नई दिल्ली। अगर आपने जल्द ही अपना जीमेल, फेसबुक, याहू, अमेजन, ऑनलाइन बैंक अकाउंट पासवर्ड नहीं बदला तो आपकी गोपनीय जानकारी गलत हाथों में जा सकती है। और आपके कांटेक्ट्स, बैंक में जमा पैसे, गुप्त दस्तावेजों को गलत इस्तेमाल हो सकता है।
यह खतरा बड़ा है हाल ही में सामने आए "हार्टब्लीड" वायरस से। हार्टब्लीड वायरस इतना खतरनाक है कि यह ना तो आपको अटैक करते समय जानकारी देगा और ना ही इसके बाद। मतलब आपको पता ही नहीं चलेगा कि कब, कैसे और कौन आपको लूट कर चला गया।
इस वायरस की सबसे खास बात यह है कि यह सबसे सुरक्षित माने जाने वाले एसएसएल कोड को भी तोड़ कर गोपनीय फाइलों में घुस जाता है।
हालांकि इस वायरस अटैक से बचने के लिए कई दिग्गज कम्पनियों ने सुरक्षा चाक-चौबंद की है, लेकिन यूजर्स को सलाह दी जा रही है कि वे अपना पासवर्ड बदल लें। ऎसा इसलिए कहा जा रहा है कि हो सकता है कुछ यूजर्स का पासवर्ड पहले ही हैक हो चुका हो।
बताया जाता है कि हार्टब्लीड के चक्रव्यूह में गूगल, फेसबुक, याहू, एमेजॉन जैसी दिग्गज साइट्स भी फंस सकती हैं।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें