बुधवार, 6 नवंबर 2013

जैसलमेर और जोधपुर को दहलाने की फिराक में था इंडियन मुजाहिद्दीन

जैसलमेर। कुख्यात आतंकी संगठन इंडियन मुजाहीद्दीन त्योहारी एवं पर्यटन सीजन में देश के विभिन्न हिस्सों में विस्फोट करने की फिराक में था। इनमें राजस्थान के पश्चिमी भाग का प्रमुख पर्यटक स्थल जैसलमेर भी शामिल था। यहां पर विस्फोट कर आतंकी विदेशी सैलानियों को निशाना बनाना चाहते थे। इस जानकारी का खुलासा खुफिया सूत्रों ने किया है। जैसलमेर और जोधपुर को दहलाने की फिराक में था इंडियन मुजाहिद्दीन
तीन आतंकियों ने की थी रैकी
खुफिया सूत्रों ने बताया कि कुछ दिनों पहले आईएम के तीन आतंकवादियों ने पश्चिमी राजस्थान के एक प्रमुख पर्यटन स्थल की रैकी कर वहां आने वाले विदेशी पर्यटकों को निशाना बनाने की साजिश रची थी। सूत्रों ने बताया कि बिहार में नेपाल सीमा के निकट पकड़े गए आईएम के आतंकवादी यासीन भटकल और असुदल्ला इलियास हैदी ने इस बात का खुलासा किया था।

खुफिया सूत्रों ने बताया कि आतंकी तसीन अख्तर और बकर इलियाद जवोद मोहम्मद को जैसलमेर, जोधपुर और जयपुर में हमला करने का काम सौंपा गया था।इसी साजिश को अंजाम देने के लिये ये आतंकवादी कुछ समय पहले जोधपुर भी आये थे और यहां उन्होंने संपर्क करने के लिये सिम कार्ड भी खरीदे। इसके अलावा कुछ स्थानीय लोगों के साथ संपर्क बढ़ाने की कोशिश भी की गई।

सूचना के बाद सुरक्षा बढ़ाई
सूत्रों ने बताया कि इस खुलासे के बाद खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गयी थीं। जोधपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुनील दत्त ने बताया कि खुफिया सूचनाएं मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं। जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक हेमन्त शर्मा ने बताया कि सूचनाओं के बाद रेलवे स्टेशन, बस अaों तथा होटलों में चौकसी बढ़ा दी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें