मंगलवार, 27 मई 2014

लाहौर उच्च न्यायालय के सामने युवती की पत्थर मारमार कर हत्या -



लाहौर। पाकिस्तान में लाहौर उच्च न्यायालय के सामने एक लड़की की पत्थर मारमार कर हत्या सिर्फ इसलिए करदी गई क्योंकि उसने अपनी पंसद के लड़के से शादी की थी।

woman stoned to death by her family in front of a Pakistan high courtपुलिस अधिकारी नसीम बट ने कहा कि लड़की के परिवार के करीब 20 सदस्यों ने लाहौर उच्च न्यायालय के सामने दिन दहाड़े ईंट, पत्थर और लाठियो से लड़की और उसके पति पर हमला कर दिया। जिसमें लड़की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि फरजाना परवीन ने परिवार के विरोध के बावजूद मोहम्मद इकबाल से शादी की थी। मृतका के वकील मुस्तफा खारल ने कहा कि लड़की के पिता ने उसके पति के खिलाफ अपहरण का मामला दायर किया था, जिसके खिलाफ दम्पति लड़ रहे थे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान में रूढिवादी रितियों के चलते प्रेम विवाह को अपराध के रूप में देखा जाता है। - 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें