्यता हैं लेकिन एक झील ऐसी जरूर है जिसे छूने पर हर चीज पत्थर बन जाती है।




जी हां, उत्तरी तंजानिया की नेट्रान लेक ऐसी झील है जिसे छूने पर हर चीज पत्थर बन जाती है।




एक वेबसाइट के अनुसार, फोटोग्राफर निक ब्रांड्ट जब उत्तरी तंजानिया की नेट्रान लेक की तटरेखा पर पहुंचे तो वहां के दृश्य ने उन्हें चौंका दिया।




झील के किनारे जगह-जगह पशु-पक्षियों के स्टैच्यू नजर आए। वे स्टैच्यू असली मृत पक्षियों के थे। दरअसल झील के पानी में जाने वाले पशु-पक्षी कुछ ही देर में कैल्सिफाइड होकर पत्थर बन जाते हैं।




ब्रांड्ट ने अपनी नई फोटो बुक में लिखा है, 'कोई भी निश्चित रूप से नहीं जानता है की ये कैसे मरे पर लगता है कि लेक की अत्यधिक रिफ्लेक्टिव नेचर ने उन्हें दिग्भ्रमित किया फलस्वरूप वे सब पानी में गिर गए।Ó




वो लिखते है 'पानी में नमक और सोडा की मात्रा बहुत ज्यादा है, इतनी ज्यादा कि इसने मेरी कोडक फिल्म बॉक्स की स्याही को कुछ ही सेकंड में जमा दिया।Ó




पानी में सोडा और नमक की ज्यादा मात्रा इन पक्षियों के मृत शरीर को सुरक्षित रखती है। झील के इस पानी में अल्कलाइन का स्तर पीएच9 से पीएच 10.5 है, यानी अमोनिया जितना अल्कलाइन।




लेक का तापमान भी 60 डिग्री तक पहुंच जाता है। पानी में वह तत्व भी पाया गया जो ज्वालामुखी की राख में होता है। इस तत्व का प्रयोग मिस्रवासी ममियों को सुरक्षित करने के लिए रखते थे।

बाड़मेर बाइक चोर पकडे सरगना पकड़ा गया

बाड़मेर बाइक चोर पकडे सरगना पकड़ा गया 

बाड़मेर करीब डेड माह पूर्व  रात्रि में रात्रि में बलदेव नगर बाड़मेर में बांकाराम धतरवाल की बोलेरो डी.आई. को अज्ञात चोरों द्वारा चुराकर ले जाना तथा सोमवार  की मध्य रात्रि में श्री बांकाराम पुत्र मुलाराम जाति जाट निवासी कपुरड़ी हाल बलदेव नगर बाड़मेर की बोलरे केम्पर गाड़ी नम्बर आर.जे.04 जी.बी. 0190 को अज्ञात चोरों द्वारा चुराकर ले जाने पर तथा बलदेव नगर व रामनगर एरिया से कई मोटरसाइकिलों की चोरिया हो जाने पर जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा आनन्दसिंह निरीक्षक पुलिस, धु्रव प्रसाद सउनि, षंकरलाल सउनि, कानि0 मोहनलाल, लाधुराम, कंवराराम, रघुवीरसिंह, हुकमसिंह, नूर मोहम्मद की टीम का गठन किया जाकर श्रीमान वृताधिकारी वृत बाड़मेर के निर्देषन में संदिग्धों की धरपकड़ की जाकर गहनता से पूछताछ की गई। दौराने धरपकड़ पुलिस थाना धोरीमन्ना के टेंकर लूट प्रकरण में अपराधी रह चुका ओमप्रकाष पुत्र नाथाराम जाति जाट (सारण) निवासी कपुरड़ी को दस्तयाब किया जाकर पुछताछ की गई तो उक्त वारदात का राजफास करते हुये अपने सहयोगियों का नाम ओम प्रकाष पुत्र दमाराम उर्फ फूलाराम जाति डउकिया जाट निवासी बिजराड़ व प्रकाष पुत्र धनाराम जाति लेघा जाट निवासी उपरला चैहटन होना बताया। जिस पर प्रकरण संख्या 13/15 धारा 380 भादस में ओमप्रकाष पुत्र नाथाराम जाति जाट (सारण) निवासी कपुरड़ी एवं ओम प्रकाष पुत्र दमाराम उर्फ फूलाराम जाति डउकिया जाट निवासी बिजराड को गिरफ्तार किया जाकर गहनता से पुछताछ की जा रही है। तथा तीसरा अपराधी प्रकाष लेघा फरार हैं। जिसकी तलाष व पतारसी जारी है। चूंकि प्रकाष लेघा पूर्व में पुलिस थाना कोतवाली, सदर, चैहटन के कई मोटरसाईकिल चोरी के प्रकरणों में अपराधी रह चुका है। गिरफतार दोनों अपराधियों से पुछताछ जारी है। चोरी के अन्य कई प्रकरणों के उजागर होने की सम्भावना है।

अलवर पेट्रोल पम्प कर्मी से 10 हजार रूपए लूटे



अलवर कार सवार तीन बदमाश सोमवार रात उमरैण के पास एक पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन से 786 नम्बर का नोट मांगने के बहाने से करीब 10 हजार रूपए लूट ले गए। सेल्समैन ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




सदर थाना पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पम्प पर सोमवार रात करीब 7.30 बजे यूपी नम्बर एक ऑल्टो कार में तीन युवक आए। उन्होंने 200 रूपए का पेट्रोल डलवाया। पम्प पर कार्यरत सेल्समैन ने पेट्रोल डाल दिया। कार सवार युवकों ने 500 रूपए का नोट दिया। सेल्समैन ने 300 रूपए वापस कर दिए। उसके बाद सेल्समैन जाने लगा तो युवकों ने सेल्समैन को बुलाया और एक हजार रूपए का नोट देकर 786 नम्बर के 500-500 रूपए के नोट देने के लिए कहा। सेल्समैन ने अपनी पेन्ट की जेब में रखे 500 रूपए के नोट निकाल लिए व 786 नम्बर का नोट देखने लगा।




नोट नहीं मिलने पर सेल्समैन ने मना कर दिया व पैसे अपनी जेब में रखने लगा। इसी दौरार कार सवार युवकों ने सेल्समैन के हाथ से पैसे छीन लिए व उसे धक्का देकर मौके से फरार हो गए। कुछ नोट सेल्समैन के हाथ में ही रह गए। जब तक सेल्समैन कुछ समझ पाता बदमाश मौके से फरार हो गए। उसने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी। सदर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सेल्समैन से पूछताछ की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि पेट्रोल पम्प सतीश यादव के नाम पर है और इसका संचालन मनोहर यादव

करता है।

नहीं है सीसीटीवी कैमरा
आए दिन होने वाली घटनाओं के बाद भी पेट्रोल पम्प पर किसी भी तरह का कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं था। पम्प पर अगर सीसीटीवी कैमरे होते तो, बदमाश कैमरे में कैद हो सकते थे या बदमाशों की गाड़ी का नम्बर कैमरे में कैद हो सकता था।

बांसवाडा के माही डैम में नाव पलटी, 2 बच्चों की मौत



बांसवाडा राजस्थान के बांसवाडा जिले के माही डैम में मंगलवार को एक नाव पलट गई।



जानकारी के मुताबिक, आंबापुरा थाने इलाके के पुराने खांदू गांव के पास सुबह करीब 11 बजे माही बैक वाटर में नौका विहार के दौरान नाव पलट गई।




इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गई। ग्रामीणों की मदद से डूबी एक महिला को बाहर निकालकर उसे बांसवाडा के एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहां महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।




नाव में 18 लोग सवार थे। इनमें 15 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। सूचना के अनुसार मृतक बच्चे की पहचान रज्जू सोनी और तुषार के तौर पर हुई है। तुषार छोटी सरवन गांव का रहने वाला है। मौके पर आंबापुरा थानाप्रभारी शिवनाथ सिंह मय जाप्ते पहुंच गए।




बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार ये सभी लोग मछली पकड़ने का काम करते हैं। सभवत: सुबह ये सभी लोग मछली पकड़ने के लिए निकले थे, इसी दौरान एकाएक इनकी नाव पलटी गई।

भारतीय सेना एडवेन्चर विंग पैरामोटर अभियाान

भारतीय सेना एडवेन्चर विंग पैरामोटर अभियाान




भारतीय सेना का जवान साहस और सामथ्र्य का एक उदाहरण है। पैराषुट रेजिमेंट टेªनिंग सेन्टर ;पी आर टी सीद्ध यह भावना रखने के लिए 15 फरवरी 2015 को सीमावर्ती नगर तनोत से झीलों की नगरी उदयपुर तक एक पैरामोटर अभियान का आयोजन किया।


पैरामोटर श्मोटर प्रोपेल्ड गलीडरश् के नाम से भी जाना जाता है। यह एक पैराषुट और एक 310 सी सी मोटर का संयोजन है, जो पायलट की पीठ पर बंधा रहता है। पैरामोटर 3000 मीटर की उचाई से उडाया जा सकता है और यह 45 किलोमिटर प्रति घंटा की रपतार से उड सकता है। यदि हवा का रुख इसके अनुकुल हो। पायलट अपनी क्षमता के अनुसार जमीन पर सिर्फ चिन्होे की मदद से ही नही उडान करता है बल्कि वह अपनी उडने कि दिषा को अपने डोरियो से अपने वस मे करता है।


इस अभियान का उद्घाटन ब्रिगेडियर विपुल सिंघल द्वारा किया गया। इस यात्रा के क्रम में 15 टीम मेम्बर जो उच्च दर्जे के पायलट है, जो कि मेजर षिवषंकर के नेतृत्व में राजस्थान के रामगढ़, जैसलमेर, पोखरन, जोधपुर, पाली और अन्त में 26 फरवरी 2015 को उदयपुर में इस अभियान को समाप्त कर देंगे।

4 महिलाओं से एक करोड़ रूपए की सोने की छडें बरामद

हैदराबाद हैदराबाद में राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक करोड़ रूपए से ज्यादा की कीमत की सोने की छड़ों की तस्करी के प्रयास में मंगलवार को चार महिलाएं पकड़ी गईं।

सीमा शुल्क के अधिकारियों ने बताया कि सोने की छड़ों की तस्करी का प्रयास करने की आरोपी महिलाओं से कस्टम अधिकारियों ने पूछताछ की। ये महिलाएं बैंकाक से यहां पहुंची थीं।


पूछताछ में महिलाओं ने किसी भी निषेद्य वस्तु को रखने की बात से इंकार कर दिया।


हालांकि विस्तृत जांच के बाद अधिकारियों ने यात्रियों से 4 किलोग्राम की सोने की छडें बरामद की।

लाहौर में बम विस्फोट, आठ लोगों की मौत



लाहौर पाकिस्तान के लाहौर में मंगलवार को हुए एक बम विस्फोट में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए।




'डॉन' द्वारा जारी रपट के अनुसार, विस्फोट लाहौर शहर में गुज्जर सिंह इलाके की पुलिस लाइन में हुआ।




विस्फोट स्थल पर आसपास खड़े वाहनों में आग लग गई, जबकि आसपास की इमारतों की खिड़कियों के शीशे टूट गए।




प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिस लाइन के भीतर से गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। हालांकि सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि विस्फोट के बाद गोली पुलिसकर्मियों ने चलाई।

दंतेवाड़ा यौन शोषण के आरोपी को शादी की सजा



दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिला में एक साहती युवती ने शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने वाले अपने प्रेमी को पहले तो जेल भेजवाया और फिर सजा के तौर पर उसे शादी करने के लिए मजबूर कर दिया।



आंगन बाड़ी में काम करने वाली युवती लैखनराम बघेल नाम के युवक को दिल दे बैठी थी। जिसका फायदा उठाते हुए उसने युवती से शारीरिक संबंध बना लिया और फिर परिवार के दबाव में शादी से इंकार दिया। इसके बाद युवती ने साहसिक कदम उठाते हुए सुकमा थाने में मामला दर्ज करवाया और सुनवाई के बाद फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी को शादी की सजा सुनाई।




फास्ट ट्रैक कोर्ट के आदेश के बाद जेल में शादी की व्यवस्था जेल प्रशासन ने की। गायत्री ट्रस्ट के पंडितों ने गायत्री रीति रिवाज से दोनों का विवाह कराया। जिला जेल में यह तीसरी शादी हुई है। शादी होने के बाद दोनों को जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रीय ने प्रमाण पत्र देते हुए आशीर्वाद दिया।

जयपुर महिला का रूप धारण कर किशोरी को ले भगा प्रेमी



जयपुर वैलेंटाइंस डे के दिन एक प्रेमी महिला का रूप धारण कर रास्ते में से किशोरी को भगा ले गया। देर रात किशोरी के घर नहीं पहुंचने पर परिजन खो नागोरियान थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने किशोरी की सहेली की मदद से प्रेमी को दबोच कर उसे बरामद कर लिया।



पुलिस के अनुसार पंचायत विहार निवासी 17 वर्षीय किशोरी वैलेंटाइंस डे के दिन अपनी सहेली के साथ बाजार में खरीददारी करने गई थी। इसी दौरान एक महिला आई। किशोरी ने उसके साथ पहले बातचीत की और फिर उसके साथ चली गई। देर रात तक जब किशोरी अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसे आस-पास तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिली।




इस पर परिजनों ने उसकी सहेली से पूछा तो उसने एक महिला के साथ जाने की बात कही। इस पर अपहरण की आशंका के चलते परिजनों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी।




पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने किशोरी की सहेली से पूछताछ की तो उन्हें किशोरी के प्रेम प्रसंग का पता चला। शक के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को पकड़ कर पूछताछ कर किशोरी को उसके पास से बरामद कर लिया।




शादीशुदा है युवक

जांच अधिकारी एएसआई मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी मनोज 27 सिंधी कैम्प का रहने वाला है और दोनों परिवारों में रिश्तेदारी है। किशोरी और युवक का लम्बे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।




इसी कारण वैलेंटाइंस डे के दिन युवक महिला के वेश में आया और किशोरी को अपने साथ ले गया। आरोपी युवक शादीशुदा है और उसके एक बच्चा भी है। किशोरी के पिता ने रविवार को मामला दर्ज करवाया था। पुलिस ने सोमवार को आरोपी को पकड़कर उससे किशोरी को बरामद कर लिया। आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है।

सोमवार, 16 फ़रवरी 2015

ट्रेन के शौचालय में हुआ प्रसव, पटरियों पर गिरकर भी नवजात सुरक्षित



बीकानेर वाकई जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय। यह बात एक बार फि र उस समय सच साबित हुई जब एक महिला का रेलगाड़ी के शौचालय में प्रसव हो गया और नवजात पटरी के बीच में गिरकर भी जिंदा बच गया। रेलवे सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह घटना हनुमानगढ़ जिले के डबली राठान क्षेत्र में कल रात हुई।



हनुमानगढ़ कस्बा निवासी गर्भवती मनु अपनी मां के साथ सूरतगढ़ से कालका एक्सप्रेस से हनुमानगढ़ आ रही थी कि डबली राठान में रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक उसे पेट में तेज दर्द हुआ। इस पर वह शौचालय में चली गई जहां उसे प्रसव हो गया और नवजात शौचालय से पटरियों के बीच में जा गिरा।




इसी दौरान रेलगाड़ी रवाना हो गई। काफी रक्त बह जाने से मनु बेहोश हो गई। अगले स्टेशन हनुमानगढ़ जंक्शन पहंुचने पर उसे 108 एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि उधर डबली राठान क्षेत्र में एक कर्मचारी पटरियों की जांच कर रहा था कि उसे नवजात रोता हुआ मिला। उसने तुरंत इसकी सूचना हनुमानगढ़ में दी। नवजात को भी उसकी मां के साथ ही हनुमानगढ़ कस्बे के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही है।

कम्युनिस्ट नेता पंसारे और उनकी पत्नी को गोली मारी, दिया जांच का आदेश -



कोल्हापुर। दिग्गज कम्युनिस्ट नेता गोविंद पी. पंसारे व उनकी पत्नी को यहां सोमवार सुबह सागरमाला स्थित उनके घर के करीब दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सुबह करीब आठ बजे दो अज्ञात हमलावरों ने सैर पर निकले दंपति से उनका हाल-चाल पूछा। उसके बाद उन पर चार राउंड गोलियां चलाने के बाद फ रार हो गए।
Unidentified attackers fired on veteran communist leader


घायल अधिवक्ता व लेखक गोविंद पंसारे (82) और उनकी पत्नी को एस्टर आधार अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनका ऑपरेशन चल रहा है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री राम शिंदे ने घटना की निंदा की है। उन्होंने दोषियों की धरपकड़ के लिए राज्य में सभी मार्गो को बंद करने का आदेश दिया गया है।

सलूंबर बेटे के सामने मां को जिंदा जलाया



सलूंबर। उदयपुर जिले में सलूंबर तहसील के कालीपोल गांव में शनिवार रात आपसी रंजिश के चलते कुछ ग्रामीणों ने बेटे के सामने ही उसकी 90 वर्षीय मां को जिंदा जला दिया। कच्चे घर में बैठी मां को बचाने की कोशिश करने पर हमलावरों ने बेटे पर पथराव कर मारपीट की और उसे पकड़ लिया। भेरा मीणा के अनुसार वह शाम लगभग साढ़े सात बजे मां जगुड़ी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में बैठा था। इस बीच गांव के ही शंकर के परिवारवालों ने लगभग नौ अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया। के रोसिन की पीपी साथ लाए मावा मीणा ने घर में आग लगा दी। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा ने बताया कि आरोपी परिवादी के घर गया था।
90-Year old woman burnt in front of her son in Udaipur
बेटे...
उस वक्त परिजन चुनाव में जीत पर परसादी में गए थे। घर में बीमार वृद्धा अकेली थी। आरोपी ने मकान में आग लगाई दी, जिससे वृद्धा जिंदा जल गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे परिजन वृद्धा को बचाने में विफल रहे।




यह हुआ नुकसान : आग से घर का समान, 2 किलो चांदी, 20 ग्राम सोना, 3 बकरियां, 5 बोरी मक्का, 2 बोरी गेहूं जल गए।




यह है रंजिश का कारण

भेरा के अनुसार कुछ समय पहले डूंगरपुर में मावा के पुत्र शंकर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। हादसे के समय भेरा का पुत्र भी शंकर के साथ था। इसके चलते शंकर के परिवारवाले उनसे रंजिश रखते थे। -

जोधपुर भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित सफाई अभियान


जोधपुर  भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित सफाई अभियान



जोधपुर   वायुसेना स्टेशन, जोधपुर ने सोमवार को जोधपुर की हवाई पट्टी के इर्द-गिर्द एयरोस्पेस सुरक्षा सप्ताह के दौरान सफाई अभियान संचालित किया। सफाई अभियान का संचालन शहर को साफ रखने के लिए आमजन में जागरूकता फैलाना है तथा पक्षियों के टकराने से विमान-हादसों को रोकना है। वायुसेना पत्नी कल्याण संघ-स्थानीय (आफवा-एल) की अध्यक्षा श्रीमती भाग्यश्री विधाते के नेतृत्व में वायुसंगिनियों ने इस अभियान में भाग लिया तथा वार्ड संख्या 41 एवं 42 के पार्षद एवं स्थानीय जनता के साथ इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया एवं कूड़े-करकट के प्रबंधन के प्रति जागरूक किया। वार्ड के पार्षद एवं स्वंयसेवी लोगों ने तहेदिल से अभियान में भाग लिया।




वायुसेना स्टेशन, जोधपुर दक्षिण पश्चिम एशिया का सबसे बड़ा वायुबेस है तथा प्रतिवर्ष 10,000 से ज्यादा घंटों की उडान भरता है। भारत में अधिकांश विमानों की दुर्घटनाएॅं/घटनाएॅं पक्षियों के टकराने मात्र से होती है। परिणामतः अतिविशाल अमूल्य जनधन व संपदा की क्षति होती है। इस वायुपट्टी से सैन्य उडानों के अतिरिक्त सिविल फ्लाइट की भी उडान संचालित होती हैं। अतः सिविल फ्लाइट को भी समान आधात पहुंचता है जितना कि मिलिट्री फ्लाइट को। हवाई-पट्टी के आसपास फैले कूड़े-करकट से पक्षी तो आकर्षित होते ही हैं। इसके अलावा वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के आसपास कारखाने, फार्म, ड्रेन एवं बूचड़खाने भी विद्यमान है जो विमानों की उड़ान के समय खतरे की भूमिका तैयार करते हैं। सफाई अभियान के दौरान वायुयोद्धा और स्थानीय जनता ने साथ मिलकर सड़क और गलियों में पड़ा कूड़ा-करकट साफ किया एवं ट्रैक्टरों के द्वारा निपटान के लिए ले जाया गया। वायुयोद्धा एवं आफवा के स्वंयसेवकों ने सफाई अभियान एवं सुरक्षित उड़ान परिसर संबंधित बैनर एवं कार्ड्स प्रदर्शित किए। स्वच्छता-सफाई जागरूकता प्रसारण की विवरणिका भी लोगों को वितरित की गई। आफवा अध्यक्षा ने स्थानीय जनता को सम्बोधित किया एवं आम लोगों को पर्यावरण साफ रखने का अनुरोध किया। और आगे कहा कि जोधपुर नगर निगम के मुख्य अधिशाषी अधिकारी ने इस कार्य के लिए एक कूड़ाडान भी निगम से देने का आश्वासन दिया है। वायुसेना विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा इस संबंध में एक नुक्कड-नाटिका की प्रस्तुति प्रदान की गई।




कूड़ा-करकट एवं रद्दी वस्तु प्रबंधन, वायुक्षेत्र पर्यावरण प्रबंधन एवं एयरोस्पेस सेफ्टी के अभिन्न अंग है। एयरोस्पेस एवं स्वच्छता संबंधी सप्ताहांत लम्बे कार्यक्रम का संचालन वायुसेना स्टेशन, जोधपुर के वायु अफसर कमांडिंग एयर कमोडोर एस के विधाते वी एम के नेतृत्व किया गया। एयरोस्पेस सुरक्षा अभियान के दौरान वायुयोद्धाओं ने पाबूपुरा, झालामंण्ड एवं शिकारगढ़ जैसे पडौसी गाॅंवों एवं विद्यालयों में जाकर स्थानीय जनता और विद्यार्थियों में जागरूकता फैलाएॅंगें।

एक सुरक्षित उडान पर्यावरण न केवल भारतीय वायुसेना, बल्कि स्थानीय जनता के लिए भी लाभदायक है। इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य नागरिक प्रशासन एवं भारतीय वायुसेना में परस्पर समन्वय स्थापित करना तथा स्वच्छ पर्यावरण सुनिश्चित करके पक्षियों से टकराने से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकना है। इससे जन व संपदा की सुरक्षा बढ़ेगी और काफी बड़े स्तर पर हमारी युद्ध लडने की क्षमता बढ़ेगी।




---

बाडमेर पल्स पोलियों अभियान जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न

बाडमेर पल्स पोलियों अभियान  जिला टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न
बाडमेर, 16 फरवरी। राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियों अभियान 22 फरवरी, 2015) के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने पल्स पोलियों टीकाकरण के राष्ट्रीय कार्यक्रम में सभी को गम्भीरता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होने बताया कि जिले में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस (पल्स पोलियों अभियान) का द्वितीय चरण 22 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। उन्होने जिले में 0 से 5 वर्ष के सभी बच्चों को शत प्रतिशत पोलियों की दवा पिलाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि एक भी बच्चा पोलियों की दवा पीने से वंचित नहीं रहे, इसके पुख्ता प्रबन्ध किए जाए।

बैठक में जिला कलक्टर ने पल्स पोलियों अभियान का व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने पल्स पोलियों माईक्रो प्लान के संबंध में चाही गई सूचनाएं निर्धारित नवीन प्रपत्र में समय पर भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट ने पल्स पोलियों अभियान की तैयारियों की साथ जानकारी कराई। उन्होने बताया कि जिले में कुल 582 बूथ, 3530 घर-घर भ्रमण टीम, 87 ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है। इन सभी टीमों के लिए कुल 297 सुपरवाईजर तैनात किए गए है।

बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमन्त कुमार सिंघल, आरसीएचओ (काय्रक्रम प्रभारी) डाॅ. खुशवन्त खत्री सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

भामाशाह योजनान्तर्गत

शिविरों का कार्यक्रम निर्धारित

बाडमेर, 16 फरवरी। राजस्थान जन कल्याण एवं राजकीय सेवाओं के लाभ के प्रभावी वितरण हेतु भामाशाह योजनान्तर्गत जिले मे ग्राम पंचायत वार नामांकन शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ग्राम पंचायत देरासर में 18 से 20 जनवरी, हाथमा में 21 से 23 फरवरी, सियाणी में 24 से 27 फरवरी, इन्द्रोही में 28 फरवरी से 4 मार्च, गुडानाल में 18 से 23 फरवरी, कुशीप में 24 फरवरी से 4 मार्च, बायतु भीमजी में 18 से 21 फरवरी, बायतु चिमनजी में 23 से 28 फरवरी, खारची में 18 से 21 फरवरी, बालेबा में 23 से 26 फरवरी, सोनडी में 18 से 20 फरवरी, बामडला में 22 से 27 फरवरी तथा गुडामालानी में 23 फरवरी से 3 मार्च तक शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

-0-

बाडमेर तिलवाडा पशु मेले का आयोजन 16 मार्च से

बाडमेर तिलवाडा पशु मेले का आयोजन 16 मार्च से
मेले के लिए पुख्ता व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश

बाडमेर, 16 फरवरी। राज्य स्तरीय श्री मल्लीनाथ तिलवाडा पशु मेले का आयोजन 16 मार्च से किया जाएगा। सोमवार को जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा की अध्यक्षता में हुई मेला प्रबन्ध कार्यकारिणी की प्रथम बैठक में मेले के दौरान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर कार्यक्रमों का निर्धारण किया गया।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा में बताया कि 16 मार्च को झण्डारोहण के साथ ही उक्त मेला प्रारम्भ हो जाएगा। उन्होने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को इस पशु मेले की सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए ताकि पशुपालकों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडें। उन्होने पुलिस विभाग से समय पर मेला स्थल पर पुलिस चैकी स्थापित कर पर्याप्त पुलिस जाप्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होने मेले में पशुओं तथा मेलार्थियों के लिए जल व्यवस्था हेतु विभाग तथा मेला प्राधिकरण से पत्राचार करने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने पशुओं के लिए खेलियों की मरम्मत कराने के साथ मेला स्थल पर पानी के संग्रहण के लिए मेला परिसर में पानी की टंकीयां रखने को कहा। उन्होने मेले में 12 मार्च से ही बिजली चालू करने तथा सम्पूर्ण मेला परिसर में पर्याप्त रोशनी के निर्देश दिए गए। उन्होने पशुओं के लिए उचित दर पर चारे की व्यवस्था के साथ मेले में चिकित्सा व्यवस्था के पुख्ता प्रबन्ध रखने के निर्देश दिए। उन्होने मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी आयोजन करने के भी निर्देश दिए।

बैठक में जिला कलक्टर ने अधिकारियों की अनुपस्थिति को गम्भीरता से लेते हुए अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होने मेले के दौरान जल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, वाहन संधारण, अस्थाई मजदूरी व मेला मैदान के लेवलिंग, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों आदि के लिए बजट प्रावधान अनुसार निविदाओं आदि की प्रक्रिया पूर्ण कर नियमानुसार कार्य करने के निर्देश दिए।

बैठक के प्रारम्भ में संयुक्त निदेशक पशु पालन विभाग डाॅ. बी.आर. जैदिया ने मेले के दौरान की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं तथा आयोजनों के संबंध में विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रधुनाथ गर्ग, उपखण्ड अधिकारी बालोतरा उदयभानु चारण सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

बाडमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही के निर्देश


बाडमेर स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु  प्रभावी कार्यवाही के निर्देश
बाडमेर, 16 फरवरी। जिला कलक्टर मधुसूदन शर्मा ने जिले में स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वह सोमवार को अपने कक्ष में पानी, बिजली, चिकित्सा इन्तजामों की साप्ताहिक बैठक में व्यवस्थाओ ंकी समीक्षा कर रहे थे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में स्वाइन फ्लू की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली तथा चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए इन्तजामों एवं टेमी फ्लू केप्सूल की उपलब्धता की समीक्षा की। उन्होंने स्वाइन फ्लू के हाई रिस्क क्षेत्रों में घर-घर सर्वे कर टेली फ्लू बांटने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने चिकित्सा विभाग द्वारा किए गए इन्तजामों का संबंधित उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों से भौतिक सत्यापन करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने स्वाइन फ्लू के लक्ष्णों, बचाव एवं निःशुल्क उपचार का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट ने बताया कि स्वाइन फ्लू की रोकथाम हेतु टेमी फ्लू के केप्सूल पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है तथा जिला मुख्यालय पर दूरभाष नम्बर 02982-230462 पर नियन्त्रण कक्ष स्थापित किया गया है, किसी भी प्रकार की समस्या के निराकरण हेतु नियन्त्रण कक्ष से सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला कलक्टर ने परिवार कल्याण कार्यक्रम की प्रगति तथा मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की समीक्षा की तथा विशेष कार्ययोजना बनाकर परिवार कल्याण के लक्ष्य अर्जित करने तथा पर्याप्त मात्रा में दवाईयों की उपलब्घता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था, आवारा पशुओं की धरपकड, निर्माण सामग्री व अतिक्रमण हटाने आदि पर विस्तृत चर्चा की गई। जिला कलक्टर शर्मा ने सफाई व्यवस्था के लिए शहर को 8 जोन में विभाजित कर प्रत्येक जोन के लिए नियुक्त सफाई निरीक्षक एवं जमादारों के मोबाईल नम्बर सदृश्य स्थानो ंपर अंकित करने तथा मौहल्ले वार बीट निर्धारित कर मौहल्ले के न्यूनतम 3 व्यक्तियों से निगरानी व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने नगर परिषद के आयुक्त सहित सभी अधिकारियों को अनिवार्य रूप से प्रतिदिन सफाई व्यवस्था का पर्यवेक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट ने बताया कि जन समस्याओं के समाधान हेतु नगर परिषद में दूरभाष नम्बर 02982- 220098 व 02982-220048 पर राउण्ड द क्लाॅक एकीकृत नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की जाकर कार्मिकों को नियुक्त किया गया है तथा सभी विभागों से संबंधित शिकायतों, जन समस्याओं का इन्दाज किया जाकर समस्याओं को निराकरण किया जा रहा है। साथ ही डिस्काॅम के अधिशाषी अभियन्ता एम.एल.जाट (मोबाइल नम्बर 9413359396), सहायक अभियन्ता पीडब्ल्युडी सी.एल. खत्री (मोबाइल नम्बर 9414493084), अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी सोनाराम चैधरी (मोबाइल नम्बर 8003003235), कनिष्ट अभियन्ता आरयुआईडीपी सुनील बिश्नोई (मोबाइल नम्बर 9783767531), आयुक्त नगर परिषद बाडमेर धर्मपाल जाट (मोबाइल नम्बर 8764010699) को क्रियान्वयन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जन समस्याओं के निराकरण हेतु संबंधित विभाग के अधिकारी से भी सम्पर्क किया जा सकता है।

जिला कलक्टर ने पेयजल योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिले में नियमित तथा सुचारू पेयजल आपूर्ति करने के निर्देश दिए। उन्होने जिले में अवैध जल कनेक्शनों को शीध्र हटाने के निर्देश दिए। बैठक में पेयजल योजनाओं के विद्युतिकरण आदि की प्रगति की

समीक्षा पश्चात् जिला कलक्टर ने बकाया विद्युतिकरण का कार्य शीध्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर विद्युत, पेयजल, सफाई संबंधी प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण करने के निर्देश दिए।

बैठक में भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.के.एस. बिष्ट, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता नेमाराम परिहार, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता प्रेमजीत धोबी, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

-0-

रविवार, 15 फ़रवरी 2015

वैलेंटाइन स्पेशल: प्यार की खातिर अमेरिका से यूपी चली आई ये लड़की -



प्यार का ना कोई धर्म होता है और ना ही कोई जाति। प्यार ना तो रंगभेद जानता है और ना ही उसे देश की सीमाओं में बांधा जा सकता है।
Image Loading


इसी का एक उदाहरण देखने को मिला यूपी के शाहजहांपुर में जहां अमेरिका की एक लड़की अपने दोस्त को हैप्पी वैलेंटाइन कहने के लिए अकेले ही चली आई।




अभिनेता सलमान तो अपने लिए दुल्हन ढूंढ नहीं पाए लेकिन शाहजहांपुर के रहने वाले सलमान ने फेसबुक पर ज़रूर अपना प्यार ढूंढ लिया।




अमेरिका की रहने वाली 35 साल की डाना 2011 में फेसबुक पर आई थीं जहां उनकी मुलाकात अपने से 10 साल छोटे सलमान से हुई।




दोस्ती प्यार में तब्दील हो गई और इजहारे मुहब्बत के लिए छह महीने के टूरिस्ट वीज़ा पर डाना शाहजहांपुर चल आईं।




सलमान के पिता सुल्तान यहां टीचर हैं और सलमान बैंक में काम करता है। शादी के बंधन में बंधने से पहले डाना सलमान के परिवार के साथ वक्त बिताना चाहती है ताकि उसके परिवार और तौर तरीकों को समझ पाए।




स्किन विशेषज्ञ के तौर पर काम करने वाली डाना और सलमान जब फेसबुक पर मिले तो चैटिंग की और फिर वीडियो चैटिंग भी।




सलमान ने बताया कि डाना ने उसे कलाई घड़ी भी भेजी जिसके बदले में उसने डाना को चूड़ियां भेजीं। उसने डाना को बता दिया कि वह यूएस आना अफोर्ड नहीं कर सकता।




इसके बाद डाना ने भारत आने का फैसला किया। सलमान उसे लेने के लिए दिल्ली पहुंचा और वहां से उसे लेकर शाहजहांपुर आया।




वह सलमान के साथ शाहजहांपुर के एसपी से मिली और एलआईयू ऑफिस में गई। इसके बाद दोनों शहीद पार्क पहुंचे जहां डाना ने सलमान को फूल देकर हैप्पी वैलेंटाइन कहा।




शुक्रवार को वह एसपी ऑफिस गई और तीन महीने तक तिलहर में ठहरने के लिए दस्तावेज जमा किए। विदेशी महिला को देख कर तमाम लोग पार्क में जमा हो गए जिसके बाद कर्मचारियों को गेट बंद करना पड़ा।




डाना ने यहां शहीदों की प्रतिमाओं को देखा और फोटो भी खिंचवाए। उसने कहा कि भारत और यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। इसके बाद वह सलमान के साथ उसकी रिश्तेदारियों में चली गई।



क्रिकेट विश्व कप लाइव : भारत का दूसरा विकेट गिरा, शिखर धवन पवेलियन लौटे -



टीम इंडिया ने पाकिस्तान पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में दूसरा विकट गवां दिया। शिखर धवन 73 रन की बेहतरीन पारी खेलकर रन आउट हो गए। शिखर धवन ने 76 गेंदों में एक छक्का और सात चौके जड़े।
Image Loading



उप कप्तान विराट कोहली 71 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि सुरेश रैना अभी क्रीज पर उतरे हैं। विराट ने 78 गेंदों में पांच चौके लगाए। खबर लिखने तक भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 30 ओवर में 165 रन बना लिए हैं।




भारत ने अपना पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गवांया। रोहित 15 रन बनाकर सोहेल खान की गेंद पर कैच आउट हुए। रोहित ने अपनी पारी में 20 गेदों में चार चौके लगाए।




इससे पहले भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।




चोटों और प्रदर्शन के निरंतरता की कमी से जूझ रहा भारत खिताब के बचाव के अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा तो वह इतिहास से प्रेरणा लेने की कोशिश करेगा।



सिडनी में 1992 के विश्व कप में दोनों टीमों के बीच पहली बार भिड़ंत के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर के विश्व कप में सभी पांच मैच जीते हैं। महेंद्र सिंह धौनी की अगुआई वाली भारतीय टीम अब सुपर संडे को अपना दबदबा बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी।



इस मैच के दौरान स्टेडियम के खचाखच भरा रहने की उम्मीद है और लगभग 20,000 भारतीय पहले ही विशेष रूप से इस मैच के लिए एडिलेड पहुंच चुके हैं। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट की सकारात्मक शुरुआत करने को लेकर बेताब हैं।



ऑस्ट्रेलिया की गर्मियों में लचर प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम पहले ही मैच में शिकस्त झेलने की स्थिति में नहीं है और वह भी पाकिस्तान के हाथों। उप कप्तान और अहम बल्लेबाज विराट कोहली के बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहना, अभ्यास मैच में अफगानिस्तान जैसी टीम के खिलाफ भी 10 विकेट चटकाने में नाकाम रहने वाला गेंदबाजी आक्रमण और कुछ अहम खिलाड़ियों की फिटनेस धौनी के लिए चिंता का कारण हैं।



पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करती है फिर भले ही वह खराब दौर से ही क्यों नहीं गुजर रही हो। वर्ष 1992 में ऑस्ट्रेलिया और 1999 में इंग्लैंड में विश्व कप में अधिकांश समय खराब प्रदर्शन करने के बावजूद भारत पाकिस्तान को आसानी से हराने में सफल रहा था।




भारत को हमेशा से ही सचिन तेंदुलकर, अजय जडेजा या वेंकटेश प्रसाद के रूप में ऐसा एक खिलाड़ी मिलता रहा है जो विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम की जीत का सूत्रधार बनता रहा है। मौजूदा टीम में कोहली, अजिंक्य रहाणे और कप्तान धौनी अपने अकेले दम पर मैच का रूख बदलने की क्षमता रखते हैं।



धौनी आंकड़ों में अधिक विश्वास नहीं रखते लेकिन विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 5-0 का रिकॉर्ड टीम को सकारात्मक ऊर्जा देगा। इसके अलावा मिसबाह उल हक की अगुआई वाली पाकिस्तानी टीम भी काफी अच्छी लय में नहीं है जिससे भारत का पलड़ा कुछ भारी रह सकता है।



मोहम्मद हफीज जैसे बल्लेबाज और जुनैद खान जैसे स्विंग गेंदबाज को चोटों के कारण गंवाने जबकि सईद अजमल के बिना उतरने के कारण पाकिस्तान की स्थिति आदर्श नहीं है। इसके अलावा टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछली एकदिवसीय सीरीज में भी मेजबान टीम के हाथों 0-2 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी।



पाकिस्तान की टीम में हालांकि किसी भी टीम को हराने की क्षमता है। टीम के लिए अभ्यास मैचों में प्रदर्शन सकारात्मक रहा जहां उसने बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ अपने दोनों मैच जीते। इंग्लैंड के खिलाफ कप्तान मिसबाह ने 91 रन की पारी खेली थी।



दूसरी तरफ भारत को अभ्यास मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी शिकस्त झेलनी पड़ी जबकि उसने अफगानिस्तान को हराया। विश्व कप में भारत के खिलाफ पिछले पांचों मैच गंवाने के कारण हालांकि पाकिस्तान कुछ दबाव में होगा।



भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे लगातार रन बनाने में सफल रहे हैं जबकि रोहित शर्मा ने अफगानिस्तान के खिलाफ 150 रन की पारी खेलकर दर्शाया कि वह फिट हैं और अपने पहले विश्व कप में रनों के भूखे हैं।




त्रिकोणीय सीरीज के बाद अभ्यास मैचों में भी कोहली के अधिक रन नहीं बना पाने से भारत की समस्या बढ़ी है। भारत के लिए उनका फॉर्म अहम हैं और धौनी नहीं चाहेंगे कि अहम मौकों पर उनका सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज विफल रहे।



भारत की सबसे बड़ी चिंता हालांकि उसकी गेंदबाजी है जो पिछले ढ़ाई महीने में काफी खराब रही है। इशांत शर्मा चोटों से परेशान रहे जबकि भुवनेश्वर कुमार भी टखने की चोट के बाद वापसी करते हुए फॉर्म हासिल करने में विफल रहे जिससे मोहम्मद शमी और उमेश यादव पर भारत की निर्भरता बढ़ गई है। ये दोनों तेज गेंदबाजी करने में सक्षम हैं लेकिन अनुशासन की कमी है।



स्टुअर्ट बिन्नी ने अब तक मिले सीमित मौकों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने की कोशिश की है लेकिन बड़ी टीमों के खिलाफ जीत दिलाने की उनकी क्षमता पर सवालिया निशान लगा हुआ है। स्पिनरों में रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल की क्षमता लगभग समान हैं लेकिन बल्लेबाजी में जडेजा कुछ बेहतर नजर आते हैं।



पाकिस्तान के लिए मिसबाह, यूनिस खान और शाहिद अफरीदी की अनुभवी तिकड़ी का प्रदर्शन अहम होगा जबकि प्रतिभावान उमर अकमल और फॉर्म में चल रहे शोएब मकसूद भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।



पाकिस्तान के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई वहाब रियाज और सात फीट के मोहम्मद इरफान की अनुभवी जोड़ी करेगी जो अनुकूल दिन किभी भी बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने में सक्षम हैं। रियाज मोहाली में 2011 विश्व कप की तरह एक बार फिर भारत के खिलाफ पांच विकेट हासिल करने के इरादे से उतरेंगे।




टीमें इस प्रकार हैं:




भारत: महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, अंबाती रायुडू, सुरेश रैना, स्टुअर्ट बिन्नी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और मोहम्मद शमी।




पाकिस्तान: मिसबाह उल हक (कप्तान), शाहिद अफरीदी, अहमद शहजाद, नासिर जमशेद, हैरिस सोहेल, शोएब मकसूद, अहसान आदिल, यूनिस खान, उमर अकमल, मोहम्मद इरफान, वहाब रियाज, यासिर शाह, सोहेल खान, सरफराज अहमद और राहत अली।



शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर बारहट लिखित राजस्थानी पुस्तक दिकरी का विमोचन ,ड़िंगळ पर विशेष चर्चा होगी

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर होंगे विभिन आयोजन


बारहट लिखित राजस्थानी पुस्तक दिकरी का विमोचन ,ड़िंगळ पर विशेष चर्चा होगी


बाड़मेर मातृ भाषा दिवस इक्कीस फरवरी को अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर द्वारा वृहद स्तर पर मनाया जायेगा ,मायड़ भाषा दिवस पर विभिन कार्यक्रमों का आयोजन होगा ,पुरे प्रदेश में इस दिन समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे


समिति उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया मायड़ भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा को मान्यता ,भाषा के प्रचार ड़िंगळ के व्यापक रूप से इस्तेमाल पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया इसी दिन राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी नखतदान बारहट की राजस्थानी सोरठा कृति दीकरी का लोकार्पण और उस पर चर्चा की जायेगी ,उन्होंने बताया की मायड़ भाषा राजस्थानी को प्रारंभिक शिक्षा के साथ जोड़ने सहित कई मुद्दो पर चर्चा होगी ,


कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समिति सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,श्रवण सिंह राजावत , सुखानी अनिल ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,नरेश देव सारण ,भगवान आकोडा ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली को विभिन उप समितिया गठन करने की जिम्मेदारी दी जा रही हैं।

बाड़मेरःमानवेन्द्रसिंह की अनुशंषा पर दो करोड़ सित्ततर लाख रू0 सड़क मरम्मत हेतु स्वीकृत

बाड़मेरःमानवेन्द्रसिंह की अनुशंषा पर दो करोड़ सित्ततर लाख रू0 सड़क मरम्मत हेतु स्वीकृत

बाड़मेरः-15 फरवरी
शिव विधायक मानवेन्द्र सिंह की अनुशंषा पर विधानसभा शिव में क्षतिग्रस्त सड़के जो काफी लम्बे समय से किसी भी योजना से मरम्मत कार्य नहीं किया जा रहा था उनके लिये राज्य सरकार द्वारा विभिन्न गांवो की क्षतिग्रस्त सड़को के मरम्मत हेतु दो करोड़ सित्ततर लाख रू0 की राशि स्वीकृत कि गई है।
विधायक मानवेन्द्र सिंह के निजी सचिव रामसिंह ने बताया कि विधायक द्वारा सार्वजनिक निर्मात्र मंत्री युनूसखान को पत्र लिखकर क्षैत्र की गम्भीर क्षतिग्रस्त सड़को को तत्काल मरम्मत करवाने का निवेदन किया गया था। सार्वजनिक निर्माण मंत्री द्वारा उक्त को गम्भीरता से लेते हुऐ शिव विधानसभा क्षैत्र के भियाड़ आरंग 7किमी हेतु एक करोड़ पाचं लाख, मुगेरिया लखा सड़क 3.5किमी हेतु बावन लाख पंचास हजार, खारची से गोरड़िया सड़क 3किमी हेतु पैतालीस लाख रू0 एंव पौशाल से रमजान की गफन सड़क 5किमी हेतु पिचहतर लाख रू. की राशि स्वीकृत कि गई है। उक्त सड़कों की मरम्मत विभाग द्वारा मार्च 2015 तक करवा दी जावेगी ।

जयपुर: वकील के घर पर फायरिंग, चोर सरगना सहित 4 गिरफ्तार




जयपुर: वकील के घर पर फायरिंग, चोर सरगना सहित 4 गिरफ्तार

जयपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में एक वकील के निवास पर हुई फायरिंग के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। 

इसमें से एक कुख्यात वाहन चोर हंसराज मीणा है। मीणा के पास से एक पिस्टल व छह जिन्दा कारतूस बरामद किया है। घटना की जानकारी मिलते ही थानाधिकारी सूर्यवीर सिंह मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे।


हंसराज मीणा और उसके साथियों को पकड़ने के लिए मकान की घेराबंदी कर दबिश देकर चारों आरोपियों टोडाभीम निवासी हंसराज मीणा (32), भूरसिंह (24), श्रीमन (36) और शीशराम (24) को गिरफ्तार कर लिया।


पुलिस ने बताया कि हंसराज के पास से एक पस्टिल व छह जिन्दा कारतूस बरामद हुए है। हंसराज के खिलाफ 40 से अधिक मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे कई वारदातों खुलने की संभावना है।

थार एक्सप्रेस में लावारिस मिले 15 हजार


थार एक्सप्रेस में लावारिस मिले 15 हजार



बाड़मेर सीमा पार जाने वाली थार एक्सप्रेस ट्रेन की वॉशिंग लाइन में तलाशी लेने पर शुक्रवार रात खाली कोच में चौदह हजार पाकिस्तानी व एक हजार की भारतीय मुद्रा की गड्डी मिली।




जिसे राजकीय रेलवे पुलिस ने कब्जे में ली है। जीआरपी के अनुसार थार एक्सप्रेस के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन रवाना होने से पहले वॉशिंग लाइन में आरपीएफ के साथ-साथ इंटेलीजेंस के अधिकारी डॉग स्क्वॉयड से सभी कोच की तलाशी ले रहे थे।




पूरी ट्रेन खाली थी। तभी एस-3ई कोच में सीट के साइड में नीचे की तरफ नोटों की एक गड्डी बरामद हुई।




जिसमें पांच-पांच सौ के दो भारतीय नोट, हजार-हजार के नौ पाकिस्तानी नोट, पांच सौ एक नोट तथा सौ-सौ के पैंतीस नोट थे।

राणा बाड़मेर पहुंचे ,बीस को जयपुर में होगी शाही शादी, पाकिस्तान से आएगी बारात

राणा  बाड़मेर पहुंचे ,बीस को जयपुर में  होगी शाही शादी, पाकिस्तान से आएगी बारात  


जयपुर राजस्थान के उदयपुर में हिन्दुजा परिवार में शाही शादी के बाद एक और शाही शादी की तैयारी हो रही है। यह शादी राजधानी जयपुर में 20 फरवरी हो होगी। इस की शादी के खास बात है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान से बारात आएगी।राणा हमीर सिंह शादी के सिलसिले में शनिवार को बाड़मेर पहुंचे।  यंहा अपने रिश्तेदारो को न्यूता  शादी का। रिसोर्ट संचल फोर्ट में उनका भव्य स्वागत किया गया 


पाकिस्तान की ऎतिहासिक रियासत अमरकोट के राजा राणा हमीर सिंह सोढा अपने बेटे करणी सिंह की बारात यहां ले कर आएंगे। करणी सिंह का विवाह जयपुर के पास कानोता ठिकाने के ठाकुर मान सिंह की बेटी पदि्मनी राठौड़ के साथ होनी है।


हमीर सिंह के पिता राणा चंद्र सिंह पाकिस्तान की राष्ट्रीय एसेम्बली के सदस्य थे। हमीर सिंह भी सिंध प्रांत की असेम्बली के सदस्य रह चुके हैं। इस परिवार की पाकिस्तान से भुट्टो परिवार से काफी नजदीकी बताई जाती है और माना जा रहा है कि भुट्टो परिवार के सदस्य भी विवाह समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


अमरकोट सिंध प्रांत में है और बाडमेर के मुनाबाब स्टेशन से थार एक्सप्रेस जैसे ही पाकिस्तान में प्रवेश करती है तो पहला स्टेशन खोखरापार आता है। अमरकोट खोखरापार से 40 किमी दूर है।


करणी सिंह की बारात थार एक्सप्रेस से ही आएगी और इसमें करीब 500 बारातियों के आने की सम्भावना है। यह विवाह जयपुर के हेरिटेज होटल नारायण निवास में होगा। ठाकुर मान सिंह स्वयं इसके मालिक हैं। गौरतलब है कि इस जोड़े के टीके की रस्म दिसम्बर में अमरकोट में ही हुई थी।

जोधपुर में है 471 साल पुराना प्रेम काव्य 'ढोला-मारू

जोधपुर में है 471 साल पुराना प्रेम काव्य 'ढोला-मारू
जोधपुर शौर्य की धरती राजपुताना (राजस्थान) के झुलसते रेगिस्तान में परवान चढ़ी 'ढोला-मारूÓ की प्रेम गाथा में मानव हृदय के रागात्मक संबंध और प्रेम की मर्मस्पर्शी दास्तान सदियों बाद आज भी राजस्थानी गीतों-पोथियों और साहित्य में अमर है।



विश्व प्रसिद्ध प्रेम गाथाओं में शुमार 'ढोला-मारूÓ का नायक एक एेसा अद्वितीय प्रेमी है जिसने बचपन के अदृश्य प्रेम को पाने के लिए संघर्ष किया और मिलन के लिए कई बाधाओं को पार कर अन्तत: सुखद प्रेम की विजय पताका फहराई।




त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित ढोला मारू के अत्यंत लोकप्रिय काव्य की 17 से 19 वीं शताब्दी की हस्तलिखित प्रतियां जोधपुर के प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान में मौजूद हैं। करीब 471 साल पुराने बहुत से ग्रंथ तो सचित्र है। 'ढोला मारू रा दूहाÓ राजस्थान का एक जातीय काव्य है जिसमें राजस्थानी रहन-सहन, जीविका, आशा-आकांक्षा, मनोभावना के सुंदर चित्रण सहित राजस्थान की आत्मा अपने सरल एवं स्वाभाविक ढंग से झांकती दृष्टिगोचर होती है।




काव्य के अधिकांश भाग में मारू के प्रेम संदेश को अधिक स्थान मिला है। प्राविप्र जोधपुर के वरिष्ठ शोध सहायक डॉ. केके सांखला के अनुसार प्रेम कथानकों पर आधारित हस्तलिखित ग्रंथों में विसं-1819 के ढोला-मारू, 1890 के फूलजी-फूलयती, 1853 के मधु-मालती, 19 वीं सदी के सदैवच्छ सावलिंगा के सचित्र ग्रंथ संस्थान में मौजूद हैं। प्रेम की विरह गाथाओं के प्राचीन साहित्य पर अनेक शोधार्थियों की ओर से शोध प्रबंध भी प्रस्तुत किए जा चुके हैं।




ढोला एक, दीवानी दो

पूंगल की राजकुमारी मारवणी उर्फ मारू का विवाह बचपन में ही नरवरगढ के राजकुमार ढोला से होता है लेकिन ढोला जब युवा होता है तो उसका विवाह मालवा की राजकुमारी मालवणी से कर दिया जाता है।




उधर मारू को यौवन का प्रथम बसंत झकझोरने लगता है तब वह सपने में अपने प्रियतम की मधुर छवि देखती है और उसके विरह में व्याकुल होकर कबूतर -कुरजां व अन्य पक्षियों के माध्यम से प्रियतम ढोला को प्रेम का संदेश भेजती है। लेकिन मालवणी मारू के प्रेम संदेश को ढोला तक पहुंचने से पहले ही नष्ट कर देती है।




अन्त में कुछ ढाढी गायक मालवा पहुंचकर लोकगीतों के माध्यम से मारू की विरह गाथा को गायन के माध्यम से ढोला को सुनाने में सफल होते हैं। मारू की विरह वेदना सुनकर ढोला तत्काल मिलने के लिए अनेक बाधाओं को पार करते हुए तीव्रगामी ऊंट पर सवार होकर पूंगलगढ़ पहुंचता है।




बसंतोत्सव का महत्व

वाट्सएप-फेसबुक की युवा पीढ़ी प्राचीन संस्कृत साहित्य में प्रेम के प्रतीक के रूप में वर्णित सांस्कृतिक महत्व को भूल चुकी है। बसंत ऋतु में सदियों से परम्परागत रूप से मनाए जाने वाले बसंतोत्सव व मदनोत्सव का महत्व आज भी कायम है।

- कमलेश बहुरा, पुस्तकालयध्यक्ष, राजस्थान प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान जोधपुर।