सोमवार, 26 मई 2014

नरेंद्र मोदी ने राजघाट पर बापू को दी श्रद्दांजलि





नई दिल्ली। नरेंद्र दामोदर दास मोदी आज शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। आज के इस खास दिन की शुरुआत मोदी ने राजघाट पर बापू को श्रद्धांजलि देकर की। मोदी आज सुबह गुजरात भवन से सीधे राजघाट पहुंचे और उन्होंने बापू को श्रद्धांजलि दी। मोदी के साथ बीजेपी के कई बड़े नेता शामिल रहे। बापू को श्रद्धांजलि देने के बाद मोदी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से आशीर्वाद लेने उनके घर पहुंचे।

 
अब तक के सबसे बड़ शपथग्रहण समारोह में तीन हजार मेहमान शामिल होंगे। जिसमें पाकिस्तान समेत कई देशों के राष्ट्र प्रमुख शामिल हैं। मोदी के साथ 30 से ज्यादा कैबिनेट और राज्यमंत्री भी शपथ लेंगे। गुजरात भवन में आज भी बीजेपी नेताओं से मुलाकात का दौर चलेगा। इसी दौरान मोदी अपनी कैबिनेट को अंतिम रूप देंगे। कैबिनेट पर मुहर लगते ही मंत्रियों की लिस्ट राष्ट्रपति भवन भेजी जाएगी।

शपथ ग्रहण समारोह के मेहमानों के लिए राष्ट्रपति भवन दोपहर 3 बजे से खुल जाएगा। आमंत्रित राष्ट्राध्यक्षों और वीवीआईपी मेहमानों के आने का सिलसिला करीब 5 बजे से शुरू होगा। नरेंद्र मोदी भी शाम 5 बजे के आसपास राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे। सभी राष्ट्राध्यक्ष 5-5 मिनट के अंतराल पर राष्ट्रपति भवन पहुंचेंगे।

राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह शाम साढ़े 5 बजे शुरू हो जाएगा। नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। मोदी के बाद उनकी कैबिनेट के सदस्य शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद राष्ट्रपति भवन में मेहमानों की टी-पार्टी होगी। राष्ट्रपति आमंत्रित राष्ट्राध्यक्षों को रात्रिभोज देंगे।

जैसलमेर व जालोर ने जीते मैच

जैसलमेर व जालोर ने जीते मैच
जैसलमेर  आरसीए क¢ तत्वाधान में राज्य स्तरीय अंडर क्रिक¢ट प्रतियोगिता रविवार से
स्वर्णनगरी में प्रारंभ हुई। प्रतियोगिता क¢ तहत रविवार को जैसलमेर व
सिरा¢ही क¢ मध्य मैच खेला गया। वहीं दूसर¢ मैदान में जालोर व झुंझनु की
टीमों का मुकाबला हुआ।

डीसीए क¢ प्रवक्ता विनर शर्मा ने बताया कि सलेक्टर चंद्रकांत बोधा, मैच रैफरी
अजितसिंह व राजीव शर्मा, आरसीए क¢ उपाध्यक्ष विमल शर्मा, डीसीए क¢ उपाध्यक्ष
प्रेमप्रकाश व्यास, कृष्णगोपाल सोनी, मदनसिंह सहित अन्य पदाधिकारी
उपस्थित थे। पहले मैदान में खेले गए मैच में टाॅस जीतकर सिरा¢ही की टीम
पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जैसलमेर क¢ लोक¢न्द्र चैहान की घातक गेंदबाजी
क¢ सामने सिरा¢ही की टीम मात्र 83 रनों पर ही आॅलआउट हा¢ गई। सर्वाधिक
44 रन चिराग ने बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जैसलमेर की टीम ने सुदर्शन क¢
33 व सुनील बिश्नोई क¢ 34 रनों की मदद से सात विक¢ट से जीत हासिल की।
लोक¢न्द्र चैहान को मैन आफ दी मैच से नवाजा गया। उन्ह¢ं हस्ताक्षरित गेंद
ी ेंट की गई।

प्रतियोगिता का दूसरा मैच जालोर व झुंझनु क¢ बीच खेला गया। टाॅसजीतकर
जालोर ने बेटिंग करते हुए 177 रन बनाए। जिसमें 66 रन रवि कुमार तथा 27
समरजीत ने बनाए। प्रदीप सैनी ने 3 तथा हर्ष दिक्षित ने 2 विक¢ट लिए। झुंझनु
की टीम 137 रनों पर ही आॅल आउट हा¢ गई। मनदीपसिंह ने 27 तथा सुमित
गिल ने 19 रन बनाए। विक्रम सुथार ने 3 तथा ंवरलाल ने 2 विक¢ट लिए। 

बाड़मेर पाक जाने की फिराक में युवक गिरफ्तार

बाड़मेर पाक जाने की फिराक में युवक गिरफ्तार 



बाड़मेर. भारत पाक अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट बीएसएफ ने रविवार सुबह पाक जाने की फिराक में एक युवक को गिरफ्तार किया है। बीएसएफ 99 बटालियन के कंपनी कमांडर चेतन व जी ब्रांच के सुरेश सहल ने बॉर्डर पेट्रोलिंग के लिए जाते वक्त सरहदी गडरारोड के बांडासर-32आर के बीच तारबंदी की ओर जाते हुए युवक को पकड़ा। प्रारम्भिक पूछताछ में युवक ने स्वयं का नाम सूरज कुमार जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सीसु नगर जिला हैदराबाद (आंध्रप्रदेश) का होना बताया है। युवक से पूछताछ के बाद गडरा पुलिस को सौंप दिया। जहां पर विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों ने भी पूछताछ की, जिसमें युवक ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया। सोमवार को बाड़मेर में युवक से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ करेंगी।
 

थार एक्सप्रेस के दो पाक यात्रियों की मौत


थार एक्सप्रेस के दो पाक यात्रियों की मौत
 

बाड़मेर भारत-पाक के बीच चलने वाली थार एक्सप्रेस में दो यात्रियों की मौत हो गई। रविवार को पाक से भारत आ रही महिला यात्री की मुनाबाव में मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर भारत से पाक जा रही एक महिला ने जीरो पॉइंट पर दम तोड़ दिया। दोनों महिलाओं की मौत की वजह की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि बताया जा रहा है दोनों महिलाएं उम्रदराज थी, जिसकी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ जाने से मौत हो गई।
जीआरपी थानाधिकारी बनवारी लाल ने बताया कि पाक के सिंध सूबे के खिपरो गांव का भील परिवार के 29 सदस्य दल पाक से भारत की यात्रा पर आ रहे थे। जिसमें एक 90 वर्षीय महिला कस्तुरी पत्नी बीरबल राम जाति भील निवासी सांगड़ा की मुनाबाव रेलवे स्टेशन पर तबीयत बिगड़ गई। रविवार सुबह 7:15 बजे उस महिला ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला का पोस्टमार्टम किया और शव परिजनों को सुपुर्द किया गया। परिजनों ने पाक की बजाय भारत के जोधपुर जाने की इच्छा जाहिर की। रेलवे ने थार एक्सप्रेस से ही शव को जोधपुर रवाना किया। इसी तरह सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को भारत से पाक जा रही एक और महिला की मुनाबाव में करीब तीन बजे तबीयत खराब हो गई जिसका मुनाबाव में प्राथमिक इलाज किया गया। जिसके बाद थार से पाक जाते समय जीरो पॉइंट पर महिला की मौत हो गई। 





बाड़मेर मोबाइल पर बात कर रहा था वृद्ध, बिजली गिरने से मौत


बाड़मेर मोबाइल पर बात कर रहा था वृद्ध, बिजली गिरने से मौत




  बाड़मेर  कल्याणपुर क्षेत्र के सिमरखिया पुरोहितान गांव के पनुओ की ढाणी (मुकनपुरा) के पास शनिवार रात्रि को हुई बूंदाबांदी के दौरान एक वृद्ध के मोबाइल पर बात करते वक्त आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोबाइल पूरी तरह जल गया और पार्ट्स आसपास में बिखर गए। हादसे के बाद पूरी रात शव मौके पर ही पड़ा रहा। सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने शव को देखा और शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी।
 

जानकारी के अनुसार रमजान खां (५७) पुत्र मीर मोहम्मद निवासी पनुओ की ढाणी हर रोज की तरह साथूनी गांव में मजदूरी के लिए गया हुआ था। देर शाम को मजदूरी से लौटते वक्त गांव के पास आते ही बूंदाबांदी के दौरान उसने परिजनों से मोबाइल पर संपर्क साधा और बातचीत कर रहा था। इस दरम्यान आकाशीय बिजली उस पर गिर गई। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों को मौका स्थिति पता नहीं होने से परिजन पूरी रात वृद्ध की तलाश में इधर-उधर भटकते रहे, लेकिन वृद्ध रमजान खां का कही पता नहीं चला। सुबह के समय वहां से गुजर रहे कुछ ग्रामीणों ने वृद्ध का शव देखा और शिनाख्त के बाद परिजनों को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। इधर, हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक की पत्नी को गहरा सदमा लगने से बेहोश हो गई।
 

ढांढ़स बंधाने पहुंचे बड़ी संख्या में ग्रामीण
 

घटना की सूचना मिलतेे ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मृतक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढ़स बंधाते हुए सांत्वना दी। जानकारी मिलने पर सरपंच रहीम खां, पूर्व सरपंच फाजल खां, श्रवणसिंह सिमरखिया, अमीन खां, बक्शे खां, आशीन खां, राजूराम, इब्राहीम खां, इसे खां, गजेंद्रकरण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
:

जोधपुर के नेताओं की राजनीति का शिकार जैसलमेर एयरपोर्ट : कर्नल


जोधपुर के नेताओं की राजनीति का शिकार जैसलमेर एयरपोर्ट : कर्नल
जैसलमेर



बाड़मेर जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जैसलमेर में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए सरकारों को और भी प्रयास करने की जरूरत है। एयरपोर्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि जैसलमेर का सिविल एयरपोर्ट काफी समय पहले बनकर तैयार है लेकिन जोधपुर के बड़े नेताओं की राजनीति का शिकार हो रखा है। उन्होंने कहा कि मैं उन नेताओं का नाम तो नहीं बताऊंगा लेकिन ये वे नेता है जिनका पर्यटन व्यवसाय से जुड़ाव है। कर्नल ने कहा कि जोधपुर के नेता नहीं चाहते कि जैसलमेर में एयरपोर्ट शुरू हो, उनको पता है कि जैसलमेर एयरपोर्ट शुरू हो गया तो उनकी दुकानें बंद हो जाएगी। सांसद चौधरी ने कहा कि लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। केन्द्र सरकार से इस संबंध में चर्चा कर शीघ्र ही एयरपोर्ट को चालू करवा दिया जाएगा।
कुछ लोगों की आदतें खराब और कुछ कंपनियों ने भ्रष्टाचार किया : जैसलमेर में विंड मील व सौर ऊर्जा संयंत्रों के संबंध में कर्नल ने कहा कि यहां बिजली उत्पादन की भरपूर क्षमता है। विंड मील और सौर ऊर्जा प्लांट में आने वाली दिक्कतों की वजह कुछ स्थानीय लोगों की आदतें खराब होना और कुछ हद तक कंपनी भी जिम्मेदार है। शुरूआत में कंपनी ने यहां प्रभावशाली लोगों को पैसे देकर भ्रष्टाचार किया। जिससे अब ग्रामीण क्षेत्रों में पंखों के आसपास जमीन वाले परेशानी उत्पन्न कर रहे हैं। लेकिन अब मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जमीन आवंटन आदि की नई नीति बनाएगी जिससे समस्याओं का समाधान हो जाएगा।
जैसलमेर व बाड़मेर के अच्छे दिन आ गए हैं : कर्नल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जैसलमेर बाड़मेर के अच्छे दिन आ गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता जैसलमेर व बाड़मेर के विकास की रहेगी। खासतौर पर यहां बिजली व पानी की समस्या है उसके स्थाई समाधान के प्रयास होंगे। नहरी व बारानी भूमि आवंटन के भी प्रयास किए जाएंगे। शिक्षा व चिकित्सा के क्षेत्र में भी विशेष कार्य किए जाएंगे। दोनों ही जिलों के सभी विधायक और मैं मिलकर काम करेंगे।
किसी को वापस बीजेपी में लेने के संबंध में मुझे पता नहीं है : जसवंतसिंह के वापस बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कर्नल चौधरी ने कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है, मैं तो छोटा कार्यकर्ता हूं। जसवंतसिंह को वापस लेना राजनाथसिंह और नरेन्द्र मोदी के हाथ में है। उन्होंने कहा कि जसवंतसिंह ने राजनाथसिंह व मुख्यमंत्री राजे के बारे में चुनावों के दौरान बहुत कुछ कहा था, जो कि उन्हें शोभा नहीं देता है। जसवंत सिंह ने जो बैनर लगाया था उसमें भी राजनाथसिंह, नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का फोटो नहीं था और केवल लालकृष्ण आडवाणी व अटल बिहारी वाजपेयी का फोटो था।
  

रविवार, 25 मई 2014

"टेट खत्म करने की कार्रवाई शुरू, शिक्षा पाठयक्रम में भी होगा बदलाव"





अजमेर। राजस्थान में युवाओं को रोजगार सुलभ कराने के लिए राजस्थान शिक्षक परीक्षा "टेट" समाप्त करने एवं पाठयक्रमों में गैर कांग्रेसी राजनीतिक व्यक्तित्व वाले महापुरूषों की जीवनी शामिल करने सहित अन्य उपायों पर ठोस कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

rajasthan govt starts process to dissolve rtet 
शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ ने रविवार को पुष्कर दौरे के दौरान बताया कि केन्द्र की कांग्रेस नीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने देश में टेट को अनिवार्य कर दिया था जिसके कारण बेरोजगारों को रोजगार मिलने में कठिनाई हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार शीघ्र ही केन्द्र सरकार से टेट की अनिवार्यता समाप्त करने का आग्रह करेगी। उन्होंने कहा कि टेट परीक्षा की अनिवार्यता खत्म नहीं होने तक राज्य सरकार ने वर्तमान में होने वाली दो परीक्षाओं की जगह एक परीक्षा कराने का निर्णय लिया है।

पाठयक्रम में होंगे अटल, देसाई और मोदी

राज्य सरकार राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पाठयक्रमों में अब पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई, लाल बहादुर शास्त्री, चौधरी चरणसिंह, अटल बिहारी वाजपेयी और नरेन्द्र मोदी के जीवन पर आधारित पाठयक्रमों को शामिल करने का निर्णय किया है। इस संबंध में शीघ्र ही प्ररूप तैयार किए जाएंगे।

बोर्ड की अंक प्रणाली सुधारने की कवायद

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की अंक प्रणाली का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान पद्धति के कारण शिक्षार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रवेश लेने के लिए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के शिक्षार्थियोें की तुलना में परेशानी हो रही है। इसके मद्देनजर राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि शीघ्र ही बोर्ड के अधिकारियों का एक दल पड़ोसी राज्यों मध्यप्रदेश, गुजरात, हरियाणा, उत्तरप्रदेश आदि का दौरा कर वहां की अंक प्रणाली का अध्ययन करेंगे। और उसके बाद गुणदोष के आधार पर राजस्थान में भी लागू करने का प्रयास किया जाएगा।

व्यापार नहीं बनेगा शिक्षकों का तबादला

शिक्षकों की तबादला नीति में परिवर्तन का जिक्र करते हुए सराफ ने कहा कि अब राज्य में तबादलों को व्यापार नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने राजनीतिक कारणों से शिक्षकों में तबादले किए थे उसको दुरस्त किया जाएगा और अगले साल तक शिक्षक तबादला नीति बना ली जाएगी उसके बाद नीति के अनुसार ही शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे।

"पहली बार होगा जनता का अपना बजट"

जयपुर। राजस्थान सरकार द्वारा पहली बार आने वाले बजट में आमजन के सुझावों का समावेश कर जनता की उम्मीदों एवं जरूरतों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। यह पहला मौका होगा जब कोई राज्य सरकार बजट की तैयारी के सिलसिले में जनता से सीधे जुड़कर इस प्रकार सुझाव मांग रही है।
rajasthan cm raje starts budget exercise 
वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री होने के साथ ही वित्त मंत्री भी हैं। वह जनता से मिल रहे सुझावों के आधार पर आगामी जुलाई में विधानसभा में अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट प्रस्तुत करेंगी।

आम तौर पर ऎसा होता है कि जब देश के किसी भी राज्य की कोई सरकार अपना बजट बनाती है तो उससे पहले अन्य प्रक्रियाओं के साथ ही किसानों, व्यापारियों, उद्योग एवं गैर सरकारी संगठनों से जुडे गिने चुने प्रतिनिधियों से चर्चा एवं बैठकें करती है।

इन क्षेत्रों से जुड़े प्रतिनिधि अपनी अपेक्षाएं सरकार को बताते हैं लेकिन बजट को जनोन्मुखी बनाने की यह कवायद कई बार सिर्फ रस्म अदायगी बनकर रह जाती है। इस बार लीक से हटकर राजस्थान में बजट तैयार करने की कवायद चल पड़ी है।

वित्त विभाग ने जनता से सुझाव लेने के लिए अपनी वेबसाइट पर विशेष्ा लिंक बनाया है। जिस पर कोई भी व्यक्ति निर्धारित शब्दों में बजट को लेकर अपने सुझाव दे सकता है। जो भी व्यक्ति बजट में अपने सुझाव देना चाहे उसे वेबसाइट पर जाकर एप्लीके शन पर अपना नाम, पता, ईमेल आदि दर्ज करवाने होेंगे। इस एप्लीकेशन पर राजस्व तथा राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के साथ ही बजट को लेकर लोग अन्य सुझाव दे सकते हैं।

वित्त विभाग इन सुझावों को संबंधित विभागों को भेजेगा। इस लिंक के गत 22 मई को सक्रिय होने के साथ ही प्रतिदिन सैकड़ों लोगों ने अपने सुझाव दर्ज कराना शुरू कर दिया है। वित्त विभाग ने सुझाव प्रस्तुत करने के लिए आगामी 10 जून तक की समय सीमा निर्धारित की है। राजे ने अपने चुनाव घोषणा पत्र "सुराज संकल्प" में कियेवादे को पूरा करते हुए बजट तैयार करने की प्रक्रिया में आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की है।

शरीफ को दुलारी बेटी ने मनाया भारत दौरे के लिए, जानिए कौन हैं मरियम

नई दिल्‍ली. पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के भारत आने की पुष्टि जब शनिवार को आधिकारिक तौर पर हो गई तो उनकी बेटी मरियम शरीफ ने खुलकर अपनी खुशी जाहिर की। मरियम ने आशा जताई कि भारत और पाकिस्‍तान के रिश्‍ते नई और शांतिपूर्ण दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस बारे में मरियम ने ट्वीट किया था, 'क्‍यों भारत और पाकिस्‍तान अतीत के कैदी बने रहें? दोनों को आपसी दुश्‍मनी भुलाकर नए सिरे से शुरुआत करनी चाहिए।' आखिर मरियम की इस खुशी का राज क्‍या था?

शरीफ को दुलारी बेटी ने मनाया भारत दौरे के लिए, जानिए कौन हैं मरियम 
दरअसल, शरीफ की भारत यात्रा को पक्‍का कराने में जिन लोगों का अहम योगदान रहा है, उनमें शरीफ की बेटी और पाकिस्‍तान की सत्‍तारूढ़ पार्टी पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग (नवाज) की नेता मरियम नवाज शरीफ का भी अहम योगदान रहा है। मरियम ने भारत के न्‍यौते को सकारात्‍मक पहल बताते हुए अपने पिता से इसे मंजूर कर लेने को कहा था। और आखिर में मरियम की बात पूरी हो गई।

पाकिस्‍तान की राजनीति में मरियम को एक उभरते हुए मजबूत नेता के तौर पर देखा जाता है। खुद नवाज की पार्टी पीएमएल (एन) में उनका कद काफी बड़ा माना जाता है। 

शहीद हेमराज की पत्‍नी ने कहा: मेरे पति का सिर लौटाएं या माफी मांगें नवाज शरीफ

नई दिल्‍ली. देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह पर विरोधों का साया छा गया है। एक तरफ जहां तमिलनाडु की मुख्‍यमंत्री जयललिता ने इस कार्यक्रम का बहिष्‍कार करने का फैसला किया है, वहीं ऐसी खबरें हैं कि भाजपा की प्रमुख सहयोगी पार्टी शिवसेना के संभावित मंत्री पाक पीएम के आने के विरोध में शपथ लेने से इनकार कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, उद्धव के शामिल होने पर शिवसेना रविवार शाम तक फैसला करेगी। उधर, सीमा पर पाक सेना की बर्बरता के शिकार हुए शहीद हेमराज की पत्‍नी ने नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण में पाक पीएम नवाज शरीफ को बुलाए जाने पर नाराजगी जताई है।

शहीद हेमराज की पत्‍नी ने कहा: मेरे पति का सिर लौटाएं या माफी मांगें नवाज शरीफ 
अनशन करेंगी धर्मवती
नवाज को बुलावा भेजे जाने की निंदा करते हुए हेमराज की पत्‍नी ने रविवार को मांग की कि पाक को उनके पति का सिर लौटाना चाहिए। हेमराज की पत्‍नी धर्मवती सोमवार से अनशन करने की योजना भी बना रही हैं। उनका कहना है कि शरीफ के भारत में रहने तक वह अनशन पर रहेंगी। उन्होंने कहा, 'शरीफ को या तो मेरे पति का सिर वापस लाना चाहिए या उन्‍हें सार्वजनिक तौर पर पाक सेना द्वारा मेरे पति का सिर काटे जाने की घटना की निंदा करनी चाहिए।'

'मैंने बीजेपी को वोट दिया था'
बता दें कि पिछले साल 8 जनवरी को घाटी के पूंछ सेक्‍टर में लांस नायक हेमराज की हत्‍या कर दी गई थी। हेमराज की पत्‍नी ने आगे कहा, 'मोदी को शरीफ को नहीं बुलाना चाहिए था। मोदी ने मथुरा में दिए गए भाषण में इस मामले में मनमोहन सरकार द्वारा कदम न उठाने को लेकर उनकी आलोचना की थी और पाक को चुनौती भी दी थी। मैंने बीजेपी को वोट दिया था।' हेमराज की पत्‍नी ने यह भी कहा, 'शरीफ को बुलाए जाना एक सैनिक की शहादत का अपमान है। जनरल वी के सिंह ने उस समय कहा था क‍ि बदला लिया जाएगा।'

नवाज शरीफ के भारत आने पर शिवसेना का विरोध, मोदी के शपथग्रहण समारोह में शिवसेना के शामिल होने पर सस्पेंस



मुंबई : एनडीए के प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 26 मई को नरेंद्र मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने का विरोध किया है। सूत्रों ने बताया कि शिवसेना के सांसद मोदी के शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो सकते हैं। शिवसेना कोटे के मंत्री नवाज शरीफ के सामने शपथ नहीं ले सकते लेंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे आज (रविवार) शाम तक पार्टी का रूख तय करेंगे।

नवाज शरीफ के भारत आने पर शिवसेना का विरोध, मोदी के शपथग्रहण समारोह में शिवसेना के शामिल होने पर सस्पेंसइससे पहले शिवसेना नवाज शरीफ को न्योता देने का विरोध कर चुकी है। शिवसेना पाकिस्तान के भारत में आतंकवाद प्रायोजित करने के खिलाफ काफी मुखर रही है। हालांकि शनिवार को शरीफ द्वारा मोदी के शपथग्रहण समारोह में हिस्सा लेने का निमंत्रण स्वीकार करने पर शिवसेना की टिप्पणी पूछे जाने पर पार्टी प्रवक्ता एवं राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था।

इस सप्ताह के शुरू में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा था कि नई सरकार को पाकिस्तान के प्रति जैसे को तैसा नीति अपनानी चाहिए। मोदी को संसदीय दल का नेता चुनने के लिए गत मंगलवार को राजधानी दिल्ली में राजग बैठक में ठाकरे ने कहा था कि यदि पाकिस्तान देश में कोई संकट खड़ा करता है तो भारत को उसे सबक सिखाना चाहिए।

उद्धव ने कहा कि उनकी पार्टी के इस रूख में कोई परिवर्तन नहीं आया है कि पाकिस्तान द्वारा देश में हमले जारी रखने तक भारत को उसके साथ कोई क्रिकेट संबंध नहीं रखना चाहिए।

शिवसेना ने पाकिस्तानी क्रिकेटरों को मुंबई में क्रिकेट खेलने से रोक दिया था जिसके चलते मैचों को अन्य शहरों में स्थानांतरित करना पड़ा था। शिवसेना के नई लोकसभा में 18 सदस्य हैं और वह मोदी सरकार में कुछ मंत्रिपदों की उम्मीद कर रही है।

दुल्हन ने थप्पड़, परिजनों ने जूते से किया स्वागत



कोरबा। प्रेमिका को छोड़कर दूसरी युवती के गले में वरमाला डालना एक युवक को मंहगा पड़ा। शादी के मंडप में पहुंचकर प्रेमिका ने प्रेमी को कई थप्पड़ जड़ दिया।

bride beaten a groom girlfriend on marriage 
जब तक बराती-घराती कुछ समझ पाते प्रेमिका ने प्रेमी के गले से वरमाला को खींचकर तोड़ दिया। प्रेमी पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शादी रोकवा दी।

दूल्हे को पकड़कर थाने में बैठाया गया। वहीं, दुल्हन ने भी दूल्हे के साथ शादी करने से इनकार कर दी। रातभर थाना में हंगामा होता रहा। बांकीमोंगरा निवासी मनोहर दास वैष्णव की पुत्री सुस्मिता की शादी ग्राम सेमीपाली उरगा निवासी संजय बैरागी के साथ तय हुई थी।

शुक्रवार की शाम मनोहर के घर बारात आई। वरमाला का कार्यक्रम सम्पन्न हो गया था। आगे की रश्म अदा की जा रही थी, इसी बीच प्रमिला नाम की एक महिला शादी के मंडप में आ पहुंची।

महिला ने दूल्हा संजय को थप्पड़ जड़ दिया। खुद को दूल्हे की प्रेमिका बताने लगी। मामले की सूचना बांकीमोंगरा थाना को दी गई। दुल्हन सुस्मिता ने भी दूल्हा संजय संग ब्याह रचाने से मना कर दिया।

परिजनों ने भी दूल्हे को जूते से जमकर पिटाई की। वधु पक्ष के लोग वर पक्ष के खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए रातभर थाने में हंगामा मचाया।

दूल्हा सहित सात पर जुर्म दर्ज : बांकीमोगरा थाना प्रभारी गोपाल वैश्य, ने बताया कि इस मामले मे दुल्हा संजय, इसके पिता मोहन दास, मां पूर्णिमा बाई, भाई राजू, रामदास, बाबा वैष्णव और पून्ना बाई के खिलाफ धोखाधड़ी, साजिश और मानहानि के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कड़ी कानूनी कार्रवाई हो
ऎसे व्यक्ति से शादी नहीं करूंगी। संजय और उनके परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

दुल्हन, जिससे संजय शादी कर रहा था
संजय के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। शादी का आश्वासन देकर शारीरिक संबंध बनाए थे। अब भरोसा तोड़ रहे रहा है, इसलिए कड़ी सजा मिलनी चाहिए। प्रेमिका, जिसको संजय ने शादी का आश्वासन दिया था

प्रेमिका को अपने घर में रखने को तैयार हूं। प्रमिला पहले से शादीशुदा है। इसका अपने पति के साथ रिश्ते ठीक नहीं हैं।
संजय, आरोपी -

मोदी मैजिक: एशिया में रूपया सबसे मतबूत करंसी

नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी की अगुआई में नई सरकार से अर्थव्यवस्था के फिर रफ्तार पकड़ने की उम्मीदों के बीच डॉलर के मुकाबले रूपए ने जोरदार तेजी पकड़ी और एशिया प्रशांत की अन्य मुद्रओं से काफी आगे निकल गई।
rupee best performing Asia Pacific currency in 2014  
वर्ष 2014 की शुरूआत में 5.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ ही रूपया इंडोनेशिया के रूपैया और न्यूजीलैंड के डालर सहित एशिया, प्रशांत क्षेत्र के विभिन्न देशों की मुद्राओं को पछाड़कर आगे निकल गया।

गत कारोबारी दिवस शुकवार को अंतर बैंकिंग मुद्रा बाजार में डालर की तुलना में रूपया ग्यारह महीने के उच्चतम स्तर 58.52 रूपए प्रति डालर पर पहुंच गया। देश में विदेशी निवेश का प्रवाह बढ़ने से इस वर्ष की शरूआत में 61.8 रूपए प्रति डालर के स्तर पर रहा रूपया छह महीने से कम समय में ही बेहतर प्रदर्शन करते हुए 327 पैसे मजबूत हुआ है।

अगस्त 2013 में यह अब तक सबसे न्यूनतम स्तर 68.80 रूपए प्रति डालर के स्तर पर आ गया था। विशेषज्ञों के मुताबिक सोलहवें लोकसभा चुनाव के अप्रत्याशित परिणाम से देश में स्थिर सरकार के गठन और सुधार कार्यक्रमों के लागू होने की उम्मीद में विदेशी संस्थागत निवेश पांच अरब डालर से लेकर 20 अरब डालर तक पहंुचने का अनुमान है।

इसके मद्देनजर वित्त वर्ष 2014.15 में डालर के मुकाबले रूपया के 57 से 61 रूपए प्रति डालर के बीच रहने की उम्मीद है। आईसीआईसीआई बैंक के शोध समूह की रिपोर्ट के अनुसार डॉलर के मुकाबले मजबूती हासिल करने में भारतीय मुद्रा रूपया के बाद 4.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ इंडोनेशियाई रूपैया 3.75 प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड डालर और 3.5 प्रतिशत के साथ आस्ट्रेलियाई डलर का स्थान है।

इसके अलावा डालर के मुकाबले 1.6 प्रतिशत के साथ फिलिपींसपेसो 0.5 प्रतिशत के साथ थाइलैंड का बाट और सिंगापुर के डालर का स्थान है। इस वर्ष हांगकांग की मुद्रा में कोई बदलाव नहीं देखा गया। -

इस व्रत से बढ़ता है पति पत्नी और प्रेमियों का प्रेम



हिन्दू धर्म में कामदेव को प्रेम का देवता माना गया है। यही मनुष्य के हृदय के बस कर काम और प्रेम भावना को बढ़ते हैं। शास्त्रों में कहा गया है कि जो व्यक्ति अपने दांपत्य जीवन में प्रेम और तालमेल बनाए रखना चाहते हैं उन्हें चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन काम देव और उनकी पत्नी रति के साथ शिव पार्वती की पूजा करनी चाहिए।

anang trayodashi vrat katha  
शास्त्रों में इस दिन को अनंग त्रयोदशी कहा गया है। इस संदर्भ में एक बड़ी ही रोचक कथा है।

इसके बाद कामदेव की पत्नी विलाप करने लगी। इससे भगवान शिव ने कहा कि तुम्हारे पति कामदेव का सिर्फ शरीर खत्म हुआ है वह अब भी बिना अंग के यानी अनंग रहकर तुम्हारे साथ रहेंगे और तुम दोनों मनुष्य के हृदय में प्रवेश करके काम और प्रेम बढ़ाने का काम करोगे जिससे सृष्टि चक्र चलता रहेगा।

इसी समय शिव जी ने कामदेव और रति को आशीर्वाद दिया कि जो व्यक्ति चैत्र शुक्ल त्रयोदशी के दिन कामदेव और रति के साथ शिव और पार्वती की पूजा करेगा उसने दांपत्य जीवन में प्रेम और सद्भाव बना रहेगा।

निधिवन का रहस्य, क्या सच में रास रचाने आते हैं रात में राधा कृष्ण?


रास रचाने आते हैं हर रात राधा कृष्ण
धार्मिक नगरी वृन्दावन में निधिवन एक अत्यन्त पवित्र, रहस्यमयी धार्मिक स्थान है। मान्यता है कि निधिवन में भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीराधा आज भी अर्द्धरात्रि के बाद रास रचाते हैं। रास के बाद निधिवन परिसर में स्थापित रंग महल में शयन करते हैं। रंग महल में आज भी प्रसाद (माखन मिश्री) प्रतिदिन रखा जाता है।

रास रचाने आते हैं हर रात राधा कृष्ण  
शयन के लिए पलंग लगाया जाता है। सुबह बिस्तरों के देखने से प्रतीत होता है कि यहां निश्चित ही कोई रात्रि विश्राम करने आया तथा प्रसाद भी ग्रहण किया है। लगभग दो ढ़ाई एकड़ क्षेत्रफल में फैले निधिवन के वृक्षों की खासियत यह है कि इनमें से किसी भी वृक्ष के तने सीधे नहीं मिलेंगे तथा इन वृक्षों की डालियां नीचे की ओर झुकी तथा आपस में गुंथी हुई प्रतीत हाते हैं।

निधिवन परिसर में ही संगीत सम्राट एवं धुपद के जनक श्री स्वामी हरिदास जी की जीवित समाधि, रंग महल, बांके बिहारी जी का प्राकट्य स्थल, राधारानी बंशी चोर आदि दर्शनीय स्थान है। निधिवन दर्शन के दौरान वृन्दावन के पंडे-पुजारी, गाईड द्वारा निधिवन के बारे में जो जानकारी दी जाती है, उसके अनुसार निधिवन में प्रतिदिन रात्रि में होने वाली श्रीकृष्ण की रासलीला को देखने वाला अंधा, गूंगा, बहरा, पागल और उन्मादी हो जाता है ताकि वह इस रासलीला के बारे में किसी को बता ना सके।
1 of 5