शनिवार, 26 सितंबर 2015

शिमला।हिमाचल के सीएम वीरभद्र के 11 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी



शिमला।हिमाचल के सीएम वीरभद्र के 11 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी


आय से अधिक की संपत्ति के मामले में सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निजी आवास हॉलीलाज में शनिवार को छापेमारी की। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।



ऐसा बताया जा रहा है कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के 18 सदस्यों की टीम वीरभद्र के निजी आवास पर पहुंची। इसके बाद पूरे आवास को सील कर दिया गया।



बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के सदस्य एक स्थानीय मंदिर के समारोह में भाग लेने गए हुए थे।







गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट में हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि उसने अभी तक इस मामले में क्या किया। सीबीआई ने कोर्ट से चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा था। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होनी है।




आयकर धोखाधड़ी के भी आरोप
वीरभद्र पर आयकर धोखाधड़ी के भी आरोप है। आयकर विभाग उनके 2009 से 2012 तक संशोधित रिटर्न की जांच कर रहा है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में सेब के बगीचों से मोटी कमाई की है।

जयपुर।महापुरूषों के स्मारक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा केन्द्र बनेंगे - राजे



जयपुर।महापुरूषों के स्मारक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा केन्द्र बनेंगे - राजे

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कहा है कि महापुरूषों के जीवन और उनके विचारों से नई पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा मिलती है। पं. दीनदयाल उपाध्याय एक ऐसी महान विभूति थे, जिन्होंने अपने कार्यों एवं विचारों के माध्यम से भावी पीढ़ी को समाज के लिए काम करने की दिशा दी।



राजे शुक्रवार को धानक्या रेलवे स्टेशन पर पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक के शिलान्यास समारोह को सम्बोधित कर रही थीं।









उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के महापुरूषों के योगदान और उनकी यादों को अक्षुण्ण बनाये रखने के लिए अन्य स्थानों पर भी स्मारकों का निर्माण करवा रही है, ताकि आमजन उनसे प्रेरणा ले सकें।



मुख्यमंत्री ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय ने एकात्म मानववाद के नये राजनैतिक विचार की परिकल्पना की। उनकी यह राजनीतिक सोच आज भी प्रासंगिक है और जनमानस को इस विचार के साथ जुडऩा चाहिए। पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अपने जीवन का महत्वपूर्ण समय इस जगह पर बिताया था, इसलिए उनकी जन्मशती वर्ष की शुरूआत के अवसर पर राष्ट्रीय स्मारक और संग्रहालय का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने पांच करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है।







केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय का मानना था कि सरकार की नीति और योजनाओं का लाभ समाज के आखिरी व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए और केन्द्र आैर राज्य की वर्तमान सरकारें इस दर्शन को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही हैं।



नगरीय विकास मंत्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा कि पं. दीनदयाल जी ने स्वतंत्रता के बाद के दौर में भारत की राजनीति की नई दिशा तय की। धानक्या में बनने वाला यह स्मारक एकात्म मानववाद के प्रणेता को सच्ची श्रद्घांजलि होगा। समारोह को राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने भी सम्बोधित किया।







इससे पहले मुख्यमंत्री ने पं. दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक का भूमि पूजन आैर शिलान्यास किया। उन्होंने स्मारक परिसर में पौधारोपण किया तथा कृृषि और पशु पालन विभाग की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। रेलवे के जिस क्वार्टर में पं. दीनदयाल उपाध्याय ने अपना बचपन बिताया, उसमें मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित किया।



इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री कालीचरण सर्राफ, सांसद रामचरण बोहरा, वी.पी. सिंह. सी.पी. जोशी, हरिओम राठौड़, राज्य विधानसभा के उपाध्यक्ष राव राजेन्द्र सिंह, विधायक मोहनलाल गुप्ता, जयपुर जिला प्रमुख मूलचन्द मीणा, राज्य वित्त आयोग की अध्यक्ष ज्योति किरण सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा गणमान्यजन उपस्थित थे।

सरहद पार से ख़ास रिपोर्ट।बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक। . भारतीय लड़के जितेंद्र को न्याय दिलाने के लिए आगे आया पाकिस्तानी वकील।।

सरहद पार से ख़ास रिपोर्ट।बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक।  . भारतीय लड़के जितेंद्र को न्याय दिलाने के लिए आगे आया पाकिस्तानी वकील।।

सरहद पार से

12 अगस्त 2013 को खोखरापार सरहद में पकड़ा गया भारतीय बालक जितेंद्र अर्जुनवार निवासी सिवनी मध्यप्रदेश बारघाट पुलिस थाना क्षेत्र पाकिस्तान में विदेशी अधिनियम के तहत अपनी सजा पूरी करने के बाद भी पिछले दो माह से किशोर जेल हैदराबाद में भुगत रहा हैं।।पाकिस्तान के उच्च न्यायलय के वकील मुहम्मद अली ने जितेंद्र के केश को जिला सत्र न्यायलय से अतिरिक्त सत्र न्यायलय उमरकोट में स्थानांतरित करवाने के बाद उसे रिहा कर परिजनों को सौंपने के लिए वाद दायर किया।।उन्होंने यूनाइटेड नेशन हायर कमिशनर से हस्तक्षेप की भी मांग की।।

अली द्वारा दायर वाद में कहा गया की जितेंद्र मानवीय भूल और मानसिक विक्षिप्त के चलते भारतीय सरहद पार पर पाकिस्तान की खोखरापार सरहद में तारबंदी पार कर पहुंच था।।इस दौरान उसे प्यास लगने के कारण पास की पाक सीमा चोकी पर रेंजर के पास पानी पीने पहुँच गया था।इसी दौरान उसे पकड़ लिया।दो महीने की पूछताछ के बाद उसे किशोर जेल हैदराबाद भेज दिया।।उससे एजेंसियों द्वारा संयुक्त पुछताछ भी की गयी।मेडिकलजांच में वह मानसिक रूप से विक्षिप्त पाया गया साथ ही सिकल्स एनीमिया का रोगी भी।।उसका उपचार भी रेंजर द्वारा कराया गया।चार बार उसे सेना द्वारा खून चढ़ाया गया।

उसके मस्तिष्क मे रक्त विकार हे।उसका अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण के लिए भी चिकित्सको द्वारा लिखा गया हैं।।अली ने न्यायलय में जितेंद्र के भौतिक सुरक्षा उसकी मेडिकल जांच की निगरानी और पारदर्शी रूप से उसे अपने परिवार से मिलाने की गुहार की गयी हैं।।उन्होंने बताया की जितेंद्र बिदेशी अधिनियम के तहत निर्धारित सज़ा से दो माह अधिक जेल में हैं ।मानवीय पहलु की और गौर कर इस पीड़ित बालक को परिजनों को सौंपने का लिखा हैं।।न्यायलय ने अगली सुनवाई की तारिख मुक़र्रर की हैं।तब तक जितेंद्र किशोर बोर्ड जेल हैदराबाद में रहेगा।।

अब राजस्थान की मुख्यमंत्री करेंगी जिलों के औचक दौरे

अब राजस्थान की मुख्यमंत्री करेंगी जिलों के औचक दौरे

जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब जिलों के अचानक दौरे करेंगी। इस बारे में राजे ने अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। सवाई माधोपुर के दौरे में राजे ने जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हुई बैठक में भी इस बात के संकेत दिए हैं। जानकारों के अनुसार राजे के जिलों के ये दौरे अक्टूबर माह से आरम्भ हो सकते हैं।

राजे ने पिछले वर्ष 'सरकार- आपके द्वार' कार्यक्रम किया था और इसके तहत पूरी सरकार संभागों के दौरे कर रही थी। इस कार्यक्रम के तहत उदयपुर, बीकानेर और भरतपुर जिलों के दौरे हुए थे। इन दौरों में लाखों की संख्या में शिकायतें प्राप्त हुई थीं और इनके निस्तारण का काम अभी भी चल रहा है, लेकिन इस वर्ष पंचायत व स्थानीय निकाय चुनावों के कारण एक भी सम्भाग का दौरा नहीं हो पाया है।

बताया जाता है कि इसी को देखते हुए अब राजे ने जिलों के औचक दौरों की योजना बनाई है। इसके तहत राजे जिस जिले में जाएंगीं, वहां चल रहे सरकारी कार्यक्रमों, कार्यालयों और पुलिस थानों आदि का औचक निरीक्षण करेंगी। इसके साथ ही गांव में रात्रि विश्राम कर लोगों के बीच रहने जैसे काम भी किए जा सकते है।

कर्मचारियों के लिए दो बच्चों की अनिवार्यता में ढील दे सकती है राजस्थान सरकार

कर्मचारियों के लिए दो बच्चों की अनिवार्यता में ढील दे सकती है राजस्थान सरकार


जयपुर। राजस्थान सरकार अपने सरकारी कर्मचारियों के लिए दो बच्चों की अनिवार्यता के नियम में ढील दे सकती है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इस सम्बन्ध में केन्द्र सरकार ने भी एक पत्र. राज्य सरकार को भेजा है।


राजस्थान में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकारी नौकरी में आने और आने के बाद पदोन्नति आदि के लिए दो बच्चों की अनिवार्यता का नियम वर्ष 2002 में लागू किया गया था। इसके तहत वर् 2002 के बीच जो भी सरकारी कर्मचारी नियुक्त हुए हैं, उनके तीन बच्चे होने पर उन्हें पदोन्नति से वंचित कर दिया जाता है। भर्ती के समय भी इस बारे में एकपथ पत्र लिया जाता है।




इसी तरह का नियम नगर निगम और पंचायत चुनाव लडने वालों के लिए भी लागू किया गया है। अब यह माना जा रहा है कि सरकार की इस अनिवार्यता के कारण कन्या भ्रूण हत्या और भ्रूण की लिंग जांच के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं।




जनसंगठनों का एक समूह भी इस बारे में सरकार को कई ज्ञापन दे चुका है। अब केन्द्र सरकार ने भी इस बारे में एक पत्र राज्य को लिखा है। कार्मिक विभाग के सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार इस बारे में अन्य राज्यों से रिपोर्ट मंगवा रही है और इसके अध्ययन के बाद इस नियम में ढील दी जा सकती है।

कोटा.चूड़ी की दुकान में देर रात लगी आग

कोटा.चूड़ी की दुकान में देर रात लगी आग
कोटा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तलवंडी स्थित महक बैंगल्स के मालिक रोहित रात को दुकान बढ़ाकर घर गए थे। रात 10.30 बजे करीब अचानक शार्ट सर्किट हुआ और दुकान में आग लग गई।

दुकान से धुआं उठने पर लोगों ने दुकान मालिक और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर दो दमकलें तो पहुंच गई, लेकिन विद्युत आपूर्ति चालू होने से आग बुझाने में परेशानी आई। इसके बाद बिजली विभाग को सूचना कर लाइट बंद करवाई गई।अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही श्रीनाथपुरम् व सब्जीमंडी से दो दमकलें भेजी गई थी। करीब आधे घंटे में आग पर काबू पाया गया। आग से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।

पाकिस्तान के जेल में कैद 22 बंदी, भूल गए नाम और पता

पाकिस्तान के जेल में कैद 22 बंदी, भूल गए नाम और पता

मनीष कुमार सिंह/अजमेर। केस-1

बंदी सुरेन्द्र माधो- दिमागी संतुलन ठीक नहीं। जलालपुर/छपरा समस्तीपुर बिहार का रहने वाला बताता है। पिता राममनोज मेहता, मां समिता, बहन आरती सहित 6 भाई है। ससुराल में मतभेद के चलते घर छोड़ा दिया। 2012 में मितादर करांची में गिरफ्तार हुआ। उसे याद नहीं की वह पाकिस्तान कैसे पहुंचा।

केस-2

बंदी अजमीरा उर्फ अनमीरा- सोनारपुर कोलकाता की रहने वाली है। बंगाली भाषा में सारे सवालों का जवाब दिए। दिल्ली में किसी परिवार के लिए काम कर रही थी। वहां से पंजाब में खेती का काम करने के लिए भेज दिया। उसको मई 08 में गाजियाबाद लाहौर से गिरफ्तार किया। हिन्दुस्तान नहीं लौटना चाहती है।

पाकिस्तान की जेलों में हो सकता है कि सैकड़ों भारतीय कैदी हो, लेकिन यह पहली मर्तबा है कि पड़ोसी देश ने अपने यहां जेल में बंद 22 हिन्दुस्तानी बंदियों की सूची भारत को सौंपी है। साथ ही उनके बयान व फोटो भी जारी किए हैं। ये वे बंदी है जिन्हें बीते कुछ वर्षों में पाक सुरक्षाकर्मियों ने पाकिस्तान के सरहदी इलाकों में गिरफ्तार किया था। पाकिस्तान ने बताया कि इनमें से अधिकांश बंदी मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के कारण अपना नाम-पता भी सही नहीं बता पा रहे हैं।

खुफिया पुलिस का यह मानना है कि पाकिस्तान बोर्डर पार करने के लिए ज्यादात्तर लोग राजस्थान का इस्तेमाल करते रहे हैं। इसलिए पाकिस्तान से मिली इस सूची को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने विशेषतौर से राजस्थान व अजमेर पुलिस (सीआईडी, सीबी) को सौंपा गया है।

यह भेजे हैं नाम

सोनू सिंह-मध्यप्रदेश(सतवासा ओरंगाबाद)

सुरेन्द्र माधो-जलालपुर/छप्परा समस्तीपुर बिहार

गुल्लो जान-गांधी चौक काटोला दिल्ली (भोजपुरी में बात करती है )प्रहलाद सिंह-मध्यप्रदेश सागर

सिलरोफ सलीम- भरनपुर जीव खंडवा मध्यप्रदेश (हाथ पर टेटू बना हुआ है )

मस नकाया उर्फ मस निक- लसान्दरा बादोरा बिहार (ललाट पर एक टेटू बना हुआ है )

मस इसमा उर्फ असमा मुस्कान-2007 में नारोवल पाकस्तिान से गिरफ्तार

अजमीरा उर्फ अनमीरा-सोनारपुर कोलकाता की है। (दिल्ली में घरेलु नौकर थी)

हसीना उर्फ शहजादी-साहरनपुर उत्तर प्रदेश

बिरजू-राजगमपुर जलबेदा उड़ीसा

राजू-सड़ोल इन्दौर भोपाल

-बिमला उर्प बिपला-रामनगर(बिहार)

-आरीफ हदयाद-खुदको पाकिस्तानी बताता है

-किशवा भगवान-दिमागी हालत ठीक नहीं

-रूपी पाल उर्फ रूपाली-सीलीगुड़ी कोलकाता

-पनवासी लाल-लौहार से 2009 में गिरफ्तार (जाति हरिजन है )

-राजू उर्प राजू महोली-कोलकाता जूट फैक्ट्री में मजूदर था

-श्यामसुन्दर यादव-इस्लामपुर समस्तीपुर बिहार-रमेश-पौरबंदर गुजरात

-राजू राय उर्फ जय प्रकाश-बड़ा चौक पटना बिहार

इन बंदियों की सूची मिली है, जांच कर रहे हैं। संबंधित लोगों को ढूंढ़ा जा रहा है।

-विकास कुमार, पुलिस अधीक्षक अजमेर

मोदी से मिले प्रेम भंडारी, जयपुर फुट, डिजिटल इंडिया, हेल्थकेयर राजस्थानी भाषा पर की चर्चा


मोदी से मिले प्रेम भंडारी, जयपुर फुट, डिजिटल इंडिया, हेल्थकेयर राजस्थानी भाषा पर की चर्चा


भगवान महावीर विकलांग समिति और डीआर मेहता के प्रयासों की प्रशंसा




न्यूयॉर्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी दौरे के दौरान भारतीय समुदाय के उन सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी मिल रहे हैं जो अपनी माटी से लगातार जुड़े हुए हैं और देश के लिए कुछ करने की ख्वाहिश रखते हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को जयपुर फुट न्यूयॉर्क के चेयरमैन प्रेम भंडारी ने उनसे मुलाकात की और विकलांग कल्याण, डिजिटल इंडिया, हेल्थकेयर सुधार और राजस्थानी भाषा की मान्यता से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से बातचीत की। भंडारी ने मोदी को बताया कि मप्र के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पहल पर जयपुर फुट का एक विशाल शिविर अंबेडकर जयंती पर मध्यप्रदेश के महू में लगाया जाएगा। उन्होंने जयपुर फुट की मातृ संस्था भगवान महावीर विकलांग समिति की ओर से फुट को और उन्नत बनाने के लिए प्रतिष्ठित स्टेनफोर्ड विवि, हार्वर्ड विवि और एमआईटी से हुए टाई अप्स की भी जानकारी दी। मोदी ने इसके लिए समिति के अध्यक्ष डीआर मेहता के प्रयासों की प्रशंशा की। साथ ही मेहता भंडारी को नवंबर में विस्तृत चर्चा के लिए नवंबर में मिलने का न्यौता दिया। इस मौके पर भंडारी के साथ नेक्स्ट जेनरेशन फाउंडेशन के को-फाउंडर परमीत माकोड़े और फोरम फॉर ग्लोबल लीडरशिप ऑफ इंडिया के संस्थापक कंचन बनर्जी भी मौजूद थे।
चर्चा में भंडारी ने मोदी को बताया कि वे डिजिटल इंडिया की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं। राजस्थान और मध्यप्रदेश में महिलाओं विकलांगों को कम्प्यूटर साक्षर बनाने के लिए माइक्रोसॉफ्ट के साथ करार हुआ है जिसके तहत 14 घंटे का सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाएगा। पायलट प्रोजेक्ट नागौर और पाली से शुरू किया जाएगा। इसके लिए नागौर सांसद सीआर चौधरी पाली सांसद पीपी चौधरी आगे आए हैं। भंडारी ने बताया कि मोदी से भारत के ग्रामीण क्षेत्र में टेलीमेडिसिन सेवाएं देने की योजना पर भी वे काम कर रहे हैं।
इस मौके पर अभा राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति की ओर बतौर अंतरराष्ट्रीय संयोजक भंडारी ने मोदी से राजस्थानी की मान्यता की मांग भी की। उन्होंने कहा कि 10 करोड़ लोगों की मातृभाषा का मान्यता से वंचित रहना राजस्थानियों और प्रवासी राजस्थािनयों की सबसे बड़ी पीड़ा है।

शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज, दुकानदार गिरफ्तार

कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज, दुकानदार गिरफ्तार
कोटा. एमएसजी (मेसेंजर ऑफ गोड)-2 फिल्म को कम्प्यूटर से डाउनलोड कर बेचने के मामले में जवाहर नगर पुलिस ने शुक्रवार रात एक दुकानदार के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी भगवतसिंह हिंगड़ ने बताया कि दिल्ली स्थित हकीकत एंटरनेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी के कोटा स्थित अधिकृत व्यक्ति जोरावर सिंह ने रिपोर्ट दी है। इसमें बताया कि एमएसजी-2 फिल्म को डाउनलोड करना और उसकी सीडी बनाकर बेचने पर प्रतिबंध लगा हुआ है, लेकिन फ्रेंड्स मार्केट स्थित फोटोशॉप ऑनलाइन सर्विस सेंटर पर इस फिल्म को कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर अनधिकृत रूप से बेचा जा रहा है।

रिपोर्ट पर पुलिस मौके पर पहुंची। वहां शिकायत सही पाए जाने पर कम्प्यूटर व सीडी जब्त की गई। साथ ही, दुकानदार झालरापाटन निवासी नलिन शर्मा (28) के खिलाफ कॉपीराइट एक्ट में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है।