मंगलवार, 29 नवंबर 2011

चार हादसों में पांच गंभीर घायल

चार हादसों में पांच गंभीर घायल

ट्रक और ट्रोला की भिड़ंत के बाद दो घंटे के लिए जाम रहा बाहरीघाटा

नया सानवाड़ा में मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, वीरवाड़ा में जीप-टेम्पो में टक्कर, कालंद्री में पहिया निकलने से कार पलटी

सिरोही जिले के तीन थाना क्षेत्रों में हुई चार सड़क हादसों में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इसमें बाहरीघाटा में ट्रक और ट्रोला की भिडं़त के बाद बाहरीघाटा दो घंटे तक जाम रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को मौके से हटवाया, तब जाकर यातायात सुचारू हो सका। उधर, सनवाड़ा गांव में मोटरसाइकिल सवार के सिर में गंभीर चोट लगने से उसे उदयपुर रेफर किया गया।

बाहरीघाटा में सोमवार सुबह पिंडवाड़ा की तरफ से आ रहे ट्रक चालक ने स्पीड ब्रेकर पर वाहन की रफ्तार धीरे की, तभी उसके पीछे तेज रफ्तार से आ रहे ट्रोला चालक ने वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रोला के ब्रेक नहीं लगने से उसके आग चल रहे ट्रक से जा भिड़ा। इस हादसे में ट्रोला चालक व खलासी घायल हो गए। हादसे के बाद बाहरीघाटा जाम हो गया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात सुचारू कराया।

नया सनवाड़ा-वीरवाड़ा हादसे में तीन घायल : नया सानवाड़ा बस स्टैंड पर राजपुरा निवासी देवाराम पुत्र दला राम रेबारी मोटरसाइकिल पर पिंडवाड़ा की तरफ जा रहा था। सनवाड़ा गांव में अचानक कुत्ते दौड़ते हुए सड़क पर आकर बाइक से जा भिड़े। हादसे में देवा के सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेसुध हो गया। उसे इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 ने पिंडवाड़ा के अस्पताल पहुंचाया। वहां से प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही तथा यहां से उदयपुर रेफर किया गया। वीरवाड़ा गांव में सिरोही से पिंडवाड़ा जा रहा टेम्पो बेकाबू होकर पलट पिंडवाड़ा की तरफ से आ रही जीप से जा भिड़ा। हादसे में चालक लियाकत अली के सिर में गंभीर चोट लगी तथा उसका साथी शैतान रावल का हाथ फ्रैक्चर हो गया। दोनों को इलाज के लिए पिंडवाड़ा ले जाया गया। उधर, कालंद्री थाना क्षेत्र में रामसीन मार्ग पर कार का अगला पहिया निकल गया, इससे कार पलट गई। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जालोर न्यूज़ इनबॉक्स 29 नवंबर, २०११

पति समेत सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज
हाड़ेचा बंधा कुआ हाल अरणीयाली निवासी एक महिला ने उसके पीहर में आकर पति, सास व ससुर की ओर से मारपीट करने का मामला सरवाना थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार बंधा कुआ हाल अरणीयाली निवासी धोली देवी पुत्री तुलसाराम दर्जी ने रिपोर्ट पेशकर बताया कि 25 नवंबर की रात उसके पति देवाराम पुत्र मोहनलाल, ससुर मोहनलाल पुत्र भारमल, सास अगरी, रावता राम पुत्र मोहन व सवाई पुत्र प्रेमाराम दर्जी सभी निवासी अरणीयाली ने रात में उसके पीहर (पिता के घर) घुसकर मारपीट कर लज्जा भंग की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


काली पट्टी बांधकर करेंगे विरोध

जालोर राजस्थान यूनाइटेड नर्सेज संघर्ष कोर कमेटी के प्रदेशव्यापी आह्वान पर जिला कोर कमेटी की बैठक सोमवार को राजकीय अस्पताल में नर्सेज प्रदेश प्रतिनिधि पुष्पेंद्र भारती की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कोर कमेटी के संयोजक दयाराम चौहान ने बताया कि बैठक में एक दिसंबर को जिला मुख्यालय के नर्सेज संवर्गों द्वारा काली पट्टी बांधकर काम करने का निर्णय लिया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि २ दिसंबर को आहोर में, ३ दिसंबर को सायला में, ४ दिसंबर को सियाणा व जसवंतपुरा में, ५ दिसंबर को रानीवाड़ा में, ६ दिसंबर को भीनमाल व ७ दिसंबर को सांचौर ब्लॉक में नर्सेज काली पट्टी बांधकर चिकित्सा प्रभारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

पत्नी से मारपीट करने के आरोप में पति गिरफ्तार

आहोर उपखंड क्षेत्र के थूम्बा गांव में एक शराबी पति को मारपीट करने पर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एएसआई कुंदनसिंह ने बताया कि थूम्बा गांव निवासी गलबी देवी पत्नी भूरा राम मेघवाल ने रिर्पोट देकर बताया कि उसका पति भूरा राम पुत्र रघुनाथाराम मेघवाल आए दिन शराब के नशे में मारपीट करता है। पुलिस ने भूरा राम को मारपीट करने एवं शराब पीकर उत्पात मचाने के मामले में गिरफ्तार किया।

"बिग बॉस" के खिलाफ जनहित याचिका

"बिग बॉस" के खिलाफ जनहित याचिका
जोधपुर। एक चैनल पर दिखाए जाने वाले रियलिटी शो "बिग-बॉस" के खिलाफ राजस्थान उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें टीवी सीरियल को अश्लीलता फैलाने वाला बताते हुए इसे बंद करने की गुहार लगाई गई है।

याचिका दायर करने वाले जोधपुर निवासी आसीत त्रिवेदी एवं दिनेश कलवाणी के अधिवक्ता मनोज बोहरा ने बताया कि "बिग-बॉस" में प्रयोग की जाने वाली अभद्र भाषा और लड़ाई-झगड़े के दृश्य बच्चों पर बुरा असर डाल रहे हैं। इसमें पॉर्न स्टार सन्नी लियोन को शामिल करना भी आपत्तिजनक है। याचिका में इस सीरियल को समाज के लिए घातक बताते हुए इस पर रोक लगाने का अनुरोध किया गया है।

शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक




शराब के नशे में पानी की टंकी पर चढ़ा युवक

सांचौर। शहर के मौखुपुरा स्थित जलदाय विभाग की पानी की टंकी पर एक युवक शराब पीकर नींद लेने के लिए चढ़ गया। पुलिस ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद युवक को टंकी से नीचे उतारा। जलदाय विभाग के पानी की टंकी पर सोमवार सुबह चौहटन निवासी नारायणसिंह पुत्र गिरधारीसिंह राजपूत शराब पीकर नींद लेने के लिए चढ़ गया। करीब ग्यारह बजे जब वहां से गुजरने वाले लोगों ने युवक को टंकी पर देखा तो पुलिस को सूचना दी।

उप निरीक्षक अमरलाल मय जाप्ता व जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता सुनीलकुमार मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने जलदाय विभाग के कर्मचारियों व लोगों के सहयोग से युवक को नीचे उतारा। पूछताछ की तो युवक ने कहा कि वह नींद लेने के लिए टंकी पर चढ़ा था। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया।

आबूरोड में मिला भंवरी का हार!

आबूरोड में मिला भंवरी का हार!

जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी मामले की जांच कर रही सीबीआई की टीम को आबूरोड में तीन ज्वैलर्स के यहां तलाशी के दौरान एक सोने का हार मिला है। माना जा रहा है यह हार भंवरीदेवी का है। तस्दीक के लिए सीबीआई टीम सोमवार को बोरूंदा में भंवरी के घर पहुंची और उसके पुत्र व सहकर्मी से पूछताछ की। साथ ही घर की तलाशी भी ली।

एफएसएल की टीम भी उनके साथ थी। इसके अलावा जोधपुर में शहाबुद्दीन के तीन पुत्रों सहित कई अन्य लोगों से पूछताछ की गई और इन्हें केन्द्रीय कारागार ले जाकर शहाबुद्दीन से इनका आमना-सामना कराया गया। सीबीआई की एक अन्य टीम ने उम्मेदनगर-नेवरा रोड पर जांच कर सुराग तलाशे।

गाड़ी रिपेयर करने वाले मिस्त्री से भी पूछे सवाल सीबीआई के अधिकारी फरारी के दौरान शहाबुद्दीन की गतिविधियों का पता लगाने में जुटे हैं।

इसी तरह पीपाड़ में भंवरी की गाड़ी रिपेयर करने वाले मिस्त्री व अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए जोधपुर बुलाया गया। बाद में शाहिल को साथ लेकर सीबीआई का एक अफसर राजकीय चिकित्सालय में मेल नर्स दयाराम पटेल से पूछताछ की।

प्रेमिका संग आबूरोड में रूका था शहाबुद्दीन
सूत्रों के अनुसार भंवरी को किसी गैंंग को सुपुर्द करने के बाद शहाबुद्दीन अपनी प्रेमिका रेहाना के साथ आबूरोड में चार-पांच दिन तक एक महिला के यहां रूका था। वहां भंवरी के जेवर बेचने का भी सीबीआई को पता चला था। इस पर सीबीआई ने रविवार को आबूरोड में तीन ज्वैलर्स के यहां तलाशी लेकर पूछताछ की थी। एक ज्वैलर्स के यहां भंवरी का सोने का हार बरामद हुआ। इसमें "बी" लिखा लॉकेट लगा है। संभवतया भंवरी को किसी गैंग को सौंपने से पहले शहाबुद्दीन ने उसके गले यह निकाल लिया और बाद में आबूरोड में इसे बेच दिया।

भक्ति और शक्ति के देवता हनुमान जी....श्री हनुमान जी की आरती



भक्ति और शक्ति के देवता हनुमान जी को प्रसन्न करने का सबसे अच्छा दिन होता है मंगलवार. पुराणों में बताया गया है कि मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करने से ऋद्धि सिद्धि मिलती है, बल और ऊर्जा का संचार बना रहता है और उन पर सिंदूर चढ़ाने से पति की लंबी उम्र प्राप्त होती है. हनुमान जी इस धरती पर अजर और अमर हैं. हर दिन हर पल अपने भक्तों के प्राण हैं. राम भक्त हनुमान की लीला एवं शक्ति अपरम्पार है. हनुमान जी ऐसे देवता हैं जिनको यह वरदान प्राप्त है कि जो भी भक्त हनुमान जी की शरण में आएगा उसका कलियुग कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा.

हनुमान जी के पिता का नाम “केसरी” और माता का नाम “अंजनि” था. इसलिए लोग उन्हें केसरी नंदन और अंजनि पुत्र के नाम से भी जानते हैं. आप भी हनुमान जी की आरती का पाठ कीजिए और भक्त हनुमान की भक्ति में खो जाइए:



श्री हनुमान जी की आरती

आरती कीजै हनुमान लला की ।

दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥


जाके बल से गिरिवर काँपे, रोग दोष जाके निकट न झाँके।

अंजनि पुत्र महा बलदायी, संतन के प्रभु सदा सहायी॥ आरती कीजै हनुमान लला की ।


दे बीड़ा रघुनाथ पठाये, लंका जाय सिया सुधि लाये ।

लंका सौ कोटि समुद्र सी खाई, जात पवनसुत बार न लाई ॥ आरति कीजै हनुमान लला की ।



लंका जारि असुर संघारे, सिया रामजी के काज संवारे ।

लक्ष्मण मूर्छित पड़े सकारे, आन संजीवन प्राण उबारे ॥ आरती कीजै हनुमान लला की ।


पैठि पाताल तोड़ि यम कारे, अहिरावन की भुजा उखारे ।

बाँये भुजा असुरदल मारे, दाहिने भुजा संत जन तारे ॥ आरति कीजै हनुमान लला की ।


सुर नर मुनि जन आरति उतारे, जय जय जय हनुमान उचारे ।

कंचन थार कपूर लौ छाई, आरती करती अंजना माई ॥ आरती कीजै हनुमान लला की ।


जो हनुमान जी की आरति गावे, बसि वैकुण्ठ परम पद पावे ।

आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥

सोमवार, 28 नवंबर 2011

वीर्य के लिए महिलाओं ने कर डाला पुरुष का रेप

अभी तक यही सुनने में आता रहा है कि किसी पुरुष ने महिला के साथ बलात्कार किया। लेकिन पहली बार महिलाओं द्वारा पुरुषों के बलात्कार का मामला सामने आया है। जिम्बाब्वे में एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पीड़ित का आरोप है कि इन महिलाओं ने उसे कामोत्तेजक दवाएं खिलाकर उसके साथ बलात्कार किया। और‌ फिर उसे झाड़ियों में फेंककर फरार हो गईं।For semen of men raped by women
वीर्य के लिए है मान्यता
पुलिस ने बताया‌ कि वीर्य का इस्तेमाल विभिन्न रीति-रिवाजों और धार्मिक कार्यों के लिए किया जाता है। इस घटना के पीछे भी यही वजह नजर आ रही है। यहां कुछ रीति-रिवाजों में वीर्य के इस्तेमाल के पीछ मान्यता है कि इससे आर्थिक संपन्नता आती है। पुलिस का कहना है कि वीर्य को देश के बाहर बेचने की भी घटनाएं सामने आती रहती हैं।

सबकुछ हुआ फिल्मी अं‌दाज में
बलात्कार के पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि इन महिलाओं ने उसे लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बिठाया और उसके बाद एक इंजेक्‍शन के ‌जरिए बलपूर्वक उसको कामोत्तेजक दवाएं दी। इसके बाद तीनों महिलाओं ने बारी-बारी से उसके साथ कई बार संबंध बनाए। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि बलात्कार के बाद महिलाओं ने उसे झाड़ियों के पास फेंक दिया। झाड़ियों के पास काम कर रहे कुछ लोगों ने उसे उठाकर अस्पताल तक पहुंचाया।

कानून में कोई सजा नहीं
जिम्बाब्वे के कानून में महिला द्वारा पुरुष के बलात्कार के लिए कोई सजा नहीं है। इसलिए इन महिलाओं पर अश्लील हरकतें करने, हमला करने संबंधी कुल 17 आरोप लगाए गए हैं। महिलाओं को गिरफ्तार करने में भी पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। पीड़ित व्यक्ति द्वारा दिए गए बयान के आधार पर इन महिलाओं को गिरफ्तार किया गया। इनकी गा‌ड़ी से पुलिस को इस्तेमाल किए हुए 31 कंडोम भी मिले।

महिलाओं ने खुद को बताया सेक्स वर्कर
वहीं महिलाओं ने पुरुष के साथ बलात्कार की घटना से इंकार किया है। उनका कहना है ‌कि वे सेक्स वर्कर हैं और इसलिए उनकी गा‌ड़ी में कंडोम मिले। पुलिस अब इन महिलाओं को कोर्ट में पेश करेगी।

गहलोत मंत्रिमंडल बैठक: मेट्रो के लिए होंगी 400 नई भर्तियां



जयपुर। अलवर, भरतपुर, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर सहित प्रदेश के कई क्षेत्रों में कस्टोडियन भूमि पर खातेदारी अधिकार देने के प्रस्ताव को सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंजूरी दे दी गई है। बकाया राशि देने के साथ ही थोड़ा सा जुर्माना देकर काबिज किसानों को खातेदारी अधिकार मिल जाएंगे। इससे 35,000 किसान लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई बैठक में कुंभलगढ़ सेंचुरी को नेशनल पार्क घोषित करने, मेट्रो के काम को आगे बढ़ाने के लिए भर्ती की प्रक्रिया के प्रस्ताव, बच्चा गोद लेने वाली महिला कर्मचारियों को अवकाश और टीकाकरण के लिए नई योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है।



राज्य में सेंट गोबेन के माइनिंग क्षेत्र में प्रवेश करने और महाराष्ट्र की कंपनी कल्याणी ग्रुप के 15,000 करोड़ रुपए के निवेश करने के मामलों का निस्तारण करने के लिए सबकमेटी का गठन करने का फैसला भी लिया गया। बैठक के दौरान एफडीआई के मुद्दे पर भी चर्चा कर पहले पूरे मामले का परीक्षण कराने का फैसला किया गया।



कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बताया कि कुंभलगढ़ सेंचुरी को नेशनल पार्क का दर्जा देने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसमें कुंभलगढ़ के साथ रावल और टॉटगढ़ के वन क्षेत्र को भी शामिल किया जाएगा। बैठक में दूसरे चरण में चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक के लिए प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई। इसके साथ ही ऑपरेशन और मेंटेनेंस के लिए 400 लोगों की भर्ती के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।



बच्चा गोद लेने पर महिलाओं को अवकाश : कैबिनेट की बैठक के दौरान सरकारी नौकरी में कार्यरत महिला कर्मचारियों को एक साल की उम्र के बच्चों को गोद लेने पर अवकाश देने पर सहमति हुई। यह अवकाश कितना होगा, इस पर अभी फैसला बाद में किया जाएगा।




सब कमेटी गठित : प्रदेश में निवेश के लिए आ रही ग्लास की सबसे बड़ी कंपनी सेंट गोबेन अब माइनिंग के क्षेत्र में आ रही है। इसके साथ ही महाराष्ट्र की कल्याणी ग्रुप कंपनी विभिन्न क्षेत्र में 15,000 करोड़ का निवेश करने आ रही है। इनके सहयोग के लिए सब कमेटी का गठन किया गया है।



एफडीआई पर चर्चा : कैबिनेट की बैठक में खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश के मामले में चर्चा हुई। इस विषय पर तय किया गया कि पहले सभी पहलुओं पर विस्तार से परीक्षण करने के बाद किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा। बैठक के बाद ऊर्जा मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि वैसे भी राज्यों के लिए इसे लागू करना वैकल्पिक है, राज्य चाहे तो इससे इनकार कर सकते हैं।

अलवर में नाक काटने के फरमान से तनाव

अलवर में नाक काटने के फरमान से तनाव nose 2
अलवर। अलवर के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र के दीवालीपहाड़ गांव में एक युवती से छेड़छाड़ करने पर पंचायत ने आरोपी युवक का नाक काटने का फरमान सुनाया। इस फरमान से गांव में तनाव व्याप्त हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गांव में रविवार को मेव समुदाय के एक युवक द्वारा मीणा समुदाय की युवती के साथ छेड़छाड़ की घटना को लेकर मीणा समाज की पंचायत में अपना पक्ष रखने के लिए आरोपी युवक के पांच परिजनों को भी बुलाया गया।

काफी जद्दोजहद के बाद पंचायत ने आरोपी युवक की नाक काटने का फैसला सुनाया। युवक के परिजनों ने नाक काटने जैसी कड़ी सजा का विरोध करते हुए पंचायत से आग्रह किया कि सजा को अर्थदंड में बदल दिया जाए लेकिन पंचायत ने इसे मानने से इनकार कर दिया। इसके बाद पंचायत के सदस्य उžोजित हो गए और उन्होंने युवक के परिजनों के साथ मारपीट करके उन्हें भगा दिया।

इसके बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ मकानों पर धावा बोल दिया और तोड़फोड़ की। दोनों गुटों में हुए संघर्ष में 12 से अधिक लोग घायल हो गए जिन्हें गांव के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही बडी संख्या मे पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थिति पर काबू पाया। सूत्रों ने बताया कि पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी गांव में डेरा डाले हुए हैं।

थार में युद्धाभ्यास, धमाकों से दहला रेगिस्तान








थार में युद्धाभ्यास, धमाकों से दहला रेगिस्तान


बाड़मेर भारतीय सेना के तोपों व टैंकों के धमाकों से इन दिनों थार दहला हुआ है। आसमान से आग बरसने लगी है। यह नजारा पाकिस्तान से सटी जैसलमेर व बाड़मेर स्थित सीमा के नजदीक नजर आने लगा है। थार रेगिस्तान में पिछले कुछ दिनों से चल रहे युद्धाभ्यास के बीच आसमान में सुखोई सहित कई लड़ाकू विमानों से बम बरसाए जा रहे हैं।

सुदर्शन शक्ति और वायुसेना महागुजराज अभ्यास में सेटेलाइट से जंग का जीवंत नजारा देखा जा सकता है। इस दौरान दुश्मन के मिसाइल दागते ही उसी पल जवाबी मिसाइल दागकर दुश्मन की मिसाइल को हवा में खत्म करने का भी अभ्यास किया जा रहा है। दोनों सेनाएं अपनी मारक क्षमता व अत्याधुनिक नेटवर्क को परख रही हैं। सदी के इस सबसे बड़े युद्धाभ्यास का नजारा राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल 5 दिसंबर को बाड़मेर के एक अग्रिम ठिकाने पर देखेंगी।

दुश्मन की सेना को नेस्तानबूद

भारतीय सेना की 21 स्ट्राइक कोर के नेतृत्व में रेतीले टीलों पर अर्जुन टैंक व बोफार्स तोपों से सैनिक गोले बरसाते हुए दुश्मन की सेना को नेस्तनाबूद करने का अभ्यास कर रहे है। जोधपुर,बीकानेर व उतरलाई एयरबेस से सुखोई, जगुआर, मिराज व मिग लड़ाकू विमान आसमान से दुश्मन के काल्पनिक ठिकानों पर बमबारी कर तबाह कर रहे है।

... अब मिलेंगी जंग की लाइव तस्वीरें

नेटवर्क सेंट्रिक वारफेयर मानव रहित विमान और यू मैन इंटेलीजेंस की बदौलत सेना सीमा पार की हर गतिविधि और दुश्मन की रणनीति के बारे में पल पल की जानकारी मिलती है। जबकि पूर्व में हुई जंग के दौरान सेना के अधिकारियों को टेलीफोन के जरिए दुश्मन के बारे में जानकारी मिलती थी और उनके इरादों के बारे में कुछ पता नहीं चल पाता था। अब सीमा पार से कितने टैंक, तोपें और जवान आगे बढ़ रहे हैं। उसकी लाइव तस्वीरें मिल सकेंगी। इस तकनीक का उपयोग रेगिस्तान में चल रहे अभ्यास में दोनों सेनाएं कर रही हैं।

रिस्पांस टाइम का आकलन

रक्षा प्रवक्ता ले. कर्नल एसडी गोस्वामी ने बताया कि अब एडवांस तकनीक से दुश्मन के मिसाइल दागते ही उसी पल भारतीय वायुसेना भी उसे टारगेट करते हुए मिसाइल दाग देगी और दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर देगी। वायुसेना अपनी मारक क्षमता को परखने के साथ दुश्मन के इरादों को नाकाम करने का अभ्यास कर रही है। इस सयुंक्त अभ्यास में रिस्पांस टाइम का आकलन किया जा रहा है।

राष्ट्रपति आएँगी सुदर्शन शक्ति युद्ध अभ्यास देखने


राष्ट्रपति आएँगी सुदर्शन शक्ति युद्ध अभ्यास देखने 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सरहदी इलाको में गत दो माह से चल रहे सेना के युद्ध अभ्यास सुदर्शन शाकी के सबसे बड़े युद्ध अभ्यास को देखने राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ५ दिसंबर को आएगी रक्षा प्रवक्ता एस डी गोस्वामी ने बताया की युद्ध अभ्यास के अंतिम चरण में सदी के सबसे बड़े युद्ध अभ्यास को देखने राष्ट्रपति को आमंत्रित किया गया था उन्होंने सेना का निमंत्रण स्वीकार कर लिया वे पांच दिसंबर को युद्ध अभ्यास देखने आएगी रक्षा  मंत्री ,ऐ के अंटोनीचीफ ऑफ़ आर्मी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहेंगे 

दो साल में खा गया साढ़े पांच किलो सिक्के

दो साल में खा गया साढ़े पांच किलो सिक्के

कोरबा। कोरकोमा गांव का 25 वर्षीय आदिवासी युवक कलेश्वर पिछले दो सालों से सिक्के खा रहा था। इस बात का खुलासा तब हुआ जब पेट दर्द के बाद डॉक्टरों ने उसके पेट का ऑपरेशन किया। युवक के पेट से एक-दो नहीं, बल्कि 421 सिक्के निकले। एक-दो और पांच रूपए के इन सिक्कों का कुल वजन साढ़े पांच किलो है।

सिक्कों के अलावा पेट से लोहे की 196 नग जिलेट (मछली के जाल में लगने वाली),15 नग नट बोल्ट और तीन नग चाबी भी निकाली गई। पेट दर्द से परेशान कलेश्वर को परिजनों ने शनिवार को सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने जब उसके पेट की सोनोग्राफी और एक्स-रे कराया तो आमाशय में गड़बड़ी पाई गई।


इसके बाद ऑपरेशन करने का निर्णय लिया गया। ऑपरेशन में जब उसके आमाशय में बड़ी मात्रा में सिक्के और लोहे की अन्य वस्तुएं मिलीं तो डॉक्टर हैरान रह गए। करीब साढ़े पांच किलोग्राम सिक्के और लोहे की अन्य चीजों को निकालने में डॉक्टरों को दो घंटे का समय लगा। अब युवक स्वस्थ है।
आमाशय हो गया था ब्लॉक : सिक्के आदि खाने के आदत से युवक के परिजन अंजान थे। परिजनों ने कभी उसे सिक्केया लोहे की वस्तुएं खाते नहीं देखा। युवक ने भी अपनी इस आदत को जिक्र कभी परिजनों से नहीं किया।


लम्बे समय से इन चीजों को खाने से युवक का आमाशय धीरे-धीरे ब्लॉक होता गया। इससे उसका पाचन तंत्र बिगड़ गय। इसकी वजह से वह बहुत ही कम खाना खाता था। पिछले आठ दिनों से उसे उल्टी हो रही थी। इसकी वजह से उसे चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।

मनोरोग से पीडित


युवक "मिनिमा" नामक मनोरोग से पीडित है। इसलिए उसे सिक्के और लोहे की अन्य वस्तुएं खाने की लत लग चुकी है। युवक का अब मनोरोग विशेषज्ञों से भी उपचार कराया जाएगा। डॉ. एस.एन. यादवसर्जन , सृष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल रिसर्च सेंटर, कोरबा

कहानी पूरी फिल्मी, अस्पताल में दूल्हा- दुल्हन का अनोखा विवाह!


अहमदाबाद। बॉलीवुड फिल्म ‘विवाह’ की कहानी से मेल खाता एक वाकया शहर में शनिवार को सामने आया। शादी के चार दिन पहले ही दुर्घटनावश जल गई दुल्हन से दूल्हे ने अस्पताल के वार्ड में ही निकाह किया। अस्पताल के वार्ड में जैसे ही युवक ने निकाह कुबूल किया, अस्पताल में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।शहर के वटवा इलाके में मस्जिद के पास रहने वाली तस्लीमाबानु (22) की सगाई डेढ़ वर्ष पहले मोहम्मद युनुस पटेल (26) से हुई थी। इसके अंतर्गत 26 नवंबर को इनका निकाह पढ़ा जाना था। विवाह के अवसर पर घर पर कई सगे-संबंधी भी पहुंच चुके थे। लेकिन विवाह के 4 दिन पहले यानी की 22 नवंबर को स्टोव में तेल भरते समय अचानक लगी आग से तस्लीमा के हाथ, गला और चेहरा जल गया। तस्लीमा को शहर के एलजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इधर तस्लीमा के परिजन यही सोच रहे थे कि अब यह निकाह नहीं हो पाएगा। आमतौर पर ऐसी स्थिति में तो युवक शादी के लिए तैयार भी नहीं होता। लेकिन युनुस ने निकाह का फैसला बरकरार रखा। युनुस के परिजनों ने भी उसकी इच्छा का मान रखा और शादी के लिए तय किए गए 26 नवंबर के दिन बारात एलजी अस्पताल पहुंच गई। अस्पताल के वार्ड में सगे-संबंधियों सहित अस्पताल के स्टाफ की उपस्थित में मौलवी ने इनका निकाह पढ़ा। जैसे ही मौलवी के पूछने पर युनुस ने कहा.. ‘मुझे निकाह कुबूल है’, अस्पताल में मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गईं।
मैं तस्लीमा से सच्च प्रेम करता हूं, मुसीबत में मैं उसका साथ नहीं दूंगा तो कौन देगा?

मैंने तस्लीमा से शादी का वादा किया था। फिर मैं अपने वादे से मुकर कैसे सकता हूं। मैं उससे सच्च प्रेम करता हूं, मुसीबत में मैं उसका साथ नहीं दूंगा तो कौन देगा? -युनुस पटेल (दूल्हा)

बीकानेर के पास सड़क हादसा,8 मरे

बीकानेर के पास सड़क हादसा,8 मरे

बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15 बीकानेर-अमृतसर सड़क मार्ग पर नाड़ गांव के समीप सोमवार सुबह सवारियों से भरी बस ट्रक से जा भिड़ी। घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए।

इसमें आधा दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी बस बीकानेर से सुबह करीब 11 बजे गंगाशहर की ओर आ रही थी। रास्ते में नाड़ गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस लड़खड़ाते हुए सड़क के किनारे गbे में जा पलटी। चीख-पुकार सुन आसपास के गामीण मौके पर जुट गए। तत्काल पुलिस को भी सूचना दी गई।

ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है। घायल हुए करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया है। चालक को तलाशा जा रहा है।

महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना,15 जिंदा जले

महाराष्ट्र में सड़क दुर्घटना,15 जिंदा जले

नागपुर। महाराष्ट्र में एक सड़क दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि 57 अन्य घायल हो गए। इनमें से 35 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुलढ़ाना में दो बसों की भिड़ंत के चलते यह हादसा हुआ। हादसा नागपुर-औरंगाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। सूत्रों के मुताबिक टक्कर के बाद दोनों बसों में आग लग गई। इसमें 15 यात्री जिंदा जल गए। एक बस पुणे से नागपुर जा रही थी। बताया जा रहा है कि तेज गति की वजह से यह हादसा हुआ।