मृदुरेखा चौधरी निर्दलीय चुनाव लड़ेगी, आठ को करेगी नामांकन दाखिल
बाड़मेर एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मगलवार कि रोज बीजेपी ने एक साथ 176 उम्मीदवारो के घोषणा के साथ ही बाड़मेर विधानसभा से पिछला चुनाव हार चुकी मृदुरेखा चौधरी इस बार भी प्रबल दावेदार थी और चुनाव हारने के बाद भी बाड़मेर विधानसभा कि जनता के हर दुःख और समस्या में साथ खड़ी होने वाली चौधरी कि टिकट काटना बीजेपी को भारी पड़ सकता है और बाड़मेर विधानसभा कि सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है और मृदुरेखा चौधरी के मुताबिक मुझे बाड़मेर के जनता चुनाव लड़ने का कह रही है और में बाड़मेर की जनता के कहने से निर्दलीय चुनाव लडूगी और बुधवार को अपने आवास पर मिडिया से वार्ता करते वक्त कही, मृदुरेखा चौधरी ने बताया कि उनका टिकट पर पूरा अधिकार था भाजपा ने निति के विरुद्ध उनका टिकट काट अन्य को दिया हें ,समर्थको के डब्बव के चलते मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगी।आठ को नामांकन दाखिल करुँगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें