बीकानेर वाकई जाको राखे साईयां, मार सके ना कोय। यह बात एक बार फि र उस समय सच साबित हुई जब एक महिला का रेलगाड़ी के शौचालय में प्रसव हो गया और नवजात पटरी के बीच में गिरकर भी जिंदा बच गया। रेलवे सूत्रों ने सोमवार को बताया कि यह घटना हनुमानगढ़ जिले के डबली राठान क्षेत्र में कल रात हुई।
हनुमानगढ़ कस्बा निवासी गर्भवती मनु अपनी मां के साथ सूरतगढ़ से कालका एक्सप्रेस से हनुमानगढ़ आ रही थी कि डबली राठान में रात करीब साढ़े आठ बजे अचानक उसे पेट में तेज दर्द हुआ। इस पर वह शौचालय में चली गई जहां उसे प्रसव हो गया और नवजात शौचालय से पटरियों के बीच में जा गिरा।
इसी दौरान रेलगाड़ी रवाना हो गई। काफी रक्त बह जाने से मनु बेहोश हो गई। अगले स्टेशन हनुमानगढ़ जंक्शन पहंुचने पर उसे 108 एम्बुलेंस से तुरंत अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों ने बताया कि उधर डबली राठान क्षेत्र में एक कर्मचारी पटरियों की जांच कर रहा था कि उसे नवजात रोता हुआ मिला। उसने तुरंत इसकी सूचना हनुमानगढ़ में दी। नवजात को भी उसकी मां के साथ ही हनुमानगढ़ कस्बे के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां दोनों की हालत बेहतर बताई जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें