मंगलवार, 27 मई 2014

कोटा एसपी सत्यवीर सिंह गिरफ्तार



कोटा। राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को कोटा शहर एसपी सत्यवीर सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। एसपी ने मुकदमे की तफ्तीश बदलने के बदले रिश्वत मांगी थी। एसीबी ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

SP City (Kota) Satvir Singh arrested on bribery chargesएसीबी के डीजी मनोज भट्ट ने बताया कि ब्यूरो में एक परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि उसके खिलाफ मामला दर्ज है। इस मामले में तफ्तीश बदलने की एवज में एसपी सत्यवीर सिंह 2 लाख रूपये की रिश्वत मांग रहे हैं। इस पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। इस पर मंगलवार को एसीबी ने सत्यवीर सिंह को 50 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।

एसीबी ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे पहले सत्यवीर सिंह जयपुर पूर्व के डीसीपी रह चुके हैं। इस दौरान कार से एक इंजीनियरिंग छात्र की मौत होने के बाद उन्हे एपीओ कर दिया गया था। इसके बाद कोटा में नियुक्ति दी गई थी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें