जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सड़क निर्माण कार्य के 68 लाख रूपए का भुगतान करने की एवज में एक लाख रूपए की घूस लेते सार्वजनिक निर्माण विभाग के एक ठेकेदार व सहायक अभियंता को गुरूवार को जालोर के भीनमाल में गिरफ्तार किया। आरोपी अभियंता के जोधपुर स्थित घर की तलाशी भी शुरू की गई है।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी के अनुसार जालोर जिले में रानीवाड़ा तहसील के चार गांव निवासी बाबूलाल पुत्र देवाराम पटेल पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार है। उसने क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य करवाया। जिसके बदले 68 लाख रूपए का भुगतान होना है। इस राशि के भुगतान के बदले पीडब्ल्यूडी भीनमाल के सहायक अभियंता सुदेश सिंह ने दो प्रतिशत के हिसाब से 1.40 लाख रूपए की मांग की। जिसमें से 30 हजार रूपए बाबूलाल ने उसे दे भी दिए।
शेष राशि की और मांग करने पर बाबूलाल ने जालोर स्थित एसीबी के उपाधीक्षक से लिखित में शिकायत की। गोपनीय सत्यापन के दौरान सहायक अभियंता ने एक लाख रूपए और लेने की पुष्टि हुई। जिस पर गुरूवार को बाबूलाल पटेल एक लाख रूपए लेकर भीनमाल स्थित विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय गया, जहां सहायक अभियंता अपने कक्ष में नहीं मिले। अभियंता के गिरफ्त में आते ही ब्यूरो ने भीनमाल व जोधपुर में झालामण्ड चौराहे के पास पृथ्वीराज नगर स्थित मकान की तलाशी शुरू की, जो रात तक चल रही थी।
ब्यूरो के उप महानिरीक्षक संजीब कुमार नार्जारी के अनुसार जालोर जिले में रानीवाड़ा तहसील के चार गांव निवासी बाबूलाल पुत्र देवाराम पटेल पीडब्ल्यूडी में ठेकेदार है। उसने क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य करवाया। जिसके बदले 68 लाख रूपए का भुगतान होना है। इस राशि के भुगतान के बदले पीडब्ल्यूडी भीनमाल के सहायक अभियंता सुदेश सिंह ने दो प्रतिशत के हिसाब से 1.40 लाख रूपए की मांग की। जिसमें से 30 हजार रूपए बाबूलाल ने उसे दे भी दिए।
शेष राशि की और मांग करने पर बाबूलाल ने जालोर स्थित एसीबी के उपाधीक्षक से लिखित में शिकायत की। गोपनीय सत्यापन के दौरान सहायक अभियंता ने एक लाख रूपए और लेने की पुष्टि हुई। जिस पर गुरूवार को बाबूलाल पटेल एक लाख रूपए लेकर भीनमाल स्थित विभाग के अधिशाषी अभियंता कार्यालय गया, जहां सहायक अभियंता अपने कक्ष में नहीं मिले। अभियंता के गिरफ्त में आते ही ब्यूरो ने भीनमाल व जोधपुर में झालामण्ड चौराहे के पास पृथ्वीराज नगर स्थित मकान की तलाशी शुरू की, जो रात तक चल रही थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें