मंगलवार, 27 मई 2014

बाड़मेर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक सहित अभियुक्त गिरफ्तार।



बाड़मेर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब बरामद, ट्रक सहित अभियुक्त गिरफ्तार।
 


  बाड़मेर जिला पुलिस ने सोमवार मध्यरात्रि में   उम्मेदसिंह उप निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना रागेष्वरी गैस टर्मिनल (रावली नाडी) मय पुलिस दल द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु मेगाहाईवे पर नाकाबन्दी की जा रही थी। रात्रि को लगभग 01.00 बजे जालीखेड़ी की ओर से एक ट्रक संख्या आर.जे. 21 जीए 0357 सड़क पर बने डिवाईडर पर तेजगति से गुजरने से कांच की बोतलों की खनखनाहट सुनाई दी। पुलिस दल ने सतर्कता बरतते हुए ट्रक को रोकने का इषारा किया परन्तु वाहन चालक द्वारा नहीं रोका गया। पुलिस दल ने ट्रक का पीछा कर टोल नाके पर ट्रक को रूकवाया तथा वाहन की तलाषी ली गई जिसमें पंजाब निर्मित अंगे्रजी शराब भरा हुआ पाया गया। वाहन चालक श्री महेन्द्रसिंह पुत्र हरनेकसिंह जाति सिख, उम्र 30 वर्ष निवासी जिन्धा, पुलिस थाना निजावल तहसिल मोनियाणा जिला भंटिण्डा को गिरफ्तार किया जाकर ट्रक में भरे विभिन्न ब्राण्ड के पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब के 883 कार्टून व संलिप्त ट्रक जब्त किया गया। इस सम्बन्ध में पुलिस थाना रागेष्वरी पर आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज किया गया है।

  इसी  तरह मोहनसिंह हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस जाब्ता द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर गोल स्टेषन के पास मुलजिम रविन्द्रसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत निवासी गोल स्टेषन को दस्तयाब कर उसके कब्जा से 14 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।

महिला ने खुद पर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी।

महिला ने खुद पर केरोसिन उड़ेल आग लगा दी।

बाड़मेर बाड़मेर जिले के रामसर थाना के पाबुसरिया गाँव में चंद्रा कंवर/मदनसिंह 27,रावणा राजपूत ने अपने घर कच्चे झुपे में बंद होकर खुद के ऊपर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। जलते हुए झोपड़े को देखकर लोगो ने आग बुझाई पर तब तक महिला का शरीर काफी जल चूका था।
घटना की सूचना मिलने पर गागरिया से 108 केई एम टी रमेश मापुरी और पायलट  करीम खान ने घायल महिला को बाड़मेर के हॉस्पिटल पहुचाया मगर महिला का शरीर 80% से ज्यादा जला होने के कारण उसे जोधपुर रेफ़र किया गया।

सरकार लाइवः काला धन वापस लाने के लिए एसआईटी का गठन, शाह होंगे अध्यक्ष

राजग मंत्रिमंडल की पहली बैठक के बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के अनुरुप कालेधन पर विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का फैसला किया है। प्रसाद ने कहा कि विशेष जांच दल कालेधन का पता लगाएगा और इसकी अध्यक्षता उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश एमवी शाह करेंगे।
7.18 बजे
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक खत्म। यह बैठक साउथ ब्लॉक में हुई।

5.30 बजे
मोदी कैबिनेट की पहली बैठक शुरू। यह बैठक साउथ ब्लॉक में हो रही है।

04.55 बजे
नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए भारत आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि मेरी सरकार भारत से सभी मुद्दों पर सहयोग की भावना के साथ चर्चा करने को तैयार है और मैं अनुरोध करता हूं कि हमें टकराव छोड़ सहयोग की ओर बढ़ना चाहिए और आरोप-प्रत्यारोप नहीं करने चाहिए। उन्होंने कहा कि शांति एवं सुरक्षा के लिए हमें असुरक्षा की बजाय स्थिरता लानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विदेश सचिव आज की बैठक की भावना के अनुरूप द्विपक्षीय एजेंडा को अंतिम रूप देने के लिए जल्द मुलाकात करेंगे।किस्तान के पीएम नवाज शरीफ ने कहा कि नरेंद्र मोदी से मिले निमंत्रण से खुश हूं। मोदी से बहुत अच्छी मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि हम हर मुद्दे पर बात करने को तैयार हैं।

3.58 बजे
विदेश मंत्रालय ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि सभी पड़ोसी नेताओं की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अच्छी बातचीत हुई हैं। प्रधानमंत्री ने हेरात में मदद के लिए शुक्रिया कहा। मॉरीशस से आर्थिक सहयोग पर बातचीत हुई। मंत्रालय ने बताया कि इस साल नेपाल जा सकते हैं नरेंद्र मोदी। भूटान से मोदी की पनबिजली को लेकर बातचीत हुई। मोदी ने श्रीलंका के तमिलों का भी मुद्दा भी उठाया। मोदी ने नवाज शरीफ से मुंबई हमले के दोषियों को सजा दिलाने की बात कही। नवाज ने भी उन्हें कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया।

विदेश सचिव सुजाता सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के विदेश सचिव संपर्क में रहेंगे और आगे की दिशा में बढ़ने की संभावना तलाशेंगे। पीएम ने नवाज शरीफ के साथ अपनी बैठक में आतंकवाद पर चिंता जताई। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान में मुंबई हमले की सुनवाई को तेज करने और दोष सिद्धि सुनिश्चित करने पर जोर दिया। विदेश मंत्रालय ने बताया कि मोदी और राजपक्षे ने सहमति जताई कि मछुआरों के मामले पर बातचीत को प्रोत्साहन मिलना चाहिए। मोदी ने श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे सहित सभी दक्षेस नेताओं की ओर से उनके देशों का दौरा करने के निमंत्रण को स्वीकार किया। मोदी श्रीलंका के तमिलों का मुद्दा उठाया। साथ ही पीएम ने नेपाल जाने की इच्छा जताई है। उन्होंने भूटान से पनबिजली पर बातचीत की।
3.50 बजे
जानी मानी फिल्म अभिनेत्री और नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य हेमा मालिनी तथा उनके पति, अभिनेता धर्मेन्द्र ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात की। हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से उनके होटल में भेंट की। बाद में जाने माने फिल्म अभिनेता शत्रुघन सिन्हा ने भी शरीफ से मुलाकात की। सिन्हा और हेमा मालिनी दोनों ही भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में लोकसभा में चुन कर आए हैं।

3.38 बजे
मॉरीशस के प्रधानमंत्री रामगुलाम ने कहा कि हमने भारत के साथ कर सूचनाओं के स्वत: आदान-प्रदान का फैसला किया है। मॉरीशस के जरिये मनी-लांड्रिंग की आशंकाओं के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम अपनी व्यवस्थाओं का किसी को भी दुरुपयोग नहीं करने देंगे।

3.20 बजे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अब किसी भी वक्त अपनी प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं। नरेंद्र मोदी से 50 मिनट की मुलाकात के बाद उन्हें 2.00 बजे प्रेस कांफ्रेंस करनी थी।

3.00 बजे
मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के गठन में बेहतर तालमेल और बेहतर नतीजों के इरादे से 17 संबंधित मंत्रालयों के सात समूह बना दिए। इनमें कुछ बुनियादी सुविधाओं वाले विभाग शामिल हैं। संप्रग-2 के काल में बनाए गए प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्रालय को विदेश मंत्रालय से जोड़ दिया गया है। विदेश मंत्री के रूप में सुषमा स्वराज इसे देखेंगी। इसी तरह कारपोरेट मामलों को वित्त मंत्रालय से जोड़ दिया गया है, जिसे वित्त मंत्री अरुण जेटली देखेंगे।

2.25 बजे
प्रधानमंत्री कार्यालय एवं कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह के अनुसार सरकार (जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले) अनुच्छेद 370 पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने साथ ही कहा कि सरकार सीबीआई की विश्वसनीयता बहाल करने की दिशा में काम करेगी।

2.17 बजे
नए खेल मंत्री सर्वानंद सोनोवाल अपने मंत्रालय को महत्वपूर्ण बनाना चाहते हैं और अपने कर्तव्यों को निभाने के लिये वह विशेषज्ञों और देश की खेल हस्तियों से सलाह लेंगे। सोनोवाल ने कार्यभार संभाला और उनके शास्त्री भवन कार्यालय में मंत्रालय के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

2.14 बजे
ईंधन और गैस कीमत वृद्धि मामलों से निपटने में गरीबोन्मुख रवैया अपनाने का संकेत देते हुए नए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एक आर्थिक महाशक्ति बनने के लिए देश के सामने ऊर्जा आत्मनिर्भरता एक पूर्व शर्त है। प्रधान ने पदभार ग्रहण करने के बाद यह बात कही।

2.07 बजे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।

2.00 बजे
गोपीनाथ मुंडे ने ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला।

1.40 बजे
नवाज शरीफ से मुलाकात करने के बाद नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश की संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी से मुलाकात की।

photo9.jpg
1.26 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके समकक्ष नवाज शरीफ के बीच मुलाकात खत्म। दोनों ने करीब 50 मिनट तक बात की। इस मुलाकात में भारत ने आतंकवाद और एमएफएन का मुद्दा उठाया। बैठक में मुंबई हमले का मुद्दा भी उठाया गया। इस मुलाकात में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद थीं। नवाज अब 2.00 बजे पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात करेंगे और 2.30 बजे मीडिया से बात करेंगे।

photo8.jpg
12.40 बजे
नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बीच बैठक शुरू। बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी मौजूद हैं।

12.35 बजे
प्रकाश जावड़ेकर ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कार्यभार संभाला।

photo7.jpg
12.26 बजे
नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए हैदराबाद हाउस पहुंचे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ।

12.08 बजे
नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोईराल के साथ मुलाकात की। इसके के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से उनकी बहुप्रतीक्षित मुलाकाता होनी है। इसके बाद वह बांग्लादेश की संसद की अध्यक्ष शिरीन शर्मिन चौधरी से मिलेंगे।

photo6.jpg
12.00 बजे
रवि शंकर प्रसाद ने कानून मंत्रालय का कार्यभार ग्रहण किया।

11.45 बजे
नए रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने कहा कि सुरक्षा उन महत्वपूर्ण कारकों में शामिल है, जिनका ध्यान रखा जाना चाहिए।

11.35 बजे
सुषमा स्वराज ने देश की पहली महिला विदेश मंत्री बनने के साथ ही अपने राजनीतिक करियर में एक और उपलब्धि दर्ज की। मात्र 25 वर्ष की आयु में हरियाणा सरकार में सबसे युवा कैबिनेट मंत्री बनने वाली सुषमा के खाते में राजनीति के क्षेत्र में और भी कई उपलब्धियां दर्ज हैं। दिल्ली की पहली महिला मुख्यमंत्री और देश में किसी राजनीतिक दल की पहली महिला प्रवक्ता बनने की उपलब्धि भी उन्हीं के नाम दर्ज है।

photo5.jpg
11.25 बजे
मोदी, गयूम से मिलने के बाद श्रीलंका के राष्ट्रपति महिन्दा राजपक्षे से मिले। इसके बाद भूटान के प्रधानमंत्री ल्योचेन हेरिंग तोबगे और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ उनकी बैठक हुई।

11.15 बजे
मोदी ने अंतरराष्ट्रीय नेताओं के साथ अपनी पहली द्विपक्षीय वार्ता के तहत अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई के साथ बातचीत की। करजई के साथ मुलाकात के बाद मोदी ने हैदराबाद हाउस में मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम के साथ बातचीत की। आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक में मोदी और करजई ने युद्ध प्रभावित अफगानिस्तान से नाटो सेनाओं की निकासी के बीच आपसी सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

photo4.jpg
11.00 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा पुनर्जीवन का नया मंत्रालय बनाया, जिसका प्रभार कैबिनेट मंत्री के तौर पर उमा भारती को सौंपा गया।

10.45 बजे
मोदी ने गोरखधाम एक्सप्रेस दुर्घटना में मरे लोगों के परिजन को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।

10.35 बजे
सार्क देशों के प्रमुखों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात जारी।

photo3.jpg
10.20 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन अब्दुल गयूम से मुलाकात की।

10.02 बजे
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कार्यभार संभाला। जेटली ने कामकाज संभालने के बाद कहा कि महंगाई कम करना पहली चुनौती है। जेटली ने कहा कि वह रक्षा मंत्रालय कुछ दिनों के लिए संभाल रहे हैं।

9.52 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वेबसाइट पर संदेश आया। अब काम करने का वक्त। रेड टेप नहीं, रेड कार्पेट।

9.45 बजे
मोदी ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की 50वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मोदी ने ट्विटर पर लिखा कि मैं प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देता हूं। देश के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में नेहरू ने वर्ष 1947 में देश के आजाद होने के बाद से 1964 में अपनी मृत्यु तक सेवा दी थी।

photo2.jpg
9.35 बजे
हैदराबाद हाउस में नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से हुई।

9.20 बजे
मंत्रालयों का बंटवारा हुआ। राजनाथ सिंह होंगे नए गृह मंत्री। अरुण जेटली को मिला वित्त और रक्षा मंत्रालय। सुषमा स्वराज को विदेश एवं प्रवासी मामलों के मंत्रालय मिले।

9.15 बजे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद पहुंचे।

9.10 बजे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ मोदी से मिलने से पहले जामा मस्जिद पहुंचे।

photo1.jpg
9.05 बजे
कामकाज संभालने के बाद मोदी हैदराबाद हाउस के लिए निकले।

8.55 बजे
नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री दफ्तर पहुंचकर अपना कामकाज संभाला।

8.40 बजे
नरेंद्र मोदी अपने आधिकारिक काफिले में प्रधानमंत्री दफ्तर के लिए निकले।a

लाहौर उच्च न्यायालय के सामने युवती की पत्थर मारमार कर हत्या -



लाहौर। पाकिस्तान में लाहौर उच्च न्यायालय के सामने एक लड़की की पत्थर मारमार कर हत्या सिर्फ इसलिए करदी गई क्योंकि उसने अपनी पंसद के लड़के से शादी की थी।

woman stoned to death by her family in front of a Pakistan high courtपुलिस अधिकारी नसीम बट ने कहा कि लड़की के परिवार के करीब 20 सदस्यों ने लाहौर उच्च न्यायालय के सामने दिन दहाड़े ईंट, पत्थर और लाठियो से लड़की और उसके पति पर हमला कर दिया। जिसमें लड़की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि फरजाना परवीन ने परिवार के विरोध के बावजूद मोहम्मद इकबाल से शादी की थी। मृतका के वकील मुस्तफा खारल ने कहा कि लड़की के पिता ने उसके पति के खिलाफ अपहरण का मामला दायर किया था, जिसके खिलाफ दम्पति लड़ रहे थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में रूढिवादी रितियों के चलते प्रेम विवाह को अपराध के रूप में देखा जाता है। - 

कोटा एसपी सत्यवीर सिंह गिरफ्तार



कोटा। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को कोटा शहर एसपी सत्यवीर सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसपी ने मुकदमे की तफ्तीश बदलने के बदले रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

SP City (Kota) Satvir Singh arrested on bribery chargesएसीबी के डीजी मनोज भट्ट ने बताया कि ब्यूरो में एक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके खिलाफ मामला दर्ज है। इस मामले में तफ्तीश बदलने की एवज में एसपी सत्यवीर सिंह 2 लाख रूपये की रिश्वत मांग रहे हैं। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इस पर मंगलवार को एसीबी ने सत्यवीर सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले सत्यवीर सिंह जयपुर पूर्व के डीसीपी रह चुके हैं। इस दौरान कार से एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत होने के बाद उन्हे एपीओ कर दिया गया था। इसके बाद कोटा में नियुक्ति दी गई थी। 

मोदी राजस्थान में तालमेल के लिए करेंगे ओम माथुर की ताज़पोशी ?

मोदी राजस्थान में तालमेल के लिए करेंगे ओम माथुर की ताज़पोशी ?


बाड़मेर भारत के नए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ लेने के साथ सारे देश के खिले चेहरों के बीच राजस्थानवासियो मुरझाए चेहरों से निराशा झलक रही थी ,मोदी की सरकार से बड़ी आस लगाए बैठी राज्य की मुखिया वसुंधरा राजे को ऐसा भान नहीं था की मोदी सरकार में राजस्थान को ऐसे छिटक दिया जायेगा। राजस्थान से जीते पचीस सांसदों में से मात्र एक निहाल चंद मेघवाल को जगह मिली। जबकि आस की थी काम से काम चार मंत्री राजस्थान से केंद्र में होंगे। मोदी ने ऐसा क्यों किया यह गर्भ में हे ,मगर इतना तय हो गया की वसुंधरा राजे ने मिशन 25 के लिए जीतनी म्हणत की उस पर पानी जरूर फिर गया। राजस्थान में 163 विधायक हे मौजूदा समय में जिनमे से अधिकांस संघ पृष्ठ भूमि से। हैं वसुंधरा राजे की इन संघिष्ठ नेताओ से पटरी काम बैठती हैं ऐसे में मोदी वसुंधरा राजे को विशेष तव्वजो देने के पक्ष में नहीं थे। /मोदी आगामी दिनों में अपने चहेते संघ पृष्ठ भूमि के नेता को राजस्थान की कमान सौंपना चाहेंगे चाहे वो सरकार की हो या संघठन की ,इस समय ओम प्रकाश मथिर नरेंद्र मोदी के सबसे नजदीक और विश्वसनीय हैं। सूत्रों की मने तो मोदी राजस्थान में राजे एकल शक्ति को बाँट सकते हैं। माथुर को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती हैं। एक दो माह में यह बदलाव तय मन जा रहा हैं। मोदी ने पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के निष्काषित नेता जसवंत सिंह को सभी नियम टाक में रख चिट्ठी लिख उनसे सरकार और योगदान मांग नयी पहल की जो वसुंधरा राजे के लिए बड़ा झटका थी। मोदी जसवंत सिंह को अपने साथ लेकर राजस्थान की बागडौर ओम माथुर को सौंप सकते हैं। खबर हे की राजस्थान में बदलाव तेजी से होगा।

कोर्ट लिपिक भर्ती में मुख्य आरोपी जज शारदा गिरफ्तार -



राजसमंद। अजमेर में कोर्ट लिपिक भर्ती घोटाला मामले में निलम्बित जिला न्यायाधीश अजय शारदा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(एसीबी) ने राजसमंद से गिरफ्तार कर लिया है। ब्यूरो के अतिरिकत पुलिस महानिदेशक मनोज भट्ट ने शारदा की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि शारदा को राजसमंद से गिरफ्तार किया है।

Suspended district magistrate Ajay Sharda arrestedउन्होंने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय प्रशासन ने लिपिक भर्ती घोटाले में आरोपी बनाये जाने के बाद शारदा को निलम्बित कर उनका मुख्यालय राजसमंद कर दिया था।

भट्ट ने बताया कि एसीबी ने पिछले गुरूवार को राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर पीठ में प्रार्थना पत्र पेश कर शारदा को गिरफ्तार करने की अनुमति मांगी थी। इस पर हाईकोर्ट ने इजाजत दे दी थी, इसके बाद ये कार्रवाई की गई।

शारदा पर किशनगढ की अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चतुर्थ श््रेणी कर्मचारियों की भर्ती और तबादले में मनमर्जी व सिफारिश से कार्रवाई करने का आरोप हैं। शारदा पर कोर्ट में लिपिक भर्ती में भी घोटाला करने का आरोप है। एसीबी ने शारदा सहित अन्य लोगों के खिलाफ आठ मामले दर्ज किये हैं। 

रिटायर्ड एक्सईएन ने घर में घुसकर युवती से की छेड़छाड़ -



जयपुर। जयपुर पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ के मामले में रिटायर्ड एक्सईएन को गिरफ्तार किया है। जवाहर नगर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Retired XEN molests girl in her house, arrestedपुलिस के अनुसार जवाहर नगर थाना क्षेत्र में पीडब्लूडी से रिटायर्ड 69 वर्षीय एक्सईएन सोमवार को उसके कमकान में पहले किराए से रहने वाले एक परिवार के यहां पहुंचा। आरोप है कि यहां मौजूद बीस वर्षीय युवती को अकेला पाकर आरोपी ने अश्लील बातें करना शुरू कर दिया। इस दौरान आरोपी ने छेड़छाड़ करते हुए युवती को पकड़ लिया।

इस पर युवती ने हल्ला मचा दिया और थाने पहुंच कर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए मामला दर्ज कराया। 

मोदी सरकार का पहला विवाद: आर्टिकल 370 खत्म करने की तैयारी



मोदी सरकार का पहला विवाद: आर्टिकल 370 खत्म करने की तैयारी
 

जम्मू कश्मीर। लगता है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पहले दिन की शुरूआत विवाद से की है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले आर्टिकल 370 को खत्म करने की प्रक्रिया में है।
We are in the process of repealing Article 370: MoS PMO Jitendra Singh 
पदभार ग्रहण करने के बाद जितेन्द्र सिंह ने कहा,आर्टिकल 370 को खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हम सभी संबंधित पक्षों से बात कर रहे हैं। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर में आधे से ज्यादा सीटें जीती है,इसलिए आप इसे आर्टिकल 370 को खत्म करने के भाजपा के स्टैण्ड के रूप में व्याख्यायित करेंगे? यह मानसिक बाधा की तरह है। जितेन्द्र सिंह जम्मू कश्मीर के उधमपुर से सांसद हैं।

भाजपा ने लोकसभा चुनाव में आर्टिकल 370 को खत्म करने का वादा किया था। भाजपा लंबे वक्त से जम्मू कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने का विरोध कर रही है। पहले भाजपा ने दावा किया था कि बहुमत नहीं होने के कारण वाजपेयी सरकार आर्टिकल 370 को खत्म नहीं कर पाई थी। जितेन्द्र सिंह ने कहा,भाजपा ने संविधान के प्रावधान पर अपना स्टैण्ड दोबारा साफ किया है।

इस पर सभी पक्षों से चर्चा करेंगे। हम इसका अंत करने के प्रति प्रतिबद्ध रहेंगे। कश्मीरी पण्डितों को पूरे सम्मान और सुरक्षा के साथ उनकी पैतृक भूमि पर लौटाना भाजपा के एजेंडे में रहेगा। अगर सरकार आर्टिकल 370 को खत्म करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाती तो वह बड़े विवाद में घिर सकती है क्योंकि जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और उनके पिता डॉ फारूक अब्दुल्ला इस तरह के किसी भी कदम के विरोध में हैं। - 

गर्मजोशी भरे माहौल में मोदी-नवाज के बीच मुलाकात, आतंकवाद के मसले पर हुई चर्चा



नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के साथ मंगलवार को काफी गर्मजोशी से मिले और दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। मोदी और शरीफ के बीच आज नई दिल्‍ली स्थित हैदराबाद हाऊस बैठक हुई। इस दौरान विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज भी मौजूद थीं।

LIVE : गर्मजोशी भरे माहौल में मोदी-नवाज के बीच मुलाकात, आतंकवाद के मसले पर हुई चर्चासूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच आतंकवाद के मसले पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि मोदी ने शरीफ से कहा कि आतंकी हमले बिल्‍कुल समाप्‍त होने चाहिए। भारत की ओर से मुंबई में 26/11 हमले का मुद्दा उठाया गया। करीब 45 मिनट तक चली बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच विभिन्‍न मसलों पर बातचीत हुई।

गौर हो कि मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने सोमवार को यहां आए शरीफ के साथ आज हुई द्विपक्षीय बातचीत में मोदी के साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, विदेश सचिव सुजाता सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद थे। यहां हैदराबाद हाउस में वार्ता शुरू करने से पहले दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने गर्मजोशी से हाथ मिलाते हुए फोटो खिंचवाए।

सूत्रों के अनुसार इस वार्ता से किसी महत्वपूर्ण निर्णय की उम्मीद नहीं है, हालांकि इसके जरिए दोनों देश के नेताओं को व्यक्तिगत रिश्ते बनाने का अवसर मिलेगा जो दीर्घकाल में दोनों देशों के आपसी संबंधों के तनावों को कम करने में सहायक होगा। शरीफ ने कल यहां आने पर कहा था कि वह शांति का संदेश लेकर आए हैं और उनका इरादा है कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा 1999 में दोनों देशों के संबंधों को बेहतर बनाने की पहल को आगे बढ़ाया जाए।

उन्होंने कहा कि दोनों देश की सरकारों के पास जनादेश है और यह आपसी संबंधों को बेहतर बनाने में मददगार होगा। सूत्रों के अनुसार शरीफ द्वारा मोदी को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया जा सकता है।

इससे पहले, आज मोदी ने हैदराबाद हाउस में नवाज का स्वागत किया। उन्होंने हाथ मिलाया और तस्वीरें खिंचवाई। बैठक से पहले नवाज पुरानी दिल्ली स्थित जामा मस्जिद गए और कहा कि वह बेहतर संबंध बनाने के लिए भारत आए हैं। नवाज के अतिरिक्त दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) के नेताओं व मॉरिशस के प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति भवन में सोमवार को आयोजित प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की थी।

सोमवार, 26 मई 2014

प्रधानमंत्री मोदी ने जसवंत सिंह को भेजा पत्र, जताया सम्मान -



जयपुर। भाजपा से बागी होकर बाड़मेर से चुनाव लड़े जसवंत सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें पत्र लिखकर उनके प्रति सम्मान जताया है और कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि उनके अनुभव का लाभ मिलेगा।

PM Narendra Modi writes letter to jaswant Singhमोदी के इस पत्र के बाद संभावना जताई जा रही है कि जसवंत सिंह को सरकार में पद मिल सकता है या फिर उन्हें फिर से पार्टी में शामिल किया जा सकता है। जसवंत सिंह के करीबी लोगों ने इस पत्र के मिलने की पुष्टि की है। हालांकि,इस बारे में जसवंत सिंह से देर रात तक सम्पर्क नहीं हो सका।

जसवंत सिंह केन्द्र में विदेश, रक्षा और वित्त मंत्री रह चुके हैं और लाल कृष्ण आडवाणी से उनके अच्छे सम्बन्ध भी हैं। पिछले दिनों ही जसवंत सिंह ने लालकृष्ण आडवाणी और नए गृहमंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी। जसवंत सिंह बाड़मेर से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़े थे और हार गए थे।

जसवंत सिंह को तो पार्टी ने छह वष्ाü के लिए निष्कासित किया ही साथ ही उनके पुत्र विधायक मानवेन्द्र सिंह को भी पार्टी से निलम्बित कर दिया गया था। सूत्रों के मुताबिक जसवंत सिंह अपने पुत्र के राजनीतिक भविष्य को लेकर भी चिंतित है और वे दिल्ली में लगातार बड़े नेताओं के सम्पर्क में हैं। -

अब दिल्ली से चलेगी राजस्थान सरकार, बनेगा सीएम दफ्तर -



जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का एक ऑफिस अब दिल्ली में भी होगा। ऎसा पहली बार होगा, जब मुख्यमंत्री का ऑफिस जयपुर के बाहर दिल्ली में भी संचालित होगा। इसके लिए शाहजहां रोड स्थित बीकानेर हाउस का चयन किया गया है।

Now Rajasthan government will be operated from delhi alsoसामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राके श श्रीवास्तव ने इस बारे में बताया कि,"हां, मुख्यमंत्री का एक दफ्तर अब दिल्ली में भी बनाया जाएगा। यह दफ्तर बीकानेर हाउस में बनाया जाएगा।" बीकानेर हाउस में अब तक केन्द्र व दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालय चलते रहे हैं। हाल ही सुप्रीम कोर्ट ने बीकानेर हाउस को वापस राजस्थान सरकार को सौंपने का फैसला दिया है।

एक जून को यह भवन राज्य सरकार को वापस मिलेगा। केन्द्र व दिल्ली सरकार के दफ्तरों को वहां से खाली किया जा रहा है। राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री राजे के लिए बीकानेर हाउस में जो दफ्तर बनाने की योजना बनाई है, उसके तहत इसे देश के प्रधानमंत्री के कार्यालय (पीएमओ) से भी ज्यादा भव्य, हाइटेक और सुरक्षित बनाया जाएगा। 

वहां से शुरू करना चाहता हूं, जहां से मैंने और वाजपेयी ने छोड़ा था : नवाज -



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने सोमवार को कहा कि यह शानदार लम्हा और शानदार मौका है। समारोह मे हिस्सा लेने के लिए आज सुबह ही दिल्ली पहुंचे नवोज ने एक भारतीय समाचार चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि मैं वहां से शुरू करना चाहता हूं जहां से मैंने और वाजपयी ने छोड़ा था।

Want to start from where Vajpayee and I had left : Nawazपिछले साल जून में तीसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने नवाज शरीफ को सार्क के अन्य सदस्य देशों के राष्ट्राध्क्षया के साथ समारोह में आने के न्योता दिया गया था। भारत और पाकिस्तान के संबंधो में चल रही तल्खी के बीच शरीफ की यात्रा ऎतिहासिक मानी जा रही है।

शरीफ ने भाजपा की जीत को पिछले साल उनकी पार्टी को मिली जीत से जोड़ते हुए कहा, दोनों सरकारों को ऎतिहासिक मत मिला है। यह दोनों देशों के संबंधों में नई दिशा लाने में सहायक होगा। मेरे मन में भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के लिए बहुत सम्मान है।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद शरीफ (64) मंगलवार को प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करेंगे। हालांकि, सार्क के अन्य नेता भी मोदी से इसी दिन मुलाकात करेंगे। शरीफ और मोदी की मुलाकात संभवत: दोपहर में होंगी।

शरीफ ने चैनल के साथ बातचीत में कहा कि दोनों देशों को एक दूसरे के खिलाफ डर, संदेह और अविश्वास को दूर करना होगा। दोनों देशों को दशकों से क्षेत्र में फैली अस्थिरता को दूर करना होगा।

चुनावी अभियान में मोदी ने पड़ोसी देश द्वारा भारतीय सैनिकों की हत्या करने के बाद कांग्रेस को पाकिस्तान से वार्ता जारी रखने के लिए आड़े हाथों लिया था। शरीफ को अपने शपथ ग्रह्रण समारोह में बुलाने के फैसले को कई लोगों ने साहसिक कदम बताया, तो भाजपा के सहयोगी दल शिव सेना ने इसकी आलोचना की थी। 

मोदी कैबिनेट में राजस्थान की अनदेखी, वसुंधरा की सांसदों से चर्चा -



जयपुर। नरेन्द्र मोदी की कैबिनेट में राजस्थान को कथित रूप से प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से प्रदेश के सांसदों के बीच नाराजगी के स्वर उभरे। समाचार चैनलों के मुताबिक राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीकानेर हाउस में प्रदेश के सभी 25 सांसदों के साथ बैठक की।

No representation of Rajasthan in Modi cabinet!बताया गया कि कैबिनेट में राजस्थान को प्रतिनिधित्व नहीं मिलने से नाराज प्रदेश के सांसद मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए तैयार नहीं थे। वसुंधरा राजे ने सांसदों से कहा कि कैबिनेट विस्तार के वक्त मौका मिलेगा। इसके बाद सभी सांसद शपथ ग्रहण समारोह में जाने के लिए तैयार हुए। राजस्थान से चार सांसदों को मंत्री बनाए जाने की चर्चा थी। गौरतलब है कि प्रदेश में इस बार सभी 25 सीटों पर भाजपा विजयी रही है।

अजमेर से सांसद सांवरलाल जाट,कोटा से सांसद ओम बिड़ला, बीकानेर से सांसद अर्जुन मेघवाल का नाम मंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे थे। झालावाड़ सांसद और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिंह और श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद का नाम भी मंत्री पद के संभावितों में शामिल था। जयपुर ग्रामीण सीट से कांग्रेस के दिग्गज नेता डॉ. सीपी जोशी को पटखनी देने वाले पूर्व ओलम्पियन राज्यवर्द्धन सिंह का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा था।

यूपीए-2 सरकार में राजस्थान को अच्छा प्रतिनिधित्व मिला था। प्रदेश के 6 कांग्रेसी सांसदों को केन्द्रीय मंत्री बनाया गया था। पूर्व में भी कांग्रेसी सांसदों को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में जगह दी गई थी। गौरतलब है कि 2009 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस ने राजस्थान की 25 में से 20 सीटों पर कब्जा जमाया था। -

नरेन्द्र मोदी भारत के 15 वें प्रधानमंत्री बन गए



नई दिल्ली। नरेन्द्र मोदी भारत के 15 वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। मोदी ने सोमवार शाम 6 बजे राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मोदी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मोदी ने हिंदी में शपथ ली।

मोदी पाएंगे 1.60 लाख सैलरी! जानिए कितनी सैलरी पाते हैं सार्क देशों के प्रमुख
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में पहुंचे। नवाज शरीफ ने निवर्तमान प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह व सार्क के अन्य देशों के प्रमुखों से हाथ मिलाया। मनमोहन सिंह अपनी पत्नी गुरूशरण कौर के साथ राष्ट्रपति भवन के प्रांगण पहुंचे।

उन्होंने मोदी की कैबिनेट में शामिल होने वाले मंत्रियों को बधाई दी। पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भी मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए पहुंची। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में मौजूद हैं। मशहूर उद्योगपति गौतम अडाणी और मुकेश अंबानी पत्नी नीता अंबानी और पुत्र के साथ मौजूद हैं।

मोदी ने अपनी टीम तैयार कर ली है। मोदी की कैबिनेट में कुल 45 मंत्री होंगे। इनमें से 24 कैबिनेट,11 राज्य मंत्री और 10 राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार) होंगे। मंत्रियों के नामों की सूची राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेज दी गई है। समाचार चैनलों के मुताबिक राजनाथ सिंह को गृह,अरूण जेटली को वित्त और सुषमा स्वराज को विदेश मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी। जेटली को रक्षा मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार दिया जाएगा। सदानंद गौड़ा रेल मंत्री होंगे। नितिन गडकरी को भूतल परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी जाएगी। रविशंकर प्रसाद को तीन मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी गई है। उनके पास सूचना प्रसारण,दूरसंचार एवं कानून मंत्रालय का जिम्मेदारी होगी।

शपथ ग्रहण समारोह में 4000 मेहमान होंगे शामिल

शाम छह बजे शुरू होने वाले इस समारोह में करीब 4000 हजार मेहमान शामिल होंगे। प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में पहली बार सार्क देशों के प्रमुखों को बुलाया गया है। समारोह में 150 देशों के राजदूतावास के प्रमुख और उनके निजी सहायक और साथी इसमें शरीक होंगे, जो राष्ट्रपति और नए प्रधानमंत्री के अतिथि होंगे। नई दिल्ली स्थित दूतावास व उच्चायुक्तों ने शामिल होने की रजामंदी दे दी है।

नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शपथ दिलवाएंगे। मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी शामिल होंगे। इनके अलावा कई पार्टियों के नेता और हर राज्य के मुख्यमंत्री और राज्यपालों को भी समारोह के लिए न्योता भेजा गया है।


परिजनों को नहीं बुलाया
मो दी अपने परिवार को मीडिया से दूर रखना चाहते हैं। शायद यही कारण है किसी परिजन को नहीं बुलाया। पत्नी जसोदा बेन आने की इच्छुक थीं लेकिन रविवार रात तक न्योता नहीं मिला। मोदी की मां, चार भाई व एक बहन भी नहीं आएंगे। तर्क दिया, परिवार बहुत बड़ा है, जगह कम, किस को छोड़ते।


नाश्ते में राजभोग
मेहमानों के नाश्ते का मेन्यू तैयार है, डिनर का मेन्यू फाइनल नहीं। डिनर में सार्क देशों की स्पेशल डिश शामिल होंगी। नाश्ते में इमरती, रसगुल्ले, राजभोग, संदेश, ढोकला, खांडवी, वेज हरियाली कबाब, कटलेट होंगे।

तैयारी और बंदोबस्त के इंतजाम
-20 सीट मोदी के निजी अतिथियों के लिए आरक्षित।
-मोदी के निजी अतिथि राष्ट्रपति के मेहमानों के साथ बैठेंगे
-निवर्तमान पीएम मनमोहन सिंह व मंत्रिमंडल साथियों को भी बुलाया
-कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी भी होंगे शामिल
-राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज, मनमोहन भी होंगे शामिल
-गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई खराब सेहत के नहीं आ पाएंगे पर ईश्वर से दुआ मांगी है कि मोदी देश का नाम दुनिया में रोशन करें।

चाक-चौबंद सुरक्षा
-एंटी एयरक्राफ्ट गन, स्नाइपर्स और कमांडो राष्ट्रपति भवन पर नजर रखेंगे।
-सीआरपीएफ, आरएएफ, एनएसजी और स्पेशल सेल के जवान तैनात रहेंगे।
-भारतीय वायु सेना ने क्षेत्र की हवाई सुरक्षा व्यवस्था की है।
-राष्ट्रपति भवन की ओर जाने वाले रास्तों पर बैरिकेड्स लगे रहेंगे।
-समारोह स्थल के ऊपर "नो फ्लाइंग जोन" घोषित किया जाएगा।


कैबिनेट मंत्री

1.नरेन्द्र मोदी: रक्षा मंत्रालय
2.राजनाथ सिंह: गृह मंत्रालय
3.अरूण जेटली: वित्त मंत्रालय
4.सुषमा स्वराज: विदेश मंत्रालय
5.नीतिन गडकरी: भूतल परिवहन मंत्रालय, शिपिंग
6.वैंकेया नायडू:
7.हर्ष वर्घन:
8.सदानन्द गौड़ा: रेल मंत्री
9.राम विलास पासवान: उपभोक्ता मामलात मंत्री
10.गोपीनाथ मुंडे: ग्रामीण विकास मंत्री
11.कलराज मिश्र:
12.मेनका गांधी:
13.अनंत कुमार:
14.रवि शंकर प्रसाद: कानून, सूचना एवं प्रसारण मंत्री
15.अशोक गडपति राजू:
16.अनंत गीते:
17.हरसिमरत कौर: खाद्य प्रसंस्करण मंत्री
18.नरेन्द्र सिंह तोमर:
19.जेविल ओरान:
20.थावरचंद गहलोत:
21.स्मृति ईरानी:
22.उमा भारती:
23.नजमा हेपतुल्ला: अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री
24.राधामोहन सिंह: कृषि मंत्री


राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार)

जनरल वीके सिंह: विदेश और पूर्वोत्तर मामलात मंत्री
संतोष गंगवार
श्रीपद नाईक
धर्मेन्द्र प्रधान
सर्वानन्द सोनवाल
प्रकाश जावड़ेकर
पीयूष गोयल
जितेन्द्र सिंह: अंतरिक्ष मामलात मंत्री
निर्मला सीतारमन
राव इन्द्रजीत

राज्य मंत्री

जीएम सिद्धेश्वरा
मनोज सिन्हा
उपेन्द्र कुशवाहा
राधाकृष्णन पी
किरन रिजुजु
कृष्णपाल गुर्जर
संजीव कुमार
मनसुखभाई वसावा
राव साहेब धानवे
विष्णुदेव
सुदर्शन भगत