सोमवार, 29 अक्तूबर 2012

अब डे-नाइट हो सकेंगे क्रिकेट टेस्ट मैच

अब डे-नाइट हो सकेंगे क्रिकेट टेस्ट मैच

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने दिनरात्रि के टेस्ट को सोमवार को अपनी मंजूरी दे दी लेकिन इन मैचों में किस तरह की और किस रंग की गेंद इस्तेमाल की जाएगी यह फैसला करने का अधिकार सदस्य बोर्डो पर छोड़ दिया। आईसीसी ने साथ ही श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मंगलवार से शुरू हो रही सीरीज से पहले टेस्ट, वनडे और टवंटी-20 मैचों के लिए नए खेल नियमों की घोषणा कर दी।

इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया में पिछले कुछ समय से दिनरात्रि के टेस्ट को संभव बनाने के लिए प्रयोग चल रहे थे और अब आईसीसी की मंजूरी मिलने के बाद दूधिया रोशनी में टेस्ट आयोजित करने का रास्ता साफ हो गया है। विश्व संस्था ने एक बयान में कहा कि टीमें द्विपक्षीय आधार पर दिनरात्रि के टेस्ट आयोजित कर सकती हैं। दौरा करने वाली टीम और मेजबान बोर्ड तय फैसला करेंगे कि उन्हें किस समय छह घंटे खेलना है और किस ब्रांड की, किस तरह की और किस रंग की गेंद का इस्तेमाल करना है।

आईसीसी ने साथ ही वनडे में पावरप्ले, क्षेत्ररक्षण बाध्यता और शार्ट पिचों गेंदों से संबंधित नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। साथ ही टेस्ट और वनडे में अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली तथा तीनों फार्मेट में नो बाल, डेड बाल, ओवररेट से संबंधी नियम तथा टवंटी-20 में एक ओवर एलिमिनेटर संबंधी नियम में भी कुछ संशोधन किए हैं। विश्व संस्था ने कहा कि टेस्ट, वनडे और टवंटी-20 में नए नियम 30 अक्टूबर को श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच पल्लेकेल में शुरू हो रही सीरीज से प्रभावी हो जाएंगे। आईसीसी की क्रिकेट समिति ने मई में लंदन में हुई बैठक में जो सिफारिशें की थी उसे आईसीसी बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।

मच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ास

मच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ासमच रही है रेगिस्तान में धूम क्योंकि यहां चल रहा है कुछ ख़ास


जोधपुर.मारवाड़ समारोह में रविवार को जब नाचते-गाते लोक कलाकारों व सजे-धजे ऊंटों के साथ शोभायात्रा शहर के भीतरी क्षेत्रों से निकली तो लोग राजस्थानी लोक कलाकारों के हुनर को निहारते रह गए। शोभायात्रा जिस रास्ते से गुजरी समां बांध गई। शोभायात्रा में ऊंट गाड़ियों, बैल गाड़ियों व तांगों पर रंग बिरंगी पोशाक पहने लोक कलाकारों की बानगी देखते ही बनती थी। कई कलाकार ऊंटों व घोड़ों पर बैठे थे। इसके बाद हुई रोचक प्रतियोगियों ने भी लोगों का मनमोह लिया। राजस्थान पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय मारवाड़ समारोह के दूसरे दिन रविवार सुबह नौ बजे उम्मेद स्टेडियम से प्रारंभ हुई शोभायात्रा को उप महापौर न्याज मोहम्मद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।समारोह में मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि सूरसागर विधायक सूर्यकांता व्यास भी समारोह में मौजूद रहीं।रस्सा-कस्सी में विदेशी टीम जीती :

मारवाड़ समारोह के अंतर्गत उम्मेद स्टेडियम में साफा बांधने की भारतीय प्रतियोगिता में अरशद अली प्रथम, गंगासिंह दूसरे तथा प्रमोद बिस्सा तीसरे स्थान पर रहे।प्रतियोगिता में यूएसए के पुनीत पहले स्थान पर, जर्मनी के हेलमट दूसरे तथा इंग्लैंड के बेन तीसरे स्थान पर रहे। रस्सा-कस्सी प्रतियोगिता में विदेशी पर्यटकों की टीम ने देसी टीम को हराकर खिताब जीता। समारोह के दौरान बीएसएफ के प्रसिद्ध टैटू शो का चित्ताकर्षक प्रदर्शन किया।राजपुरोहित ‘मारवाड़श्री’ बने :

समारोह में रामसिंह राजपुरोहित को ‘मारवाड़ श्री’ से नवाजा गया। इसी प्रकार मटका रेस प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया की गैब्रिला प्रथम, जर्मनी की पावलीन दूसरे और भारत (जोधपुर) की सुश्री जाफरान तीसरे स्थान पर रहीं। बैंड वादन प्रतियोगिता में बीएसएफ ने रंग जमाते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। मेहरानगढ़ बैंड को दूसरा व पुलिस बैंड को तीसरा स्थान मिला।धोरों पर धवल चांदनी में आज समापन:

थार रेगिस्तान के प्रवेश द्वार ओसियां की धरती धोरों पर सोमवार को मारवाड़ समारोह का समापन होगा। समारोह की आखिरी शाम चांदनी की शीतलता और समंदर की मानिंद चमकते धोरों पर लोक कलाकार अपनी लोककला का जलवा बिखेरेंगे।

यहां पर जयपुर से ज्योति डाबोड़िया एंड पार्टी का राजस्थानी नृत्य, भरतपुर के अशोक शर्मा एंड पार्टी की फूलों की होली, बाड़मेर की पुष्कर प्रदीप पार्टी का लोकनृत्य-लोक गायन, अलवर के अमर फारूख पार्टी का भपंग वादन, झुंझुनूं के गोपालराम एंड पार्टी का चंग-ढाप वादन, पारसनाथ पार्टी का कालबेलिया नृत्य, पाली-पादरला की दुर्गादेवी एंड पार्टी का तेरहताली तथा जैसलमेर के तगाराम भील एंड पार्टी का अलगोजा वादन होगा। समारोह के समापन पर आकर्षक आतिशबाजी होगी।

3 साल छोटे चचेरे भाई को 8 साल के लड़के ने गोली मारी

वेलिंग्टन।। न्यू जीलैंड के समोआ में शिकार पर गए दो बच्चे आपस में झगड़ पड़े और उनमें से आठ साल के बच्चे ने खुद से तीन साल छोटे चचेरे भाई पर गोली चला दी। गोली लगने से उस पांच साल बच्चे की मौत हो गई।

समोआ के पर्यवेक्षक ने कहा कि यह बच्चा एक धार्मिक समारोह में शामिल होने के लिए समोआ आया था। उसके चाचा उसे और उसके चचेरे भाई को एक सुनसान तटीय इलाके में कबूतरों के शिकार पर ले गए।

ऐसा कहा जा रहा है कि बच्चे के चाचा ने भरी हुई राइफल पेड़ के नीचे रख दी और छड़ी खोजने लगे। इतने में दोनों लड़के राइफल के लिए आपस में लड़ पड़े और इस लड़ाई में पांच साल के बच्चे के चेहरे पर गोली लग गई।

मारे गए बच्चे के पिता पाइटा लियुसा ने अखबार को बताया, 'मेरे भाई को मुड़े हुए कुछ क्षण ही हुए होंगे कि अगले ही पल उसने गोली चलने की आवाज सुनी। उस समय दोनों बच्चे आपस में राइफल के लिए लड़ रहे थे।' फेयरफैक्स न्यू जीलैंड ने मृतक बच्चे की पहचान जेम्स मे के रूप में की है।

टीवी न्यू जीलैंड ने कहा कि दूसरे बच्चे पर मृत्यु से जुड़ा कोई मामला दर्ज नहीं किया गया लेकिन पुलिस बच्चे के चाचा से पूछताछ कर रही थी।

'जाट लड़की ने जीन्स पहनी, तो प्रधान दे जुर्माना'

jat-girls 


लखनऊ।। लड़कियों के जीन्स पहनने पर रोक लगा पाने में असमर्थ उत्तर प्रदेश के भारतीय किसान मोर्चा ने अब एक नया फरमान जारी कर दिया है। भारतीय किसान मोर्चा (बीकेएम) ने ऐलान किया है कि जिस गांव में जाट लड़कियां जीन्स पहने दिख जाएंगी, उस गांव के प्रधान को 20 हजार रुपए जुर्माना देना होगा।

बीकेएम चाहता है कि गांव के प्रमुख इस बात की जिम्मेदारी लें कि उनके गांव में कोई लड़की जीन्स न पहने। इस तुगलकी फरमान पर बीकेएम के नैशनल प्रेजिडेंट मन्नू लाल चौधरी ने कहा है, 'यदि कोई भी जाट लड़की जीन्स पहने पाई गई तो गांव के सरपंच को जुर्माना भरना होगा। उन्हें 20 हजार रुपए का दंड भरना होगा।'

शनिवार को बागपत जिले के धिकौली गांव में बीकेएम ने जाटों की मीटिंग बुलाई और यह ऐलान किया। चौधरी ने कहा कि लड़कियां उनके किसी फरमान को नहीं मान रही हैं चाहे वह जीन्स न पहनने का हो या फिर मोबाइल के इस्तेमाल को बंद करने का।

चौधरी का कहना है, 'ये चीजें हमारे बच्चों पर बुरा असर डाल रही हैं और हमें उनके भविष्य पर बुरा असर डालने वाली हर चीज को रोकने का हक है।' चौधरी ने कहा कि हर जाट लड़की पर नजर रखना नामुमकिन है लेकिन गांव का प्रधान उन सबको पहचानता है। इसलिए, यह उसकी जिम्मेदारी है कि वह हमारा फैसला लागू करे। चौधरी ने कहा, 'यदि कोई जाट लड़की जीन्स पहने दिख गई तो हम प्रधान से 20 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूलेंगे।'

वैसे यहां बता दें कि यह कोई पहला तुगलकी फरमान नहीं है जिससे वेस्टर्न यूपी को दो चार होना पड़ रहा है। ऐसे ही फरमान कई गांवों में जारी किए गए हैं। हाल ही में खुद लड़कियों के एक समूह ने यह कसम खाई थी कि वे बड़ों के निर्देशों का पालन करेंगी। लेकिन, इन फरमानों को धता बता देने वाली लड़कियों की संख्या कहीं ज्यादा है।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक बागपत की एक अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट ने बताया, 'बीकेएम के नेता ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रह रहे हैं और वे खुद को भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) से आगे बताना चाहते हैं।' बीकेयू महेंद्र सिंह टिकैत द्वारा बनाई गई किसान यूनियन है। स्टूडेंट ने कहा कि जाट किसान बीकेयू के साथ खड़े होते हैं न कि बीकेएम के और इसलिए मन्नू लाल चौधरी जाटों की अटैंशन पाने के लिए यह सब कर रहा है। जबकि, हम इन सब फरमानों को सीरियसली लेते ही नहीं हैं।

रेप नहीं करने दिया तो ईंट से कुचल कर ले ली लड़की की जान, कचरे में फेंक दी लाश

नई दिल्ली। अश्लील हरकतों का विरोध करने वाली एक दस वर्षीय बच्ची की बेलन और ईंट से सिर कुचल कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए गोपाल नामक हत्यारोपी को तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली से फरार होने की कोशिश में था।
रेप नहीं करने दिया तो ईंट से कुचल कर ले ली लड़की की जान, कचरे में फेंक दी लाश 
दक्षिण पूर्वी जिला के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने बताया कि 26 अक्टूबर की देर रात्रि पुल प्रहलादपुर इलाके में एक दस वर्षीय बच्ची का शव कूड़ेदान से बरामद किया गया। पूछताछ करने पर पुलिस को पता चला कि बच्ची के पड़ोस में रहने वाला गोपाल घटना के बाद से फरार है। इसके बाद पुलिस ने गोपाल को तुगलकाबाद रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी गोपाल और पीड़िता का परिवार कटिहार (बिहार) के रहने वाला है। एक ही शहर से संबंधित होने की वजह से गोपाल का पीड़िता के घर आना-जाना था। शनिवार रात्रि गोपाल नशे में पीड़िता के घर टीवी देखने के बहाने पहुंचा। पीड़िता को घर में अकेला पाकर उसने अश्लील हरकतें शुरू कर दीं। बच्ची ने जब परिजनों से शिकायत करने की बात कही तो आरोपी ने ईंट और बेलन से उसका सिर कुचल दिया।

जांच में पता चला कि आरोपी पहले भी गांव में एक लड़की के साथ बलात्कार के आरोप में पकड़ा जा चुका है। एक बार उसे बकरी के साथ अप्राकृतिक यौनाचार करने

नाबालिग लड़की की बेबसी का फायदा उठाकर करता रहा रेप

अंबाला के नाहन हाउस एरिया में छठी क्लास की नाबालिग लड़की से रेप के अरोपी ने अपना अपराध कबूल कर लिया है। आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया है कि वह लड़की के परिवार की हालत का फायदा उठा कर उससे लंबे समय से रेप कर रहा था। पीड़िता की मां पागल है और पिता का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। लड़की की दादी लोगों के घरों में काम करके किसी तरीके से परिवार को चला रही है। बस इसी बात का फायदा उठा कर दीपक उससे रेप कर रहा था। यह भी पता चला है कि दीपक यह घिनौना काम तब-तब भी करता था, जब उसकी दादी घर से काम के लिए चली जाती थी। वह लड़की को अकेला पाकर उससे जबर्दस्ती किया करता था।rape 
गौरतलब है कि रेप पीड़िता की दादी ने पुलिस को बताया कि उसकी पोती के पेट में शनिवार रात दर्द हुआ था। वह उसे लेकर डॉक्टर के पास गईं जहां उन्हें लड़की के प्रेगनेंट होने का पता चला। उसके बाद इस बात की सूचना अन्य परिवार वालों को दी गई, तो वे पुलिस के पास अपनी बच्ची के साथ हुए अत्याचार की शिकायत लेकर पंहुचे।

पुलिस ने भी बिना समय गंवाए बच्ची का जब सिविल हॉस्पिटल में मेडिकल टेस्ट करवाया, तो उसके प्रेगनेंट होने की पुष्टि हुई। बाद में पुलिस ने पीड़िता के पड़ोस में ही रहने वाले 27 साल के दीपक के खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया।

केआरके का एक्ट्रेस के लिए अश्लील ट्वीट, खुलेआम की सेक्स की डिमांड

 

बिग बॉस के पूर्व प्रतिभागी और फिल्म प्रोड्यूसर कमाल आर खान (केआरके) एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार उन्होंने 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' से मशहूर हुई एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के बारे में ट्विटर पर कुछ ऐसा लिख दिया है, जिससे सब हैरान रह गए हैं। कमाल ने खुलेआम ट्विटर पर हुमा से सेक्स की डिमांड कर डाली है।

केआरके ने लिखा है, ‘मैं आपसे एक प्रश्न पूछना चाहता हूं, अगर आप बुरा न मानें तो। मैं आपके साथ सेक्स करना चाहता हूं।.. हा, हा, हा।’ केआरके ने आगे ट्वीट किया कि मैंने एफएचएम के कवर पेज पर आपका फोटो देखा। आप बहुत सेक्सी हो यार। कीप रॉकिंग।

कमाल ने यह भी ट्वीट किया कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 2' को फिर से सिर्फ आपके लिए ही देख रहा हूं। अब देखना ये है कि कमाल के इस कॉन्ट्रोवर्शियल ट्वीट पर हुमा कमाल को क्या जवाब देती हैं?

महिला हॉस्टल रेप और यौन शोषण!

महिला हॉस्टल रेप और यौन शोषण!

मुम्बई। सरकार द्वारा यहां संचालित एक महिला हॉस्टल में बलात्कार और यौन शोषण के आरोपों को गम्भीरता से लेते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने सोमवार को मामले की जांच के आदेश दे दिए। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने अपराध शाखा को इस मामले की विस्तृत जांच करने और प्राथमिकता के आधार पर रपट सौंपने के आदेश दिए हैं।

अधिकारी ने कहा कि सरकार उन रपटों को लेकर चिंतित है, जिनमें दावा किया गया है कि हथियारबंद गुंडों द्वारा आतंक पैदा किए जाने के बाद कई पीडित महिलाएं उत्तर मुम्बई के मानखुर्द स्थित नवजीवन महिला वसतिगृह से भाग गई। अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस घटना को बहुत गम्भीरता से लिया है। नवजीवन महिला वसतिगृह, देह व्यापार से बचाई गई महिलाओं के लिए एक पुनर्वास केंद्र है।

सोमवार को मीडिया रपटों में कोलकाता की एक महिला के साक्षात्कार हाईलाइट किया गया है, जो चार वर्ष पहले यहां एक बार में वेटर का काम करने आई थी। बार पर छापे के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया गया और मई में उसे इस हॉस्टल में भेज दिया गया। साक्षात्कार में उसने हॉस्टल की भयानक स्थिति का बयान किया है और यह बताया है कि वहां रहने वाली लगभग तीन दर्जन महिलाओं ने वसतिगृह के प्रभारियों से झगड़े के बाद किस तरह भागने की कोशिश की।

13 महिलाओं को तो पकड़ लिया गया है, लेकिन बाकी 23 महिलाएं अभी भी फरार हैं और वे वापस लौटने को लेकर भयभीत हैं। मीडिया रपट में कहा गया है कि महिलाओं का नियमित यौन शोषण किया गया है और हथियारबंद गुंडों ने बेखौफ वसतिगृह में घुसकर महिलाओं के साथ बलात्कार किया। रपटों के अनुसार, हॉस्टल से जुड़े अधिकारियों ने इस मामले में कुछ करने में अक्षमता जाहिर की है, क्योंकि उनके पास कोई शक्ति नहीं है।

एमडी रोड पर तनाव,स्थिति नियंत्रण में

एमडी रोड पर तनाव,स्थिति नियंत्रण में

जयपुर। राजधानी के एमडी रोड पर ईद की दावत के बीच झगड़े से पैदा हुए तनाव और कर्फ्यू जैसे हालात शाम तक सामान्य नहीं हो पाए। मामूली कहासूनी से पत्थराव और तोड़-फोड़ से शुरू हुए उपद्रव में करीब एक दर्जन लोग जख्मी हो गए तथा 20 से अधिक वाहनों के शीशे तोड़ दिए गए। घायलों में दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। पुलिस के अनुसार झगड़े को समझाइश से शांत कर दिया गया है और इलाके में शांति बहाल हो गई है।

हालांकि,अब भी लोग घरों से निकलने में डर रहे हैं और एमडी रोड पर वाहनों की आवाजाही न के बराबर है। इलाके की सड़के सूनी पड़ी है और रास्तों पर बिखरे पड़े पत्थर और कांच के टुकड़े पूरे दिन का हाल बयां कर रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की ओर से इलाके में पुलिस बल अब भी तैनात है।

यह था मामला

पुलिस के अनुसार मामला बेहद साधारण था,जो बाद में तूल पकड़ कर संवेदनशील बन गया। एमडी रोड पर एक परिवार की ओर से ईद की दावत दी जा रही थी और उसके लिए सड़क किनारे टेंट लगाया हुआ था। इसी बीच नजदीकी शटरवाले मोहल्ले के युवक की मोटरसाइकिल टेंट से टकराने से आपस में कहासूनी हो गई। युवकों के साथ इस झगड़े ने जल्दी गंभीर रूप ले लिया और एमडी रोड पर पत्थराव होने लगा। मामला शांत करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया और हालात कर्फ्यू जैसे बन गए।

5 घंटे रहा अफरातफरी का माहौल

दोपहर 12 बजे की इस घटना के बाद से एमडी रोड और उसके समीपवृति इलाके में यातायात पूरी तहर से बाधित रहा। पुलिस के अनुसार शाम 4 बजे तक मामले को समझाइश से शांत कर लिया गया। हालांकि दोपहर बाद करीब 5 घंटे तक पूरे इलाके में हालात कर्फ्यू जैसे बने रहे। लोग घरों में कैद रहे और राहगीरों को कई किलोमीटर का चक्कर काटकर जाना पड़ा। उल्लेखनीय है कि रविवार को भी शहर के रामगंज इलाके में ऎसे ही तनाव के हालात बने हुए थे। गलियों में स्टंट करने से मना करने पर रामगंज इलाके के नीलगरान मोहल्ला में एक ही समुदाय के दो पक्ष आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों ने ही एक-दूसरे पर जम कर पथराव किया था।

पुलिस का भारी जाप्ता तैनात

गांधी नगर सर्किल के लालकोठी थाना के एसएचओ सम्पत सिंह ने बताया कि दोपहर में पत्थराव के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया। झगड़ा बढ़ने और पत्थराव से लोगों में अफरा-तफरी मच गई। हालात सामान्य करने के लिए अतिरिक्त जाप्ता भी तैनात किया गया।


वॉलसिटी में ट्रैफिक जाम

एमडी रोड पर पत्थराव के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल और लोगों में अफरातफरी मच गई। त्योहारी खरीदारी करने बाजारों में पहुंचे लोग आनन-फानन में घरों की ओर भागने लगे। इस वजह से वॉलसिटी के बाजारों में ट्रेफिक जाम के हालात हो गए। पत्थराव के तुरंत बाद बड़ी चौपड़,एमआई रोड़, रामगंज बाजार और जेएलएन मार्ग से एमडी रोड की ओर ट्रेफिक रोक दिया गया। इन रास्तों से आने वाले ट्रैफिक को अन्य रास्तों से डायवर्ट किया गया।

बाजार बंद,व्यापारियों में डर

पत्थराव के बाद से ही इलाके के अधिकांश बाजारों में दुकानों के शटर गिरा दिए गए। व्यापारी किसी अनहोनी से बचने के लिए दुकाने खोलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए और देर शाम तक ऎसे ही हालात रहे। सांगानेरी गेट के सामने एमआईरोड पर स्थित बॉम्बे मिष्ठान के मालिक श्रीधर ने बताया कि करीब 12 बजे पत्थरबाजी के बाद उन्होंने दुकान बंद करनी पड़ी। एक अन्य दुकानदार गणेश शर्मा ने बताया कि पत्थरबाजी के बाद गाडियों के शीशे तोड़ने और दुकानों पर भी पत्थराव की अफवाहों से सभी डर गए थे। हमने भी दुकानें बंद ही रखना बेहतर समझा।

मोदी ने पीएम को कहा "मौन-मोहन"

मोदी ने पीएम को कहा "मौन-मोहन"

मंडी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनमोहन सिंह पर व्यंग्यपूर्ण प्रहार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री "मौन-मोहन" सिंह हैं। मोदी यहां सोमवार को एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डा. "मौन-मोहन" सिंह और सोनिया गांधी ने हिमाचल प्रदेश का दौरा किया था और उन्होंने कुछ चीजों के बारे में बोला भी, लेकिन यदि वे महंगाई के बोझ से दबे गरीबों के प्रति थोड़ी चिंता दिखाते तो इससे बेहतर होता।

मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को मूल्यवृद्धि कम करने के अपने वादे के बारे में बोलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस तो अहंकारी है, उसे देश के लोगों की परवाह नहीं है। रसोई गैस सिलेंडरों की रियायती दर पर उपलब्धता सीमित किए जाने के संदर्भ में कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की संवेदनहीनता को उजागर करते हुए भाजपा नेता ने लोगों को पाइप के जरिए गैस मुहैया कराने की गुजरात सरकार की पहल में बाधा उत्पन्न करने के लिए केंद्र सरकार की निंदा की।

मोदी ने कहा कि हम इस लड़ाई को सर्वोच्च न्यायालय ले गए हैं और हमें विश्वास है कि वहां हमारी जीत होगी। अगर आप गलत करेंगे या लोगों को धोखा देंगे तो कांग्रेस में आपको प्रोन्नति मिलेगी। केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे के मामले को ही ले लीजिए, उनके बिजली मंत्री रहते 19 राज्यों में एक साथ यादगार बिजली संकट पैदा हो गयाऔर 70 करोड़ लोग अंधेरे से घिर गए। इस पर उन्हें पद से हटा दिया जाना चाहिए लेकिन अगले ही दिन उन्हें प्रोन्नति देकर देश का गृह मंत्री बना दिया गया।

पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि वह गंभीर आरोपों का सामना कर रहे हैं लेकिन उन्हें प्रोन्नति देकर विदेश मंत्री बनाया गया है। हिमाचल कांग्रेस कमेटी के प्रमुख वीरभद्र सिंह पर लगे आरोपों का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि एक तरफ तो उन्हें केंद्रीय मंत्री का पद छोड़ने के लिए कहा गया और दूसरी तरफ उन्हें पार्टी में चुनाव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे दी गई।

मोदी ने कहा कि भारत का अपना एक संघीय ढांचा है लेकिन कांग्रेस ने भाजपा शासित राज्यों में विकास को ठप्प करने का प्रयास कर उसका सम्मान नहीं किया।

सोनिया गांधी के इस दावे पर कि संप्रग सरकार हिमाचल प्रदेश को 10,000 करोड़ रूपये की सहायता देगी, मोदी ने कहा कि यह धन उनका निजी नहीं, बल्कि लोगों का धन है। हिमाचल से अपने जुड़ाव को याद करते हुए उन्होंने कहा कि गुजरात के बाद मेरा दूसरा घर हिमाचल है। मैं इसी चुनावी मौसम में इस राज्य में कई बार आता, अगर गुजरात में इस समय चुनाव नहीं होता।

उन्होंने कहा कि यदि गुजरात से एक संदेश की बात की जाए तो मैं लोगों से यही कहूंगा कि वे बार-बार सरकार न बदलें। उल्लेखनीय है कि 68 सदस्यीय हिमाचल प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव चार नवम्बर को होगा और मतगणना गुजरात में विधानसभा चुनाव होने के बाद 20 दिसम्बर को होगी।

पत्नी और बच्चों की हत्या की कोशिश

पत्नी और बच्चों की हत्या की कोशिश
भरतपुर। भरतपुर के सेवर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या करने की कोशिश की। बाद में खुद ने फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

जानकारी के अनुसार सेवर थाना इलाके के मलाह गांव के निवासी राकेश जाटव ने पत्नी श्रीदेवी और बेटे मोहित (6)बेटी मनीषा(3)पर चाकू से वार कर घायल कर दिया। चीख पुकार सुनकर राकेश का छोटा भाई और पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो तीनों वहां लहूलुहान पड़े थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।

मोहित को गंभीर अवस्था में जयपुर के लिए रैफर किया गया है। आरोपी के छोटे भाई मुकेश ने बताया कि राकेश मानसिक रूप से बीमार है। उसका जयपुर में इलाज चल रहा है। वह पिछले कई दिनों से दवाईयां भी नहीं ले रहा था।

पुजारियों ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

पुजारियों ने विवाहिता से किया दुष्कर्म

नायन/राड़ावास। शाहपुरा के शिवसिंहपुरा स्थित मंदिरों के दो पुजारियों ने हैवानियत की हद पार कर दी। गांव की ही एक विवाहिता को जबरन मन्दिर में खींच ले गए और बंधक बनाकर तीन दिन तक दुष्कर्म करते रहे। सहमी पीडिता ने 11 दिन बाद रविवार को हिम्मत जुटाकर पुलिस को जानकारी दी। अमरसर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों पुजारियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने कई युवतियों के साथ ज्यादती की बात कबूली है।

गिरफ्तार आशादास (25) दुर्गा माता मंदिर का पुजारी है। वह जन्म से ही मन्दिर में रह रहा है। दूसरा श्रवण कुमार पास के ही ठाकुरजी मंदिर का पुजारी है। वह भी इसी गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक पीडिता मंदिर के पास के गांव की रहने वाली है। वह 14 अक्टूबर को सुबह घर के बाड़े में काम कर रही थी।

तभी आशादास और श्रवण उसका मुंह बांधकर उठा ले गए। मंदिर के कमरे में ले जाकर बंधक बनाने के बाद तीन दिन तक उससे जबरदस्ती करते रहे। किसी को संदेह नहीं हो इसके लिए अभियुक्त कमरे के आस-पास ही डटा रहा। 17 अक्टूबर को आरोपितों ने महिला को किसी को न बताने की धमकी देकर छोड़ दिया।

संदिग्ध थीं हरकतें
घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि अभियुक्तों की हरकतें पहले से संदिग्ध थीं। उनकी शिकार बनी महिलाओं की संख्या अधिक हो सकती है। पुलिस का कहना है कि आशादास मंदिर में ऎशो-आराम से रह रहा था। उसका कमरा वातानुकूलित है।

पूर्व आर्मी चीफ ने कहा, जल्‍द भंग हो संसद


मुंबई. सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने पूर्व आर्मी चीफ जनरल (रिटायर्ड) वी के सिंह के साथ मिलकर भ्रष्‍टाचार के खिलाफ नई जंग का ऐलान कर दिया है। यहां प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अन्‍ना हजारे के साथ साथ जनरल सिंह ने केंद्र की यूपीए सरकार पर जमकर निशाना साधते मौजूदा संसद को भंग कर नए सिरे से चुनाव कराए जाने की मांग की।
 
जनरल सिंह ने सरकार को 'संविधान विरोधी' करार देते हुए कहा कि संसद को तत्‍काल भंग कर दिया जाना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'सरकार प्राकृतिक संसाधनों का दोहन कर रही है। निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया जा रहा है जबकि आदिवासियों को बेदखल किया जा रहा है। अंग्रेजों ने 200 सालों में जितना देश को नहीं लूटा उतना अपने देश के नेताओं ने 65 साल में लूट लिया। सांसदों ने आम आदमी से जुड़े मुद्दों को उठाना बंद कर दिया है। चाहे वो सत्‍तारूढ़ पार्टी के हों या विपक्ष के। ऐसे में जरूरी है कि इस संसद को तत्‍काल भंग किया जाए ताकि लोग तय कर सकें कि वह देश में कैसी सरकार चाहते हैं।'

पूर्व आर्मी चीफ ने काला धन और रिटेल में एफडीआई के मसले पर भी सरकार को आड़े हाथ लेते हुए मनमोहन सरकार को अल्‍पमत करार दिया। उन्‍होंने कहा, 'सरकार काले धन पर चुप क्‍यों है? जब सरकार अल्‍पमत में है तो पीएम रिटेल में एफडीआई को मंजूरी कैसे दे सकते हैं? कांग्रेस इस वक्‍त अलग-थलग पड़ गई है। सहयोगी दलों ने भी सरकार का साथ छोड़ दिया है।

अन्‍ना ने पूर्व आर्मी चीफ के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि मौजूदा संसद संविधान के मुताबिक काम नहीं कर रही है। इसलिए इसे भंग कर देना चाहिए। उन्‍होंने कहा, 'हमें देशवासियों को जगाना होगा। मैं और वी के सिंह 30 जनवरी से देशभर का दौरा शुरू करेंगे।'

बाड़मेर के बाद बालोतरा जेल में शराब पार्टी का मामला,


बाड़मेर के बाद बालोतरा जेल में शराब पार्टी का मामला, 

जेल में सजा काटने की बजाय मौज मस्ती कर रहे है कैदी


 बाड़मेर  बाड़मेर जेल में कैदियों को मोबाइल सेवाएं मुहैया करवाने के बाद बालोतरा जेल के कैदियों की ओर से जेल में ही शराब की पार्टियां की जा रही है। यहां पर शराब व अफीम की सप्लाई कोई नई बात नहीं है। बीते लंबे समय से कैदी सजा काटने की बजाय जेल में मौज मस्ती कर रहे हैं। हाल ही में जेल से रिहा हुए एक कैदी ने जेल में चल रही शराब पार्टियों के लाइव फोटो भास्कर को उपलब्ध करवाए हैं। जिसमें कैदी शराब पार्टी मना रहे हैं।

जेलों में सजा काट रहे कैदियों को मोबाइल व अन्य प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने पर प्रतिबंध भले ही लगा रखा है, मगर जेल प्रशासन की शह पर कैदियों को तमाम प्रकार की सुविधाएं आसानी से मिल रही है। बालोतरा जेल में सजा काट रहे कैदियों को शराब, अफीम व मोबाइल सरीखी कई सुविधाएं मिल रही है। जेल प्रशासन की ओर से कई बार निरीक्षण का हवाला दिया जा रहा है, जबकि हालात कुछ और बया कर रहे हैं। बालोतरा जेल में हाल ही में सजा काटकर आए एक कैदी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि जेल में शराब की पार्टी तो आम है। कैदियों को खाने पीने के साथ मोबाइल सुविधा भी मिल रही है। जिसके माध्यम से वे रिश्तेदारों व अपराध जगत से जुड़े लोगों से बाते कर रहे हैं। इस मामले को जेल प्रशासन गंभीरता से लेने की बजाय चुप्पी साधे हुए है।



राजस्थान के 60 फीसदी हिस्से को थार मरुस्थल अपने में समेटे हुए दुर्लभ वन्य प्राणी

राजस्थान के 60 फीसदी हिस्से को थार मरुस्थल अपने में समेटे हुए दुर्लभ वन्य प्राणी 
बाड़मेर राजस्थान के 60 फीसदी हिस्से को थार मरुस्थल अपने में समेटे हुए है. दूर से देखने पर किसी को भी लग सकताहै कि मरुस्थल में होता ही क्या है, तो ऐसे लोगों को मैं बताना चाहूँगा कि यहाँ बहुत कुछ है. थार मरुस्थल में कुछऐसे जीव-जंतु पाए जाते हैं जो दुनिया में और कहीं नहीं पाए जाते. इन दुर्लभ प्रजातियों में से कुछ को तोआईयूसीएन (इंटरनेशनल यूनियन फॉर कनजरवेशन आफ नेचर) ने अपनी रेड डेटा बुक में शामिल कररखा है. लेकिन कुछ प्रजातियों तो उसकी नजरों से भी चूक गईं. ये प्रजातियाँ रेड डेटा बुक में शामिल प्रजातियों से भी ज्यादा दुर्लभ हैं. इसका मुख्य कारण यह है कि इन प्रजातियों के बारे में ज्यादा लोग नहीं जानते इसलिएउनपर किसी प्रकार का शोध भी नहीं हुआ. ऐसी प्रजातियों को डेटा डेफिशियेन्ट कहा जाता है.


भारतीय वन्यजीव सुरक्षा अधिनियम 1972 के अंतर्गत रेगिस्तानी जीव-जंतुओं को बचाने के उद्देश्य से 1980 मेंपश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर-जैसलमेर जिलों में फैले 3,162 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को मरु राष्ट्रीय उद्यान (डेजर्टनेशनल पार्क) के रूप में घोषित किया गया.

इसके अलावा जैसलमेर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, चुरू और जालौर में 23,160 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र कोशिकार निषिद्ध क्षेत्रों के तौर पर सुरक्षित किया गया. इनमें जैसलमेर में उजला और रामदेवरा, बीकानेर में बज्जू,देशनोक, दियात्रा, जोड़वीर और मुकाम, बाड़मेर में धोरीमन्ना, चुरू में संवतसर-कोटसर, जालौर में सांचोर एवंजोधपुर में गुढ़ाविश्नोई, डेचूं, जम्भेश्वर जी, लोहावाट, साथिन और फिटकासनी नामक शिकार निषिद्ध क्षेत्रशामिल हैं. लेकिन वन्यजीव विशेषज्ञ मानते हैं कि इतने बड़े क्षेत्र में शोध करवाने के लिए सरकार ने कोई कदमनहीं उठाए, रेगिस्तान में जिस प्रकार के जीव-जंतु व पेड़-पौधे मिलते हैं उनको देखने के लिए रेगिस्तान आने केअलावा और कोई चारा नहीं है.
ये प्रजातियाँ हैं विशेष....

स्तनधारी
-मरु बिल्ली (डेजर्ट कैट) -रेड डेटा बुक में शामिल
- मरु लोमड़ी (डेजर्ट फॉक्स) - रेड डेटा बुक में शामिल
- सफेद झाऊ चूहा (पेल हैज हॉग) - शामिल नहीं
पक्षी
- गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) - रेड डेटा बुक में शामिल
- क्रीम रंग की कोरसर (क्रीम कलर्ड कोरसर) - रेड डेटा बुक में शामिल
सरीसृप
सांप
- रेतिया सांप (सिन्ध आल हैडेड स्नेक) -शामिल नहीं
- लाल गुरावा (रेड स्पाटेड रॉयल स्नेक) - शामिल नहीं
छिपकली
-मरु मॉनिटर छिपकली (डेजर्ट मॉनिटर लिजार्ड) - रेड डेटा बुक में शामिल
- लौंगेवाला छिपकली (लौंगेवाला टोड हैडेड लिजार्ड) - शामिल नहीं