रविवार, 13 अप्रैल 2014

जसवंत सिंह की पनोधरी राय में आम सभा


जसवंत सिंह की पनोधरी राय में आम सभा Displaying unnamed (1).jpg

जैसलमेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने कहा की क्षेत्र की जनता ने जो मान सम्मान और अपनापन दिया उसे जिंदगी भर नहीं भूल पाउँगा ,जसवंत सिंह शनिवार को पनोधरराय में माताजी के मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करने के बाद आयोजित आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे हर हाल में मुझे रोकना चाहती हैं जिसके लिए उन्होंने पूरी सरकारी मश्गिनरी लगा दी हैं ,उन्होंने कहा की मेरे साथ आये कार्यकर्ताओ पर दबाव बनाया जा रहा हैं डराया धमकाया जा रहा हैं ,उन्होंने कहा की भाजपा अपने सिद्धांतो से भटक गयी हैं। भाजपा के मूल कार्यकर्ताओ का अपमान सहन नहीं किया जाएगा ,उन्होंने आरोप लगाया की गन्दी राजनीती का खेल उनके परिवार के साथ खेला जा रहा हैं उनके पुत्र मानवेन्द्र सिंह को अकारण निलंबित किया ,उन्होंने कहा की क्षेत्र की जनता मेरे साथ हैं ,जनता की भावनाओ को कुचला नहीं जा सकता ,उन्होंने आरोप लगाया की वसुंधरा राजे भाजपा का नुक्सान करने में लगी हैं ,उन्हें जनता रोके नहीं तो देश किस दिशा में जाएगा पता नहीं ,सभा को खेमेन्द्र सिंह जाम ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष नाथू सिंह दोहट ,तारेंद्र सिंह झींझनियाली ,गोपाल सिंह तेजपाला ,गोविन्द सिंह कुंडा सहित कई वक्ताओं ने सभा को सम्बोधित किया ,इससे पहले जसवंत सिंह का पनोधर राय पहुँचाने पर भव्य स्वागत किया गया

सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतिक हे जसवंत मौलाना अब्दुल रशीद


नवोड़ा बेरा में मुस्लिम समाज की सभा

सांप्रदायिक सद्भाव के प्रतिक हे जसवंत मौलाना अब्दुल रशीद


बाड़मेर पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के नवोड़ा बेरा में मुस्लिम समाज की अहम बैठक मौलाना अब्दुल रशीद की अध्यक्षता में आयोजित की गयी जिसमे निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के पक्ष में मत का आह्वान किया गया। सभा में मुस्लिम समाज के मौजिज लोग मोहम्मद शेर मोहम्मद ,हनीफ पटौदी ,हाजी सखी ,अबु खान सरपंच ,अब्दुल रशीद सफी मोहम्मद ,मुबारक खान ,मौलवी हनीफ ,कारी हनीफ ,सल्लाउदीन ,सहित सेकड़ो लोग मौजूद थे ,सभा को सम्बोधित करते हुए मौलाना अब्दुल रशीद ने कहा की जसवंत सिंह हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक हैं ,उनका अहसान हैं मुस्लिम समाज पर जो इस बार हमें उतारना हैं ,उन्होंने कहा की अंतराष्ट्रीय स्तर पर जसवंत सिंह एक मजबूत शख्शियत हैं ,क्षेत्र के विकास में उनका अहम योगदान रहेगा ,उन्होंने कहा की जसवंत के रहते हमारी कौम सुरक्षित हैं। अपने खर्चे से हमें जसवंत सिंह को बड़े बहुमत से जिताकर दिल्ली भेजना हैं ,सभा में नवोड़ा बेरा ,पटौदी ,नवातला सहित कई गाँवों के लोग मौजूद थे।

शनिवार, 12 अप्रैल 2014

इन तीन बागियों ने छीना पार्टियों का चैन


इन तीन बागियों ने छीना पार्टियों का चैन


जोधपुर। राजस्थान के मारवाड अंचल में आने वाले पांच संसदीय क्षेत्रों में से तीन पर निर्दलीय उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशियों का चुनावी गणित बिगाड़ने में जुटे हुए हैं तथा चुनावी मुकाबलों को त्रिकोणीय बना दिया है।
independent candidates spoil parties game in marwar
मारवाड में सात जिले जोधपुर, पाली, जालोर, सिरोही, बाडमेर, जैसलमेर एवं नागौर शामिल है और इन जिलों में पांच संसदीय क्षेत्र आते हैं। इस बार चुनावों में इस अंचल की बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सीट पर सब की नजर टिकी हुई है। क्योंंकि भाजपा ने इस क्षेत्र से कांग्रेसी नेता कर्नल सोनाराम को पार्टी में शामिल कर टिकट दिया जिसका काफी विरोध हुआ और इसी विरोध के चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता जसवंत सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया तथा कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी को हाशिए पर लाते हुए भाजपा के कर्नल सोनाराम को कड़ी टक्कर देकर दे रहे हैं।

इस संसदीय क्षेत्र में कुल 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिनमें आम आदमी पार्टी के मांगीलाल गौड़ एवं बहुजन समाज पार्टी के भालम सिंह शामिल है। जालोर सिरोही सुरक्षित क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ नेता बूटासिंह (निर्दलीय) भाजपा के देवजी पटेल एवं कांग्रेस के उदयलाल आंजना को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। कांग्रेस के प्रत्याशी को बाहरी माना जा रहा है और इसका लाभ बूटा सिंह के मिल रहा है।

सिंह इस क्षेत्र से सात बार चुनाव लड़ चुके हैं और निर्दलीय एवं कांग्रेस टिकट पर चार बार जीत दर्ज कर चुके हैं। वह इस बार आठवीं बार चुनाव मैदान में हैं। गत चुनावों में भी सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को तीसरे स्थान पर धकेलने में कामयाब रहे थे और देवजी पटेल से करीब 44 हजार मतों से हारे थे। इस क्षेत्र से कुल 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं और इनमें आप एवं बसपा सहित 9 निर्दलीय शामिल हैं।

इसी प्रकार नागौर संसदीय क्षेत्र से खींवसर से निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने निर्दलीय चुनाव मैदान में उतर कर दोनों ही दलों के प्रत्याशियों का चुनावी गणित बिगाड़ दिया है और चुनावी मुकाबले को त्रिकोणीय बना रखा है। यहां भाजपा ने सी आर चौधरी एवं कांग्रेस ने ज्योति मिर्धा को अपना उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों के बीच इन्हीं की जाति के हनुमान बेनीवाल ने चुनावी मैदान में आकर जातिगत समीकरण बिगाड़ दिए हैं। -  

बाड़मेर के नौजवानों से मोदी की खास अपील

बालोतरा। भाजपा के पीए पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी शनिवार को बाड़मेर संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के समर्थन में प्रचार करने के लिए बालोतरा पहुंचे।narendra modi rally in balotra
उन्होंने कहा कि वह जानते हैं कि आप लोग कितनी मेहनत करते है लेकिन एक बार आपको पानी मिलेगा तो मिट्टी से सोना उगलेगा।

हम नदियों को जोड़ना चाहते हैं। जहां बाढ़ आती है उसे रोककर उसका उपयोग करना चाहते हैं। वे अटल जी के सपने को आगे बढ़ाएंगे।

उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक अनुमान है कि यहां के गैस और पेट्रोलियम से देश को नई ताकत मिल सकती है। यहां जितने भी प्रयोग हुए हैं, अब तक सफल हुए है।

"भरोसा हो तो वोट देना"
मोदी ने कहा कि इस मरूभूमी का भी पूरा विकास किया जाएगा। उनकी बात से बाड़मेर के भाई-बहनों में एक उम्मीद जगेगी। जब गुजरात में भूकंप आया तो लोग मौत की चादर ओढ़कर सोए। वहां पीने का पानी नहीं था, लोग पलायन कर रहे थे लेकिन आज कच्छ हिंदुस्तान का सबसे तेज विकास करने वाली जगह बन गया है।

कच्छ में से आम दुनिया के बाजारों में एक्सपोर्ट होता है तो ऎसा राजस्थान के रेगिस्तान में क्यों नहीं हो सकता है? उन्होने कहा कि वे झूठे वादे नहीं करते। आपको भरोसा हो तो वोट देना, नहीं तो मत देना।

बाड़मेर के नौजवानों से अपील
मोदी ने कहा कि वह बाड़मेर के नौजवानों से कहना चाहते हैं कि जो पढ़ना चाहते हैं, वे गुजरात की पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी को इंटरनेट पर सर्च करें। यहां के छात्र इनमें प्रवेश लें। प्रवेश इसलिए लें, क्योंकि देश में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां गैस और पेट्रोलियम के क्षेत्र में बहुत काम होना है। हम चाहते है कि यहीं के छात्र इस क्षेत्र में विद्वान बनें।
-  

वोट बैंक की राजनीति के चलते बाड़मेर विकास में पीछे रह गया

Narendra Modi attacks Congress and Rahul Gandhi in Barmer rally

बालोतरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को राजस्थान के बाड़मेर जिले के बालोतरा में रैली के दौरान पानी, तेल, विकास और पाक विस्थापितों के पुनर्वास के मुद्दे पर केन्द्र सरकार पर निशाना साधा। मोदी ने कहाकि वोट बैंक की राजनीति के चलते बाड़मेर विकास में पीछे रह गया। आज भी यहां पर लोग पानी और शिक्षा के लिए तरस रहे हैं। बाड़मेर में किसानों की जमीन लूट ली गई और भूमाफिया सक्रिय हो गया। इस दौरान मोदी ने सांसद हरीश चौधरी  नाम लिए बिना निशाना साधते हुए कहाकि लोग पांच साल तक मुंडी नहीं दिखाते और चुनाव में सामने आते है।
narendra modi rally in balotra
धूम-3 वाले बयान पर पलटवार

इस दौरान मोदी ने राहुल गांधी के धूम-3 फिल्म वाले बयान पर पलटवार किया। मोदी ने कहाकि धूम फिल्म में मोटर साइकिल और चोरी की कहानी है। राजस्थान के गोपालगढ़ में जब दंगे हुए तो राहुल गांधी तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अंधेरे में रखकर यहां आए। वे जिस मोटर साइकिल पर आए वह चोरी की थी। जिस आदमी के साथ वह बैठे वह हिस्ट्रीशीटर था। राहुल गांधी अपनी मां के साथ मिलकर अब धूम और धूम-2 बना चुके लेकिन धूम-3 नहीं बना पाएंगे। गौरतलब है कि शुक्रवार को राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के अकबरपुर में कहाकि था कि भाजपा धूम फिल्म की तरह प्रचार कर रही है।

मोदी को रोकने के लिए नाक रगड़ रही कांग्रेस
मोदी ने कहाकि कांग्रेस ने कई बार उन्हें जेल में रखने की कोशिश की। देश की अदालतों में झूठे केस दर्ज कराए लेकिन एक दिन भी मुझे जेल में नहीं रख पाए। कांग्रेस मोदी को रोकने के लिए नाक रगड़ रही, हाथ जोड़ रही है। कांग्रेस सबसे कह रही है कि मोदी को रोको। उन्होंने कहाकि इस तरह का चुनाव उन्होंने पहले कभी नहीं देखा। देश के कई राज्यों मे कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा और राजस्थान भी उन राज्यों में से एक है। इसके अलावा कई राज्यों में कांग्रेस दहाई तक भी नहीं पहुंच पाएगी।

नदियों को जोड़ने की जरूरत
रैली के दौरान मोदी ने कहाकि हम नदियों को जोड़ना चाहते है। इससे पानी की समस्या से जूझते रेगिस्तान के लोगों को राहत मिलेगी साथ ही बाढ़ की समस्या भी दूर होगी। नदियों को जोड़ने का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का सपना था और उन्होंने इसके लिए विशेष प्रयास किए थे। लेकिन यूपीए सरकार ने इस योजना को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

बाड़मेर के फीडबैक से बढ़ा वसुंधरा का तनाव

जोधपुर. मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा है कि वे अगली बार जोधपुर आएं तो यहां भाजपा का सांसद होना चाहिए। भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में बुधवार को कुड़ी भगतासनी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद अजीत भवन पहुंचीं वसुंधरा गुरुवार सुबह तक वहीं रहीं।

जोधपुर में करीब 18 घंटे प्रवास के दौरान 12 घंटे तो वे जोधपुर, पाली और बाड़मेर सीट का फीडबैक ही लेती रहीं। अजीत भवन में वे गुरुवार सुबह 8 बजे से ही जोधपुर, पाली व बाड़मेर का फीडबैक लेने में व्यस्त हो गईं। बाड़मेर से मिले फीडबैक ने उनका तनाव बढ़ा दिया। इस दौरान पाली से पार्टी प्रत्याशी पीपी चौधरी, चक्रवर्ती सिंह जोजावर और रामनारायण डूडी ने पाली सीट का फीडबैक दिया तो तनाव थोड़ा कम हुआ।

इंडियन मुजाहिदीन के सदस्य बरकत अली बाड़मेर सीमा से पाकिस्तान में घुसने की थी योजना



इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) के राजस्थान मॉड्यूल का सदस्य बरकत अली बाड़मेर में सीमा पार कर पाकिस्तान जाने की तैयारी कर रहा था। इस काम के लिए शाकिब अंसारी के साथ घुसपैठ के लिए उचित मार्ग तलाशने बाड़मेर भी गया था। स्पेशल सेल की गिरफ्त में मौजूद शाकिब अंसारी ने यह खुलासा किया है।

जांच अधिकारियों के अनुसार, बरकत को पाकिस्तान में बैठा आइएम आतंकी अफीफ उर्फ अता अपने पास बुलाना चाहता था। सुरक्षा एजेंसियों की पूछताछ में शाकिब ने बताया है कि बरकत की जेहाद में दिलचस्पी के विषय में उसने अता को बताया था। जिसके बाद अता ने कई बार बरकत से बात की। आइएम संस्थापक रियाज भटकल से भी उसकी बात करवाई गई। बरकत की बातों से प्रभावित अता ने उसे अफगानिस्तान में जेहाद के लिए जंग लड़ने के लिए आमंत्रित किया था।

जामा मस्जिद, लालकिला की थी रेकी
एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, शाकिब अंसारी के साथ बरकत अली 8 मार्च, 2013 को दिल्ली भी आया था। अता के निर्देश पर दोनों ने पालिका बाजार, जामा मस्जिद, लालकिला समेत निजामुद्दीन इलाके की रेकी की थी। उन्होंने फोटो भी खींचे थे। जिसके बाद दोनों बाड़मेर गए। अता ने बताया था कि एक बार सीमापार करने के बाद बरकत को कोई दिक्कत नहीं होगी। माना जा रहा है कि पाकिस्तानी सैनिकों की मदद से बरकत को कराची में बैठे अता के पास तक पहुंचा दिया जाता।

आइएम होने के बाद भी एकदूसरे से थे अपरिचित

जांच में सामने आया है कि जोधपुर निवासी शाकिब अंसारी को वकार अजहर के आइएम से जुड़े होने की काफी समय तक जानकारी ही नहीं थी। दोनों मिलते तो थे, लेकिन बातचीत में एकदूसरे के सामने कभी असलियत बयान नहीं करते थे। जयपुर के इंजीनियरिंग छात्र महरूफ से मुलाकात के करीब दो महीने बाद शाकिब की मुलाकात एक आफिस में वकार से हुई थी। उस समय वहां महरूफ भी मौजूद था। वकार से उसकी दूसरी मुलाकात जयपुर में हुई। एक बार वकार जोधपुर भी आया था। लेकिन शाकिब ने उससे खास बातचीत नहीं की। बाद में जब महरूफ ने बताया कि वकार भी आइएम का सदस्य है, तब शाकिब ने उससे मेलजोल बढ़ाया था।

आइडी के जरिए होती थी बातचीत
शाकिब ने वकार को मोबाइल फोन व सिमकार्ड भी मुहैया कराया था। स्पेशल सेल सूत्रों के अनुसार, शाकिब फ्री मैसेजिंग एप्लीकेशन निंबज पर 'रेजी' नाम से बनाई गई आइडी से चैट करता था। इसी आइडी के जरिए रियाज भटकल व अता से उसकी बातचीत होती थी।

शुक्रवार, 11 अप्रैल 2014

इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह पर जसवंत सिंह ने की जियारत

इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह पर जसवंत सिंह ने की जियारत 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने शुक्रवार को रोहिली स्थित इब्राहिम फ़क़ीर की दरगाह की जियारत करने पहुंचे। उन्होंने कहा की इब्राहिम फ़क़ीर सांप्रदायिक सद्भावना के प्रतिक थे ,उनकी दरगाह पर हिन्दू मुस्लिम सामान रूप से जियारत करने आते हैं ,उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर के लोग विष भर मैं सद्भाव के प्रतिक हैं ,जसवंत सिंह का रोहिली पहुँचाने पर मुस्लिम समाज की और से स्वागत किया गया। 

महात्मा ईसरदास और नागणेचिया माता के धोक लगाई जसवंत सिंह ने

महात्मा ईसरदास और नागणेचिया माता के धोक लगाई जसवंत सिंह ने 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने अपने आराध्य संत महात्मा इसरदास केभादरेश स्थित  मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कर धोक लगाई और जीत की कामना की वहीँ चली में माता नागणेचिया के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इससे पहले जसवंत सिंह का चली में ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया। 

फल से तौला जसवंत सिंह को

फल से तौला जसवंत सिंह को


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को विशाल गांव की पंचायत ने फ्रूट से तोल अपना समर्थन दिया। विशाला सरपंच बलवंत सिंह ने जसवंत सिंह को खुला समर्थन देते हुए उन्हें फल से तौला।

जसवंत सिंह ने तोड़ी चुपी कहा अटल जी थे बहुत दुखी ,

कांग्रेस ने वाजपेयी के बहाने नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना पर जसवंत सिंह ने तोड़ी चुपी कहा अटल जी थे बहुत दुखी ,

बाड़मेर अटल जी के इस्तीपे जसवंत सिंह ने कहा ऐसे कई बातो का मै गवाह हु लेकिन इस बात का खुलास करने का यह सही समय नहीं है
चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी की सराहना करते हुए सवाल किया कि भाजपा के सबसे दिग्गज नेता गुजरात दंगों के परिप्रेक्ष्य में जिस व्यक्ति को हटाना चाहते थे, वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कैसे हो सकता है।वाजपेयी ने उस समय मनाली में कहा था कि कुछ लोग उन्हें (मोदी को) हटाना चाहते हैं और मैं भी वही राय रखता हूं। कांग्रेस ने कहा कि जसवंत सिंह ने इसकी पुष्टि की जो राजग सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर रहे। सिंह ने कहा था कि वाजपेयी ने यहां तक धमकी दे डाली थी कि भाजपा यदि मोदी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती तो वह इस्तीफा दे देंगे। इस पुरे मामले के आज सामने आने के बाद भाजपा से निष्कासित वरिष्ठ नेता ने जसवंत सिंह ने सनसनी खेज बयान देते हुए इस बात की पुष्टि कर दी है कि अटल जी गुजरात देंगे में मोदी की भूमिका को लेकर से बहुत दुखी थे इस बात का जिक्र अटल जी ने मुझसे कई बार किया था लेकिन उस समय पार्टी का मिजाज कुछ और था जहा तक अटल जी के इस्तीफे की बात है तो ऐसे कई बातो का मै गवाह हु लेकिन इस बात का खुलास करने का यह सही समय नहीं है
बाईट ,… जसवंत सिंह ,भाजपा के वरिष्ठ निष्काषित नेता

जसवंत सिंह ने कहा जनता के साथ खड़ा रहूँगा सुख दुःख में





जसवंत सिंह ने कहा जनता के साथ खड़ा रहूँगा सुख दुःख में

विशाला में उमड़ा जन सैलाब ,

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर से निर्दलीय प्रत्यासी पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने कहा की बाड़मेर की जनता का मैं ऋणी हो गया हूँ आपने जो मान सम्मान और इज़्ज़त बक्शी आपका तहे दिल से शुक्र गुजार हूँ। जसवंत सिंह बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के गंवाई कसबे विशाला में बड़ी सभा को सम्बोधित कर रहे थे। जसवंत सिंह को को सुनाने उनके समर्थक हज़ारों की तादाद में विशाला पहुंचे। सभा में पहुंचे लोग उत्साह से लबरेज थे ,जसवंत सिंह के विशाला पहुँचाने पर जसवंत सिंह का लोगो ने इक्यावन किलो के पुष्पहार पहना कर स्वागत किया ,विशाला की और से सरपंच बलवंत सिंह भाटी ने साफा पहनकर इस्तकबाल किया। जसवंत सिंह सभा में समर्थको की उपस्थिति देखा काफी खुश लग रहे थे। जसवंत सिंह ने भादरेश और चुली में भी सभाओं को सम्बोधित किया
सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की पार्टी ने मेरा दमन जरूर छोड़ा मगर मेरे लोगो ने जिस तरह मेरा साथ दिया मैं नतमस्तक हूँ। उन्होंने कहा की राज्य की मुखिया महारानी अब मेरे परिवार के पीछे पड़ी हैं ,मेरे कार्यकर्ताओ को परेशान किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा की संकट की घडी हैं हिम्मत मत हराना। आपका उत्साह मेरा हौंसला बढ़ता हैं। यह उत्साह सतरह अप्रैल तक बने रखे। उन्होंने कहा की मैं आपके सुख दुःख का भागिदार हूँ। आपकी सेवा में खड़ा रहूंगा। जसवंत सिंह अपने भाषण के दौरान भावुक हो गए ,उन्होंने स्पष्ट कहा की आप मुझे दिल्ली जीता कर भेज दो बाकी मैं कर लूंगा। जसवंत सिंह ने कहा की आपकी समस्याओं से मैं वाकिफ हूँ ,क्षेत्र के विकास का वादा करता हूँ। उन्होंने कहा की भाजपा ने जो किया आपको पता हैं ,उनके द्वारा किये अपमान का चुकारा करणा जरुरी हैं। जसवंत सिंह ने कहा की यह मेरा इस क्षेत्र से पहला और अंतिम चुनाव हैं। आपके विशवास का कायल हूँ। आप मेरे पर भरोसा रखे। सभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह राठोड ने कहा की भाजपा की नीति और नियत में फर्क आ गया हैं ,उन्होंने कहा की जिस व्यक्ति ने अपनी पूरी उम्र भाजपा को उसके साथ सही नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया की सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हो रहा वाही कार्यकर्ताओ पर दबाव बनाया जा रहा हैं ,उन्होंने कहा की सरकार ने जसवंत सिंह के लिए पूरी सरकार यही बिठा दी हैं। मगर वो जनता को कैसे रोकेंगे जिनके दिलो में जसवंत सिंह बस्ते हैं। सभा को युसूफ खान शेर अली ,बलराम प्रजापत ,राम सिंह बोथिया ,रिडमल सिंह दांता ,अशरफ अली ,तेजदां चारण,सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर मौलवी हनीफ गड़ीसर ,दुरजन सिंह ,हत्थे सिंह ,हिन्दू सिंह ,गौतम चंद जैन ,मोहिब खान ,हाजी रहमतुल्लाह ,अर्जुन प्रजापत सहित सेकड़ो जसवंत समर्थक उपस्थित थे।

जसवंत सिंह के प्रचार में महिला सेना उतरी

जसवंत सिंह के प्रचार में महिला सेना उतरी

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी पूर्व विदेश मंत्री के समर्थन में शुक्रवार को महिला समर्थको ने प्रचार की संभाल ली ,करनी महिला मंडल , इंद्रा कोलानी के नेतृत्व में महिलाओ ने जसवंत सिह के समर्थन में प्रचार रैली निकाल आम जन से जसवंत सिंह के लिए समर्थन माँगा। किया ।जसवंत सिंह के समर्थन में इंदिरा कॉलोनी ,पुलिस लाइन ,स्टेशन रोड ,विवेकानंद चौराहा ,गांधी चौराहा ,सहित विभिन मार्गो से रैली निकाल जसवंत के समर्थन में नारे लगा वोट देने की अपील की।

उनके साथ महिला मडल अध्यक्ष सायर कंवर चारण ,छात्रा सघ अध्य्क्ष सोनु सिंह राठोड चुली , बबरी देवी ,पूनम बचिया ,शांति देवी ,जिमा देवी ,उगम कंवर ,हवा देवी ,पेमी देवी ,रानी देवी ,समदा देवी ,सुमन बचिया ,चेन कंवर भाटी सहित सेकड़ो महिला समर्थक रैली में उपस्थित थे।

राजस्थान में एक और "भंवरी" कांड?

जयपुर। 12 साल पहले जयपुर की भजन गायिका से रेप हुआ। विधायक, तात्कालीन एसपी समेत तीन लोगों ने उससे रेप किया। कोर्ट में मामला चल रहा है लेकिन आज तक उस पीडिता का कुछ पता नहीं चला।jaipur court issues arrest warrant against mla jaswant yadav and br gwala in rape case
राजधानी की अधीनस्थ अदालत ने इस सामूहिक दुष्कर्म के मामले में बहरोड़ विधायक डॉ. जसवंत यादव, अलवर के तत्कालीन एसपी बी.आर. ग्वाला और जयपुर निवासी सुमित राय को 12 मई को कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है। इन तीनों आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।

जयपुर महानगर की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-12 कोर्ट ने दुष्कर्म पीडिता के परिवाद पर यह आदेश दिया। पीडिता तीन साल से कोर्ट नहीं आ रही। इस पर कोर्ट ने उसकी हत्या की आशंका जाहिर करते हुए कहा कि उसे दूसरी भंवरी देवी तो नहीं बना दिया। उसे आसमान खा गया या जमीन निगल गई।

एसीपी स्तर की महिला अनुसंधान अधिकारी पर टिप्पणी की कि उसका कार्य तो हैड कांस्टेबल से बेकार है, पुलिस महानिदेशक उस पर क ार्रवाई करें।

इन आरोपों में प्रसंज्ञान
जसवंत यादव : सितम्बर 2002 में काशीनाथ व डॉ. गोपाल बाबू सक्सेना के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीडिता व उसके बच्चों को मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 376 (1)(2)(छ), 506।

बी.आर. ग्वाला : एसपी रहते दुष्कर्म किया और जान से मारने की धमकी दी। आईपीसी की धारा 376 (1)(2)(छ), 506।

सुमित राय : चाकू दिखाकर अपहरण, जयपुर स्थित क्लिनिक में दुष्कर्म, सिगरेट से दागा। आईपीसी की धारा 366, 376 (1)(2)(छ), 323,324।

पीडिता को दो माह में ढूंढ़ो: कोर्ट
इस मामले की एफआईआर 2002 में वैशाली नगर थाने में दर्ज हुई। शुरूआत में पुलिस ने एफआर लगा दी, लेकिन कोर्ट ने इसे नामंजूर कर मानसरोवर एसीपी सरिता बडगूजर को जांच दी।

सुनवाई के दौरान सामने आया कि नेता और अफसरों ने विधायक व तत्कालीन एसपी ग्वाला को बचाने का प्रयास किया। आशंका है कि दोनों पीडिता को कोर्ट नहीं पहुंचने देंगे। तीनों अभियुक्त हाजिर नहीं हुए तो गलत संदेश जाएगा।

कोर्ट ने कहा कि दो माह में पीडिता को नहीं खोजा, तो आरोपियों के खिलाफ हत्या व सबूत नष्ट करने के आरोप जोड़े जाएं और पीडिता की तलाश एडीजी एन्टी ह्यूमन ट्रेफिकिंग सेल से कराई जाए।

कोर्ट के सवाल
एसीपी बडगूजर का काम अनुसंधान अधिकारी जैसा नहीं।

एसीपी ने पीडिता को ब्ल्ौकमेलर ठहराने का काम किया।

एसीपी ने आरोपी यादव के पास जाए बिना ही फोन पर निर्दोष्ा बताने को अटल सत्य मान लिया।

एसीपी ने पुलिस अधिकारी ग्वाला से तो बात ही नहीं की

पुलिस पीडिता को तो अपमान की नजरों से देखती है, इस मामले में एसीपी मौके पर ही नहीं गई।

पीडिता ष्ाड्यंत्र का शिकार तो नहीं हो गई, इसका जयपुर व अलवर पुलिस के पास जवाब नहीं है। 

जसवंत सिंह को ऊंठ पर बिठाकर सभा तक ले गए समर्थक

जसवंत सिंह को क्षेत्र की जनता ने लाड लड़ाया ,विशाला में उम्दा अपर जन समूह 

जसवंत सिंह को ऊंठ पर बिठाकर सभा तक ले गए समर्थक 


बाड़मेर पूर्व वित्त विदेश मंत्री और बाड़मेर जैसलमेर से निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह को बाड़मेर की जनता का अपार समर्थन मिल रहा हैं ,बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के देहाती कसबे विशाला में शुक्रवार को जसवंत सिंह के समर्थन में राखी आम सभा में उमड़ी अपार जान समूह ने लाड़ कोड से जसवंत सिंह का स्वागत किया ,अपर जान समूह ने जसवंत सिंह को रेगिस्तान के जहाज ऊँठ पर बिठाकर उन्हें ससम्मान सभा स्थल तक ले आये ,इसी बीच जसवंत सिंह के समर्थन में नारे गुंजायमान हो गए। लोगो ने जोश और उत्साह के साथ जसवंत सिंह का इस्तकबाल किया। सभा में बड़ी तादाद में हिन्दू मुस्लिम लोग आये थे जिन्होंने जसवंत सिंह को पूर्ण समर्थन का विश्वास दिलाया। 

लोक गीतों में गूंजी जसवंत महिमा

लोक कलाकारों द्वारा गाई जसवंत महिमा की प्रचार में धूम

लोक गीतों में गूंजी जसवंत महिमा


बाड़मेर सरहदी धोरो की महकती सुबह को लोक गायको ने जसवंत महिमा से गुंजायमान कर जान जान को जसवंत के पक्ष में वोट देने की अपील की जा रही हैं। भारत पाकिस्तान की सरहद पर बेस सरहदी बाड़मेर जैसलमेर संसदीय क्षेत्र को दुनिआ भर में चर्चा में ले आये पूर्व वित्त विदेश मंत्री जसवंत सिंह। जसवंत को भाजपा ने टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय ताल ठोंक दी। जसवंत सिंह मालानी के ख्यातिनाम शख्शियत हैं जिन्होंने राजस्थान को नयी पहचान देश विदेश में दिलाई ,जसवंत सिंह के चुनाव मैदान में उतरने के साथ स्थानीय जनता उनके पक्ष में खुल कर आ रही हैं ,खास कर उनकी टिकट काटने के बाद उनके प्रति क्षेत्र की जनता में मान सम्मान और बढ़ा हैं ,स्थानीय अंतराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त लोक कलाकार गायक मांगनियारो ने जसवंत सिंह की जीवनी को वो महाराणा प्रताप कठे की तर्ज पर वो मालानी रो सपूत कठे। .... लोक गीत की रचना कर आम जान को प्रभावित कर दिया। गेहूं गाँव के मांगणियार लोक गायक जामत खान ने ओ मालानी रो सपूत कठे ,जसवंत सिंह जसोल जठै गाकर जसवंत सिंह के व्यक्तित्व को नई उंचाईंया दी। इस गीत ने पश्चिमी राजस्थान में धूम मचा दी हैं। आज बाड़मेर जैसलमेर जोधपुर पाली सहित हर जिले के गाँव गाँव ढाणी ढाणी ,गली गली गीत गूंज रहा हैं वाही सड़क पर चलने वाला प्रत्येक वाहन में जसवंत महिमा बज रही हैं।लोक गायक जामत खान ने बताया की जसवंत सिंह मालानी की धरती के सपूत हैं लोगो के दिलो में बस्ते हैं ,उन्हें जब से भाजपा से चुनाव लड़ने की मंशा जाहिर की थी तभी हमने इस गीत की रचना की तयारी कर दी थी ,जब उनका टिकट कटा को दिल को बहुत पीड़ा हुई ,हमारे गाँव में जब जसवंत सिंह की पुत्र वधु चित्रा सिंह जी की आन सभा हुई तब हमने इसको पहली बार लोगो के बीच अपने ह्रदय की अंतरात्मा की गहराईयो से गाया। सभा में आये जसवंत समर्थको ने इसे मोबाइल रिकॉर्डिंग कर फेसबुक और वाट्स अप में दाल दिया ,यह गीत रातो रात प्रसिद्धि पा गया। बाद में इसकी जोधपुर में विधिवत रिकॉर्डिंग कराई जिसे जसवंत सिंह ने खुद जनता को समर्पित की। उन्होंने कहा की इस गीत ने मुझे नै उंचाईयां दे दी

जसवंत सिंह ने थ्री डी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया

जसवंत सिंह ने थ्री डी प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा रवाना किया 


बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने अपने हाई टेक प्रचार थ्री डी के रथ को बाड़मेर रेल वे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर ग्रामीण इलाको के लिए रवाना किया। जसवंत युवा आर्मी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी तादाद में उपस्थित थे। जसवंत सिंह ने शुक्रवार प्रातः ग्यारह बजे अपने हाई टेक प्रचार का आगाज़ किया। इस थ्री डी प्रचार में जसवंत सिंह के राजनैतिक,शैक्षणिक ,सामाजिक व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया हैं वाही अंतराष्ट्रीय स्तर के नेताओ द्वारा जसवंत सिंह के सन्दर्भ में दिए बयानों को प्रमुखता से उल्लेखित किया हैं ,इसमें जसवंत सिंह के राजनितिक कद को प्रमुखता से उभार हैं। जसवंत सिंह ने  मार्मिक अपील अपने मतदाताओ से की हैं। जसवंत सिंह का यह प्रचार रथ बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रो में प्रचार करेगा। इस वसर पर आवड सिंह सोढा ,इस्लाम खान बासनपीर ,नेपाल सिंह ,भाटी कैलाश मेहता ,लोकेन्द्र सिंह धीमा ,रोहित बोथरा ,सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे 
 पढ़िए जसवंत सिंह का बाड़मेर जैसलमेर के विकास के इक्क्सी सूत्री घोषणा पत्र

बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा क्षैत्र की उन्नती के लिए 21 सूत्री कार्यक्रम


1. सामाजिक प्रष्न: ये क्षैत्र सबसे शांत सीमान्त ईलाका है, इस ईलाके में जाति व धर्म के नाम पर सामाजिक समरसता और मेलजोल सदैव बना रहे विद्वेष व टकराव की राजनीति का जहर यहां ना घुले यह मेरी प्रथम व सबसे महत्वपूर्ण प्राथमिकता है।

2. आर्थिक प्रष्न: लिग्नाइट व तेल इस धरती का धन है जो हम निकाल कर बेचने में लगे है। निकालने व बेचने के तरीकों में स्थानीय जनहित प्राथमिकता से तय हो इन्हीं के कारण बाड़मेर में बाहर के तत्वों का आना-जाना बढेगा, बाहर के लोगों की मौजूदगी में स्थानीय लोगों के गुण और उनके आर्थिक अवसर गौण न हो व उनको हर तरह से विषेष प्राथमिकता मिले।

3. शैक्षणिक प्रष्न: बाड़मेर-जैसलमेर क्षैत्र विषाल भौगोलिक विस्तार में है यहां के विद्यार्थियों के लिए उच्च स्तरीय शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध करवाना विषेष रूप से व्यवसायिक षिक्षा के केन्द्र की स्थापना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

4. थार एक्सप्रेस सप्ताह के बजाय प्रतिदिन चले व उसका ठहराव बाड़मेर स्टेषन पर हो जिससे सीमा पार से आने वाले हजारों हिन्दु-मुस्लिम परिवारों के रिष्तेदारों का आपसी मिलन सहजता से हो सके। बंटवारे से पैदा हुए इस दर्द को ऐसा करके हम कुछ कम कर सकेगें।

5. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 की पाबंदी पर गहराई से पुर्नविचार किया जावे।

6. विषेष वीजा आॅफिस बाड़मेर में न खोल सके तो जोधपुर में अवष्य खोला जाय ताकि यहां के लोगों को दिल्ली के दरवाजे ना खटखटाने पड़े।

7. पाक विस्थापित शरणार्थियों की नागरिकता व पुर्नवास को पूरी प्राथमिकता के साथ निपटाया जायेगा। 2004 के पश्चात नागरिकता से वंचित लोगों को तुरंत नागरिकता व नागरिकता का अधिकार जिला कलेक्टर स्तर पर दिया जावे और एक स्वायत्तषाषी निकाय इनकी षिक्षा, स्वास्थ्य व सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का काम करें इसका प्रयास मेरी ओर से होगा।

8. पेयजल एवं सिंचाई: अगर हम दो पाईप लाईन से राजस्थान नहर का पानी विभिन्न व्यवसायिक इकाईयों को दे सकते है तो क्यों नहीं राजस्थान एवं नर्मदा नहर का पानी बाड़मेर-जैसलमेर के सूखे रेगिस्तानी क्षैत्र में पेयजल एवं सिंचाई के लिए उपलब्ध हो सकता यह विषय भी मेरी चुनावी प्राथमिकता में शामिल हैं।

9. स्वास्थ्य संबंधी प्राथमिकता: बाड़मेर व जैसलमेर जिला मुख्यालय पर स्थित चिकित्सा केन्द्रो में अत्याधुनिक जांच एवं स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थापना एवं प्रत्येक ग्रामीण मुख्यालय पर महिलाओं व बच्चों के लिए विषेष ईलाज के लिए डिस्पेन्सरीयां बने यह मेरा प्रयास रहेगा।

10. उत्तरलाई हवाई अड्डे से कम से कम एक कमर्षियल फ्लाईट जो जयपुर, दिल्ली को बाड़मेर से जोड़ सके यह मेरी मंषा रहेगी।

11. रेलवे संबंधी प्राथमिकताएं: जैसलमेर-बाड़मेर का सम्पर्क सीधा गुजरात व दक्षिण भारत से जुड़ सके इसके लिए इस रूट की स्थापना के लिए मैं पूर्ण रूप से कटिबद्ध हूं तथा जो रेलें जोधपुर तक आती है उनका आगे बाड़मेर व जैसलमेर तक आना संभव हो तो इसके लिए मेरा पूरा प्रयास रहेगा।

12. पशुपालन संबंधी प्राथमिकताएं: यहां की गांयो के लिए विषेष मरूगोचर योजना एवं सीमावर्ती क्षेत्र में डेयरी व्यवसाय की स्थापना का विषेष प्रयास। रेगिस्तान के जहाज ऊंट की लुप्त होती नस्ल के संरक्षण हेतु बीकानेर की तर्ज पर यहां पर भी ऊंट अनुसंधान केन्द्र की स्थापना करना।

13. बाड़मेर व जैसलमेर के सीमावर्ती क्षैत्र के करीबन 75 गांव जो डेजर्ट नेषनल पार्क (डी एन पी) की वजह से सारी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है वहां पर सारी मूलभूत सुविधाएं बहाल हो और पार्क की वजह से जो समस्याएं पैदा हो रही है उसका निराकरण करना मेरी प्राथमिकता रहेगी।

14. परम्परागत हस्तषिल्प उद्योग (हैण्डीक्राफ्ट) के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर बिक्री केन्द्र की स्थापना करना एवं चैहटन व गडरारोड़ जैसे स्थानों पर हस्तषिल्प के प्रोत्साहन की विषेष समयबद्ध योजना एवं बाखासर के रण क्षैत्र में नमक उद्योग की संभावना पर कार्य करना।

15. भेड़-बकरी जैसे पशु जिन पर यहां की अधिकांष आबादी की आर्थिक निर्भरता है उनके संवद्र्वन के लिए आधुनिक अनुसंधान केन्द्र व इन पशुओं के स्वास्थ्य के लिए अच्छी चिकित्सा व्यवस्था का प्रबन्ध मेरी प्राथमिकताओं में शामिल है।

16. डोडा पोष्त की जो ठेकेदारी व्यवस्था है जिसकी वजह से यहां के डोडा पोष्त लेने वालों को काफी दुष्वारियां झेलनी पड़ती है उसको खत्म करके सीधा परमिटधारकों तक राषन व्यवस्था के माध्यम से पहुंचे।

17. पर्यटन:- जैसलमेर क्षेत्र में पर्यटन का इस तरह से विकास व प्रोत्साहन करना जिससे वहां के सांस्कृतिक वातावरण में कोई विरोधाभास न हो तथा क्षेत्र के लोगों को पर्यटन व्यवसाय से आर्थिक संबल मिले।

18. जैसलमेर व बाड़मेर के प्रमुख धर्मस्थलों के प्रबन्ध (सफाई-षुचिता) में सुधार ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो।

19. बाड़मेर क्षैत्र के कपड़ा उद्योग की समस्याओं को दूर करना एवं पर्यावरण की आवष्यकताओं का पूरा ध्यान रखते हुए इस उद्योग की उन्नती का प्रयास साथ ही इस क्षेत्र में ग्वार-गम उद्योग को प्रोत्साहन देना।

20. इन्दिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में स्थानीय भूमिहीन किसानों को प्राथमिकता से भूमि आवंटन एवं स्थानीय किसानों का हर तरह से संरक्षण हो यह मेरी मंषा रहेगी।

21. पर्यावरण सम्बन्धी:- एक निष्चित समयावधि में समूचे बाड़मेर-जैसलमेर क्षेत्र से धीरे-धीरे प्लास्टिक थैलियों के उपयोग व दुरूपयोग बन्द हो इस दिषा में उचित कदम उठाय जायेंगें।




मेरे इस अंतिम चुनाव में मेरी जन्मभूमि के लिए इस 21 सूत्री कार्यक्रम व इसके अतिरिक्त भी अन्य जनहित व राष्ट्रहित के मुद्दे मेरी प्राथमिकताओं में सदैव की तरह रहेगें।




जसवंतसिंह



प्रत्याषी बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा क्षेत्र

जैसलमेर पवन ऊर्जा संयत्र पर फायरिंग एक की मौत

जैसलमेर पवन ऊर्जा संयत्र पर फायरिंग एक की मौत 

जैसलमेर जैसलमेर के सांगण्ा के पास लगे पवन संयंत्र में तार चोरी करने आये एक ग्रामीण पर वहा नियुक्त होमहार्ड की चौकीदार ने फायर कर घायल कर दिया जिसकी बाद में मौत हो गयी। घटना के बाद आक्रोशित ग्रंमीं प्रदर्श कर रहे हैं। घटना की विस्तृत जानकारी आना शेष हैं 

106 साल के बुजुर्ग ने रचाया ब्याह

गोड्डा। प्यार न उम्र देखता है, न जाति। यहां एक काफी बड़ी उम्र में शादी करने का मामला सामने आया है।a strange marriage of an old person aged 106 years
झारखंड के गोड्डा जिले में 106 साल के बुजुर्ग तारा टुडू ने अपनी 45 साल की प्रेमिका बहामुनी मुर्मू से बुधवार को शादी कर इसे साबित कर दिया।

मामला सिजुआ गांव का है। तांत्रिक तारा और बहामुनी के बीच करीब 20 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बहामुनी अपने घर को छोड़ तारा के साथ ही रहती थी। इस दौरान उनके चार बच्चे हुए। तारा के घर में पहले से ही कई पोते और पड़पोते हैं। दोनों की शादी की खबर से गांव में मेला सा दृश्य उपस्थित हो गया। आस-पास के ग्रामीण भारी संख्या में इस शादी को देखने के लिए जमा हो गए।

पंचायत के मुखिया मीरा टुडू ने बताया कि शादी करने के लिए दोनों ने पंचायत में गुहार लगाई थी। ग्राम प्रधान वीर सिंह मरांडी, सामाजिक कार्यकर्ता सियाराम सोरेन, पारिवारिक सदस्यों के अलावा आस-पास के सैकड़ों ग्रामीणों के सामने दोनों एक-दूजे के हो गए।  

बाड़मेर में मोदी मुद्दा गायब, जसवंत को हराने के लिए वसुंधरा ने झोंकी पूरी ताकत

बाड़मेर में मोदी मुद्दा गायब, जसवंत को हराने के लिए वसुंधरा ने झोंकी पूरी ताकत



बाड़मेर. बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रमुख स्तंभ रहे और केंद्र में वित्त, विदेश, भूतल परिवहन मंत्री और योजना आयोग के उपाध्यक्ष रह चुके जसवंत सिंह के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर जाने से यह हॉट सीट बन गई है। मोदी लहर के बावजूद यहां बने त्रिकोणीय संघर्ष में जसवंत सिंह की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी इस सीट को भाजपा के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बना लिया है।

भाजपा के कर्नल सोनाराम और कांग्रेस के हरीश चौधरी सहित 11 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। विधानसभा चुनाव में इस लोकसभा सीट में आने वाले आठ विधानसभाओं में से सात में भाजपा और एक पर कांग्रेस विधायक चुने गए थे। इसी के चलते भाजपा आश्वस्त है। वहीं जसवंत सिंह के बागी होने के कारण भाजपा मतों में बंटवारे के तर्क के साथ कांग्रेस अपनी स्थिति को मजबूत मान रही हैं। दूसरी तरफ जसवंत सिंह भाजपा और कांग्रेस दोनों से जाट प्रत्याशी होने से अपने समाज के मतों के कारण आश्वस्त नजर आते हैं। जसवंत सिंह की स्थिति उनकी सभाओं में आने वाली भीड़ ही बयां कर देती है, जिनको बुलावे या मैनेज करने की जरूरत नहीं बताई जाती।

भाजपा ने झोंकी पूरी ताकत
वसुंधरा राजे ने प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाते हुए इस सीट को हासिल करने के लिए पूरी ताकत लगा दी है। वे स्वयं यहां तीन बार दौरा कर चुकी है। नामांकन के दिन सभा को संबोधित किया, दूसरी बार जसवंत सिंह के मूल गांव जसोल में जाकर पांचों प्रमुख मंदिरों में पूजा अर्चना की और लोगों से मिलीं। तीसरी बार जैसलमेर में सभा को संबोधित किया। इतना ही नहीं, सभी जातियों को प्रभावित करने के लिए इन जातियों के विधायकों और अन्य नेताओं के लगातार दौरे करवाए जा रहे हैं।

मोदी लहर का असर
भाजपा के तेज प्रचार के कारण यहां नरेंद्र मोदी की लहर बन रही है। इसका प्रमाण है कि विधानसभा की आठ में से सात सीटें भाजपा ने जीती। लोकसभा चुनाव में यह फैक्टर कितना काम करेगा, उसी पर परिणाम निर्भर करेगा।

कुल मतदाता- 16,78,686

पुरुष- 8,95,834

महिला- 7,82,852

इस बार प्रत्याशी - 11

भाजपा-कांग्रेस के चार उम्मीदवार दागी

जयपुर। प्रदेश में पहले चरण की 20 लोकसभा सीटों पर भाजपा-कांग्रेस प्रत्याशियों में से चार उम्मीदवार दागी हैं। कुल उम्मीदवारों में से 14 पर मामले दर्ज हैं। राजस्थान इलेक्शन वॉच की ओर से राज्य की बीस सीटों पर खड़े 239 उम्मीदवारों में से 238 के शपथ पत्रों का विश्लेष्ाण गुरूवार को जारी किया गया। BJP and Congress four candidate tainted
इलेक्शन वॉच की सदस्य रेणुका पामेचा और कमल टांक ने पत्रकारों को बताया कि कुल 14 उम्मीदवारों पर विभिन्न मामले दर्ज हैं। इनमें से पांच प्रत्याशियों पर गंभीर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें लोकसेवकों को काम नहीं करने देना और महिला उत्पीड़न के मामले भी दर्ज हैं।

भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के दो-दो उम्मीदवारों का रिकॉर्ड आपराधिक है। आम आदमी पार्टी के एक प्रत्याशी और छह निर्दलीयों पर भी केस दर्ज हैं। श्रीगंगानगर से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय उम्मीदवार पर महिला उत्पीड़न का मामला चल रहा है।

इन पर दर्ज हैं आपराधिक मामले
राजकुमार शर्मा (झुंझुनूं), कुंभाराम (श्रीगंगानगर ), सुरेन्द्र कुमार फुलवारिया (सीकर), ओम बिड़ला (कोटा), हनुमान बेनीवाल (नागौर), ओमप्रकाश झारोड़ा (झुंझुनूं), कर्नल सोनाराम (बाड़मेर), खीमाराम सालवी (राजसमंद), वेलाराम (उदयपुर), गौतमलाल मीणा (उदयपुर), गिरिजा व्यास (चित्तौड़गढ़), अशोक चांदना (भीलवाड़ा), पवन सिंह शेखावत (जयपुर) व तौरूराम मेघवाल (चूरू)।

41-50 की उम्र वाले सबसे ज्यादा
इस चुनाव में सबसे अधिक प्रत्याशी 41 से 50 साल की उम्र के हैं। आकड़ों के मुताबिक इस उम्र के 65 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनके अलावा 51 से 60 उम्र के 59, 31 से 40 उम्र के 44, 25 से 30 उम्र के 20, 61 से 70 उम्र के 37, 71 से 80 आयु के 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। एक उम्मीदवार की उम्र को 81 साल से भी अधिक है।

47 प्रतिशत ने नहीं दिया आयकर ब्यौरा
238 प्रत्याशियों में से 112 ऎसे हैं, जिन्होंने आयकर ब्यौरा नहीं दिया है।
11 प्रत्याशी ऎसे हैं, जिन्होंने पचास लाख रूपए से अधिक की आय बताई, लेकिन आयकर का ब्यौरा नहीं दिया।
29 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपना पेन नम्बर नहीं दिया। सबसे अधिक आय कांगे्रस के कोटा से प्रत्याशी इज्यराज सिंह ने 2.71 करोड़ रूपए बताई है।

ये भी हैं खास
पहले चरण में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 2.66 करोड़ रूपए है।
भाजपा प्रत्याशियों की औसत सम्पत्ति 8.50 करोड़ तो कांग्रेस उम्मीदवारों की औसत सम्पत्ति 13.39 करोड़ रूपए है।
11 प्रत्याशियों के पास 15 करोड़ रूपए से अधिक की सम्पत्ति है।
कांग्रेस के उदयलाल आंजना, ज्योति मिर्घा और सपा टिकट पर जयपुर ग्रामीण से चुनाव लड़ रहे धीरज गुर्जर सबसे अधिक सम्पत्ति वाले हैं। बीकानेर से चुनाव लड़ रहे गोपाल वाल्मीकि और भीलवाड़ा से चुनाव लड़ रहे रतनलाल धोबी की सम्पत्ति एक हजार रू. दर्शाई गई है।

30 प्रतिशत उम्मीदवार करोड़पति
जारी आकड़ों के मुताबिक 238 प्रत्याशियों में से 71 (30 प्रतिशत) उम्मीदवार करोड़पति हैं। इनमें से 18 भाजपा, 18 कांग्रेस के और 12 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के करोड़पति हैं। बसपा के चार और सपा का एक उम्मीदवार करोड़पति है।  

प्रेमी युगल को खंभे से बांधा

जोधपुर।शहर के निकटवर्ती माणकलाव गांव स्थित एक फार्म हाउस में परिजनों ने प्रेमी युगल को खंभे से बांध दिया। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस ने गुरूवार दोपहर दोनों को मुक्त कराया। देर शाम करवड़ थाने में युवक सहित चार जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
Lovers couple of poles fastened
सहायक पुलिस आयुक्त (मण्डोर) रजनीश पूनिया ने बताया कि अजमेर जिले में जवाजा निवासी पन्द्रह वर्षीय किशोरी अपने तीन भाई व पिता के साथ माणकलाव स्थित तुलसी फार्म हाउस पर मजदूरी करती है। फार्म हाउस पर निर्माण कार्य चल रहा है। पश्चिम बंगाल में कोलकाता निवासी मोहम्मद जहांगीर शेख (25) भी यहां काम करता था, लेकिन दस-पन्द्रह दिन पहले ही उसने काम छोड़ दिया और चौहाबो के प्रथम पुलिया क्षेत्र में काम करने लग गया।



फार्म हाउस पर काम करने के दौरान किशोरी व जहांगीर प्रेम करने लगे। बुधवार को जहांगीर ने किशोरी को फोन किया और घर से भागने की योजना बनाई। किशोरी भी तैयार हो गई और बुधवार दोपहर पावटा जा पहुंची। यहां माणकलाव निवासी मोहम्मद समद ने किशोरी को पहचान लिया।


कारण पूछने पर किशोरी ने कहा कि वह अपने भाइयों के साथ यहां आई है, लेकिन भाई उसके साथ नहीं मिले। ऎसे में वह किशोरी को लेकर फार्म हाउस आ गया, जहां से फार्म हाउस संचालक कैलाश राठी के कहने पर उसने मोहम्मद जहांगीर को फोन लगाया और काम के बकाया बीस हजार रूपए लेने के लिए फार्म हाउस बुलाया। -


बंधक बनाने के समय को लेकर विरोधाभास



किशोरी के पिता व भाइयों का कहना है कि युवक व किशोरी को गुरूवार सुबह रस्सी से बंधक बनाया गया। बाद में पुलिस ने उन्हें मुक्त कराया। वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि युवक को बुधवार रात से ही बंधक बनाकर रखा गया था।



उधर, फार्म हाउस के मालिक कैलाश राठी का कहना है कि किशोरी के परिजनों ने ही उसे बंधक बनाया, ताकि वह युवक के साथ भाग न सके। वहीं भुगतान लेने के बहाने युवक को वहां बुलाया और उसे भी बंधक बना लिया।

लग गई लोगों की भीड़


गुरूवार सुबह आसपास के ग्रामीणों ने युवक को आरसीसी के पोल व किशोरी को झोंपड़ी के पोल से बंधा देखा। कुछ ही देर में वहां भीड़ लग गई। पड़ोसी खेत के मालिक व पूर्व उप सरपंच हुक्माराम मेघवाल की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और दोनों को रस्सी के बंधन से मुक्त करवाकर थाने ले आई।



एसीपी रजनीश पूनिया व थानाधिकारी जोगेन्दर सिंह ने परिजनों को बुलाया तथा मामले की जानकारी ली। फिर किशोरी के भाई की शिकायत पर फार्म हाउस मालिक कैलाश राठी, मुनीम मोड़सिंह व युवक के मामा मोहम्मद मुस्लिम खान के खिलाफ बंधक बनाने तथा युवक मोहम्मद जहांगीर शेख पुत्र मून्टु शेख के खिलाफ किशोरी को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज किया गया।

सबक सिखाने के लिए बंधक बनाया


थानाधिकाारी जोगेन्दर सिंह ने बताया कि जहांगीर के मामा मोहम्मद मुस्लिम व अन्य ने उसे बंधक बना लिया। पुलिस को आशंका है कि किशोरी के भाइयों ने अपनी बहन को भी बंधक बना लिया। उसके पिता कुछ दिन पहले ही गांव गए थे, जो देर रात फार्म हाउस पहुंचे। इसके बाद मोहम्मद मुस्लिम ने युवक के पिता को बुलाया। युवक ने कोई शिकायत नहीं दी है।


गुरुवार, 10 अप्रैल 2014

मानवेन्द्र भाजपा से निलंबित

मानवेन्द्र भाजपा  से निलंबित 
bjp suspended Manvendra Singh from the primary membership of the party
जयपुर। बीजेपी ने बाड़मेर से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के पुत्र एवं शिव से विधायक मानवेन्द्र सिंह को गुरूवार पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मानवेन्द्र को उनके पिता जसवंतसिंह का चुनाव प्रचार करने के मामले में पार्टी ने निलंबित करने के साथ उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया है।

उन्होंने बताया कि मानवेन्द्रराष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य है जिनका निष्कासन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने कर दिया था। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे।

इस पर परनामी ने मानवेन्द्र को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। उल्लेखनीय है कि बाड़मेर में टिकट नहीं देने से नाराज होकर पूर्ववित्त मंत्री जसवंत सिंह निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर गए तथा उनके पुत्र मानवेन्द्र भी उनका साथ दे रहे थे। इस पर पार्टी ने उनके खिलाफ कार्रवाई की है।

 

बाड़मेर महिला के साथ गैग रैप कर बनाया अश्लील विडियो

बाड़मेर महिला के साथ गैग रैप कर बनाया अश्लील विडियो

बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर शहर के रामनगर में घर मे घुस कर एक महिला के साथ गैग रैप कर अश्लील विडियो बनाया।

महिलां ने गुरवार की रोज महिला थाना में चार लोगो का नामजद मुकदमा दर्ज करवाया की घर में घुसकर लोगो ने गैग रैप किया और अश्लील विडियो बनाया। पुलिस ने मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी है।

जसवंत ने घोषणा पत्र जारी कर उड़ाई भाजपा की नींद

जसवंत ने घोषणा पत्र जारी कर उड़ाई भाजपा की नींद

बाड़मेर। भाजपा से बागी होकर निर्दलीय के रूप में ताल ठोकने वाले जसवंत सिंह ने गुरूवार को अपना घोष्ाणा पत्र जारी किया। इसमें जसवंत सिंह ने 21 घोषणाएं की है। बाड़मेर लोकसभा सीट पर संभवतया पहली बार किसी निर्दलीय प्रत्याशी ने लोकसभा क्षेत्र से संबंधित घोषणा पत्र जारी किया है।


जसवंत ने बाड़मेर में प्रेस कांफेंस कर अपना घोषणा पत्र जारी किया। घोषणा पत्र में क्षेत्र के स्थानीय और राष्ट्रीय मुद्दों को प्राथमिकता दी गई है। इसमें जहां एक ओर पाक विस्थापितों, थार एक्सप्रेस जैसे बड़े मुद्दे को जगह दी गई है वहीं डोडा पोस्त की उपलब्धता को भी शामिल किया गया है। जसवंत सिंह द्वारा घोषणा पत्र जारी करने के बाद भाजपा के पेशानियों पर बल पड़ने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि जसवंत ने चुनाव लड़ने की घोषणा के वक्त कहा था कि ये असली-नकली भाजपा की लड़ाई।


मानवेन्द्र पर कार्रवाई को भाजपा आजाद
भाजपा की ओर से शिव विधायक मानवेन्द्रसिंह के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात पर जसवंत ने कहा कि पिता-पुत्र का रिश्ता संवेदनाओं से जुड़ा होता है। इस पर सवाल उठाना गलत है। जहां तक मानवेन्द्र के खिलाफ कार्रवाई का प्रश्न है इसके लिए भाजपा स्वतंत्र है।

घोषणाएं इस प्रकार है:

सामाजिक समरसता
निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता।
उच्च शिक्षा केन्द्र।
थार एक्सप्रेस का प्रतिदिन संचालन और बाड़मेर में ठहराव।
राजमार्ग 15 की पाबंदी पर पुनर्विचार।
जोधपुर में वीजा केन्द्र।
पाक विस्थापितों की समस्या का समाधान।
पेयजल व सिंचाई के लिए पानी।
जिले में महिला व शिशु चिकित्सकों की नियुक्ति।
उत्तरलाई से व्यवसायिक उड़ान।
लंबी दूरी की रेलों का बाड़मेर से संचालन।
मरूगोचर व डेयरी विकास।
डीएनपी की समस्याओं का समाधान।
हैण्डीक्राफ्ट व नमक उद्योग की स्थापना।
पशुधन की सुविधा।
डोडा पोस्त की उपलब्धता।
पर्यटन विकास।
धार्मिक स्थलों पर सुविधाएं करना।
कपड़ा व ग्वार गम उद्योग को प्रोत्साहन।
इंदिरा गांधी नहर पर भूमिहीनों को जमीन आवंटन।
प्लास्टिक थैलियों पर पूर्ण प्रतिबंध।

जातिगत राजनीती से विकास अवरुद्ध होता हैं। ।जसवंत सिंह


जातिगत राजनीती से विकास अवरुद्ध होता हैं। ।जसवंत सिंह



बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने कहा की यह चुनाव लोकतंत्र की मजबूती के लिए अहम हैं ,इन चुनावो में देश की नई तकदीर लिखी जनि हैं जिसमे बाड़मेर जिले की भागीदारी होना जरुरी हैं। जसवंत सिंह गुरूवार को चौहटन रोड स्थित हनुमान मंदिर के पास जटिया समाज आम सभा को सम्बोधित कर रहे थे ,उन्होंने कहा की राजनीती का चेहरा बदलने के लिए युवाओ को आगे आना होगा ,राजनीती में जातिवाद को कोई स्थान नहीं होना चाहिए ,उन्होंने कहा की राजनीती सिद्धांतो के साथ होनी चाहिए ,सिद्धांतो के साथ समझौता कर हम अपने स्वाभिमान को नहीं मार सकते। उन्होंने कहा की बाड़मेर जैसलमेर जिलो में विकास की असीम संभनाए हैं ,इन सम्भावनाओ को अमली जाम पहनने का पूरा प्रयास होगा ,उन्होंने कहा की दलित वर्ग के लिए कुछ ख़ास करने के प्रयास होंगे ,जसवंत सिंह ने कहा की युवाओ का जोश हैं आप इस जोश और सिंह ने कहा की भाजपा ने अपने कार्यकर्ताओ पर भरोसा करने की बजाय कांग्रेस के एक ऐसे नेता पर भरोसा किया जो पिछले बीस सालो से आपके खिलाफ चुनाव लड़ रहा था ,उन्होंने कहा की गत विधानसभा चुनावो में जनता ने उन्हें नकार दिया तो भाजपा में आ गए ,। कार्यकर्ताओ की भावनाओ की कद्र पार्टी को करनी चाहिए क्यूंकि पार्टी की जान कार्यकर्ता ही होते हैं ,भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओ की भावनो को कुचल कर अच्छा नन्ही किया इसका जवाब आपको देना हैं ,सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की वसुंधरा राजे अच्छा नहीं कर रही ,वसुंधरा को सबक सिखाना होगा , .सभा को ,रमेश मोसलपुरिया ,कैलाश मेहता ,हब्बिरहमान रब्बानी सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया ,सभा के दौरान जटिया समाज के सेकड़ो लोगो ने हाथ खड़े कर जसवंत सिंह को समर्थन देने का ऐलान किया। सभा में बड़ी तादाद में जटिया समाज सहित शहर के लोग उपस्थित थे

धुंधलनाथ जी महाराज का दो दिवशीय मेला मारुड़ी में

धुंधलनाथ जी महाराज का दो दिवशीय मेला मारुड़ी में



बाड़मेर सिद्ध श्री योगिराज धोरमनाथ जी का दो दिवसीय सत्संग मेला शुक्रवार से आरम्भ होगा। श्री प्रगनाथ जान कल्याण संस्थान के अध्यक्ष अभयनाथ ने बताया की धुंधलनाथजी महाराज के धूणे मारुड़ी में शुक्रवार और शनिवार को दो दिवसीय सत्संग मेला का आयोजन रखा गया हैं जिसमे क्षेत्र के हज़ारो की तादाद में धर्म प्रेमी बंधू शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया की इस अवसर पर श्री चंचल प्रगमठ के महंत शम्भुनाथजी सैलानी और कई संत महापुरुष ,महंत ,विद्वान भाग लेंगे उन्होंने बताया की शुक्रवार रात्रि जागरण का आयोजन रखा गया हैं

सेना पर नेताओ के बयान सही नहीं ,सेना धर्म जाती से युद्ध नहीं जीतती। । जसवंत

सेना पर नेताओ के बयान सही नहीं ,सेना धर्म जाती से युद्ध नहीं जीतती। । जसवंत 

बाड़मेर पूर्व विदेश मंत्री और निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह की पत्रकार वार्ता गुरूवार को बाड़मेर में आयोजित हुई। वसुंधरा राजे पर निशाना साधते हुए सिंह ने कहा कि राज्य में आपात काल जैसे हालात की याद आ रही हैं और वसुंधरा डरा धमका कर और परेशान कर सत्ता चला रही हैं। अपने विधायक पुत्र मानवेन्द्र सिंह की जमीन पर सेना के द्वारा कब्जा करने के मामले में जसवंत सिंह ने कहा कि यह राज्य सरकार की शह से किया गया हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जैसलमेर के विकास के लिए वे चुनाव मैदान में हैं। वहीँ सपा नेता आज़म खान के कारगिल युद्ध के बयान पर बोलते हुए जसवंत सिंह ने कहा कि किसी एक धर्म जाति या मजहब के सैनिको के युद्ध जिताने का बयान सही नही और उन्हें दुःख हैं कि राजनेता राजनीती के लिए इस तरह से बयान दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना पर राजनीती ठीक नही हैं और कारगिल युद्ध में सैनिको के अदम्य साहस को इस तरह से राजनीती में नहीं डालना चाहिए। 

जसवंत सिंह ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा की नरेंद्र मोदी बाड़मेर आ रहे हैं लोकतंत्र में अपनी बात कहने का सभी को अधिकार हे ,उन्होंने कहा की गरनमी हैं छाया पानी की व्यवस्था करा ले। जसवंत सिंह ने कहा की उनके पुत्र के निर्माणधिन माकन पर सेना के कब्जे के मामले में मुख्यमंत्री ही सही जवाब दे सकती हैं ,उन्होंने कहा की मानवेन्द्र सिंह को पार्टी से बहार करने की साज़िश रची जा रही हैं उन्होंने वसुंधरा राजे पर आरोप लगाया की वो मेरे खानदान के पीछे पड़ी हैं। 

इस दौरान जसवंत सिंह ने अपना घोषणा पत्र भी जारी किया ,घोषणा पत्र में बाड़मेर जैसलमेर जिलो के इक्कीस सूत्री  कार्यक्रम शामिल किये गए हैं। 

इन दिनों जसवंत सिंह का चुनाव प्रचार जोर शोर से चल रहा हैं और स्थनीय लोक कलाकारो ने जसवंत का बखान करते लोक गीत तैयार कर लिए हैं जो क्षेत्र में प्रसिद्ध हो गये हैं।

"मोदी-यशोदाबेन की शादी" बना चुनावी मुद्दा

वडोदरा। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार तथा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के "शादीशुदा" होने का खुलासा होते लोकसभा चुनाव के घमासान में मुख्य विपक्षी कांग्रेस और अन्य विरोधी दलों को "मुद्दा" मिल गया है। brother somabhi damodardas issues clarification on narendra modis marriage
इस बीच गुरूवार को उनके परिजनों ने इस मुद्दे पर विस्तृत सफाई दी है। ज्ञातव्य है कि जनवरी 2001 में भी राजकोट दो विधानसभा सीट पर उपचुनाव में जीत के बाद मोदी के मुख्यमंत्री बनने पर कांग्रेस ने उनके विवाह को मुद्दा बनाते हुए पर्चे वितरित किए थे।

मोदी के बड़े भाई सोमभाई मोदी ने गुरूवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी देश सेवा में लगे हैं और आज भी परिवार से अलिप्त है। चालीस-पचास साल पूर्व हुई उनकी शादी मात्र औपचारिकता बन कर रह गई थी क्योंकि उन्हीं दिनों उन्होंने देश सेवा के लिए सांसारिक भोग विलास को छोड़ते हुए गृहत्याग कर दिया था। उन्होंने यह कहते हुए मोदी का बचाव किया कि उन्होंने इनकार ही कब करा कि वे शादीशुदा नहीं है।

उन्होंने कहा है कि उनके माता पिता भी कम पढ़े लिखे और गरीब थे। उन्होंने तत्कालीन रूढियों के अनुरूप बर्ताव करते थे इसलिए छोटी सी उम्र में मोदी की शादी करा दी गई। सोमभाई मोदी ने कहा कि उनका पूरा परिवार देशवासियों से हाथ जोड़ कर विनती करता है कि मोदी के बचपन की इस घटना को आज की उनकी पद प्रतिष्ठा के आधार पर मूल्यांकित ना करें।

उन्होंने इस मामले में विरोधियों की टीका-टिप्पणी को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि इस घटना को एक गरीब और रूढिवादी परिवार की तत्कालीन परिस्थितियों के संदर्भ में देखा जाए।

वडोदरा लोकसभा सीट पर नामांकन के साथ दिए हलफनामे में पहली बार खुद के शादीशुदा होने की बात स्वीकार करने से राजनीतिक गलियारों में तूफान मच गया और महिलाओं की सहानुभूति बटोरने के लिए विरोधी मोदी की स्वीकारोक्ति को एक चुनावी मुद्दा बनाने के लिए विरोधी जुट गए हैं।

पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे मोदी (63) ने अपने नामांकन दस्तावेजों में बुधवार को पत्नी के स्थान पर जशोदाबेन का नाम लिखा। अब से पहले 2001, 2002, 2007 और 2012 में चार बार विधानसभा चुनावों के नामांकन में उन्होंने अपने वैवाहिक स्थिति के कॉलम को रिक्त छोड़ दिया था।

उनके नामांकन पत्रों में वैवाहिक स्थिति के कॉलम को रिक्त छोड़ने को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका को गत नवंबर में खारिज करते हुए उच्चतम न्यायालय ने ऎसे मामलों को आयोग के क्षेत्राधिकार की बात करार दिया था। आयोग ने इस बार नामांकन पत्र के सभी कॉलम को भरने की ताकीद की थी। बताया जाता है कि मोदी ने इसी वजह से विस्तृत कानूनी सलाह के बाद हलफनामे में अपने विवाहित होेने का उल्लेख किया है।

ज्ञातव्य है कि लगभग 19 साल की उम्र में जशोदाबेन से शादी के बाद से ही मोदी का कथित तौर पर उनसे कोई नाता नहीं रहा है। उनके गृहनगर वडनगर से लगभग 35 किमी दूर ब्राह्मणवाड़ा गांव की जशोदाबेन अब एक सेवानिवृत्त शिक्षिका हैं। पहली बार मोदी ने खुद के शादीशुदा होने की बात औपचारिक तौर पर स्वीकार की है।

बंगाल से लाए लड़कियां और शुरू कर दी वेश्यावृत्ति



जयपुर। जयपुर पुलिस ने बुधवार रात को विद्याधर नगर इलाके में देह व्यापार के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने यहां पर एक फ्लैट में चल रहे देह व्यापार के अड्डे से एक वृद्धा और दो युवतियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान दो युवक मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस ने मौके से एक लग्जरी कार, मोबाइल व अन्य सामान भी जब्त किया है।
Jaipur police busts sex racket in Vidhyadhar Nagar area
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुराना विद्याधर नगर में रहने वाले कुछ लोगों ने देह व्यापार के बारे में शिकायत की थी। इस पर विद्याधर नगर थाना प्रभारी राजवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रात को फ्लैट पर दबिश दी। यहां पुलिस ने सुनीता उर्फ नानकी देवी ( 55) को गिरफ्तार किया, जबकि यहीं एक अन्य कमरे से बंगाल के चंदनपुर जिला निवासी सोनाली ( 28) व नीलम (25) को गिरफ्तार किया है।

कार्रवाई के दौरान कमरे में मौजूद शक्ति सिंह व कालू दीवार भाग निकले। पुलिस ने कार, मोबाइल व अन्य सामान जब्त कर वृद्धा व दोनों युवतियों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया।

बड़े खुलासे की उम्मीद
युवतियों से पूछताछ में सामने आया है कि शक्ति सिंह और कालू उन्हें देह व्यापार के लिए बंगाल से जयपुर लेकर आए थे। यहां उन्हें नानकी देवी उर्फ आंटी के घर पर रखवाया गया था। आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।

 

बड़ा खतरा: जल्द चेंज कर लें जीमेल, फेसबुक के पासवर्ड -



नई दिल्ली। अगर आपने जल्द ही अपना जीमेल, फेसबुक, याहू, अमेजन, ऑनलाइन बैंक अकाउंट पासवर्ड नहीं बदला तो आपकी गोपनीय जानकारी गलत हाथों में जा सकती है। और आपके कांटेक्ट्स, बैंक में जमा पैसे, गुप्त दस्तावेजों को गलत इस्तेमाल हो सकता है।
Hurry up, change your Gmail, Facebook, bank account password
यह खतरा बड़ा है हाल ही में सामने आए "हार्टब्लीड" वायरस से। हार्टब्लीड वायरस इतना खतरनाक है कि यह ना तो आपको अटैक करते समय जानकारी देगा और ना ही इसके बाद। मतलब आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब, कैसे और कौन आपको लूट कर चला गया।

इस वायरस की सबसे खास बात यह है कि यह सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एसएसएल कोड को भी तोड़ कर गोपनीय फाइलों में घुस जाता है।

हालांकि इस वायरस अटैक से बचने के लिए कई दिग्गज कम्पनियों ने सुरक्षा चाक-चौबंद की है, लेकिन यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपना पासवर्ड बदल लें। ऎसा इसलिए कहा जा रहा है कि हो सकता है कुछ यूजर्स का पासवर्ड पहले ही हैक हो चुका हो।

बताया जाता है कि हार्टब्लीड के चक्रव्यूह में गूगल, फेसबुक, याहू, एमेजॉन जैसी दिग्गज साइट्स भी फंस सकती हैं।

11 की उम्र में शादी, 17 की उम्र में 5 बच्चों की मां -



जयपुर। जननी सुरक्षा के तमाम दावों के बीच आज भी सड़कों और फुटपाथों पर माएं बच्चों को जन्म दे रही हैं। यह किसी गांव-ढाणी की नहीं सुविधाओं से लैस राजधानी जयपुर की हकीकत है। न कोई डॉक्टर, न कोई नर्स और न ही दवाइयां, बस एक-दूसरे का साथ, जिसकी बदौलत फुटपाथ पर रहने वाली ये जननियां मिलकर नन्हीं जिंदगी को इस दुनिया में लाती हैं। इनमें से कुछ फरिश्ते वक्त के थपेड़े सह लेते हैं, तो कुछ आते ही दुनिया को अलविदा कह देते हैं। बच्चे को जन्म दिलाने का प्रशिक्षण इन्हें किसी डॉक्टर ने नहीं वक्त ने सिखाया है।

छोटी उम्र, बड़ी जिम्मेदारी
राजधानी की टोंक रोड के फुटपाथ पर रहने वाली तारा अपनी गोद में एक माह के नन्हें बेटे को लिए घूम रही थी। बच्चा आधा गोद में तो आधा हवा में झूल रहा था। हालांकि तारा उसे बार-बार प्यार से संभालने की कोशिश कर रही थी, लेकिन हर बार नाकाम रहती। उसकी बड़ी-बड़ी आंखों में चमक थी और चेहरे पर मुस्कान। उसने बताया मेरी उम्र 17 साल है। यह पहला बच्चा नहीं है, इससे पहले भी चार बच्चे हुए, उनमें से तीन कुछ दिन बाद ही मर गए।
Girl married in age of 11 and become 5 children`s mother
अब दो बच्चे हैं बेटी साढ़े पांच साल और बेटा एक माह का है। कुछ देर बाद खुशी से बोली हम डिलीवरी के लिए अस्पताल में नहीं जाते, वहां सब मुफ्त है, लेकिन फिर भी कुछ पैसा तो लगता ही है, उतना भी कहां से लाएं। यहां दो वक्त की रोटी मुश्किल से मिलती है। सब बच्चे फुटपाथ की महिलाओं ने ही करवाए। हम सब एक-दूसरे की ऎसे ही मदद करते हैं। जब सब सही हुआ तो बच्चे जी गए, नहीं तो सांसें ही नहीं चलीं। मानों फुटपाथ पर रहते-रहते उसकी भावनाएं भी कठोर हो गई।

शादी को हो गए छह साल
तारा ने बताया कि उसकी शादी को छह साल हो गए हैं। शादी के समय उसकी उम्र 11 साल थी। पिता राजसमंद से मजदूरी करने जयपुर आ गए और फिर हम यहीं फुटपाथी बनकर रह गए, गांव में भी करने को कुछ था नहीं, तो फुटपाथ को घर बनाना मजबूरी था। लड़की थी, बोझ थी उनपर तो 11साल की होने पर ही रिक्शा चलाने वाले से शादी कर दी। एक साल बाद ही मैंने एक बेटी को जन्म दिया। उस समय मैं 12 साल की थी। पहले तो समझ ही नहीं आया, बच्चा संभालूं कैसे?, लेकिन वक्त ने सब सिखा दिया। फिर हर साल बच्चे हुए, लेकिन जी नहीं पाए। अब कुछ दिन पहले ही एक बेटा हुआ है। लेकिन दुख एक ही बात का है कि ये भी यूं ही फुटपाथ पर जिंदगी काट देंगे।

किरोड़ी ने किया टि्वट "विस्फोट", मोदी को देंगे समर्थन -



जयपुर। दौसा से प्रत्याशी और लालसोट से राजपा विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने बुधवार को अपने टि्वट से राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी है। किरोड़ी ने टि्वट में बताया कि अगर वे चुनाव जीत जाएंगे तो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का समर्थन करेंगे।
Kirodi Meena tweets, if I win, will support NDA
टि्वट में लिखा कि," केन्द्र में मोदी जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनती है तो मैं मोदी जी के साथ हूं।" इस टि्वट के बाद दौसा सीट पर भाजपा कार्यकर्ताओं में असमंजस का माहौल है। वहीं राजनीतिक जानकारों के अनुसार मीणा ने अपने पक्ष में माहौल करने के लिए ये पैंतरा आजमाया है।

गौरतलब है कि किरोड़ी मीणा लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित होने से पहले भाजपा और कांग्रेस दोनों के सम्पर्क में थे। कांग्रेस ने तो उनके भाई जगमोहन को दौसा से टिकट देने का फैसला भी कर लिया था। लेकिन ऎन मौके पर फैसला टाल दिया गया। इसके अलावा उनके भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से मिलेन की खबर भी आई थी।

इसकी पुष्टि करते हुए किरोड़ी मीणा ने टि्वट कर आरोप लगाया कि,"मुझे और जगमोहन के लिए मोदी जी और राजनाथ जी ने दौसा और टोंक-सवाई माधोपुर से भाजपा टिकट ऑफर किया था।" एक अन्य टि्वट में किरोड़ी ने मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर उनकी भाजपा में वापसी रोकने का आरोप लगाया। इसमें कहा गया कि वसुंधरा के इस्तीफे के चलते उनकी भाजपा में वापसी नहीं हो पाई।

-  

रास्ते के लिए विवाद, दो लोगों को काट डाला



जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में गुरूवार को रास्ते को लेकर दो गुटों में हुए झगड़े में दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन के लगभग लोग घायल हो गए। घटना जिले के सरवाना थाना क्षेत्र के दातिया गांव की है। रास्ते के विवाद को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों गुट एक दूसरे पर तलवार और लाठियां लेकर टूट पड़े। घायलों को सांचौर और जालौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Two group collided in Jalore, 2 killed
पुलिस ने बताया कि दातिया गांव में दो पक्षों में रास्ते को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते गुरूवार को मामला फिर से उठ खड़ा हुआ। इसके चलते पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई लेकिन थोड़ी ही देर में धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।

जहां गुजरात के घोसर निवासी नत्थाराम कोली और दातिया गांव निवासी जोराराम ने दम तोड़ दिया। नत्थाराम यहां पर खेती करने के लिए आया था। इनके अलावा सेवाराम, मोडाराम, भंवर, उमगदेवी, धोकाराम समेत करीब 12 लोग अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

-  

जैसलमेर सरहद में चार बांग्लादेशी गिरफ्तार

जैसलमेर सरहद में चार बांग्लादेशी गिरफ्तार 

जैसलमेर: सीमा सुरक्षा बल की बडी कार्यवाही, सरहद पर पकडे गये चार बांग्लादेशी, तनोट क्षेत्र की है घटना, पाकिस्तान जाने का कर रहे थे प्रयास, बांग्लादेशियों से विभिन्न ऐजेन्सियां कर रही है पूछताछ।

कमरे में बंद मिले छात्र-छात्रा, मचा बवाल

जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के ओल्ड कैम्पस में बुधवार को एक छात्र व छात्रा के बंद कमरे में होने की सूचना पर बवाल मच गया। पुलिस भी मौके पर पहुंची, हालांकि पुलिस का कहना है कि उसे कमरे में छात्र छात्रा तो मिले, लेकिन वे केवल नोट्स आदान प्रदान करने वहां आए थे। Students were locked in the room student created a ruckus
जबकि प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि दोनों ने कमरा अंदर से बंद कर रखा था और पुलिस ने दरवाजा खटखटाकर खुलवाया। विवि प्रशासन भी मामले को सामान्य बता कर रफा-दफा करने का प्रयास कर रहा है। इधर शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की घटना की कतिपय संगठनों ने निंदा की है।

घटना ओल्ड कैम्पस के स्थित जसवंत हॉल के उपाध्यक्ष कार्यालय की है। यहां दोपहर में एक छात्र और छात्रा कमरे में बंद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जब विवि चौकी पुलिस वहां पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था।

पुलिस के दरवाजे खटखटकाने के बाद कुछ देर बाद दरवाजा खुला जो एक लड़का व लड़की अंदर से निकले। अंदर बैडशीट बिछी हुई थी और उनके कपड़े अस्त-व्यस्त थे। पुलिसवाले दोनों छात्र-छात्रा को विवि चौकी पर लेकर गए और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। इस मामले के बाद बात विवि कैम्पस में आग की तरह फैल गई।

कमरा बंद था- पुलिस
इस मामले में हंगामा बढ़ता देख विवि व पुलिस डैमेज कंट्रोल में लग गए। दोनों ऎसी घटना से इनकार कर रहे है और इस मामले को नोट्स के लेन-देन की बात कर सामान्य घटना बता रहे हैं। मौके पर गए एएसआई भगाराम चौधरी का कहना था कि कमरा बंद तो था, लेकिन अंदर से कुंदी नहीं लगी हुई थी। छात्रसंघ उपाध्यक्ष के कार्यालय में दोनों बैठे थे। दोनों छात्र-छात्रा किसी संदिग्ध हालत में नहीं मिले।

छात्रा नोट्स देने गई थी-विवि
इधर वाणिज्य संकाय के अधिष्ठाता प्रो. ललित गुप्ता का कहना है कि छात्रा छात्र को नोट्स देने आई थी। छात्र ओल्ड कैम्पस का है और छात्रा हाल ही में 12 वीं पासआउट है। पकड़ी गई छात्रा की बड़ी बहन इस छात्र की सीनियर है। छात्र ने अपने छोटे भाई के लिए नोट्स लेने के लिए छात्रा को ओल्ड कैम्पस में बुलाया था।

यही बात मौके पर गए एएसआई इधर प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि छात्र-छात्रा काफी देर से बंद कमरे में थे और पुलिस के आने के बाद ही कमरा खोला गया है। अब पुलिस और विवि प्रशासन मामले को रफा-दफा करने में जुटे हैं।

एनएसयूआई ने की निंदा
इस घटना के बाद एनएसयूआई ने घटना की निंदा की है। एनएसयूआई जिलाध्यक्ष कुश गहलोत ने बताया कि विवि को इस तरह की घटना रोकने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। छात्राओं की सुरक्षा के लिए विवि को अतिरिक्त सुरक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए। -  

लोकसभा का पहला बड़ा घमासान, 91 सीटों पर मतदान शुरू

नई दिल्ली। सोलहवीं लोकसभा के लिए गुरूवार को पहला बड़ा घमासान शुरू हो गया है। मतदान के तीसरे चरण में 14 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है।first big battle for 91 seat of lok sabha election
मतदान सुबह सात बजे से लेकर शाम छह बजे तक होगा।

मतदान के इस चरण में कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम के हवाले हो जाएगा। हरियाणा, दिल्ली और केरल की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है। साथ ही ओडिशा में विधानसभा के लिए भी मत डाले जा रहे हैं। इससे पहले के दो चरणों में पूर्वोत्तर की 12 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है।

कहां कितनी सीटों पर मतदान
बिहार : 6
क्यों अहम: बिहार में इस बार जदयू, भाजपा और राजद-कांग्रेस गठजोड़ के बीच कांटे का मुकाबला। मतदान के रूझानों से शेष बिहार में राजनीतिक दल अपनी बढ़त या स्थिति का आकलन कर सकेंगे।

केरल : 20
क्यों अहम: कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन के बीच कांटे की टक्कर। इस बार नरेंद्र मोदी ने केरल में कई सभाएं कीं। भाजपा को राज्य से आस।

हरियाणा : 10
क्यों अहम: दिल्ली से सटा राज्य, कांग्रेस को गढ़ बचाने की चुनौती, "आप" की उम्मीदें भी दांव पर।

ओडिशा : 10
क्यों अहम: बीजद, भाजपा व कांग्रेस मैदान में। बड़ी पार्टियो में गठबंधन नहीं।

दिल्ली : 7
क्यों अहम: कांग्रेस : सीटें बचाना लक्ष्य, भाजपा : वापसी की तलाश, आप : प्रतिष्ठा दांव पर।

झारखंड : 4
क्यों अहम: नक्सल प्रभावित। भाजपा, झामुमो, कांग्रेस, राजद में मुकाबला।

उत्तरप्रदेश : 10
क्यों अहम: भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा में कांटे की टक्कर। जातिवाद व सांप्रदायिकता का कार्ड जमकर खेला गया।

महाराष्ट्र : 10
क्यों अहम: कांग्रेस को भाजपा-शिवसेना से कड़ी चुनौती।

मध्यप्रदेश : 9
क्यों अहम: भाजपा के मजबूत आधार वाले इलाके से शेष राज्य के वोटिंग पैटर्न का पता चलेगा।

यहां 1-1 सीट पर
चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप व अंडमान-निकोबार

कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी के समर्थन में निकाली रैली

जैसलमेर। बाडमेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी के समर्थन में बुधवार दोपहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यहां रैली निकाली और लोगों से समर्थन मांगा। रैली में कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी भी शामिल थे। इस दौरान उन्होंने शहर के मुख्यमार्गो पर जनसंपर्क करते हुए आमजन से वोट व समर्थन मांगा। इससे पूर्व जैसलमेर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौधरी का ढोल नगाड़ों से अभिनन्दन किया। जिला प्रवक्ता शंकरलाल माली ने बताया कि कंाग्रेस के प्रत्याशी चौधरी ने रैली से पूर्व डा.अम्बेडकर, सत्यदेव व्यास, शहीद सागरमल गोपा की प्रतिमाओं पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें नमन किया। रैली का आगाज सत्यदेव व्यास पार्क से हुआ।Congress took out a rally in support of Chaudhry
रैली में शामिल कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ चौधरी ने मुख्य बाजार मे डोर टू डोर आमजन व व्यापारियों से जनसंपर्क किया। गड़ीसर चौराहे से हनुमान चौराहे तक लोगों ने विभिन्न जगहों पर चौधरी का स्वागत किया। इस दौरान चौधरी ने हर सुख दुख मे साथ देने का विश्वास दिलाने के साथ आशीर्वाद के रूप में मत देने की अपील की। इस दौरान जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, जिलाध्यक्ष रावताराम पंवार, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, कॉपरेटिव बैंक के अध्यक्ष देवीसिंह भाटी, नगरपरिषद के सभापति अशोक तंवर, जैसलमेर ब्लॉक अध्यक्ष

रेशमाराम, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सुमार खां, उपाध्यक्ष दिनेशपालसिंह, पूर्व बीसूका उपाध्यक्ष देवकाराम माली, मेघराज परिहार, गाजी खां उर्फ छोटु खां, राणजी चौधरी, खटन खा मंगलिया, पार्षद आनंद व्यास ,जगदीश बिस्सा, एडवोकेट महेन्द्र चौधरी, नगर अध्यक्ष सिकन्दर अली गाडीवान, महामंत्री उम्मेद आचार्य, महिला अध्यक्ष प्रेमलता चौहान, एनएसयुआई अध्यक्ष अशोक बारूपाल, प्रदीप राठौड़, विकास व्यास, चन्द्रशेखर पुरोहित, जेनाराम सत्याग्रही, पवन सुदा, राजकुमार भाटिया, मानसिहं देवड़ा, लीलाधर दैया आदि साथ थे। चौधरी ने गांधी दर्शन के सामने महात्मा गांधी की प्रतिमा को सूत की माला पहनाई।

फतेहगढ़ . बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने फतेहगढ़ उपखण्ड क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस को समर्थन देकर उन्हें विजयी बनाने की अपील की। इससे पूर्व हरीश के फतेहगढ़ पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका ढोल नगाड़ों से अभिनन्दन किया। चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस गरीबों की पार्टी रही है। पार्टी ने हमेशा गांव व गरीब के विकास के लिए काम किया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा धर्म व सम्प्रदाय के नाम पर राजनीति कर लोगों को बांट रही है। उन्होंने लोगों से विकास को देखकर वोट देने की अपील की। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ट नेता गोवर्द्धन कल्ला ने भाजपा प्रत्याशी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो हमारा (कांग्रेस)का नहीं हो सका वो उनका (भाजपा) का कैसे होगा। जनसभा में जिला प्रमुख अब्दुला फकीर, कांग्रेस नेता रूपाराम धणदे, हुसैन फकीर, सवाईखां, चेलक सरपंच सुखपालसिंह, सादुलसिंह, चंगेज खां ने भी विचार व्यक्त किए।

रामगढ़ . बाड़मेर- जैसलमेर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी ने बुधवार को रामगढ़ में चुनावी सभा में लोगों से मत व समर्थन मांगा। चौधरी ने कांग्रेस सरकार के किए गए कार्यो का बखान किया। चौधरी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने झूठ बोलकर सत्ता हासिल की है, लेकिन लोकसभा में उनकी चालें नहीं चलेगी। सभा को जिला प्रमुख अब्दुल्ला फकीर, पूर्व विधायक गोवर्द्धन कल्ला, जिलाध्यक्ष रावताराम, दिनेशपालसिंह आदि ने संबोधित किया। इस दौरान जतनादेवी, देशलाराम, भंवरसिंह, गोविन्द भार्गव, खेतमल खत्री, अर्जुन दैया, छगनलाल, मालमसिंह, सेंवत खान आदि उपस्थित थे। सभा से पूर्व रामगढ़ पहुंचने पर चौधरी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

मोदी ने कबूला, "मैं शादीशुदा हूं, जशोदा मेरी पत्नी है" -



अहमदाबाद। एक बड़े ही आश्चर्यजनक मामले में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने अपने राजनीतिक जीवन में पहली बार अपनी पत्नी का नाम सार्वजनिक किया है। वडोदरा लोकसभा सीट से भरे गए नामांकन में 63 वर्षीय मोदी ने इस बात का उल्लेख किया है कि उनकी पत्नी का नाम जशोदा बेन है। हालांकि, पत्नी की संपत्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
Modi admits he is married, `Jashodaben is my wife`
जशोदा बेन के साथ-साथ किसी का नाम आश्रित के रूप में शामिल नहीं है। वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव के नामांकन के समय मोदी ने जीवन साथी के कॉलम को खाली छोड़ रखा था। इसी तरह वर्ष 2007 के नामांकन के समय भी यह कॉलम रिक्त रखा गया था, जबकि वर्ष 2002 के विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं किया था। विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से मोदी के अपनी पत्नी के नाम का उल्लेख नहीं करने का आरोप लगाया जाता रहा है।
Modi admits he is married, `Jashodaben is my wife`

कौन है मोदी की पत्नी
62 वर्षीय जशोदाबेन रिटयार्ड स्कूल टीचर मोदी की पत्नी हैं। जशोदा की मोदी के साथ 17 साल की उम्र में ही शादी हो गई थी और शादी के तीन साल बाद ही बिना कोई झगड़े के वे मोदी से अलग हो गई थी। लेकिन अभी राजनीति से कोई लेना देना नहीं है। ज्यादा समय पूजा-पाठ में बिताने वाली जशोदा को अभी 14 हजार रूपए हर महीने पेंशन के रूप में मिलते हैं और अपना ज्यादा समय अपने भाई के साथ ही काटती है।

जशोदाबेन ने एक मीडिया रिपोर्ट में बताया था कि हमारा आपस में कोई झगड़ा नहीं हुआ था। मैं ही अपनी मर्जी से उनसे अलग होकर अपने पिता के घर चली गई थी। जब मैं पढ़ाई छोड़कर उनके घर आई तो उन्होंने मुझे पढ़ाई जारी रखने के लिए कहा। शादी के बाद बातचीत की शुरूआत उन्होंने ही की थी। हम किसी कड़वाहट के साथ अलग नहीं हुए थे। तीन सालों में हम केवल तीन महीने ही साथ रहे थे। उन्होंने मुझसे कभी आरएसएस या राजनीति की ओर अपने झुकाव को लेकर बातचीत नहीं की। जब मोदी ने मुझसे कहा कि मैं पूरे देश में घूमूंगा और जहां मन करेगा जाऊंगा तो मैंने भी उनके साथ चलने की बात कही थी। लेकिन उन्होंने मना कर दिया। ऎसे में मैंने भी ससुराल जाना बंद कर दिया और अपने पिता के घर वापस चली गई।

साथ ही जशोदाबेन ने कहा था कि उनमें और मोदी में अलग होने के बाद कोई संपर्क नहीं है। जब उनसे पूछा गया कि अगर वे वापस बुलाए तो क्या करोगे तो जशोदाबेन ने कहा था कि मुझे नहीं लगता कि वे मुझे वापस बुलाएंगे। मैं उनसे मिलने कभी नहीं गई।


मोदी की संपत्ति
मोदी ने नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त अपनी संपत्ति की भी जानकारी दी। नरेद्र मोदी के पास कुल 1.5 करोड़ रूपए की संपत्ति है। इसमें 51.57 लाख रूपए की चल और 01 करोड़ रूपए की अचल संपत्ति हैं। अचल संपत्ति के रूप में उनके पास गांधीनगर में प्लॉट है। जिसकी कीमत एक करोड़ रूपएं आंकी गई है। इसके अलावा 29,700 रूपए नकद, 1,35 लाख रूपए की चार सोने की अंगूठी है। मोदी के पास अपना कोई भी वाहन नहीं है। नवंबर 2012 में विधानसभा के नामांकन के समय मोदी की कुल संपत्ति 1 करोड़ 33 लाख से ज्यादा बताई थी। इन 16 महीनों में यह 19 लाख रूपए बढ़ी है।

बुधवार, 9 अप्रैल 2014

बायतु में जसवंत सिंह के कार्यालय का शुभारम्भ

बायतु में जसवंत सिंह के कार्यालय का शुभारम्भ 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के बायतु विधानसभा क्षेत्र का कार्यालय का शुभारम्भ बायतु मुख्यालय पर भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष और नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने किया। इस अवसर पर पूनमाराम मेघवाल ,महावीर जीनगर ,पर्वत सिंह परेउ जीतू सेवक ,ओम प्रकाश मेवाड़ा ,नरपत मेघवाल ,मोहबताराम मेघवाल ,हेमाराम सांसी ,मदन हरिजन ,पांचाराम भील ,भंवर लाल सांसी ,निम्बाराम सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

उद्घाटन के बाद सभा को सम्बोधित करते हुए बलराम प्रजापत ने कहा कि देश में हो रहे चुनाव निर्णायक चुनाव हें ,उन्होंने कहा कि बाड़मेर से हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रतिक जसवंत सिंह चुनाव लड़ रहे हें। उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान का मुनाबाव खोखरापार सड़क मार्ग जसवंत सिंह ने हिंगलाज यात्रा के दौरान खुलवाकर दोनों देशो कि अवाम के लिए अमन और प्यार के रास्ते खोल दिए ,वर्षो से बिछड़े रिश्तो को फिर मिलाया ,उन्होंने कहा कि चुनाव जाती से नहीं लड़े जाते छतीस कौम को साथ लेकर चुनाव लड़ना होता हें। उन्होंने कहा कि आज जसवंत सिंह को छतीस कौम का समर्थन हासिल हें। 

किसानो के हितो कि रक्षा कि जायेगी चित्रा सिंह

चित्रा सिंह ने गुडा मालानी में जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे 

किसानो के हितो कि रक्षा कि जायेगी चित्रा सिंह 

बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह के लिए समर्थन जुटाने के लिए चित्रा सिंह ने  गुड़ा मालानी विधानसभा क्षेत्र के दर्जनो गाँवों में सभाए कर जसवंत सिंह के लिए वोट मांगे ,लोगो ने जगह जगह चित्रा सिंह का  ओढ़ाकर स्वागत कर जसवंत सिंह को समर्थन का भरोसा दिया। चित्रा सिंह ने बुधवार को गादड़ी ,आलपुरा ,बाणसार ,खुडाला ,उदानियो कि ढाणी ,गांधव ,बेरी गाँव और नगर  सभाओ का आयोजन किया। सभाओ में जसवंत समर्थको कि भरी भीड़ जुटी ,गांधव सभा को सम्बोधित करते हुए चित्रा सिंह ने कहा कि गुड़ा धोरीमना के गाँवों को नर्मदा नहर योजना से  जोड़ कर आम जन को  उपलब्ध करना प्राथमिकता हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह बाड़मेर जैसलमेर के विकास को लेकर तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसानो के हितो कि रक्षा कि जायेगी किसानो को उनके अधिकार दिलाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा जातिगत राजनीती से ऊपर उठाकर जिस तरह जनता जसवंत सिंह के समर्थन में आगे आ रही हें वो उत्साहित करने वाला हें ,उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह का जो अपमान भाजपा ने किया उसे बाड़मेर जैसलमेर कि जनता ने अपना अपमान समझ जोरदार समर्थन देकर राज्य कि मुखिया कि नींद उड़ा दी ,उन्होंने कहा कि सत्तरह अप्रैल तक यह जोश बरकरार।  

चुनाव कंही से लड़ा अपनी धरती को नहीं भुला जसवंत सिंह

जसवंत सिंह का बायतु विधानसभा क्षेत्र में भव्य स्वागत

चुनाव कंही से लड़ा अपनी धरती को नहीं भुला जसवंत सिंह


बाड़मेर संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्यासी और पूर्व विदेश मंत्री जसवंत सिंह ने बुधवार को बायतुविधानसभा क्षेत्र के गिडा और कानोड़ में बड़ी सभाए कर अपने लिए समर्थन जुटाया। उनके साथ स्वरुप सिंह राठोड ,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम प्रजापत ,पर्वत सिंह परेउ ,पूनमाराम मेघवाल ,महावीर जीनगर सहित सेकड़ो कि तादाद में कार्यकर्ता और जनता सभाओ में उपस्थित थे। सभाओ को सम्बोधित करते हुए जसवंत सिंह ने कहा कि मैं चुनाव कहीं से लड़ा मगर अपनी धरती को नहीं भुला ,उन्होंने कहा कि मैं किसी पद पर रहा अपने क्षेत्र के विकास का पूरा ख्याल रखा ,उन्होंने कहा योजना आयोग में रहते हुए बाड़मेर जैसलमेर जिलो के लिए राष्ट्रीय मरू गोचर योजना शुरू करवा विशेष बजट आवंटन कराया कि क्षेत्र के चरागाहों का विकास हो सके ,उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्री रहते हुए बाड़मेर मुनाबान ब्रॉडगेज लाइन के लिए विशेष बजट आवंटन करा कर इस कार्य को पूरा कि ,बाड़मेर कि चार बड़ी पेयजल योजनाओ को वितीय स्वीकृति दिलाकर उसे शुरू करवाया ,जोधपुर में एम्स हॉस्पिटल स्वीकृत कराया ,उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थो के लिए जिस तरह से मनगढंत आरोप राज्य कि मुख्या लगा रही हें उससे दुःख होता हें ,उन्होंने कहा कि पार्टी के आदेश से चुनाव लड़ता था ,पार्टी को सीट निकलनी होती वहा हमें भेजा जाता ,पार्टी का आदेश मानना स्वार्थ हे यह मुझे आज पता चला। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मेरा अपमान नहीं किया मेरे क्षेत्र कि जनता का अपमान किया ,उन्होंने कहा कि चुनाव मैं नहीं लड़ रहा मेरे क्षेत्र कि जनता लड़ रही हें यह अहसास मुझे जनता ने करवा दिया ,उन्होंने उतसिह युवाओ कि और चुटकी लेते हुए कहा कि मैं कोई अपनी बधाई नहीं कर रहा मगर निष्ठा और लगन के साथ म्हणत कर आप अपनी मंजिल तक पहुँच सकते हें ,उन्होंने युवाओ से आह्वान किया कि जातिगत आधारित कोई काम ना करे आप सभी को साथ लेके चले ,निति और नियत साफ़ रखे आप जरुर आगे बढ़ेंगे। सभाओ को भाजपा के पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य स्वरुप सिंह राठोड ,पूर्व जिला अध्यक्ष बलराम प्रजापत ने भी सम्बोधित किया।