बीकानेर के पास सड़क हादसा,8 मरे
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15 बीकानेर-अमृतसर सड़क मार्ग पर नाड़ गांव के समीप सोमवार सुबह सवारियों से भरी बस ट्रक से जा भिड़ी। घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए।
इसमें आधा दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी बस बीकानेर से सुबह करीब 11 बजे गंगाशहर की ओर आ रही थी। रास्ते में नाड़ गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस लड़खड़ाते हुए सड़क के किनारे गbे में जा पलटी। चीख-पुकार सुन आसपास के गामीण मौके पर जुट गए। तत्काल पुलिस को भी सूचना दी गई।
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है। घायल हुए करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया है। चालक को तलाशा जा रहा है।
बीकानेर। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-15 बीकानेर-अमृतसर सड़क मार्ग पर नाड़ गांव के समीप सोमवार सुबह सवारियों से भरी बस ट्रक से जा भिड़ी। घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक घायल हो गए।
इसमें आधा दर्जन से अधिक की हालत गंभीर बनी हुई है। जानकारी के अनुसार सवारियों से भरी बस बीकानेर से सुबह करीब 11 बजे गंगाशहर की ओर आ रही थी। रास्ते में नाड़ गांव के समीप सामने से आ रहे ट्रक से बस की भिड़ंत हो गई।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस लड़खड़ाते हुए सड़क के किनारे गbे में जा पलटी। चीख-पुकार सुन आसपास के गामीण मौके पर जुट गए। तत्काल पुलिस को भी सूचना दी गई।
ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों के शवों की शिनाख्त की जा रही है। घायल हुए करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया है। चालक को तलाशा जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें