शनिवार, 14 फ़रवरी 2015

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर बारहट लिखित राजस्थानी पुस्तक दिकरी का विमोचन ,ड़िंगळ पर विशेष चर्चा होगी

बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर होंगे विभिन आयोजन


बारहट लिखित राजस्थानी पुस्तक दिकरी का विमोचन ,ड़िंगळ पर विशेष चर्चा होगी


बाड़मेर मातृ भाषा दिवस इक्कीस फरवरी को अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर द्वारा वृहद स्तर पर मनाया जायेगा ,मायड़ भाषा दिवस पर विभिन कार्यक्रमों का आयोजन होगा ,पुरे प्रदेश में इस दिन समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे


समिति उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया मायड़ भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा को मान्यता ,भाषा के प्रचार ड़िंगळ के व्यापक रूप से इस्तेमाल पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया इसी दिन राजस्थान प्रशासनिक अधिकारी नखतदान बारहट की राजस्थानी सोरठा कृति दीकरी का लोकार्पण और उस पर चर्चा की जायेगी ,उन्होंने बताया की मायड़ भाषा राजस्थानी को प्रारंभिक शिक्षा के साथ जोड़ने सहित कई मुद्दो पर चर्चा होगी ,


कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समिति सरंक्षक रावत त्रिभुवन सिंह राठोड ,श्रवण सिंह राजावत , सुखानी अनिल ,इन्दर प्रकाश पुरोहित ,डॉ लक्ष्मी नारायण जोशी ,नरेश देव सारण ,भगवान आकोडा ,रमेश सिंह इन्दा ,दिग्विजय सिंह चुली को विभिन उप समितिया गठन करने की जिम्मेदारी दी जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें