जैसलमेर डकैती का पर्दाफाष, छः मुल्जिम गिरफतार
जैसलमेर पिछले वर्ष जनवरी माह में गमेषा कम्पनी के तार केबल रोल को लेकर आ रहे एक ट्रक के ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक को लूट कर ले जाने के प्रकरण में अज्ञात लूट गैंग के खिलाफ मुकदमा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में दर्ज हुआ था। जिसमें काफी प्रयास के बाद पुलिस थाना कोतवाली द्वारा एफआर लगा दी गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार द्वारा मामले को रिओपन करते हुए इस मामले की जांच थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर दिलीप खदाव को दी गई। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सुराग रहित डकैती की घटना का पर्दाफाष करते हुए छः डकैतों को गिरफतार किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव के नेतृत्व में पुलिस टीम हैड कानि. खुशालचंद, श्यामसिंह कानि. राजेन्द्र, हजारसिंह, बिशन, पंकज, भूपेन्द्रएवं महिला कानि. मीरा द्वारा अथक प्रयास करते हुए गुरूवार को डकैती में शामिल मुल्जिमान धनसिंह पुत्र श्री भगवानसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल पेषा मजदूरी निवासी हापा पुलिस थाना खुहड़ी जैसलमर, भौमसिंह पुत्र श्री उगमसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल पेषा मजदूरी निवासी मसूरिया पुलिस थाना सम जैसलमेर, जनकसिंह पुत्र श्री कूम्पसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल पेषा मजदूरी निवासी बींजराज का तला पुलिस थाना झिंझनियाली, केषरसिंह पुत्र श्री अमरसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल पेषा मजदूरी निवासी रूपसी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, मीरेखां उर्फ शंकरेखां पुत्र श्री खेरू खां जाति मुसलमान उम्र 30 साल पेषा मजदूरी निवासी सोजियों की ढाणी पुलिस थाना लाठी जैसलमेर, बाबूसिंह पुत्र श्री हुकमसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल पेषा मजदूरी निवासी लखा पुलिस थाना झिंझनियाली को न्यायालय में पेष कर पांच दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पुलिस द्वारा रिमाण्ड के दौरान मुल्जिमानों से अन्य वारदातें खुलने की सम्भावना हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य डकैतों की सरगर्मी से तलाष कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के निर्देषन में सदर थाना पुलिस की विषेष टीम के प्रयासों से जिले में पवन उर्जा संयंत्रों में चोरी व लूट पाट की घटनाओं में पिछले 7-8 महिनों में काफी कमी दर्ज की गई हैं। थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में थाना सदर पुलिस द्वारा पूर्व में भी गमेषा कम्पनी के ही काहला स्थित कन्ट्रोल रूम व यार्ड से लूट के प्रकरण में अथक प्रयास करते हुए 11 डकैतों को गिरफतार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की गई थी।
जैसलमेर पिछले वर्ष जनवरी माह में गमेषा कम्पनी के तार केबल रोल को लेकर आ रहे एक ट्रक के ड्राईवर को बंधक बनाकर ट्रक को लूट कर ले जाने के प्रकरण में अज्ञात लूट गैंग के खिलाफ मुकदमा पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर में दर्ज हुआ था। जिसमें काफी प्रयास के बाद पुलिस थाना कोतवाली द्वारा एफआर लगा दी गई थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक डा. राजीव पचार द्वारा मामले को रिओपन करते हुए इस मामले की जांच थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर दिलीप खदाव को दी गई। जिस पर थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए सुराग रहित डकैती की घटना का पर्दाफाष करते हुए छः डकैतों को गिरफतार किया गया। थानाधिकारी पुलिस थाना सदर दिलीप खदाव के नेतृत्व में पुलिस टीम हैड कानि. खुशालचंद, श्यामसिंह कानि. राजेन्द्र, हजारसिंह, बिशन, पंकज, भूपेन्द्रएवं महिला कानि. मीरा द्वारा अथक प्रयास करते हुए गुरूवार को डकैती में शामिल मुल्जिमान धनसिंह पुत्र श्री भगवानसिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल पेषा मजदूरी निवासी हापा पुलिस थाना खुहड़ी जैसलमर, भौमसिंह पुत्र श्री उगमसिंह जाति राजपूत उम्र 30 साल पेषा मजदूरी निवासी मसूरिया पुलिस थाना सम जैसलमेर, जनकसिंह पुत्र श्री कूम्पसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल पेषा मजदूरी निवासी बींजराज का तला पुलिस थाना झिंझनियाली, केषरसिंह पुत्र श्री अमरसिंह जाति राजपूत उम्र 20 साल पेषा मजदूरी निवासी रूपसी पुलिस थाना सदर जैसलमेर, मीरेखां उर्फ शंकरेखां पुत्र श्री खेरू खां जाति मुसलमान उम्र 30 साल पेषा मजदूरी निवासी सोजियों की ढाणी पुलिस थाना लाठी जैसलमेर, बाबूसिंह पुत्र श्री हुकमसिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल पेषा मजदूरी निवासी लखा पुलिस थाना झिंझनियाली को न्यायालय में पेष कर पांच दिन का रिमाण्ड प्राप्त किया गया। पुलिस द्वारा रिमाण्ड के दौरान मुल्जिमानों से अन्य वारदातें खुलने की सम्भावना हैं। पुलिस वारदात में शामिल अन्य डकैतों की सरगर्मी से तलाष कर रही हैं। पुलिस अधीक्षक डाॅ. राजीव पचार के निर्देषन में सदर थाना पुलिस की विषेष टीम के प्रयासों से जिले में पवन उर्जा संयंत्रों में चोरी व लूट पाट की घटनाओं में पिछले 7-8 महिनों में काफी कमी दर्ज की गई हैं। थानाधिकारी दिलीप खदाव के नेतृत्व में थाना सदर पुलिस द्वारा पूर्व में भी गमेषा कम्पनी के ही काहला स्थित कन्ट्रोल रूम व यार्ड से लूट के प्रकरण में अथक प्रयास करते हुए 11 डकैतों को गिरफतार करते हुए बड़ी कामयाबी हासिल की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें