बाड़मेर मायड़ भाषा दिवस पर खास आयोजन ड़िंगळ के विकास पर होगी चर्चा
दीकरी का विमोचन जिला कलेक्टर करेंगे ,डॉ राजेंद्र बारहट करेंगे शिरकत
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को जय नारायण व्यास महिला बी एड महाविद्यालय में मायड़ भाषा दिवस का आयोजन प्रातः ग्यारह बजे जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रखा गया हैं। इस दिन राजस्थानी भाषा में लिखित पुस्तक दीकरी का लोकार्पण भी होगा ,साथ ही समिति के हाल ही में चुने गए जान प्रतिंनिधियो का सम्मान भी किया जायेगा ,समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ राजेंद्र सिंह बारहट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ,वाही बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह राठोड जलसे के ख़ास मेहमान होंगे।
समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की मायड़ भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा की ड़िंगळ शैली के विकास पर खास चर्चा होगी ,कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा के विद्वान नरपत दान जी आसिया ,राजस्थानी भाषा के रसखान मीठा खान मीर ,सुरेश दाधीच ,ओम प्रकाश उज्जवल खास मेहमान होंगे ,
उन्होंने बताया की कार्यक्रम के पहले सत्र में आर ऐ एस अधिकारी डॉ नखतदान बारहट लिखित राजस्थानी भाषा की पुस्तक दीकरी का लोकार्पण जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। इसी सत्र में राजस्थानी भाषा के विकास पर चर्चा होगी ,उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दूसरे सत्र में राजस्थानी भाषा शैली ड़िंगळ के व्यापक विकास पर चर्चा होगी और डिंगल में काव्य पाठ होगा ,इस सत्र में राजस्थानी भाषा समिति के उन सदस्यों का सम्मान किया जायेगा जो हाल ही में नगर परिषद और पंचायत चुनावो में निर्वाचित हुए हैं।
दीकरी का विमोचन जिला कलेक्टर करेंगे ,डॉ राजेंद्र बारहट करेंगे शिरकत
बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघरश समिति बाड़मेर के तत्वाधान में शनिवार को जय नारायण व्यास महिला बी एड महाविद्यालय में मायड़ भाषा दिवस का आयोजन प्रातः ग्यारह बजे जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में रखा गया हैं। इस दिन राजस्थानी भाषा में लिखित पुस्तक दीकरी का लोकार्पण भी होगा ,साथ ही समिति के हाल ही में चुने गए जान प्रतिंनिधियो का सम्मान भी किया जायेगा ,समिति के प्रदेश महामंत्री डॉ राजेंद्र सिंह बारहट कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ,वाही बाड़मेर रावत त्रिभुवन सिंह राठोड जलसे के ख़ास मेहमान होंगे।
समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया की मायड़ भाषा दिवस पर राजस्थानी भाषा की ड़िंगळ शैली के विकास पर खास चर्चा होगी ,कार्यक्रम में राजस्थानी भाषा के विद्वान नरपत दान जी आसिया ,राजस्थानी भाषा के रसखान मीठा खान मीर ,सुरेश दाधीच ,ओम प्रकाश उज्जवल खास मेहमान होंगे ,
उन्होंने बताया की कार्यक्रम के पहले सत्र में आर ऐ एस अधिकारी डॉ नखतदान बारहट लिखित राजस्थानी भाषा की पुस्तक दीकरी का लोकार्पण जिला कलेक्टर मधुसूदन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में किया जायेगा। इसी सत्र में राजस्थानी भाषा के विकास पर चर्चा होगी ,उन्होंने बताया की कार्यक्रम के दूसरे सत्र में राजस्थानी भाषा शैली ड़िंगळ के व्यापक विकास पर चर्चा होगी और डिंगल में काव्य पाठ होगा ,इस सत्र में राजस्थानी भाषा समिति के उन सदस्यों का सम्मान किया जायेगा जो हाल ही में नगर परिषद और पंचायत चुनावो में निर्वाचित हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें