गुरुवार, 7 नवंबर 2013

दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग

दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग
दृष्टिहीन मतदाता भी कर सकेंगे मताधिकार का उपयोग

जयपुर।दृष्टिहीन मतदाता भी अब चुनावों में अपने अधिकार का उपयोग कर पाएंगे। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बाद दृष्टिहीन मतदाता ब्रेललिपि के माध्यम से अपना मत डाल सकेंगे। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी टी. रविकांत के अनुसार निर्वाचन विभाग ने बैलेट यूनिट पर लगाये जाने वाले न्यूमैरिक स्टिकर उपलब्ध करवा दिए हैं। इसके अलावा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार होने के बाद डमी बैलेट शीट का मुद्रण किया जाएगा।
विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निग अधिकारी 16 नवम्बर को नाम वापस लेने की अंतिम तिथि के तुरंत बाद उम्मीदवारों की सूची राजस्थान नेत्रहीन कल्याण संघ जयपुर के अधीन कार्यरत प्रिटिंग प्रेस को भेजेंगे। यह प्रेस मतदान केन्द्रों की संख्या को ध्यान में रखते हुये डमी बैलेट शीट मुद्रित कर उपलब्ध करवाएगी। बैलेट यूनिट पर न्यूमरिक स्टीकर लगाने के संबंध में रिटर्निग अधिकारी, सहायक रिटर्निग अधिकारी को पूरी जानकारी दी जा चुकी है।
इसी प्रकार मतदान केन्द्र पर पीठासीन अधिकारी द्वारा की जाने वाली कार्रवाई संबंधी तथा अन्य निर्देश जारी किए जा चुके हैं। मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त पीठासीन अधिकारी द्वारा दृष्टिहीन मतदाताओं द्वारा डाले गये मतों का लेखा निश्चित प्रपत्र में संबंधित रिटर्निग अधिकारी को मतदान के बाद जमा कराई जाने वाली अन्य सामग्री के साथ प्रेषित किया जाएगा।
संबंधित रिटर्निग अधिकारी चुनाव की घोषणा करने के बाद यह सूचना उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी को प्रेषित करेंगे। दृष्टिहीन मतदाताओं के लिए तैयार की जाने वाली डमी बैलेटशीट का मुद्रण ब्रेललिपि में किया जाएगा। इस पर ऊपर की ओर हिन्दी भाषा में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के नम्बर व नाम का भी अंकन किया जाएगा जो रबड़ की मुहर लगाकर सम्बंधित रिटर्निग अधिकारी के अधिकृत प्रतिनिधि द्वारा बैलेट शीट के मुद्रण के बाद किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी टी. रविकांत के अनुसार यह डमी बैलेटशीट केवल हिन्दी भाषा में होगी। इस पर शब्द हिन्दी साधारण लिपि में ऊपर लिखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें