शनिवार, 26 सितंबर 2015

शिमला।हिमाचल के सीएम वीरभद्र के 11 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी



शिमला।हिमाचल के सीएम वीरभद्र के 11 ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी


आय से अधिक की संपत्ति के मामले में सीबीआई ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के निजी आवास हॉलीलाज में शनिवार को छापेमारी की। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक भ्रष्टाचार मामले में सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उनके 11 ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की है।



ऐसा बताया जा रहा है कि सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय के 18 सदस्यों की टीम वीरभद्र के निजी आवास पर पहुंची। इसके बाद पूरे आवास को सील कर दिया गया।



बताया जा रहा है कि छापेमारी की कार्रवाई के दौरान वीरभद्र सिंह और उनके परिवार के सदस्य एक स्थानीय मंदिर के समारोह में भाग लेने गए हुए थे।







गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट में हुई इस मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने सीबीआई से पूछा था कि उसने अभी तक इस मामले में क्या किया। सीबीआई ने कोर्ट से चार हफ्ते के भीतर जवाब मांगा था। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्टूबर को होनी है।




आयकर धोखाधड़ी के भी आरोप
वीरभद्र पर आयकर धोखाधड़ी के भी आरोप है। आयकर विभाग उनके 2009 से 2012 तक संशोधित रिटर्न की जांच कर रहा है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में सेब के बगीचों से मोटी कमाई की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें