शुक्रवार, 8 नवंबर 2013

लक्ष्मीनाथजी को धराया छप्पन भोग

लक्ष्मीनाथजी को धराया छप्पन भोग 

जैसलमेर. नगर अराध्य लक्ष्मीनाथ मंदिर में गुरुवार को लाभ पंचमी के अवसर पर भव्य छप्पन भोग का आयोजन किया गया। प्रतिवर्ष होने वाले छप्पन भोग महोत्सव के दर्शनार्थ बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। शाम को 6.30 बजे महाआरती के पश्चात छप्पन भोग के दर्शन खोले गए। दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ा। मंदिर परिसर को भव्य लाइटिंग के साथ सजाया गया। साथ ही श्रद्धालुओं की आवक को देखते हुए दर्शनों के लिए भी बेरीकेडिंग लगाए गए।

उमड़े श्रद्धालु, लगी कतारें :गुरुवार को आयोजित छप्पन भोग महोत्सव के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी उमड़े। लक्ष्मीनाथजी शहर के अराध्य देव है। जिसके चलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रसादी की व्यवस्था भी की गई। मंदिर में फूलों का भव्य शृंगार किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें