बाड़मेर विधायक का फिर चुनाव आयोग को धत्ता आचार संहिता कि उड़ाई धजिया
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वर्त्तमान विधायक द्वारा गुरूवार को फिर जाती विशेष का सम्मलेन आयोजित कर उनके लिए भोज कि व्यवस्था कि गई जबकि चुनाव आयोग फिर आँखे मुंड कर बेठा रहा। बिना प्रशासनिक स्वीकृति के आयोजित इस सभा का आयोजन होटल न्यूज़ रिसोर्ट के सामने एक कांग्रेस कार्यकर्ता के भवन में किया गया जिसमे जैसलमेर यु आई टी चैयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ,विधायक और कांग्रेस प्रत्यासी मेवाराम जैन ,बाड़मेर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोर्धन सिंह सहित कई लोगो ने शिरकत कर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने कि अपील कि। करीब तीन घंटे के इंतज़ार के जूट करीब सौ लोगो कि इस सभा में रवाना राजपूत समाज सम्मलेन का नाम दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस प्रत्यासी के लिए वोट जुटाना था। इधर रिटर्निंग अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाड़मेर विधायक द्वारा पूर्व में दो मर्तबा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा चुका हें जिसकी शिकायते चुनाव अधिकारी को प्राप्प्त हुई थी। इस बार फिर उनके द्वारा चुनाव आचार संहिता कि धज्जिया उड़ाई गयी।
--
बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर वर्त्तमान विधायक द्वारा गुरूवार को फिर जाती विशेष का सम्मलेन आयोजित कर उनके लिए भोज कि व्यवस्था कि गई जबकि चुनाव आयोग फिर आँखे मुंड कर बेठा रहा। बिना प्रशासनिक स्वीकृति के आयोजित इस सभा का आयोजन होटल न्यूज़ रिसोर्ट के सामने एक कांग्रेस कार्यकर्ता के भवन में किया गया जिसमे जैसलमेर यु आई टी चैयरमेन उम्मेद सिंह तंवर ,विधायक और कांग्रेस प्रत्यासी मेवाराम जैन ,बाड़मेर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष गोर्धन सिंह सहित कई लोगो ने शिरकत कर कांग्रेस उम्मीदवार को वोट देने कि अपील कि। करीब तीन घंटे के इंतज़ार के जूट करीब सौ लोगो कि इस सभा में रवाना राजपूत समाज सम्मलेन का नाम दिया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य कांग्रेस प्रत्यासी के लिए वोट जुटाना था। इधर रिटर्निंग अधिकारी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। बाड़मेर विधायक द्वारा पूर्व में दो मर्तबा आचार संहिता का उल्लंघन किया जा चुका हें जिसकी शिकायते चुनाव अधिकारी को प्राप्प्त हुई थी। इस बार फिर उनके द्वारा चुनाव आचार संहिता कि धज्जिया उड़ाई गयी।
--
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें