जालोर। राजस्थान के जालोर जिले में गुरूवार को रास्ते को लेकर दो गुटों में हुए झगड़े में दो जनों की मौत हो गई। वहीं एक दर्जन के लगभग लोग घायल हो गए। घटना जिले के सरवाना थाना क्षेत्र के दातिया गांव की है। रास्ते के विवाद को लेकर झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों गुट एक दूसरे पर तलवार और लाठियां लेकर टूट पड़े। घायलों को सांचौर और जालौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि दातिया गांव में दो पक्षों में रास्ते को लेकर कुछ समय से विवाद चल रहा था। इसी के चलते गुरूवार को मामला फिर से उठ खड़ा हुआ। इसके चलते पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई लेकिन थोड़ी ही देर में धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। इसमें दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
जहां गुजरात के घोसर निवासी नत्थाराम कोली और दातिया गांव निवासी जोराराम ने दम तोड़ दिया। नत्थाराम यहां पर खेती करने के लिए आया था। इनके अलावा सेवाराम, मोडाराम, भंवर, उमगदेवी, धोकाराम समेत करीब 12 लोग अस्पताल में भर्ती है। घटना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
-
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें