सलूंबर। उदयपुर जिले में सलूंबर तहसील के कालीपोल गांव में शनिवार रात आपसी रंजिश के चलते कुछ ग्रामीणों ने बेटे के सामने ही उसकी 90 वर्षीय मां को जिंदा जला दिया। कच्चे घर में बैठी मां को बचाने की कोशिश करने पर हमलावरों ने बेटे पर पथराव कर मारपीट की और उसे पकड़ लिया। भेरा मीणा के अनुसार वह शाम लगभग साढ़े सात बजे मां जगुड़ी और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घर में बैठा था। इस बीच गांव के ही शंकर के परिवारवालों ने लगभग नौ अन्य लोगों के साथ हमला कर दिया। के रोसिन की पीपी साथ लाए मावा मीणा ने घर में आग लगा दी। उदयपुर के पुलिस अधीक्षक अजयपाल लांबा ने बताया कि आरोपी परिवादी के घर गया था।
बेटे...
उस वक्त परिजन चुनाव में जीत पर परसादी में गए थे। घर में बीमार वृद्धा अकेली थी। आरोपी ने मकान में आग लगाई दी, जिससे वृद्धा जिंदा जल गई। इस दौरान मौके पर पहुंचे परिजन वृद्धा को बचाने में विफल रहे।
यह हुआ नुकसान : आग से घर का समान, 2 किलो चांदी, 20 ग्राम सोना, 3 बकरियां, 5 बोरी मक्का, 2 बोरी गेहूं जल गए।
यह है रंजिश का कारण
भेरा के अनुसार कुछ समय पहले डूंगरपुर में मावा के पुत्र शंकर की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। हादसे के समय भेरा का पुत्र भी शंकर के साथ था। इसके चलते शंकर के परिवारवाले उनसे रंजिश रखते थे। -
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें