शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी टैंपो चालक गिरफ्तार


नौवीं की छात्रा के साथ दुष्कर्म का आरोपी टैंपो चालक गिरफ्तार

देर रात पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार 


  नावां सिटी नौवीं कक्षा की 15 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में पुलिस ने एक टैंपो चालक के खिलाफ गुरुवार को मामला दर्ज कर देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शहर के रैगर मोहल्ला निवासी व नौवीं में पढऩे वाली छात्रा के दादा ने रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में कहा कि मोहल्ले का ही टैंपो चालक सुरेश उर्फ कालू पुत्र भंवर रैगर करीब 10-15 दिन पहले उसकी पोती को बहला फुसला कर कुचामन ले गया था। वहां शाकंभरी माता के मंदिर में ले जाकर उसकी पोती की कुछ फोटो खींची। उसके बाद वह उसे लेकर नावां आ गया। यहां वह उस पर मिलने के लिए दबाव डालने लगा। उसे आए दिन परेशान करने लगा। 

दीपावली से चार-पांच दिन पहले वह घर पर आया और फोटो सार्वजनिक करने की धमकी देकर उसकी पोती छत पर ले गया और दुष्कर्म किया। इसके बाद दो-तीन दिन तक लगातार उसने ऐसा किया। दीपावली की रात में भी उसने दुष्कर्म किया तो तंग आकर लड़की ने अपने परिजनों को इस बारे में बताया। थानाधिकारी महावीर चौधरी ने बताया कि छात्रा का मेडिकल करवा लिया है। आरोपी सुरेश उर्फ कालू को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच कुचामन सीओ विमल नेहरा कर रहे हैं।

आहोर/साधु की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में दर्ज

साधु की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में दर्ज 




 साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद भाई ने बरलूट थाने में दर्ज करवाया हत्या का मामला, मेघवाल समाज ने जताया रोष

 आहोर/ हरजी उपखंड क्षेत्र के हरजी गांव की सिरोही जिले की सीमा पर स्थित मीठी बेरी में बाबा रामदेव मंदिर के साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में साधु के मेडा उपरला निवासी सांसारिक भाई पकाराम ने बरलूट थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जानकारी उस समय लगी जब एक अन्य संत मीठी बेरी संत डूंगरदास से मिलने गुरुवार सवेरे पहुंचे। इस दौरान उन्हें साधु का शव खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया। 

घटना की सूचना मिलते ही हरजी गांव के मेघवाल समाज के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं हरजी गांव के साथ सिरोही जिले के जुबलीगंज, मनादर, मेडा उपरला, कैलाश नगर गांव के मेघवाल समाज के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बरलूट पुलिस थाने को भी घटना की सूचना दी। जिस पर बरलूट थानाधिकारी सवाईसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद मेघवाल समाज के लोगों ने साधु की हत्या का संदेह जताते हुए घटनास्थल से शव नहीं उठाने दिया। साथ ही घटना स्थल की जांच डॉग स्कवायर्ड टीम से करवाने व आरोपियों के गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। जांच के बाद घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाने की भी मांग की गई। जिस पर सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक हिम्मतसिंह, कालन्द्री थानाधिकारी जस्साराम बोस, पालड़ी एम थानाधिकारी कैलाशदान बाहरठ ने मेघवाल समाज के लोगों से समझाइश कर निष्पक्ष जांच करने के साथ शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिस पर सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व पुलिस आला अधिकारियों द्वारा गुरुवार शाम को जोधपुर से डॉग स्कवायर्ड टीम व सिरोही से मेडिकल टीम को बुलाया गया, लेकिन शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

मृतक के भाई ने करवाया हत्या की दी रिपोर्ट

जालोर-सिरोही जिले की सीमा पर मीठी बेरी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के साधु डूंगरदास महाराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद साधु के सांसारिक भाई जालोर जिले के मेडा उपरला गांव निवासी पकाराम मेघवाल पुत्र जोपाराम ने बरलूट थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया। साथ ही पकाराम मेघवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से साधु डूंगरदास महाराज मीठी बेरी स्थित रामदेव मंदिर में अकेले ही रहते थे।

॥जालोर सिरोही सीमा पर स्थित रामदेव मंदिर के साधु की संदिग्ध मौत के बाद उसके सांसारिक भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच के लिए डॉग स्कवायर्ड टीम बुलाई गई है। साथ ही मौके से फिंगर प्रिंट व फूट स्टेप ले लिए है। - सवाईसिंह, थानाधिकारी, बरलूट (सिरोही)

॥हम मामले की जांच कर रहे हैं। मौके पर ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और शीघ्र जांच की मांग की है। जिसके कारण उन्होंने शाम तक शव नहीं उठाया। - संजय कुमार गुप्ता, एएसपी, सिरोही

बाड़मेर हादसों में दो की मौत, एक घायल


हादसों में दो की मौत, एक घायल 

बाड़मेर. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 15 के निकट दो जगह अलग-अलग हुए हादसों में दो जनों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया। जिसमें एक हादसा सनावड़ा के नजदीक मलाणियों की ढाणी के पास हुआ वहीं दूसरा हादसा हरसाणी फांटे के निकट हुआ।

सदर पुलिस के अनुसार चीमाराम पत्र ताजा राम जाट निवासी सनावड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके भतीज मुकेश पुत्र घमाराम जाट व अमराराम पुत्र वीरमाराम जाट निवासी सारणों का तला (जाखड़ों की ढाणी) पैदल ही सड़क मार्ग से गुजर रहे थे। इस दौरान बाड़मेर की तरफ आ रहे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मुकेश की मौके पर मौत हो गई, जबकि अमराराम गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे बाड़मेर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया गया। इसी तरह सदर ग्रामीण थानांतर्गत नवाब खां ने मामला दर्ज करवाया कि उसका भाई धने खां पुत्र जानू खां मुसलमान निवासी लाखेटाली हरसाणी फांटे पर दुकान चलाता है। बुधवार रात्रि में दुकान बंद कर मोटरसाइकिल से घर जा रहा था। इस दौरान सड़क मार्ग पर पशु आने से मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई और धने खां ने दम तोड़ दिया।

लक्ष्मीनाथजी को धराया छप्पन भोग

लक्ष्मीनाथजी को धराया छप्पन भोग 

जैसलमेर. नगर अराध्य लक्ष्मीनाथ मंदिर में गुरुवार को लाभ पंचमी के अवसर पर भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष होने वाले छप्पन भोग महोत्सव के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शाम को 6.30 बजे महाआरती के पश्चात छप्पन भोग के दर्शन खोले गए। दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। मंदिर परिसर को भव्य लाइटिंग के साथ सजाया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए दर्शनों के लिए भी बेरीकेडिंग लगाए गए।

उमड़े श्रद्धालु, लगी कतारें :गुरुवार को आयोजित छप्पन भोग महोत्सव के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े। लक्ष्मीनाथजी शहर के अराध्य देव है। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई। मंदिर में फूलों का भव्य शृंगार किया गया।

गुरुवार, 7 नवंबर 2013

जलाए राहुल के पोस्टर, फाड़े बैनर

भादरा(हनुमानगढ़)। भादरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस से जयदीप डूडी को टिकट दिए जाने के खिलाफ कार्यकर्ताओं में विरोध के स्वर तेज हो गए हैं। कस्बे में ब्लाक कांगे्रस कार्यालय के बाहर गुरूवार को टिकट नहीं मिलने के विरोध में पीसीसी सदस्य संदीप ढुकिया के समर्थकों ने राहुल गांधी व अन्य नेताओं के पोस्टर जलाए तथा नारेबाजी की।
नाराज ढुकिया समर्थकों ने कार्यालय में लगे कांगे्रस के पोस्टर भी फाड़ डाले। डूडी को टिकट दिए जाने के खिलाफ संदीप ढुकिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य से त्यागपत्र देने तथा निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है। उनके समर्थन में ब्लाक कांगे्रस अध्यक्ष मनजीत बैनीवाल ने भी पार्टी से इस्तीफा देने की घोषणा की है।

जेईएन एक लाख की घूस लेते पकड़ा

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सड़क निर्माण कार्य के 68 लाख रूपए का भुगतान करने की एवज में एक लाख रूपए की घूस लेते सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार व सहायक अभियंता को गुरूवार को जालोर के भीनमाल में गिरफ्तार किया। आरोपी अभियंता के जोधपुर स्थित घर की तलाशी भी शुरू की गई है।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी के अनुसार जालोर जिले में रानीवाड़ा तहसील के चार गांव निवासी बाबूलाल पुत्र देवाराम पटेल पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार है। उसने क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य करवाया। जिसके बदले 68 लाख रूपए का भुगतान होना है। इस राशि के भुगतान के बदले पीडब्ल्यूडी भीनमाल के सहायक अभियंता सुदेश सिंह ने दो प्रतिशत के हिसाब से 1.40 लाख रूपए की मांग की। जिसमें से 30 हजार रूपए बाबूलाल ने उसे दे भी दिए।

शेष राशि की और मांग करने पर बाबूलाल ने जालोर स्थित एसीबी के उपाधीक्षक से लिखित में शिकायत की। गोपनीय सत्यापन के दौरान सहायक अभियंता ने एक लाख रूपए और लेने की पुष्टि हुई। जिस पर गुरूवार को बाबूलाल पटेल एक लाख रूपए लेकर भीनमाल स्थित विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय गया, जहां सहायक अभियंता अपने कक्ष में नहीं मिले। अभियंता के गिरफ्त में आते ही ब्यूरो ने भीनमाल व जोधपुर में झालामण्ड चौराहे के पास पृथ्वीराज नगर स्थित मकान की तलाशी शुरू की, जो रात तक चल रही थी।

पचपदरा में कांग्रेस दो फाड़। . प्रत्यासी के खिलाफ उतरेंगे बागी

पचपदरा में कांग्रेस दो फाड़। . प्रत्यासी के खिलाफ उतरेंगे बागी
बाड़मेर विधानसभा चुनावो में कांग्रेस द्वारा पचपदरा विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओ के विरोध को नज़र अंदाज कर वर्त्तमान विधायक मदन प्रजापत को टिकट देना कांग्रेस को भरी पद सकता हें ,विधायक को प्रत्यासी बनाये जेन के विरोध में पचपदरा कांग्रेस दो फाड़ हो गयी ,पचपदरा में आज हुई बागियों कि बैठक में कुंपाराम पंवार, शारदा चोधरी, पार्षद नरसिंग प्रजापत, भूराराम जांणी, गोपाराम पालीवाल, अब्बु रहमान भाई सहित सेकड़ो लोगो ने भाग लिया। अंतिम निर्णय लिया कि अब्दुल रहमान को बागी के तौर पर चुनाव लड़ाया जाये ,अब वर्त्तमान विधायक को अपनी ही पार्ट्री के साथ दो दो हाथ करने पड़ेंगे।

सिवाना में महंत निर्मलदास का विरोध जारी

सिवाना।कांग्रेस की ओर से विधानसभा सिवाना क्षेत्र के लिए बाहरी प्रत्याशी को टिकट देने का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को आचार्य जाव में कांग्रेस सिवाना व पादरू ब्लॉक संगठन की ओर से आयोजित दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उमड़े पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी महंत निर्मलदास का विरोध किया। स्थानीय व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने की मांग को लेकर चर्चा की।

आचार्य जाव में आयोजित बैठक में पूर्वजिला प्रमुख बालाराम चौधरी ने कहा कि संगठन को कार्यकर्ताओं की भावनाओं को देखते हुए स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए। चौधरी ने कहा कि सांसद हरीश चौधरी ने 10 नवम्बर तक कार्यकर्ताओं की भावनाओं के अनुरूप सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया है। पादरू ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमसिंह राठौड़ ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हaी है। कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट नहीं देने से रोष है।


सिवाना ब्लॉक अध्यक्ष मोटाराम मेघवाल, उपाध्यक्ष भगाराम मेघवाल, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह राठौड़, प्रधान मालाराम भील, जिला परिषद सदस्य आम्बसिंह मिठौड़ा, पंचायत समिति सदस्य विशनाराम देवासी, राजेन्द्रसिंह, पुरूषोतम सोनी, करीम खां समदड़ी, रूघनाथराम चौधरी राखी, सरपंच वगताराम मेली, जूना मीठा खेड़ा सरपंच धूड़ाराम ने कांग्रेस प्रत्याशी महंत निर्मलदास को बाहरी बताते हुए विरोध प्रकट किया।

स्थानीय कार्यकर्ता को टिकट देने की मांग की। इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव उत्तम राठौड़, पूर्व सरपंच रामनिवास आचार्य, विजयसिंह गुड़ानाल, भवानीसिंह मिठौड़ा, बाबूलाल समदड़ी, सफी मोहम्मद समदड़ी, जाकिर पठान समदड़ी, पूर्व सरपंच करनाराम चौधरी, रानीदेशीपुरा सरपंच मोतीराम चौधरी, पूर्व युवा ब्लॉक अध्यक्ष भरत कानूंगो सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

फीमेल कंडोम से मेल कंडोम ज्यादा पॉपुलर, जानिए वजह

मचिंजी। मेल कंडोम की तुलना में फीमेल कंडोम बहुत कम इस्तेमाल किए जाते हैं। साथ ही फीमेल कंडोम की बिक्री भी मेल कंडोम से कम है। इसकी वजह से फीमेल कंडोम इस्तेमाल करने से पहले ही एक्सपायर हो जाते हैं। साउथ अफ्रिका के मालवा देश में स्वास्थय विभाग द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में यह बात सामने आई है। यह मामला स्वास्थय विभाग के लिए चिंता का विषय बना हुआ है कि कैसे महिलाएं ज्यादा से ज्यादा फीमेल कंडोम का इस्तेमाल करेंगी।
स्वास्थय विभाग का कहना है कि महिलाएं फीमेल कंडोम को पसंद नहीं करती। वे मेल कंडोम को ही तवज्जों देती हैं। स्वास्थय अधिकारियों का कहना है कि इसके लिए यह जरूरी है कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा फीमेल कंडोम के बारे जागरूक किया जाना चाहिए। विभाग का कहना है कि ना केवल शादीशुदा महिलाएं बल्की प्रोफेशनल सेक्स वर्कर भी इसका इस्तेमाल नहीं करती। इसके लिए विभाग ने कई प्रोग्राम भी शुरू किए हैं। ऎसे ही एक प्रोग्राम में सेक्स वर्कर्स को जागरूक करने के लिए एक सेक्स वर्कर नहीं बताया कि वे लोग मेल कंडोम को तवज्जों देती हैं क्योंकि फीमेल कंडोम को इस्तेमाल करने में दिक्कत होती है। साथ ही उसने बताया कि हो सकता है कि यह दिक्कत शादीशुदा महिलाओं के साथ भी हो लेकिन फीमेल कंडोम को योनी के अंदर डालने में दिक्कत होती है। फीमेल कंडोम कम इस्तेमाल करने की एक दूसरी वजह यह भी है कि फीमेल कंडोम मेल कंडोम से महंगे होते हैं। फीमेल कंडोम से सेक्स के वक्त आवाज पैदा होती है। फीमेल कंडोम के फटने और लीक करने के मेल कंडोम से ज्यादा संभावना होती है।

स्वास्थय विभाग का कहना है कि अभी कई तरह के प्रोग्राम शुरू करने के बाद स्थिती में थोड़ा सुधार आया है। विभाग ट्रक ड्राइवर और सेक्स वर्करों को इसके इस्तेमाल के लिए जागरूक कर रही है।

पेड़ न्यूज़ पर कड़ी नज़र

पेड़ न्यूज़ पर कड़ी नज़र 

बाड़मेर मे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार खबरो पर पैनी नजर रखने के लिए अब तीन पारियो मे 24 घंटो तक निर्वाचन विभाग द्वारा नियुक्त कार्मिक पैनी नजर रखेगें बाड़मेर जिला सूचना केन्द्र मे सभी न्यूज चैनलो पर बाड़मेर जिले के उम्मीदावारौ से सम्बधित हर खबर को बाकायदा रिकॉर्ड भी किया जा रहा है की खबर की आड़ मे किसी फायदा पहुंचाने के लिए कोई न्यूज विज्ञापन तो साबित नही हो रही है आठ -आठ घन्टे की शिफ्ट मे होने वाले मिनिटरिग के इस कार्य को सम्पादित कर रहे है यहां पर तीन एलसीडी मय डिजिटल केबल कनेक्शन उपलब्ध करवाए गए है यहां पर नियुक्त किए गये मिडिया मोनिटरिग टीम के सदस्य विकास चौधरी के अनुसार टीम के द्वारा गंभीरता से हर खबर पर पैनी नजर रखी जा रही है

धारीवाल ने नामांकन दाखिल किया भाकपा

-धारीवाल ने नामांकन दाखिल किया भाकपा 

बाड़मेर आगामी विधानसभा चुनावो के नामाकंन के तीसरे दिन बाड़मेर मे आज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी नानकदास धारीवाल ने अपना नामाकंन दाखिल किया। इस मौके पर नानकदास ने पत्रकारो से बातचीत करते हुए मजदूर,किसान,गरीबो की आवाज उठाने वाली पार्टी है। और जनता का इस बार भाजपा व कांग्रेस दोनो पार्टीयो से विश्वास उठ चुका है। इसलिए पार्टी ने मुझे मौका दिया है और इस बार जनता मुझ पर विश्वास कर मुझे जिताएगी। धारीवाल पहले भी दो बार चुनावो मे भाग्य आजमा चुके है।


कार्यकर्ताओ के दबाव के आगे झुके हेमाराम चौधरी। 9 को भरेंगे नामांकन

कार्यकर्ताओ के दबाव के आगे झुके हेमाराम चौधरी। 9 को भरेंगे नामांकन 

बाड़मेर आगामी विधानसभा मे कांग्रेस पार्टी द्वारा गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी की घोषणा नही करने से राजनितिक हलको मे भुचाल मच गया था की राजस्थान के कद्दावर जाट नेता व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी को टिकट नही मिलने से कांग्रेस पार्टी के लिए परेशानियो का कारण बनता जा रहा है। बाड़मेर जिले की सातो विधानसभा क्षेत्र मे जाट बहुल्य है और वह भाजपा की तरफ मुड़ सकते है। वही राजनितिक हल्को से यह बात भी निकल कर सामने आ रही थी की गुड़ामालानी विधानसभा क्षेत्र से हेमाराम चौधरी को कुछ अप्रिय परिणाम की आशंका के चलते चुनाव नही लड़ने के संकेत दिए थे। जिसके कारण पार्टी असंमजय की स्थिति मे पड़ गई थी। लेकिन आज हेमाराम को मनाने के लिए बड़ी संख्या मे गुड़ामालानी क्षेत्र के कार्यकर्ताओ व नेताओ ने चुनाव लड़ने के लिए राजी कर लिया है। और हेमाराम चौधरी ने भी चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए है।
हेमाराम चौधरी शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे 

दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग

दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग
दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग

जयपुर।दृष्टिहीन मतदाता भी अब चुनावों में अपने अधिकार का उपयोग कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बाद दृष्टिहीन मतदाता ब्रेललिपि के माध्यम से अपना मत डाल सकेंगे। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी टी. रविकांत के अनुसार निर्वाचन विभाग ने बैलेट यूनिट पर लगाये जाने वाले न्यूमैरिक स्टिकर उपलब्ध करवा दिए हैं। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होने के बाद डमी बैलेट शीट का मुद्रण किया जाएगा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी 16 नवम्बर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के तुरंत बाद उम्मीदवारों की सूची राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ जयपुर के अधीन कार्यरत प्रिटिंग प्रेस को भेजेंगे। यह प्रेस मतदान केन्द्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुये डमी बैलेट शीट मुद्रित कर उपलब्ध करवाएगी। बैलेट यूनिट पर न्यूमरिक स्टीकर लगाने के संबंध में रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी को पूरी जानकारी दी जा चुकी है।
इसी प्रकार मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई संबंधी तथा अन्य निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी द्वारा दृष्टिहीन मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों का लेखा निश्चित प्रपत्र में संबंधित रिटर्निग अधिकारी को मतदान के बाद जमा कराई जाने वाली अन्य सामग्री के साथ प्रेषित किया जाएगा।
संबंधित रिटर्निग अधिकारी चुनाव की घोषणा करने के बाद यह सूचना उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करेंगे। दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए तैयार की जाने वाली डमी बैलेटशीट का मुद्रण ब्रेललिपि में किया जाएगा। इस पर ऊपर की ओर हिन्दी भाषा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नम्बर व नाम का भी अंकन किया जाएगा जो रबड़ की मुहर लगाकर सम्बंधित रिटर्निग अधिकारी के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा बैलेट शीट के मुद्रण के बाद किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी टी. रविकांत के अनुसार यह डमी बैलेटशीट केवल हिन्दी भाषा में होगी। इस पर शब्द हिन्दी साधारण लिपि में ऊपर लिखा जाएगा।

प्रियंका चौधरी को भारी मतों जिताने के लिए तैयार होगी रणनीति, बैठक शुक्रवार को

प्रियंका चौधरी को भारी मतों जिताने के लिए तैयार होगी रणनीति, बैठक शुक्रवार को 


बाड़मेर भारतीय जनता पार्टी द्वारा बाड़मेर शहर के कार्यकर्ताओं का दिपावली स्नेह मिलन स्थानीय गोपीकृष्ण गेस्ट हाउस में दिनंाक 08.11.2013 को दोपहर 1 बजे नगर अध्यक्ष कैलाष मेहता की अध्यक्षता में रखा गया है। कार्यक्रम में शहर के सभी भाजपा कार्यकर्ता शामिल होगें। तथा आगामी चुनाव में भाजपा उम्मीदवार श्रीमति प्रियंका चैधरी को भारी मतों से विजय श्री दिलाने हेतु रणनीति बनाई जायेगी। उक्त कार्यक्रम में शहर भाजपा कार्यकारिणी के पदाधिकारी, सदस्य, पार्षद, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष, वार्ड कार्यकारिणी सदस्य, विभिन्न मोर्चो एवं प्रकोष्ठों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भाग लेंगें।

क्षेत्रीय विकास के लिए भाजपा को जिताए। मानवेन्द्र सिंह

क्षेत्रीय विकास के लिए भाजपा को जिताए। मानवेन्द्र सिंह




बाड़मेर पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह जसोल ने शिव विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गावो का दौरा कर आम जन से समपार किया। इस दौरान मानवेन्द्र सिंह ने कहा कि क्षेत्रीय विकास के लिए भाजपा का जितना जरुरी हें ,उन्होंने कहा कि कांग्रेस राज में आम आदमी को मुलभुत सुविधाए भी नहीं मिल पाई ,उन्होंने कहा कि वर्त्तमान में आम जनता महंगाई और भरष्टाचार से ट्रस्ट हें ,जनता कांग्रेस शासन से उब चुकी हें ,उन्होंने कहा कि पुरे देश में बदलाव कि बयार चल रही हें ,बाड़मेर जिले में भी जनता इस बदलाव में सक्रीय भागीदारी निभाकर कांग्रेस शासन को जड़ से उखाड़ दे ,इस दौरान नवल किशोर गोदारा ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के सतत विकास के लिए भाजपा कि जिताए ,मुराद अली मेहर ने कहा कि आम जनता में मतदान के प्रति अभितपूर्व उत्साह हें यह उत्साह कांग्रेस को उखाड़ फेंकने तक बनाये रखे भाजपा को विकास के लिए चुने। मानवेन्द्र सिंह ने आज कानासर ,भियान्ड मौखाब ,काश्मीर आदी गाँवो का दौरा कर जनसम्पर किया ,मानवेन्द्र सिंह के साथ बलराम प्रजापत ,रणजीत चौधरी ,हेमंत गोदारा डॉ वीरमाराम ,नवल किशोर गोदारा ,हाज़ी सार्डिन ,वकील मलार खान सहित कई कार्यकर्ता थे ,मानवेन्द्र सिंह ने जनसम्पर्क के दैरान भाजपा के लिए वोट कि अपील कि।

बाड़मेर विधायक का फिर चुनाव आयोग को धत्ता आचार संहिता कि उड़ाई धजिया

बाड़मेर विधायक का फिर चुनाव आयोग को धत्ता आचार संहिता कि उड़ाई धजिया 


बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वर्त्तमान विधायक द्वारा गुरूवार को फिर जाती विशेष का सम्मलेन आयोजित कर उनके लिए भोज कि व्यवस्था कि गई जबकि चुनाव आयोग फिर आँखे मुंड कर बेठा रहा। बिना प्रशासनिक स्वीकृति के आयोजित इस सभा का आयोजन होटल न्यूज़ रिसोर्ट के सामने एक कांग्रेस कार्यकर्ता के भवन में किया गया जिसमे जैसलमेर यु आई टी चैयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ,विधायक और कांग्रेस प्रत्यासी मेवाराम जैन ,बाड़मेर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोर्धन सिंह सहित कई लोगो ने शिरकत कर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने कि अपील कि। करीब तीन घंटे के इंतज़ार के जूट करीब सौ लोगो कि इस सभा में रवाना राजपूत समाज सम्मलेन का नाम दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस प्रत्यासी के लिए वोट जुटाना था। इधर रिटर्निंग अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाड़मेर विधायक द्वारा पूर्व में दो मर्तबा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा चुका हें जिसकी शिकायते चुनाव अधिकारी को प्राप्प्त हुई थी। इस बार फिर उनके द्वारा चुनाव आचार संहिता कि धज्जिया उड़ाई गयी।


--

बाड़मेर जैसलमेर जम गयी चुनावी चौसर चुनावी योद्धा तैयार चुनावी रणभूमि में

बाड़मेर जम गयी चुनावी चौसर चुनावी योद्धा तैयार चुनावी रणभूमि में

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर कि पांच विधानसभा कशेत्रो और जैसलमेर कि एक विधानसभा कश्र्रो के चुनावी योद्धा रणभूमि में मुकाबले के लिए तैयार हें ,जबकि बाड़मेर कि गुड़ा मालानी से कांग्रेस और शिव से भाजपा ने अधिकृत प्रत्यासियो कि घोषणा नहीं कि मगर अनुमान हे कि गुड़ा से ताजाराम चौधरी या हेमाराम चौधरी और शिव से मानवेन्द्र सिंह चुनाव लड़ेंगे तो जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी के सामने कांग्रेस ने सुनीता भाटी ,और रूपाराम धन्दे का विकल्प खुला रखा हें।




बाड़मेर जिले कि बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के मेवाराम जैन और भाजपा कि डॉ प्रियंका चौधरी आमने सामने होंगे तो बायतु से पुराने प्रतिद्वंदी भाजपा के कैलाश चौधरी और कांग्रेस के कर्नल सोनाराम चौधरी आमने सामने ताल ठोकेंगे वाही चौहटन से भाजपा के तरुण कागा और कांग्रेस के पदमाराम मेघवाल मैदान में हें ,पचपदरा से पुराने उम्मीदवार कांग्रेस से मदन प्रजापत और भाजपा के अमराराम चौधरी के बीच भिडंत ,होगी सिवाना से भाजपा ने वर्त्तमान विधायक कान सिंह कोटड़ी कि टिकट काट कर नए चहरे हमीर सिंह भायल को मैदान में उतरा हें। उनके सामने कांग्रेस ने महंत निर्मलदास को उतरा हें। गुदा मलानी से भाजपा ने फिर लादूराम विश्नोई पर विश्वास जताया हें जबकि कांग्रेस यहाँ से दूसरी सूचि में भी नाम तय नहीं कर पाई। सम्भावना हे हेमाराम चौधरी कि जगह उनके पसंद के उम्मीदवार ताजाराम चौधरी ही लड़ेंगे ,शिव विधान सभा से कांग्रेस ने अमिन खान को उतरा हें तो भाजपा ने घोषणा नहीं कि मगर यहाँ से पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह के नाम कि घोषणा कि सम्भावना हें।


जैसलमेर पोकरण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के साले मोहम्मद और भाजपा के शैतान सिंह राठोड फिर आमने सामने हें ,जैसलमेर से भाजपा ने वर्त्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी को फिर आजमाया हें वाही कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर मस्कट कर रही हें। सुनीता भाटी और रूपाराम धनदे में से किसी को उतारेगी। चुनावी चौसर बिछ गयी हें ,मैदान मारने कि तैयारियो में प्रत्यासी जुट गए हें

बाड़मेर हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने का मन नहीं ,गुड़ा मालानी से ताजाराम चौधरी होंगे उम्मीदवार कांग्रेस से ?

बाड़मेर हेमाराम चौधरी के चुनाव लड़ने का मन नहीं ,गुड़ा मालानी से ताजाराम चौधरी होंगे उम्मीदवार कांग्रेस से ?


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर जिले कि जाट बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र गुड़ा मलानी में कांग्रेस के समक्ष प्रत्यासी उतरने को लेकर उहापोह कि स्थति हो गयी हें। राजनितिक सूत्रानुसार गुड़ा विधायक और राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने चुनाव लड़ने से पार्टी के समकलश अनिच्छा जाहिर कि हें ,पार्टी ने गुड़ा से अब तक प्रत्यासी कि घोषणा नहीं कि ,हेमाराम चौधरी के पसंद के प्रत्यासी को कांग्रेस यहाँ से चुनाव में उतरने कि तयारी में हें। सूत्रानुसार हेमाराम चौधरी ने धोरीमना के प्रधान ताजाराम चौधरी को प्रत्यासी बनाने कि सिफारिश कि हें। सूत्रानुसार ताजाराम के नाम पर कांग्रेस एक दो दिन में मोहर लगा देगी। सिणधरी प्रधान सोहनलाल भाम्भू भी क़तर में हे मगर पार्टी का अंतिम निर्णय ताजाराम के नाम पर आने कि उम्मीद हें।


--

बुधवार, 6 नवंबर 2013

जैसलमेर बेकाबू कार पेड़ से टकराई, दो की मौत, चार घायल

पोकरण। जोधपुर-जैसलमेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 114 पर देचू गांव के पास बुधवार शाम एक स्विफ्ट कार के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से एक वृद्ध व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक सात वर्षीय मासूम सहित चार जने घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रैफर किया गया।

बुधवार शाम करीब चार बजे स्विफ्ट कार से गुजरात के बनासकांठा जिलांतर्गत धानेरा के मालोतरा निवासी राणाभाई पुत्र गणेशभाई पटेल व उसके परिवार के अन्य सदस्य रामदेवरा दर्शन करने के बाद जोधपुर की तरफ जा रहे थे। इस दौरान देचू गांव से आठ किमी पूर्व गुमानपुरा फांटे के पास कार का संतुलन बिगड़ जाने से वह सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। जिससे उसमें सवार एक वृद्ध व एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए। मृतकों की देर शाम तक भी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। दुर्घटना के तत्काल बाद सभी घायलों को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।

यहां घायल राणा पटेल (40), उनके पुत्र महेन्द्र (7), पुत्री चंद्रिका (12) व भाणजी रमिलाबहन (14) पुत्री मोहनभाई को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 108 एम्बुलेंस से जोधपुर रैफर कर दिया। हादसे की जानकारी मिलने पर देचू थानाधिकारी लालाराम घटनास्थल पर पहुंचे तथा शवों को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि कार में एक वृद्ध व महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिनके नाम पतों की देर शाम तक भी जानकारी नहीं हो सकी थी।

जैसलमेर और जोधपुर को दहलाने की फिराक में था इंडियन मुजाहिद्दीन

जैसलमेर। कुख्यात आतंकी संगठन इंडियन मुजाहीद्दीन त्योहारी एवं पर्यटन सीजन में देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट करने की फिराक में था। इनमें राजस्थान के पश्चिमी भाग का प्रमुख पर्यटक स्थल जैसलमेर भी शामिल था। यहां पर विस्फोट कर आतंकी विदेशी सैलानियों को निशाना बनाना चाहते थे। इस जानकारी का खुलासा खुफिया सूत्रों ने किया है। जैसलमेर और जोधपुर को दहलाने की फिराक में था इंडियन मुजाहिद्दीन
तीन आतंकियों ने की थी रैकी
खुफिया सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले आईएम के तीन आतंकवादियों ने पश्चिमी राजस्थान के एक प्रमुख पर्यटन स्थल की रैकी कर वहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। सूत्रों ने बताया कि बिहार में नेपाल सीमा के निकट पकड़े गए आईएम के आतंकवादी यासीन भटकल और असुदल्ला इलियास हैदी ने इस बात का खुलासा किया था।

खुफिया सूत्रों ने बताया कि आतंकी तसीन अख्तर और बकर इलियाद जवोद मोहम्मद को जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर में हमला करने का काम सौंपा गया था।इसी साजिश को अंजाम देने के लिये ये आतंकवादी कुछ समय पहले जोधपुर भी आये थे और यहां उन्होंने संपर्क करने के लिये सिम कार्ड भी खरीदे। इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों के साथ संपर्क बढ़ाने की कोशिश भी की गई।

सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ाई
सूत्रों ने बताया कि इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गयी थीं। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने बताया कि सूचनाओं के बाद रेलवे स्टेशन, बस अaों तथा होटलों में चौकसी बढ़ा दी गयी है।

राजस्थान कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की दूसरी सूची जारी कर दी गई है। इसमें लगभग 42 नाम है। कांग्रेस ने पहली सूची में 63 नामों की घोषणा की थी। इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार की कमान महासचिव सीपी जोशी को सौंप दी है। राजस्थान कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी
प्रत्याशियों की सूची निम्न प्रकार हैं -
सरदारशहर - भंवरलाल शर्मा
कोटपूतली - राजेन्द्र यादव
मालवीय नगर - अर्चना शर्मा
बस्सी - लक्ष्मण मीणा
किशनगढ़ - दीपचंद खेरिया
कठूमर - रमेश खींची
बाड़ी - गिर्राज सिंह
गंगापुर - रामकेश मीणा
टोंक - जकिया
मारवाड़ जंक्शन - खुशबीर सिंह जोजावर
डग - मदनलाल वर्मा
सवाईमाधोपुर - दानिश अबरार
मालपुरा - रामविलास चौधरी
वल्लभनगर - गजेन्द्र सिंह शक्तावत
डूंगरपुर - लालशंकर घाटिया
नोखा - रामेश्वर डूडी
बगरू - प्रहलाद बगरू
अलवर ग्रामीण - टीकाराम जूलीवाल
पीपलदा - प्रेमचंद नागर
बारां/अटरू - पानाचन्द मेघवाल
सरदारशहर - भंवर लाल शर्मा
धरियावाद - नगराज मीणा
बयाना - निर्भय लाल नागर
मावली - पुष्करलाल डांगी
निम्बाहेड़ा - उदयलाल आंजना
राजसमंद - हरिसिंह राठौड
निवाई - प्रशांत बैरवा
मेड़ता - राम मेघवाल
परबतसर - लच्छाराम
बाली - रतनलाल जामा
अहोर - सियाराम पटेल
घाटोल - नानालाल
चित्तौडगढ़ - सुरेन्द्र सिंह
बयाना - टीकाराम जाटव
छाबड़ा - प्रहलाद चंद
भादरा - जयदीप डूडी
रायसिंहनगर - सोहन नायक
गंगापुरसिटी - रामकेश मीणा

इससे पूर्व दिनभर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की नजरें दिल्ली में चल रही आलाकमान की मीटिंग पर टिकी रही। मीटिंग के बाद दूसरी सूची जारी करने के कयासों के बीच सूची में हिंडौली से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाने की खबरें भी आई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में कांगे्रस की चुनाव समिति की बैठक में पार्टी की बकाया 137 सीटों पर अंतिम निर्णय लगभग पूरा हो चुका है। इसमें मुख्य रूप से मेवाड़ क्षेत्र में राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और भीलवाड़ा की सीटों पर निर्णय होगा। इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के दबाव के चलते निर्णय नहीं हो पाया था। माना जा रहा है कि सांसदों को टिकट नहीं दिए जाने की सूचनाओं के बीच कुछ सीटों पर पार्टी आलाकमान अलग से निर्णय कर सकती है। चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व अन्य प्रदेश कांग्रेस के नेता बुधवार को भी दिल्ली में रूके रहे।

जोशी को कमान सौंप पलड़ा बराबरी का प्रयास
कांग्रेस महासचिव डॉ.सीपी जोशी को राजस्थान चुनाव प्रचार समिति की कमान सौंपकर सामंजस्य बनाने का प्रयास किया गया है। चुनावों में विजयी होने पर मुख्यमंत्री पद के दावेदार निर्विवाद रूप से अशोक गहलोत होंगे। इसलिए जोशी को प्रचार समिति की कमान सौंप दोनों धड़ों को खुश रखा जाएगा।


वैभव को टिकट पर निर्णय

वैभव गहलोत के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पिछले काफी समय से कयास लग रहे थे। उनका नाम बूंदी की हिंडौली से प्रस्तावित भी किया गया। इस सीट से पिछले चुनाव में भाजपा के प्रभुलाल सैनी प्रत्याशी थे। इस बार भाजपा ने महीपत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। नए प्रत्याशी के समक्ष कांग्रेस वैभव को चुनाव लड़ाने का मानस बना सकती है।

शहर की सीटों पर भी निर्णय

कांग्रेस में राजधानी की किशनपोल सीट से डीसीसी अध्यक्ष सलीम कागजी के पुत्र अमीन कागजी का दावा मजबूत माना जा रहा है। आदर्श नगर में एक बार फिर पार्टी अल्पसंख्यक नेता पर दांव खेल सकती है। सांगानेर और मालवीय नगर में पार्टी वैश्य और ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट देने का मानस बना रही है। आमेर, विद्याधर नगर व झोटवाड़ा में पार्टी जाट, राजपूत और ब्राह्मण पर दांव खेलने की तैयारी में है।

शिव से मानवेन्द्र सिंह होंगे उम्मीदवार ?

शिव से मानवेन्द्र सिंह होंगे उम्मीदवार ?


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी सीट शिव से पूर्व संसद मानवेन्द्र सिंह विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के प्रत्यासी होंगे। उच्च स्तरीय राजनितिक सूत्रो के अनुसार मानवेन्द्र सिंह के नाम कि घोषणा एक दो रोज में हो जायेगी।मंगलवार को भाजपा द्वारा घोषित 176 कि सूचि में शिव का नाम नहीं था जिससे लोगो में चर्चा छिड़ गयी। भाजपा के उच्च पदस्त सूत्रो ने बताया कि शिव से मानवेन्द्र सिंह उम्मीदवार होंगे 

कांग्रेस की दूसरी सूची अटकी

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस की दूसरी सूची लगभग तैयार है लेकिन कुछ नामों पर फंसे पेच के चलते बुधवार को सूची जारी होने की संभावना कम है।
इसी बीच राजस्थान विधानसभा चुनाव के प्रचार की कमान सीपी जोशी को सौंपे जाने की खबर है।

इससे पूर्व दिनभर टिकट के दावेदारों और उनके समर्थकों की नजरें दिल्ली में चल रही आलाकमान की मीटिंग पर टिकी रही।

मीटिंग के बाद दूसरी सूची जारी करने के कयासों के बीच सूची में हिंडौली से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुत्र वैभव गहलोत को प्रत्याशी के रूप में पेश किया जाने की खबरें भी आई।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बुधवार को दिल्ली में कांगे्रस की चुनाव समिति की बैठक में पार्टी की बकाया 137 सीटों पर अंतिम निर्णय लगभग पूरा हो चुका है।

इसमें मुख्य रूप से मेवाड़ क्षेत्र में राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर और भीलवाड़ा की सीटों पर निर्णय होगा। इन सीटों पर केंद्रीय मंत्री सीपी जोशी के दबाव के चलते निर्णय नहीं हो पाया था।

माना जा रहा है कि सांसदों को टिकट नहीं दिए जाने की सूचनाओं के बीच कुछ सीटों पर पार्टी आलाकमान अलग से निर्णय कर सकती है।

चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेशाध्यक्ष डॉ. चंद्रभान व अन्य प्रदेश कांग्रेस के नेता बुधवार को भी दिल्ली में रूके रहे।

वैभव को टिकट पर निर्णय
वैभव गहलोत के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पिछले काफी समय से कयास लग रहे थे। उनका नाम बूंदी की हिंडौली से प्रस्तावित भी किया गया। इस सीट से पिछले चुनाव में भाजपा के प्रभुलाल सैनी प्रत्याशी थे।

इस बार भाजपा ने महीपत सिंह को प्रत्याशी बनाया है। नए प्रत्याशी के समक्ष कांग्रेस वैभव को चुनाव लड़ाने का मानस बना सकती है।

शहर की सीटों पर भी निर्णय
कांग्रेस में राजधानी की किशनपोल सीट से डीसीसी अध्यक्ष सलीम कागजी के पुत्र अमीन कागजी का दावा मजबूत माना जा रहा है। आदर्श नगर में एक बार फिर पार्टी अल्पसंख्यक नेता पर दांव खेल सकती है।

सांगानेर और मालवीय नगर में पार्टी वैश्य और ब्राह्मण प्रत्याशी को टिकट देने का मानस बना रही है। आमेर, विद्याधर नगर व झोटवाड़ा में पार्टी जाट, राजपूत और ब्राह्मण पर दांव खेलने की तैयारी में है।

"शक"में की पत्नी की गला दबाकर हत्या

बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के बहेडी क्षेत्र में एक पति ने अपनी ही पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। पति को शक था कि उसकी पत्नी के किसी दूसरे के साथ अवैध शारीरिक संबंध बने हुए हैं। भैया दूज मनाकर मायके से लौटी पत्नी को बीती रात पति ने हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।
पुलिस के अनुसार देवरनियां क्षेत्र में मुडिया जागीर गांव के निवासी भगवान स्वरू प की शादी करीब डेढ़ साल पहले बहेडी क्षेत्र के ग्वारी गौटिया हर प्रसाद की बेटी ममता से हुई थी। भगवान स्वरू प को शक था कि ममता के अपने गांव के एक लड़के से संबंध थे। भैयादूज पर ममता मंगलवार को अपने मायके गई थी जहां से भगवान स्वरू प रात में ही उसे लेकर वापस अपने घर को चल दिया।

भगवान स्वरू प ने थाने पहुंचकर बताया कि गुडवारे की पुलिया पर बदमाशों ने उसे मारा पीटा और उसकी पत्नी की हत्या कर दी। मामले की छानबीन के बाद पुलिस ने शक के आधार पर भगवान स्वरू प को पकड़कर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या का जुर्म स्वीकार कर लिया।

"पत्नी से सेक्स ना करना अत्याचार के बराबर"

मुबंई। पत्नी से सेक्स ना करना और उससे चरित्र पर शक करना अत्याचार के बराबर है। यह टिप्पणी मुंबई की स्थानीय कोर्ट ने 27 वर्षीय महिला को पति से तलाक लेने की अनुमति देते हुए की। अदालत ने कहा कि प्रतिवादी को कोई अधिकार नहीं है कि वह याचिकाकर्ता को शारीरिक संबंध बनाने से वंचित रखे या उसके चरित्र पर शक करे। ऎसा व्यवहार अत्याचार कहलाए जाने के काबिल है।
कोर्ट ने पाया कि दोनों शादी से पहले प्यार करते थे लेकिन शादी के बाद यह प्यार खत्म हो गया, कोर्ट ने कहा कि चरित्र किसी के लिए, खास तौर से महिलाओं के लिए सबसे अहम होता है, बिना वजह किसी के चरित्र पर शक किया जाए तो कोई बर्दाश्त नहीं करेगा।

अदालत ने 33 वर्षीय शख्स को महिला को 3 लाख रूपए बतौर गुजारा भत्ता दें। दोनों की फरवरी 2009 में शादी हुई थी। शादी से पहले दोनों दो साल तक रिलेशनशिप में थे।

फरवरी 2012 में महिला ने तलाक के लिए याचिका डाली। महिला ने आरोप लगाया कि शादी पूरी होने के बाद उसके पिता ने उनके लिए जिस कमरे का इंतजाम किया था, उस पर ससुराल वालों ने कब्जा कर लिया। इस कमरे की व्यवस्था उसके पिता ने सुहागरात के लिए की थी।

महिला ने याचिका में कहा था कि उसके पति ने शादी को स्वीकार करने से ही मना कर दिया। नौकरी जाने की वजह से वह तनाव मे में चला गया और अक्टूबर 2009 तक बेरोजगार ही रहा। पीडित महिला ने कहा कि मार्च 2010 तक हालात ऎसे ही रहे।

महिला ने अपनी सास पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह गाली गलौज करने और बार-बार घर छोड़ने का दबाव बनाती थी। दिन-ब-दिन लेकिन हालात तब बदतर हो गए जब उसके पति ने उसके चरित्र पर शक
जाहिर किया।

मौलवी ने नाबालिग बच्चे से करा कुकर्म!

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के बिसाऊ कस्बे में स्थित एक मदरसे के मौलवी पर सौलह साल के नाबालिग बच्चे ने कुकर्म करने का आरोप लगाया है। मामला तब उजागर हुआ जब बच्चा उसके चंगुल से बचकर किसी तरह अपने घर पहुंचा और आपबीती सुनाई।
पुलिस अधीक्षक के सामने मामला आने पर उन्होंने पीडित बच्चे का झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में मेडिकल कराया। हालांकि मामला थाने में दर्ज नहीं हुआ है। पीडित ने मौलवी पर गत 22 अक्टूबर से उसके साथ कुकर्म करने का आरोप लगाया है।

चनाना गांव के निजामपुर का यह बच्चा बिसाऊ कस्बे में संचालित मदरसे में पिछले 14 माह से रहता था। वह मंगलवार को मौलवी के चंगुल से भागकर परिजनों के पास पहंुचा तथा आप बीती सुनाई। इसके बाद परिजन पुलिस अधीक्षक के पास गए।

बायतु से परेउ सरपंच पर्वत सिंह लड़ेंगे चुनाव , , मेरे इस्तीफे कि बात गलत बालाराम


बायतु से परेउ सरपंच पर्वत सिंह लड़ेंगे चुनाव , ,
मेरे इस्तीफे कि बात गलत बालाराम 

बाड़मेर बायतु विधान सभा क्षेत्र से बायतु भाजपा ब्लॉक कार्यकारिणी सहित विभिन मोर्चो के पदाधिकारयों ने अपने पदो से इस्तीफे दे दिए ,ब्लॉक मंत्री पर्वत सिंह ने भाजपा कि सदस्यता से इस्तीफा देकर निर्दलीय चुनाव लड़ने कि घोषणा कि हें। सूत्रानुसार बायतु से बालाराम मूंढ को टिकट नहीं देने के विरोधमे भाजपा के समस्त पदाधिकारियो ने इस्फे भेज दिए ,इधर बालाराम मुंध ने कहा कि मैं पार्टी का सच्चा सिपाही हूँ मैंने कोई इस्तीफा नहीं दिया ,मेरे इस्तीफा देने कि बात गलत हें ,इधर भाजपा के कार्यकर्ताओ ने कैलाश चौधरी को टिकट देने से नाराजगी जताई हें।

सांग सिंह भाटी लड़ेंगे निर्दलिये भाजपा में बगावत शुरू

सांग सिंह भाटी लड़ेंगे निर्दलिये भाजपा में बगावत शुरू 


बाड़मेर भाजपा द्वारा मंगलवार को प्रत्यासियो कि घोषणा के साथ बगावती सुर शुरू हो गए ,जैसलमेर से टिकट नहीं मिलाने से नाराज पूर्व विधायक सांग सिंह भाटी ने आज अपने समर्थको के साथ अहम् बैठक कि तथा लम्बे विचार विमर्श के बाद सांग सिंह ने निर्दलीय चुनाव लड़ने कि घोषणा कि। गौरतलब हे जैसलमेर से वर्त्तमान विधायक छोटू सिंह भाटी को टिकट दिया हें ,सांग सिंह को टिकट मिलने कि आस थी आठ नवम्बर को वो अपना नामांकन भरेंगे
--

मृदुरेखा चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ेगी, आठ को करेगी नामांकन दाखिल

मृदुरेखा चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ेगी, आठ को करेगी नामांकन दाखिल 


बाड़मेर एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मगलवार कि रोज बीजेपी ने एक साथ 176 उम्मीदवारो के घोषणा के साथ ही बाड़मेर विधानसभा से पिछला चुनाव हार चुकी मृदुरेखा चौधरी इस बार भी प्रबल दावेदार थी और चुनाव हारने के बाद भी बाड़मेर विधानसभा कि जनता के हर दुःख और समस्या में साथ खड़ी होने वाली चौधरी कि टिकट काटना बीजेपी को भारी पड़ सकता है और बाड़मेर विधानसभा कि सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है और मृदुरेखा चौधरी के मुताबिक मुझे बाड़मेर के जनता चुनाव लड़ने का कह रही है और में बाड़मेर की जनता के कहने से निर्दलीय चुनाव लडूगी और बुधवार को  अपने आवास पर मिडिया से वार्ता करते वक्त कही, मृदुरेखा चौधरी ने बताया कि उनका टिकट पर पूरा अधिकार था भाजपा ने निति के विरुद्ध उनका टिकट काट अन्य को दिया हें ,समर्थको के डब्बव के चलते मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगी।आठ को नामांकन दाखिल करुँगी 

बायतु से भाजपा प्रत्याशी के विरोध में स्वर मुखरित

बायतु से भाजपा प्रत्याशी  के विरोध में स्वर मुखरित 

हिस्ट्रीशीटर है कैलाश चौधरी..बालाराम मूढ़ 


बाड़मेर एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मगलवार कि रोज बीजेपी ने एक साथ 176 उम्मीदवारो के घोषणा के साथ ही बाड़मेर ज़िले की बायतु विधानसभा में एक बार फिर रिकार्ड मतों से पराजित कैलाश चौधरी पर बीजेपी ने भरोसा जताया है लेकिन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बालाराम मूढ़ ने चौधरी का विरोध करना शुरू कर दिया है, विधानसभा क्षेत्र बायतु से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की घोषणा के बाद विरोध के स्वर मुखरित हुए। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व दावेदार बालाराम मूढ़ ने कहा कि कैलाश चौधरी हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ बालोतरा पुलिस थाने में कई मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती है।
गत चुनावों में कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा था। लेकिन रिकार्ड तोड़ मतों से हारने के बावजूद फिर टिकट देना गलत है। जिससे कार्यकर्ताओं में रोष है। चुनावों में इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा।

मंगलवार, 5 नवंबर 2013

आखिर कब मिलेगा इन्साफ। । एक दुखियारी की करूणा पुकार भरा शिकायती पत्र

आखिर कब मिलेगा इन्साफ। । एक दुखियारी की करूणा पुकार भरा शिकायती पत्र
किरण शेखावत -
जयपुर  प्रार्थीया की बहू रजनी कंवर के द्वारा प्रार्थीया के पति किशोर सिंह द्वारा उनकी हत्या कारित करने की धमकी के संबंध में एक रिपोर्ट पुलिस कमिष्नर, जयपुर महानगर को दिनाँक 29/12/2012 को देने के उपरान्त प्रार्थीया के पति की लाश फतेहपुर बीड, सीकर में संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकी मिली थी जिस पर न्यायालय में प्रस्तुत परिवाद पर पुलिस थाना फतेहपुर कोतवाली ने अनुसंधान के उपरान्त दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 54/2012 जो कि हत्या के अपराध अन्तर्गत धारा 302, 323, 341 व 506 भारतीय दंड संहिता में प्रेषित की थी को पुलिसकर्मियों द्वारा स्वयं के बचाव में क्योंकि प्रार्थीया के पति अन्तिम बार पुलिस थाना फतेहपुर सदर सीकर में थे तथा वहाँ से रहस्यमय तरीके से गायब होने के उपरान्त उनकी पेड़ से लटकी लाश मिली लेकिन पुलिस द्वारा धारा 306 भारतीय दंड संहिता में दर्ज कर अदम वक् झूठ सुसाईड मानते हुये अन्तिम परिणाम दिया गया जिसे माननीय न्यायालय ने अपने आदेश दिनांक 31/10/2012 से अग्रिम अनुसंधान हेतु पुलिस महानिरीक्षक, जयपुर रेन्ज को अपने आधीन किसी वरीष्ठ अधिकारी से कराने के आदेश के साथ निष्पक्ष अनुसंधान करने तथा रिपोर्ट समय में प्रस्तुत करने के आदेश दिये थे तथा साथ ही अनुसंधान अधिकारी जिसकी कस्टडी में प्रार्थीया के मृत पति अन्तिम बार थे उसके अनुसार मृतक के बार-बार आत्महत्या कहने लेकिन उसके बावजूद ऐसे में उसको गिरफ्तार नहीं करने के सम्बन्ध में प्रतिकूल टिप्पणी की। यह कि आदेश दिनांक 31/10/2012 के उपरान्त 10 माह से भी अधिक समय होने के उपरान्त प्रार्थीया की सूचना के अनुसार कोई रिपोर्ट प्रस्तुत नहीं की, क्योंकि आज भी उच्च अधिकारी मात्र अनुसंधान अधिकारी समुन्दर सिंह को बचाने हेतु जानबूझकर हत्या के प्रकरण की बिना जांच के ही आत्महत्या का रंग देने में लगे है तथा प्रार्थीया तथा उसके पुत्र को लगातार रजनी कंवर व उसके पिता सवाई सिंह द्वारा जान से मरवाने तथा उस हेतु अज्ञात बदमाश किस्म के व्यक्तियों को भेजने, प्रकरण को वापिस लेने के सम्बन्ध में आपराधिक कृत्य के सम्बन्ध में परिवाद देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी तथा प्रार्थीया व उसके परिवारजन के मानवाधिकारों का भी हनन किया है। 3. यह कि प्रार्थीया ने स्वयं दिनांक 27/07/13 को माननीय कमिष्नर महोदय, जयपुर के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थीया व उसके पुत्र के रजनी कंवर व सवाई सिंह से समझौता न करने पर हत्या करवाने तथा प्रताडि़त करने के सम्बन्ध में परिवाद देने पर पुलिस थाना झोटवाड़ा, जयपुर को प्रेषित किया लेकिन उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गयी तथा प्रार्थीया की आषंका के अनुरूप प्रार्थीया को जान से मारने की नीयत से दिनांक 30/07/2013 को रजनी कंवर, सवाई सिंह के साथ 8-10 आदमियों के साथ हथियारों से लैस होकर आये तथा तोड़फोड़ व मारपीट की व प्रार्थीया के पुत्र जितेन्द्र के आने पर उससे भी मारपीट की जिसकी रिपोर्ट प्रार्थीया ने पुलिस थाना झोटवाड़ा में रिपोर्ट संख्या 491/2013 दर्ज करायी जिसमें प्रार्थीया व उसके पुत्र के चोटें आयी। प्रार्थीया की रिपोर्ट व चोट प्रतिवेदन संलग्न है। यह कि जबकि रजनी कंवर व उसके पिता सवाई सिंह के विरूद्ध मेरे पति की हत्या का अनुसंधान लम्बित है ऐसे में पुलिस थाना झोटवाड़ा द्वारा बार-बार प्रतिवेदन प्राप्त होने पर कार्यवाही न करने का यह अंजाम हुआ कि दिनांक 30/07/2013 को रजनी कंवर ने हमला किया जिसकी सूचना तुरन्त 100 नम्बर पर देने पर भी स्थानीय थाने से देर से पुलिस आयी तथा प्रार्थीया की रिपोर्ट के उपरान्त प्रार्थीया के विरूद्ध उसके ही घर में रजनी कंवर के घुसने पर रजनी कंवर की स्वीकारोक्ति की रिपोर्ट पर प्रार्थीया के विरूद्ध ही 452 आई.पी.सी. का मुकदमा उसके अपने घर में प्रवेश के लिये दर्ज कर दिया तथा प्रार्थीया व उसके पुत्रों को ही पुलिस द्वारा प्रताडि़त किया जा रहा है। यह कि प्रार्थीया को पुलिस व प्रषासन की लगातार उपेक्षा के कारण तथा उसके मानवीय अधिकारों की सुरक्षा न करने पर मजबूरन रजनी कंवर व सवाई सिंह के आपराधिक कृत्यों व अवैध कृत्यों से कानूनी रिलीफ हेतु एक स्थायी निशेधाज्ञा का दावा मय अस्थायी निशेधाज्ञा का दिनांक 17/08/2013 को प्रस्तुत किया जिसमें माननीय न्यायालय अपर सिविल न्यायाधीष (क.ख.) पष्चिम, जयपुर महानगर ने दिनांक 02/09/2013 को रजनी कंवर व सवाई सिंह को पाबन्द किया है कि प्रार्थीया की सम्पत्ति पर प्रार्थीया के उपयोग-उपभोग में बाधा कारित न करे ना ही सम्पत्ति पर जबरन कब्जे का प्रयास करें। आदेष व अस्थायी निशेधाज्ञा की प्रति संलग्न हैं। यह कि प्रार्थीया की पति की हत्या के पूर्व से ही प्रार्थी या के पति द्वारा पुलिस कमिष्नर, जयपुर को दिये परिवाद पर पुलिस थाना झोटवाड़ा, जयपुर द्वारा कार्यवाही न करने के कारण ही उसमें प्रगट की गई हत्या की आषंका के कारण ही प्रार्थीया के पति की हत्या की गई तथा उसके उपरान्त प्रार्थीया व उसके परिवारजन द्वारा पुलिस के उच्च अधिकारियों, पुलिस थाना झोटवाड़ा पुलिस थाना (महिला) बनीपार्क को दिये परिवाद/प्रतिवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं करने का ही नतीजा है कि रजनी कंवर ने बदमाश किस्म के व्यक्तियों के साथ प्रार्थीया के स्वामित्व के मकान में हमले की तैयारी के साथ घुसकर मारपीट की तथा उसकी रिपोर्ट पर भी पुलिस थाना झोटवाड़ा जो रजनी कंवर के प्रभाव में है तथा समुन्दर सिंह थानाधिकारी के द्वारा स्वयं के बचाव हेतु प्रार्थीया के मुकदमों में बल्कि अन्यथा उसके खिलाफ लिखने व कार्यवाही से, दबाव के लिये हर जगह अनुसंधान को प्रभावित किया जा रहा है तथा प्रार्थीया व उसके पुत्र व परिवारजन के साथ न केवल पुलिस थाना झोटवाड़ा के पुलिसकर्मियों द्वारा प्रार्थीया जो विधवा है न केवल अभद्र व्यवहार किया गया बल्कि पूर्णतया पक्षपातपूर्ण कार्यवाही की जा रही है तथा हत्या के मुकदमें को आत्महत्या का रंग दिया जा रहा है। यह कि प्रार्थीया व उसके परिवारजन द्वारा लगातार दिये परिवादों पर किसी प्रकार की सुनवाई नहीं की जा रही प्रार्थीया स्वयं पीडि़त है तथा उसको न्याय की जगह और पीडि़त किया जा रहा है जो केवल धनबल, बाहुबल के कारण प्रार्थीया की बहू रजनी कंवर के प्रभाव में किया जा रहा है तथा न्यायालय के आदेश का भी मखौल उड़ाया जा रहा है तथा हत्या जैसे गंभीर अपराध में शिथिलतापूर्वक अनुसंधान किया जा रहा है तथा प्रार्थीया व उसके परिवारजन द्वारा निश्पक्ष अनुसंधान की प्रार्थना को पूर्णतया अनसुना कर दिया जाता है तथा पुलिस अधिकारियों को अपनी व्यथा सनुाना भी भारी पड़ा है बल्कि प्रार्थीया को व उसके परिवार को ही उल्टे फंसाने की धमकी दी जाती है जिससे प्रार्थीया न्याय के लिये आवाज ही नहीं उठा सके इससे तो मर माना बेहतर है। अतः प्रार्थीया की ओर से प्रतिवेदन प्रस्तुत कर निवेदन है कि प्रार्थीया के पति की हत्या के संदर्भ में दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 54/2012 पुलिस थाना कोतवाली, फतेहपुर शेखावटी जिला सीकर में उचित व निश्पक्ष अनुसंधान हेतु उचित कार्यवाही करने की कृपा करें तथा प्रार्थीया व उसके परिवारजन के साथ लगातार उपेक्षित व अमानवीय व्यवहार तथा संवैधानिक अधिकारों के हनन के लिये दोशियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। जयपुर। दिनांक: प्रार्थीया(श्रीमती अन्तर कंवर)पत्नि स्व. श्री किषोर सिंहनिवासी ए-422, तारा नगर, झोटवाड़ा, जयपुर संलग्न: 1. माननीय न्यायालय का आदेष दिनांक 31/10/2012 2. परिवाद दिनांक 29/12/11, 15/03/12, 12/05/12, 25/07/13, 27/07/13, 02/08/13 3. प्रथम सूचना रिपोर्ट 491/13 पुलिस थाना झोटवाड़ा, मय चोट प्रतिवेदन 4. अस्थायी निशेधाज्ञा का प्रार्थना-पत्र मय आदेष दिनांक 02/09/13

निर्दलीय चुनाव लड़ेगी मृदुरेखा चौधरी भाजपा ने टिकट काटी



निर्दलीय चुनाव लड़ेगी मृदुरेखा चौधरी भाजपा ने टिकट काटी




बाड़मेर गत विधानसभा चुनावो में हरी उम्मीदवार मृदुरेखा चौधरी ने भाजपा से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने कि घोषणा कि। मृदुरेखा चौधरी ने बताया कि उनका टिकट पर पूरा अधिकार था भाजपा ने निति के विरुद्ध उनका टिकट कट अन्य को दिया हें ,समर्थको के डब्बव के चलते मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगी।

गांधीजी का चरखा हुआ नीलाम

लंदन। महात्मा गांधी द्वारा यरवदा जेल के प्रवास के दौरान इस्तेमाल किया हुआ ऎतिहासिक चरखा यहां मंगलवार को 1 लाख 10 हजार पाउंड में नीलाम हो गया । यह कीमत नीलामी में इसकी अपेक्षित की गई कीमत से दुगनी है।
इस दौरान गांधी की लिखी उनकी आखिरी वसीयत भी 20 हजार पाऊंड में नीलाम हुई।

यह नीलामी यहां के प्रसिद्ध मुलॉक नीलामी घर में संपन्न हुई।

एतिहासिक है यह चरखा
गांधी के चरखे की बोली 60 हजार पाऊंड से शुरू हुई थी। यह चरखा गांधीजी ने पुणे में किए अपने जेल प्रवास के दौरान इस्तेमाल किया था। इसे उन्होने बाद में अमरीका के मिशनरी रेव्ड फ्लॉयड ए पफर को भारत पर उनके किए गए कामों के लिए भेंट कर दिया था।

महत्वपूर्ण दस्तावेज है आखिरी वसीयत
गांधीजी द्वारा लिखी गई उनकी आखिरी वसीयत गुजराती भाषा में है और इसे उन्होने साबरमती आश्रम में लिखा था। यह वसीयत उनकी एतिहासिक सोच को दर्शाने के साथ उनकी 1921 में लिखी पिछली वसीयत से भी आगे आने वाले 5 सालों के भविष्य के बारे में बात करती है।

इस नीलामी में गांधीजी के 60 के लगभग कीमती चीजें शामिल थीं जिनमें चरखा, जरूरी दस्तावेज,फोटोज और किताबें प्रमुख थीं।

राजस्थान कि १७६ और बाड़मेर कि छह टिकते भाजपा कि घोषित ,शिव पेंडिंग

राजस्थान कि १७६ और बाड़मेर कि छह टिकते भाजपा कि घोषित ,शिव पेंडिंग 


जयपुर। राजस्थान में आगामी एक दिसम्बर को होने वाले विधानसभा आम चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के 176 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा ने अपने छह वर्तमान विधायकों का टिकट काट दिया है। तीन पूर्व सांसदों को टिकट दिया गया है, जबकि एक विधायक प्रभू लाल सैनी की सीट बदली गई है।बाड़मेर जिले कि सात में से छह विधानसभा कि टिकते फाइनल कि गइओ जिसमे बाड़मेर डॉ प्रियंका चौधरी ,सिवाना हमीर सिंह ,बायतु कैलाश चौधरी ,चौहटन तरुण कागा ,गुड़ा लादूराम विश्नोई ,पचपदरा अमराराम ,को प्रत्यासी बनाया गया जबकि शिव के प्रत्यासी कि घोषणा बाकी राखी हें वाही जैसलमेर से छोटू सिंह भाटी और पोकरण से शैतान सिंह को टिकट दियया गया हें  सूची इस प्रकार है....

सादुलशहर गुरजंट सिंह
गंगानगर राधेश्याम गंगानगर

करणपुर सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी
सूरतगढ़ राजेन्द्र भादू

रायसिंह नगर बलबीर लूथरा
अनूपगढ़ प्रियंका बालां

संगरिया कृष्ण कड़वा
पीलीबंगा द्रोपदी मेघवाल

नोहर अभिषेक मटोरिया
भादरा संदीप बेनीवाल

खाजूवाला विश्वनाथ मेघवाल
बीकानेर पूर्व सिद्धि कुमारी

कोलायत देवी सिंह भाटी
लूणकरणसर सुमित गोदारा

डूंगरगढ कृष्णा राम नाई
नोखा सही राम विश्नाई

सादुलपुर कमला कस्वां
सरदारशहर अशोक कुमार पींचा

चूरू राजेन्द्र राठौड़
रतनगढ़ राजकुमार रिणवा

सूजानगढ़ खेमाराम मेघवाल
पिलानी सुन्दर लाल

सूरजगढ़ संतोष अहलावत
झुंझुनू राजवीर सिंह शेखावत

नवलगढ़ जगदीश सैनी
खेतड़ी दांताराम गुर्जर

फतेहपुर मधुसुदन भिण्डा
लच्छमणगढ सुभाष्ा महरिया

धोद गोरधन
सीकर रतन जलधारी

दांतारामगढ हरीश कुमावत
खंडेला बंशीधर

नीम का थाना प्रेम सिंह बाजौर
श्रीमाधोपुर झाबर सिंह खर्रा

कोटपूतली बनवारी लाल यादव
विराटनगर फूलचंद भिंडा

शाहपुरा राव राजेन्द्र सिंह
चौमू राम लाल शर्मा

दूदू प्रेम चंद बैरवा
झोटवाड़ा राजपाल सिंह

आमेर सतीश पूनिया
जमवारामगढ़ जगदीश मीणा

हवामहल सुरेन्द्र पारीक
विद्याधर नगर नरपत सिंह राजवी

सिविल लाइंस अरूण चतुर्वेदी
किशनपोल मोहन लाल गुप्ता

आदर्श नगर अशोक परनामी
मालवीय नगर कालीचरण सराफ

सांगानेर घनश्याम तिवाड़ी
बगरू कैलाश वर्मा

बस्सी कन्हैया लाल मीणा
चाकसू लक्ष्मीनारायण बैरवा

किशनगढ़ बास रामहेत यादव
मुंडावर धर्मपाल

बहरोड़ डॉ. जसवंत
बानसूर रोहताश कुमार

थानागाजी हेम सिंह भडाना
अलवर शहर बनवारी लाल सिंघल

रामगढ़ ज्ञान देव आहुजा
राजगढ़-लक्ष्मणगढ सुनीता मीणा

कठुमर मंगलाराम कोली
कामां जगत सिंह

नगर अनिता गुर्जर
डीग कुम्हेर दिगम्बर सिंह

भरतपुर विजय बंसल
नदबई कृष्णेन्द्र कौर

वैर बहादुर सिंह
बयाना बच्चू सिंह बंशीवाल

बसेड़ी रानी कोली
बाड़ी जसवंत गुर्जर

धोलपुर सगीर अहमद खान
राजाखेड़ा विवेक बोहरा

टोडाभीम रामराज मीणा
करौली रोहिणी कुमारी

सपोटरा रिष्ाीकेश मीणा
महुआ ओम प्रकाश हुड़ला

सिकराय नन्द लाल बंशीवाल
दौसा शंकर शर्मा

लालसोट वीरेन्द्र मीणा
गंगापुर मानसिंह गुर्जर

बामनवास कुंजीलाल मीणा
सवाईमाधोपुर दीया कुमारी

खंडार जितेन्द्र गोठवाल
निवाई हीरा लाल रैगर

किशनगढ भागीरथ चौधरी
पुष्कर सुरेश रावत

अजमेर उत्तर वासुदेव देवनानी
अजमेर दक्षिण अनिता भदेल

नसीराबाद सांवरमल जाट
ब्यावर शंकरसिंह

केकड़ी शत्रूघन गौतम
लाडनूं मनोहर सिंह

डीडवाना यूनुस खान
जायल मंजू

नागौर हबीबुर्रहमान
खींवसर भागीरथ महरिया

मेड़ता सुखराम नेतडिया
डेगाना अजयसिंह

मकराना श्रीराम
पर्बतसर मानसिंह

नावां विजय सिंह चौधरी
पाली ज्ञानप्रकाश पारख

मारवाड़ जंक्शन केशाराम चौधरी
बाली पुष्पेंद्र सिंह

सुमेरपुर मदन राठौड़
फलोदी पब्बाराम

लोहावट गजेंद्रसिंह
शेरगढ़ बाबूसिंह राठौड

भोपालगढ़ कमसा मेघवाल
सरदारपुरा शंभू सिंह खेतासर

जोधपुर कैलाश भंसाली
सूरसागर सूर्यकांता व्यास

लूणी जोगाराम पटेल
बिलाड़ा अर्जुनलाल गर्ग

जैसलमेर छोटूसिंह
पोकरण शैतानसिंह

बाड़मेर प्रियंका चौधरी
बायतू कैलाश चौधरी

पचपदरा अमराराम
सिवाना हमीर सिंह

गुढ़ामालानी लादूराम विश्नाई
चौहटन तरूण कागा

आहोर शंकर सिंह राजपुरोहित
जालौर अमृता मेघवाल

भीनमाल पूराराम चौधरी
सांचोर जीवाराम चौधरी

रानीवाड़ा नारायणसिंह देवल
सिरोही ओटाराम देवासी

पिंडवाड़ा आबू समाराम
रेवदर जगसीराम

गोगुंदा प्रताप गमेती
झाड़ौल बाबूलाल खराड़ी

खैरवाड़ा नाना लाल अहारी
उदयपुर ग्रामीण फूल सिंह मीणा

उदयपुर गुलाबचंद कटारिया
मावली दली चंद डांगी

सलुम्बर अमृत लाल मीणा
डूंगरपुर देवेन्द्र कटारा

आसपुर गोपीचंद मीणा
सागवाड़ा अनीता कटारा

चौरासी सुशील कटारा
घाटोल नवनीत निनामा

गडी जीत मल खांट
बांसवाड़ा धनसिंह रावत

बागीदौरा खेमराज गरासिया
कुशलगढ़ भीमा भाई

कपासन अर्जुन लाल जीनगर
बेंगू सुरेश धाकड़

चितौड़गढ़ चन्द्रभान सिंह
निम्बाहेड़ा श्रीचंद कृपलानी

बड़ी सादड़ी गौतम
प्रतापगढ़ नंदलाल मीणा

भीम हरिसिंह रावत
कुंभलगढ़ सुरेंंद्र सिंह राठौड़

राजसमंद किरण माहेश्वरी
नाथद्वारा कल्याणसिंह चौहान

आसींद रामलाल गुर्जर
मांडल कालूलाल गुर्जर

भीलवाड़ा विट्ठलशंकर अवस्थी
शाहपुरा कैलाश मेघवाल

जहाजपुर शिवजीराम मीणा
हिंडोली महीपत सिंह

बूंदी अशोक डोगरा
पीपलदा विद्याशंकर नन्दवाला

सांगोद हीरालाल नागर
कोटा उतर प्रहलाद गुंजल

कोटा दक्षिण ओम बिड़ला
लाडपुरा भवानीसिंह राजावत

रामगंज मंडी चंद्रकांता मेघवाल
अंता प्रभू लाल सैनी

बांरा-अटरू रामपाल मेघवाल
छबड़ा प्रताप सिंह सिंघवी

डग आर सी सुनेरीवाल
झालरापाटन वसुंधरा राजे

खानपुर नरेन्द्र नागर
मनोहरथाना कंवर लाल मीणा



20 महिलाओं और 2 सांसदों को टिकट

बैठक के बाद पार्टी के महासचिव अनंत कुमार ने बताया कि 176 उम्मीदवारों के नामों का चयन किया गया है। कुमार ने बताया कि 176 उम्मीदवारों में 24 अनुसूचित जाति, 30 अनुसूचित जनजाति, बीस महिलाएं और 35 युवाओं को पार्टी की तरफ से टिकट दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो पूर्व सांसदों को भी चुनाव मैदान में उतारा गया है।

केन्द्रीय चुनाव समिति ने लगाई मुहर

इस समय दिल्ली में राजस्थान और दिल्ली विधानसभा के प्रत्याशियों के नाम फाइनल किए जाने के लिए अंतिम केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई तथा नामों पर चर्चा पूरी होने के बाद राजस्थान की पहली सूची पर मुहर लगा दी गई। सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रत्याशियों की अंतिम सूची अटक गई है। मप्र विधानसभाध्यक्ष ईश्वर दास रोहाणी का निधन होने से मध्प्रदेश के शेष रहे प्रत्याशियों की सूची पर बुधवार को चर्चा होगी।

रिश्वत लेते एसडीएम रामेश्वर मीणा गिरफ्तार

टोंक। राजस्थान में टोंक जिले के देवली उपखण्ड अधिकारी (एसडीएम) रामेश्वर दयाल मीणा को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने मंगलवार को15 हजार रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया हैं।
ब्यूरो की टोंक चौकी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विशालकुमार ने बताया कि परिवादी दुर्गेश नन्दन ने शिकायत दर्ज कराई की देवली में उसका एक रिसोर्ट और स्कूल है जिस पर किए गए अतिक्रमण को नहीं हटाने की एवज में एसडीएम रामेश्वर मीणा एक लाख रूपये की मांग कर रहे हैं।

रामेश्वर मीणा ने अतिक्रमण नहीं हटाने के लिए 20 हजार और 15 हजार रूपए पहले ही ले लिए थे तथा तीसरी किश्त 15 हजार रूपए मंगलवार को देनी थी।

उन्होंने बताया कि ब्यूरो के निरीक्षक उमेश कुमार ने सत्यापन में शिकायत सही पाएं जाने पर कार्रवाई कर रामेश्वर मीणा को रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।