शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

आहोर/साधु की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में दर्ज

साधु की संदिग्ध मौत का मामला हत्या में दर्ज 




 साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद भाई ने बरलूट थाने में दर्ज करवाया हत्या का मामला, मेघवाल समाज ने जताया रोष

 आहोर/ हरजी उपखंड क्षेत्र के हरजी गांव की सिरोही जिले की सीमा पर स्थित मीठी बेरी में बाबा रामदेव मंदिर के साधु की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इस मामले में साधु के मेडा उपरला निवासी सांसारिक भाई पकाराम ने बरलूट थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जानकारी उस समय लगी जब एक अन्य संत मीठी बेरी संत डूंगरदास से मिलने गुरुवार सवेरे पहुंचे। इस दौरान उन्हें साधु का शव खून से लथपथ पड़ा दिखाई दिया, जिसके बाद उन्होंने ग्रामीणों को सूचित किया। 

घटना की सूचना मिलते ही हरजी गांव के मेघवाल समाज के सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं हरजी गांव के साथ सिरोही जिले के जुबलीगंज, मनादर, मेडा उपरला, कैलाश नगर गांव के मेघवाल समाज के लोग एकत्रित हो गए। ग्रामीणों ने बरलूट पुलिस थाने को भी घटना की सूचना दी। जिस पर बरलूट थानाधिकारी सवाईसिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद मेघवाल समाज के लोगों ने साधु की हत्या का संदेह जताते हुए घटनास्थल से शव नहीं उठाने दिया। साथ ही घटना स्थल की जांच डॉग स्कवायर्ड टीम से करवाने व आरोपियों के गिरफ्तार करने की मांग पर अड़ गए। जांच के बाद घटनास्थल पर ही पोस्टमार्टम करवाने की भी मांग की गई। जिस पर सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक हिम्मतसिंह, कालन्द्री थानाधिकारी जस्साराम बोस, पालड़ी एम थानाधिकारी कैलाशदान बाहरठ ने मेघवाल समाज के लोगों से समझाइश कर निष्पक्ष जांच करने के साथ शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिस पर सिरोही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय गुप्ता व पुलिस आला अधिकारियों द्वारा गुरुवार शाम को जोधपुर से डॉग स्कवायर्ड टीम व सिरोही से मेडिकल टीम को बुलाया गया, लेकिन शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया।

मृतक के भाई ने करवाया हत्या की दी रिपोर्ट

जालोर-सिरोही जिले की सीमा पर मीठी बेरी स्थित बाबा रामदेव मंदिर के साधु डूंगरदास महाराज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद साधु के सांसारिक भाई जालोर जिले के मेडा उपरला गांव निवासी पकाराम मेघवाल पुत्र जोपाराम ने बरलूट थाने में हत्या का मामला दर्ज करवाया। साथ ही पकाराम मेघवाल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से साधु डूंगरदास महाराज मीठी बेरी स्थित रामदेव मंदिर में अकेले ही रहते थे।

॥जालोर सिरोही सीमा पर स्थित रामदेव मंदिर के साधु की संदिग्ध मौत के बाद उसके सांसारिक भाई ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच के लिए डॉग स्कवायर्ड टीम बुलाई गई है। साथ ही मौके से फिंगर प्रिंट व फूट स्टेप ले लिए है। - सवाईसिंह, थानाधिकारी, बरलूट (सिरोही)

॥हम मामले की जांच कर रहे हैं। मौके पर ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी और शीघ्र जांच की मांग की है। जिसके कारण उन्होंने शाम तक शव नहीं उठाया। - संजय कुमार गुप्ता, एएसपी, सिरोही

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें