मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को सूरतगढ़ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना की लॉचिंग के मौके पर कहा कि उद्योगों का दूषित पानी राज्य की नहरों में मिल रहा है।
इससे राजस्थान में लोग कैंसर से पीडि़त हो रहे हैं। हालात यह हैं कि जो ट्रेन इस इलाके में होकर निकलती हैं उनका नाम ही कैंसर ट्रेन रख दिया गया है। इसके अलावा राजे ने कहा कि राजस्थान में अकाल पड़ता है।
लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी और प्रधानमंत्री मोदी की नदियों को जोडऩे की योजना से यह सूरत बदल सकती है। उन्होंने कहा राजस्थान सरकार ने इस योजना पर काम करना शुरू कर दिया है।
साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, आन्ध्रप्रदेश में अकाल पडऩे पर किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन राजस्थान में किसान पशु पालन कर जीवन यापन कर लेता है लेकिन आत्महत्या नहीं करता।
हालांकि सीएम राजे ने पीएम मोदी के सामने किसानों को उचित समर्थन मूल्य नहीं मिलने की मुद्दा भी उठाया।
इसके लिए समय-समय पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी होनी चाहिए। राजे ने कहा कि जैतून के उत्पादन में राजस्थान देश का पहला राज्य बन गया है।
राजे ने पीएम मोदी से अपील करते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है प्रधानमंत्री बजट में राजस्थान का ख्याल रखेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें