महात्मा ईसरदास और नागणेचिया माता के धोक लगाई जसवंत सिंह ने

महात्मा ईसरदास और नागणेचिया माता के धोक लगाई जसवंत सिंह ने 


बाड़मेर निर्दलीय प्रत्यासी जसवंत सिंह ने अपने आराध्य संत महात्मा इसरदास केभादरेश स्थित  मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना कर धोक लगाई और जीत की कामना की वहीँ चली में माता नागणेचिया के मंदिर जाकर पूजा अर्चना की। इससे पहले जसवंत सिंह का चली में ग्रामीणो ने भव्य स्वागत किया। 

टिप्पणियाँ