बुधवार, 29 मई 2013

छह साल की बच्ची से स्टेशन पर रेप

छह साल की बच्ची से स्टेशन पर रेप

आजमगढ। उत्तर प्रदेश के आजमगढ रेलवे स्टेशन पर लावारिश हालत में मिली एक छह साल की बालिका के साथ बलात्कार किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।

जीआरपी प्रवकता ने बुधवार को बताया कि एक छह साल की लड़की स्टेशन के पास लावारिश हालत में मिली। लड़की को महिला थाने भेजकर उसका मेडिकल कराया गया जिसमें उसके साथ करीब दस दिन पहले बलात्कार किए जाने की पुष्टि हुई है।

बालिका दिल्ली की रहने वाली है। इस सिलसिले में मामला दर्ज करा दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

96 लाख में मिलेगी अक्षरधाम की जमीन

96 लाख में मिलेगी अक्षरधाम की जमीन

जोधपुर। जोधपुर में बनने वाले अक्षरधाम की स्वीकृति का अंतिम फैसला अब एक-दो दिन में होने की संभावना है। नगर निगम कालीबेरी योजना के निकट 40 बीघा जमीन अक्षरधाम निर्माण एजेंसी को रिजर्व प्राइस पर 96 लाख, 8 हजार 617 रूपए में देगा।

पहले देनी थी 76 बीघा जमीन
निगम ने अक्षरधाम के लिए जमीन देने को कई फेरबदल किए। सबसे पहले कालीबेरी के खसरा नम्बर 415 की 1456 बीघा जमीन में से कालीबेरी आवासीय योजना व योजना के बाहर 76.38 बीघा जमीन दिए जाने का निर्णय किया गया था। इसमें 36 बीघा जमीन आवासीय स्कीम व 40 बीघा जमीन आवासीय स्कीम से बाहर थी।

महंगी न पड़े इसलिए दी 40 बीघा
निगम ने तय किया कि यदि आवासीय स्कीम की जमीन अक्षरधाम के लिए दी जाती है तो वह काफी महंगी होगी। इस कारण आवासीय स्कीम के पास वाली चालीस बीघा जमीन दी है। यह जमीन वर्तमान में कालीबेरी आवासीय योजना के पास नॉर्थ-ईस्ट की तरफ है। सूत्रों के अनुसार जयपुर में उच्च स्तरीय बैठक में जोधपुर में अक्षरधाम निर्माण के लिए जमीन दिए जाने का प्रस्ताव रखा जाना है। इसके बाद सशुल्क जमीन अक्षरधाम निर्माण एजेंसी बच्चासनवासी श्री अक्षर पुरूषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (वीएपीएस) को दे दी जाएगी। पिछले दिनों आठ मई को नगरीय विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव जी.एस.संधु ने जोधपुर प्रवास के दौरान अक्षरधाम निर्माण के लिए जमीन दिए जाने संबंधी जानकारी दी थी।

सात साल की मासूम से दुष्कर्म

सात साल की मासूम से दुष्कर्म

जैतारण(पाली)। आनंदपुर कालू थाना क्षेत्र में एक सात वर्षीय मासूम से दुष्कर्म का प्रकरण सामने आया है। तीन दिन पुरानी घटना की आनंदपुर कालू पुलिस ने जांच प्रारंभ करते हुए आरोपित की तलाश में दल भेजा है। मंगलवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया।

सहायक उप निरीक्षक अमरसिंह ने बताया कि 25 मई की रात्रि को एक सात वर्षीय किशोरी अपने घर मे अकेली सो रही थी तथा उनके माता व पिता अपने घर से थोड़ी दूर एक शादी में बंदोली देखने के लिए हुए थे। इस दौरान पड़ोसी छोटूराम (25) पुत्र भंवरूराम ने मासूम के साथ दुष्कर्म किया। घर लौटे परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो वे घबरा गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ की है। मंगलवार को पीडिता का मेडिकल करवाया गया और आरोपित की तलाश में टीम भेजी है।

मंगलवार, 28 मई 2013

पूरे वेतन पर पीएफ लाभ देने की तैयारी!

पूरे वेतन पर पीएफ लाभ देने की तैयारी!

नई दिल्ली। कामगारों के लिए खुशखबरी है। अगर सब ठीक रहा तो आपको मूल वेतक की बजाए पूरे वेतन पर पीएफ लाभ मिलेगा। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) इस पर काम कर रहा है। हालांकि उद्योग जगत इसकी खिलाफत कर रहा है। वर्तमान में नियोक्ता मूल वेतन और महंगाई भत्ते पर 12 प्रतिशत देकर इतीश्री कर लेते हैं,जबकि कई कंपनियां तो यह भी नहीं देती।

इसके चलते,हजारों कर्मचारियों का मूल वेतन तो वही रहता है,जबकि भत्तों में बढ़ोतरी कर कंपनियां उनका वेतन बढ़ा देती हैं। कई मामलों में वेतम वृद्धि के कारण कर्मचारी टैक्स के फेर में फंस जाते हैं और कंपनियां वेतन से संबंधित खर्चो पर कर जमा का फायदा उठाते हैं।

ईपीएफओ ने पिछले साल इस बदलाव को लेकर सभी कंपनयिो को एक सर्कुलर भेजा था,लेकिन कंपनियों के भारी विरोध के चलते और इस सोच के चलते की कामगार जो वेतन घर ले जाएगा,उसमें कमी आएगी,इस सर्कुलर को वापस ले लिया गया था।

उद्योग जगत इसका अब भी विरोध कर रहा है,लेकिन केन्द्रीय श्रम मंत्रालय से हरी झंडी मिलने के बाद ईपीएफओ इसे लागू करने की तैयारी में है। रिपोर्ट अभी श्रम मंत्रालय के पास पड़ी है,लेकिन सूत्रों का कहना है कि सरकार इसे लागू करने की तैयारी में है। इसे लागू करने के बाद कोई कानूनी अड़चन नहीं आए,ईपीएफओ बोर्ड इस पर चर्चा कर अपनी भी मुहर लगा देगा।

सूत्रों की माने तो उद्योग जगह सरकार के इस फैसले पर शांत नहीं बैठने वाला है। कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया इंडस्ट्री (सीआईआई) ने श्रम मंत्री मलिक अजुर्न खर्गे को चार पन्नों का पत्र लिखकर इस योजना को लागू नहीं करने की अपील की है। वहीं,दूसरे उद्योग जगत भी इसके खिलाफ आवाज उठा सकते हैं।

सीआईआई का कहना है कि विभिन्न हाई कोर्टो के आदेशों के बाद यह मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सीआईआई के एक प्रबंधक ने कहा कि इस योजना के लागू होने पर कामगारों के पास निवेश करने के विकल्प कम हो जाएंगे।

प्रबंधक ने कहा कि भत्तों मे बढ़ोतरी से कर्मचारी खुश रहते हैं,अगर यह योजना लागू होती है तो हाथ में आने वाले वेतन में कमी आ जाएगी। कंपनी क्षेत्र का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा कि छोटे और मध्यम उद्यमों पर अत्यधिक आर्थिक भार बढ़ जाएगा।

हालांकि सरकार ने उद्योग जगत के विरोध का जवाब देते हुए कहना कि ईपीएफओ सदस्यता उन कर्मचारियों के लिए जरूरी है जो 6 हजार 500 रूपए महीना कमाते हैं। इससे ऊपर वेतन लेने वाले कर्मचारी चाहें तो इस योजना से अपने आप को अलग कर सकते हैं।

पड़ोसन के चक्कर में पत्नी को जिंदा जलाया

पड़ोसन के चक्कर में पत्नी को जिंदा जलाया
जयपुर/सीकर। सीकर शहर में विवाहोत्तर अवैध संबंधों की आग में एक हंसते-खेलते परिवार की खुशियों स्वाह हो गई। पड़ोसन से अवैध संबंधों के आरोपी पति ने अपनी पत्नी 25 वर्षीय ज्योति से पीछा छुड़वाने के लिए उसे जिंदा जला दिया। उसकी इस करतूत में छोटे भाई और पड़ोसन ने भी साथ दिया। दो बच्चों की मां ज्योति अब अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है और डॉक्टर्स ने उसे अभी खतरे से बाहर नहीं बताया है।

दिल दहलाने वाली यह घटना सोमवार की है। पीडिता को आग के हवाले करने के बाद जब मकान से धुंआ उठा तो उसे देख पीडिता के पति और जेठ को किसी अनहोनी का अंदेशा हुआ वो दौड़कर मौके पर पहुंचे। मौके पर ज्योति को आग से लिपटा देख दोनों ने तुरंत आग बुझाकर उसे अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने ज्योति की हालत गंभीर बताते हुए इलाज शुरू कर दिया लेकिन उसकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। उधर,पुलिस ने भी पीडिता के बयान दर्ज कर मामला दर्ज कर लिया और अब उसे आरोपियों की तलाश है।

जलाने में पति के साथ पड़ोसन भी

जानकारी के अनुसार पीडिता का पति रमेश आए दिन दहेज को लेकर अपनी पत्नी झगड़ा करता था। सोमवार शाम 5 बजे जब रमेश घर आया तो दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस पर गुस्साए पति ने देवर और पड़ोस में रहने वाली महिला के साथ मिलकर उसे जिंदा जलाने की साजिश रच डाली और उस पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। बाद में मौके पर पहुंचे पीडिता के ससूर और जेठ ने उसे बचाने की कोशिश की और अस्पताल पहुंचाया।

पड़ोसन ने लगाई गृहस्थी में आग

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार पीडिता के पड़ोस में रहने वाली एक महिला के हाथों ही उनकी हंसती-खेलती गृहस्थी को आग लगी है। बताया जा रहा है कि ज्योति के पति रमेश के इस पड़ोसन से अवैध संबंध रहे हैं और इन्हीं संबंधों को लेकर पति-पत्नी में अक्सर झगड़ा भी होता था।


गर्भवती थी पीडिता,फिर भी दया नहीं

पीडिता ज्योति(25) को दो महीने का गर्भ था और डॉक्टर्स ने उसे भारी काम नहीं करने और सावधानी बरतने की सलाह दी थी। लेकिन आरोपी पति और उसके सहयोगियों ने उसके गर्भ में पल रही नन्हीं सी जान की भी परवान नहीं की और आग के हवाले कर दिया। बता दें कि आरोपी रमेश और पीडिता की 4 साल पहले शादी हुई थी। दंपती के दो बच्चे भी हैं।

विधूत विभाग द्वारा हरे-भरे पेडो को काटा गया



पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने परिवादियों के लिए की व्यवस्था को बिजली के कर्मचारियों द्वारा उजारा गया

विधूत विभाग द्वारा हरे-भरे पेडो को काटा गया

जिला जैसलमेर के दूर दराज के र्इलाको से आने वाले परिवादियों के बैठने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेेर पंकज चौधरी द्वारा परिवाद कक्ष स्थापित किया गया हैं जिसमें पेडो के निचे भी परिवादियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गर्इ है। उक्त व्यवस्था को विधूत विभाग के अधिकारियोंकर्मचारियों द्वारा पलक झपकते ही पुलिस अधीक्षक कार्यालय के खुलने से पहले ही काट दिया तथा बैठने की व्यवस्था को भी तोड डाला हैं। बिजली विभाग द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने लगे पेड-पौधो को काफी ही कम समय में काट डाला जबकी उक्त पेडो को लगाने में काफी मेहनत की गर्इ थी। जिस पेड को बडा होने में 30 से 35 साल लगते हैं उनको बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा मात्र 5 मिनट में ही काट डाला जो कृत्य काफी दूभाग्यपूर्ण है। विधूत विभाग द्वारा जिले के सबसे महत्वपूर्ण विभाग के मुख्य कार्यालय के सामने इस प्रकार के घोर कृत्य को अंजाम दिया तो बाकी आम जनता के साथ इनका कैसा व्यवहार होगा।

विधूत विभाग के उक्त कृत्य को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर कोतवाल वीरेन्द्रसिंह एवं डीएफओ वन विभाग को विधूत विभाग के अधिकारियाेंकर्मचारियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की अपराधिक खबरें

बाड़मेर पुलिस डायरी ...आज की अपराधिक खबरें



मारपीट के मामले दर्ज

बाड़मेर विक्रम पुत्र धुड़ाराम नट नि. बालोतरा ने मुलजिम जीतीया पुत्र जगदीष हरीजन नि. बालोतरा वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए रूपये मांगना, मना करने पर मारपीट करना तथा घर में घुसकर तोड़फोड़ करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।इसी तरह हीरसिंह पुत्र भंवरसिंह राजपूत नि. दूधू ने मुलजिम पांचाराम विष्नोर्इ नि. गुड़ामालानी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के बाड़े में प्रवेष कर ट्रेक्टर चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना धोरीमना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सिवाना में व्यक्ति की हत्या


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना में एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार गिरधरसिंह पुत्र भगसिंह राजपूत नि. सिणली जागीर ने मुलजिम पीरसिंह राजपूत नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भार्इ मिश्रीसिंह की सुनियोजित तरीके से हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

रूपये व गहने चोरी कर ले जाना

सबीर अहमद पुत्र अबूखांन मुसलमान नि. रेल्वे कुंआ नम्बर 3 बाड़मेर ने मुलजिम अकसार पुत्र अमरूदीन मुसलमान नि. रेल्वे कुंआ नम्बर 3 बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के घर से 1,23,000-रूपये व गहने चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

लज्जा भंग का मामला


बाड़मेर जिले के महिला पुलिस थाना पर मुलजिम मेघाराम पुत्र पूराराम जाट नि. तिलक नगर बाड़मेर के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा को गाली गलोच कर लज्जा भंग करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


दहेज़ प्रताड़ना का मामला


अमोलकदास पुत्र विरधाराम देषान्तरी नि. शास्त्रीनगर ने मुलजिम धनष्याम पुत्र भेराराम देषान्तरी नि. हमीरपुरा बाड़मेर वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को दहेज के लिए मारपीट कर स्त्री धन हड़पना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना महिला पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।


सड़क हादसे में एक की मौत


बाड़मेर भंवरलाल पुत्र मगाराम जाट नि. मेवानगर ने मुलजिम चुनाराम पुत्र टिकमाराम जाट नि. जाणीयाणा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मोटर सार्इकल को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भार्इ के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालेारता पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

सिवाना में व्यक्ति की हत्या

सिवाना में व्यक्ति की हत्या


बाड़मेर जिले के सिवाना थाना में एक व्यक्ति की हत्या का मामला दर्ज हुआ .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार गिरधरसिंह पुत्र भगसिंह राजपूत नि. सिणली जागीर ने मुलजिम पीरसिंह राजपूत नि. बालोतरा के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस के भार्इ मिश्रीसिंह की सुनियोजित तरीके से हत्या करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

भादू ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा

भादू ने किया ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा


बाड़मेर : वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में कार्यों के स्तर में गिरावट के साथ-साथ बहुत धीमी गति से कार्य हो रहे हैं। तथा जो कार्य हो रहे है उनकी गुणवता की तरफ कोर्इ ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सरकार संवेदनहीन बनी हुर्इ है। जगह-जगह अव्यवस्थाएं फैली हुर्इ है। मन्त्रालयिक कर्मचारी अपनी वाजिब मांगों को लेकर पिछले दो महिने से हड़ताल पर बैंठे है। सरकार के पास इनकी मांगों को सुनने तक का वक्त नहीं है। सड़के जगह-जगह क्षतिग्रस्त होकर बड़े-बड़े गडढों में तबदील हो चुकी है। मैंने भी कर्इ उच्च अधिकारियों को सड़कों की दुर्गति को लेकर मांग पत्र सौंपा परन्तु आज दिन तक कोर्इ ध्यान नहीं देकर और ज्यादा तोड़ी जा रही है। कांग्रेस पार्टी की सरकार केवल कागजी घोड़े दौड़ा रही है। बड़े-बड़े विज्ञापन देकर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है जबकि धरातल पर कहीं पर कोर्इ कार्य नहीं हो रहा है। यह बात भाजपा नेता रणवीरसिंह भादू ने गरल, हाथीतला एवं रामदेरिया क्षेत्र के दौरें के दौरान उपसिथत ग्रामीणों से कही। भादू ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया कि इस भीष्ण गर्मी में पानी की होदियां खाली पड़ी हैं। बाड़मेर जिला राज्य सरकार द्वारा अकालग्रस्त घोषित करने के बावजूद आज दिन तक जिले में पशु शिविर शुरू नहीं किये गये है। जो सरकार मुक प्राणियों के प्रति भी निर्दयी है उस सरकार से आम आदमी क्या उम्मीद कर सकता है। पशु चारें के अभाव में दम तोड़ रहे है। वर्तमान कांग्रेस सरकार से अब जनता तंग आ चुकी है। इसलिए लोगों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष वसुन्धरा राजे की सुराज संकल्प यात्रा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। भादू ने सुराज संकल्प यात्रा में लोगाें से ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने के आहवान के साथ-साथ आमजन से अपील की कि ऐसी निकम्मी सरकार को आने वाले चुनावों में सत्ता से हटाना है।

सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध



पाक सिम पर प्रतिबन्ध

जिला मजिस्टे्रट ने राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से जारी किया आदेश

बाडमेर, 28 मर्इ। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने
सीमावर्ती क्षेत्रों में पाकिस्तानी लोकल सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाते हुए ऐसा करते पाए जाने पर कानूनी कार्यवाही की चेतावनी दी है।


जिला मजिस्टे्रट ने बताया कि बाड़मेर जिले से लगने वाली अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी इलाके में लगे मोबार्इल टावरों का नेटवर्क भारतीय सीमा के करीब 3-4 किलोमीटर अन्दर तक आ रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के जरिये आसानी से सम्पर्क होने की आशंका को देखते हुए धारा 144 दण्ड प्रकि्रया संहिता 1973 के अन्तर्गत पाकिस्तानी सिम के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। आदेश के अनुसार बाडमेर जिले मे किसी भी क्षेत्र जहां से पाकिस्तानी लोकल सिम से पाकिस्तानी नेटवर्क के द्वारा सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है, मे कोर्इ भी व्यकित पाकिस्तानी लोकल सिम का उपयोग नहीं करेगा। साथ ही किसी भी व्यकित को ऐसा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। आदेश का उल्लंधन करते पाए जाने पर व्यकित के विरूद्ध कानूनी प्रावधानों के अनुसार कडी कार्यवाही की जाएगी।

पेयजल के मामले में सरकार के पास धन की कमी नहीं

जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न

बाडमेर, 28 मर्इ। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक मंगलवार को जिला प्रमुख गफूर अहमद की अध्यक्षता में सम्पन्न हुर्इ।

बैठक में मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना 2013-14 (फेस प्प्प् ) में 5416 आवासों के लिए हुडको जयपुर से स्वीकृत ऋण राशि 37.92 करोड के संबंध में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को हुडको से ऋण का अनुबन्ध करने हेतु अधिकृत किये जाने के संबंध में सदन द्वारा अनुमोदन किया गया।

इस अवसर पर जिला प्रमुख गफूर अहमद ने कहा कि पेयजल के मामले में सरकार के पास धन की कमी नहीं है। उन्होने गर्मी के मौसम के मददेनजर पेयजल के नये सोर्स विकसित करने तथा क्षतिग्रस्त पार्इप लार्इनों तथा खराब हैण्ड पम्पों की प्राथमिकता से मरम्मत करवाकर समस्याग्रस्त क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिशिचत करने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विधुतिकरण योजना के तहत एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर भानु प्रकाष एटूरू ने अधिकारियों से उनके विभाग से संबंधित सभी परियोजनाओं तथा क्षेत्र की सम्पूर्ण सूचनाओं के साथ बैठक में उपसिथत होने के निर्देश दिए ताकि वे जन प्रतिनिधियों द्वारा चाही जाने वाली सूचनाएं उपलब्ध करा सकें। उन्होने विधुत विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय रखते हुए पेयजल परियोजनाओं का संयुक्त रूप से निरीक्षण कर पेयजल समस्याओं का शीध्र समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होने वांछित जानकारियां उपलब्ध नहीं कराने पर जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियन्ता दक्षिण खण्ड को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने गर्मी के मौसम के मददे नजर खराब हैण्ड पम्पों की शीध्र मरम्मत कराने के निर्देश दिए। उन्होने राजीव गांधी विधुतिकरण योजना के तहत एक ग्राम पंचायत के सभी विधुत कनेक्शन पूर्ण करने के बाद अन्य ग्राम पंचायत का कार्य प्रारम्भ करने को कहा। उन्होने गारन्टी अवधि की सडकों की मरम्मत कराने के सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए। बैठक में शिव प्रधान गंगासिंह, चौहटन प्रधान श्रीमती शम्मा बानो, जिला परिषद सदस्य श्रीराम चौधरी, मूलाराम चौधरी, नारायणराम विश्नोर्इ, जसाराम, उदाराम मेघवाल, पूनमाराम, नेमाराम चौधरी, मुसे खां, बस्ताराम, र्इशाक खां, नरसिंगाराम सहित जिला परिषद सदस्यों ने अपने क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया तथा समस्याओं के समाधान की मांग रखी।

इस दौरान गत बैठक में जन प्रतिनिधियों द्वारा पेयजल, विधुत, सडक, चिकित्सा सहित विभिन्न बिन्दुओं पर रखी गर्इ समस्याओं की अनुपालना के संबंध में संबंधित अधिकारियों से प्रगति की समीक्षा की गर्इ तथा समस्याओं का शीध्र समाधान करने के निर्देश दिए गए। बैठक में जिला परिषद द्वारा संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गर्इ।

बैठक के प्रारम्भ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एल.आर. गुगरवाल ने गत बैठक की कार्यवाही विवरण तथा प्रगति की जानकारी करार्इ। उन्होने सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत संचालित पेंशन महाभियान की विस्तार पूर्वक जानकारी करार्इ तथा जन प्रतिनिधियों से पात्र व्यकितयों को अधिकाधिक लाभानिवत कराने को कहा। बैठक में प्रधान, जिला परिषद सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपसिथत थे।

-0-




-2-

वायुसेना का बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन



वायुसेना का बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन



जोधपुर वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में वायुसेना एवं नागरिक प्रशासन के अधिकारियों के लिए आज बाढ़ राहत एवं बचाव की जानकारी हेतु बाढ़ राहत प्रशिक्षण एवं जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर को आयोजित करने का उददेश्य हैलीकाप्टर दल को बाढ़ राहत संबंधित प्रशिक्षण देना एवं राज्य सरकार के अधिकारियों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे भारत के पशिचमी क्षेत्र में बाढ़ आदि से निपटने के लिए उचित कदम उठाना है। शिविर में सिविल आपदा प्रबंधनद ल के साथ भारतीय वायुसेना के वायुयानों की क्षमताओं एवं सीमाओं के बारे में तथा विमानों के संचालन में से मौसम संबंधी सिथतियों पर विस्तृत चर्चा की।


वर्ष 2007 में जोधपुर वायुसेना स्टेशन के हैलीकाप्टरों ने राजस्थान एवं गुजरात के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में लगभग 250 लोगों की जान बचार्इ। वर्ष 2008 के दौरान वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने पूर्णिया (बिहार) में बाढ़ग्रस्त जनसंख्या को राहत प्रदान करने कें लिए 106 टन खाध सामग्री हैलीकाप्टर के जरिये वितरित की। वर्ष 2009 में हैलीकाप्टरों ने भारत के दक्षिणी राज्यों, विशेष रूप से आंध्रप्रदेश में हैलीकाप्टरों के जरिये 46 लाख टन खाध पैकेट, जल एवं अन्य राहत सामग्री वितरित की तथा कर्इ बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया। विजयवाड़ा में किसी भी प्रकार का हैलीपेड न होने की सिथति में भी वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने राहत कार्मिकों एवं बाढ़-राहत उपकरणों को नीचे उतारा और बाढ़ग्रस्त गांवों में लगातार प्रभावित जन-जीवन से संपर्क बनाए रखा। सितम्बर 2010 में जोधपुर वायुसेना के हैलीकाप्टरों ने 22 दिन से फंंसे कैलाश मानसरोवर यात्रा के श्रद्धालुओं को वहां से निकालकर अन्य सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। उत्तरांचल में रोड़ अतिवृषिट के कारण अवरूद्ध हो गर्इ थी। उसी माह में हैलीकाप्टरों ने अल्मोड़ा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में 6-7 टन दवाइयों तथा खाध सामग्री का वितरण किया।


वायुसेना स्टेशन, जोधपुर में एडवांस्ड लाइट हैलीकाप्टर (ए एल एच) निकट भविष्य में शामिल हो जाऐंगे जिससे कि भारतीय वायुसेना को बाढ़-राहत त्रासदी प्रबंधन क्षमता में उल्लेखनीय सुधार आ सकेगा। इसके अतिरिक्त वायुसेना स्टेशन, फलौदी (राजस्थान) के वायुबेस में एम आर्इ-75 हैलीकाप्टर (भारतीय वायुसेना का अधतन हैलीकाप्टर) की तैनाती हुर्इ है, इससे राजस्थान एवं गुजरात क्षेत्र में बाढ़-राहत त्रासदी प्रबंधन में वायुसेना की क्षमता को अतिरिक्त बल प्राप्त होगा।





इस शिविर में भारतीय वायुसेना एवं राजस्थान के सभी जिलों से 40 अधिकारी एवं भारतीय वायुसेना के 20 अधिकारी शामिल हुए। उन्हें बाढ़-राहत उपकरणों से सुसजिजत मिग-17 तथा चेतक हैलीकाप्टरों के स्थैतिक प्रदर्शन के अलावा लोगों को बाढ़ से निकालने और उन्हें अन्य सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का उड़ान अभ्यास भी करवाया गया।


जैसलमेर शख्शियत ....इनसे मिलये .... श्री लाधू भा बलाणी !


जैसलमेर शख्शियत ....इनसे मिलये .... श्री लाधू भा बलाणी !


मुझे भी आपसे मिलने का अवसर मिला ..मेरे दादाजी के परम मित्र हें ....मेरे दादा जी के बारे में कई बातें बताई ...लगभग दो घंटे तक इनकी बातें निरंतर सुनता रहा . शिव भक्त लधु भा को कोफ़्त हें की वर्तमान में जैसलमेर की संस्कृति ,परम्पराओं तथा रीती रिवाजो का ह्रास हो रहा हें ...सबसे बड़ी बात मिला की मैं श्री मंगल सिंह भाटी भाभा का पोता हूँ इस पर उनके चहरे पर जो ख़ुशी मुझे दिखाई दी वो मुझे ता उम्र याद रहेगी ..लाधू भा पूजा पाठ से निवृत होकर कुर्सी लगा कर घर के बाहर बेठ जाते हें हें .. वहां से गुजरने वाला हर शख्स भा पगे लागाँ का संबोधन जरुर करते हें .. उनके जीवन के अनुभव हमें बहूत कुछ सीख देते हें ...मुझे भी जीवन में आगे बढ़ने के कई टिप्स दिए आपने ..वाकई जैसलमेर की एक शानदार शख्शियत हें लाधू भा श्री लाधू भा बलाणी !
लम्बा छरहरा बदन, श्याम वर्ण , तन पर धोती ,सिर पर जैसलमेर साफा और पावो में कसीदे की जुती चेनपुरा या जैसलमेर शहर में अपनी ही विचारधारा में लीन रहते हुवे भी सदा समाज का चिन्तन करने वाले है श्री लाधू भा बलाणी ! जो हमेशा समाज की सेवा में लगे रहते है ! बलाणी जी अपनी हसमुख हँसी से सब के दिल में जगह बनाई , तथा सब लोगो की बात सुनते है

चलते चलते ...हेमाराम चौधरी के लिए बाड़मेर सीट छोड़ने का दबाव मेवाराम पर ?

मेवाराम जैन और अमीन खान दिल्ली तलब
हेमाराम चौधरी के लिए बाड़मेर सीट छोड़ने का दबाव मेवाराम पर ?

चलते चलते .......बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन और शिव विधायक अमीन खान को दिल्ली तलब किया प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक ने .राजनितिक सूत्रों की माने तो बाड़मेर विधायक को बाड़मेर सीट की दावेदारी राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी के लिए छोड़ने के लिए बुलाने का समाचार हे वाही अमीन खान को कांग्रेस युवराज राहुल गांधी के बीकानेर और जयपुर दौरे के दौरान अमीन खान द्वारा बदजुबानी करने पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई शिकायत के सम्बन्ध में बुलाया हें .चर्चा जोरो पर हें की मेवाराम जैन की जगह बाड़मेर विधान सभा सीट पर राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी अपनी दावेदारी आलाकमान के समक्ष जाता चुके हें .आलाकमान जाट नेता हेमाराम का राजनितिक रिकोर्ड देख उन्हें नाराज़ नहीं करना चाहती उन्हें बाड़मेर से दावेदारी दी जा सकती हें .हेमाराम चौधरी अपने आप को गुडा सीट पर सुरक्षित नहीं मान रहे .बायतु में वो कर्नल सोनाराम चौधरी को छेदन नहीं चाहते ,मुकुल वासनिक को इस काम के लिए जिम्मेदारी सौंपी हें .हकीकत क्या हें यह तो दोनों विधायक और मुकुल वासनिक जानते हें .अलबता उन्हें दिल्ली तलब किया वो रवाना भी तत्काल हुए .


--

एक्ट्रेस लीना पॉल अरेस्ट,11 कारें जब्त

एक्ट्रेस लीना पॉल अरेस्ट,11 कारें जब्त
नई दिल्ली। दक्षिण भारत की मशहूर सिने तारिका लीना मारिया पॉल को पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उसके यहां से 11 कारें भी जब्त की गई हैं। लीना की गिरफ्तारी साउथ दिल्ली के महरौली में हुई। गिरफ्तारी की कार्रवाई दिल्ली और चेन्नई की पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से की। फिलहाल मामले की विस्तृत जानकारी पुलिस ने नहीं दी है।

राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे

राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे
जयपुर। हो सकता है कि अगले कुछ वर्षो में राजस्थान का राज्य पक्षी गोडावण केवल किताबों, सरकारी दस्तावेजों और तस्वीरों में ही दिखाई दे। केन्द्रीय वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के आंकड़ों के मुताबिक, अब राजस्थान में सिर्फ 48 गोडावण बचे हैं।

खेजड़ी भी खस्ता हाल
वन विभाग ने आखिरी बार 2009 में इसकी संख्या का आंकड़ा जारी किया था जो 2007 की गणना पर आधारित थी। इसके अनुसार तब राज्य में कुल 73 गोडावण थे, जबकि आजादी के समय (1947) में इनकी संख्या 4800 थी। केन्द्रीय वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के अनुसार, केवल गोडावण ही नहीं, बल्कि राज्य वृक्ष खेजड़ी और राज्य पुष्प रोहिड़ा की हालत भी खराब है। इनकी संख्या के सही आंकड़े तो उपलब्ध नहीं, लेकिन सेटेलाइट इमेजरी व सर्वे से मिली जानकारी के मुताबिक, इनकी संख्या में आजादी से अब तक 75 प्रतिशत की कमी आई है।

रोजाना 10 मोरों का शिकार
राज्य में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार चरम पर है। रोजाना 10 मोरों का शिकार हो रहा है। इसका शिकार रोकने के लिए केन्द्र या राज्य सरकार स्तर पर कोई विशेष प्रयास नहीं किया गया है। सितंबर-2010 में राज्य जैव विविधता बोर्ड गठित किया गया, लेकिन राज्य की जैव विविधता के चि±न गोडावण, खेजड़ी और रोहिड़ा की रक्षा के लिए बोर्ड भी अभी कुछ नहीं कर सका है। ब्यूरो के विशेषाधिकारी बाबूलाल जाजू ने बताया कि बिगड़ती जैव विविधता की स्थिति के बारे में सरकार को कई बार लिखा जा चुका है। वन विभाग या उससे जुड़ा कोई भी बोर्ड, एजेंसी मोरों की हत्या पर मुकदमा तक दर्ज करवाने आगे नहीं आती।

कमेटियों के माध्यम से होगा काम
जल्द ही 9 हजार से ज्यादा ग्राम पंचायतों में जैव विविधता कमेटियां बनाई जाएंगी। अभी तक 22 कमेटियां बना दी गई हैं। पशु, पक्षियों और हरियाली के संरक्षण के लिए कमेटियों के माध्यम से काम किया जाएगा।
एस. एस. चौधरी, चेयरमैन, राज्य जैव विविधता बोर्ड

कटारिया की अग्रिम जमानत मंजूर

कटारिया की अग्रिम जमानत मंजूर
जयपुर। नेताप्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया को मुबंई अदालत ने सोहराबुद्दीन मुठभेड़ मामले में अग्रिम जमानत को मजूंर कर लिया है। इसके चलते अब कटारिया की गिरफ्तारी की संभावना समाप्त हो गई है। कटारिया ने सोमवार को मुंबई मेट्रो पॉलीटन मजिस्ट्रेट के सामने अग्रिम जमानत के लिए याचिका दाखिल की थी।

सीबीआई ने मामले में पूरक चार्जशीट दाखिल करते हुए कटारिया को भी आरोपी बनाया था। वहीं सोश्यल डोमेक्रेटिव पार्टी ऑफ इंडिया ने कटारिया की गिरफ्तारी की मांग पर प्रदर्शन की तैयारियां शुरू कर दीं।

पार्टी की ओर से कटारिया के घर का घेराव करने की चेतावनी के चलते शिप्रा पथ,मानसरोवर थाना सहित पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मानसरोवर,अग्रवाल फार्म और द्वारकादास उद्यान के आस-पास तैनात किया गया है।

रिटायर्ड डीएसपी के गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति

रिटायर्ड डीएसपी के गेस्ट हाउस में वेश्यावृत्ति
जयपुर। संजय सर्किल थाना क्षेत्र में लोहा मंडी के पास सोमवार देर रात पुलिस ने ठिकाना गेस्ट हाउस में छापा मारकर वेश्यावृत्ति कर रही दो युवतियों और एक दलाल को गिरफ्तार किया।

संजय सर्किल थाना पुलिस ने बताया कि गेस्ट हाउस के बाहर सुरेन्द्र पाल सिंह शेखावत रिटायर्ड पुलिस उपाधीक्षक लिखी नेमप्लेट लगी थी। प्लेट देखकर एकबारगी पुलिस टीम ठिठक गई और अफसरों को सूचना देकर कार्रवाई की।

पुलिस ने यहां पश्चिम बंगाल से बुलाई गईं दो युवतियों और एक दलाल को पकड़ा। पूछताछ में होटल कर्मचारियों ने बताया कि गेस्ट हाउस रिटायर्ड डीएसपी का है, संचालन भतीजा करता है।

बीजेपी ने जेठमलानी को दिखाया बाहर का रास्ता

नई दिल्ली. मशहूर वकील और राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी को बीजेपी से निकाल दिया गया है। सोमवार को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में राम जेठमलानी को बीजेपी से 6 साल के बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
बीजेपी ने जेठमलानी को दिखाया बाहर का रास्ता

राम जेठमलानी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बीजेपी की जमकर आलोचना की थी। उसके बाद राम जेठमलानी को पार्टी ने सस्पेंड कर नोटिस दिया था। इस नोटिस के जवाब में जेठमलानी के पक्ष से बीजेपी के वरिष्ठ नेता सहमत नहीं थे। बीजेपी ने उन्हें पार्टी के खिलाफ बयानबाजी और अनुशासनहीनता का दोषी पाया है।

हर सप्‍ताह नई वेश्‍या के पास जाता था साधु, बाजार में आई सीडी तो खुली पोल

हर सप्‍ताह नई वेश्‍या के पास जाता था साधु, बाजार में आई सीडी तो खुली पोल

अहमदाबाद। अक्‍सर विवादों में रहने वाले स्‍वामी नारायण संप्रदाय का एक साधु सेक्‍स स्‍कैंडल में फंस गया है। साधु को एक सीडी में एक वेश्‍या के साथ पैसे देकर सेक्‍स करते हुए दिखलाया गया है। स्‍वामी नारायण संप्रदाय दुनिया के सबसे अमीर संप्रदायों में से एक है। यहां के साधुओं को पहले भी कई बार समलैंगिक क्रियाओं और सेक्‍स स्‍कैंडल में पकड़ा जा चुका है।

गुजरात पुलिस ने तीन शख्‍स को सीडी बनाने के आरोप में अरेस्‍ट कर लिया है। इन तीनों पर आरोप है कि उन्‍होंने साधु को ब्‍लैकमेल करने के लिए वेश्‍या के साथ सेक्‍स करते हुए सीडी बनाई।

घटना गुजरात के सेजपुर के पास के विश्‍वमंगल गुरूकुल की है। साधु का नाम नीलकांत स्‍वामी है। इस साधु ने वेश्‍या के लिए पांच से दस हजार रूपये का भुगतान एजेंट को किया था। जिसके बाद कुछ लोगों ने साधु और वेश्‍या के संबंधों की सीडी बनाकर उससे पचास लाख रूपये ऐंठने की कोशिश करने लगे। ब्‍लैक‍मेलिंग से तंग आकर साधु ने अपने संप्रदाय को अपनी करतूतों की पूरी जानकारी देते हुए ब्‍लैक‍मेलिंग के बारे में बताया। जिसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज की गई।

जिसके बाद संप्रदाय और पुलिस ने मिलकर एक प्‍लान बनाया और 25 लाख रूपये ब्‍लैकमेलर को देने की ठानी। इसके बाद दो स्‍वामी ब्‍लैकमेलर को पैसे देने पहुंचे तो पुलिस ने वहां पांच में से तीन ब्‍लैकमेलर को अपने शिकंजे में ले लिया। इनके पास से एक पैन ड्राइव भी मिली है। जिसमें स्‍वामी और वेश्‍या की अश्‍लील क्लिपिंग है। इन ब्‍लैकमेलरों ने बताया कि साधु को हर सप्‍ताह नई वेश्‍या चाहती थी। जिसकी सप्‍लाई वो लोग ही करते थे। बाजार में सीडी आने के बाद से ही नीलकांत स्‍वामी गायब है।

गौरतलब है कि वर्ष 2004 में भी एक ऐसी ही सीडी आई थी, जिसमें स्‍वामी नारायण संप्रदाय के दो स्‍वामियों को एक कॉल गर्ल के साथ सेक्‍स करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद 2005 में भी जूनागढ़ में एक पुजारी समेत चार लोगों को पकड़ा गया था। सभी सेक्‍स स्‍कैंडल में शामिल थे।