बुधवार, 6 नवंबर 2013

बायतु से भाजपा प्रत्याशी के विरोध में स्वर मुखरित

बायतु से भाजपा प्रत्याशी  के विरोध में स्वर मुखरित 

हिस्ट्रीशीटर है कैलाश चौधरी..बालाराम मूढ़ 


बाड़मेर एक दिसम्बर को होने वाले चुनाव में मगलवार कि रोज बीजेपी ने एक साथ 176 उम्मीदवारो के घोषणा के साथ ही बाड़मेर ज़िले की बायतु विधानसभा में एक बार फिर रिकार्ड मतों से पराजित कैलाश चौधरी पर बीजेपी ने भरोसा जताया है लेकिन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बालाराम मूढ़ ने चौधरी का विरोध करना शुरू कर दिया है, विधानसभा क्षेत्र बायतु से भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी की घोषणा के बाद विरोध के स्वर मुखरित हुए। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य व दावेदार बालाराम मूढ़ ने कहा कि कैलाश चौधरी हिस्ट्रीशीटर है। जिसके खिलाफ बालोतरा पुलिस थाने में कई मामले दर्ज है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने टिकट वितरण में पारदर्शिता नहीं बरती है।
गत चुनावों में कैलाश चौधरी को मैदान में उतारा था। लेकिन रिकार्ड तोड़ मतों से हारने के बावजूद फिर टिकट देना गलत है। जिससे कार्यकर्ताओं में रोष है। चुनावों में इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें