नगर निगम में जनता का प्रतिनिधित्व करने वाले पार्षदों के मासिक भत्तों में बढ़ोतरी की गई है। महापौर का मासिक भत्ता दोगुना कर दिया गया है जबकि पार्षदों के भत्तों में तीन गुना वृद्धि हुई है। नगर परिषदों के सभापति व पालिकाध्यक्षों के भत्ते भी बढ़ाए गए हैं। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से इस बारे में नगर निगम को आदेश मिले हैं। इसमें महापौर का मासिक भत्ता 10 से बढ़ाकर 20 हजार रूपए किया गया है। पार्षदों के मासिक स्टेशनरी, टेलीफोन और वाहन भत्ते में बढ़ोतरी की गई है। साथ ही प्रति बैठक देय भत्ते बढ़ाए गए हैं। पहले प्रति बैठक 500 और अधिकतम 1500 रूपए (तीन बैठकों के लिए) देय थे। अब बढ़ाकर प्रति बैठक 600 और अधिकतम 1800 रूपए कर दिए गए हैं। ये भत्ते स्थानीय निकायों को स्व अर्जित आय से देने होंगे।
परिषद-पालिकाओं में पार्षदों के भत्ते
श्रेणी परिषद पालिका
टेलीफोन भत्ता 1000 600
स्टेशनी भत्ता 600 500
वाहन भत्ता 1000 750
कुल 2600 1850
नगर निगम में पार्षदों के भत्ते
श्रेणी पहले अब
टेलीफोन भत्ता 375 1500
स्टेशनरी भत्ता 500 750
वाहन भत्ता 300 1500
कुल 1175 3750
(भत्ते प्रतिमाह)
किसे कितना भत्ता
श्रेणी पहले अब
महापौर 10000 20000
सभापति 7500 12000
अध्यक्ष 5000 7500
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें